गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

इंडिया ने मेजबान टीम को 305 रनों का लक्ष्य दिया

इंडिया ने मेजबान टीम को 305 रनों का लक्ष्य दिया

मोमीन मलिक      प्रिटोरिया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑनफील्ड अपने अग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। जहां टीम की बात आती है। वह अंपायर से भिड़ने से भी पीछे नहीं रहते हैं। सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब नई गेंद नहीं मिलने पर विराट कोहली को गुस्सा आ गया। विराट का यह गुस्सा कैमरे में कैद हो गया। सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 305 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 94 रनों तक चार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 211 रनों की दरकार है, जबकि टीम इंडिया जीत से अब छह विकेट दूर है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी की शुरुआत करने जैसे ही मैदान पर उतरी, कप्तान विराट ने मैच को रोक दिया और वह अंपायर के पास पहुंच गए। विराट फील्ड सजा चुके थे, लेकिन नई गेंद नहीं चुनने का मौका नहीं मिलने से काफी खफा नजर आ रहे थे। विराट ने कहा कि उन्हें नई गेंद चुनने का मौका नहीं दिया गया। इस पूरी बहस के बीच करीब 10 मिनट का खेल बर्बाद हुआ। इसके बाद अंपायर ने नई गेंद का बॉक्स मंगाया। आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली ने मिलकर गेंदों की सीम चेक की और फिर अश्विन ने नई गेंद चुनी।

अश्विन ने जैसे ही नई गेंद चुनी, इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बढ़िया लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया। टीम का स्कोर एक रन ही हुआ था कि शमी ने एडेन मार्करम को बोल्ड कर दिया। इसके बाद कीगन पीटरसन महज 17 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे, उस समय मेजबान टीम का स्कोर 34 रनों तक ही पहुंचा था। 74 रनों पर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने रैसी वन डर डसन को 11 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने केशव महाराज को आउट कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। महाराज को नाइट वॉचमैन के तौर पर टेम्बा बवुमा और क्विंटन डिकॉक से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था।


जुकाम-खांसी के लिए मददगार हैं नीलगिरी के पत्ते

सरस्वती उपाध्याय        सर्दियों में जुकाम-खांसी हो जाता है तो कई दिनों ठीक नहीं होता है। इसके बाद जकड़न और कफ के कारण कई परेशानियां होने लगती है। इस समस्या से निजात पाना चाहते हो तो यूकेलिप्टस यानी, नीलगिरी के पत्तों का उपयोग रामबाण साबित हो सकता है। इसके अलावा नीलगिरी के पत्ते जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द की समस्याओं के लिए भी उपयोगी है।

कफ के लिए गरारा: कफ या फिर गले में अगर भारीपन महसूस हो रहा हो तो पर आप नीलगिरी से गरारा कर सकते है। गरारा करने से जुकाम और नाक बंद की समस्या भी दूर हो जाती है। इसका गरारा करने के लिए आपको गरम पानी में नीलगिरी की कुछ पत्तियां डालनी होंगी और फिर इस पानी से गरारा करने से काफी राहत मिलेगी।

सांस की समस्या को दूर करता है नीलगिरी: सर्दी और जुकाम जैसी समस्याओं का सामना हम अक्सर करते ही रहते हैं, ऐसे में इन समस्याओं को दूर करने के लिए नीलगिरी काफी फायदेमंद माना जाता है। गले में खराश, साइनसाइटिस और ब्रोंकाइटिस आदि अगर है। नीलगिरी की जाती पत्तियां राहत दिलाने का काम करती हैं। ये सर्दी की समस्या में यह एक काफी प्रसिद्ध घरेलू उपाय है। अगर काफी वक्त से कफ जमा है तो यह कफ को जड़ से खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा खांसी के लिए भी ये उपयोगी माना जाता है।

यूकेलिप्टस की चाय: नीलगिरी यानी कि यूकेलिप्टस के पत्तों का सेवन हर्बल टी के रूप में अक्सर किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप नियम से नीलगिरी की चाय पीते हैं, तो इससे सांस और संक्रमण की समस्या को आप आसानी से खुद से दूर कर सकते हैं। नीलगिरी के पत्तों की चाय को तैयार करने के लिए सबसे पहले नीलगिरी के पत्तों को अच्छी तरह से साफ करें और फिर पानी में इन पत्तियों को अच्छी तरह से उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो छानकर गुनगुना होने पर पिएं।

