गुरुवार, 20 जनवरी 2022

एक्ट्रेस उर्फी ने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा किया

एक्ट्रेस उर्फी ने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा किया         

कविता गर्ग         मुबंई। उर्फी जावेद के फैशन स्टेटमेंट के चर्चे इन दिनों हर तरफ हो रहे हैं। उर्फी जावेद अपने अजब-गजब आउटफिट्स के लिए तो जानी ही जाती हैं। साथ ही उनके निजी जीवन, खासकर रिलेशनशिप स्टेटस में फैंस दिलचस्पी रखते हैं। अब उर्फी जावेद ने खुलासा क्या है कि आखिर वह किसे डेट कर रही हैं। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस और बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किए। उर्फी ने कहा कि वह सिंगल हैं और रोमांटिक भी। 

साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी शर्ट भी गर्लफ्रेंड मटेरियल से बनी हुई है। लेकिन फिर उर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा भी कर दिया। 'बॉयफ्रेंड कौन है आपका। इस पर एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्रिस एवंस, अगर कोई उन्हें जानता है तो उन्हें कहे कि अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर ले। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि क्रिस एवंस, मार्वल के कैप्टेन अमेरिका हैं। भले ही उर्फी जावेद ने बॉयफ्रेंड के नाम पर बात घुमा दी हो। लेकिन इससे कम से कम उनके सेलिब्रिटी क्रश का पता तो चल ही गया है। वैसे क्रिस एवंस के बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फैंस हैं। उर्फी जावेद की बात करें तो वह अपने रिश्तों के बारे में अक्सर बात करती रहती हैं। कुछ समय पहले उर्फी ने एक पोस्ट शेयर किया था। 

इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने एक बार अपने एक्स को एक बारी में 26 कॉल्स कर दी थीं। उर्फी जावेद अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत के बारे में भी बात कर चुकी हैं। उर्फी और पारस का रिश्ता नौ महीनों तक चला था। पारस उन्हें लेकर काफी ओबसेस्ड थे। उर्फी ने बताया था कि उन्हें वापस पाने के लिए पारस ने उनके नाम के तीन टैटू तक बनवा लिये थे।

अभिनेत्री मलाइका ने अपना फोटोशूट करवाया: मुंबई

कविता गर्ग        मुबंई। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में मैगजीन कवर के लिए अपना बेहद ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका का बेहद स्टाइलिश और सेक्सी अवतार देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने यहां अलग-अलग प्रकार की आउटफिट पहनकर अपना फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मलाइका द्वारा पोस्ट की गई फोटोज में वो वो करीब 4 अलग-अलग प्रकार की स्टाइलिश आउटफिट्स में दिखाई दे रही हैं। 

एक्ट्रेस अपने इस अंदाज से अपने फैंस को ट्रीट दे रही हैं। बताया जा रहा है कि मलाइका पहली बार किसी मैगजीन कवर के लिए पोज कर रही हैं जिसके चलते उनके फैंस भी बेहद खुश हैं। देखें एक्ट्रेस की ये तस्वीरें।

यूपी सीएम योगी के खिलाफ 'चुनाव' लड़ेंगे चंद्रशेखर

यूपी सीएम योगी के खिलाफ 'चुनाव' लड़ेंगे चंद्रशेखर       

संदीप मिश्र          गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर सीट से बड़ा सियासी मुकाबला देखने को मिल सकता है। भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्रटी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आजाद समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट (322) से चंद्रशेखर आजाद  को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

पार्टी के इस फैसले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘बहुत-बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूं और अब भी लड़ूंगा। जय भीम, जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय। बता दें कि इस सीट से भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। अयोध्या और मथुरा की चर्चाओं के बीच बीते दिनों ही भाजपा ने सीएम योगी के गोरखपुर सदर सीट से लड़ने का ऐलान किया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस सीट पर कांग्रेस, सपा और बसपा किसे टिकट देती है।

आप पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे सीएम पर्रिकर

गोवा। बीजेपी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। इस लिस्ट में गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं है। अब ये बात अन्य राजनीति पार्टियों के लिए मुद्दा बन चुकी है। इस बात का फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्पल पर्रिकर को अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दे दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैंने हमेशा से मनोहर पर्रिकर की इज्जत की है। उत्पल पर्रिकर पार्टी जॉइन करें और आप के टिकट पर चुनाव लड़ें।

