बुधवार, 19 जनवरी 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-93, (वर्ष-05)
2. ब्रहस्पतिवार, जनवरी 20, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम-18+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों का समारोह संपन्न

अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों का समारोह संपन्न        
विपिन मौर्य          जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अध्यक्ष दीवानी न्यायालय समर बहादुर यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत लाल यादव, महामंत्री कमलेश कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाईं। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अधिवक्ता समाज की कडी व समाज का रक्षक होता है। 
न्याय पालिका व कार्य पालिका दोनों जनता को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। लेकिन कार्यपालिका त्वरित न्याय दिलाती है। जिसमें तहसील अधिवक्ताओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने आगे कहा कि बार और बेंच के बीच कोई मतभेद हो तो उसको मिल बैठकर समस्या का निस्तारण करें। अन्त में सभी कोविड-19 का पालन करते हुये कार्य करने की नसीहत दिया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डा. आरबी चौहान, डा. तेज बहादुर यादव, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, केदार नाथ यादव, जगदंबा प्रसाद मिश्र, सुरेश बहादुर सिंह, आरपी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, प्रेम बिहारी यादव, सरजू प्रसाद गिन्द, शिव प्रसाद मिश्र, बाबू राम, विनय पाण्डेय, अवनींद्र दुबे, सरिता, लाडली बेगम आदि ने विचार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर सुरेश यादव, हरिलाल सरोज, दीनदयाल मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, विपिन मौर्य, अजय यादव, रमेश यादव बाबा, संजय यादव, अनुराग श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ, इश्तियाक अहमद, जय प्रकाश रजक, सतीश चंद्र, अजय सिंह, अनिल दुबे, विजय लाल यादव, सुरेश मौर्य, सुभाष मौर्य आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता भारत सिंह व संचालन श्याम सुंदर यादव ने किया। अन्त में नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत लाल यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बाह्य मूल्यांकन: मिशन
संदीप मिश्र         वाराणसी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चौकाघाट का मंगलवार को बाह्य मूल्यांकन (एक्सटर्नल असेस्मेंट) किया गया। शासन से कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए वाराणसी सहित 42 जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का एक्सटर्नल असेस्मेंट राज्य स्तर से गठित टीम के द्वारा किए जाने दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे। इस लिहाज से मंंगलवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर अवलोकन किया और संबं‍धित सु‍विधाओं को लेकर मंथन किया। इस क्रम में मंगलवार को चौकाघाट सीएचसी का मूल्यांकन जिला समन्वयक क्वालिटी एश्योरेंस (प्रयागराज) डॉ. शुंबेंद्र, जिला सलाहकार (बहराइच) डॉ. शैलेंद्र तिवारी एवं जिला महिला अस्पताल (बाराबंकी) के हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ. एसपी तिवारी ने किया। 
 उन्‍होंने परिसर का भ्रमण करने के साथ मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। वहीं, मौजूद अधिकारियों से चिकित्‍सा संबंधी परियोजनाओं के अनुपालन और अन्‍य संभावनाओं पर भी मंथन कर आवश्‍यक कार्रवाई के लिए विचार विमर्श किया। दूसरी तरफ़ मंगलवार को मूल्यांकन के दौरान प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष और प्रगति, परिवार नियोजन कार्यक्रम, लैब, बायो मेडिकल वेस्ट, मेडिसिन स्टोर, साफ-सफाई एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाओं को देखा गया। जिसमें सभी सुविधाएं सुव्यवस्थित पायी गईं। 
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन शंकर तथा इनके अधीनस्त समस्त स्टाफ ड्रेसकोड में पाये गए। इस दौरान मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मौर्य ने स्वास्थय केंद्र के सभी चिकित्सीय स्टाफ को उनके बेहतर कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।
वहीं, इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, मण्डल स्तर से निरीक्षण के दौरान मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. आरपी सोलंकी और मंडलीय शहरी सलाहकार मयंक राय एवं अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल के अपर निदेशक डॉ. एसके उपाध्याय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी द्वारा टीम को स्वास्थ्य केंद्र की सफल मूल्यांकन के लिए धन्यवाद दिया गया।

कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह: मंडलाध्यक्ष

विपिन मौर्य         जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा छितौना तिराहे पर कांग्रेस मंडलाध्यक्ष लालता चौधरी नें अपनें दर्जनों समर्थकों के साथ जन सम्पर्क किया। जन सम्पर्क के दौरान कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष लालता चौधरी नें लोगों से अबकी बार ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। श्री चौधरी नें कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बननें पर छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी, सालाना 3 गैस सिलेंडर मुफ्त, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, नए सरकारी पदों मे आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं की नियुक्ति,1000 प्रति माह वृद्धा- विधवा पेंशन, आँगनवाड़ी और आशा बहुओं को रूपये 10,000 प्रति माह मानदेय आदि बहुत- सी योजनाएं बनीं है। जिसका लाभ जनता को कांग्रेस सरकार बननें पर मिलेगा।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 4,448 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 4,448 नए मामलें मिलें        

पंकज कपूर          देहरादून। प्रदेश में कोरोना ने तेजी से अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। मंगलवार को कोरोना के 4,448 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामले 20 हजार के पार पहुंच गए हैं। आज छह मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। जबकि 1,865 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए। बता दें कि उत्‍तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 20,620 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 8,664 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 2,884, हरिद्वार में 2799 और ऊधमसिंह नगर में 2,077 सक्रिय केस हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को देहरादून में सबसे अधिक 1687 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, ऊधमसिंह नगर में 398, पौड़ी में 270, टिहरी में 157, उत्तरकाशी में 45, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, चंपावत में 104, चमोली में 202 व बागेश्वर में 81 लोग संक्रमित मिले हैं।

135 अंक से अधिक चढ़ा सूचकांक, सेंसेक्स: मुंबई     

कविता गर्ग           मुंबई। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर सकारात्मक रुख के बीच आईटीसी, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 135 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 138.57 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 61,447.48 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह निफ्टी 35.50 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 18,343.60 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.49 प्रतिशत की बढ़त सन फार्मा में हुई। इसके अलावा आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

आर्थिक-सांख्यिकी विभाग में भर्ती, विज्ञापन जारी किया

दुष्यंत टीकम           रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन के मुताबिक सहायक संचालक के 10 पदों के लिए 28 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकेंगे। लंबे समय से विभाग में इन पदों पर भर्तियों का इंतजार किया जा रहा था। सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती से जुड़ी विभिन्न जानकारी सीजीपीएसजी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली जा सकती है। सीजीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक सहायक संचालक के पद के लिए सैलेरी स्लैब 56 हजार रुपये से 1 लाख 77 हजार रुपए प्रतिमाह तक रखा गया है। इसपर चयनित अभ्यर्थी द्वितीय श्रेणी अधिकारी बनेंगे। विज्ञापन के मुताबिक 28 जनवरी से 26 फरवरी तक सहायक संचालक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।

सहायक संचालक के 10 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी एक विषय अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, वाणिज्य, गणित, कंप्यूटर वगैरह में 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री तय की गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने ही प्रिंसिपल और प्लेसमेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें 48 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी तय की गई है।छत्तीसगढ़ में रायपुर में भी आज से स्वास्थ्य विभाग 202 पदों पर भर्ती हो रही है। इसमें 9000 से लेकर 200000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी वाली जॉब हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों पर भर्ती कर रहा है। यहां भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं। राजधानी रायपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर के घड़ी चौक स्थित दफ्तर पर जाकर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरव्यू दिया जा सकता है।

मैच: वनडे सीरीज की तैयारी में जुटीं 'भारतीय' टीम

मैच: वनडे सीरीज की तैयारी में जुटीं 'भारतीय' टीम      
मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/ प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मिली हार को भूलाकर वनडे सीरीज जीतना चाहेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी से बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। वनडे सीरीज से पहले खिलाड़ी मैदान में अभ्यास कर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है।
बीसीसीआई के द्वारा तस्वीरों में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल टीम के बाकी सदस्यों के साथ मैच प्लानिंग करते नजर आ रहे हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली भी एक तस्वीर में कोच और कप्तान की समझाइश को ध्यान से सुनते दिखाई दे रहे है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 84 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया को 35 मैच में जीत हासिल हुई है। जबकि 46 मैचों में दक्षिण अफ्रीका जीता है। 3 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है। जीत से ज्यादा मिली है हार।
भारतीय टीम ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में 34 वनडे मैच खेले हैं। इनमें केवल 10 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि प्रोटियाज टीम को 22 में जीत हासिल हुई है। यहां 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। जानिए, कितने बजे से कहां खेले जाएंगे मैच। इस सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा। दूसरा मैच 21 जनवरी को होगा। यह भी बोलैंड पार्क में ही खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में होगा। सभी मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे।