बैक्टीरिया से मिलेगी मुक्ती: दांतों को स्वस्थ रखने के लिए भी नीलगिरी काफी मदद कर सकता है।आप इसका उपयोग माउथवॉश के रूप में कर सकते हैं। दरअसल नीलगिरी दांतों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने में काफी सक्रिय होता है। इसके अलावा फंगल संक्रमण और घाव को दूर करने में भी यह आपकी मदद कर सकता है। साथ ही ये मांसपेशियों और हड्डियों के दर्द को दूर करने का भी काम करता है।


पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूटपाट, 5 अरेस्ट किए

पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूटपाट, 5 अरेस्ट किए       

श्रीनगर। जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में पुलिस ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूटपाट करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लूटी गई 2.31 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने बताया कि गिरफ्तारियां मंगलवार को अरनिया इलाके में हुई एक घटना के सिलसिले में की गईं और पुलिस ने 2.31 लाख रुपये की लूटी हुई नकदी 48 घंटे के अंदर बरामद कर ली। उन्होंने कहा कि आठ लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी काकू राम पर धारदार हथियारों से हमला कर उससे 2.31 लाख रुपये लूट लिए थे। एसएसपी ने बताया कि अरनिया थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुख्यालय रमनीश गुप्ता की देखरेख में तीन टीमों का गठन किया गया था।

”विश्वसनीय सूचना” पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान गुरनाम सिंह उर्फ ​​गोरू, सुभाष कुमार उर्फ ​​पम्पी, अमरीक सिंह उर्फ ​​काका, जगनदीप सिंह उर्फ ​​बब्बल और राहुल कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इलाके की टोह ली थी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है तथा कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।


चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की: अपराध

दुष्यंत टीकम     सूरजपुर। सूरजपुर जिले के कुंज नगर गांव में एक भतीजे में अपने ही सगे चाचा और सगे चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दी है। बताया जा रहा है दोनों के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामला जय नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में भतीजे ने अपने सगे चाचा और सगे चचेरे भाई को कुल्हाड़ी से मारकर उनकी हत्या कर दी। वही दोनो के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। 

विवाद इतना बड़ गया था कि लड़ाई में बदल गया। आरोपी हत्या के बाद मौके से हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार आरोपी की खोज में जुट गई है। मामला जय नगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर गांव का है।



कांग्रेस के दिग्गजों की साख दांव पर लगी हैं

कांग्रेस के दिग्गजों की साख दांव पर लगी हैं
अश्विनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद में सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने की पूरी तैयारी कर ली गई है। केवल प्रत्याशी उतारने की तैयारी की गई है, धरातल पर कांग्रेस के द्वारा चुनाव से संबंधित कोई भी कार्य संपूर्ण ढंग से नहीं किया गया। इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी के कैडर वोट को भुगतना पड़ेगा। कैडर वोट का गिरता प्रतिशत कांग्रेस पार्टी के लिए हानिकारक सिद्ध होगा। इसका सबसे बड़ा कारण है, पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेतृत्व के द्वारा जिला स्तर पर गठित की गई कार्यकारिणी का चयन ठीक ढंग से नहीं किया गया है। उसकी सही ढंग से समीक्षा नहीं की गई है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ने की उम्मीद अधिक नहीं है। यदि इसके विपरीत वोट प्रतिशत बड़ भी जाता है, उसको व्यवस्थित करने का कोई आयाम नजर नहीं आ रहा है। 
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद जिले में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है। कुछ नेता हैं, जो कांग्रेस का झंडा उठाकर आगे खड़े रहते हैं और कांग्रेस का नाम जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु इसके विपरीत ज्यादातर पदाधिकारी कांग्रेस का नाम और विचारधारा दोनों को प्रचारित और प्रसारित करने में असफल सिद्ध हो रहे हैं। प्रदेश में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की नियमित रूप से समीक्षा नहीं हो पा रही है। बूथ स्तर पर केवल हंगामा है। लेकिन कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। कार्यनीति और सदस्यता अभियान का अव्यवस्थित ढंग भी पार्टी के लिए नुकसान देय सिद्ध हो रहा है। ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर प्रचार-प्रसार का जो कार्य होना चाहिए था, वह नहीं हो पा रहा है। बूथ स्तर पर जिला कार्यकारिणी का कार्य संतोषजनक नहीं होने के कारण जनता में कांग्रेस के प्रति सहयोग की भावना का अभाव प्रतीत किया जा रहा है।
यदि आप तथ्य को समझें और उसकी वास्तविकता को नजदीकी से समझने का प्रयास करें तो आपको यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को जनपद के कुल मतदान केंद्रों की भी जानकारी नहीं है। लोनी विधानसभा से 5 दावेदारों में से केवल एक को यह जानकारी है कि उसकी विधानसभा में कितने मतदान केंद्र हैं। 
यदि आप इसे दुर्भाग्य नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे? 
बूथ स्तर पर किए गए कार्य की समीक्षा की जानकारी के प्रत्युत्तर में प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रवक्ता, महानगर अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं दावेदारों में से केवल एक-दो के द्वारा मतदान केंद्र की जानकारी रखना। इस बात की पुष्टि करता है कि वह व्यक्ति सक्रिय राजनीति और रणनीति से वाकिफ है और कार्यरत है। 
हालांकि यह कार्य जिला कार्यकारिणी पर ही निर्भर करता है कि वह मतदान केंद्रों को दुरुस्त करें एवं मतदान केंद्र आधारित रणनीति तैयार करें। मतदान केंद्रों के अनुसार प्रचार-प्रसार करें। इसके बावजूद वह किसी परिणाम की इच्छा अथवा अपेक्षा कर सकेगा। यही एक सबसे बड़ा कारण है कि आज देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि सभी स्तर पर विपक्ष पूरी तरह कमजोर हो चुका है। केवल बयानबाजी करने से राजनीतिक समर में स्वयं को स्थापित नहीं किया जाता है। अपेक्षाकृत कार्य की रूपरेखा तैयार की जाती है और उसको धरातल पर अवतरित किया जाता है, जिससे जनता का सीधा लगाव रहता है।

