शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

कश्मीर: न्यूनतम डिग्री 3.0 सेल्सियस तापमान दर्ज

कश्मीर: न्यूनतम डिग्री 3.0 सेल्सियस तापमान दर्ज 

श्रीनगर। कश्मीर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही शुक्रवार को लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने बादल छाए रहने के कारण दिन में ठंड और रात में तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीती रात यहां तापमान शून्य से नीचे 9.6 डिग्री सेल्सियस था। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां बीती रात यह शून्य से नीचे 8.9 डिग्री सेल्सियस था। उन्होंने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से नीचे 3.3 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बढ़त: 58,253.82 अंक पर बंद हुआ 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग         मंबई। बीएसई सेंसेक्स वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को 459 अंक उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ। मारुति, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,354.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 3.5 प्रतिशत की तेजी के साथ टाइटन सर्वाधिक लाभ में टाइटन रही। इसके अलावा कोटक बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एक्सिस बैंक और सन फार्मा लाभ में रहे। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इन्फोसिस शामिल हैं। हांगकांग का हैंगसेंग 1.24 प्रतिशत जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.57 प्रतिशत लाभ में रहे। जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार शुक्रवार को बंद रहे।

भ्रष्टाचार मामलें में जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित किया

राणा ओबराय          चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जेल सुपरिटेंडेंट शमशेर सिंह दहिया को निलंबित कर दिया है। साथ ही, उसे अंडर रूल-7 के तहत चार्जशीट करने के भी आदेश दिए गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने भ्रष्टाचार के आरोप में शमशेर दहिया को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान शमशेर सिंह दहिया का मुख्यालय कार्यालय जेल महा निदेशक, हरियाणा, पंचकूला रहेगा और वे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना स्टेशन नहीं छोड़ सकेंगे।


फुटबॉल प्रतियोगिता के 5 मैचों में चौथा गोल दागा

फुटबॉल प्रतियोगिता के 5 मैचों में चौथा गोल दागा

मैनचेस्टर। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के पिछले पांच मैचों में अपना चौथा गोल दागा। जिससे मैनचेस्टर यूनाईटेड ने बर्नले को 3-1 से हराया जो उसकी हाल में टीम से जुड़ने वाले नये मुख्य कोच राल्फ रांगनिक के रहते हुए सबसे बड़ी जीत है। रोनाल्डो ने यूनाईटेड की तरफ से पहले हॉफ में तीसरा गोल किया। खेल के 35वें मिनट में रोनाल्डो के सामने कोई खिलाड़ी नहीं था और उन्होंने आसानी से गोल दागा। वह यूनाईटेड की तरफ से इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में उनका 14वां गोल है।

यूनाईटेड को स्कॉट मैकटोमिनी ने आठवें मिनट में बढ़त दिलायी जबकि बेन मी के 27वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से उसका स्कोर 2-0 हो गया। रोनाल्डो ने जल्द ही इसे 3-0 कर दिया। बर्नले की तरफ से एकमात्र गोल आरोन लेनन ने 38वें मिनट में किया। यूनाईटेड की यह 18 मैच में नौवीं जीत है जिससे उसके 31 अंक हो गये हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं 'मेथी' का साग

सरस्वती उपाध्याय           सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में पालक, बथुआ मेथी जैसी कई सारी सब्जियां आपको दिखने लगेंगी। ठंड के दौरान लोगों इन सब्जियों का साग खाना बेहद ही पसंद होता है। इन्हीं सब्जियों में एक सब्जी मेथा का साग है। लोग इसे न सिर्फ सब्जी के रूप में खाते हैं। बल्कि स्टफ पराठा के तौर पर भी इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, मेथी का साग ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है। बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होता है। खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी का साग किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें कैल्शियम, सेलेनियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। जानिए मेथी का साग डायबिटीज के मरीजों के लिए किस तरह से फायदेमंद है। साथ ही इसके सेवन से सेहत को कौन-कौन से फायदे होते हैं।

डायबिटीज: मेथी का साग डायबिटीज मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए डायबिटीज पेशेंट मेथी के साग का जूस नियमित रूप से सेवन करें। आप चाहें तो सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं। इसमें अमीनो एसिड मौजूद होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार होता है।

डाइजेशन के लिए: आजकल खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से कई लोगों को डाइजेशन की समस्या होती है। ऐसे में अगर आप भी डाइजेशन की समस्या से परेशान हैं तो मेथी का साग या फिर सब्जी का सेवन करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इसमें फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कब्ज या पाचन से जुड़ी परेशानी को दूर करने में मदद करती है।

