शनिवार, 1 जनवरी 2022

मंदिर भगदौड़, पीएम ने संवेदना प्रकट की: मंत्री

मंदिर भगदौड़, पीएम ने संवेदना प्रकट की: मंत्री
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया कि मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में हुई दुर्घटना के कारण पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए तत्काल कटरा रवाना हो रहा हूं।
मैं प्रशासन के साथ विस्तार से चर्चा करूंगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दूंगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री भगदड़ के कारण पैदा हुए हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। मंत्री ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों को हर प्रकार की चिकित्कीय मदद मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं।
जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य घायल हुए हैं। भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है।

पीएम-किसान योजना: 20,900 करोड़ की किस्त 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 20,900 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को यह राशि जारी की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।किसानों को यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है। वर्चुअल कार्यक्रम में मोदी ने 351 कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया। इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा होगा। इस कार्यक्रम में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के मंत्री और कृषि संस्थानों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए।

इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए साल 2022 के पहले दिन 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम-किसान कार्यक्रम सरकार के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयासों में मदद करने के लिए शुरू किया गया है। इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी। आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी। इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी।

देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने का संकल्प

मिनाक्षी लोढी     कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शनिवार को बधाई दी और देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने का संकल्प लिया। बनर्जी ने कांग्रेस छोड़कर एक जनवरी, 1998 को तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था। उन्होंने ट्वीट किया कि तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मैं हमारे सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मां-माटी-मानुष परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देती हूं। हमारी यात्रा एक जनवरी, 1998 को आरंभ हुई थी और हम तभी से लोगों की सेवा करने एवं उनका कल्याण सुनिश्चित के अपने प्रयासों के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं।

बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल ने 2021 विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी और वह लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं। उन्होंने ट्वीट किया कि हम नव वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, तो आइए, ऐसे में हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लें। एक दूसरे के साथ दयालुता और सम्मान के साथ व्यवहार करें। मैं आपके आशीर्वाद के लिए आपको धन्यवाद देती हूं। तृणमूल ने 2001 और 2006 में दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सफल नहीं हुई। इसके बाद उसने 2011 में शक्तिशाली वाम मोर्चा को हराकर जीत हासिल की।

महाराष्ट्र में 20 विधायक कोरोना संक्रमित, प्रतिबंध 

कविता गर्ग       पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पंवार ने शनिवार को कहा कि राज्य में अब तक 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं और यदि कोविड-19 के नए मामले बढ़ते रहे तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,067 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद पवार ने यह बयान दिया है। शुक्रवार को सामने आए नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए नए मामलों से 50 प्रतिशत अधिक रहे। उन्होंने कोरेगांव-भीमा युद्ध की 204वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेरने गांव में जयस्तंभ स्मारक का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”हमने विधानसभा सत्र को हाल में छोटा कर दिया। अभी तक 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

हर कोई नववर्ष, जन्मदिन और अन्य समारोहों में भाग लेना चाहता है। यह बात ध्यान रखिए कि नया स्वरूप (ओमीक्रोन) तेजी से फैलता है और इसलिए, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया है और कुछ राज्यों ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में मामले बढ़ रहे हैं।” पंवार ने और प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना के बारे में सवाल किए जाने पर जवाब दिया कि राज्य सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा, ”यदि मरीजों की संख्या बढ़ती रही, तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए।” पवार ने कहा कि सरकार ने हाल में कहा था कि कोरेगांव-भीमा युद्ध की वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल आने वाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए स्मारक (जयस्तंभ) के पुनर्विकास के वास्ते भूमि अधिग्रहित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे कदम उठाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा बैलगाड़ी दौड़ कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार किए जाने और पूर्व सांसद शिवाजी अधलराव पाटिल द्वारा इसका आयोजन किए जाने की घोषणा करने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ”(कोविड-19 कार्य बल की) बैठक के बाद, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के मुख्य सचिव को सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश जारी करने का निर्देश दिया कि वैश्विक महामारी की एक अन्य लहर को रोकने के लिए जनसभाओं से बचा जाए। इसी के आधार पर व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए अनुमति देने से इनकार किया गया होगा, न केवल शिवाजी अधलराव पाटिल, बल्कि बैलगाड़ी दौड़ आयोजित करने के हर समर्थक को (कोविड-19 की तीसरी लहर के) बढ़ते खतरे को भी ध्यान में रखना चाहिए।”

आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का जायजा लिया: मनसुख

नरेश राघानी       अहमदाबाद। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात के अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का जायजा लिया और यात्रियों और अधिकारियों से बातचीत की। भारत ने ‘जोखिम’ वाले देशों से हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों के लिए जांच सहित अतिरिक्त उपाय अनिवार्य कर दिए हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं भी शुरू की गई हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, प्रतीक्षा क्षेत्र में 220 यात्रियों के रूकने, 17 पंजीकरण काउंटर, 120 आरटी-पीसीआर मशीन सहित नमूने लेने के लिए आठ बूथ की सुविधा शुरू की गई है।

ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में मांडविया प्रतीक्षारत यात्रियों और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बातचीत करते नजर आए। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ”गुजरात प्रवास के दौरान मैंने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का जायजा लिया व यात्रियों से बातचीत की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘जोखिम वाले’ देशों में ब्रिटेन के साथ यूरोप के देश और दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, तंजानिया, हांगकांग, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और इजराइल शामिल हैं। गुजरात में शुक्रवार तक ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 113 थी।

वैष्णो देवी मंदिर में हुईं भगदड़, दुख व्यक्त किया

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को हुई भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया। गांधी ने ट्वीट किया कि माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

कांग्रेस नेता ने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जम्मू कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई

वर्ष '2022' का स्वागत, एक-दूसरे को बधाईयां दीं

मनोज सिंह ठाकुर    भोपाल। कड़ाके की ठंड और कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच लोगों ने वर्ष 2022 का स्वागत अपने अपने तरीके से करते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दीं और अनेक लोगों ने आतिशबाजी भी की। इकतीस दिसंबर और एक जनवरी की दरम्यानी रात्रि में कोरोना संबंधी गाइडलाइन के चलते लोग सड़कों पर नाचते गाते और हुड़दंग मचाते हुए नजर नहीं आए, लेकिन अनेक लोगों ने अपने घरों के बाहर और मोहल्लों में आतिशबाजी कर नए वर्ष का स्वागत इस उम्मीद के साथ किया कि इस बार पिछले वर्ष जैसी तबाही से निजात मिलेगी। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत सभी प्रमुख नगरों में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक लागू है। कल रात पुलिस प्रशासन ने भी सभी शहरों और नगरों में गश्त तेज की, जिससे लोग कोराेना संबंधी गाइडलाइन को नहीं तोड़ सकें।

इसके अलावा शीतलहर के बीच कड़ाके की ठंड से भी लोगों का आम जीवन प्रभावित चल रहा है। इन स्थितियों के बावजूद नागरिकों ने अपने घर, मोहल्ले या ग्रामीण इलाकों में फार्म हाउस जैसे स्थानों पर एकत्रित होकर नए वर्ष के आगमन के पल को मनाया। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में नए वर्ष के आगमन की बेला पर अनेक लोगों ने पटाखे भी फोड़े। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने और परिचितों को बधाई आदान प्रदान करने का क्रम प्रारंभ हुआ, जो आज भी चल रहा है। अनेक लोग नए वर्ष के आगमन पर धार्मिक स्थानों पर पहुंचे और अपने अपने इष्ट देव के दर्शन और पूजा इत्यादि की। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य नेताओं ने नए वर्ष के अवसर पर नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना की है।

