शनिवार, 1 जनवरी 2022
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021
जिला स्तरीय 'व्यापार' बन्धु की बैठक, निर्देश दिए
भाला फेंक प्रतियोगिता में तुषार चौधरी ने अंडर-18 में स्वर्ण पदक जीता। तुषार चौधरी एवं अन्य छात्रों की पदक जीतने की उपलब्धि पर काजीपुरा स्थित एलके स्कूल की प्रधानाध्यापक उषा शर्मा ने विद्यालय की सभा में पदक जीतने वाले सभी खिलाडियों का सम्मान किया। उन्होंने पूरे विद्यालय को इन छात्रों उदाहरण भी दिया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
गाजियाबाद: 24 घंटों में 34 नए संक्रमित मिलें
अश्वनी उपाध्याय गाज़ियाबाद। जिलें में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गाज़ियाबाद में 24 घंटों की अवधि में 34 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 117 हो गई है। कुल सक्रिय संक्रमितों की गणना में गाज़ियाबाद प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
गौतम बुद्ध नगर में 61 नए संक्रमित मिले हैं और 5 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 190 हो गई है। सक्रिय संक्रमितों के मामले में गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
कश्मीर: न्यूनतम डिग्री 3.0 सेल्सियस तापमान दर्ज
कश्मीर: न्यूनतम डिग्री 3.0 सेल्सियस तापमान दर्ज
श्रीनगर। कश्मीर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही शुक्रवार को लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने बादल छाए रहने के कारण दिन में ठंड और रात में तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीती रात यहां तापमान शून्य से नीचे 9.6 डिग्री सेल्सियस था। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां बीती रात यह शून्य से नीचे 8.9 डिग्री सेल्सियस था। उन्होंने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से नीचे 3.3 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बढ़त: 58,253.82 अंक पर बंद हुआ 'सेंसेक्स'
कविता गर्ग मंबई। बीएसई सेंसेक्स वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को 459 अंक उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ। मारुति, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,354.05 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में 3.5 प्रतिशत की तेजी के साथ टाइटन सर्वाधिक लाभ में टाइटन रही। इसके अलावा कोटक बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एक्सिस बैंक और सन फार्मा लाभ में रहे। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इन्फोसिस शामिल हैं। हांगकांग का हैंगसेंग 1.24 प्रतिशत जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.57 प्रतिशत लाभ में रहे। जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार शुक्रवार को बंद रहे।
भ्रष्टाचार मामलें में जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित किया
राणा ओबराय चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जेल सुपरिटेंडेंट शमशेर सिंह दहिया को निलंबित कर दिया है। साथ ही, उसे अंडर रूल-7 के तहत चार्जशीट करने के भी आदेश दिए गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने भ्रष्टाचार के आरोप में शमशेर दहिया को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान शमशेर सिंह दहिया का मुख्यालय कार्यालय जेल महा निदेशक, हरियाणा, पंचकूला रहेगा और वे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे।
फुटबॉल प्रतियोगिता के 5 मैचों में चौथा गोल दागा
फुटबॉल प्रतियोगिता के 5 मैचों में चौथा गोल दागा
मैनचेस्टर। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के पिछले पांच मैचों में अपना चौथा गोल दागा। जिससे मैनचेस्टर यूनाईटेड ने बर्नले को 3-1 से हराया जो उसकी हाल में टीम से जुड़ने वाले नये मुख्य कोच राल्फ रांगनिक के रहते हुए सबसे बड़ी जीत है। रोनाल्डो ने यूनाईटेड की तरफ से पहले हॉफ में तीसरा गोल किया। खेल के 35वें मिनट में रोनाल्डो के सामने कोई खिलाड़ी नहीं था और उन्होंने आसानी से गोल दागा। वह यूनाईटेड की तरफ से इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में उनका 14वां गोल है।
यूनाईटेड को स्कॉट मैकटोमिनी ने आठवें मिनट में बढ़त दिलायी जबकि बेन मी के 27वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से उसका स्कोर 2-0 हो गया। रोनाल्डो ने जल्द ही इसे 3-0 कर दिया। बर्नले की तरफ से एकमात्र गोल आरोन लेनन ने 38वें मिनट में किया। यूनाईटेड की यह 18 मैच में नौवीं जीत है जिससे उसके 31 अंक हो गये हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं 'मेथी' का साग
