मंगलवार, 11 जनवरी 2022

तमिलनाडु: लॉकडाउन को 31 तक बढ़ाने की घोषणा

तमिलनाडु: लॉकडाउन को 31 तक बढ़ाने की घोषणा   

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए ज्यादा प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मशवरे और दैनिक कोरोना मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 31 जनवरी तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है।

गौरतलब है, कि बढ़ती भीड़ के मद्देनजर राज्य सरकार ने 14 से 18 जनवरी तक सभी मंदिरों, चर्चों, मस्जिदों और अन्य पूजा स्थलों में सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।जिससे 13 जनवरी से शुरू होने वाले चार दिवसीय पोंगल त्योहार में लोगों का उत्साह फीका पड़ गया। पोंगल के आखिरी दिन 16 जनवरी को लोग बड़ी संख्या में समुद्र तटों, मनोरंजन पार्क, पर्यटक खेल, वंडालूर चिड़ियाघर और अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं।

सेंसेक्स के तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी, समर्थन मिला

कविता गर्ग         मुंबई। मंगलवार को सेंसेक्स के लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 221 अंक मजबूत होकर फिर 60,500 के स्तर को पार कर गया। मुख्य रूप से आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान तेजी रही और एक समय यह दिन के उच्चस्तर 60,689.25 अंक तक चला गया था।

अंत में यह 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और एसबीआई 4.3 प्रतिशत तक लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान वाले शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक शामिल हैं।

टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की डोज: देवरिया

टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की डोज: देवरिया      

हरिशंकर त्रिपाठी        देवरिया। कोविड महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत फ्रंट लाइन वर्करों द्वारा कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज। कोविड महामारी के पुनः प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा कोरोना महामारी की बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्ष/पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन में लगाए गए टीकाकरण कैंप में पुहंचकर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज टीका लगवाया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वहां उपस्थित डॉक्टर्स की टीम को उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया गया। साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों से अपील की गई कि सभी तत्काल कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज अवश्य लगवाए। जिससे कोरोना महामारी से बचाव संभव हो सके। इसके साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग नियमित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अपील की गई।

डीएम निरंजन का ग्रेडेड रिस्पान्स के दृष्टिगत निर्देश 

हरिशंकर त्रिपाठी          देवरिया। जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पान्स के दृष्टिगत वर्तमान में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निर्देश दिया है कि कक्षा-10 तक के सभी शैक्षिक संस्थान 06 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक पूर्णतया बन्द रहेंगे। परन्तु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कक्षायें जारी रखना सुनिश्चित किया जाएगा। कक्षा 11 एवं 12 की ऑनलाइन कक्षायें चलेंगी एवं 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालयों में वैक्सीन कैम्प लगवाकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। टीकाकरण हेतु छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति होगी। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे परन्तु बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार, सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा।

जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिया है कि जनपद के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, एजेन्सीज एवं निजी/सरकारी अस्पतालों आदि स्थानों पर ‘‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’’/ ‘‘मास्क नहीं तो इलाज नही’’ का बोर्ड अपने/दुकान /प्रतिष्ठान/ अस्पताल के बाहर चस्पा करेंगे जिससे की अन्दर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्पष्ट दिखाई दे सके एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना / कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने उपरोक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आगाह किया है।


गाजियाबाद: 24 घंटे में 1,679 नए मामलें सामने आए
अश्वनी उपाध्याय         गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अब तक के रिकार्ड में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में जिले में 1,679 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी लगातार दो दिन से सबसे अधिक मामले गाजियाबाद में आए हैं। सोमवार को जिले में 1344 संक्रमण के मामले सामने आए थे।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में जिले में 1679 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो मार्च 2020 से लेकर अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जिस तेजी से जिले में संक्रमण बढ़ रहा है। उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में जिले में संक्रमित मामलों की संख्या 2000 से ऊपर पहुंचेगी, जबकि कोरोना की दूसरी लहर में भी जिले में संक्रमित मामलों की संख्या 1400 तक पहुंची थी।

