मंगलवार, 11 जनवरी 2022

भारत ने क्रूज 'मिसाइल' का सफल परीक्षण किया

भारत ने क्रूज 'मिसाइल' का सफल परीक्षण किया
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना के विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मिसाइल के समुद्र-से-समुद्र संस्करण का परीक्षण अधिकतम सीमा पर किया गया था और इसने लक्ष्य जहाज को सटीक सटीकता के साथ मारा। 
मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य जहाज पर सटीक निशाना लगाया।" रक्षा अनुसंधान एजेंसी ने घातक मिसाइल की एक तस्वीर भी साझा की। जमीन, हवा और समुद्र के लिए एक बहु-भूमिका, बहु-मंच मिसाइल: दिसंबर 2020 में, एंटी-शिप मोड में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का एक निष्क्रिय भारतीय नौसेना पोत के खिलाफ सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस के तहत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के एनपीओएम द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, मिसाइल आधुनिक समय के युद्धक्षेत्रों में एक प्रमुख निवारक रही है। 
ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में तेजी, वायरस बढ़ा
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में अत्यधिक उत्परिवर्तित वेरिएंट के 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ, ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के मामले फैल चुके हैं।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 1,247 मामले सामने आए हैं।
इसके बाद राजस्थान (645 मामले), दिल्ली (546 मामले), कर्नाटक (479 मामले) और केरल में 350 मामले में संक्रमण के केस आए हैं। दूसरी ओर, देश भर में ओमिक्रॉन वेरिएंट से कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 1,711 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 4,461 हो गए हैं। कोविड-19 वैक्सीन के लिए अधिक प्रतिरोधी माना जाता है, लेकिन यह हल्के संक्रमण का कारण बन रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कल सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को एक पत्र भेजकर कहा कि एक्टिव केस में से पांच से 10 प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत पड़ रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थिति गतिशील और विकसित हो रही है इसलिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता भी तेजी से बदल सकती है।

सरकारी नौकरी: आयु सीमा 32 से बढ़ाकर 38 वर्ष 

अकांशु उपाध्याय            नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने सिविल सेवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष से बढ़ाकर 38 वर्ष कर दी है। वहीं, राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 32 से 6 साल बढ़ाकर 38 करने का फैसला किया है। साथ ही, सहायता प्राप्त कॉलेजों की पात्र महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश को 90 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने राज्य सिविल सेवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष से बढ़ाकर 38 वर्ष कर दी है। वहीं, राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए ऊपरी आयु सीमा को 32 से 6 साल बढ़ाकर 38 कर दिया है। सुरेश चंद्र महापात्र के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा तीन साल बढ़ा दी गई है। जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच साल बढ़ा दी गई है। संशोधित ऊपरी आयु सीमा 2021 में शुरू की गई और 2022 और 2023 में की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए लागू होगी। इससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेगा।

इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने कहा, 'सरकार ने सिविल सेवा तक पहुंच के लिए ऊपरी आयु सीमा को 32 से 38 साल के लिए तीन साल के लिए 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह निर्णय उन युवाओं को सक्षम करने के लिए किया गया था जो कोविद की स्थिति के कारण भर्ती परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके और पिछले दो वर्षों में उनकी आयु समाप्त हो गई। महापात्र ने कहा, 'इस फैसले से उन उम्मीदवारों को फायदा होगा। जो चल रहे कोविड -19 महामारी के बीच अपनी ऊपरी आयु सीमा को पार कर चुके थे। कैबिनेट ने उम्र सीमा में छूट के लिए उड़ीसा सिविल सेवा (ऊपरी आयु सीमा का निर्धारण) नियम, 1989 में बदलाव को मंजूरी दी। जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कुछ कारणों से विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं में देरी हो रही है। आवेदकों की उम्र भी खत्म हो रही थी और इसके साथ ही सरकारी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के अवसरों की संख्या भी बढ़ रही थी।