वजन कम करने के लिए: मेथी का साग वजन कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी कम होती है। जिसकी वजह से भूख जल्दी नहीं लगती है। ऐसे में आप वजन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

हड्डियां होती हैं मजबूत: मेथी का सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसमें प्रोटीन होता है जो कि बोन मेटाबॉलिज्म के लिए काफी अच्छा होता है।

बालों के लिए: मेथी की पत्तियों का सेवन करने से बालों के लिए काफी अच्छा रहता है। इसके लिए मेथी की पत्तियों को पीसकर अपने बालों पर लगाएं। इससे बाल काले, घने और चमकदार रहेंगे।

त्वचा के लिए: बालों के अलावा मेथी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। इसलिए मेथी को अपने डाइट में जरूर में शामिल करना चाहिए।

बस ड्राइवर को 190 साल की कठोर कैद, सजा

बस ड्राइवर को 190 साल की कठोर कैद, सजा 
मनोज सिंह ठाकुर    
भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना में छह साल पहले एक भीषण बस हादसे में 22 यात्री जिंदा जल गए थे। इस बस हादसे में आरोप सिद्ध होने पर अपर सत्र न्यायाधीश आरपी सोनकर की अदालत ने बस के ड्राइवर शमसुद्दीन को 22 यात्रियों की मौत पर कुल 190 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है। ड्राइवर को प्रत्येक काउंट पर 10-10 साल की अलग-अलग सजा सुनाई गई है। 
बस मालिक ज्ञानेन्द्र पांडेय को भी दोषी मानते हुए 10 साल की कठोर कैद से दंडित किया गया है।  दोनों सतना जिले के रहने वाले हैं। ड्राइवर शमसुद्दीन को आईपीसी की दफा 304 के भाग-2 के तहत दोषी पाया गया है।  गौरतलब है कि 4 मई 2015 में मंडला घाटी में नेशनल हाईवे पर पांडव फॉल के पास एक बस 20 फीट नीचे गिर कर पलट गई थी। अनूप ट्रेवल्स द्वारा संचालित 32 सीटों वाली बस दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर छतरपुर कस्बे से रवाना हुई थी। एक घंटे से अधिक समय बाद बस पन्ना जिले में पांडव फॉल के पास एक पुल पर पहुंची और ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस करीब आठ फीट नीचे खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई।

मुर्गा न देने पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या

संदीप मिश्र      हरदोई। हरदोई जिले में मुर्गा न देने पर बदमाशों ने एक मीट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लेकिन दो आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। गोली लगने से घायल मीट कारोबारी और भीड़ की पिटाई से घायल दोनों आरोपियों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय मीट कारोबारी की मौत हो गई। हरदोई के सांडी कोतवाली इलाके के सदर बाजार में बुधवार रात उस समय दहशत फैल गई, जब कस्बे के सदर बाजार में औलाद गंज मोहल्ले के रहने वाले 18 साल के सबील पुत्र मुन्ना कुरैशी बाजार में अपनी मुर्गे की दुकान को बंद करके घर जा रहे थे।

उसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक मुर्गा लेने पहुंचे और उन्होंने मीट कारोबारी से मुर्गा देने की मांग की।मीट कारोबारी ने दुकान बंद करने के कारण मुर्गा देने से मना कर दिया। इसके बाद गुस्साए युवकों ने मीट कारोबारी पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से मीट कारोबारी लहूलुहान हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई तो आरोपियों ने भीड़ पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।लेकिन भीड़ ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और उनको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों को भीड़ के चंगुल से बचाया और उपचार के लिए गंभीर हालत में अस्पताल भेजा।

वहीं गोली लगने से घायल मीट कारोबारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई।पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील और वीरपाल के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस इनके तीसरे साथी के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।

आगामी ड्रामा सीरीज ‘सिटाडेल’ में दिखेंगीं प्रियंका

आगामी ड्रामा सीरीज ‘सिटाडेल’ में दिखेंगीं प्रियंका
कविता गर्ग      
मुंबई। द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस की विश्वव्यापी सफलता पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने फिल्म में सती के किरदार से हलचल पैदा कर दी है। आने वाले वर्ष में उनके पास अपने प्रशंसकों के लिए बहुत कुछ है। भारत की पसंदीदा देसी-गर्ल-गोन-ग्लोबल को फिर से पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके प्रशंसक अगले साल उनके बिजी कैलेंडर से आश्चर्यचकित हैं।
द व्हाइट टाइगर की शानदार सफलता के बाद ओटीटी पर धूम मचाते हुए प्रियंका अमेजन प्राइम वीडियो पर आगामी ड्रामा सीरीज ‘सिटाडेल’ में दिखाई देंगी। पैट्रिक मोरन और रूसो भाइयों द्वारा निर्मित इस शो को एक सम्मोहक भावनात्मक केंद्र के साथ एक एक्शन से भरपूर जासूसी सीरीज के रूप में देखा जा रहा है।
रोमांटिक ड्रामा टेक्स्ट फॉर यू की हेडलाइनिंग करते हुए वह 2016 की जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फूर दिस' के रीमेक में दिखाई देगी। 
जेम्स सी स्ट्राउस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैम ह्यूगन, सेलीन डायोन, रसेल टोवी, स्टीव ओरम, ओमिड जलीली, सोफिया बार्कले, लिडिया वेस्ट, अरिंज केने और सेलिया इमरी भी नजर आएंगे।
प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट अभिनीत बहुप्रतीक्षित ‘जी ले जरा’ का भी इंतजार दर्शक कर रहे हैं। अल्टीमेट रोड ट्रिप फिल्म, फिल्म फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा लिखित है। यह फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।

ओटीटी एक्टर्स की सूची में स्थान अर्जित: तमन्ना
कविता गर्ग      
मुंबई। वर्ष, 2021 खत्‍म होने वाला है। यह निर्विवाद रूप से तमन्ना भाटिया का वर्ष रहा। लगातार चार बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर देने के बाद पैन-इंडिया स्टार ने भारत में सबसे लोकप्रिय ओटीटी एक्टर्स की सूची में स्थान अर्जित किया है।
तमन्ना ने ‘11थ आवर’ और ‘नोवेम्बर स्टोरी’ के साथ डिजिटल क्षेत्र में कदम रखा। दोनों शो में उन्हें विपरीत रंग दिखाया। वह दर्शक और आलोचकों के बीच एक बड़ी हिट बन गईं। ओरमैक्स मीडिया की ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री शीर्ष दस पसंदीदा ओटीटी सितारों में से एक है।
इसके बारे में तमन्ना ने कहा, ‘मैंने एक वेब शो में काम करने की प्रक्रिया का आनंद लिया। 
यह एक ताजा अनुभव था। मैं हमेशा 11 हावर और नोवेम्बर स्टोरी को अपने दिल के करीब रखूंगी। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि दर्शक ने उनमें मेरे प्रदर्शन का आनंद लिया और मुझे बहुत प्यार दिया।‘ सूची में मनोज वाजपेयी, पंकज कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुष्मिता सेन, सामंथा रूथ प्रभु और अन्य भी शामिल हैं। इस बीच तमन्ना बॉलीवुड में प्लान ए प्लान बी और यार दोस्त और दक्षिण में एफ3, भोला शंकर और गुरथुंधा सीताकलम के साथ व्यस्त नए साल के लिए तैयार हैं।

'नए साल' का स्वागत, बेहद उत्सुक हैं सभी लोग

'नए साल' का स्वागत, बेहद उत्सुक हैं सभी लोग

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। नए साल के आगाज के साथ एक नई शुरुआत भी होती है। नया साल आने में कुछ समय ही रह गया है। ऐसे में सभी लोग नए साल का स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। जैसे कि हर सुबह उगता हुआ सूरज एक नए दिन की शुरुआत करता है वैसे ही हमें भी अपने बीते साल की बुरी यादों को छोड़कर नए साल की खुशियों के साथ शुरुआत करनी चाहिए। 

नए साल की खुशी में सभी लोग अपने प्रियजनों को नए साल की बधाई देते हैं। ऐसे में हम भी आज आपके लिए नए साल के कुछ प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर अपने रिश्तों को और मजबूत कर सकते हैं।

चुनावी बांड की 19वीं किस्त जारी करने की मंजूरी

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को चुनावी बांड की 19वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी। यह एक जनवरी से 10 जनवरी तक खुलेगी। यह मंजूरी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दी गयी है। राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में चुनावी बांड की व्यवस्था की गयी है। हालांकि, विपक्षी दल ऐसे बांडों के माध्यम से चंदे में कथित पारदर्शिता की कमी को लेकर चिंता जताते रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जनवरी से 10 जनवरी 2022 के बीच उसकी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिये चुनावी बांड जारी करने और उसे भुनाने के लिये अधिकृत किया गया है।”

