शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

मुस्लमानों की दाढ़ी मत नोचो सरकार, चेतावनी

मुस्लमानों की दाढ़ी मत नोचो सरकार, चेतावनी 

संदीप मिश्र      कानपुर। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी पुलिस को धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, जो मुस्लमानों की दाढ़ी नोच रह हैं। यूपी में हमेशा सीएम योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और देश के प्रधानमंत्री हमेशा मोदी नहीं रहेंगे। 

मुस्लमानों की दाढ़ी मत नोचो। ओवैसी ने यूपी पुलिस से कहा कि जब हालात बदलेंगे तो कौन बचाएगा ? लेकिन याद रखो, हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जु्ल्म को याद रखेंगे। अल्लाह अपनी ताकत के जरिए तुमको नेस्तोनाबूत करेगा। जनता से रिश्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मठ-मंदिर कौन जाएगा यह सोचने में समय व्यर्थ ना करे ? यदि कल को कागज़ मांग लिए तो आप कहां जाएंगे, इसकी चिंता करिए ?

घृणा भरे भाषणों पर तीखी प्रतिक्रिया: कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने हरिद्वार में हाल ही में ‘धर्म संसद’ में कथित तौर पर दिए गए घृणा भरे भाषणों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए शुक्रवार को कहा कि हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और इस तरह के कृत्य संविधान एवं कानून का उल्लंघन हैं। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने भी कथित भाषण की आलोचना की और हरिद्वार में आयोजित ‘धर्म संसद’ के आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जहां कथित तौर पर मुसलमानों के खिलाफ ”घृणास्पद भाषण” दिए गए। उन्होंने इस संबंध में हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है।

हरिद्वार के भाषणों पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इस तरह से नफरत और हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि यह बेहद निंदनीय है कि वे हमारे माननीय पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने और विभिन्न समुदायों के लोगों के खिलाफ हिंसा करने का आह्वान करने के बाद भी यूं ही बच जाएं।” कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ऐसे कृत्य संविधान एवं कानून का उल्लंघन हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं ने बृहस्पतिवार को हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम की निंदा करते हुए उसे, ‘घृणा भाषण सम्मेलन’ बताया और उसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जूना अखाड़ा के यति नरिसम्हानंद गिरि द्वारा ‘धर्म संसद’ का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में किया गया था। पुलिस, कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने को लेकर गिरि के खिलाफ जांच कर रही है।

कोरोना के मामलों में वृद्धि, रात्रि कर्फ्यू लगाया: एमपी

मनोज सिंह ठाकुर        भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि संबंधी आकड़े सामने आने और पंचायत चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण को लेकर चल रही राजनैतिक गहमा-गहमी के बीच अब माना जा रहा है कि राज्य में पंचायत चुनाव टल सकते हैं। पंचायत चुनावों को लेकर चल रही राजनीति के बीच ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर गुरुवार को सदन में एक संकल्प सर्वसम्मति से पारित किया गया कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बगैर नहीं होना चाहिए।

संयोगवश इसके बाद श्री चौहान ने कल देर शाम राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि का हवाला देते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। चौहान ने अपने संदेश में कहा कि राज्य में अभी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन देश के 16 राज्यों में नए वेरिएंट के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश में कोविड 19 संक्रमण के कल 30 और आज 32 नए मामले प्रकाश में आए और सक्रिय मामले भी बढ़कर 200 से अधिक हो गए हैं। जबकि एक माह तक कोरोना के सक्रिय मामले 70 के आसपास थे। इस बीच गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मीडिया से कहा कि लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है।

