गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

अमेरिकी: 'कोरोना' विरोधी वैक्सीन को मंजूरी दीं

अमेरिकी: 'कोरोना' विरोधी वैक्सीन को मंजूरी दीं
अखिलेश पांडेय        
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने बुधवार को एक कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी। जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में एक ”महत्वपूर्ण कदम” बताया है। यह दवा ‘फाइज़र’ की एक गोली है। जिसे अमेरिका के लोग संक्रमण के खतरनाक असर से बचने के लिए घर पर ही ले पाएंगे।
बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन दवा का सामान वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाएगा। यह ‘पैक्सलोविड’ दवा संक्रमण की चपेट में आते ही उससे निपटने का एक बेहतर तरीका है, हालांकि इसकी प्रारंभिक आपूर्ति बेहद सीमित होगी। संक्रमण से निपटने के लिए अब तक जिन दवाओं को अधिकृत किया गया है। उन सभी के लिए आईवी या इंजेक्शन की जरूरत होती है। वहीं, ‘मर्क’ दवा कम्पनी की भी एक संक्रमण रोधी गोली को जल्द ही अधिकृत किया जा सकता है।
हांगकांग विश्वविद्यालय में बनें स्मारक हटें, आदेश

सुनील श्रीवास्तव       बीजिंग। चीन में लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान 1989 में तियेन आन मेन चौराहे पर हुए नरसंहार की याद में हांगकांग विश्वविद्यालय में बने एक स्मारक को बृहस्पतिवार तड़के विश्वविद्यालय के आदेश पर हटा दिया गया। इस आठ मीटर ऊंचे स्तंभ ‘पिलर ऑफ शेम’ में 50 लोगों के क्षत-विक्षत शवों को एक-दूसरे के ऊपर पड़ा हुआ प्रदर्शित किया गया है। इसे डेनमार्क के मूर्तिकार जेन्स गाल्सियोट ने बीजिंग में चार जून, 1989 को तियेन आन मेन चौराहे पर लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान हिंसक सैन्य कार्रवाई में मारे गए लोगों की याद में बनाया था। लेकिन अक्टूबर में यह स्मारक विवाद का विषय बन गया। क्योंकि विश्वविद्यालय इसे हटाने की मांग करने लगा। जबकि मानवाधिकार समूहों ने इस फैसले की निंदा की।

वहीं, गाल्सियोट ने इसे डेनमार्क वापस ले जाने की पेशकश की लेकिन अब तक वह इसमें सफल नहीं हो पाए। बुधवार रात हांगकांग विश्वविद्यालय में स्मारक के आसपास अवरोधक लगा दिए गए और वहां से ड्रिलिंग की आवाजें सुनी जा सकती थी और सुरक्षाकर्मी गश्त कर सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। अक्टूबर में, विश्वविद्यालय ने अब निष्क्रिय हो चुके ‘हांगकांग अलायंस इन सपोर्ट ऑफ पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक मुवमेंट्स ऑफ चाइना’ को इसकी सूचना दी थी। यह समूह तियेन आन मेन चौराहा हिंसा की घटना को लेकर कार्यक्रम आयोजित करता है। विश्वविद्यालय का कहना था कि वह इस स्मारक को ‘हालिया जोखिम आकलन और कानूनी सलाह’ पर हटा रहा है। इस पर भंग हो चुके समूह का जवाब था कि यह स्तंभ उनका नहीं है और इस बारे में बेहतर है कि विश्वविद्यालय इसे बनाने वाले से बात करे।

ऑस्ट्रेलिया: लॉकडाउन लगाने की याचिका खारिज की 

अखिलेश पांडेय         सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने या मास्क पहनना अनिवार्य करने जैसी पाबंदियां लगाने की याचिका खारिज कर दी है। ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को सर्वाधिक 5,715 नए मामले न्यू साउथ वेल्स में सामने आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई। न्यू साउथ वेल्स में 347 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 45 मरीज आईसीयू में हैं, जबकि एक दिन पहले अस्पताल में 302 मरीज भर्ती थे। विक्टोरिया राज्य में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं। यहां बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2,005 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।