इसके साथ ही सरकार ने इस बैठक में और भी कई अहम फैसले लिए हैं। ओडिशा सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत सहायता प्राप्त कॉलेजों की पात्र महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश को 90 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया है। प्रधानमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में हुई ओडिशा मंत्रिमंडल की बैठक ने सरकारी नौकरियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि सहित 12 प्रमुख प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने ओडिशा के गैर-राज्य कॉलेजों, जूनियर कॉलेजों और हाई स्कूलों को भी मंजूरी दी, जिन्हें 2022 में मंजूरी दी गई थी। ओडिशा मंत्रिमंडल ने मयूरभंज जिले के समाखुंटा, कप्तीपाड़ा और बारीपदा ब्लॉक के लिए मेगा-पाइप जलापूर्ति योजनाओं के लिए निविदा प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। महासचिव ने कहा कि इन पाइप जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण अनुबंध के क्रियान्वयन के समय से 2 वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा।

सभी निजी दफ़्तरों को बंद करने का आदेश

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( डीडीएमए) ने कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के सभी निजी दफ़्तरों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। डीडीएमए ने कहा है कि ज़रूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी को छोड़कर सभी घर से काम करेंगे।

डीडीएमए ने कहा है कि ज़रूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी को छोड़कर सभी घर से काम करेंगे।डीडीएमए ने आज नई गाइडलाइन जारी कर सभी निजी दफ़्तरों को अगले आदेश तक बंद करने तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। सरकारी कार्यालय में घर से काम करने की अनुमति पहले से है। इससे पहले 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ निजी दफ़्तर चलाने की अनुमति था, जिसे आज से बंद कर दिया गया है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में कल डीडीएमए की बैठक में होटल, रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी, जबकि 'टेक अवे' और होम डिलीवरी की अनुमति दी है।डीडीएमए की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा पाबंदियों को कैसे सख्ती से लागू किया जाए, ताकि कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन को फैलने पर अंकुश लगाया जा सके। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 25 प्रतिशत है।दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी आँकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है।

मास्क नहीं लगाने पर 4,434 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के बीच, दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक या कार्यस्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर सोमवार को 4,434 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के 11 जिलों में मास्क नहीं लगाने पर 4434 लोगों का चालान किया गया। वहीं 107 लोगों का चालान एक-दूसरे से दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर, 17 लोगों का चालान सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर और दो लोगों का चालान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पान/गुटखा/तंबाकू आदि खाने पर किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, मास्क लगाने के नियम का उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा 780 चालान दक्षिण पूर्वी दिल्ली में किए गए हैं। इसके बाद पूर्वी दिल्ली में 730, उत्तर दिल्ली में 583, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 559 चालान मास्क नहीं लगाने पर किए गए है।

इस नियम को तोड़ने पर सबसे कम 156 चालान नई दिल्ली जिले में किए गए हैं। राजस्व विभाग की प्रवर्तन टीमों ने रेस्तरां, होटल, बाजारों और ऐसे अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और एक दूसरे से दूरी बनाने के मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ते का गठित किए हैं।

अधिकारियों ने बताया था कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस आयुक्त और मंडलीय आयुक्त (राजस्व) को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए दिशानिर्देशों के अनुरूप कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-85, (वर्ष-05)
2. बुधवार, जनवरी 12, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम-21+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
कउ.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 10 जनवरी 2022

रमेश को प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया

रमेश को प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया   
बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। सर्व रक्षक हिंदू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक ठाकुर विरेंद्र विक्रम सिंह ने व्यापारी नेता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री जिलाध्यक्ष प्रयागराज रमेश केसरवानी को सर्व रक्षक हिंदू संघ का व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। श्री रमेश केसरवानी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जनपद प्रयागराज के व्यापारियों ने बधाई एवं स्वागत किया। 
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर के प्रभारी नीरज जायसवाल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पवन कुमार यादव, नगर अध्यक्ष सैफ अहमद, जिला महामंत्री अखिलेश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार जयसवाल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री आलोक कनौजिया, सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की महामंत्री अमित सिंह, बबलू सिंह रघुवंशी, बृजेश चौरसिया, बादल केसरवानी, मुकेश गुप्ता, अमित केसरवानी, विजय केसरवानी, अमित चौरसिया, कन्हैयालाल राहचंदानी, प्रबुद्ध मानस, सतीश केसरवानी, रतन केसरवानी, कौशल सिंह, रवि बंसल, उमेश केसरवानी, विकास चौरसिया, लक्ष्मी बहुगुणा जोशी, माया द्विवेदी, माया पांडेय,अपूर्व चंद्रा, पूनम द्विवेदी, अनीता मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा, मोनिका सिंह, रूपाली अवस्थी, पिंकी जयसवाल, आदि पदाधिकारियों ने बधाई एवं स्वागत किया।