चुनाव से ज्यादा आवश्यक आम लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करना जरूरी है। हालाकि साथ ही उन्होंने इसे अपनी निजी राय बतायी।  मिश्रा के इस बयान के बाद से इन अटकलों को बल मिला है कि मध्यप्रदेश में अब  पंचायत चुनाव टल सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। लेकिन कुछ लोग इस मामले को लेकर पहले उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय पहुंच गए। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी है। इसके बाद से ही भाजपा और कांग्रेस के नेता ओबीसी आरक्षण हटने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने आज शाम यहां भाजपा विधायक दल की बैठक भी बुलायी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा चौहान ने कोरोना संबंधी मामलों में चर्चा के लिए दिन में मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है। इन सब स्थितियों के बीच माना जा रहा है कि पंचायत चुनावों को लेकर शीघ्र ही कुछ बड़ा फैसला आ सकता है। हालाकि पंचायत चुनाव स्वतंत्र मानी जाने वाली संवैधानिक संस्था राज्य निर्वाचन आयोग कराती है।

करोड़ों रुपए की बरामदगी, सपा पर निशाना साधा

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले कारोबारी के यहां पड़े जीएसटी के छापे में करोड़ों रुपये की कैश बरामदगी को लेकर भाजपा ने सपा पर तीखा निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पीयूष जैन के यहां पड़े जीएसटी छापे में 100 करोड़ से ज्यादा की कैश बरामदगी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि यह कौन से समाजवाद की काली कमाई है।

संबित पात्रा ने ट्वीट कर सपा पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा, “समाजवादियों का नारा है , जनता का पैसा हमारा है। संबित ने आगे अपने ट्वीट में लिखा, “समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पीयूष जैन के यहां जीएसटी के छापे में बरामद 100 प्लस करोड़ कौन से समाजवाद की काली कमाई है। दरअसल, कर चोरी की आशंका के मामले में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने गुरुवार को इत्र कारोबारी के घर, फैक्ट्री, ऑफिस और इनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर छापा मारा था जिसमें भारी मात्रा में नकद राशि भी बरामद हुई। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसी को लेकर सपा पर राजनीतिक हमला बोला है।

आपको बता दें कि, पिछले महीने 9 नवंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में इत्र कारोबारी द्वारा बनाए गए समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था। उस समय यह दावा किया गया था कि इसके निर्माण में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 22 तरह के प्राकृतिक इत्र का प्रयोग किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि इसे 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाया गया है और इसकी खुशबू का असर 2022 के चुनाव में दिखाई देगा। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और सपा में राजनीतिक बयानबाजी और घमसान लगातार जारी है और अब समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के यहां पड़े छापे और कैश बरामदगी को लेकर भी आने वाले दिनों में राजनीतिक घमासान मचना तय ही माना जा रहा है।

चुनावों को टालने पर विचार करने का आग्रह: एचसी
बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोविड-19 की तीसरी लहर की बढ़ती आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार और भारत निर्वाचन आयोग से चुनावी रैलियों पर रोक लगाने तथा चुनावों को टालने पर विचार करने का आग्रह गुरुवार को किया। न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने एक मामले में याचिकाकर्ता की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए कहा, कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और तीसरी लहर आने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इस भयावह महामारी को देखते हुए चीन, नीदरलैंड, जर्मनी जैसे देशों ने पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा दिया है। अदालत ने कहा, दूसरी लहर में हमने देखा कि लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हुए और लोगों की मृत्यु हुई।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के कारण बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए और उनकी मृत्यु हुई। अदालत ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव निकट है जिसके लिए सभी पार्टियां रैलियां, सभाएं आदि करके लाखों लोगों की भीड़ जुटा रही हैं जहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन किसी रूप में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इसे समय रहते नहीं रोका गया तो परिणाम दूसरी लहर से कहीं अधिक भयावह होंगे। 
अदालत ने निर्वाचन आयुक्त से इस प्रकार की रैलियों, सभाओं पर तत्काल रोक लगाने और राजनीतिक दलों को चैनल और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार करने का आदेश देने का अनुरोध किया।
अदालत ने कहा, यदि संभव हो सके तो फरवरी में होने वाले चुनावों को एक-दो महीने के लिए टाल दिया जाए। 
क्योंकि जीवन रहेगा तो चुनावी रैलियां, सभाएं आगे भी होती रहेंगी और जीवन का अधिकार हमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में मौलिक अधिकार के रूप में प्राप्त है। अदालत ने कोविड टीकाकरण अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उनसे अनुरोध किया कि भयावह महामारी की स्थिति को देखते हुए कड़े कदम उठाए और रैलियां, सभाएं रोकने एवं आसन्न चुनावों को टालने पर विचार करें क्योंकि ''जान है तो जहान है।'' अदालत ने संजय यादव नाम के एक व्यक्ति की जमानत याचिका मंजूर करते हुए उक्त टिप्पणियां कीं।