भारत और अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट

31 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। केएल राहुल 12 रन बनाक आउट हुए। उन्हें डुआने ओलिवियर ने विकेटकीपर वेरेन के हाथों कैच कराया। फिलहाल मयंक और पुजारा क्रीज पर हैं। बारिश रुक चुकी है और मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू हो रहा है। भारतीय ओपनर्स केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। वहीं, पहला ओवर कगिसो रबाडा डाल रहे हैं। पहले ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं। केपटाउन में टॉस के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई है। पिच को ढंक दिया गया है। हालांकि बारिश बहुत तेज नहीं है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बारिश रुकेगी और मैच शुरू होगा। हल्की बारिश की वजह से पिच और हवा में नमी होगी। अफ्रीकी तेज गेंदबाज शुरुआत में इसका फायदा उठा सकते हैं।

भारत ने लगातार तीसरे टेस्ट में टॉस जीता है और बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में खेल रहे हैं। पीठ में तकलीफ के चलते वो पिछला मैच नहीं खेले थे। पिछले मैच में उनकी जगह हनुमा विहारी को मौका दिया गया था। हनुमा तीसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। सिराज दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे और पूरे मैच में ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। इसके बाद उनका टीम से बाहर होना तय था, लेकिन पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि उनकी जगह ईशांत शर्मा को मौका दिया जाएगा। हालांकि कप्तान कोहली और कोच द्रविड़ ने उमेश को मौका देने का फैसला किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि पिछले दो मैचों में डीन एल्गर ने केशव महाराज से बहुत ही कम ओवर कराए हैं, पर तीसरे मैच के लिए भी उन्हें टीम में रखा गया है।


सफेद बालों की परेशानी दूर करेंगा 'नारियल' का तेल

सरस्वती उपाध्याय           आपको बता दें कि नारियल का तेल आपकी सफेद बालों की परेशानी को दूर करने में बेहद कारगर होता है। परंतु यदि अपनी तेल की मालिश को अधिक कारगर बनाना चाहती हैं एवं सफेद होते बालों को रोकना भी चाहती हैं, तो आप नारियल के तेल के साथ यह बेहद खास चीज अवश्य मिलाएं। सर्वप्रथम आप नारियल तेल लें और उसमें करी पत्ते डालकर उबाल दें टैब तक उबालें जब तक करी पत्ते काले न हो जाएं। फिर जब यह ठंडा हो जाए। तब आप अपने बालों की इस तेल से अच्छे से मालिश करें। याद रखिये यह करने के बाद तुरंत बाल न धोएं लगभग 30 से 45 मिनट के बाद ही धोएं।

दूसरा प्रयोग, आप नारियल तेल में नींबू का रस मिलाएं। और फिर आप इससे अपने बालों व सिर की अच्छे से मालिश करें। ऐसा करने के लगभग आधे घंटे बाद अपना सिर धो दें। नारियल का तेल सफेद होते बालों को रोकने में लाभकारी है।आप नारियल तेल के अंदर सूखे हुए आंवले के टुकड़े डालें और फिर इन्हें उबाल दें। और बाद में जब तेल ठंडा हो जाए तो इससे अपने सिर व बालों पर अच्छे से मालिश करें। आपको बाल धोने से पहले लगभग 1 गहनता यूँ ही छोड़ना होगा। ऐसा लगभह सप्ताह में एक या दो बार अवश्य करें आपको लाभ होगा।

अभिनेत्री नोरा के फोटोज-वीडियो को ट्रोल किया

अभिनेत्री नोरा के फोटोज-वीडियो को ट्रोल किया          

कविता गर्ग        मुबंई। कोरोना से रिकवर होने के बाद 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही एक बार फिर अपने काम पर ध्यान दे रही हैं। नोरा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। लाइट ब्लू कुर्ते और प्लाजो में नोरा काफी स्टनिंग लुक में नजर आईं। लेकिन ऐसा क्या हो गया कि नोरा के वीडियो और फोटोज देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आप भी अगर ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें कि जब पैपराजी ने नोरा को देखा तो उन्होंने नोरा को अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते नोरा के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गए। लेकिन नोरा के वीडियो देखने के बाद लोगों को उनकी एक बात पसंद नहीं आई। 

लेकिन कार से उतरने के बाद वो पब्लिक प्लेस में मास्क उतार देती हैं और फिर मास्क को पहनते हुए भी नहीं दिखाई दीं। नोरा कुछ दिन पहले ही कोरोना से रिकवर हुई हैं। ऐसे में नोरा का मास्क उतारना सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने नोरा की इस हरकत पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- अकल फिर भी नहीं आई कि मास्क लगा ले। फिर पॉजिटिव होना है क्या। अभी भी मास्क नहीं पहना है। बता दें कि नोरा फतेही को दिसबंर में कोरोना हुआ था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, अब वो कोरोना से रिकवर कर चुकी हैं और अपने काम पर फोकस कर रही हैं।