कोरोना के नियमों का पालन, बैठक आयोजित की
अजीत कुशवाहा       
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद चायल विधानसभा के विधायक संजय कुमार गुप्ता ने निर्वाचन आयोग और कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए एक बैठक आयोजित की है। बैठक के माध्यम से उन्होंने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की तमाम पाबंदियों के साथ आयोग ने अपने कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। चुनाव पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ता अपनी पूरी कार्ययोजना बनाएं चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि अपने समर्थकों शुभचिंतकों को अवगत कराना चाहता हूं कि विपक्ष द्वारा वित्त पोषित ऐसे रैकेट सक्रिय हैं। जो सोशल साइट्स पर अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने वालों के पास अखबार नही है। ऐसे लोगों की खबरें भी अखबार में नहीं है ना चैनल में खबर दिखाई पड़ती है।लेकिन विपक्ष से वित्त पोषित होकर के रैकेट के लोग सक्रिय हैं और अफवाह फैलाई जा रही है। इसलिए सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने वालों से आम मतदाता सावधान रहें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि निर्वाचन आयोग और कोरोना संक्रमण के नियमों को देखते हुए एक-एक मतदाताओं से संपर्क करें और विधानसभा चुनाव में 300 प्लस भाजपा के प्रत्याशियों को जीत सुनिश्चित कराएं।
विधायक संजय गुप्ता ने एक वीडियो के माध्यम से अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं को अफवाहों से दूर रहते हुए अपने कार्य को बखूबी निभाने का अव्वाहन किया।वीडियो के माध्यम से विधायक संजय गुप्ता ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष द्वारा वित्त पोषित रैकेट बिकाऊ गैंग सक्रिय है। जो अफवाह फैलाने का कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमाम पाबंदियों के साथ चुनाव आयोग ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव आयोग की पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को हम लोगों ने भी अपनी एक कार्य योजना बनाई है। 
उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी समर्थकों व पार्टी के कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों को अवगत कराना चाहता हूं कि इस समय विपक्ष द्वारा वित्त पोषित रैकेट सक्रिय है।जो सोशल साइट्स, व्हाट्सएप पर सिर्फ अफवाह फैलाने का कार्य करती है। ऐसी खबरें चलाते हैं जो ना किसी अखबार में आपको पढ़ने को मिलेगा और ना ही टीवी चैनल में आपको देखने को मिलेगा। ऐसी खबरों और अफवाह से आपको सावधान रहते हुए अपने अभियान में लगते हुए एक-एक मतदाता से संपर्क करते हुए प्रत्येक घरों में अपना संपर्क बनाते हुए भारी अंतर से कमल का फूल खिलाते हुए पुनः यूपी विधानसभा में 300 प्लस की एक राष्ट्रवादी सरकार को बनाना है।

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमितों की संख्या-4,542 
अश्वनी उपाध्याय          गाज़ियाबाद। जिलें में अब कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार चिंताजनक हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार रविवार देर रात तक गाज़ियाबाद में कुल 1,344 नए संक्रमित मिले हैं। जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को केवल एक ही मरीज को डिस्चार्ज किया गया और अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या-4,542 हो गई है।

डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार को जिले में कुल 5347 आरटीपीसीआर, 2631 एंटीजेन और 4 ट्रू नेट टेस्ट किए गए। जिले में 24 घंटों क्मे पॉज़िटिविटी रेट बढ़कर 16.85% पहुँच गया है, जो चिंता का विषय है। अधिकतर संक्रमितों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है। वे होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनके संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि गाज़ियाबाद में फिलहाल रिकवरी रेट 91.73% पहुँच गया है।

राजस्थान: 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा तापमान

राजस्थान: 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा तापमान   
नरेश राघानी        जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है और राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माउंटआबू में न्यूनतम तापमान एक डिगी सेल्सियस गिरावट केे साथ शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा।
माउंटआबू में वाहनों, पेड़ों एवं बाग बगीचों एवं बाहर पड़े बर्तनों में बर्फ जमा नजर आया और सुबह लोग कुछ देर से घर से निकले और जगह जगह अलाव लगाकर इससे बचने का प्रयास करते नजर आये। राज्य में अन्य स्थानों पर भी सर्द हवा चलने से कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने लगे। हालांकि धूप निकलने सेे थोड़ी राहत महसूस की जाने लगी।