3 पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित नेताओं को नजरबंद किया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) द्वारा मार्च निकाले जाने से पहले तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुलला के पुत्र एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सुप्रभात और 2022 का स्वागत। उसी जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक नए साल की शुरुआत जो अवैध रूप से लोगों को उनके घरों में बंद कर रही है और प्रशासन सामान्य लोकतांत्रिक गतिविधि से इतना डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि गुपकर गठबंधन के शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को रोकने के लिए ट्रक हमारे गेट के बाहर खड़े हैं। कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एक अराजक पुलिस राज्य की बात करें, तो पुलिस ने मेरे पिता के घर को मेरी बहन के घर से जोड़ने वाले आंतरिक द्वार को भी बंद कर दिया है। फिर भी हमारे नेताओं के पास दुनिया को यह बताने की हिम्मत है कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एवं गठबंधन के प्रवक्ता एम वाई तारिगामी ने कहा कि यह दुखद है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन “इतना डरा हुआ है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति नहीं दे पा रहा है। उन्होंने कहा कि यही स्थिति तब और भी खराब हो जाती है जब लोगों को जनता के सामने अपनी राय रखने की भी अनुमति नहीं होती है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी नजरबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे घर के बाहर भी एक ट्रक खड़ा है।पीएजीडी ने जम्मू संभाग में विधानसभा की छह और कश्मीर में एक सीट बढ़ाने के परिसीमन आयोग के प्रस्ताव के खिलाफ शनिवार को श्रीनगर में प्रदर्शन करने की बात कही थी। आयोग की सिफारिशों के बाद जम्मू में सीट संख्या 43 और कश्मीर में 47 हो सकती है।

सीएम ने पत्रकारों को दिया नववर्ष '2022' का तोहफा

दुष्यंत टीकम      रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार साथियों को दिया नववर्ष का तोहफा। रायपुर विकास प्राधिकरण की कालोनी में पत्रकार साथियों को आवास में राज्य सरकार द्वारा 15% की छूट की घोषणा की। 

प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "अग्रदूत" समाचार-पत्र में प्रकाशित होने वाले नियमित व्यंग्य स्तम्भ 'झंगलू-मंगलू के गोठ' के संकलन और किताब के रूप में प्रकाशन के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की।


सीएम ने प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर      हरिद्वार। शनिवार को पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री ने जगद्गुरू आश्रम कनखल में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द महाराज के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द जी महाराज के दीक्षा समारोह की वजह से आज मुझे सभी पूज्य सन्तों का एक साथ आशीर्वाद मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिये पूज्य सन्तों का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि बिनु हरि कृपा मिलहि न सन्ता। सत्संग का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि सत्संग का मनुष्य के जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है, जिस तरह का सत्संग होगा, उसी तरह का मनुष्य का आचार-व्यवहार होगा। समारोह को जगद्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज, स्वामी महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द जी महाराज, स्वामी हरिचेतनानन्द जी, स्वामी चिदानन्द मुनि, आचार्य बाल कृष्ण, युग पुरूष परमानन्द जी महाराज, महन्त प्रेम गिरिजी महाराज, पूज्य हरिगिरी महाराज, महन्त विज्ञानानन्द जी महाराज, पदम जी, सतपाल ब्रह्मचारी जी महाराज, देवानन्द सरस्वती जी महाराज, तन्मय वशिष्ठ, महामंत्री श्रीगंगा सभा, राजीव शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष आदि ने सम्बोधित किया।

मंच का संचालन आखाड़ा परिषद व मंसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी जी महाराज ने किया। जगद्गुरू आश्रम कनखल पहुंचने पर मा. मुख्यमंत्री का शाल ओढ़ाकर, विशाल माला, पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानन्द, ललितानन्द जी महाराज, कमलदास महाराज, महेश पुरी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ. जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री श्री विकास तिवारी, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

अभिनेत्री श्वेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री श्वेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की

कविता गर्ग      मुबंई। श्वेता तिवारी टीवी की वह एक्ट्रेस हैं, जो अपनी अदाकारी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं के साथ सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। साल 2021 के आखिरी दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि 8 ऐसी तस्वीरें शेयर की है, जिसको देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हैरान हैं। श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ग्लैमरस अदाओं के दिखाया, जिसको देखने के बाद फैंस उनके हुस्न के दीवाने एक बार फिर हो रहे हैं।

श्वेता ने हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं। उसमें वह एक ऑफ शोल्डर स्टाइलिश गाउन में स्टनिंग नजर आ रही हैं। ऑफ शोल्डर स्टाइल में वह अपना परफेक्ट फिगर को दिखा रही हैं। श्वेता इन तस्वीरों को देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘साल का आखिरी पोस्ट’।

एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

कविता गर्ग        मुबंई। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा शनिवार को किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के चलते मोनालिसा चर्चा में रहती हैं। मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने पति विक्रांत सिंह के साथ डांस करती नज़र आ रही हैं।

वीडियो में मोनालिसा अक्षय कुमार और कटरीना की सुपरहिट फिल्म 'वैल्कम' के 'ऊंचा लंबा कद' गाने पर डांस कर रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और हॉट शॉर्ट पैंट पहन रखा है। वहीं, उनके पति ने भी ब्लू मैचिंग शर्ट पहन रखी है। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के पति विक्रांत ट्विनिंग में डांस कर रहे हैं। मोनालिसा का यह वायरल वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। एक ही दिन में इस वीडियो पर अबतक 17.2 हज़ार लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, 250 के करीब लोगों ने कोमेंट्स किए हैं। मोनालिसा के वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा। क्या बात है क्या एक्स्प्रेशन हैं। एक अन्य फैन ने लिखा। आप बहुत खूबसूरत हैं। बता दें इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है। वह 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। फैंस को मोनालिसा के नए वीडियो और फोटोज का बेसब्री से इंतजार रहता है।

निकारागुआ के ताइवान से संबंध समाप्त किए: चीन

निकारागुआ के ताइवान से संबंध समाप्त किए: चीन

अखिलेश पांडेय       बीजिंग। चीन ने वर्ष 1990 के बाद से पहली बार निकारागुआ में दूतावास खोला है। चीन ने यह कदम निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सरकार के ताइवान से संबंध समाप्त करने के बाद उठाया है। विदेश मंत्री डेनिस मोनकाडा ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक प्रकार की ” वैचारिक आत्मीयता” है। मोनकाडा ने कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके सिनोफार्म की दस लाख खुराक देने के लिए चीन का आभार भी व्यक्त किया। दरअसल ओर्टेगा की सरकार ने चीन के साथ 1985 में संबंध स्थापित किए थे, लेकिन 1990 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हार जाने के बाद देश के नए राष्ट्रपति विलेटा कामारो की सरकार ने ताइवान को मान्यता दे दी।

निकारागुआ की सरकार ने ताइवान के साथ नौ दिसंबर को संबंध समाप्त कर लिए थे और पिछले सप्ताह उसने ताइवान के दूतावास कार्यालय बंद कर दिए तथा कहा कि वे चीन के हैं। हालांकि चीन का नया दूतावास किसी और स्थान पर है तथा फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह ताइवान की इमारत का क्या करेगा। ताइवान के राजनयिकों ने एक सप्ताह पहले प्रस्थान करने से पहले यह संपत्ति मनागुआ के रोमन कैथोलिक आर्चडीओसीज को दान करने का प्रयास किया था, लेकिन ओर्टेगा की सरकार ने कहा कि इस तरह का कोई भी दान अवैध होगा। ताइवान के विदेश मंत्रालय ने ”ओर्टेगा शासन की गंभीर अवैध कार्रवाइयों” की निंदा करते हुए कहा कि निकारागुआ सरकार ने ताइवान के राजनयिकों को देश से बाहर जाने के लिए केवल दो सप्ताह का वक्त देकर मानक प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है।

अमेरिका में गोलाबारी के कारण 2 लोग घायल: हादसा

सुनील श्रीवास्तव      वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस में एक मॉल में आपसी झगड़े के बाद गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। इस घटना से नव वर्ष से पहले खरीदारी के लिए जुटे लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय समयानुसार शुक्रवार अपराह्न साढ़े चार बजे गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ।

इस घटना के बाद लोगों को ‘मॉल ऑफ अमेरिका’ से बाहर निकाला गया और मॉल को बंद कर दिया गया। ब्लूमिंगटन के पुलिस उप प्रमुख किम क्लौसन ने बताया कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के कुछ मिनट के भीतर पुलिस और मॉल के सुरक्षा कर्मी वहां पहुंच गए। क्लौसन ने बताया कि एक व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आशंका है कि गोलीबारी करने वाला मॉल से भाग निकला। क्लौसन ने बताया कि ऐसा लगता है कि दो लोगों के बीच झगड़े के बाद गोलीबारी की घटना हुई। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि घटना के कारण नव वर्ष से पहले खरीदारी के लिए जुटे लोगों में अफरातफरी मच गई। बाद में मॉल को खोल दिया गया।