सरस्वती उपाध्याय सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में पालक, बथुआ मेथी जैसी कई सारी सब्जियां आपको दिखने लगेंगी। ठंड के दौरान लोगों इन सब्जियों का साग खाना बेहद ही पसंद होता है। इन्हीं सब्जियों में एक सब्जी मेथा का साग है। लोग इसे न सिर्फ सब्जी के रूप में खाते हैं। बल्कि स्टफ पराठा के तौर पर भी इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, मेथी का साग ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है। बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होता है। खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी का साग किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें कैल्शियम, सेलेनियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। जानिए मेथी का साग डायबिटीज के मरीजों के लिए किस तरह से फायदेमंद है। साथ ही इसके सेवन से सेहत को कौन-कौन से फायदे होते हैं।
डायबिटीज: मेथी का साग डायबिटीज मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए डायबिटीज पेशेंट मेथी के साग का जूस नियमित रूप से सेवन करें। आप चाहें तो सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं। इसमें अमीनो एसिड मौजूद होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार होता है।
डाइजेशन के लिए: आजकल खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से कई लोगों को डाइजेशन की समस्या होती है। ऐसे में अगर आप भी डाइजेशन की समस्या से परेशान हैं तो मेथी का साग या फिर सब्जी का सेवन करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इसमें फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कब्ज या पाचन से जुड़ी परेशानी को दूर करने में मदद करती है।
वजन कम करने के लिए: मेथी का साग वजन कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी कम होती है। जिसकी वजह से भूख जल्दी नहीं लगती है। ऐसे में आप वजन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
हड्डियां होती हैं मजबूत: मेथी का सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसमें प्रोटीन होता है जो कि बोन मेटाबॉलिज्म के लिए काफी अच्छा होता है।
बालों के लिए: मेथी की पत्तियों का सेवन करने से बालों के लिए काफी अच्छा रहता है। इसके लिए मेथी की पत्तियों को पीसकर अपने बालों पर लगाएं। इससे बाल काले, घने और चमकदार रहेंगे।
त्वचा के लिए: बालों के अलावा मेथी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। इसलिए मेथी को अपने डाइट में जरूर में शामिल करना चाहिए।
बस ड्राइवर को 190 साल की कठोर कैद, सजा
मुर्गा न देने पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या
संदीप मिश्र हरदोई। हरदोई जिले में मुर्गा न देने पर बदमाशों ने एक मीट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लेकिन दो आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। गोली लगने से घायल मीट कारोबारी और भीड़ की पिटाई से घायल दोनों आरोपियों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय मीट कारोबारी की मौत हो गई। हरदोई के सांडी कोतवाली इलाके के सदर बाजार में बुधवार रात उस समय दहशत फैल गई, जब कस्बे के सदर बाजार में औलाद गंज मोहल्ले के रहने वाले 18 साल के सबील पुत्र मुन्ना कुरैशी बाजार में अपनी मुर्गे की दुकान को बंद करके घर जा रहे थे।
उसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक मुर्गा लेने पहुंचे और उन्होंने मीट कारोबारी से मुर्गा देने की मांग की।मीट कारोबारी ने दुकान बंद करने के कारण मुर्गा देने से मना कर दिया। इसके बाद गुस्साए युवकों ने मीट कारोबारी पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से मीट कारोबारी लहूलुहान हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई तो आरोपियों ने भीड़ पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।लेकिन भीड़ ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और उनको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों को भीड़ के चंगुल से बचाया और उपचार के लिए गंभीर हालत में अस्पताल भेजा।
वहीं गोली लगने से घायल मीट कारोबारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई।पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील और वीरपाल के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस इनके तीसरे साथी के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।
आगामी ड्रामा सीरीज ‘सिटाडेल’ में दिखेंगीं प्रियंका
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला इकबाल अंसारी नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...