एसबीआई की ये 29 विशिष्ट शाखाएं लखनऊ, शिमला, देहरादून, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पटना, नई दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर और मुंबई जैसे शहरों में हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण के चुनावी बांड की बिक्री एक से 10 मार्च, 2018 के दौरान हुई थी। बांड की 18वीं किस्त की बिक्री 1-10 सितंबर 2021 को हुई थी।

दिल्ली: 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह शीत लहर का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में बृहस्पतिवार को भी शीतलहर का प्रकोप रहने के साथ ही तापमान गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, जो बुधवार को 8.4 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और हल्का कोहरा छाने का पूर्वानुमान भी है। दिल्ली के पालम और लोधी रोड मौसम केन्द्रों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: सात डिग्री सेल्सियस और चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीत लहर की घोषणा करता है। न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तथा सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहने पर भी शीत लहर की घोषणा की जाती है। दिल्ली में इससे पहले 20 और 21 दिसंबर को शीत लहर का प्रकोप था जब न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह इस मौसम का सबसे कम तापमान था।आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत में तीन जनवरी तक शीत लहर से भीषण शीत लहर चलने का अनुमान व्यक्त किया है। न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस तक जाने या तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किए जाने पर ”भीषण” शीत लहर की घोषणा की जाती है।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र ‘सफर’ के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 308 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भारत: 'ओमिक्रोन' के संक्रमितों की संख्या-1,270 

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 309 नए मामले सामने आने से देश में ऐसे मामलों की कुल संख्या 1,270 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रोन के 1,270 मामले आए हैं और 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के दैनिक मामले करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं जिससे भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गयी है।


केवाईसी संबंधी दिशा-निर्देशों में ढील को बढ़ावा
अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों के पुराने ग्राहकों की जानकारी समय समय पर अद्यतन करने के बारे में केवाईसी संबंधी दिशा-निर्देशों में ढील को 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय कोविड के नए रूप के चलते बढ़ी अनिश्चितता के दौर में ग्राहकों और बैंककर्मियों को परेशानी से बचाने के लिए किया गया है। आरबीआई ने बैंकों को उनके वर्तमान ग्राहकों के केवाईसी को समय-समय पर अद्यतन कराने के बारे में 25 फरवरी 2016 को को वृहद दिशानिर्देश जारी किया था। इसमें केवाईसी का नियमित समयांतराल पर नवीनीकरण न होने पर ग्राहक के खाते के परिचालन पर पाबंदी लगाने का प्रावधान है।

केंद्रीय बैंक ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच पांच मई 2021 को इस नियम में 31 दिसंबर 2021 तक ढील दे दी थी। आरबीआई की ओर से बैंकों के लिए गुरुवार को जारी एक सर्कुलर में कहा गया है, ‘कोविड-।9 के नए स्वरूप से व्याप्त वर्तमान अनिश्चितता को देखते हुए (पांच मई के सर्कुलर) के अंतर्गत प्रदस्त शिथिलता को एतद्वारा 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया जाता है। ‘


फैराडियन को 10 करोड़ पाउंड में खरीदने की घोषणा
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ब्रिटेन की बैटरी निर्माता कंपनी फैराडियन लिमिटेड को 10 करोड़ पाउंड में खरीदने की शुक्रवार को घोषणा की। रिलायंस इंडस्ट्रीज कई अरब डॉलर की अपनी स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ‘ऐंड टू ऐंड’ प्रौद्योगिकी की निरंतर खरीद कर रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने फैराडियन लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 10 करोड़ पाउंड का समझौता किया है। कंपनी विकास पूंजी के रूप में इसमें अतिरिक्त 2.5 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी।
ब्रिटेन में शेफील्ड और ऑक्सफोर्ड से संचालित तथा सोडियम आयन बैटरी प्रौद्योगिकी का पेटेंट रखने वाली फैराडियन दुनिया की अग्रणी बैटरी प्रौद्योगिकी कंपनियों में शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आरएनईएसएल के माध्यम से 10 अक्टूबर से अनेक अधिग्रहण और रणनीतिक निवेश किए हैं जिनका उद्देश्य उसके हरित ऊर्जा कारोबार को आकार देना है।
बयान में कहा गया कि फैराडियन की सोडियम आयन प्रौद्योगिकी अन्य वैकल्पिक बैटरी तकनीकों, विशेष रूप से लिथियम आयन और लैड एसिड प्रौद्योगिकियों की तुलना में अधिक लाभकारी है। इन लाभों में कोबाल्ट, लिथियम, कॉपर या ग्रेफाइट पर निर्भरता नहीं होना शामिल है।

