रविवार, 23 जनवरी 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-97, (वर्ष-05)
2. सोमवार, जनवरी 24, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम-16+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 22 जनवरी 2022

डीएम की अध्यक्षता में धान क्रय केन्द्रो की बैठक

डीएम खत्री की अध्यक्षता में धान क्रय केन्द्रो की बैठक      
बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में धान क्रय केन्द्रो की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी धान क्रय केन्द्रों के एजेन्सियो को निर्देशित किया है कि जिनका भुगतान अभी तक बकाया है। उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाये तथा यदि नही करते है तो नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया है कि सभी एजेन्सियो के साथ बैठक अवश्य कर ले। मण्डी समिति कोरांव को भुगतान में लापरवाही के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। अगर एक सप्ताह के अन्दर भुगतान नही हुआ तो प्रतिकूल प्रविष्ठि दी जायेगी तथा जिनका भी धान क्रय कम हुआ है। उन्हें क्रय को और ज्यादा करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), डिप्टी आरएमओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गाजियाबादः वोट के लिए नागरिकों का आह्वान 
अश्वनी उपाध्याय             गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद गाजियाबाद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकगणों की नियुक्ति कर दी गई है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी शिकायत या आपत्ति हो तो संबंधित प्रेक्षकों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। 

विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील: पार्टी  
गणेश साहू           कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी मंझनपुर विधानसभा के प्रत्याशी राधेश्याम चौधरी ने शनिवार को मंझनपुर विधानसभा के ग्राम परौआ, सवरों, बंधुरी, म्योहर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में समर्थन करने एवं चुनाव जीताने की अपील की। लोगो ने भी उन्हें समर्थन करने एवं चुनाव जीताने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए राधेश्याम चौधरी ने कहा कि किसानों के साथ उत्पीड़न करने वालों से चुनाव में किसान जरूर बदला लेंगे। 
जिस तरह से किसानों को छला गया है और उनके साथ अन्याय किया गया। उसे किसान भाई भूले नहीं हैं इस। इस बार किसान समर्थ किसान पार्टी के प्रत्याशियों को वोट करेगा। इस अवसर पर उनके साथ अजय सोनी, फूलचंद्र लोधी, शिव शंकर दुबे, हरिश्चंद्र चौधरी, शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।

सुरक्षाबलों व आतंकियों की मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों व आतंकियों की मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर      

इकबाल अंसारी            श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के किलबाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी।


यूके: 24 घंटे में कोरोना के 4,759 नए मामलें मिलें
पंकज कपूर          देहरादून। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 4,759 नए मामलें मिले है। जबकि मौतों का सिलसिला जारी है। शनिवार को 7 मरीजों की मौत हुई है, तो वहीं शनिवार को 2,712 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 28,907 हो गई है।

शनिवार को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में 1, एम्स ऋषिकेश देहरादून में 1, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में 4, हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में 1 मरीज की मौत हुई है। कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 1802, उधम सिंह नगर में 395, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, पौड़ी में 259, चंपावत में 112, अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, पिथौरागढ़ में 176, टिहरी में 108, चमोली में 243, उत्तरकाशी में 70, रुद्रप्रयाग में 159 नए केस मिले है।

मैच: बल्लेबाज ऋषभ ने 85 रनों की पारी खेलीं

मैच: बल्लेबाज ऋषभ ने 85 रनों की पारी खेलीं    
मोमीन मलिक         नई दिल्ली/ प्रिटोरिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने में वापसी की और 85 रनों की पारी खेली। इससे पहले टेस्ट सीरीज में पंत शॉट सेलेक्शन पर कई तरह के सवाल उठे थे। जिसे लेकर टीम मैनेमेंट ने भी उनसे बात की।
जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिये कड़ी आलोचना हुई थी। लेकिन केपटाउन में तीसरे टेस्ट में शतक और दूसरे वनडे में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 85 रन बनाने वाले पंत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमेशा सकारात्मक बातें होती हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं क्या कर सकता हूं। मेरे पास सभी स्ट्रोक हैं। लेकिन मैं धैर्य के साथ और परिस्थितियों के अनुसार उन्हें कैसे खेल सकता हूं। इसलिए काफी चर्चा होती है।’’ 