मॉरिसन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के राज्यों और क्षेत्रों के नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लॉकडाउन लगाने और मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने पर विचार नहीं किया जा रहा है। टीके की दूसरी खुराक और ‘बूस्टर’ खुराक के बीच के समय को कम करना है या नहीं, यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया के टीकाकरण संबंधी तकनीकी सलाह समूह पर छोड़ दिया गया है।

मॉरिसन ने कहा, ” मेरी अपील है कि संयम रखें, अपनी ‘बूस्टर’ खुराक लें, क्रिसमस के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करें। ” वहीं, न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख डोमिनिक पेरोटेट ने बुधवार की बैठक के बाद कहा कि उनकी सरकार ‘रैपिड एंटीजन’ जांच बढ़ाने और उसे सस्ता करने के लिए काम कर रही है। पहले इस तरह की जांच बहुत कम और महंगी होती थी।

'फाइजर' की पैक्सलोविड टैबलेट को मंजूरी: अमेरिका

सुनील श्रीवास्तव        वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फाइजर की पैक्सलोविड टैबलेट को भी मंजूरी मिल गई है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को फाइजर की इस गोली के इस्तेमाल को हरी झंडी दिखा दी। अब 12 साल या उससे ऊपर उच्च जोखिम वाले लोगों के कोविड इलाज के दौरान पैक्सलोविड टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि अभी भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस टैबलेट के ग्रीन सिग्नल का इंतजार बाकी है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को फाइजर की कोविड की गोली को 12 साल और उससे अधिक उम्र के उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए मंजूरी दे दी है। ये महामारी में एक प्रमुख मील का पत्थर है जो लाखों लोगों को इलाज की अनुमति देगा। अमेरिका ने पैक्सलोविड नामक टैबलेट को मंजूरी दे दी है। इससे जोखिम वाले लोगों में भी मौत के कम खतरे का दावा किया गया है।

एफडीए वैज्ञानिक पैट्रिजिया कैवाजोनी ने कहा, “दुनिया के कई देशों में महामारी का स्वरूप बन चुके कोरोना वायरस के उपचार के लिए एक टैबलेट सफलता पूर्वक बना ली गई है। कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ये ऐतिहासिक कदम है।” इस टैबलेट को अमेरिकी कंपनी फाइजर ने बनाया है। इसका नाम पैक्सलोविड रखा गया है। फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष अल्बर्ट बोरूला ने बताया कि अस्पताल में कोरोना का इलाज कर रहे 2,200 लोगों इस टैबलेट का परीक्षण करने पर इसमें अप्रत्याशित परिणाम सामने आए। टैबलेट से मौत के जोखिम को 88 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

ओमीक्रोन वेरियेंट का पता अभी-अभी चला है। इसलिए अभी कंपनी ने इसमें इसका परीक्षण नहीं किया है। हालांकि इसके बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि चूंकि टैबलेट के काम करने का तरीका ऐंटिबॉडीज या वैक्सीन के तरीके से इतर है, इसलिए ये टैबलेट ओमिक्रॉन ही नहीं कोरोना के किसी भी वैरियेंट के खिलाफ कारगर होगा। पैक्सलोविड टैबलेट प्रॉटीज की गतिविधि रोक देता है। प्रॉटीज एक एंजाइम है जो वायरस को रेप्लिकेट करने में मदद करता है।

अमेरिकी दवा नियंत्रक की समिति के सामने पैक्सलोविड टैबलेट का आवेदन पहुंचा था। समिति के सभी सदस्यों ने इसके इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसे लेकर समिति को सुरक्षा संबंधी ज्यादा खतरा नहीं दिखा है। इसलिए समिति ने 12 साल या इससे अधिक उम्र के अधिक जोखिम वाले वाले लोगों को कोविड इलाज के दौरान इस टैबलेट के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद दुनियाभर के कई देशों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कई गुना वृद्धि हुई है। अमेरिका और ब्रिटेन में कोरोना केस अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण केस 1 लाख 6122 तक पहुंच गए।