मुंबई: नए साल के जश्न व जमावड़े पर रोक लगाईं
कविता गर्ग 
मुंबई। कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के फैलने के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने होटल और रेस्तरां सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न और जमावड़े पर रोक लगा दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (संचालन) एस चैतन्य ने बुधवार को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत इस आशय का आदेश जारी किया।
अधिकारी ने कहा कि यह आदेश बृहस्पतिवार से सात जनवरी, 2022 तक प्रभावी रहेगा। पुलिस के आदेश में होटल, रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, बार, पब, आर्केस्ट्रा, रिसॉर्ट, क्लब और इमारतों की छतों सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के समारोहों, कार्यक्रमों और जमावड़े पर रोक लगा दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि ट्रेन, बसें और निजी कारें मौजूदा दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुसार चल सकती हैं। आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और ओमीक्रोन स्वरूप के सामने आने के बाद से मुंबई में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसमें कहा गया है कि प्रतिबंधात्मक आदेश मानव जीवन के लिए खतरे को रोकने, लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए तथा वायरस के प्रसार को कम करने के लिए जारी किए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) के साथ-साथ महामारी कानून और आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत दंड के लिए उत्तरदायी होगा। मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 2,510 मामले आए जो आठ मई के बाद से सर्वाधिक मामले हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को ओमीक्रोन के 85 नए मामले आए जिससे राज्य में इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 252 हो गई है।
राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया और टीकाकरण करवाने और मास्क के व्यापक उपयोग पर जोर दिया। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को राज्य में कोविड​​-19 के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे ”खतरनाक” स्थिति करार दिया और कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

नागालैंड की स्थिति को 'खतरनाक' करार दिया: केंद्र
कोहिमा। केंद्र ने नागालैंड की स्थिति को ‘अशांत और खतरनाक’ करार दिया तथा सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफस्पा) के तहत 30 दिसंबर से छह और महीने के लिए पूरे राज्य को ”अशांत क्षेत्र” घोषित कर दिया। यह कदम केंद्र सरकार द्वारा नागालैंड से विवादास्पद अफस्पा को वापस लेने की संभावना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। अफस्पा नागालैंड में दशकों से लागू है। 
गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है, ”केंद्र सरकार की राय है कि पूरे नागालैंड राज्य का क्षेत्र इतनी अशांत और खतरनाक स्थिति में है कि नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग आवश्यक है।” अधिसूचना के अनुसार, ”इसलिए सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 (1958 की संख्या 28) की धारा तीन द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 30 दिसंबर, 2021 से छह महीने की अवधि के लिए पूरे नगालैंड राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित करती है।