विधान परिषद सदस्य के घर पर छापेमारी: विभाग

विधान परिषद सदस्य के घर पर छापेमारी: विभाग

संदीप मिश्र       कन्नौज। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पुष्पराज जैन उर्फ ‘पम्पी’ के घर पर शुक्रवार को सुबह आयकर विभाग की छापेमारी हुईं। सूत्रों के अनुसार पम्पी के कन्नौज स्थित घर पर सुबह सात बजे से आयकर विभाग से छापेमारी शुरु हुयी थी। समझा जाता है कि हाल ही में ‘समाजवादी परफ्यूम’ बनाने वाले इत्र कारोबारी पम्पी जैन ही हैं। इससे पहले आयकर विभाग ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर पिछले कुछ दिनों से चल रही छापेमारी में लगभग 200 करोड़ रुपये की नकदी और 75 किग्रा से अधिक सोना चांदी बरामद किया था।

आयकर विभाग का दावा है कि यह किसी व्यक्ति के घर से मिली रकम की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी थी। पीयूष जैन के कन्नौज और कानपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ही पम्पी जैन का नाम भी सामने आया था। उस समय सपा नेताओं ने पीयूष जैन द्वारा सपा इत्र बनाये जाने संबंधी रिपोर्टों का खंडन किया था।इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन से सपा का कोई संबन्ध नहीं होने का खुलासा करने के लिये आज कन्नौज में ही संवाददाता सम्मेलन बुलाया था। इससे पहले ही पम्पी जैन के कन्नौज स्थित घर पर आयकर छापेमारी शुरु हो गयी। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड या आयकर विभाग की ओर से छापेमारी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।


मुंबई: आतंकियों द्वारा हमला करने की आशंका जारी
कविता गर्ग      मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमला करने की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट की घोषणा की गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां आज बताया कि रेलवे स्टेशनों सहित पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने नए साल की पूर्व संध्या पर शहर पर संभावित हमले के बारे में जानकारी दी है और मुंबई पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है, जिसके मद्देनजर शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया है। अधिकारियों ने शहर में सुरक्षा को देखते हुए 31 दिसंबर के लिए पूर्व-अनुमोदित छुट्टी और पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश भी रद्द कर दिया है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई में खालिस्तानी आतंकवादियों के हमले की आशंका के मद्देनजर केन्द्रीय एजेंसियों की ओर से अलर्ट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।राज्य भर में कोरोना के ​​​​मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मुंबई में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 पहले से ही लागू है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस के आदेश के बाद होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, बार, पब, आर्केस्ट्रा, रिसॉर्ट, क्लब और छतों सहित किसी भी बंद या खुली स्थान पर नए साल के समारोहों, कार्यक्रमों, समारोहों और सभाएं करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जनविश्वास यात्रा जनसभा को संबोधित किया: गृहमंत्री
संदीप मिश्र      अयोध्या। केन्द्र सरकार में गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अपने लगातार प्रवास के दौरान शुक्रवार को लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद रामनगरी अयोध्या का रुख किया। अयोध्या में हनुमानगढ़ तथा रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भी भेंट की।
महंत नृत्य गोपाल दास से भेंट करने के बाद अमित शाह ने जीआइसी मैदान में भाजपा जनविश्वास यात्रा जनसभा को संबोधित किया। भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है। आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं मैं उन्हें कहना चाहता हूं, रोक सकें तो रोक लें लेकिन किसी में इतना दम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निमाण कराया। इससे पहले औरंगजेब के जमाने में जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाता वो मन मसोस कर वापस आता था।गृह मंत्री अमित शाह अयोध्या के जीआइसी मैदान में चुनावी सभा के कार्यक्रम के बाद गोरखपुर प्रस्थान करेंगे। इससे पहले अमित शाह अयोध्या में रामलला तथा हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मणिराम दास छावनी पहुंचे। जहां पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी मुलाकात की।

