गुरुवार, 30 दिसंबर 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
बुधवार, 29 दिसंबर 2021
कौशाम्बी: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
राजस्थान: 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
राजस्थान: 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
नरेश राघानी जयपुर। राजस्थान में कई दिनों की बारिश और सर्द हवाओं के कारण राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आई और मंगलवार की रात फतेहपुर सबसे सर्द रहा। जहां का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान चुरू में 4.3 डिग्री, संगरिया में 4.8 डिग्री, पिलानी में 5.8 डिग्री, सीकर में 6.4 डिग्री, गंगानगर में 7.3 डिग्री व नागौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान में 2: 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। राजधानी जयपुर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ट्रक से टकराया ‘मल्टी-यूटिलिटी’ वाहन, 3 की मौंत
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले में बुधवार सुबह ‘मल्टी-यूटिलिटी’ वाहन (एमयूवी) के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से दो स्कूली छात्रों तथा एक महिला की मौत हो गई और लगभग 10 अन्य लोग घायल हो गए।बगोदरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एमयूवी, दक्षिण गुजरात के वापी से सौराष्ट्र के राजकोट की ओर जा रही थी और बगोदरा कस्बे के पास यह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने कहा कि हादसे में दो स्कूली छात्रों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारी ने जानकारी दी कि हादसे में एमयूवी में सवार करीब 10 अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें अहमदाबाद स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूके: 'ओमिक्रोन' के कुल 4 मामलों की पुष्टि हुईं
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के 4 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, राज्य के 6 जनपदों में आज कोरोना वायरस के नये मामले सामने आए है। वहीं राज्य में आज एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में आज कोरोना के कुल 38 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,881 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 42 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,31,043 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 38 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 21 ,हरिद्वार से 03 , नैनीताल जिले से 06, उधमसिंह नगर से 02 , पौडी से 05, टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 01, चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं हींग, जानिए
सर्दी-खांसी: सर्दियों में सर्दी-खांसी की समस्या एक आम समस्या मे से एक है। हींग को सर्दी-खांसी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। कफ और सर्दी की शिकायत होने पर हींग को शहद के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लड प्रेशर: हींग में कोमेरिन नामक तत्व पाए जाने के कारण, ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। साथ ही ये ब्लड के फ्लो को भी ठीक तरह से काम करने में मदद कर सकती है।
सांस: अगर ठंड के कारण या कफ के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो आप हींग का इस्तेमाल करें। हींग में एंटी-वायरल और एंटी- बैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण, ये सांस संबंधी समस्या को दूर कर सकती है।
पीरियड: पीरियड के दर्द, पेट की ऐंठन और सूजन में हींग के पाउडर को गर्म पानी के साथ इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं। जो दर्द निवारक के की तरह काम कर सकती है।
गैस: हींग में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। जो अपच और गैस की समस्या से निजात दिलाने में मददगार है। हींग पेट के दर्द में भी आराम दिलाने का काम कर सकती है।
स्किन: हींग में उच्च मात्रा में एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जिसकी वजह से इसे स्किन केयर उत्पादों में मिलाया जाता है। हींग स्किन की जलन को कम करने में मदद कर सकती है।
दांत दर्द: हींग में एंटीऑक्सीडेंट्स और दर्द निवारक तत्व मौजूद होते हैं। जो दांत दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। दांत दर्द में दांतों पर हींग दबाने से आराम मिल सकता है।
किडनी: गुर्दे यानी किडनी की बीमारी से बचाने में मददगार है हींग। हींग शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालने में मदद करती है।किडनी की समस्या से बचने के लिए आप हींग को डाइट में शामिल कर सकते है।
वायरस: अभिनेता अर्जुन की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की
बलात्कार-हत्या के आरोपी को 'उम्रकैद' की सजा
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में नक्सली होने की धमकी देकर सरपंच सचिव ठेकेदार से हथियार के दम पर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने वसूली करने वाले 3 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मामले में कुसमी पुलिस की कार्यवाई जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पैसे वसूलने का नया तरीका खोज लिया है।