एक्ट्रेस जाह्नवी की रिपोर्ट पॉजिटिव, पोस्ट लिखा

कविता गर्ग          मुबंई। कपूर परिवार पर कोरोना का काला साया पड़ता हुआ नजर आ रहा है। अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर और रिया कपूर के बाद उनकी बहन और बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। अभिनेत्री जानवी कपूर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उनकी छोटी बहन खुशी कपूर की रिपोर्ट भी 3 जनवरी को पॉजिटिव आई थी। जाह्नवी ने अपनी एक पोस्ट के जरिए अपने और खुशी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फैंस संग साझा की है। जाह्नवी- खुशी को हुआ था कोरोना अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके लिखा, मैं और मेरी बहन 3 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। 

हम बीएमसी के होम आइसोलेशन के पीरियड को पूरा कर चुके हैं और अब हम दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जाह्नवी ने आगे लिखा- शुरू के दो दिन काफी मुश्किल गुजरे और फिर हर दिन बेहतर होता गया। इस वायरस से बचने का सिर्फ एक तरीका मास्क पहनना और वैक्सीन लेना है। सभी लोग अपना ध्यान रखें। एक दिन पहले जाह्नवी कपूर ने मुंह में थर्मामीटर लगाए अपनी नो मेकअप लुक में फोटो शेयर की थी। एक दूसरे फोटो में जाह्नवी अपनी बहन खुशी कपूर के साथ आराम करती हुई नजर आई थी। जाह्नवी की फोटो देखकर ही फैंस समझ गए थे कि उनकी तबीयत खराब है और फैंस कमेंट सेक्शन में जाह्नवी से उनकी सेहत के बारे में पूछ रहे थे। हालांकि, अब जाह्नवी ने खुद ही अपने और खुशी के कोरोना की चपेट में आने की जानकारी दे दी है। राहत की बात यह है कि जाह्नवी और खुशी दोनों ही अब कोरोना से रिकवर कर चुकी हैं।


अभिनेत्री उर्फी ने अतरंगी कपड़ों में फोटोशूट कराया
कविता गर्ग     
मुंबई। आपको बता दें कि इससे पहले भी उर्फी कई बार अनबटन पैंट में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई थीं। हालांकि इसके लिए वह ट्रोल भी हुई थीं लेकिन अदाकारा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में उर्फी को ब्लैक जालीदार ड्रेस में मुबंई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था। उर्फी के हर बार अतरंगी कपड़ो के साथ उनके नए-नए लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 
काम की बात करें तो उर्फी जावेद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2016 में सोनी टीवी के शो 'बड़े भईया की दुल्हनिया' में अवनी पंत के किरदार से की थी। बाद मे उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया, लेकिन बिग बॅास ओटीटी मे आने के बाद से उर्फी ज्यादा लोकप्रिय हुईं है। यहां आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यहां आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। बिग बॅास की ओटीटी फेम उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने अजीबो-गरीब फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जी हां, हर दिन वो नए-नए स्टाइल कैरी करने वाली इस एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपने पैंट की बटन खोलकर फोटोशूट करवाया है, जिसकी वजह से वह खबरों में छाई हुई हैं। 
अपने नए फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है- यहां मेरी एक तस्वीर है, जिसमें मैं बिना किसी कारण के खुशी के साथ नाच रही हूं। फोटो में उर्फी पिंक क्रॉप टॉप और कार्गो पैंट में देखी जा सकती हैं। इस दौरान वह अनबटन पैंट में अपने बॉडी पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए देखी जा सकती हैं। एक फिर से वो अपने अतरंगी फैशन सेंस को कायम रखते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके बवाले मचा दी हैं। यूं तो इंस्टाग्राम पर उर्फी की फोटो पर उनके चाहने वाले, हॉट और फायर इमोजी शेयर कर उनपर खूब बरसा रहे हैं , लेकिन कुछ लोगों ने उनकी फोटो को ना पसंद करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा-मैम आप ऐसे में पेट्रोल पंप मत जाना, नहीं तो अपकी हॉट से आग लग जाएगी। एक दूसरे ने कॉमेंट कर पूछा है, आप बटन बंद करना भूल गई हैं।