गिरावट के साथ 57,793.24 पर पहुंचा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग      मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के नुकसान में जाने के साथ बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 13.25 अंक की गिरावट आयी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,793.24 पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.45 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,205.15 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व को सबसे ज्यादा करीब 1.5 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद एम ऐंड एम, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एल ऐंड टी, रिलायंस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आते हैं। दूसरी ओर, विप्रो, पॉवर ग्रिड, डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा और टाइटन लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे।

पिछले सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 90.99 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,806.49 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.65 अंक यानी 0.11 प्रतिशत टूटकर 17,213.60 अंक पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली जारी है। बुधवार को उन्होंने 975.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 79.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुईं: रणदीप

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देशवासियों को नए साल का बधाई संदेश दिया है। जिसमें कहा है कि “मैं इस मौके पर देश के सभी लोगों की खुशी, बेहतर हेल्थ और समृद्ध 2022 की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हमारे लिए यह समझना जरूरी है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। 

हालांकि अच्छी बात ये है कि फिलहाल हम बेहतर स्थिति में हैं।” उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना से बचने का एकमात्र और कारगर तरीका है, शारीरिक दूरी बनाना कर रखना। कोरोना का यह वेरिएंट सुपर स्प्रेडर है। इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

चुनाव को लेकर आयोग की बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस की

संदीप मिश्र        लखनऊ। चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिन की बैठक के बाद गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा, ”यूपी में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराए जाएं। 

चुनाव आयोग घनी आबादी वाले पोलिंग बूथों को खुले में लाएगा, महिलाओं की सुरक्षा और बुजुर्गों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि पेड न्यूज पर भी चर्चा की गई है। साथ ही यह सूचना भी दी कि 5 जनवरी को मतदाता लिस्ट जारी की जाएगी। इस बार के ​चुनाव में टोटल वोटर्स की संख्या 15 करोड़ के लगभग है। जिसमें 52.8 लाख नए मतदाता है। इसमें 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। कोविड को देखते हुए चुनाव में वोटिंग का वक़्त पूरे राज्य में एक घंटा बढ़ा दिया गया है। अब 8 से 5 के बजाय मतदान 8 से 6 बजे तक होगा।

कालीचरण की गिरफ्तारी पर आपत्ति उठाईं: नरोत्तम

मनोज सिंह ठाकुर        भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बड़ा बयान जारी किया है। गृह मंत्री ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर आपत्ति उठाई है। उन्होंने कहा कि कालीचरण की गिरफ्तारी पर हमें आपत्ति है। मध्य प्रदेश पुलिस को बगैर जानकारी दिए गिरफ्तारी करना गलत है। मैंने मध्यप्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छत्तीसगढ़ डीजीपी से इसे लेकर बात करें। आगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह आपत्तिजनक है, हमें तरीके पर आपत्ति है।इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना था। मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को तत्काल छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करने, विरोध दर्ज करने और स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का गिरफ्तारी करने का तरीका गलत है, जानकारी देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो नोटिस देकर भी बुला सकती थी।वहीं इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है।

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कालीचरण को सुबह 4 बजे पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। और उसे रायपुर लाया जा रहा। है जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग और प्रधानमंत्री भी महात्मा गांधी के सामने झुकना शुरू कर दिए हैं। राजनीति में भी उनका नाम आगे लेकर चलना शुरू कर दिए हैं। उनके नाम का अनुसरण करके राजनीति करना चालू कर दिए हैं। इस मसले पर माननीय गृह मंत्री को इस प्रकार की बात नहीं कहनी चाहिए। ऐसा मेरा मानना है। किस नजरिए से उन्होंने यह कहा वह नर्रोत्तम मिश्र ही जाने।

चुनाव: सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं करेगी 'कांग्रेस'

अमित शर्मा     चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं करेगी। मौजूदा मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी के लिए यह बुरी खबर है। पंजाब कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बताया कि पार्टी संयुक्त नेतृत्व के तहत चुनाव लड़ेगी।

बकौल जाखड़, इसका मकसद राज्य में जातिगत समीकरणों को संतुलित करना और पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह को रोकना है। बुधवार को सिद्धू ने कहा था, ‘कांग्रेस आने वाले चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे। दूल्हे के बिना बारात क्या है।