बारूद जैसे पदार्थ को निष्क्रिय कर सकता हैं 'सदाफूली' 
सरस्वती उपाध्याय            सदाफूली या सदाबहार या सदा सुहागिन बारहों महीने खिलने वाले फूलों का एक पौधा है। इसकी आठ जातियां हैं। इनमें से सात मेडागास्कर में तथा आठवीं भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम केथारेन्थस है। भारत में पाई जाने वाली प्रजाति का वैज्ञानिक नाम केथारेन्थस रोजस है। सदाफूली में सबसे चमत्कृत करने वाली बात है कि यह बारूद जैसे पदार्थ को भी निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है। मेडागास्कर मूल की यह फूलदार झाड़ी भारत में कितनी लोकप्रिय है इसका पता इसी बात से चल जाता है कि लगभग हर भारतीय भाषा में इसको अलग नाम दिया गया है- उडिय़ा में अपंस्कांति, तमिल में सदाकाडु मल्लिकइ, तेलुगु में बिल्लागैन्नेर्स, पंजाबी में रतनजोत, बांग्ला में नयनतारा या गुलफिरंगी, मराठी में सदाफूली और मलयालम में उषामालारि। 
विकसित देशों में रक्तचाप शमन की खोज से पता चला कि  सदाबहार  झाड़ी में यह क्षार अच्छी मात्रा में होता है। इसलिए अब यूरोप भारत चीन और अमेरिका के अनेक देशों में इस पौधे की खेती होने लगी है। अनेक देशों में इसे खांसी, गले की खऱाश और फेफड़ों के संक्रमण की चिकित्सा में इस्तेमाल किया जाता है। सबसे रोचक बात यह है कि इसे मधुमेह के उपचार में भी उपयोगी पाया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सदाबहार में दर्जनों क्षार ऐसे हैं जो रक्त में शकर की मात्रा को नियंत्रित रखते है।  जब शोध हुआ तो सदाबहार के अनेक गुणों का पता चला - सदाबहार पौधा बारूद - जैसे विस्फोटक पदार्थों को पचाकर उन्हें निर्मल कर देता है। यह कोरी वैज्ञानिक जिज्ञासा भर शांत नहीं करता, बल्कि व्यवहार में विस्फोटक-भंडारों वाली लाखों एकड़ ज़मीन को सुरक्षित एवं उपयोगी बना रहा है। भारत में ही  केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान  द्वारा की गई खोजों से पता चला है कि  सदाबहार की पत्तियों म विनिकरस्टीन  नामक क्षारीय पदार्थ भी होता है जो कैंसर, विशेषकर रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) में बहुत उपयोगी होता है। आज यह विषाक्त पौधा संजीवनी बूटी का काम कर रहा है। बगीचों की बात करें तो 1980 तक यह फूलोंवाली क्यारियों के लिए सबसे लोकप्रिय पौधा बन चुका था, लेकिन इसके रंगों की संख्या एक ही थी- गुलाबी। 1998 में इसके दो नए रंग ग्रेप कूलर (बैंगनी आभा वाला गुलाबी जिसके बीच की आंख गहरी गुलाबी थी) और पिपरमिंट कूलर (सफेद पंखुरियां, लाल आंख) विकसित किए गए।
 वर्ष 1991 में रॉन पार्कर की कुछ नई प्रजातियां बाज़ार में आईं। इनमें से प्रिटी इन व्हाइट और पैरासॉल को आल अमेरिका सेलेक्शन पुरस्कार मिला। इन्हें पैन अमेरिका सीड कंपनी द्वारा उगाया और बेचा गया। इसी वर्ष कैलिफोर्निया में वॉलर जेनेटिक्स ने पार्कर ब्रीडिंग प्रोग्राम की ट्रॉपिकाना शृंखला को बाज़ार में उतारा। इन सदाबहार प्रजातियों के फूलों में नए रंग तो थे ही, आकार भी बड़ा था और पंखुरियं एक दूसरे पर चढ़ी हुई थीं। 1993 में पार्कर जर्मप्लाज्म ने पैसिफक़ा नाम से कुछ नए रंग प्रस्तुत किए। जिसमें पहली बार सदाबहार को लाल रंग दिया गया। इसके बाद तो सदाबहार के रंगों की झड़ी लग गई और आज बाज़ार में लगभग हर रंग के सदाबहार पौधों की भरमार है।
 यह फूल सुंदर तो है ही आसानी से हर मौसम में उगता है, हर रंग में खिलता है और इसके गुणों का भी कोई जवाब नहीं, शायद यही सब देखकर नेशनल गार्डेन ब्यूरो ने सन 2002 को इयर आफ़ विंका के लिए चुना। विंका या विंकारोज़ा, सदाबहार का अंग्रेज़ी नाम है।