24 घंटों में 70 लाख से अधिक टीके लगाए: कोरोना

24 घंटों में 70 लाख से अधिक टीके लगाए: कोरोना 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और पिछले 24 घंटों में 70 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 139.69 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 70 लाख 17 हजार 671 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 139 करोड़ 69 क 76 हजार 774 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड के नये संस्करण ओमिक्रॉन के 16 राज्यों में कुल 236 मामले सामने आयें है। जिनमें 104 संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 65 मामले सामने आयें हैं।

दिल्ली में 64 और तेलंगाना में 24 व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7495 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 78 हजार 291 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.23 प्रतिशत है। इसी अवधि में 6960 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।

अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख आठ हजार 926 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख पांच हजार 775 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 66 करोड़ 86 लाख 43 हजार 929 कोविड परीक्षण किए हैं।

दिल्ली में 'ओमिक्रोन' का संक्रमण, प्रतिबंध लगाया

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन दो गुना रफ्तार से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। देश में राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस आने से यहां की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए पाट्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत में ओमिक्रोन के कुल केस 236 हैं। उसमें से 104 लोग ठीक हुए हैं। ये 16 राज्यों में फैल चुका है।पीएम मोदी ब्रहस्पतिवार को समीक्षा बैठक करेंगे

ओमिक्रोन खतरा बढ़ रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार ओमिक्रोन से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन नीति में बदलाव लाएगी। सरकार लॉकडाउन का फैसला भी ले सकती है।

49वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद आज लगातार 49वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

आज सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.46 प्रतिशत उटरकर 71.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी।

घरेलू बाजार में 49 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।

107 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा 'भारत'

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। देश में मसाला उत्पादन वर्ष 2014-15 के 67.64 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 60 प्रतिशत वृद्धि के साथ करीब 107 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। मिर्च, अदरक, हल्दी, जीरा आदि प्रमुख मसालों के उत्पादन में शानदार वृद्धि से विदेशी मुद्रा आय 2014-15 के 14899 करोड़ रुपये से लगभग दो गुना बढ़कर 2020-21 में 29535 करोड़ रुपये हो गयी है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कल यहां सुपारी और मसाला विकास निदेशालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक, “स्पाइस स्टैटिस्टिक्स एट ए ग्लांस 2021” का विमोचन करते हुए कहा कि देश में उत्पादित मसालों के सभी आंकड़ों- मसालों के क्षेत्र, उत्पादन-उत्पादकता, निर्यात-आयात, मूल्य व महत्व का विशेष संग्रह है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-66, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, दिसंबर 24, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:50, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -8 डी.सै., अधिकतम-22+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