'भाजपा' विधायक बृजमोहन ने सीएम को लिखा पत्र

दुष्यंत टीकम        रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर निर्माणाधीन स्काईवॉक पर तत्काल निर्णय करने एवं अटल एक्सप्रेस वे को तत्काल प्रारंभ करने का आग्रह किया है। अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि राजधानी रायपुर के व्यस्ततम जयस्तंभ चौक से शास्त्री बाजार व शास्त्री चौक से जेल रोड तक स्काई वॉक बनाने का निर्णय लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने काम प्रारंभ किया था जो 75 प्रतिशत पूर्ण भी हो गया था। लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण कांग्रेस सरकार ने यह कार्य बंद करा दिया है। स्काईवॉक की उपयोगिता को लेकर विभिन्न कमेटियां बनी। आपने स्वयं विधानसभा में कमेटी, की घोषणा करते हुए कहा था कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन 3 साल पूर्ण होने के बाद भी सरकार स्काईवॉक को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। उसी प्रकार रेल्वे स्टेशन से रायपुर- जगदलपुर नेशनल हाईवे तक बनने वाले अटल एक्सप्रेस वे का काम भी 3 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। सरकार ने इसमें कुछ खामियां निकालकर इसके कुछ हिस्सो को तोड़कर पुनः निर्माण करा रही है, जो अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। अटल एक्सप्रेस वे चालू हो जाता तो लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होती। लेकिन 3 साल से भी अधमय में मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं होने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी: डबल्यूएचओ

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी: डबल्यूएचओ    

अखिलेश पांडेय            जिनेवा। दुनियाभर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से तबाही जारी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उससे आने वाले हफ्तों में मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या बढ़ सकती है। अपनी वीकली रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने बताया कि दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और ऐसे में बेकाबू होती भीड़ और खतरा बढ़ा रही है। फिर शुरू किए निगरानी केंद्र डबल्यूएचओ का कहना है कि शुरुआती स्टडी में सामने आ रहा है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम गंभीर है, लेकिन इसके बावजूद ये तेजी से फैल रहा है। इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, डबल्यूएचओ ने ये भी कहा कि ओमिक्रॉन के चलते नवंबर और दिसंबर में जिन देशों में संक्रमण बढ़ा था, वहां अब मामलों में कमी आने लगी है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 10 से 16 जनवरी के बीच दुनियाभर में कोरोना के 1.8 करोड़ नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है। वहीं, पिछले हफ्ते 45 हजार मौतें हुईं हैं। 

उसके बाद 20.12 लाख मामले फ्रांस में और 15.94 लाख मामले भारत में सामने आए हैं। भारत में एक हफ्ते में नए मामले 150 फीसदी बढ़ गए हैं। गरीब देशों में 9% आबादी को वैक्सीन की एक ही डोज विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये भी कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की असमानता अब भी जारी है। 29 दिसंबर तक दुनियाभर में 8.6 अरब डोज लगाई जा चुकी थीं। अभी तक दुनिया की 57 फीसदी आबादी को पहली और 47 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है। हालांकि, गरीब देशों की हालत अब भी खराब है। गरीब देशों की महज 9 फीसदी आबादी को ही पहली डोज लगी है, जबकि अमीर देशों की 66 फीसदी आबादी को एक डोज लग चुकी है।

दुनिया का चक्कर लगाने वाली महिला बनेंगीं जारा

सुनील श्रीवास्तव        लंदन। बेल्जियन-ब्रिटिश पायलट जारा रदरफोर्ड दुनिया का चक्कर लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनने से एक दिन दूर हैं। 19 वर्षीय जारा अपने अंतिम पड़ाव में बुधवार को जर्मनी में लैंड कीं। रिकॉर्ड बनाने से एक दिन दूर जारा ने कहा कि वो पांच महीने बाद अपने घर लौटने की उम्मीद कर रही हैं। जारा रदरफोर्ड गुरुवार को बेल्जियम के कॉर्ट्रिज्क-वेवेलगेम हवाई अड्डे में उतरने वाली हैं, जहां से उन्होंने 18 अगस्त को अपनी 51,000 किमी की यात्रा शुरू की थी। जारा की यात्रा पांच महाद्वीपों और अमेरिका, रूस और कोलंबिया समेत 52 देशों तक फैली थी।