मुर्गा हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

मुर्गा हत्याकांड में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया         
अविनाश श्रीवास्तव      
पटना। नवगछिया थाना क्षेत्र में मुर्गा व्यवसाई हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। ज्ञातव्य हो कि 18 दिसंबर को अपराधियों ने मुर्गा व्यवसाई थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मु. एहसान की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। 
मृतक के पिता के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 
एहसान नवगछिया बाजार से अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था।

54 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को अरेस्ट किया
दुष्यंत टीकम      
गरियाबंद। जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मंगलवार को पुलिस की टीम ने एक सब्जी से भरी पिकअप को रोककर चेकिंग की। जिसमें 54 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मंगलवार को पुलिस की टीम ने एक सब्जी से भरी पिकअप को रोककर चेकिंग की, चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से 54 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी पिकअप में अतिरिक्त बॉक्स बनाकर उड़ीसा से गांजा तस्करी कर रहे थे। गांजे की कुल कीमत 5 लाख 40 हजार रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस ने मामले के 2 आरोपी रितेश कुमार निषाद और उमेश साहू को गिरफ्तार किया है। साथ ही गांजा तस्करी करने में इस्तेमाल करने वाली गाड़ी को भी जब्त किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उड़ीसा से गांजा लाने की बात कही है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है।

अभिनेत्री उर्फी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की: मुंबई

अभिनेत्री उर्फी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की: मुंबई   
कविता गर्ग        
मुबंई। अब हम उर्फी जावेद के फैशन के बारे में क्या ही कहें। यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि अतरंगी आउटफिट और बोल्ड फैशन च्वॉइस में उर्फी जावेद का कोई जवाब ही नहीं है। कई बार अपने ब्रालेस लुक से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई करने वाली उर्फी ने एक बार फिर से अपनी नई तस्वीरों से सोशल मीडिया वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। उर्फी ने अब एक बार फिर ब्रालेस लुक में फोटोशूट कराया है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए सुपर सिजलिंग लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 
फोटोज में उर्फी पिंक कलर के पैंट सूट में ब्रालेस लुक में दिखाई दे रही हैं। लेकिन अपने आउटफिट के साथ उन्होंने कोई ईनरवियर नहीं पहना है। उर्फी ने अपने इस लुक के साथ ट्रेंडी सिल्वर नेकपीस कैरी करके ग्लैम टच दिया है। ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक और ग्लॉसी बेस के साथ उन्होंने आउटफिट के मैचिंग का पिंक आईशैडो लगाया है। इंटेंस काजल, मस्कारा और आइलाइनर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को बहुत खूबसूरती से डिफाइन किया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी की ड्रेसेस के साथ उनका मेकअप भी कमाल का होता है। उर्फी इस लुक में ग्लैमरस डॉल लग रही हैं। उर्फी हर फोटो में कैमरे को तीखी नजरों से देखते हुए किलर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। उर्फी अपने इस लुक में बॉस लेडी वाइब्स दे रही हैं। अब उर्फी किसी नए लुक में फोटो शेयर करके और फैंस के रिएक्शन ना आए, ये भला कैसे हो सकता है। 
हमेशा की तरह उर्फी के नए ब्रालेस लुक ने फैंस को फिर से अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया है। महज कुछ ही मिनटों में एक्ट्रेस की फोटोज को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी के साथ फैंस अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। अब आप बताएं आपको उर्फी का नया लुक कैसा लगा।
जागरूकता अभियान से प्रभावित हुईं अभिनेत्री करीना
कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर पुणे पुलिस द्वारा शुरू किए गए कोविड-19 जागरूकता अभियान से प्रभावित हुईं है। देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार सोशल मीडिया पर अपने फैंस से कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करने की अपील कर रहे हैं। करीना कपूर खान ने पुणे पुलिस द्वारा शुरू किए गए कोविड-19 जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पुणे पुलिस का एक अधिकारी राज कपूर का फेमस सॉन्ग गाकर लोगों से मास्क पहनने का आग्रह कर रहा हैं। 
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के प्रसिद्ध गाने ऐ भाई जारा देख के चलो के बोल बदल कर ऐ भाई मास्क पहने कर चलो गाता दिख रहा है, और लोगों से कोरोना गाइडलाइन अनुरूप व्यवहार करने का आग्रह कर रहा हैं। इस वीडियो में इंस्टाग्राम पर शेयर कर करीना ने पुणे पुलिस की सराहना करते हुए लिखा, शानदार वीडियो। 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...