कांग्रेस यूनियन के तत्वधान में बैठक आयोजित: यूपी

कांग्रेस यूनियन के तत्वधान में बैठक आयोजित: यूपी
भानु प्रताप उपाध्याय          
शामली। बुधवार को वाल्मीकि समाज गरीब वर्ग, कि जनहित समस्याओं के समाधान कराने के लिए एक अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस यूनियन के तत्वधान में बैठक शामली नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित की गई।जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद बेचैन एवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरिया व प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश चौहान शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने की संचालन अरविंद झंझोट ने किया।
सभा में राष्ट्रीय महासचिव विनोद बेचैन ने अपने संबोधन में कहा, कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस पूरे भारतवर्ष में सफाई मजदूरों की समस्याओं को लेकर एवं गरीब वर्ग की समस्याओं को लेकर निरंतर संघर्ष कर रही है और स्थानीय निकायों में सफाई मजदूरों को संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है और ना ही सरकार द्वारा कोई भर्ती की गई है।
बुधवार को पूरे भारतवर्ष में सफाई मजदूर वर्ग अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरिया ने कहा कि हम सफाई मजदूरों सफाई कर्मचारियों को एवं ठेके के कर्मचारियों को परमानेंट कराने के लिए सरकार को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं और हमारा संघर्ष जारी है। हम जब तक सफाई कर्मचारियों परमानेंट नहीं हो जाते। तब तक हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे और पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों का संगठन मजबूती से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट ने कहा कि बुधवार को देश में चारों ओर वाल्मीकि सफाई मजदूर वर्ग वगरीब वर्ग अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। 
बुधवार को सफाई मजदूर वर्ग की और सरकार का कोई ध्यान नहीं है। पूरे भारत में सफाई कर्मचारियों की कोई भर्ती नहीं की गई है और ना ही उत्तर प्रदेश में कोई भर्ती की गई और नहीं अस्थाई सफाई कर्मचारियों को अस्थाई किया गया है। वाल्मीकि समाज संविदा सफाई कर्मचारी एवं ठेके में कार्यरत सफाई कर्मचारी एक आंख भरी निगाहों से सरकार की ओर निहार रही है। किसकी सरकार कब हमें परमानेंट करें। सरकार को सफाई मजदूरों के हित के लिए नई भर्ती करने के लिए शीघ्र विचार कर लेना चाहिए और ठेके कर्मचारियों को संविदा सफाई कर्मचारियों को समस्त स्थानीय निकाय नगर पालिका परिषद हो, नगर पंचायतों मैं कार्यरत सफाई कर्मचारियों को नियमित मांग की है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विनोद बेचैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरिया, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में श्रीमान उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शामली के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक 11 सूत्रीय ज्ञापन पत्र भेज कर कहां है कि उत्तर प्रदेश स्थानीय निकायों में नगर पालिका परिषद में नगर पंचायतों में संविदा सफाई कर्मचारियों एवं ठेके में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को प्रदेश स्तर पर परमानेंट कराया जाए और स्थानीय निकायों में नगरीय क्षेत्र में बढ़ते क्षेत्रफल के अनुसार प्रदेश स्तर पर एक लाख सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज से भर्ती किया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक गांव में 5 सफाई कर्मचारी रखे जाएं। 
उत्तर प्रदेश भर में ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत विभाग में 75000 भर्तियां वाल्मीकि समाज से सफाई कर्मचारी भर्ती किया जाए और और शामली नगर पालिका परिषद में मृतक आश्रित के रूप में पुत्र वधू मृतक श्रीमती चेन्नई खेमी 9 फरवरी 1998 में बस दुर्घटना में खेमी की मृत्यु के पश्चात मृतक आश्रित के रूप में उनकी पुत्रवधू श्रीमती कमला देवी की नियुक्ति हुई थी।
जिसमें वर्ष 2000 में तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यकाल में शामली पालिका द्वारा ऑडिट विभाग के निर्देशों पर सेवा समाप्त कर दी गई थी और इसी प्रकार से नगर पालिका परिषद का उक्त मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इस प्रकार के नौकरियों को बहाल कराया जाए और शासनादेश में मृतक की पत्नी व पुत्र-पुत्री को आश्रित माना गया है। 
पुत्र की वधु को भी वह व पो त्र को भी आश्रित माने जाने का नियम बनवाया जाए। उत्तर प्रदेश स्थान अंको में नगर पालिका नगर पंचायतों में 1 से 5 तारीख तक वेतन भुगतान कराया जाए और संविदा सफाई कर्मचारियों ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारियों को 50,0000 तक का ऋण बैंकों से कम ब्याज पर दिलाया जाए। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकायों के संविदा सफाई कर्मचारियों की नहीं की गई है। जिस प्रकार से स्थाई राज्य कर्मचारियों को कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के द्वारा वेतन वृद्धि की गई है। उसी प्रकार से समस्त नगर पालिकाओं में संविदा सफाई कर्मचारियों को भी सातवें वेतन आयोग के द्वारा की गई वेतन वृद्धि का लाभ इन संविदा सफाई कर्मचारियों को भी दिलाया जाए और शामली नगर पालिका परिषद में ठेके व्यवस्था में सफाई कर्मचारी कई वर्षों से लगे हुए थे उन्हें हटाया गया है। 
उन्हें सेवा में पुणे लिया जाए और उत्तर प्रदेश में नगरपालिका कस्बा बुका रेडी पालिका सरधना में ठेके व्यवस्था केहटाए गए सफाई कर्मचारियों को पुणे सेवा में लिया जाए। उत्तर प्रदेश नगरीय क्षेत्रों में जिनके आवास कड़ियों के क्षतिग्रस्त हैं।उनके आवास फॉर्म भरवाए जाएं और आवेदन पत्र में केवल आधार कार्ड वह बैंक के खाते की छाया प्रति ली जाए और जिस प्रकार से नगर में आवा स बनाने की योजना चल रही है। उसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास बनाने की योजना चलाई जाए और जिन लोगों के कच्चे मकान कड़ियों के क्षतिग्रस्त मकान है।
उनके पक्के मकान बनवाए जाएं और एक वर्ष  से जो पेंडिंग फॉ म में उन फार्म को स्वीकृत कराए जाएं और और शामली भैंसवाल रोड पर बने काशीराम आवास कॉलोनी का सौंदर्य करण कराया जाए और जो क्षतिग्रस्त मकान हैं। उन की मरम्मत कराई जाए और चारों ओर की दीवारें ऊंची कराई जाए और रंग रोगन जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव विनोद बेचैन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरिया प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट, अजय महेंद्र, मेरठ जिला महासचिव नंदू प्रसाद बाल्मीकि, जिलाध्यक्ष शामली परविंदर कुमार, जिला उपाध्यक्ष वर्गिस झंझोट, जिला महासचिव प्रमोद कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष अनुज गौतम, नगर अध्यक्ष कांग्रेस शामली राकेश कुमार, डॉक्टर सुरेश चंद, अनीस अंसारी, जहीर अहमद, कुमारी काजल वाल्मीकि, प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग कॉन्ग्रेस रीना देवी, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच कमलेश देवी, सुनीता देवी, कुमारी लक्ष्मी, अमरेश देवी, कुसुम देवी, राजू अरुण झंझोट, विनोद कुमार, आकाश कुमार, खुशीराम गहलोत आदि शामिल रहे।

