प्रशासनिक अधिकारियों को दण्डित करने की मांग
बृजेश केसरवानी प्रयागराज। जनपद में आंदोलनरत छात्रों पर योगी सरकार की पुलिस द्वारा ढाए बर्बर दमन की कड़ी निंदा करते हुए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने छात्रों पर हो रहे दमन पर रोक लगाने, छात्रों को रिहा करने, उन पर दर्ज मुकदमें वापस लेने और दमन करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को दण्डित करने की मांग की है।
आइपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस ने बेवजह जुल्म ढाया। पुलिस द्वारा लाज व हास्टल में घुसकर छात्रों को पीटा गया, तमाम निर्दोष छात्रों को हिरासत में लिया गया और गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए है। दरअसल छात्र रेलवे भर्ती में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आंदोलनरत है और प्रयागराज, पटना, आरा समेत देश में विभिन्न जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रतिवाद दर्ज करा रहे थे। छात्रों की जायज मांग पर विचार करने की जगह पटना और प्रयागराज में दमन ढाया गया।आइपीएफ इस दमन की निंदा करता है और केंद्र सरकार से रेलवे भर्ती के छात्रों की जायज मांगों पर विचार करने की मांग करता है।
शिवानंद बाबा को पद्मश्री सम्मान प्रदान किया: योग
इकबाल अंसारी वाराणसी। जनपद के शिवानंद बाबा को योग साधना के लिए पद्मश्री सम्मान दिया गया है। उनकी उम्र 126 साल है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।योग साधक बाबा शिवानंद, वैसे तो अपने जीवन के बारे में कोई चर्चा नहीं करते हैं लेकिन उनके पुराने साक्षात्कारों से कुछ जानकारी निकलकर जरूर सामने आई है। 8 अगस्त 1896 को जन्मे शिवानंद को योग और धर्म में काफी जानकारी प्राप्त है। उनकी दिनचर्चा के बारे में कहा जाता है कि बाबा शिवानंद रोज सुबह 3 बजे उठ जाते हैं।
इसके बाद एक घंटा योग करते हैं, भगवद् गीता और मां चंडी के श्लोकों का पाठ करते हैं। बाबा शिवानंद केवल उबला हुआ भोजन करते हैं। वह कम नमक वाला खाना खाते हैं। इस उम्र में भी बाबा शिवानंद काफी स्वस्थ हैं। उनके आधार कार्ड व पासपोर्ट पर उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है।
गुलमोहर ने वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करवाया
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव कोरोना महामारी के प्रति सजगता दिखाने में सदैव ही अग्रणी रहा है। इसी क्रम में गुलमोहर आरडब्लूए ने सोसायटी के लोगों की सुरक्षा के लिए आरडब्लूए कार्यालय में ही वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करवाया। जिसमें 15 वर्ष की आयु से ऊपर सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
गुरुवार को गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए कार्यालय में कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन कराया गया। आरडब्लूए पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन कराया। वैक्सीनेशन कैम्प में 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को उनकी पहली डोज़ के अनुसार ही कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज़ लगाई गई। इसके साथ ही 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को भी उनकी दोनों टीकों के अनुसार ही कोविशील्ड व कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाई गई। सभी लोगों को कोरोना की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैम्प में शामिल हुईं डॉ आकांक्षा व एएनएम प्रतिभा के द्वारा लगाई गई।
आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए कोविड नियमों का पालन व वैक्सीन लगवाना ही सबसे उत्तम उपाय है। वहीं उपाध्यक्ष जीसी गर्ग ने कहा कि सोसायटी के सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ही वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन करवाया गया है। जिससे पूरी सोसायटी में ये भयंकर बीमारी पैर ना पसार सके। मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोसायटी में अब तक तीसारा वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया गया है। जिससे सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयास में सहयोग किया जा सके।
लोगों को 'सपा' की नीतियों से अवगत कराया, सुरेंद्र
मो. रियाज मुरादबाद। विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ग्रामीण क्षेत्रों में एक के बाद एक छोटी-छोटी बैठक कर लोगों को लोक दल और सपा की नीतियों से अवगत करा रहे हैं। अपनी सभाओं में जनता से कह रहे हैं कि यदि जीतते हैं, तो 5 साल तक क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र के समस्त समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को यकीन दिला रहे हैं कि एक बार विधायक बना कर भेज दो फिर काम बता कर घर आराम करना काम कराने की जिम्मेदारी सुरेंद्र कुमार मुन्नी की होगी।
बता दें कि सुरेंद्र कुमार मुन्नी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए छोटी-छोटी बैठक कर रहे हैं। इस दौरान जिस गांव में पहुंचते हैं गांव के लोग ढोल और फूल माला उसे उनका स्वागत है। गांव-गांव में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के लिए उत्साह देखकर गदगद हो रहे हैं रालो सपा के गठबंधन प्रत्याशी।
चुनाव: केवल 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया
इकबाल अंसारी लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रथम चरण के लिए चुनाव के लिए ब्रहस्पतिवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन था। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंतिम दिन ब्रहस्पतिवार को केवल तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लियें हैं। जिन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं, वे इस प्रकार हैं। लोनी विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र उम्मीदवार विपिन कुमार शर्मा ने अपना नाम वापस लिया।
मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से सच्चिदानंद और डॉ सपना बंसल ने अपना नाम वापस ले लिया। गाज़ियाबाद विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया।