रविवार, 26 दिसंबर 2021
शादी का झांसा, दैहिक शोषण, अभियुक्त गिरफ्तार
अभिनेता सलमान को सांप ने डंसा, भर्ती कराया
अभिनेता सलमान को सांप ने डंसा, भर्ती कराया
कविता गर्ग मुबंई। बॉलीवुड से एक एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर सलमान खान से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान को सांप ने डंस लिया है। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और इस वजह से अभिनेता के फैंस काफी ज्यादा खुश थे लेकिन इस खुशी के बीच अभिनेता से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिससे अभिनेता के फैंस चिंता में पड़ गए हैं। दरअसल, समलान खान को सांप ने काट लिया है। ये घटना शनिवार और रविवार की रात की है, जब सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मौजूद थे। अभिनेता यहां पर अपना जन्मदिन मनाने आए थे लेकिन बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले ही सलमान खान से साथ ये हादसा हो गया।
सांप काटने के बाद सलमान खान को तुरंत नवी मुंबई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पर अभिनेता का इलाज चला। खबरों के मुताबिक, सलमान खान को जिस सांप ने काटा था, वो बिना जहर का सांप था। ऐसे में सलमान खान की सेहत को कोई भी खतरा नहीं हुआ है। वहीं, अस्पताल में हुए इलाज के बाद अभिनेता सुबह 9 बजे अपने फार्महाउस लौट चुके हैं, जिसके बाद वह यहीं रहकर आराम कर रहे हैं।
उनके फैंस को उनका यह लुक बहुत पंसद आ रहा है। परिणीति चोपड़ा ने यह फोटोशूट फिल्मफेयर मैग्जीन के अंकर दिसंबर 2021 के लिये करवाया है। यूजर्स फोटो को देखकर विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि बटन बंद कर लो देवी, डायरेक्ट जहर दे दो, कौन-सी लड़की पहनना चाहेगी ये आपनी मर्जी से लगता है जैसे आज भी इन्हें अनकव करके बेचने को सेल्फ पर रखा हो। अन्य यूजर्स यानि उनके फैंस ने उनके इस लुक की काफी तारीफ की, लिखा कि परिणीति बेहद सुंदरी और सिजलिंग लग रही हो।
वायु गुणवत्ता सूचकांक की ‘गंभीर’ श्रेणी: दिल्ली
वायु गुणवत्ता सूचकांक की ‘गंभीर’ श्रेणी: दिल्ली
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 430 के साथ फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। राजधानी में शनिवार को वायु गुणवत्ता में मामूली से सुधार हुआ था और यह गंभीर श्रेणी से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था। कल वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 दर्ज किया गया। सफर के अनुसार, पीएम 2.5 और पीएम 10 की सघनता क्रमश: 280 और 437 श्रेणी में दर्ज की गई। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के शहर नोएडा और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ और ‘बेहद खराब’ रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार वायु गुणवत्ता का स्तर फरीदाबाद में 448, गुरुग्राम में 369, गाजियाबाद में 490 और नोएडा सेक्टर एक में 444 दर्ज किया गया।
दयाल को निदेशक के रूप में नियुक्त किया: आरबीएल
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्ववीर आहूजा ने अपना पद छोड़ दिया है और बैंक ने राजीव आहूजा को तत्काल प्रभाव से अंतरिम एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है।
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक के बोर्ड ने ‘विश्ववीर आहूजा के तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के अनुरोध’ को स्वीकार कर लिया है।द
400 के पार पहुंचें 'ओमिक्रोन' वेरिएंट के मामलें: भारत
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। 2 दिसंबर को भारत में पहली बार ओमिक्रॉन के 2 केस कर्नाटक में मिले और अब सिर्फ 24 दिन के बाद ओमिक्रॉन के केस 400 के पार पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के केसेज बढ़ने की रफ्तार अगर जनवरी-फरवरी में यही रही तो मार्च में भारत में डेली केसेज का आंकड़ा 1.8 लाख तक जा सकता है। इस पीक पर पहुंचने के बाद देश को करीब 2 लाख कोविड बेड की जरूरत होगी।
विशेषज्ञों ने चेताया है कि अब हमें गंभीरता से हॉस्पिटलाइजेशन की तैयारियां करनी शुरू कर देनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि राजनीतिक रैलियां, धार्मिक उत्सव और भीड़-भाड़ ओमिक्रॉन संक्रमण के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में मिले शुरुआती 183 ओमिक्रॉन डेटा का विश्लेषण जारी किया। इसमें से 96 लोगों के वैक्सीनेशन स्टेटस के बारे में जानकारी उपलब्ध है। इन 96 लोगों में से 87 लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड थे, इसमें से 3 लोगों ने बूस्टर डोज भी लिया हुआ था। दो लोगों ने वैक्सीन का सिर्फ एक डोज ही लिया था, वहीं 7 लोगों ने वैक्सीन नहीं ली थी। इसका मतलब है कि कोविड वैक्सीन ले चुके लोग भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीनेटेड लोगों पर ओमिक्रॉन का घातक असर नहीं होता है।
ओमिक्रॉन की तेजी से संक्रमित करने की दर चिंता का विषय
ओमिक्रॉन वैरिएंट कितनी तेजी से फैलता है, आप इस बात का अंदाजा सिर्फ इसी से लगा सकते हैं कि मार्च 2020 में कोविड संक्रमण ने जब भारत में दस्तक दी थी, तो शुरुआती 25 दिनों में कोविड के सिर्फ 62 केस ही आए थे, लेकिन ओमिक्रॉन के इतने ही वक्त में करीब 450 केस आ चुके हैं।
कोवैक्सिन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दीं: बायोटेक