लूट की वारदात को अंजाम, 1 बदमाश गिरफ्तार

लूट की वारदात को अंजाम, 1 बदमाश गिरफ्तार      
दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने घर के बाहर बैठे बुजुर्ग के कंधे में कीड़ा होने का झांसा देकर गले में पहने सोने का ताबीज लूट लिया और मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर निवासी प्रीति यादव 7 जनवरी को घर के पास पड़ोस में ही बाहर बैठे हुए थे उसी दौरान एक युवक उनके पास आया और उनसे कहना कि तुम्हारे कंधे पर कीड़ा बैठा हुआ है कीड़े को हटाने के पहनने युवक भुज के गले से सोने का ताबीज लेकर फरार हो गया तभी बुजुर्ग ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने लूट का खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवारपाड़ा निवासी भोला देवार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चेन बरामद कर जेल भेज दिया है।
बाइक सवार युवक पर चलीं गोलियां, मृत घोषित
संदीप मिश्र   
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक मामला सामने आया है। जहां रात को बाइक सवार युवक पर कुछ बदमाशों ने कई गोलियां बरसा दी। मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। कहा जा रहा हैं कि आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने कल्लू उर्फ सोनू पर गोलियां चला दी। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। 
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि कल्लू ट्रैक्टर मिस्त्री था और कुछ दिन पहले उसका कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। परिजनों को शक है कि इस झगड़े की वजह से रंजिश में आकर उन लोगों ने कल्लू की हत्या कर दी। उधर एसपी प्रशांत वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। साथ ही मृतक युवक के परिजनों को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है।


यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला: बसपा

यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला: बसपा

संदीप मिश्र            लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी ने बड़ा ऐलान किया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मायावती के अलावा बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनाव लड़ने नहीं बल्कि लड़वाने का काम करेंगी। मैं भी यूपी विधान सभा का चुनाव नहीं लडूंगा। मेरी पत्नी कल्पना मिश्रा और मेरा बेटा कपिल मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेगा। मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रहे हैं। चुनाव से पहले और ना ही बाद में किसी के साथ बीएसपी का गठबंधन होगा। उन्होंने आगे कहा कि यूपी के ब्राह्मण हमारे साथ हैं। बीजेपी के साथ तो ब्राह्मण जा ही नहीं सकता है और समाजवादी पार्टी के साथ ब्राह्मण कभी नहीं रहा। बीजेपी सरकार में ब्राह्मण समाज के 500 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई। 100 से ज्यादा एनकाउंटर हुए। ब्राह्मण समाज पहले देख चुका है कि बीएसपी ने कैसे उसका सम्मान बढ़ाया था? ब्राह्मणों को हर जगह चाहे अधिकारियों की बात हो, चाहे 15 एमएलसी बनाने की बात हो, चाहे कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर चेयरमैन बनाने की बात हो और चाहे उत्तर प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा सरकारी वकील बनाने की बात हो, सब जगह ब्राह्मणों को सम्मान दिया।

दिल्ली में प्राइवेट ऑफिस व रेस्‍तरां बंद का आदेश

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्‍ली। पूरे देश में कोरोना का मामला बढ़ रहा है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। इसे लेकर दिल्‍ली में प्राइवेट ऑफिस, रेस्‍तरां और बार बंद कर दिये गये हैं। इस बाबत दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश जारी कर दिया है।आदेश के मुताबिक दिल्ली में सिर्फ छूट की श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़ कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे। वर्क फ्रॉम होम का पालन किया जाएगा। सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे। टेकअवे की अनुमति होगी।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। अभी 1500 से 2000 बेड भरे हैं। बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सीएम ने कहा कि प्रतिबंध बहुत मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं। जितनी ​जल्दी हो सकेगा, हम प्रतिबंध हटा देंगे। आज शाम की रिपोर्ट में लगभग 20,000 मामले आएंगे। हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया।

कोरोना से संक्रमित 'गायिका' लता को भर्ती कराया

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका लता मंगेशकर की उम्र 92 साल है। बढ़ती उम्र के कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले वह सांस लेने में दिक्कत के कारण भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं। फिलहाल, लता के फैंस उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बॉलीवुड से बड़ी खबर सामने आ रही है। लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर कोरोना की चपेट में आ गई हैं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कोविड की वजह से लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है।

लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए रचना ने बताया, ‘वो बिल्कुल ठीक हैं। उनकी उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और दीदी के लिए प्रार्थना करें। 92 साल की लता मंगेशकर के कोरोना की चपेट में आने की खबर के बाद से सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया है। ऐसे में फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कमाना कर रहे हैं। कई लोग ट्विटर पर लता मंगेशकर के लिए दुआएं कर रहे हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं और कोरोना से रिकवर कर जाएं।

इससे पहले भी लता मंगेशकर को अस्पताल में तब भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सांस लेने में तकलाफ हुई थी। नवंबर 2019 में लता मंगेशकर को सांस लेने में परेशानी हुई थी। उस समय गायिका की छोटी बहन उषा ने कथित तौर पर कहा था कि गायिका को वायरल इंफेक्शन हुआ है। कुछ समय तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बता दें कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर 92 साल की हैं। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। गायिका अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने पोस्ट के माध्यम से जुड़ी रहती हैं। लता मंगेशकर ज्यादातर बॉलीवुड के तमाम बड़ी शख्सियतों की तस्वीरें थ्रोबैक की तरह फैंस के साथ शेयर करती हैं और उन्हें उस वक्त के किस्सों से रूबरू कराती हैं। बताते चलें, लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार समेत कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

योगी सरकार के मंत्री प्रसाद ने पद से इस्तीफा दिया

संदीप मिश्र       लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। मौर्य ने उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा, “महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों और विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।

वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। वहीं अटकलें है कि  मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा की चुनाव समिति की बैठक चल रही है, इसमें उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों नामों पर विचार होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में मौजूद है।

ड्रग्स मामलें में फंसे नेता को अंतरिम जमानत: एचसी

अमित शर्मा         चंडीगढ़। ड्रग्स मामले में फंसे अकाली नेता को शर्तों के साथ अंतरिम जमानत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत के साथ लगाई गई 6 शर्तों में अकाली नेता देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं और उन्हें हर समय अपना मोबाइल स्विच ऑन रखना पड़ेगा। व्हाट्सएप के जरिए अकाली नेता को जांच एजेंसी के पास अपनी लाइव लोकेशन शेयर करनी होगी।मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से ड्रग्स मामले में फंसे हुए अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को अंतरिम जमानत दे दी गई है। 6 शर्तों के साथ अकाली नेता को दी गई अंतरिम जमानत के तहत बिक्रम सिंह मजीठिया देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। 

अपने मोबाइल फोन को भी अकाली नेता को हर समय स्विच ऑन रखना होगा। इतना ही नहीं व्हाट्सएप के माध्यम से अकाली नेता को अपनी लाइव लोकेशन जांच एजेंसी के पास शेयर करनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि मोहाली कोर्ट की ओर से उनकी अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी गई थी। लेकिन हाईकोर्ट पहुंचे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को अदालत ने अंतरिम जमानत देकर बड़ी राहत प्रदान की है। कोर्ट की शर्तों के मुताबिक बिक्रम मजीठिया को जब भी जरूरत होगी जांच कर रही एजेंसी के सामने पेश होना होगा। सुनवाई की अगली तारीख तक बिक्रम मजीठिया देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। अकाली नेता को 438-2 सीआरपीसी के तहत दर्ज सभी शर्तों का पालन करना होगा।

राजस्थान: ओमिक्रोन के बीच सभी स्कूल बंद कियें

नरेश राघानी         जयपुर। राजस्थान में एक ओर ओमिक्रोन के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल बंद कर दिए हैं तो वही दूसरी ओर राजस्थान में शिक्षा मंत्री ने हाईपावर कमेटी की बैठक में 3 मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के साथ-साथ मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएगी। साथ ही कहा परीक्षाओं के लिए 6074 सेंटर्स पर 20 लाख से अधिक स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा देंगे।

राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर 30 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला किया है ।शिक्षा मंत्री ने 17 जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने की घोषणा भी की है। स्कूल बंद होने के बाद भी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों में बुलाया जाएगा।

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 'पीएम' की बैठक 

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। यह जानकारी मंगलवार को सूत्रों ने दी। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को देश में कोविड-19 महामारी के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति, ओमीक्रोन के प्रसार और इसके जन स्वास्थ्य प्रभाव की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।