लिपस्टिक लगाने से पहले होंठो को करें मॉइस्चराइज
सरस्वती उपाध्याय           सर्दियों में अक्सर आपकी त्वचा रूखी हो जाती है। त्वचा के साथ-साथ रूखापन आपके होंठो पर भी नजर आने लगता है। कई बार पानी कम पीनें की वजय से रूखापन आता है तो कई बार मौसम ये समस्या लेकर के आता है। इसके अलावा कई बार हमारी त्वचा और होंठ कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स यूज करने के कारण खराब हो जाते हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपको लिपस्टिक के कारण फंटने वाले होंठो का समाधान बताएंगे।
आप जो भी प्रोडक्ट अपने स्किन और होंठ पर यूज करती हैं। असका सीधा असर आपकी स्किन की हेल्थ पर पड़ता है। इसलिए लिपस्टिक खरीदते समय उसमें यूज किए गए कैमिकल के बारे में अच्छे से जान लें। अगर हो सके तो कैमिकल रहित प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें। प्रोडक्ट्स खरीदते समय कभी भी उसकी क्वालिटी के साथ समझौता न करें।
होंठो को करें मॉइस्चराइज: किसी भी तरह की लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठो को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें। लिपस्टिक को डायरेक्ट लिप्स पर इस्तेमाल करने की गलती न करें, क्योंकि इसमें मौजूद कैमिकल आपके होंठो को ड्राय कर देते हैं और इससे आपके होंठ फटने लगते हैं।
स्क्रब करना न भूलें: सर्दियों के मौसम में अक्सर हमें होंठो के फटने की समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार आपके होंठो पर डेड स्किन भी आ जाती हैं। ऐसे में अगर आप मैट लिपिस्टिक की शौकीन हैं, और होंठो पर उसे अप्लाई करेंगी तो ये जगह-जगह दरारों में भरी नजर आएगी। इसलिए मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले अपने होंठो को अच्छे से स्क्रब करना न भूलें।
घर आने पर अच्छे से करें साफ: अगर आप लिपस्टिक लगाकर घर से बाहर जाती हैं, तो बाहर की सारी धूल होंठो पर जम जाती है। धूल के कारण हमारे होंठ और ज्यादा फटने लगते हैं। ऐसे में जब भी आप बाहर से घर वापस आएं अपने होंठो को सही ढंग से साफ करके मॉइस्चराइज करें। इसके साथ ही लिपस्टिक के रोजाना इस्तेमाल से बचें।

541 ग्राम हैरोइन के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार किया

541 ग्राम हैरोइन के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार किया    

पंकज कपूर        हल्द्वानी। पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में हल्द्वानी पुलिस पूरी तरीके से एक्टिव है और अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में आज मुखानी थाना पुलिस ने 541 ग्राम हैरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर मेरठ का रहने वाले हैं, जिनको हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में हल्द्वानी पुलिस पूरी तरीके से एक्टिव है और अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुई है। इसी क्रम में आज मुखानी थाना पुलिस ने हैरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार किए हैं. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर मेरठ के रहने वाले हैं। जिनको पुलिस ने हैरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹60 लाख बताई जा रही है, डीआईजी कुमाऊं की तरफ से टीम को रु 20 हजार और एसएसपी नैनीताल की तरफ से रु10 हजार इनाम की घोषणा की गई है।

प्रयुक्त तमंचे के साथ 1 वांछित अपराधी गिरफ्तार  
संदीप मिश्र       
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराधियों को लगातार पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में मुकदमा अपराध पंजीकृत 284/21 धारा 332/353/307 आईपीसी में वांछित अपराधी दिलीप सिंह उर्फ काकू पुत्र मक्खन सिंह निवासी कठपुलिया डैम अंदर गूलरभोज को घटना में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप. निरीक्षक सुनील सुतेडी चैकी प्रभारी गूलरभोज, कॉ दीपक जोशी और पुष्कर सिंह शामिल थें।

