गुरुवार, 30 दिसंबर 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
बुधवार, 29 दिसंबर 2021
कौशाम्बी: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
राजस्थान: 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
राजस्थान: 2.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
नरेश राघानी जयपुर। राजस्थान में कई दिनों की बारिश और सर्द हवाओं के कारण राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आई और मंगलवार की रात फतेहपुर सबसे सर्द रहा। जहां का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान चुरू में 4.3 डिग्री, संगरिया में 4.8 डिग्री, पिलानी में 5.8 डिग्री, सीकर में 6.4 डिग्री, गंगानगर में 7.3 डिग्री व नागौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान में 2: 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। राजधानी जयपुर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ट्रक से टकराया ‘मल्टी-यूटिलिटी’ वाहन, 3 की मौंत
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले में बुधवार सुबह ‘मल्टी-यूटिलिटी’ वाहन (एमयूवी) के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से दो स्कूली छात्रों तथा एक महिला की मौत हो गई और लगभग 10 अन्य लोग घायल हो गए।बगोदरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एमयूवी, दक्षिण गुजरात के वापी से सौराष्ट्र के राजकोट की ओर जा रही थी और बगोदरा कस्बे के पास यह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने कहा कि हादसे में दो स्कूली छात्रों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारी ने जानकारी दी कि हादसे में एमयूवी में सवार करीब 10 अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें अहमदाबाद स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूके: 'ओमिक्रोन' के कुल 4 मामलों की पुष्टि हुईं
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के 4 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, राज्य के 6 जनपदों में आज कोरोना वायरस के नये मामले सामने आए है। वहीं राज्य में आज एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में आज कोरोना के कुल 38 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,881 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 42 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,31,043 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 38 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 21 ,हरिद्वार से 03 , नैनीताल जिले से 06, उधमसिंह नगर से 02 , पौडी से 05, टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 01, चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं हींग, जानिए
सर्दी-खांसी: सर्दियों में सर्दी-खांसी की समस्या एक आम समस्या मे से एक है। हींग को सर्दी-खांसी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। कफ और सर्दी की शिकायत होने पर हींग को शहद के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लड प्रेशर: हींग में कोमेरिन नामक तत्व पाए जाने के कारण, ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। साथ ही ये ब्लड के फ्लो को भी ठीक तरह से काम करने में मदद कर सकती है।
सांस: अगर ठंड के कारण या कफ के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो आप हींग का इस्तेमाल करें। हींग में एंटी-वायरल और एंटी- बैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण, ये सांस संबंधी समस्या को दूर कर सकती है।
पीरियड: पीरियड के दर्द, पेट की ऐंठन और सूजन में हींग के पाउडर को गर्म पानी के साथ इस्तेमाल करना फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं। जो दर्द निवारक के की तरह काम कर सकती है।
गैस: हींग में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। जो अपच और गैस की समस्या से निजात दिलाने में मददगार है। हींग पेट के दर्द में भी आराम दिलाने का काम कर सकती है।
स्किन: हींग में उच्च मात्रा में एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जिसकी वजह से इसे स्किन केयर उत्पादों में मिलाया जाता है। हींग स्किन की जलन को कम करने में मदद कर सकती है।
दांत दर्द: हींग में एंटीऑक्सीडेंट्स और दर्द निवारक तत्व मौजूद होते हैं। जो दांत दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। दांत दर्द में दांतों पर हींग दबाने से आराम मिल सकता है।
किडनी: गुर्दे यानी किडनी की बीमारी से बचाने में मददगार है हींग। हींग शरीर से विषाक्त पदार्थ को निकालने में मदद करती है।किडनी की समस्या से बचने के लिए आप हींग को डाइट में शामिल कर सकते है।
वायरस: अभिनेता अर्जुन की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
एक्ट्रेस मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की
बलात्कार-हत्या के आरोपी को 'उम्रकैद' की सजा
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में नक्सली होने की धमकी देकर सरपंच सचिव ठेकेदार से हथियार के दम पर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने वसूली करने वाले 3 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मामले में कुसमी पुलिस की कार्यवाई जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पैसे वसूलने का नया तरीका खोज लिया है।
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला इकबाल अंसारी नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...