शराबी पति ने पत्नी को जलाकर उतारा मौत के घाट
नरेश राघानी
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाडा जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया। जहां शराबी पति ने ही अपनी पत्नी को जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे पडोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जिसे शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर आयदिन प्रताडि़त करते रहते थे और पति मारपीट करता रहता था।
लेकिन अब तो हद ही हो गई थी कि शराबी पति ने रीना को जलाकर मारने की कोशिश की। लेकिन रीना ने अपने परिजनों को दहेज देने से साफ मना कर दिया था। जिसके चलते शराबी पती ने रीना को आग के हवाले कर दिया। जिसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंचे पडोसियों ने महिला में लगी आग बुझाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।फिलहाल पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कूी कार्रवाई शुरू कर दी।
19 वर्षीय युवक की हत्या, थाने के सामने फेंका शव
इकबाल अंसारी
तिरूवनंतपुरम। केरल में एक 19 वर्षीय युवक की एक अपराधी ने हत्या कर दी और उसके शव को ले जाकर सोमवार तड़के कोट्टायम पूर्वी पुलिस थाने के सामने फेंक दिया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
गांजा और शराब का डूबा रहने वाला अपराधी जोसमोन हाल ही में केरल असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (कापा) के तहत सलाखों के पीछे गया था। रविवार की देर रात जोसमोन एक ऑटो रिक्शा में आया और शान बाबू को उसके घर से जबरदस्ती ले गया। आधी रात के बाद, बाबू की मां ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत कोट्टायम पूर्व पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।
जोसमोन हाल ही में जेल से छूटा था और जमानत की शर्तो के अनुसार उसे सप्ताह में एक बार स्थानीय पुलिस के सामने पेश होना था।स्थानीय विधायक और पूर्व गृह मंत्री- तिरुवनचूर राधाकृष्णन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुंडों को खत्म करने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।राधाकृष्णन ने कहा, पुलिस अपना काम उस तरह से नहीं कर रही है जैसा उसे करना चाहिए था। अगर उन्होंने अपना काम सही ढंग से किया होता, तो जोसमन को जमानत नहीं मिलता।