दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दीं
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है। वीकेंड कर्फ्यू हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ-साथ बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी बंद किया जाएगा। साथ ही प्राइवेट दफ्तर भी 50 फीसदी स्टाफ के साथ संचालित किए जाएंगे। कोरोना के मामले घटने पर दिल्ली सरकार ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था। प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया था।
दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या में गिरावट आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में 12,306 कोविड के पॉजिटिव मामले आए थे। पॉजिटिविटी दर 21.48 प्रतिशत थी और 43 लोगों की मृत्यु हुई थी। मामले घट रहे हैं और पॉजिटिविटी भी घट रही है। उम्मीद है आज कोविड मामले 10,500 के आसपास रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कल कोविड टेस्टों की कीमतों को कम कर दिया गया। अब निजी अस्पतालों में आरटी-पीसीआर की कीमत को 500 रुपए से कम कर 300 रुपए कर दिया है। घर से सैंपल ले जाने की कीमत 700 रुपए थी उसे 500 रुपए कर दिया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट को 300 रुपए से कम कर 100 रुपए कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को तीन प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया है। एक 'ऑड-ईवन' दुकानों के विकल्प को खत्म करने, वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के लिए और निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने के लिए कहा गया है।