उन्होंने इस दौरान जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त बुनियादी ढांचा सुनिश्चित किए जाने और वयस्कों के लिए टीकाकरण मुहिम मिशन मोड पर तेज किए जाने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि राज्यों के हालात, तैयारियों और जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जाएगी। ज्ञात हो कि मामलों में वृद्धि के बीच देश में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को एहतियाती तौर पर टीकों की बूस्टर खुराक दिए जाने की मुहिम शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर इस बात पर जोर देते रहे हैं कि टीकाकरण कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रभावी हथियार है। वर्ष 2020 में महामारी की शुरुआत होने के बाद से वह अक्सर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकें कर स्थिति की समीक्षा करते रहे हैं।

सांप्रदायिक दंगों के पीड़ित को 25 साल बाद मुआवजा

नरेश राघानी       अहमदाबाद। अहमदाबाद में 1992 के सांप्रदायिक दंगों के एक पीड़ित को 25 साल बाद मिला मुआवजा। अहमदाबाद की एक अदालत ने पीड़ित को ‘दर्द’ और गोली लगने के कारण हुए ‘कष्ट’ के लिए 49,000 रुपये का मुआवजा देने का निर्देश गुजरात सरकार को दिया है। पीड़ित ने यह मुकदमा 1996 में दायर किया था। दीवानी अदालत के न्यायाधीश एमए भट्टी ने हाल ही में एक आदेश में गुजरात सरकार को याचिकाकर्ता मनीष चौहान को 49,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया।

अदालत ने कहा कि चौहान को आदेश के 30 दिन के भीतर मुकदमा दायर करने की तारीख से छह प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज के साथ 49,000 रुपये का भुगतान किया जाए। चौहान ने सात लाख रुपये के मुआवजे की मांग की थी। अहमदाबाद में जुलाई 1992 में हुए दंगों के दौरान वह 18 वर्ष के थे। याचिका में कहा गया कि अहमदाबाद में दो जुलाई 1992 को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था, जो कई दिन तक जारी रहा था।

प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनेगी 'भाजपा'

संदीप मिश्र       लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल मात्र 20 फीसदी सीटों पर सिमट जायेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनायेगी।

योगी ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा “ मैं तो आया ही हूं भ्रम तोड़ने, कहा जाता था कि जो नोएडा जाता है तो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। मैंने तो अपना कार्यकाल पूरा भी किया और आगे भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं। ये चुनाव 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत का है, 80 प्रतिशत हमारे साथ हैं और जो 20 प्रतिशत विपक्ष के साथ हैं वह अपराधियों के साथ हैं, भ्रष्टाचार के साथ हैं, माफियाओं के साथ हैं। 

57 वर्षीय व्यक्ति में सुअर का दिल प्रत्यारोपित किया

57 वर्षीय व्यक्ति में सुअर का दिल प्रत्यारोपित किया    

सुनील श्रीवास्तव        वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी शल्य चिकित्सकों ने नए साल के पहले पखवाड़े में बड़ी कामयाबी पाई है। उन्होंने 57 साल के एक व्यक्ति में आनुवंशिक रूप से परिवर्तित एक सूअर का दिल सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित कर इतिहास रच दिया। दुनिया के चिकित्सा जगत के लिए यह बड़ी अच्छी खबर है। इससे हृदय प्रत्यारोपण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं। इससे हृदय की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लाखों लोग के दिल के प्रत्यारोपण का नया रास्ता खुल गया है। अमेरिका के दवा नियामक एफडीए ने इस सर्जरी के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर मंजूरी दी थी। सूअर के दिल के प्रत्यारोपण की यह आपात मंजूरी 57 साल के इस पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने के लिए अंतिम उपाय थी।

यह ऐतिहासिक सर्जरी शुक्रवार को संपन्न हुई। यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल ने सोमवार को को बयान जारी कर इस सर्जरी के बारे में मीडिया को जानकारी दी। यह शल्य चिकित्सा पशुओं के अंगों के इंसान में प्रत्यारोपण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। यूनिवर्सिटी के बयान के अनुसार पीड़ित डेविड बेनेट की हालत काफी नाजुक थी। इसलिए उसकी जान बचाने के लिए आनुवांशिक रूप से परिवर्तित सूअर का हृदय प्रत्यारोपित करने का फैसला किया गया। डेविड की हालत में अब सुधार हो रहा है और उस पर पूरी नजर रखी जा रही है कि नया अंग किस तरह काम कर रहा है। बेनेट का परंपरागत रूप से होने वाले हृदय प्रत्यारोपण नहीं हो सकता था, इसलिए अमेरिकी चिकित्सकों ने यह बड़ा फैसला लेकर सूअर का दिल प्रत्यारोपित कर दिया।