'जीएसटी' बढ़ाने के फैसले पर आरोप लगाया       

मनोज सिंह ठाकुर      भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व कमलनाथ ने आज कपड़ा व्यवसाय पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर सरकार पर हठधर्मिता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कपड़़ा व्यवसायियाें के साथ खड़ी है और सरकार को ये फैसला वापस लेना चाहिए। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हाेंने पहले भी कहा था कि कपड़े पर एक जनवरी से जीएसटी की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का निर्णय जनविरोधी है। कपड़ा व्यवसायी इसका विरोध कर रहे है, इससे कपड़ा व्यवसाय तबाह हो जायेगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार को इस निर्णय को तत्काल निरस्त करना चाहिये, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण व्यापारी विरोध को मजबूर है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से माँग की कि सरकार अपनी हाथधर्मिता छोड़कर इस निर्णय को वापस लेकर कपड़ा व्यापारियों को राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कपड़ा व्यापारियों की इस माँग का पूर्ण समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है।

कोरोना महामारी की 'गंभीरता' से समीक्षा: बंगाल

मिनाक्षी लोढी       कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंध हर जगह नहीं लगाए जा सकते हैं। क्योंकि ये अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और महामारी शुरू होने के बाद से ऐसा देखा भी गया है। दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप के भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है। सागर द्वीप में अगले महीने सालाना गंगा सागर मेला शुरू होना है। उन्होंने कहा, “ओमीक्रोन के ज्यादातर मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो ब्रिटेन की उड़ानों से आए हैं। यह तथ्य है कि ओमीक्रोन से संक्रमित लोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आ रहे हैं। केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए। जहां ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामले अधिक हैं।

बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार महामारी की उभरती स्थिति की “गंभीरता” से समीक्षा कर रही है और उन्होंने संकेत दिया कि अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमें लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना है। हम जल्द ही फैसला लेंगे। हम उन जगहों को लक्षित करेंगे जहां मामले बढ़ रहे हैं। हम हर जगह प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है, जैसा पिछले दो वर्षों में हुआ है।” पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई।


