दुष्यंत टीकम रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के साथ ही अब तीसरी लहर की आशंका को लेकर राज्य सरकार सर्तक हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में आपात बैठक की। सीएम ने बैठक के बाद कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं को हतोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। सीएम ने लॉकडाउन के सवालों को लेकर कहा कि लॉकडाउन सबसे अंतिम विकल्प होगा। इससे पहले भीड़ और बड़े आयोजनों को रोकने पर फोकस होगा।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संकट तीसरी लहर के रूप में आने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना पर इमरजेंसी मीटिंग ली है। उन्होंने कहा है कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। प्रदेश में लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य में कोरोना सुनामी की तरह आएगा और उतनी ही तेजी से चला जाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि अगले एक दो दिनों में बड़े फैसले करने होंगे।” श्री सिंहदेव ने कहा कि हमें डरने की जरूरत नहीं है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है। उन्होंने कहा कि लोगों का अन्य राज्यों से जाना लगा हुआ है। उन्होंने खुद को कारोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर कहा कि दिल्ली और अन्य राज्यों का दौरा मैंने अपने राजनीतिक कारणों से किया। अभी जो लक्षण है, उससे लग रहा है कि कोरोना के नया वैरिएंट आ चुका है। वह ओमिक्रॉन भी हो सकता है।
टीएमसी के नेता व गायक बाबुल की रिपोर्ट पॉजिटिव
मिनाक्षी लोढी कोलकाता। भाजपा से पूर्व विधायक व राज्य मंत्री रहे वर्तमान में टीएमसी के नेता व गायक बाबुल सुप्रियो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके साथ साथ उनके पिता, पत्नि और स्टाफ के कई लोगों में भी कोरोना संक्रमण की जानकारी उनके द्वारा ट्वीट करके दी गई है। बता दें की वर्ष 2021 में भी वे 2 बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अप्रैल में उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुईं थीं। देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे है और इस बार संक्रमण के शिकार लोगों में कई राजनेता भी शामित हैं। रविवार शाम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कोरोनो संक्रमित हुए।
मंगलवार सुबह ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी इसके बाद सांसद मनोज तिवारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई था और अब बाबुल सुप्रियो ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की। बता दें की कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री में प्रियंका गांधी में भी कोरोना के लक्षण दिखे थे और उनके संपर्क में कई लोग संक्रमित पाए भी गए थे जिसके कारण वे भी आइसोलेशन में हैं।