मुस्लिमों के बाद 'हिंदुत्व' का निशाना ईसाई
मुस्लिमों के बाद 'हिंदुत्व' का निशाना ईसाई
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुस्लिमों के बाद अब हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना ईसाई हैं। उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एफसीआरए पंजीकरण को नवीनीकृत करने से सरकार के इनकार का हवाला देते हुए यह बात कही। गोवा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक, चिदंबरम ने यह भी दावा किया कि मुख्यधारा की मीडिया ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) से संबंधित गृह मंत्रालय की कार्रवाई की खबर को अपने पृष्ठों से हटा दिया।
उन्होंने कहा कि यह “दुखद और शर्मनाक” है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) के नवीनीकरण की अस्वीकृति भारत के ‘गरीब और वंचित वर्गों’ के लिए जनसेवा कर रहे गैर सरकारी संगठनों पर सीधा हमला है। चिदंबरम ने कहा, “एमओसी के मामले में, यह ईसाइयों के धर्मार्थ कार्य के खिलाफ पूर्वाग्रह को दर्शाता है। मुस्लिमों के बाद, अब ईसाई हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना हैं।” गोवा विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार की हार के बाद, कांग्रेस अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रही है।
चेन्नई। एप्पल के लिए आपूर्ति करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बुधवार को कहा कि वह तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में हाल में बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद अपने स्थानीय प्रबंधन दल का पुनर्गठन कर रहा है। दूसरी ओर एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है। फॉक्सकॉन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी कर्मचारियों को भुगतान जारी रहेगा, जबकि कामकाज फिर से शुरू करने से पहले जरूरी सुधार किए जा रहे हैं। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों के काम पर लौटने के बाद वह उन्हें मदद देना जारी रखेगी।
फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बयान में कहा, ”हम अपने स्थानीय प्रबंधन दल और अपनी प्रबंधन प्रणालियों का भी पुनर्गठन कर रहे हैं, ताकि जरूरी उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जा सके।” इस बीच एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है और कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि संयंत्र में दोबारा काम शुरू होने से पहले सख्त मानकों को पूरा किया जाए। एप्पल के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, ”हम हालात की बारीकी से निगरानी जारी रखेंगे।
कारोबार: 100 अंक से अधिक चढ़ा 'सेंसेक्स'
कविता गर्ग मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ा गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 104.31 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 58,001.79 था। इसी तरह निफ्टी 28.45 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 17,261.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया लाल निशान में आ गए। पिछले सत्र में सेंसेक्स 477.24 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 57,897.48 पर और निफ्टी 147.20 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 17,233.45 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 207.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत बढ़कर 78.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
बर्फबारी: ऊंचाई वाले इलाकों का रास्ता बंद
गंगटोक। सिक्किम में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की सूचना है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात से लगातार हो रही बर्फबारी ने उत्तरी सिक्किम जिले के लाचुंग, युमथांग और लाचेन तथा पश्चिम सिक्किम जिले के उत्तारे जैसे इलाकों में संपर्क बाधित कर दिया है।
भारी बर्फबारी के कारण सोमगो झील और नाथुला का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य की राजधानी गंगटोक में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
महंगी शराब बेचने के लिए सरकार पर कटाक्ष किया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। देश में कई राज्य जहां शराब बिक्री पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता ने अजीबोगरीब बयान दिया है। दरअसल, आंध्र प्रदेश ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी को वोट दें। अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो 50 रुपये प्रति क्वार्टर बोतल के हिसाब से ‘गुणवत्ता’ वाली शराब की सप्लाई कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता ने ये बयान विजयवाड़ा में पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए दियें। उन्होंने कहा कि अभी एक क्वार्टर अच्छी शराब की बोतल की कीमत 200 रुपये से ज्यादा है। अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो शराब की बोतल 50 रुपये से 70 रुपये तक हो जाएगी। उन्होंने खराब गुणवत्ता वाली महंगी शराब बेचने के लिए राज्य सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सभी नकली ब्रांड ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं, जबकि पॉपुलर और लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध नहीं हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य में हर व्यक्ति 12 हजार रुपये प्रतिमाह शराब पर खर्च कर रहा है, जो सरकार की ओर से किसी न किसी योजना के नाम पर उन्हें फिर से दिया जाता है। वीरराजू ने कहा कि राज्य में एक करोड़ लोग शराब का सेवन कर रहे हैं और चाहते हैं कि वे एक करोड़ लोग 2024 के चुनाव में बीजेपी को वोट दें। उन्होंने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें। हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे। अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के पास शराब की फैक्ट्रियां हैं जो सरकार को सस्ती शराब की आपूर्ति करते हैं। सोमू वीरराजू ने बीजेपी के सत्ता में आने पर राज्य में लोगों को मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य योजनाओं का भी वादा किया। उन्होंने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा किया और कहा कि कृषि का विकल्प भी लाया जाएगा।
पीएम की रैली में हिंसा फैलाने की साजिश, आरोप
संदीप मिश्र कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कानपुर रैली के दौरान बवाल कराने की बड़ी साजिश का राजफाश हुआ है। पीएम मोदी की कानपुर रैली में फसाद कराने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। इस साजिश का पर्दाफाश यूपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फुटेज के आधार पर किया है। पीएम मोदी की रैली में हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगा है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पांच पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है और एक गाड़ी भी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता में समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी ने खुद अपनी ही गाड़ी पर पीएम मोदी का पोस्टर लगाकर जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, आरोप है कि तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल कर दिया गया। वीडियो के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को उकसाने की साजिश थी। रैली में आए लोगों को उग्र करने और रैली में हिंसा कराने की साजिश रची गई थी। मगर पुलिस की मुस्तैदी से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई
पुलिस ने नौबस्ता थाने में कानपुर के कुछ सपा नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पीएम मोदी के कानपुर दौरे के दौरान हिंसा फैलाने और उपद्रव करने के आरोप में पुलिस ने पांच सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र की घटना प्रकाश में आई है। वहां एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के नाम पर हंगामा और गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारपीट की है। यह आपराधिक कृत्य है। कानून कोई हाथ में नहीं ले सकता। चुनाव का माहौल है, ऐसे में शांतिपूर्वक इस प्रक्रिया में भाग लें। हंगामा, बवाल, मारपीट का कोई स्थान नहीं है। हंगामा करने वालों की शिनाख्त कर ली गई है। इनके खिलाफ कार्रवाई करके गिरफ्तारी की जाएगी।
बता दें कि मंगलवार को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में कई कार्यक्रम थे। उन्होंने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया और कई योजाओं की सौगात दी। उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने मेट्रो रेल से यात्रा की और उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। पीएम मोदी ने ऊर्जा ईंधन को समर्पित वीना पन की पाइप लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के 54वें दीक्षा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को डिग्री, मेडल व तीन विशिष्ट हस्तियों को मानद उपाधि से अलंकृत किया।
दुष्यंत टीकम राजनांदगांव। जिले के सुदूर मानपुर जंगल पहाड़ी क्षेत्र के गांव कोहका में परसों सुबह से शुरू हुआ चक्काजाम आंदोलन बीती रात करीब 9 बजे मौसम बरसाती होने के साथ स्थगित हो गया। पुलिस से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आंदोलन स्थल में आस-पास के गांवों से पहुंचे आंदोलनकारी घर लौट गये हैं और पुलिस फोर्स भी लौट गई है।
ज्ञातव्य है कि राजनांदगांव जिले से अलग होकर नये बन रहे चौकी-मोहला-मानपुर जिले में औंधी को तहसील का दर्जा दिये जाने के साथ सीतागांव सहित मानपुर के नजदीकी कई गांवों को उसमें शामिल किये जाने का विरोध मुखर हुआ है। आंदोलनकारियों की मांग सीतागांव को तहसील बनाने या फिर मानपुर के आस-पास के गांवों को मानपुर तहसील में शामिल किये जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस से यह भी आधिकारिक जानकारी मिली है कि किसी दिन क्षेत्रीय विधायक इंदरशाह मंडावी के साथ बैठक करके कोई हल निकाला जाना है।
इस बाबत बक्सर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि मांझी ने जो बयान दिया था। वह बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण था। उनके जैसे व्यक्ति को वैसा बयान नहीं देना चाहिए। जब संतोष पाठक से यह पूछा गया कि कहीं भाजपा सरकार बचाने के कारण तो गजेंद्र झा पर कार्रवाई नहीं की गई ? इसके जवाब में कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है।हमारे नेता को भी वैसा बयान नहीं देना चाहिए।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...