महामारी: वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे 'पीएम'
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे और इसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े छह बजे देश में इस वैश्विक महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है। जब भारत में ‘ओमीक्रोन’ के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए।
ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा था कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप इसके डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है और आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी। पत्र में उन उपायों पर प्रकाश डाला गया है, जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के शुरुआती संकेतों के साथ-साथ चिंता बढ़ाने वाले स्वरूप ओमीक्रोन का पता लगाने के लिए उठाए जाने की आवश्यकता है। ओमीक्रोन की संक्रामकता के मद्देनजर देश में कोविड रोधी टीके की बूस्टर डोज देने की मांग भी उठ रही है। कई देशों में बूस्टर डोज दी भी जा रही है।
संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से कोरोना संक्रमित हुयें और उनकी पत्नी और बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर दी गयी जानकारी के मुताबिक योगी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से फोन पर बात कर उनके और परिवार के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि अखिलेश की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिम्पल यादव और उनकी पुत्री टीना कोरोना संक्रमित होे गये हैं। इस बीच अखिलेश की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी।
योगी ने अखिलेश से उनके परिवार के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गौरतलब है कि अखिलेश उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में मैनपुरी से एटा तक समाजवादी विजय रथ यात्रा पूरी कर गुरुवार को अलीगढ़ के इगलास में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रैली में शिरकत करेंगे।
उन्हें आयुष्मान भारत का लाभ देने की फाइल भी क्लियर हो गई है, जल्द केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाएगी। सरकार ने आगे नए नंबरदार की नियुक्ति पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है। इस संदर्भ में बाद में फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों एवं परिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत की दर को एक जुलाई, 2021 से मूल वेतन एवं पेशन का 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा नए कर्मचारियों के लिए क्रियान्वित एनपीएस योजना का शेयर केंद्र सरकार की तर्ज पर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। जो कि 1 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार गरीबों की आय बढ़ाने के लिए लगातार अंत्योदय मेले लगा रही है। अभी तक 250 मेले लगाए जा चुके हैं। सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए व्यवस्था बना रही है। सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। यदि इन मेलों में बजट से ज्यादा युवा सब्सिडी का लाभ लेने आते हैं तो उन्हें वर्तमान बजट से दिया जाएगा, यदि शेष रह जाते हैं तो उनके लिए अगले बजट में विशेष प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एससी में क्रीमी लेयर नहीं लाया जाएगा।
क्रीमी लेयर को लेकर बीसी वर्ग के बारे में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 लाख की आय वर्ग में बीसी आरक्षण से जुड़ी सभी नियुक्तियां पूरी हो जाती हैं। यदि फिर भी नियुक्तियां नहीं होती तो इस आय वर्ग को बढ़ा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभी तक किसान आंदोलन के दौरान पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 276 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से 4 केस अति गंभीर प्रकृति के हैं। 272 केस में से 178 केस में चार्जशीट तैयार की गई है। 158 केस अभी तक अनट्रेस हैं। 8 की कैंसिलेशन रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और चार केस की कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल कर दी गई है। 29 केस के रद्द करने की प्रक्रिया जारी है।
हरियाणा: शीतलहर व बारिश होने की संभावना जारी
अमित शर्मा चंडीगढ़। हरियाणा में ठंड का प्रकोप अब कम होने की संभावना है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते इन दिनों उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार रात से पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा में बदलाव होने वाला है। आंशिक प्रभाव से अब हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी से पश्चिमी पूर्वी होने की संभावना है।
मौसम के इस प्रभाव से सुबह से ही हरियाणा में कोहरा छाने की संभावना है। वातावरण में नमी आने से दिन में तो ठंड बढ़ेगी, लेकिन रात को तापमान में बढ़ोतरी से राहत मिलने की संभावना है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार आने वाले दिनों में हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ की हवा की दिशा बदलने की स्थिति बनेगी और इस वजह से 23 और 24 दिसंबर को राज्य में ज्यादातर स्थानों पर धुंध छाने की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान :अगले 48 घण्टों में अर्थात 21-22 दिसम्बर को भी उत्तरपश्चिमी शीत हवाएँ चलने से तापमान में हल्की गिरावट तथा बाद में पश्चिम विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवा में बदलाव उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व व पूर्वी हो जाने से 23 व 24 दिसम्बर को राज्य में ज्यादातर स्थानों पर धुँध छाने की संभावना है। परन्तु 24 दिसम्बर को एक और पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे 24 दिसम्बर देर रात्रि व 25 दिसम्बर को उत्तर हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी व अन्य क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई जिससे दिन के तापमान में गिरावट परन्तु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। परन्तु बाद में इसी पश्चिमीविक्षोभ की सक्रियता बढ़ने व पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से 26 दिसम्बर रात्रि से राज्य के ज्यादातर स्थानों पर गरज चमक व हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित।
24 दिसंबर को अन्य पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को उत्तर हरियाणा के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा सूबे के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।डॉक्टर एमएल खीचड़ के मुताबिक 26 दिसंबर की रात से हरियाणा के ज्यादातर स्थानों पर गरज चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में बना हुआ है। 24 दिसंबर तक एक और पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है और इसके तुरंत बाद अगला पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर के आसपास संभव है। बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 सालों में जो जनहितकारी काम किया, योजना बनाया उनका क्रियान्वयन किया। जनता ने उस पर अपनी सहमति दिया है। जनता ने भूपेश बघेल के विस्वसनीय नया छत्तीसगढ़ मॉडल को भी स्वीकार किया है। कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन सालों में प्रदेश हर वर्ग किसान, मजदूर, आदिवासी, महिला, अनुसूचित जाति, युवा सभी के लिए काम किया। छत्तीसगढ़ के किसान से लेकर उद्योगपति सभी खुश है। भूपेश सरकार सभी के तरक्की के लिये रास्ते खोले है। यही कारण है सभी वर्ग के लोग कांग्रेस की सरकार से खुश है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार ने जनता के भरोसे को बनाये रखा है। यही कारण है सभी उपचुनाव, नगर निगम, पंचायत चुनाव कांग्रेस ने जीता था वर्तमान निकाय चुनाव में भी जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को भरपूर आर्शीवाद दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इस चुनाव में जनता ने भाजपा के अतिवादी सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के झूठे मुद्दे को भी खारिज किया। जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अधिकारियों को धमका रहे थे, जिस प्रकार की अभद्र भाषा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बोल रहे थे, कभी लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे, कभी हाथ काट लेने की धमकी दे रहे थे,कभी महिलाओं के बुर्के उतरवा देने की धमकी दे रहे थे जनता ने भाजपा की उस भाषा को भी अस्वीकार किया है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो झूठा आरोप पत्र प्रस्तुत किया था जनता ने भाजपा के उस आरोप पत्र को भी नकार दिया है।
पंजाब सरकार के इस निर्णय को अधिक से अधिक कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। यह आदेश ऐसे समय जारी किया गया है। जब कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि पिछली सरकारों के शासनकाल में गुंडों, भू माफियाओं और खनन माफियाओं का राज था लेकिन उनकी सरकार ने ऐसे सभी अराजक तत्वों को उनके यथोचित स्थान यानी जेल में या फिर दूसरे लोक में पहुंचा दिया है। जो भी गुंडाराज चलाने की कोशिश करेगा उसे जेल जाना होगा या तो ठोंक दिया जाएगा।
सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश में सरकारी नौकरियों का विज्ञापन निकलते ही चाचा और भतीजा वसूली पर निकल पड़ते थे और माफिया सक्रिय हो जाते थे लेकिन अब निष्पक्ष काम होता है। मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को कुल 512 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 167 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 345 करोड़ की 50 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।