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की     
कविता गर्ग       
मुबंई। एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं और वे अपने अजीब आउटफिट्स से अटेंशन गेन करती हैं। उर्फी अपने आउटफिट्स की वजह से काफी ट्रोल भी की जाती हैं मगर हमेशा खुद का बचाव करने से कभी पीछे नहीं हटतीं। फैंस के साथ उर्फी इंटरैक्ट करना काफी पसंद करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के पास किसी फैन ने एक फनी फोटो शेयर की। जो उर्फी को भी पसंद आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर किया है। की है।
जिसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मीटिंग अटेंड करते नजर आ रहे हैं। मीटिंग के दौरान उनके सामने टीवी चल रहा है। रोचक बात ये है कि टीवी की स्क्रीन पर उर्फी जावेद नजर आ रही हैं। यही फोटो उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। जिसमें योगी जी अन्य सदस्यों संग बैठे नजर आ रहे हैं और वार्तालाप कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि- 'योगी जी के साथ इस मीटिंग को अटेंड करना अद्भुत था। किसी ने मुझे ये भेजा और मुझे तो बहुत हंसी आ गई। टीवी पर देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद नेवी ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। वैसे तो ये एक इत्तेफाक है कि जब ये तस्वीर क्लिक की गई उसी समय उर्फी जावेद स्क्रीन पर दिखाई दे रही थीं। मगर उर्फी ने इसे बेहद फनी बना दिया। में आईं जब उन्होंने करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में शिरकत की। 
वे शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट रहीं। मगर एक्ट्रेस ने इस थोड़े से वक्त में ही अपने चुलबुले अंदाज से फैंस को इंप्रेस किया और पॉपुलैरिटी हासिल की। वे जिस ड्रामैटिक अंदाज में शो से रोते हुए बाहर हुईं उसने भी लोगों का ध्यान खींचा। अब एक्ट्रेस आए दिन अपने यूनीक लुक से फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं।

'फूंक ले' सॉन्ग में निया ने धमाकेदार डांस किया: मुंबई
कविता गर्ग           
मुबंई। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा आजकल पोल डांसिंग सीख रही हैं। इसकी कई झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर भी की हैं। पोल डांस काफी मुश्किल फॉम है। देखने में यह जितना आसान लगता है, उतना ही इसमें बॉडी से ग्रिप बनाकर रखना मुश्किल होता है। निया शर्मा ने दो वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें पहले वीडियो में एक्ट्रेस हाथ से ग्रिप बनाते हुए पैरों को हवा में रखती हैं और गोलाई में घूमती नजर आती हैं। निया, एक ट्रेनर की मदद से ही यह पोल डांस फॉम सीख रही हैं। पिंक शॉर्ट्स और व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा में निया नजर आ रही हैं। इन वीडियो को शेयर करते हुए निया लिखती हैं, कौन इसे 'पोल डांसिंग' कहता है, क्योंकि यह तो मौत का फरमान है। यह डांस फॉम ऐसा है कि आप अपना खुद का डेथ वॉरंट इसमें साइन करते है।
अर्जुन बिजलानी ने लिखा कि तुम ठीक हो जाओगी। वहीं, रुबीना दिलैक ने कहा, "बाओ गर्ल। तुम शानदार होती नजर आ रही हो। इसके अलावा फैन्स को भी निया की यह मेहनत पसंद आ रही है। बोल्ड लुक्स और दिलकश अदाओं से फैन्स के दिलों को घायल करने वाली निया शर्मा इन दिनों अपने नए गाने 'फूंक ले' को लेकर भी चर्चा में हैं। निया के इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर 'फूंक ले' सॉन्ग पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक अपने रील्स वीडियो शेयर कर रहे हैं। 'फूंक ले' सॉन्ग में निया ने धमाकेदार डांस किया है। 
गाने की सक्सेस के बाद अब निया ने पोल डांस सीखना शुरू कर दिया है। भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ। 

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...