कोरोना के कारण स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाया
राणा ओबरॉय       
चंडीगढ़। हरियाण में स्कूलो की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। प्रदेश में अब 26 जनवरी 2022 तक स्कूलो की छुट्टियां रहेगी। इससे पहले प्रदेश में 12 जनवरी 2022 तक स्कूलों की छुट्टियां की गई है। कोरोना महामारी के चलते स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है। अब 26 जनवरी तक प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा में कोरोना और ओमिक्रॉन के मद्देनजर एक बार फिर सरकार ने सख्ती दिखाई है। प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, कोचिंग सेंटर, आंगनबाड़ी, क्रेच बन्द। सिनेमा हॉल, स्टेडियम बन्द। मॉल-दुकानें शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी। हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। 

तमाम स्कूल-कालेज, पालिटेक्निक, आइटीआइ, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच 12 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। अंतिम संस्कार में 50 और शादियों में 100 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। रात्रि कर्फ्यू रात 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा। धार्मिक स्थलों में एक समय में केवल 50 लोग इकट्ठे हो सकते हैं।

अनिंद्रा की दिक्कत दूर करेगा जायफल, जानिए

अनिंद्रा की दिक्कत दूर करेगा जायफल, जानिए     

सरस्वती उपाध्याय        जायफल में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, प्रोटीन, फाइबर, फॉस्फोरस, पोटैशियम, विटामिन सी, बी 6, ए, सोडियम और जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं। वैसे तो हम जायफल को गर्म मसालें में मिलाकर ही प्रयोग करते हैं। जायफल बच्चों से लेकर बड़ों तक की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों काे दूर करता है। जायफल को कई प्रकार से प्रयोग में लाया जा सकता है। इसे मिल्क में मिलाकर पीने से बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

आएगी चैन की नींद: नींद न आने की दिक्कत को दूर करने में जायफल मिल्क काफी फायदेमंद होता है। इसको रात को सोने से पहले पीने से अच्छी नींद आती है, साथ ही ये तनाव और थकान को दूर करने में भी काफी मदद करता है।

कब्ज को करें दूर: जायफल मिल्क पीने से आपकी पेट संबंधी कई तरह की दिक्कतों को दूर करने में भी मदद मिलती है। ये गैस, कब्ज और अपच जैसी दिक्कतों को दूर करता है और डाइजेशन को बेहतर बनाता है।

जोड़ों के दर्द से दे राहत: दूध में जायफल मिक्स करके पीने से आपको जोड़ों के दर्द से काफी हद तक राहत मिल सकती है. दरअसल, जायफल में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण मौजूद होते हैं, जो जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द व सूजन से राहत देने में मदद करते हैं। 

त्वचा की रंगत निखारे: जायफल मिल्क केवल सेहत को ही फायदे नहीं देता है। ये स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी काफी मददगार साबित होता है। आप जायफल को दूध में मिलाकर इसको अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

जायफल मिल्क: जायफल मिल्क तैयार करने के लिए आप दूध को उबालकर इसमें जायफल का पाउडर मिक्स कर लें।फिर गुनगुना रह जाने पर इसका सेवन करें। इसे छानकर जायफल मिल्क का सेवन करें। इसमें गुड़ मिला सकते हैं।

खेल: गुणेश्वरन ने गालान को 6.4, 6. 4 से मात दीं      

मोमीन मलिक         मेलबर्न। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने कोलंबिया के तीसरी वरीयता प्राप्त डेनियल इलाही गालान को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। विश्व रैंकिंग में 221वें स्थान पर काबिज प्रजनेश ने 119वीं रैंकिंग वाले गालान को 6.4, 6. 4 से मात दी।

अब उनका सामना जर्मनी के मैक्समिलियन मार्टरर और क्रोएशिया के निनो एस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। भारत के रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी भी दौड़ में हैं जो अपना पहला मैच मंगलवार को खेलेंगे। वहीं अंकिता रैना महिला एकल वर्ग के क्वालीफायर में उतरेंगी।

भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार      

नरेश राघानी           जयपुर। राजस्थान के जनपद चुरू इलाके से एक मामला ऐसा सामने आया है कि एक दोस्त ने अपने दोस्त की बहन को भगाकर शादी कर ली थी। नाराज होकर भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चुरू जनपद निवासी विकास और मनीष की दोस्ती होने के बाद मनीष का विकास के घर आना-जाना शुरू हो गया था। कुछ दिनों बाद विकास के घर जाते-जाते मनीष की उसकी बहन से दोस्ती हो गई थी। बताया जा रहा है कि 10 महीने पहले मनीष ने और पूजा ने घर से भागकर विवाह कर लिया था। 

