अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म, देखें प्लान और करें यह काम जियो रिचार्ज प्लान बार-बार रिचार्ज के झंझट से परेशान है और लॉगटर्म में बेस्ट और बेहतर प्लान चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। आपको शनिवार को हम जियो के सबसे बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से बच सकते हैं। रिलायंस जिय़ो ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का तोहफा मिल रहा है।अगर आप रिलायंस जियो के यूजर्स हैं तो आपके लिए ये प्लान बेहतर है। देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है।
जियो फोन यूजर्स के लिए प्लान जारी किया गया है। इस लिस्ट में आपके पास 336 दिन का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। आप अपनी सहुलियत से सस्ता प्लान रिचार्ज करवा सकते हैं। जियो अपने यूजर्स को लॉगटर्म रिचार्ज प्लान का ऑफर देता है, जिसके तहत यूजर्स को 899 रुपए में 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का प्लान मिलता है। ये प्लान कैसे आपके लिए फायदेमंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर आप 28 दिन का प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको 91 रुपए खर्च करने होते हैं। यानी 336 दिनों के लिए आपको 1092 रुपए खर्च करने होंगे और 12 बार रिचार्ज करवाना होगा, लेकिन अगर आप 899 रुपए वाला प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको 193 रुपए सस्ता पड़ेगा।
करियप्पा ग्राउंड में परेड की सलामी लेंगे थलसेना प्रमुख
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। सेना दिवस के मौके पर शनिवार को थलसेना की ताकत देखने को मिलेगी। इस मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे राजधानी दिल्ली में कैंट स्थित करियप्पा ग्राउंड में परेड की सलामी लेंगे। करियप्पा ग्राउंड में परेड सुबह 10.20 पर शुरू हो जाएगी। परेडा को सिर्फ डीडी/ एएनआई को कवरेज करने की अनुमति है। इस साल की परेड इसलिए खास है। क्योंकि पहली बार भारतीय सैनिकों की नई कॉम्बेट यूनिफार्म की झलक देखने को मिलेगी। डिजिटल पैटर्न पर एनएफआईटी द्वारा तैयार की गई इस यूनिफार्म को ही सैनिक युद्ध के मैदान और ऑपरेशनल एरिया में पहना करेंगे। थलसेना प्रमुख सैनिकों को संबोधित भी करेंगे।
आज दुनिया का सबसे बड़ा झंडा जैसलमेर की धरती पर फहराएगा। सेना दिवस के मौके पर लगने वाला तिरंगा 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है। इसका वजन करीब एक हजार किलो है। इस झंडे की खास बात ये है कि इसको खादी ग्रामोद्योग ने बनाया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर जैसलमेर में सेना के वॉर म्यूजियम के पास पहाड़ी की चोटी पर खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जम्मू-कश्मीर और लेह के बाद जैसलमेर तीसरा स्थान होगा जहां दुनिया का सबसे बड़ा खादी का झंडा फहराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि झंडा लगभग 37,500 वर्ग फीट एरिया में फैला है। सेना के कई बड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य लोग इसको देखने आएंगे और उस दिन इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
10 सालों में 16 लाख रुपये का फंड जमा: पोस्ट ऑफिस
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। देश में शनिवार को भी मध्यमवर्ग अपने पैसों को किसी ऐसी स्कीम में डालना चाहता है। जिसमें कम या बिल्कुल जोखिम न हो और रिटर्न भी बेहतर और ज्यादा मिलें। इसलिए आज भी बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर बहुत भरोसा करते हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस समय-समय पर अलग-अलग तरह की कई स्कीम लेकर आता रहता है। यह स्कीम बाजार जोखिमों से अलग होते हैं और भविष्य में अच्छे रिटर्न देते हैं। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में केवल 10,000 रुपये के हर महीने निवेश पर आप अगले 10 सालों में 16 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस अपने यहां आरडी पर 5.8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। यह ब्याज कंपाउंडिंग तिमाही आधार पर दिया जाता है। ऐसे में अगर आप हर महीने 10,000 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल के बाद ब्याज मिलाकर आपको करीब मैच्योरिटी पर 6.96 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें 97 हजार रुपये केवल ब्याज के होंगे। वहीं आगे 5 साल तक के लिए और आरडी को बढ़ा देते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 16.26 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें करीब 4.26 लाख रुपये आपको केवल ब्याज के ही मिलेंगे। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में आप आरडी 5 सालों के लिए खोल सकते हैं जिसे बाद में आप 10 में बदलाव भी सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में आप केवल 100 रुपये की भी RD चला सकते हैं। खास बात ये है कि एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है बस आपको पैसे 10-10 रुपये के मल्टीपल में जमा कराने होंगे। आप तीन लोगों का भी ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं वैसे तो यह आरडी 5 साल के लिए खोली जाती है लेकिन आप 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर भी ले सकते हैं। कोई माइनर भी अकाउंट खुलवा सकता है। इसके साथ ही 12 किस्त के बाद आपको इस पर लोन भी मिल सकता है।