भारत: 2021 के साल में 126 बाघों की मौंत हुईं
मनोज सिंह ठाकुर    
भोपाल। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने गुरुवार को कहा कि देश में 2021 के दौरान 126 बाघों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई एक बाघ की मौत के कारणों की जांच की जा रही है, जिससे राज्य में इस साल मरने वाले बाघों की संख्या 44 हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन पहले राज्य के डिंडोरी इलाके में कथित तौर पर जहर खाने से एक बाघिन की मौत हो गई थी। एनटीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि 2021 में बाघों की मौत की संख्या में वृद्धि हुई है। बाघों की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं जिनमें गश्त करना और अवैध शिकार के लिए लोगों को गिरफ्तार करना शामिल है। अधिकारी ने कहा कि मौत के कई कारण हो सकते हैं, क्योंकि बाघों की आबादी बहुत अधिक है और कारणों का पता लगाने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जाता है। 
उन्होंने कहा कि बाघ की मौत राज्य के साथ-साथ एनटीसीए की जांच के दायरे में है। उन्होंने मध्य प्रदेश के डिंडोरी में बाघिन की मौत जहर के कारण होने की खबरों को भी खारिज कर दिया। अधिकारी ने कहा, 'बाघों को बचाने की प्रक्रिया जारी है। जैसे गश्त जारी है और बहुत से लोगों को अवैध शिकार के लिए गिरफ्तार भी किया गया है। हम बाघों की रक्षा के लिए सब कुछ कर रहे हैं, लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि उनमें से लगभग 30 फीसद बाघ अभयारण्य से बाहर हैं।' एनटीसीए के मुताबिक, इस साल सबसे ज्यादा 44 बाघों की मौत मध्य प्रदेश में हुई। महाराष्ट्र में 26 और कर्नाटक में 14 बाघों की मौत हुई है।

पेट्रोल: 25 रुपयें प्रति लीटर सब्सिडी देने की घोषणा

रांंची। हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार को अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर राज्य के राशन कार्डधारियों को पेट्रोल खरीद में 25 रुपया प्रति लीटर सब्सिडी देने की घोषणा की है। एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल पेट्रोल सब्सिडी के एवज में 50 करोड़ रुपये प्रति माह सरकार पर अतिरिक्त भार पड़ेगा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पेट्रोल खरीद में 25 रुपया प्रति लीटर सब्सिडी देने की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। देश भर में सोरेन सरकार के इस निर्णय को लेकर चर्चा है और इसकी हकीकत को लेकर लगातार तर्क भी दिए जा रहे हैं। से बातचीत में झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने इस बड़े और प्रभावशाली निर्णय का खुलासा किया है। रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट किया है कि विपक्ष के अंदर जो बेचैनी दिख रही है वो राज्य सरकार को महंगाई से दी गई बड़ी राहत को लेकर है।उरांव की मानें तो राज्य की गरीब जनता को महंगाई से थोड़ी राहत देने के लिये पिछले डेढ़ माह से मंथन चल रहा है। राज्य सरकार ने इस मंथन के बाद ये निर्णय लिया है कि राज्य के गरीब राशन कार्डधारियों को पेट्रोल खरीद में प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

इस सब्सिडी का लाभ लेने वालों में किसी भी तरह के राशन कार्डधारी जिनके पास मोटर साईकिल या स्कूटर हैं वो शामिल हो पायेंगे। झारखंड में फिलहाल राशन कार्डधारियों की संख्या 61 लाख के करीब है  लेकिन जिनके पास राशन कार्ड के साथ मोटर साईकिल या स्कूटर है उन्हीं को राज्य सरकार के सब्सिडी का लाभ मिलेगा। हेमंत सोरेन की सरकार ने ऐसे लाभुकों के लिये प्रति माह 10 लीटर पेट्रोल खरीद पर सब्सिडी देने का फैसला लिया है। रामेश्वर उरांव ने बताया कि इस तरह एक लाभुक को प्रति माह अधिकतम 250 रुपये सब्सिडी सरकार देगी।

राज्य के अंदर दो पहिया रखने वाले लाभुकों का आंकलन राज्य सरकार ने प्रथम दृष्टया 20 लाख तक किया है, मतलब 20 लाख लाभुकों को पेट्रोल सब्सिडी के एवज में 50 करोड़ रुपये प्रति माह सरकार पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। ये सब कुछ राशन कार्ड के आधार से लिंक होने। आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होने और दो पहिया वाहन मालिक की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड के लिंक होने के फार्मूले पर पूर्ण होगा।राज्य सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी का लाभ देने के लिये 26 जनवरी 2022 का समय निर्धारित किया है। इस बीच सरकार को ये तय करना है कि लाभुक को पेट्रोल सब्सिडी की प्रक्रिया पेट्रोल पंप या PDS दुकान में से कहां से पूर्ण करनी है।