सम्राट नारुहितो ने नववर्ष '2022' की शुभकामनाएं दी

अखिलेश पांडेय     टोक्यो। जापान के सम्राट नारुहितो ने शनिवार को लोगों को नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं दीं और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रार्थना की। यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब महामारी के कारण नव वर्ष के उपलब्ध पर सम्राट के भवन में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है और उन्होंने छह मिनट के एक वीडियो के जरिए लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। बोनसाई पेड़ के सामने अपनी पत्नी मासाको के सामने बैठे नारुहितो ने चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने उन देशों के प्रति चिंता व्यक्त की, जिनकी टीकों तक पहुंच नहीं है और जहां उचित अस्पताल प्रणालियों का अभाव है। जापान में कोविड-19 के कारण 18,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन हालिया महीनों में मृत्यु दर में कमी आई है। नारुहितो ने तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर भी चिंता व्यक्त की। नारुहितो ने अपने संदेश में पूर्वोत्तर जापान में परमाणु आपदा, भूकंप और सुनामी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण देरी से आयोजित हुए तोक्यो ओलंपिक खेल ”साहस और उम्मीद” का प्रतीक हैं।

फ्लोरिडा: शेरिफ अधिकारी ने बाघ को गोली मारीं

सुनील श्रीवास्तव      वाशिंगटन डीसी। एक जनवरी को फ्लोरिडा के एक चिड़ियाघर में बाघ के एक व्यक्ति की बांह अपने जबड़ों से पकड़ लेने और दर्द से कराहते व्यक्ति द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने पर एक शेरिफ अधिकारी ने मलायन प्रजाति के बाघ को गोली मार दी। अधिकारियों की ओर से वीडियो जारी किए जाने के बाद यह जानकारी सामने आई।

कोलियर काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति बुधवार की शाम उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया जब वह कैरिबियन गार्डन्स स्थित नेपल्स जू में बाघ के बाड़े के पास अनधिकृत क्षेत्र में प्रवेश कर गया। इसने कहा कि व्यक्ति को बचाने के लिए चलाई गई गोली से आठ वर्ष के बाघ ‘एको’ की मौत हो गई। शेरिफ कार्यालय और चिड़ियाघर ने कहा कि संबंधित व्यक्ति साफ-सफाई का काम करता है जिसे घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली: वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ में दर्ज

दिल्ली: वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ में दर्ज

अकांशु उपाध्याय              नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे एक्यूआई 347 रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्लीवासियों के लिए आज की सुबह काफी सर्द रही और न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री नीचे था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। मौसम विभाग ने कहा है कि शहर में आसमान सामान्य तौर पर साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया। आईएमडी ने तीन जनवरी तक उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर तीव्र शीतलहर की स्थिति का अनुमान व्यक्त किया है। “तीव्र” शीतलहर की स्थिति तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य के मुकाबले गिरावट 6.4 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो जाती है।

भारत: 'ओमिक्रोन' के संक्रमितों की संख्या-1,431

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के 161 नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह अद्यतन आंकडों में यह जानकारी दी। ओमिक्रोन स्वरूप के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं।

कोरोना वायरस के नए स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकडे को पार कर गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं तथा 220 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गई है। देश में छह अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए थे। 

वहीं, 30 नवंबर को उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख के पार चली गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मामले संक्रमण के मामलों का 0.30 प्रतिशत हैं, जबकि संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,420 की वृद्धि हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।


कोरोना: खुशियों के साथ नए साल '2022' का स्वागत 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद देश में शुक्रवार रात को साल 2022 का स्वागत सभी ने खुशियों के साथ किया। साल 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की भयावह यादों से निकलकर लोगों ने एक-दूसरे को नए साल के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उम्मीद जताई कि आने वाले साल में इस ग्लोबल पैंडेमिक से छुटकारा मिल पाएगा।

देश में लगभग सभी राज्यों में नाइट कर्फ्यू या नए साल के जश्न को लेकर अन्य तरह की पाबंदियां लगाई गईं थीं। इसके बावजूद रात 12 बजे का घंटा बजते ही आतिशबाजियों के नजारे दिखाई दिए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग एक-दूसरे को बधाई देते दिखाई दिए।