संचार तकनीकी प्रतियोगिता का आयोजन: कौशाम्बी
विजय कुमार        
कौशाम्बी। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, के आदेश के क्रम में जनपद स्तरीय सूचना एवं संचार तकनीकी (आई सी टी) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डायट प्राचार्य स्वराज भूषण त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को कक्षा शिक्षण में आई.सी.टी के महत्व को समझाते हुए उसका अधिकतम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि'सूचना युग' के शैक्षिक उद्देश्‍यों को साकार करने के लिए शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के आधुनिक रूपों को शामिल करने की आवश्‍यकता है। इसके प्रयोग से शिक्षण रुचिकर होगा और छात्र सीखने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने प्रतिभागियों को आई.सी.टी से संबंधित अपने अनुभवों, प्रयोगों को साझा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के तथा माध्यमिक स्तर के कुल 25 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपना अपना प्रजेंटेशन दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना सिंह, डायट प्रवक्ता (मनोविज्ञान) द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की सर्वसम्मति से समस्त प्रतिभागियों में से महिला वर्ग में अनुराधा पांडेय,प्राथमिक विद्यालय अमिरसा,ब्लॉक नेवादा और पुरुष वर्ग में रोहित सिंह तोमर प्राथमिक विद्यालय कृष्णा डोली,ब्लॉक मूरतगंज का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में डायट के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी, डॉ अनामिका शर्मा,नितीश कुमार यादव, सुरेश चंद्र मिश्र,विपिन कुमार,कौशलेंद्र मिश्र मौजूद रहे।

पायलट कुणाल को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया
अश्वनी उपाध्याय          गाज़ियाबाद। जिलें के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले कुणाल चौधरी ने हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी से फाइटर पायलट का कोर्स प्रथम श्रेणी में पास कर जिले का नाम रोशन किया है। कुणाल को 18 दिसंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया।   

कुणाल के पिता मनोज चौधरी ने बताया कि कुणाल ने केंद्रीय विद्यालय से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद एनडीए की तैयारी की। जिसमें उनका सिलेक्शन भारतीय वायु सेना अकैडमी हैदराबाद में हुआ था। 4 साल की कड़ी मेहनत के पश्चात भारतीय वायुसेना हैदराबाद अकादमी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपने फ्लाइंग ऑफिसर बनने के सपने को पूरा किया। प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के उपरांत भारतीय वायु सेना ने उन्हें फ्लाइंग पायलट के रूप में देश की सेवा करने का सौभाग्य दिया।