मनीष के कारनामे से पूजा का भाई विकास इससे नाराज हो गया था, जिसके बाद उसने मनीष का जानसे मारने की धमकी दी थी। मनीष दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था और अब वह फिलहाल चुरू में आया हुआ था। बीती रात्रि मनीष विकास से मिलने के लिये गया लेकिन वह वापस नहीं लौटा उसकी लाश एक खेत में पड़ी हुई मिली। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती हरियाणा की जेल में न्यायिक हिरासत में के वक्त हुई थी, जहां पर मृतक मनीष बलात्कार के मामले में आरोपी था और विकास पेट्रोल पंप लूट के मामले में हिरासत में था।


कोरोना का डर, 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की    
चैन्नई। त‍म‍िलनाडु से एक द‍िल दहलाने वाली जानकारी सामने आई है। देशभर में एक बार फि‍र बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच तम‍िलनाडु के मदुैरे में कोरोना के डर से एक प‍र‍िवार ने जहर खा ल‍िया। पुल‍िस के मुताब‍िक राज्‍य के मदुरै स्‍थित एक गांव में कोरोना संक्रमण के डर से एक पर‍िवार के पांच लोगों ने जहर खा ल‍िया। ज‍िसमें तीन सदस्‍यों को बचा लि‍या गया है। लेक‍िन कथित तौर पर जहर खाने की वजह से एक 23 वर्षीय महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई है। कोरोना के डर से पर‍िवार के जहर खाने का मामला सामने आने के बाद राज्‍य पुलि‍स अलर्ट मोड पर आ गई है। 

पुलि‍स ने लोगों से आग्रह क‍िया है क‍ि ऐसी स्‍थित‍ि में वह स्‍वास्‍थ्‍य अध‍िकार‍ियोंं से सलाह लें। यहां के एक गांव में बुजुर्ग लक्ष्‍मी अपने पर‍िवार के साथ रहती थी। ज‍िसके पर‍िवार में दो बेटे, एक बेटी (जोथि‍का ) और एक पोता था। टाइम्‍स ऑफ इंडि‍या ने पुल‍िस के हवाले से लि‍खा है क‍ि बुजुर्ग लक्ष्‍मी की बेटी जोथि‍का पति‍ से अलगाव करने के बाद अपने बेटे के साथ मायके में रह रही थी। वहीं लक्ष्‍मी के पत‍ि का बीते साल द‍िसंबर में ही प्राकृति‍क कारण से न‍िधन हो गया था। ज‍िसके बाद से पूरा पर‍िवार शोक में था। टाइम्‍स ऑफ इंडि‍या की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक बीते 8 जनवरी को ही जोथि‍का के कोरोना संक्रमि‍त होने की पुष्‍टि‍ हुई थी। इसके बाद जब जोथ‍िका ने यह जानकारी अपने पर‍िवार में दी तो कोरोना के डर से लक्ष्‍मी के पूरे पर‍िवार ने जहर खा ल‍िया। ज‍िसमें जोथि‍का, लक्ष्‍मी, लक्ष्‍मी के दो बेटे और जोथ‍िका का तीन वर्षीय बेटा शाम‍िल था। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक जहर खाने के अगले द‍िन पड़ोस‍ियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्‍हें पुलि‍स को सूचि‍त क‍िया, लेक‍िन पुलि‍स के पहुंचने से पहले ही जोथि‍का और उसके तीन साल के बेटा का न‍िधन हो गया था। 

हालांक‍ि पुल‍ि‍स ने इसके बाद जोथ‍िका के दोनों भाईयों और उसकी मां को अस्‍पताल पहुंचाया। जहां उनका स्‍वास्‍थ्‍य स्‍थि‍र बताया जा रहा है। पुल‍िस के मुताब‍िक मामले की जांच जा रही है। लेक‍िन अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबि‍क जोथि‍का के पर‍िवार ने कोरोना संक्रमण व उसके पर‍िणामों की आशंका के चलते जहर खाया था। वहीं कोरोना के डर से परि‍वार के जहर खाने का मामला सामने आने के बाद पुल‍िस अलर्ट मोड में आई गई है।



'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...