सीएम आवास पर मनोहर से मुलाकात की: विज
राणा ओबराय         चंडीगढ़। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागीय बंटवारे से पहले एक बार फिर गृह विभाग को लेकर बड़ा विवाद हो गया। पुख्ता जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री अनिल विज को दो विभाग छोड़ने को कहा गया। इनमें नगर निकाय और गृह विभाग शामिल थे। लेकिन विज गृह विभाग किसी भी सूरत में देने को तैयार नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि विज ने मंगलवार को शपथ ग्रहण से पहले सीएम आवास पर सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की।
उस वक्त भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े भी वहां मौजूद थे। जब उनसे दोनों विभाग देने को कहा गया तो उन्होंने मौके पर ही कह दिया कि यदि गृह विभाग लिया गया तो वे सभी विभाग छोड़ देंगे। यह कह कर वह चलने लगे तो सीएम ने उन्हें बैठने को कहा। परंतु विज वहां नहीं रुके और चले गए। उन्होंने सीएमओ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राजभवन भी नहीं पहुंचे। हालांकि, बाद में उनसे गृह विभाग नहीं लिया गया। सूत्रों का कहना है कि यदि विज से गृह विभाग लिया जाता तो वे इस्तीफा दे देते, जो उनकी जेब में ही लिखा हुआ रखा था। यह मामला दिल्ली दरबार में भी पहुंचा। 
बुधवार को विभागों के बंटवारे से पहले ही विज के पास प्रभारी तावड़े ने मैसेज पहुंचा दिया था कि उनसे गृह विभाग नहीं लिया जाएगा। दिल्ली की दखल के बाद यह विवाद अभी तो खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री द्वारा अनिल विज से गृह विभाग मांगने के बाद अब स्थानीय निकाय विभाग ले लेने से भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा उत्पन्न हुई है। भाजपा पार्टी के एक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने कहा अनिल विज एक ईमानदार व कुशल प्रशासक है। उनको जान बूझकर कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। एक जिला स्तर के भाजपा नेता ने कहा विज जैसे नेता कमजोर करने से प्रदेश में पार्टी कमजोर ही होगी। 
यूपी: चुनाव को लेकर बसपा ने गतिविधियाँ तेज की
अश्वनी उपाध्याय            गाजियाबाद। अन्य राजनीतिक दलों के बाद अब, बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम यूपी में गतिविधियाँ तेज कर दी है। बहन जी ने इस बार बसपा के राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली को कल मेरठ मंडल का सेक्टर प्रभारी बनाया है। बसपा के पैतरे में इस सियासी चाल को लेकर माना जा रहा है कि गाजियाबाद की पांचो विधानसभा सीटो के लिये प्रत्याशी नये वर्ष के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते है।  
संकेत मिले है कि पार्टी कार्यालय पर बैठक कर रणनीति बनायी जा रही है। इन चुनावों के लिये पहले से ही जंबो टीम लगाई गई है। दरअसल पार्टी के पश्चिम के प्रभारी रहे राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने यहाँ से हटाकर उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन मंडल की जिम्मेदारी दी हुई थी। लेकिन पश्चिम की जिम्मेदारी संभाल रहे शमसुदीन साईन की ओर से विधानसभा 2022 के प्रत्याशी घोषित होने में हो रहे विलंब को देख अब पार्टी ने नया पैतरा बदलकर मेरठ मंडल की कमान भी मुनकाद अली को सौंप दी है।
इस बढ़ती चुनावी सरगर्मियों के बीच बसपा के पैतरें से सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है।बसपा पार्टी के रणनीति कारों की माने तो वर्ष 2007 में पश्चिम के प्रभारी रहते हुयें मुनकाद अली के कार्यकाल में मोदीनगर सीट से मास्टर राजपाल सिंह,मुरादनगर से राजपाल त्यागी,गाजियाबाद से सुरेश बंसल,लोनी सीट पर जीत हासिल की। इस फार्मूले के आधार पर ही गाजियाबाद में बसपा के संगठन को मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिक से अधिक प्रत्याशियों की जीत के लिए बसपा हाईकमान ने पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू मुनकाद अली को यहाँ फिर मेरठ मंडल की कमान सौंपी है।
आगरा, फैजाबाद, देवीपाटन के साथ-साथ मेरठ मंडल का भी सेक्टर प्रभारी बनने के बाद बाबू मुनकाद अली को जहाँ बधाई देने वालोंका तांता लग रहा है,वही दूसरी पार्टी के दमदार प्रत्याशी भी बसपा से टिकट मांगने के लिये कतार में लग गये है ओर पार्टी के असरदार नेताओं से संपर्क कर मेरठ के किठौर कस्बे में जाकर उनसे मिले भी है। माना जा रहा है कि बसपा से इन पांचो विधानसभा के प्रत्याशी इस नये वर्ष के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते है। पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेद्र जाटव एडवोकेट ने पांचो विधानसभा प्रभारियों के साथ इस बावत बैठक भी की है। पार्टी के नेता शमशुद्दीन राइन, राजकुमार, सतपाल पेपला,अनिल गौत्तम, आदि ने भी संगठन में सक्रियता बढ़ा दी है।

मुंबई: अभिनेत्री नोरा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

मुंबई: अभिनेत्री नोरा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव 
कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद अब नोरा फतेही को कोरोना हो गया है। नोरा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि नोरा अभी क्वारंटीन कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। नोरा के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ''नोरा फतेही की ओर से मैं बताना चाहता हूं कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। नोरा फतेही नियमों का पालन कर रही हैं।
वह डॉक्टरों की निगरानी में क्वारनटीन हैं। साथ ही बीएमसी के साथ कोऑपरेट कर रही हैं। 'मुगल थे रिफ्यूजी जैसे', सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल नोरा फतेही की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके बारे में भी प्रवक्ता ने सफाई दी है। उन्होंने लिखा, ''कल से इंटरनेट पर नोरा की स्पॉटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह पहले के एक इवेंट की तस्वीरें हैं और नोरा हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई हैं। हम रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी उन पुरानी तस्वीरों को इग्नोर करें। नोरा फतेही ने भी इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी है। वैसे बता दें कि नोरा फतेही को सिंगर गुरु रंधावा के नए गाने डांस मेरी रानी के वीडियो में देखा गया था। गाने के आने के बाद से नोरा और गुरु लगातार इसका प्रमोशन कर रहे हैं।