कश्मीर: बर्फबारी व बारिश होने की संभावना जारी

कश्मीर: बर्फबारी व बारिश होने की संभावना जारी   

श्रीनगर। कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। लेकिन यह शून्य से नीचे रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विज्ञान विभाग अनुसार क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि चिल्लई कलां (भीषण ठंड की अवधि) के दौरान कश्मीर घाटी के अधिकतर स्थानों पर मंगलवार रात न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से एक डिग्री अधिक था।

यूके: कोरोना वायरस के 27 नए मामलें सामने आए 

पंकज कपूर          देहरादून। राज्य में बुधवार को कोरोना के कुल 27 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,658 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,30,869 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 27 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 9 ,हरिद्वार से 2 , नैनीताल जिले से 2, उधमसिंह नगर से 10 , पौडी से 0, टिहरी से 2, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 1, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।


आयकर विभाग के अफसरों की कार्रवाई, दबिश
दुष्यंत टीकम           रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने दी एक साथ कई जगहों पर दबिश दी। मंगलवार की सुबह 5 बजे से ही आयकर विभाग के अफसरों की कार्रवाई जारी है। रायपुर के अलावा कोरबा के उद्योगपतियों के यहां आयकर विभाग के अफसर जांच कर रहे हैं। 
रायपुर के चौबे कालोनी में रवि सिंघल के घर पर आयकर की टीम जांच कर रही है। रवि सिंघल रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक हैं। रायपुर के शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट में सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। इन व्यापारियों के लैपटाप के अलावा बैंकों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। रवि सिंघल लोहा और कोयला उद्योग से जुड़े हैं।

अजवाइन का सेवन करना बेहद फायदेमंद, जानिए

अजवाइन का सेवन करना बेहद फायदेमंद, जानिए

मो. रियाज         अजवाइन का इस्तेमाल भारत के हर रसोईघर में किया जाता है। अजवाइन का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है। आयुर्वेद में अजवाइन के कई फायदों के बारे में बताया गया है। आज हम आपको अजवाइन के फायदे और इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में बताने जा रहे है।

पाचन करे ठीक: अजवाइन एंटी ऑक्सिडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। अजवाइन खाने से पेट की गैस, पेट दर्द जैसी तकलीफों से छुटकारा मिलता है।

कब्ज करे दूर: कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए अजवाइन काफी मददगार साबित होती है। गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करने से कब्ज की समस्या से काफी आराम मिल सकता है।

खांसी और जुकाम करे ठीक: अजवाइन की तासीर काफी गर्म होती है ऐसे में सर्दियों के मौसम में अजवाइन का सेवन करने से खांसी-जुकाम और कफ की समस्या दूर होती है। इसके लिए अजवाइन को पानी में मिलाकर उबाल लें। इसमें काला नमक मिलाकर पीने से आराम म‍िलेगा।

गठिया की परेशानी करे ठीक: अजवाइन से गठिया के रोग में भी आराम मिलता है। अजवाइन के चूरन की पोटली बनाकर घुटनों में सेंकने से फायदा होता है। आधा कप अजवाइन के रस में सौंठ मिलाकर पीने से भी गठिया का रोग ठीक हो जाता है।

पीरियड्स के दर्द से छुटकारा: महिलाओं को पीरियड्स के वक्‍त कमर और पेट के निचले हिस्‍से में बहुत दर्द होता है। ऐसे में गुनगुने पानी के साथ अजवाइन लेने से दर्द में आराम मिलता है।

खेल: कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या-8 हुईं    

मोमीन मलिक        मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के डेविड अलाबा और इस्को अलारकॉन का भी कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है। इस बीमारी से संक्रमित होने वाले उसके खिलाड़ियों की संख्या आठ हो गयी है। रीयाल मैड्रिड के संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में डिफेंडर अलाबा और मिडफील्डर अलारकॉन का नाम जुड़ने से स्पेन के इस क्लब की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

लुका मोड्रिच, मार्को असेंसियो, रोडग्योरो, गैरेथ बेल, मार्सेलो और गोलकीपर एंड्री लुनिन पहले ही परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण बाहर हैं। इनमें से कोई भी खिलाड़ी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ होने वाले मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा। बिलबाओ भी चार खिलाड़ियों के बिना खेलेगा। जिनमें स्पेन के गोलकीपर उनाई सिमोन और डिफेंडर इनिगो मार्टिनेज शामिल हैं।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...