अमेरिकी एविएटर शाएस्टा वाइस 30 वर्ष की थीं, जब उन्होंने 2017 में सबसे कम उम्र की महिला के रूप में ये रिकॉर्ड बनाया। खुलासा लड़कियों को प्रोत्साहित करने की उम्मीद जारा रदरफोर्ड ने जर्मनी में लैंड करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "बड़े होकर मैंने कई अन्य महिला पायलटों को नहीं देखा। मैंने हमेशा सोचा था कि यह वास्तव में हतोत्साहित करने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं एविएशन में जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को प्रोत्साहित करने की उम्मीद कर रही हूं, ताकि अगर कोई लड़की एविएशन में जाना चाहती है, तो वो मुझे देखकर सोचेगी कि वो अकेली नहीं है। जारा रदरफोर्ड को अपनी ये यात्रा सोमवार को खत्म करनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते देरी हुई। रदरफोर्ड ने उड़ान के दौरान कैलिफोर्निया के जंगल में आग को दूर से देखा। साथ ही उन्होंने यात्रा के दौरान रूस की कड़ाके की ठंड से निपटीं और उत्तर कोरियाई हवाई क्षेत्र से बचीं। उन्होंने कहा कि वो घर आने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं।



रसोई गैस के दामों में इजाफा, सबसिडी नहीं मिलीं

रसोई गैस के दामों में इजाफा, सबसिडी नहीं मिलीं    

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। देश इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है। रसोई गैस के दामों में इजाफा हुआ है। हालांकि, अभी कुछ दिनों से ईंधनों के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इसी बीच अब रसोई गैस ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई है। रसोई गैस पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की रकम आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जो कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से ही बंद था। कई लोगों के खाते में ये राशि पहुंच गई है। हालांकि, रसोई गैस पर सब्सिडी की रकम तो लोगों के बैंक खाते में आ रही है। लेकिन लोगों के सामने उलझन ये है कि लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि सरकार उन्हें कितना सब्सिडी दे रही है।किसी के बैंक खाते में 79।26 रुपये रसोई गैस पर सब्सिडी आई है तो किसी के बैंक खाते में 158।52 रुपये तो किसी के बैंक खाते में 237।78 रुपये सब्सिडी आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रसोई गैस के डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि पहले लगातार ये शिकायतें मिल रही थी रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी की रकम नहीं आ रही थी। लेकिन अब सब्सिडी मिलना शुरू हो चुका है। रसोई गैस ग्राहकों को 79।26 रुपये सब्सिडी उनके बैंक खाते में आ रहा है। दरअसल सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को उनके पुराने सिलेंडर पर भी सब्सिडी की रकम ट्रांसफर की गई है। साफ है महंगाई के इस दौर में परेशान रसोई गैस ग्राहकों को सब्सिडी के फिर बैंक खाते में ट्रांसफर होने से बड़ी राहत मिली है।

पशुओं के लिए पहली कोरोना वैक्सीन तैयार: भारत   

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश में जल्द पशुओं का कोरोना टीकाकरण शुरू हो सकता है। हरियाणा के हिसार में स्थित केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए देश की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है। इस वैक्सीन का सफल ट्रायल सेना के 23 कुत्तों पर किया जा चुका हैं। कुत्तों में वैक्सीन लगने के 21 दिन बाद कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ एंटीबॉडी देखी गईं। कुत्तों पर सफल ट्रायल के बाद अब गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क के 15 शेरों पर ट्रायल की तैयारी है, जिसे गुजरात सरकार से अनुमति मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। वैक्सीन को विकसित करने वाले संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि सॉर्स कोरोना वायरस (कोविड-19) जानवरों में कुत्ता, बिल्ली, शेर, चीता, तेंदुआ, हिरण में प्रमुखता से देखने को मिला है। कुछ माह पहले चेन्नई स्थित चिड़ियाघर में मृत शेर में कोविड-19 वायरस की पहचान की गई थी। जांच में पता लगा कि उसकी मौत कोविड के डेल्टा वैरिएंट से हुई थी। इस कारण उन्होंने इंसानों में आए डेल्टा वैरिएंट वायरस को ही लैब में आइसोलेट किया और उसका इस्तेमाल कर वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की।

केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार के निदेशक डॉ यशपाल सिंह का कहना है कि इस वायरस के मनुष्यों से पशुओं और फिर पशुओं से मनुष्यों के संक्रमित होने के कई अध्ययन सामने आए हैं। इसलिए जानवरों में भी इसे नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। अमेरिका और रूस ने वैक्सीन विकसित कर जानवरों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया है। हम भी अपने देश में जानवरों के लिए वैक्सीन तैयार करने के लिए लंबे समय से जुटे थे। अब संस्थान ने वैक्सीन तैयार कर प्रारंभिक परीक्षण में सफलता हासिल कर ली है।

केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार के प्रधान वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार का कहना है कि प्रारंभिक चरण में कुत्तों में सफल और प्रभावी ट्रायल के बाद अब हम 5 स्थानों पर शेरों पर क्लीनिक्ल ट्रायल करेंगे। जूनागढ़ के सक्करबाग जूलोजिकल पार्क में शेरों पर ट्रायल के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ने अनुमति दे दी है और स्टेट चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की अनुमति का इंतजार है। अनुमति मिलते ही शेरों पर ट्रायल शुरू कर देंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (पशु प्रभाग) डॉ बीएन त्रिपाठी का कहना है कि कोविड-19 वायरस को रोकने के लिए जानवरों का भी टीकाकरण अत्यंत जरूरी है। केंद्र सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और इसी दिशा में एनआरसीई हिसार के वैज्ञानिकों ने एक सकारात्मक प्रयास किया। मैं संस्थान के वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।

आईएफएफसीओ द्वारा ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगें  

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

ब्रहस्पतिवार को हम आपके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। जो आपको आवेदन के समय सहूलियत प्रदान करेगी। तो आइये जानते है इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।शैक्षिक योग्यता - बीसीए या इसके समान योग्यता।

भारत: अरबपतियों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ 

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। कोरोना महामारी के संकट काल में जहां एक ओर भारत में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी ओर गरीबी भी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले साल गरीबों की संख्या दोगुनी हो गई है। जबकि देश में 40 नए अरबपति बने हैं। इस बीच भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया के कई देशों से आगे निकल चुका है। देश के अरबपतियों में गौतम अडाणी की संपत्ति में पिछले साल जोरदार इजाफा दर्ज किया गया।

बिलियनेयर्स इंडेक्स पर अगर नजर डालें तो दुनिया के 500 सबसे ज्यादा अमीर लोगों ने पिछले साल अपनी नेट वर्थ में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। ऑक्सफैम ने कहा कि भारत, जहां शहरी बेरोजगारी पिछले मई में 15 फीसदी तक बढ़ गई थी और खाद्य असुरक्षा खराब हो गई थी, अब फ्रांस, स्वीडन और स्विटजरलैंड की तुलना में अधिक अरबपति वाला देश बन चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी से दुनिया परेशान है और अब ओमिक्रॉन वैरिएंट ने फिर से चिंता के बादल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना काल में एक ओर जहां गरीबों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है, लेकिन वहीं अमीर लोगों की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है। कोरोना काल में भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति दोगुनी हो गई।

ऑक्सफैम के मुताबिक, देश में अरबपतियों की संख्या में 39 फीसदी की दर से तेजी आई है और 40 नए अरबपति बने। इस बढ़ोतरी के साथ वर्तमान में देश के अरबपतियों की कुल संख्या 142 हो गई है। ऑक्सफैम ने सोमवार को प्रकाशित बढ़ती असमानता पर एक रिपोर्ट में कहा कि देश के अरबपतियों के पास संयुक्त संपत्ति लगभग 720 अरब डॉलर (करीब 53 लाख करोड़ रूपये) है, जो कि देश की सबसे गरीब 40 फीसदी आबादी से अधिक है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति में पिछले साल सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। अडाणी के पास पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा संपत्ति थी और वैश्विक स्तर पर उन्होंने अपनी संपत्ति में दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की थी। गौतम अडाणी की संपत्ति में 42.7 अरब डॉलर जुड़े, इसके साथ ही उनकी संपत्ति अब 90 अरब डॉलर है। 2021 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 13.3 बिलियन डॉलर चढ़ गई और अब उनका मूल्य 97 बिलियन डॉलर हो गया है।

ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग का स‍िस्‍टम शुरू क‍िया: रेलवे   
अकांशु उपाध्याय          नई द‍िल्‍ली। भारतीय रेल लोगों के जीवन का अहम ह‍िस्‍सा है। लगातार कारों की बढ़ती संख्‍या के बीच भी लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं। रेल यात्रा करने वाले लगातार बढ़ती संख्‍या और ट‍िकट व‍िंडो पर बुक‍िंग के ल‍िए लंबी लाइन लगने पर रेलवे ने ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग का स‍िस्‍टम शुरू क‍िया।आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍ कर सकते हैं। लेकिन इस तरह केवल आरक्ष‍ित श्रेणी के ल‍िए ही ट‍िकट बुक‍ क‍िया जा सकता है। अब कोरोना को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से अनारक्ष‍ित और प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट की बुक‍िंग भी ऑनलाइन शुरू कर दी गई है।

इस पहल से यात्र‍ियों को भीड़ में कम से कम जाना पड़ेगा और ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म व अनारक्ष‍ित ट‍िकट ले सकते हैं। ट‍िकट बुक‍िंग के ल‍िए रेलवे की तरफ से स्‍पेशल एप यूटीएस लॉन्‍च क‍िया गया है। इसके माध्‍यम से आप आसानी से ट‍िकट बुक‍िंग कर सकते हैं। रेलवे की तरफ से शुरू क‍िए गए अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम मोबाइल एप से आप ऑनलाइन ट‍िकट बुक कर सकते हैं। इसमें आप डिजिटल तरीके से पैसे लोड करके भुगतान कर सकते हैं। यदि आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भीम या गूगल पे, पेटीएम आदि से भी पैसे लोड कर सकते हैं। उस पैसे से आप ट्रेनों के जनरल टिकट खरीदे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-94, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, जनवरी 21, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम-18+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 19 जनवरी 2022

डीएम खत्री ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया: यूपी

डीएम खत्री ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया: यूपी       
बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने बुधवार को करछना, मेजा सहित कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्व प्रथम श्री बृजमंगल सिंह इण्टर कालेज करछना में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जो भी कमियां है।
उसे तत्काल दुरूस्त कराये जाने के लिए कहा है। तत्पश्चात राजकीय बालिका इण्टर कालेज करछना, प्राथमिक विद्यालय वेन्दौ करछना, माॅडल प्राथमिक विद्यालय टिकुरी उरूवा, बद्रीनाथ तिवारी इण्टर कालेज मेजा रोड, पीएस तेदुआ कला मेजा प्रयागराज सहित कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्पों सहित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करा लिया जाये। साथ ही साथ उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नही होगा। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटरों का भी निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सम्बंधित उप जिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील: संगठन    
सियाराम सिंह          कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के सिराथू विधानसभा प्रत्याशी विजय शुक्ला बुधवार को सेलरहा, मलाक सद्दी, कमालपुर, इस्माईलपुर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से सिराथू विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील की। इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि किसानों, गरीबों, आम जनता के लिए मैं मरते दम तक संघर्ष करूंगा। मैंने लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है और मै इसी तरह लोगों की सेवा करता रहूंगा।
विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सिराथू विधानसभा का स्थानीय प्रत्याशी हूं और अपने क्षेत्र की समस्यायों से परिचित हूं। लिहाजा अगर आप सब लोगों ने मुझे विधायक बनाया तो निश्चित ही मै अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करूंगा और क्षेत्र का विकास भी करूंगा। इस अवसर पर आदित्य तिवारी, राजन शुक्ला, आशीष पाल, रोहित सिंह, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण: आयुक्त
अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वे एमआरएफ सेंटर तथा प्रताप विहार में लेगसी वेस्ट निस्तारण केंद्र भी गए। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रताप विहार के लेगसी वेस्ट निस्तारण का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने पाया कि निर्माण के लिए जिम्मेदार फार्म धीमी गति से काम कर रही है। उन्होंने संबंधित फर्म को 31 मार्च 2022 अंतिम तिथि देते हुए कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस साथ ही सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगर आयुक्त कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा प्रस्तुत करें।

इसके बाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, कवि नगर जोन में कवि नगर के पी और एम ब्लॉक तथा हरसांव के एम आर एफ सेंटरों का पहुंचे। यहाँ नगर आयुक्त ने कवि नगर जोन के सफाई निरीक्षक नरेंद्र को कार्य और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु संबंधित सफाई नायकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी सैनिटाइजेशन व्यवस्था सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु उत्साहित किया।  

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...