कपड़ों पर टैक्स 12 फीसदी करने के फैसले को टाला

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल ने कपड़ों पर टैक्स 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बढ़ोतरी को फिलहाल टालने का फैसला किया गया। हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्री मिनिस्टर बिक्रम सिंह ने यह जानकारी दी। फरवरी में होने वाली अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जा सकती है।इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि काउंसिल इस बढ़ोतरी को फिलहाल टाल सकता है। एक जनवरी 2022 से टेक्सटाइल और जूतों पर पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी जीएसटी की योजना थी। राज्य सरकारों से लेकर इन क्षेत्रों स जुड़े उद्योग और कारोबारी इसका विरोध कर रहे थे। काउंसिल की 17 सितंबर को हुई पिछली बैठक में जूतों एवं कपड़ों पर जीएसटी दर संशोधित करने का फैसला लिया गया था।

सीतारमण के साथ गुरुवार को हुई बजट-पूर्व बैठक में भी कई राज्यों ने इस मुद्दे को उठाया था। गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान एवं तमिलनाडु जैसे राज्यों ने इसका विरोध किया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक में कहा कि इससे पूरे टेक्सटाइल इंडस्ट्री को भारी नुकसान होगा। यह फैसला आम आदमी के अनुकूल नहीं है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पर पांच फीसदी ही जीएसटी लगना चाहिए।

इस बीच कैट ने इस फैसले को टाले जाने का स्वागत किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इससे देश के लाखों कपडा एवं फुटवियर व्यापारियों को राहत मिलेगी जो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बेहद तनाव की जिंदगी जी रहे थे। खंडेलवाल ने यह भी कहा कि कपडे की तरह फुटवियर पर भी जीएसटी दर बढ़ाने के निर्णय को स्थगित करना भी आवश्यक है।


सीएसएक्स केंद्र में विस्फोट, कोईं हताहत नहीं

सीएसएक्स केंद्र में विस्फोट, कोईं हताहत नहीं

अखिलेश पांंडेय       वाशिंगटन डीसी। अमेरिका बाल्टीमोर में सीएसएक्स केंद्र में बृहस्पतिवार को विस्फोट हुआ। लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाल्टीमोर दमकल विभाग की प्रवक्ता ब्लेयर एडम्स ने कहा कि जब विस्फोट हुआ। तब बेनहिल एवेन्यू के पास सुरंगों के जरिए कोयला आगे ले जाया जा रहा था। एडम्स ने कहा कि जिन सुरंगों से कोयला गुजर रहा था। वहां कोई कर्मचारी नहीं था। 

सीएसएक्स की प्रवक्ता सिंडी शिल्ड ने एक ईमेल में पुष्टि की कि सीएसएक्स कर्टिस बे कोल टर्मिनल में विस्फोट हुआ, लेकिन इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की अभी जांच की जा रही है। सभी कर्मचारियों का पता लगाया गया और कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के बाद आग नहीं लगी, लेकिन एहतियात के तौर पर दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

अफगान छोड़ने के फैसले पर स्पष्टीकरण दिया: गनी

अखिलेश पांंडेय         इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के काबुल की ओर बढ़ते कदमों के बीच उनके देश अफगानिस्तान छोड़ने के फैसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उस समय तालिबान सत्ता के आसानी से हस्तांतरण को लेकर किसी समझौते के लिए तैयार नहीं था और ऐसे में उनके पास काबुल छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। गनी में बीबीसी को दिये एक साक्षात्कार में 15 अगस्त 2021 को अचानक से उनके काबुल छोड़ने के फैसले पर अपनी सफाई देतेे हुए कहा कि तालिबान को राजधानी काबुल की ओर तेजी से बढ़ते हुए देख उनके एक सलाहकार ने उन्हें कुछ ही पलों में काबुल छोड़ने की सलाह दी। उन्होंने खुद पर बड़ी मात्रा में पैसा लेकर भागने के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया।

 गनी ने बीबीसी को बताया कि उस दिन सुबह तक उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था कि वह दोपहर बाद देश छोड़कर चले जायेंगे। इससे पहले इसी माह पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने  गनी पर देश को मंझधार में छोड़कर भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि  गनी के इस तरह से भाग जाने से उनके सरकार के वार्ताकारों और पीस काउंसिल के चेयरमैन अब्दुल्ला अब्दुल्ला के तालिबान के साथ किसी तरह के समझौते पर पहुंचने का अवसर खत्म हो गया था। इस पर गनी ने कहा कि काबुल को विनाश से बचाने के लिए उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया था।