पंजाब को मजबूत सरकार की बेहद जरूरत: केजरीवाल
अमित शर्मा        
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे के पहले दिन शुक्रवार को अमृतसर में कहा कि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर ड्रग मामले में दर्ज प्राथमिकी महज एक चुनावी स्टंट है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गत विधानसभा चुनावों के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुटका साहिब की शपथ लेकर एक महीनें में पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा किया था। लेकिन पंजाब में कांग्रेस का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और राज्य में नशा अभी भी जारी है। उन्होने कहा कि पंजाब के गांवों में नशे की प्रवृति पहले की अपेक्षा और बढ़ी है।

उन्होने कहा कि मजीठिया पर मामला दर्ज कर पंजाब के मुख्यमंत्री खूब हो हल्ला कर रहे हैं। लेकिन यह कोई इतनी बड़ी बात नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को एक मजबूत सरकार की जरूरत है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब को एक मजबूत सरकार देते हुए राज्य को नशा और रेत माफिया से मुक्त किया जाएगा। श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के दोषियों को सख्त सजाएं दी जाएंगी। श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना पर श्री केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि इस घटना के पीछे कौन कौन चेहरे हैं।

सीएम पटनायक ने 55 बस अड्डों का शिलान्यास किया

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 22 जिलों में 55 बस अड्डों का शिलान्यास किया। पटनायक ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दूर-दराज के स्थानों से जिला मुख्यालयों तक परिवहन सेवाओं को सुगम बनाने, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और पर्यटन स्थलों को लोकप्रिय बनाने के लिए इन बस अड्डों को मंडल स्तर पर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों को अन्य हिस्सों से जोड़ना और वहां आवागमन की सुविधा को मजबूत बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में से ए़़क है। ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम राज्य भर में अपने नेटवर्क का विस्तार करने का प्रयास कर रहा है।


सभी मुद्दों पर जेडीयू से अलग स्टैंड लिया: बीजेपी
अविनाश श्रीवास्तव          पटना। भाजपा की दूरी नीतीश कुमार से बढ़ती दिख रही है। इसकी तस्दीक हाल की कुछ घटनाएं कर रही है। चाहे मामला बिहार के विशेष राज्य के दर्जे का हो या जातीय जनगणना कराने की। सभी मुद्दों पर बीजेपी ने सहयोगी जेडीयू से अलग स्टैंड लिया है। इसकी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा भी जुड़ गई है। इससे भाजपा के बड़े नेताओं ने दूरी बना ली है। बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम हैं, लेकिन दोनों नीतीश कुमार की यात्रा में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। पार्टी को भी लग रहा है कि नीतीश कुमार अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं। भाजपा के स्थानीय नेताओं को तो इसमें शामिल किया जा रहा है, लेकिन पार्टी का इन्वॉलमेंट नहीं है। यह जेडीयू की समाज सुधार यात्रा जैसी लग रही है।

शराबबंदी अभियान को लेकर नीतीश कुमार की जिद है कि वे इसे पूर्ण सख्ती के साथ लागू कराएंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग कर चुके हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि बिहार के कई इलाकों में शराब की बिक्री होती है। स्‍थानीय स्‍तर पर मिलीभगत के कारण शराब पीने-पिलाने का दौर चलता है। एनडीए के घटक दल एचएएम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तो कई बार शराबबंदी पर नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया। वे गुजरात की तर्ज पर बिहार में शराबबंदी लागू करने की मांग कर चुके हैं।

