गुरुवार, 27 जनवरी 2022
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
मंगलवार, 25 जनवरी 2022
शिक्षा अधिकारी को विवेकानंद की प्रतिमा भेंट की
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को व्यापक स्तर पर जागरूक किया गया है मतदाता चौपाल, हस्ताक्षर अभियान, चुनावी पाठशाला, ईवीएम वीवीपेट के प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले 100-100 बूथों को चिन्हित विशेष अभियान चलाया गया है।महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वाट पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है। इन बूथों पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी, जिससे महिला मतदाताओं को सुविधा होगी और अपनेपन का एहसास होगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आदर्श बूथ भी बनाए जा रहे हैं, जहां पर सुविधाएं न्यूनतम न होकर अधिकतम होंगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और कर्मचारी स्वयंसेवक की तैनाती होगी। दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध होगी। वे घर से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। मतदान टीम उनके घर जाकर पोस्टल बैलट की सुविधा देगी। आर्म्ड फोर्स सहित 11 तरह की सेवाओं के कर्मियों को भी पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
चुनाव में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं मतदान कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों सभी को 3 मार्च से पहले डबल डोज से वैक्सीनेट करने का अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में 87% लोगों को कोविड की पहली डोज तथा 68% लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी, जहां मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग इत्यादि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जनपद में मतदान केंद्र बड़े कॉलेजों में बनाए गए हैं। जिससे सामाजिक दूरी मेंटेन करना संभव होगा। जिलाधिकारी ने कहा की बूथों की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधीन होगी। नागरिक पुलिस और आक्जलरी फोर्स साथ में तैनात रहेंगे। चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने तथा मतदाताओं को डराने धमकाने वाले संभावित अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि चुनाव पूर्णतया सुरक्षित माहौल में होगा और किसी भी अराजक तत्व को चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने नहीं दिया जाएगा।
यूके: कोरोना का आंकड़ा 4,07,358 तक पहुंचा
यूके: कोरोना का आंकड़ा 4,07,358 तक पहुंचा
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ मंगलवार को फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना के कुल 3,893 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 4,07,358 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 3,849 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,60,180 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, मंगलवार को 06 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3,893 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
देहरादून जिले से 1316, हरिद्वार से 609, नैनीताल जिले से 585, उधमसिंह नगर से 290, पौडी से 214, टिहरी से 100, चंपावत से 90, पिथौरागढ़ से 90, अल्मोड़ा 154, बागेश्वर से 64, चमोली से 189, रुद्रप्रयाग से 108, उत्तरकाशी से 84 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर 40 प्रतिशत जुर्माना
भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर 40 प्रतिशत जुर्माना
मोमीन मलिक नई दिल्ली/ प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकेश राहुल की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी की थी। इसे ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना तय किया।
आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ ‘खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। ’’ राहुल ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हुई।
बालों को मजबूत बनाए रखने में मददगार हैं तेल
सरस्वती उपाध्याय अपने बालों की देखभाल करने का मतलब इन्हें अंदर से पोषण देना है। तेल आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। बालों की नियमित रूप से तेल से मालिश करने से कई लाभ होते हैं। तेल रूखे बालों, बाल झड़ने की समस्या और दोमुंहे बालों को समस्या को दूर करने में मदद करता है। तेल की मसाज बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करती है। ये मानसिक तनाव को दूर करती है और आपको शांत रखती है। आप बालों के लिए कई तरह के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें नारियल का तेल, तिल का तेल, आंवला तेल और आर्गन का तेल आदि का तेल शामिल है।