हेड कांस्‍टेबल के 249 पदों पर नोटिफिकेशन जारी 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स ने हेड कांस्‍टेबल के खाली 249 पदों पर योग्‍य कैंडिडेट्स की वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह वेकेंसी स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जानी है। जो कैंडिडेट्स इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सीआईएसएफ के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा पूरी जानकारी के साथ आवेदन कर सकते हैं। जारी पदों में से 181 पुरुष कैंडिडेट्स के लिए हैं। जबकि 68 महिला कैंडिडेट्स के लिए है। 

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स के पास आवश्यक स्‍पोर्ट्स सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।  के चुने गए कैंडिडेट्स भारत के बाहर भी सेवा देने के लिए उत्‍तरदायी होंगे। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। हेड कांस्‍टेबल जीडी के पदों के लिए कैंडिडेट्स को 25,500 से 81,100 रुपये तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। इसके अलावा अन्‍य केंद्र सरकार के भत्‍ते भी देय होंगे। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का जन्‍म 02 अगस्‍त 1998 के बाद तथा 01 अगस्‍त 2003 के अंदर होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी। कैंडिडेट्स को भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा से भी गुजरना होगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-75, (वर्ष-05)
2. रविवार, जनवरी 2, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -7 डी.सै., अधिकतम-18+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय 'व्यापार' बन्धु की बैठक, निर्देश दिए

जिला स्तरीय 'व्यापार' बन्धु की बैठक, निर्देश दिए
विजय कुमार       
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायें। पूर्व बैठक में प्राप्त प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा के दौरान व्यापारियों द्वारा बताया गया कि मालवाहक टैंकरों एवं कामर्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने में असुविधा हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को ए.आर.टी.ओ के सहयोग से कैम्प लगवाकर बनवाने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य परिवहन निगम की बसें भरवारी बाजार के अन्दर से न जाकर रोही बाई-पास से निकल जाती है। जिससे व्यापारियों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को उनकी तरफ से ए.आर.एम रोडवेज को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। 
बैठक में व्यापारियों द्वारा देवीगंज बाजार में सुलभ शौचालय बनाये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने ई.ओ को सुलभ शौचालय बनाये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। व्यापारियों द्वारा मनौरी फ्लाई ओवर पर प्रकाश की व्यवस्था किये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को लो.नि.वि के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को बिल सम्बन्धी विसंगतियों को निस्तारित करने के भी निर्देश दिये हैं।
बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र भाष्कर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, युवा जिलाध्यक्ष अरविन्द केसरवानी प्रेमचन्द्र चौधरी एवं राजेश अग्रहरि अंशुल केसरवानी एवं प्रमोद साहू आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।

5वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों का प्रदर्शन 
विजय भाटी        गौतमबुद्ध नगर। विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित हुई 5वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एलके इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल एवं जनपद ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी, आदि जैसे कई राज्यों ने भाग लिया। इन सबके बीच एलके इंटरनेशनल स्कूल के 5 छात्रों ने जबरदस्त दमखम दिखाया।

भाला फेंक प्रतियोगिता में तुषार चौधरी ने अंडर-18 में स्वर्ण पदक जीता। तुषार चौधरी एवं अन्य छात्रों की पदक जीतने की उपलब्धि पर काजीपुरा स्थित एलके स्कूल की प्रधानाध्यापक उषा शर्मा ने विद्यालय की सभा में पदक जीतने वाले सभी खिलाडियों का सम्मान किया। उन्होंने पूरे विद्यालय को इन छात्रों उदाहरण भी दिया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

गाजियाबाद: 24 घंटों में 34 नए संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय          गाज़ियाबाद। जिलें में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गाज़ियाबाद में 24 घंटों की अवधि में 34 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 117 हो गई है। कुल सक्रिय संक्रमितों की गणना में गाज़ियाबाद प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। 

गौतम बुद्ध नगर में 61 नए संक्रमित मिले हैं और 5 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 190 हो गई है। सक्रिय संक्रमितों के मामले में गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...