बीजेपी से कुंदन सिंह और हरिभूषण ठाकुर बचौल भी शराबबंदी पर सवाल उठा चुके हैं। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी कानून जितना सफल होना चाहिए था उतना निश्चित रूप से नहीं हुआ। जाति जनगणना के सवाल पर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं और उनकी इस मांग को केन्द्र सरकार खारिज कर चुकी है। वे इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ खड़े दिखते हैं। भाजपा के नहीं चाहने के बावजूद नीतीश कुमार जाति जनगणना कराना चाहते हैं। आरजेडी की मांग है कि जब केन्द्र सरकार जाति जनगणना नहीं करा रही तो बिहार सरकार को अपने खर्चे पर इसे कराना चाहिए।नीतीश कुमार का साथ एनडीए के साथ वर्षों पुराना है। बिहार में सरकार बनाने से पहले का। लेकिन अजीब बात है कि केन्द्र की एनडीए सरकार ही नीतीश कुमार द्वारा की जा रही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नहीं मान रही। नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा वे उनके साथ होंगे। इसके बावजूद भाजपा इस मुद्दे पर कुछ सुनने को तैयार नहीं है। नीतीश कुमार के बार-बार अनुरोध का कोई असर नरेन्द्र मोदी सरकार पर नहीं है।

पैसेंजर फेरी में आग लगने से 36 की मौंत

पैसेंजर फेरी में आग लगने से 36 की मौंत
अखिलेश पांडेय     
ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार को एक पैसेंजर फेरी में आग लगने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 अन्य घायल हो गए। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना झलकाठी में सुगंधा नदी पर बरगुना जाने वाले एमवी अभिजन -10 पर हुई।
पुलिस और दमकल कर्मियों के अनुसार तड़के करीब तीन बजे जब फेरी दपडापिया इलाके में पहुंची तो उसमें आग लग गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।
बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, झलकाठी के उपायुक्त मोहम्मद जोहोर अली ने कहा कि बरिशल के शेर-ए-बांग्ला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 70 लोगों को भर्ती कराया गया है।
बीडीन्यूज- 24 की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब तीन घंटे तक लगी आग के बीच कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। बरिशल दमकल सेवा के उप निदेशक कमल हुसैन भुइयां ने कहा कि अधिकारियों को संदेह है कि आग नाव के इंजन कक्ष में लगी होगी। दमकल की पांच इकाइयां बचाव अभियान चला रही हैं, लेकिन नदी पर घने कोहरे के कारण प्रयास जटिल हो गया है।

अत्याधुनिक हथियार विकसित कर रहें 'रूस व चीन'
सुनील श्रीवास्तव        मास्को। रूस और चीन की बड़ी साझेदारी सामने आई है। दोनों देश मिलकर अत्याधुनिक हथियार विकसित कर रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुतिन ने कहा, दोनों देश एक उच्च तकनीक वाले हथियार के विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। हमारा सहयोग विमानन के अलावा अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी है। साथ ही साथ दोनों देशों के सशस्त्र बलों में भी सहयोग बढ़ रहा है।
इस बड़ी साझेदारी की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस 2060 के बाद चीन को ऊर्जा संसाधनों की आपूर्ति करने के लिए भी तैयार है। उन्होंने आगे बताया कि, दोनों देश परमाणु ऊर्जा, उच्च तकनीक सहित सभी क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। मिलकर काम करने से दोनों देशों के लोगों को फायदा होगा। चीन में होने जा रहे विंटर ओलिंपिक खेलों का अमेरिका समेत कई अन्य देशों द्वारा बहिष्कार करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, कोई भी देश चीन के विकास को रोक नहीं सकता।

इंसान के शरीर में नया अंग खोजा, जबड़े पर रिसर्च 
अखिलेश पांडेय        जेनेवा। इंसान के शरीर में एक नया अंग खोजा गया है। इससे पहले इस अंग की डिटेल स्टडी कभी नहीं की गई थी। यह अंग हमारे निचले जबड़े के आखिरी छोर पर स्थित है। जिसकी मदद से हमारा जबड़ा हिलता है। यह मैसेटर के अंदर मौजूद मांसपेशी की गहरी परत है।
यह निचले जबड़े को चबाते समय ऊपर-नीचे हिलाने में मदद करती है। आधुनिक शरीर रचना विज्ञान की किताबों में लिखा गया है कि मैसेटर मांसपेशियों में दो परत होती है। एक गहरी और दूसरी छद्म। लेकिन कुछ ऐतिहासिक मेडिकल दस्तावेजों में इस बात का जिक्र था कि मैसेटर में मांसपेशियों की एक तीसरी परत भी हो सकती है। लेकिन उसके पोजिशन यानी स्थान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

भारत: 24 घंटों में 6,650 नए मामलें मिलें

भारत: 24 घंटों में कोरोना के 6,650 नए मामलें मिलें
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले आए। 7,051 रिकवरी हुईं और 374 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 3,47,72,626 सक्रिय मामले: 77,516 कुल रिकवरी: 34,215,977 कुल मौतें। 4,79,133 कुल वैक्सीनेशन 1,40,31,63,063 भारत में शुक्रवार यानी 24 दिसंबर, 2021 की सुबह देश में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए है। जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं। वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटों में कुल 11,65,887 सैंपलों की टेस्टिंग हुई। अब तक देश में कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के 57,44,652 डोज लगाए गए, जिसके साथ देश में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 1,40,31,63,063 डोज दिए जा चुके हैं। अगर चिंताजनक वेरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक भारत में ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

स्पोर्ट्स पर्सन के पदों पर निकलीं भर्ती, आवेदन किए

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स पर्सन के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

 पश्चिम मध्य रेलवे ने स्पोर्ट्स पर्सन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2021 से जारी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 20 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुल 21 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया। आवेदन ही मान्य होगा।

नॉन टेक्निकल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं टेक्निकल पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास के साथ आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है।


डेल्मीक्रोन वैरिएंट का संक्रमण, आशंका जताईं: कोरोना

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से जूझ रही दुनिया के सामने अब एक और वैरिएंट डेल्मीक्रोन का खतरा बढ़ गया है। यूरोप के कई देशों में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के पीछे एक नए डेल्मीक्रॉन वैरिएंट के होने की आशंका जताई जा रही है।  सबसे पहले यह दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किया गया था। यह बहुत तेजी से फैलता है और अब तक डेल्टा वैरिएंट की तुलना में हल्के लक्षण दिखाया है। इसका मृत्यु दर भी डेल्टा से कम है। डेल्मीक्रोन वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक संयोजन है जिसमें तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता है। 

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने कहा है कि कोविड का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। यह अब तक 106 देशों में फैल चुका है। ओमिक्रॉन को लेकर शुरुआती डेटा बताते हैं कि यह वैक्सीन सुरक्षा को चकमा देने में सक्षम हो सकता है। ऐसे में कई देश बूस्टर डोज देने पर काम कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले और डेटा का इंतजार कर रहे हैं। भारत में अब तक आधिकारिक तौर पर डेल्मीक्रॉन वैरिएंट के एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के 354 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी ने बताया है कि यह देखा जाना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में कैसे रिएक्ट करता है जहां डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि अभी तक यह अनुमान लगाने का कोई तरीका नहीं है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन से बने नए वैरिएंट डेल्मीक्रोन का क्या असर हो सकता है। ऐसे में हमें खुद को सुरक्षित रखना है। यह हम मास्क पहनकर, टीके लेकर, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करके कर सकते हैं।

लगातार 50वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में टिकाव 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद आज लगातार 50 वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव बना रहा। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। सिंगापुर में ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.46 प्रतिशत उटरकर 71.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी। घरेलू बाजार में 50 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-67, (वर्ष-05)
2. शनिवार, दिसंबर 25, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:50, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -9 डी.सै., अधिकतम-24+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