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की बच्चों के लिए तैयार कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई की मंजूरी मिलने के बाद अब ये वैक्सीन 12 से 18 साल तक के किशोरों को लगाई जा सकेगी। इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से टीका दिए जाने का ऐलान किया है।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने तीसरी लहर की चेतावनी के बाद 12 मई को बच्चों पर कोवैक्सिन के ट्रायल की सिफारिश की थी। इसे मानते हुए डीसीजीआई ने ट्रायल की मंजूरी दी थी। भारत बायोटेक ने बच्चों पर कोवैक्सिन का ट्रायल जून में शुरू किया था। बच्चों के लिए बनाई जा रही जायडस कैडिला की नीडल फ्री वैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। नोडल फ्री वैक्सीन के बाद कोवैक्सिन देश की दूसरी वैक्सीन है, जिसे इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली है। कोवीशील्ड की निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने पिछले महीने कहा था कि बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है। पूनावाला ने स्पष्ट किया कि यह कोवीशील्ड नहीं बल्कि कोवावैक्स होगी। पूनावाला ने कहा कि कोवावैक्स अगले छह महीनों में उपलब्ध होगी। ट्रायल चल रहे हैं।
2-18 साल के 920 कैंडिडेट पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल जारी हैं। कोवैक्सिन के 2-6, 6-12 और 12-18 साल तक के बच्चों पर अलग-अलग ट्रायल चल रहे हैं। बायोलॉजिकल-E की वैक्सीन कोर्बेवैक्स के भी दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल जारी हैं। कंपनी 5-18 साल उम्र के 920 कैंडिडेट पर ट्रायल कर रही है। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन भी दुनियाभर में बच्चों पर अपनी वैक्सीन का ट्रायल कर रही है। भारत में भी 12-17 साल के लोगों पर ये ट्रायल चल रहा है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
विशाल कुश्ती दंगल आयोजित किया: कौशाम्बी
हर्षोल्लास से मनाया 'क्रिसमस' का त्योहार: यूपी
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। इंदिरापुरम में अहिंसा खंड 2 स्थित एग्ज़ोटिक एलिगेंस सोसाइटी में क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया। बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं बग्गी गाड़ी की सवारी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रत्याशी डॉक्टर छवि यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार वितरण किया।
इस प्रोग्राम का आयोजन सोसाइटी के एओए ने किया। जिसमें प्रेसिडेंट नरेंद्र यादव, उदिता दत्ता, सुदीप सिंह, निहार साहू, सुरेश गोयल, अजय गुप्ता, ज्योति मिश्रा, अतुल भटनागर, मंजूषा नायक, ख़ुशपाल शर्मा, प्रभा, शैली सिंह, रितिका, स्वाति, रुचि, दीप्ति, कोमल, मोनिका, सुरभि व अन्य निवासी शामिल थे।
वाजपेई की जयंती पर विश्वास यात्रा का आयोजन
सुशील केसरवानी कौशाम्बी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन विश्वास यात्रा का आयोजन किया गया है। जन विश्वास यात्रा के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना और आगामी विधानसभा चुनाव में आम जनता के विचारों को जानना जन विश्वास यात्रा का उद्देश्य है। गोरखपुर से चलकर जन विश्वास यात्रा कोखराज टोल प्लाजा के जरिए भरवारी पहुंची है। जहां चायल विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में हजारो पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार तरीके से जन विश्वास यात्रा का स्वागत किया है।
जन विश्वास यात्रा के पहुंचते ही आम जनता में जोश भर गया और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर, सांसद विनोद सोनकर, जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित हजारो लोग जन विश्वास यात्रा के आगमन पर एकत्रित हुए हैं और जोरदार पुष्प वर्षा कर जोरदार तरीके से स्वागत किया है। केंद्र प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का यात्रा के माध्यम से आम जनता तक संदेश पहुंचाया है। जन विश्वास यात्रा के दौरान योगी सरकार ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और आज से उत्तर प्रदेश बिजली कटौती मुक्त होगा। बिजली पासी के जन्म दिवस के अवसर पर भी बिजली पासी के योगदान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी आम जनमानस सहित हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रहीं।
यूके: 'कोरोना' के 42 मामले, 344766 संक्रमित
यूके: 'कोरोना' के 42 मामले, 344766 संक्रमित
पंकज कपूर देहरादून। राज्य में शनिवार को कोरोना के कुल 42 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344766 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 34 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330920 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 42 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 21 ,हरिद्वार से 2 , नैनीताल जिले से 5, उधमसिंह नगर से 1 , पौडी से 1, टिहरी से 2, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 09 , अल्मोड़ा 0 , बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344766 मरीजों में से 3,30,990 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6,193 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7416 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 237 है। इधर रिकवरी रेट 95.98 प्रतिशत पहुंच गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान जारी है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...