अभिनेत्री मलाइका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया
कविता गर्ग    
मुंबई। मलाइका अरोड़ा जल्द अलविदा कहने जा रहे 2021 की यादों में खो गई हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 की खूबसूरत यादों को तस्वीरों के जरिए दिखाया है। 12 महीनों की 12 तस्वीरों के बैकग्राउंड में जनवरी, फरवरी, मार्च। 
का बैकग्राउंड सुनाई देता है। यह इंस्टाग्राम रील इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रही है। कुछ तस्वीरों में मलाइका बीच किनारे तो कभी पार्टी में चिल करती दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में वह खाने का मजा लेते तो कभी ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बाहों में खोई हुई दिखाई दे रही हैं। मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस पर कई कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा। 
गोल्डन ड्रेस में दिखीं मल्लिका शेरावत, स्टनिंग लुक देख फैंस ने कहा - 'हॉलीवुड स्टाइल' आपको बता दें कि मलाइका अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों दोनों वेकेशन मनाने मालदीव गए थे जहां से इनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। बिकिनी में मलाइका का स्टनिंग अवतार देखने को मिला था। दोनों तकरीबन चार साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। वेकेशन से लेकर आउटिंग और शॉपिंग तक, ये दोनों साथ ही स्पॉट किए जाते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका इन दिनों डांस रियलटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2  में सेलिब्रिटी जज बनी नजर आ रही हैं। इस शो पर मलाइका का ग्लैमरस अवतार हमेशा चर्चा में रहता है। मलाइका शूटिंग के दौरान के कई फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैं जिनमें कभी वह डांस करती तो कभी क्रू के साथ मस्ती करती नजर आती हैं।

खतरनाक सुनामी ला सकता हैं ओमिक्रोन, अलर्ट

खतरनाक सुनामी ला सकता हैं ओमिक्रोन, अलर्ट
सुनील श्रीवास्तव    
पेरिस। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट को खतरनाक सुनामी लाने वाला बताया है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने यह बात अमेरिका और यूरोप में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जाने के बाद कही।
फ्रांस में लगातार दूसरे दिन 208,000 मामले दर्ज किए गए हैं। 
अमेरिका में एक दिन में औसतन 265,427 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पोलैंड में बुधवार को कोविड से 794 मौत हुईं जो महामारी की चौथी लहर में सबसे अधिक है। मरने वालों में से तीन-चौथाई से अधिक लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी।

कोविड केसों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की: अमेरिका
सुनील श्रीवास्तव      
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण कोविड केसों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछल सात दिनों में अमेरिका में लगभग 258,312 केस दर्ज किए गए हैं। अमेरिका में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत के एक साल से अधिक समय बाद संक्रमण के नए मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। अमेरिका में प्रतिदिन औसतन 2,65,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण नए मामलों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा देखा जा रहा है।
अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक इस साल की शुरुआत में मध्य जनवरी में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 2,50,000 थी। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण क्रिसमस और नये साल के अवसर पर आयोजित होने वाले अधिकतर कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है। वहीं विमानन सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की कमी के कारण हजारों उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है।