मैरीलैंड के रहने वाले डेविड ने सर्जरी के एक दिन पहले कहा था कि उसके सामने दो ही रास्ते थे। एक ओर मौत थी और दूसरी ओर इस प्रत्यारोपण के जरिए नए जीवन की आस। अंधेरे में चौका लगाना मेरे लिए अंतिम विकल्प था। बेनेट पिछले कई माहों से बिस्तर पर ही हार्ट-लंग बायपास मशीन के सहारे जी रहे थे। उन्होंने उम्मीद है कि अब वह एक बार फिर उठ खड़े होंगे।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर धमाका, 9 मौंत

अखिलेश पांडेय         काबूल/ इस्लामाबाद। पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक बम धमाके में 9 बच्चों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। यह ब्लास्ट पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर हुआ। धमाका नांगरहार के लालोपुर में एक स्कूल के सामने खाने का सामान ले जा रही गाड़ी में हुआ। इस गाड़ी में एक मोर्टार छिपाकर रखा गया था और लालोपुर जिले की चौकी पर जैसे ही यह गाड़ी पहुंची, वहां ब्लास्ट हो गया।

इस इलाके में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सक्रिय है और उसकी तालिबान से अक्सर हिंसक झड़पें होती रहती हैं। पिछले महीने भी नांगरहार प्रांत के एक कस्बे में धमाका हुआ था और उसमें 4 महिलाओं समेत 7 लोग मारे गए थे।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस कोरोना संक्रमित मिलें

सुनील श्रीवास्तव      मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लोपेज़ ओब्रेडोर ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह फिर से कोविड ​​-19 से संक्रमित हो गए हैं और उनमें इस वायरस के हल्के लक्ष्ण हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं और मुझमें इस वायरस के हल्के लक्षण हैं। मैं आइसोलेशन में रहूंगा और स्वस्थ होने तक मैं आभासी तरीके से सिर्फ दफ्तर के कार्य और संवाद करूंगा।"

उल्लेखनीय है कि यह दूसरा मौका है, जब मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्रेडोर कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इससे पहल वह 2021 में जनवरी महीने की आखिर में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे।


अमेरिका: वेरिएंट 'ओमिक्रोन' का कहर लगातार बढ़ा

अखिलेश पांडेय      वाशिंगटन डीसी। महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट का कहर लगातार आगे बढ़ता लोगों पर टूट रहा है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या सरकार के सामने नया संकट खड़ा कर रही है। पिछली लहर के पीक का रिकॉर्ड कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने तोड़ दिया है। अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि देश के अस्पतालों में फिलहाल 142388 कोरोना संक्रमण के मरीज भर्ती है, जबकि पिछली लहर के पीक के दौरान 14 जनवरी को 142315 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हुए थे। कोरोना संक्रमण के चलते चिंताजनक स्थिति यह भी उत्पन्न हो रही है कि पिछले दो हफ्तों के औसत से भी 83 फ़ीसदी ज्यादा मरीज अब अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। 

अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की उम्र ज्यादातर 60 साल से कम है। 60 साल से ऊपर के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की तादाद अभी तक भी पिछले साल के मुकाबले काफी कम है। अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में ऐसे लोग भी अनेक लोग शामिल है जो किसी अन्य बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे थे और वह जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

जर्मनी: प्रीमियम एसयूवी क्यू-7 के लिए बुकिंग प्रारंभ

अखिलेश पांडेय         बर्लिन। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी एयूडीआई इंडिया ने अगली पीढ़ी की अपनी प्रीमियम एसयूवी क्यू-7 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 3,000सीसी के शक्तिशाली इंजन से लैस नयी पीढ़ी की क्यू7 को पांच लाख रुपये के अग्रिम भुगतान के साथ बुक किया का सकता है। एयूडीआई इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2021 में नौ उत्पाद पेश करने के बाद हम एक और अविश्वसनीय पेशकश के साथ नए साल में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ऑडी क्यू7 को ग्राहकों ने हमेशा सड़क पर अपनी शानदार उपस्थिति और बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पसंद किया है।

एयूडीआई क्यू 7 के साथ, कंपनी अब इसे नए डिजाइन और विशेषताओं के साथ एक पायदान ऊपर ले जा रही है। ऑडी इंडिया ने कहा कि क्यू7 प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी जैसे दो अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध होगी।


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...