लेखपाल को डीएम की फटकार, कड़े निर्देश: देवरिया

लेखपाल को डीएम की फटकार, कड़े निर्देश: देवरिया 
हरिशंकर त्रिपाठी          
देवरिया। ‘‘सुशासन सप्ताह’’ के तहत ब्रहस्पतिवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित जनसुनवायी संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन फरियादियों एवं संबंधित निस्तारणकर्ता नोडल अधिकारी से संवाद करा कर समस्याओं के निराकरण की वास्तविक स्थितियों को जाना। 
साथ ही कहा कि कब्जाधारी पर भी एफआइआर दर्ज कराये, नही कराये जाने की दशा में एसडीएम लेखपाल को निलम्बित करने की कार्यवाही करेगें। 
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही करने वाले कर्मियों पर काफी सख्त रहे। तीन लेखपालो को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं दो को चार्जशीट निर्गत किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री निरंजन इस संवाद कार्यक्रम में सबसे पहले शिकायतकर्ता राजेश सिंह ग्राम टड़वा से समस्या व निस्तारण की स्थिति की जानकारी लीं। निस्तारणकर्ता लेखपाल व शिकायतकर्ता को एक-दूसरे से रुबरु कराये। लेखपाल की शिथिलता उजागर होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगायी तथा इस प्रकरण में सार्वजनिक जमीनो पर अवैध कब्जा करने वालो के विरुद्ध एन्टी भू-माफिया में मुकदमा दर्ज कराये जाने का निर्देश लेखपाल भास्कर प्रसाद को दिया तथा यह भी कहा कि यदि इनके द्वारा मुकदमा दर्ज नही कराया जाता है तो उप जिलाधिकारी इन्हे निलम्बित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। 
शिकायतकर्ता जयराम तिवारी के प्रकरण में भी लेखपाल राम आशिष गुप्ता को चार्जशीट दिए जाने को कहा तथा इस प्रकरण में कानूनगो एवं लेखपालो की टीम बनाकर पैमाइस करा कर इसका निस्तारण किया जाये और यदि अवैध कब्जा मिले तो कब्जाधारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही भू माफिया के तहत की जाये। उन्होने कहा कि सरकारी जमीन सुरक्षित रहे, यह लेखपालो एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है। इसलिए इसमें शिथिलता बर्दाश्त नही होगी।
पिपरा कछार निवासी फरियादी सतीश कुमार सिंह के शिकायती प्रकरण में लेखपाल मिथिलेश कुमार की लापरवाही स्पष्ट होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज किए जाने का निर्देश दिया। 
मठिया तिवारी के शिकायतकर्ता संजय कुमार तिवारी के प्रकरण में लेखपाल संजय सिंह को भी कडी फटकार लगायी और प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया। नगवा खास के फरियादी खडानंद शुक्ल द्वारा चकमार्गो पर अवैध कब्जा के शिकायती प्रकरण में तत्कालीन लेखपाल ओम तिवारी की शिथिलता के लिए कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी से संस्तुति/प्रस्तावित किए जाने को कहा एवं खण्ड विकास अधिकारी इस चकमार्ग के उच्चीकरण का कार्य कल ही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
आज आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में कुल 20 प्रकरणों में फरियादियों से जिलाधिकारी रुबरु होते हुए 12 मामलो का निराकरण किया, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हुए। शेष अन्य मामलो में संबंधित अधिकारियों को पुनः जांच व आवश्यक कार्यवाही कर उसका वास्तविक व गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए।
जन सुनवायी के इस दौरान उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, तहसीलदार अभयराज, परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, नायब तहसीलदार, राजस्व, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागो के निस्तारण नोडल अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

गाजियाबाद: 7 नए 'कोरोना' वायरस संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय         गाज़ियाबाद। जिलें में ब्रहस्पतिवार को 81 वर्षीय बुजुर्ग सहित 7 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बुजुर्ग संक्रमित गौर ग्रीन सिटी के रहने वाले हैं और परिवार के तीन सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे इलाके में टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग का काम तेज कर दिया गया है। साथ ही चारों लोगों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि यह चारों केस ओमिक्रोन के हो सकते हैं। इसके अलावा यूके से लौटे एक 24 वर्षीय युवक की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक राजनगर और एक विजयनगर के व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि  सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। संक्रमित इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही टीके से वंचित लोगों को ट्रेस करते हुए इन इलाकों में विशेष तौर पर टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं।