2 वर्ष पहले लगाया गया रात्रिकर्फ्यू हटाया: अफ्रीका

अखिलेश पांडेय         प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सबसे पहली बार दो वर्ष पहले लगाया गया रात का कर्फ्यू हटा दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने राष्ट्रीय कोरोना वायरस कमांड काउंसिल(एनसीसीसी) और राष्ट्रपति समन्वय परिषद (पीसीसी) की बृहस्पतिवार को बैठकों के बाद इस आश्य की घोषणा की। कार्यालय ने देश में वर्तमान में चल रही संक्रमण की चौथी लहर के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली।

देश में चौथी लहर में अधिकतर मामले कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन के सामने आ रहे हैं। ओमीक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ही सामने आया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कर्फ्यू हटाया जाएगा। लोगों की आवाजाही के समय पर अब कोई पाबंदी नहीं रहेगी।’’ सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘बंद स्थानों पर एक हजार और खुले स्थानों पर दो हजार से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जहां समारोह स्थल छोटे हैं और जहां उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इतने लोग शामिल नहीं हो सकते, वहां समारोह स्थल की क्षमता से आधे लोग ही आमंत्रित किए जाएंगे। अन्य पाबंदिया पहले की ही तरह जारी रहेंगी।’’ बयान में कहा गया, ‘‘सभी संकेतक इस ओर इशारा करते हैं कि देश राष्ट्रीय स्तर पर चौथी लहर के चरम को पार कर गया है।’’ इसमें यह भी कहा गया कि पिछले हफ्तों में देश के नौ प्रांतों में से दो को छोड़ कर शेष स्थानों पर मामलों की संख्या कम हुई है।’’

पाकिस्तान में हुआ बम विस्फोट, 4 की मौंत

सुनील श्रीवास्तव      इस्लामाबाद पाकिस्तान के क्वेटा प्रांत में बृहस्पतिवार की रात एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बम धमाका जिन्ना रोड पर साइंस कॉलेज के पास खड़ी एक कार के पास हुआ। जिन्ना रोड क्वेटा के प्रमुख मार्गों में से एक है और खरीदारी के लिए काफी लोकप्रिय एवं सबसे व्यस्त स्थान है। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक घायलों को क्वेटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट से आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए। पाकिस्तान के इस इलाके में इस्लामिक स्टेट काफी सक्रिय है।

परमाणु संधि सम्मेलन आयोजित, योजना आगे बढ़ाईं

वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण संयुक्त राष्ट्र में एक प्रमुख परमाणु संधि सम्मेलन आयोजित करने की योजना आगे नहीं बढ़ पा रही है। सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों ने बैठक शुरू होने से कुछ दिन पहले इसे स्थगित करने पर बृहस्पतिवार को सहमति जतायी। महामारी के कारण लगभग दो साल की देरी के बाद, दुनिया भर के प्रतिनिधिमंडलों को परमाणु हथियार नियंत्रण से संबंधित 1970 अप्रसार संधि पर चर्चा के लिए मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बुलाया गया था। लेकिन संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण कार्यालय से बृहस्पतिवार को संधि में शामिल पक्षों को भेजे गए ईमेल के अनुसार आयोजक अब पहले से ही लंबित सम्मेलन को एक अगस्त से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। सम्मेलन के नेता गुस्तावो ज्लौविनेन को इस संबंध में जांच की जानकारी भेजी गई थी।

यह संधि दुनिया का सबसे व्यापक रूप से समर्थित परमाणु हथियार नियंत्रण समझौता है, जिसमें भाग लेने वाले 191 देश शामिल हैं। इसके अनुसार राष्ट्र इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का इस्तेमाल हथियार में रूपांतरित करने के लिए नहीं हो। संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के समय परमाणु हथियार से संपन्न देश अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन, उन्हें खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सहमत हुए। अर्जेंटीना के एक राजनयिक और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पूर्व अधिकारी ज्लौविनेन ने कहा, ”यह एक खेदजनक निर्णय है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों ने हमारे सामने कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ा है।” बैठक के समय और प्रारूप के बारे में बृहस्पतिवार को और विचार-विमर्श हुआ।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...