यौन शोषण मामलें में 40 साल तक कैद, प्रावधान
अखिलेश पांडेय       
लंदन। ब्रिटिश महिला गिलेन मैक्सवेल को किशोरावस्था की लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका यौन शोषण करवाने के मामले में 40 साल तक की कैद की सजा दी जा सकती है। मैक्सवेल नाबालिग बच्चियों को अमेरिकी अरबपति जेफ्री एपिस्टीन के पास भेजा करती थी। एक महीने की सुनवाई में अमेरिकी अदालत ने मैक्सवेल को यौन अपराध का दोषी पाया। एपस्टीन ने 2019 में खुदकुशी कर ली थी। मैक्सवेल कभी उसकी गर्लफ्रेंड हुआ करती थी जो बाद में एक एंप्लॉयी की भूमिका में आ गई।
बहरहाल, अदालत में चार पीड़ित महिलाओं ने 1990 और 2000 के शुरुआती दशक में अपने शारीरिक शोषण की दास्तां बताई। उन्होंने बताया कि मैक्सवेल किस तरह 14 साल की लड़कियों को भी बहलाकर एपस्टीन के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और न्यू मैक्सिको वाले महलों में भेजा करती थी। छह में से पांच मामलों में मैक्सवेल को दोषी ठहराने से पहले न्यायाधीशों ने पूरे पांच दिनों तक विचार-विमर्श किया। फैसला पढ़े जाते वक्त काले रंग का मास्क पहने मैक्सवेल अपने भाई-बहनों के साथ अदालत में मौजूद थी।
अदालत को इस बात के पक्के सबूत सौंपे गए कि मैक्सवेल न केवल कम उम्र की लड़कियों को बहला-फुसलाकर सेक्स के लिए तैयार करती थी बल्कि कई बार उनके यौन शोषण के वक्त एपस्टीन का साथ भी देती थी। अदालत में उसके खिलाफ एक नाबालिग को अवैध संभोग के लिए एपस्टीन के पास जाने को राजी करने, उसे आपराधिक यौन क्रिया में शामिल होने और नाबालिग बच्चियों की सेक्स ट्रैफिकिंग समेत अन्य आरोपों के लिए मुकदमा चला। नाबालिग बच्चियों की सेक्स ट्रैफिकिंग के अपराध के लिए अधिकतम 40 वर्ष की कैद की सजा का प्रावधान है।
बचाव में मैक्सवेल के वकीलों ने कहा कि उनके मुवक्किल को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि इस केस का असली विलेन जिंदा नहीं है। केस सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकीलों ने 24 गवाहों को कोर्ट में पेश किया ताकि अदालत को पता चल सके कि एपस्टीन के महलों में क्या चल रहा था। एपस्टीन को 2006 में फ्लोरिडा से एक चाइल्ड सेक्स केस में गिरफ्तार किया गया था। तब से आम लोगों की इस केस में खूब दिलचस्पी रही है।
एपस्टीन के एक घरेलू नौकर ने अदालत को बताया कि उसे महल के अंदर क्या चल रहा है, उस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देने को कहा गया था। एपस्टीन एक फाइनैंसर था जिसने बड़े-बड़े नेताओं और उद्योगपतियों से दोस्ती गांठ रखी थी। वहीं, मैक्सवेल मीडिया जगत की दिग्गज हस्तियों की चहेती बन गई थी। वो काफी शानो-शौकत की जिदंगी जी रही थी। एपस्टीन के प्राइवेट जेट्स के पायलटों ने अदालत के सामने गवाही देते वक्त ब्रिटेन के प्रिंस एंड्र्यू, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप जैसी हस्तियों के नाम लिए। पायलटों ने बताया कि एपस्टीन के जेट्स से इन हस्तियों ने उड़ान भरी थी। अदालत को एपस्टीन की डायरी भी सौंपी गई जिसमें मैक्सवेल को 30.7 मिलियन डॉलर ट्रांसफर किए जाने की बात लिखी है।

'जीएसटी' का रिटर्न भरने की समयसीमा फिर बढ़ाईं

'जीएसटी' का रिटर्न भरने की समयसीमा फिर बढ़ाईं

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। सरकार ने मार्च 2021 में समाप्त होने जा रहे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का वार्षिक रिटर्न भरने की समयसीमा दो महीने बढ़ा दी है। अब कारोबारी 28 फरवरी तक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बुधवार देर रात को ट्वीट करके यह जानकारी दी।

इसमें बताया गया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए फॉर्म जीएसटीआर-9 में वार्षिक रिटर्न भरने और फॉर्म जीएसटीआर-9सी में स्व-प्रमाणित समाधान विवरण प्रस्तुत करने की नियत तिथि 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दी गई है।” जीएसटीआर-9 वार्षिक रिटर्न होता है जो जीएसटी के तहत पंजीकृत करदाताओं को प्रति वर्ष दाखिल करना होता है।

भारत: 24 घंटे में 13,154 नए मामलें सामने आए

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 कोरोना केस आए थे। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की रिपोर्ट जारी की है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस आए और 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 

वहीं, ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों तक जा पहुंच गया है। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। एक दिन में कोरोना के मामले 65 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

मेट्रो: 9 बजे के बाद यात्रियों की निकासी बंद रहेगी

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये प्राधिकारियों द्वारा नयी पाबंदियां लगाए जाने के बाद दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के बाहर बृहस्पतिवार सुबह लगातार दूसरे दिन यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। इस बीच, नववर्ष की पूर्व संध्या पर यात्रियों के जमावड़े की आशंका के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने उस दिन, रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों की निकासी बंद करने का निर्णय लिया है।

प्रत्येक वर्ष लोग नववर्ष मनाने के लिये दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में बड़ी संख्या में जमा होते हैं और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन कनॉट प्लेस से सटा है। हालांकि दिल्ली में कोविड पाबंदियों और रात 11 बजे से रात्रि कर्फ्यू प्रभावी होने के चलते इस बार जमावड़ा कम लगने की उम्मीद है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...