मंडी शुल्क के विरोध में मौन जुलूस निकाला, ज्ञापन

अश्वनी उपाध्याय         गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 9 दिनों से आंदोलन कर रहे किराना मंडी व्यापारियों ने मंडी शुल्क के विरोध में ब्रहस्पतिवार को मौन जुलूस निकाला। इस अवसर पर व्यापारियों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन डीएम गाज़ियाबाद के माध्यम से भी दिया। आपको बता दें कि पिछले किराना व्यापारी के व्यापारी 9 दिनों से लगातार मंडी शुल्क के विरोध में शांति मार्च निकाल रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगो पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

ब्रहस्पतिवार का मौन जुलूस, किराना मंडी से आरंभ होकर अम्बेडकर रोड, कालका गढ़ी चौराहा, पुराना बस अड्डा से होते हुए हापुड़ रोड होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों ने हाथों में तख्तियों पर संदेश लिखकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और मंडी शुल्क की वापसी की मांग की। इस अवसर पर किराना व्यापारी  संजय गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश मंडी परिषद में पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा मंडी के बाहर लगने वाले मंडी शुल्क को हटा दिया था, जिसको दोबारा बहाल किए जाने का आदेश जारी करना न्यायोचित नहीं है। यह आदेश व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज के जरिये भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला है। जिसे तत्काल वापस लिया जाए।

उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग हमेशा से सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। व्यापारियों को राहत देने के लिए मंडी शुल्क को वापस लिया जाए। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए व्यापारियों ने कहा कि इस आदेश को वापस लेने लेने के लिए मंडी परिषद को निर्देश दिया जाए। इसके अलावा जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़ा कर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। जिससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापार खत्म होगा। प्रदर्शन के दौरान विनोद, महेश शर्मा, अशोक शर्मा, अंकुर जैन, अंकित गर्ग, अर्पित गर्ग, ज्ञानी राम, विशाल सिंघल, प्रवीन गुप्ता, विजय कुमार, आय कुमार, मनीष जैन, प्रमोद जैन, इन्दर जैन, हिमांशु समेत सैंकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

केरल: कोरोना वायरस के 5 नए मामलें सामने आए

केरल: कोरोना वायरस के 5 नए मामलें सामने आए

इकबाल अंसारी       तिरुवनंतपुरम। केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए। जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29 हो गए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी। विदेश से एर्नाकुलम पहुंचे चार लोगों और कोझिकोड जिले के एक निवासी में वायरस का यह स्वरूप पाया गया है।

मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम में ब्रिटेन से आए 28 और 24 वर्ष के दो लोगों, अल्बानिया से आए 35 वर्षीय एक व्यक्ति तथा नाइजीरिया से आए एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोझिकोड में संक्रमित पाया गया व्यक्ति बेंगलुरु हवाई अड्डे से केरल आया था। जॉर्ज ने कहा कि सभी संक्रमितों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनके संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है।

अरुणाचल में बर्फबारी, शून्य तक पहुंचा तापमान
ईटानगर। चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल तवांग में मौसम की पहली बर्फबारी ने पहाड़ों को चादर ओढ़ाना शुरू कर दिया है। इस बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। वहीं स्थानीय लोग भीषण सर्दी की तैयारी कर रहे हैं। जहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। सीमांत राज्य अरुणाचल प्रदेश में तवांग और बुम ला दर्रे की यात्रा करने वाले पर्यटकों ने मौसम की पहली बर्फबारी का अनुभव किया है। 

अरुणाचल के तवांग जिले में तापमान -2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दूसरी ओर, ईटानगर राजधानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तवांग के सफेद होते ही पर्यटक सड़कों और घाटियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे। वहीं, भारी बर्फबारी के कारण कई वाहन भी सड़क पर फंस गए।

चैन्नई: 24 घंटे में 'ओमिक्रोन' के 33 नए मामलें मिलें
चेन्नई। तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 33 नए मामलें सामने आए हैं। जिसके बाद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन से 33 और लोग संक्रमित हुए हैं। देश में तमिलनाडु ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...