नारियल का तेल: नारियल का तेल अपने उपचार गुणों के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि नारियल के तेल के कई इस्तेमाल हैं, लेकिन बालों के तेल के रूप में ये बेहतरीन तरीके से काम करता है। लंबे समय से नारियल के तेल का इस्तेमाल बालों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता रहा है। ये तेल बालों को झड़ने से रोकता है और आपके स्कैल्प को स्वस्थ रखता है।
तिल का तेल: तिल से निकाला गया तिल का तेल आपके बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। तिल के तेल का इस्तेमाल आप बालों की कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं। कई बार बालों की समस्याओं से निपटना मुश्किल हो जाता है। खासकर अगर आप उच्च प्रदूषण और धूल के बीच रह रहे हैं। तिल का तेल चिंता और तनाव दूर करता है। डैंड्रफ से लेकर ड्राई स्कैल्प तक तिल का तेल आपके बालों की सभी समस्याओं से लड़ने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा ये आपके बालों को पोषण भी प्रदान करता है। जो बाद में बालों को बढ़ाने में मदद करता है।
आंवला तेल: आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। आंवला तेल रूसी का इलाज करने, बालों के झड़ने को कम करने और यहां तक कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है। आंवला तेल उन तेलों में से एक है। जिसे आप चुन सकते हैं अगर आप अपने बालों को बढ़ाना चाहते हैं।
आर्गन का तेल: आर्गन का तेल आपके बालों के लिए एक और अत्यधिक पौष्टिक तेल है। ओलिक एसिड और लिनोलिक एसिड से भरपूर आर्गन ऑयल एक सुपर हाइड्रेटिंग ऑयल है। ये बालों के रूखेपन को दूर करता है और बालों को मॉइस्चराइज करता है। स्वस्थ और चमकदार बालों के लिए आर्गन का तेल सबसे अच्छे में से एक है।
छात्रा की पीट-पीटकर हत्या, जंगल में फेंका शव
एक्ट्रेस मलाइका ने गोल्ड रंग के पहनावे को चुना
एक्ट्रेस मलाइका ने गोल्ड रंग के पहनावे को चुना
कविता गर्ग मुंबई। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने रियलिटी टीवी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के लिए इस खूबसूरत लुक को कैरी किया था। स्टार ने पहनावे को स्टाइल करने के लिए अपने पसंदीदा ब्रोंज और गोल्ड रंग को चुना। इंडस्ट्री में मलाइका के स्टाइल जर्नी ने एक बात साबित कर दी है कि उनके आउटफिट कुछ भी हो। लेकिन बोरिंग नहीं हैं। रेड कार्पेट पर स्टेटमेंट गाउन हों, पार्टियों में रिस्क मिनी ड्रेस या छुट्टियों पर फ्लोटी कफ्तान, एकट्रेस के पास हर ओकेजन के लिए आउटफिट होता है।
फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर अलेक्जेंड्रे वाउथियर का है। इसमें प्लंजिंग नेकलाइन, गोल्ड के कपड़े जैसा शिमरी मेश जो सेक्विन से सजे हुए हैं। ब्रेडेड कोर्सेट, उभरे हुए कंधे, किनारों पर जेब और फुल स्लीव्स ड्रेस कमाल लग रही है। इस लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने स्टाइल किया। मलाइका की इस ड्रेस में स्कर्ट के फ्रंट पर फ्रिल्स और कमर पर एक सिंचित विवरण भी है, जिसके वजह से उनके आकर्षक कर्व्स नजर आ रहे हैं। उनकी ड्रेस का शिमरी लुक रेड कार्पेट के लिए अच्छा ऑप्शन है।मलाइका की इस ड्रेस में स्कर्ट के फ्रंट पर फ्रिल्स और कमर पर एक सिंचित विवरण भी है, जिसके वजह से उनके आकर्षक कर्व्स नजर आ रहे हैं। उनकी ड्रेस का शिमरी लुक रेड कार्पेट के लिए अच्छा ऑप्शन है।
मलाइका ने अपने ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज के साथ पेयर किया है। उन्होंने इस ड्रेस को न्यूड एम्बेलिश्ड क्रिश्चियन लुबोटिन पंप, नग के साथ गोल्ड रिंग और क्रिस्टल मैचिंग पर्ल गोल्ड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है। बात करें मेकअप की तो सॉफ्ट वेव्स, ब्लड-रेड नेल पेंट, बेरी-टोन्ड लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा वाली लैशेज, शिमरी आई शैडो, ग्लोइंग स्किन, ब्लश गाल और शार्प कॉन्टूरिंग के साथ खुद को स्टाइल किया है। सेंटर-पार्टेड ट्रेस के साथ लुक को राउंडअप किया है।अगर आप मलाइका की ड्रेस को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं, तो इस रफल सेक्विन मिनी ड्रेस के लिए आपको 1 लाख 44 हजार 768 रुपये खर्च करने होंगे।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...