मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी, भर्ती प्रक्रिया जारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी, भर्ती प्रक्रिया जारी 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन सभी आवश्यक बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। इसके ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इनकमटैक्स डिपार्टमेंटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की युवाओं के लिए एक अच्छा मौका 2021 है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  को भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7 पदों को भरा जाएगा। ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2021 टैक्स असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही डाटा एंट्री की स्पीड 8000 डिप्रेशन प्रति घंटे होनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों से आवेदन मांगे 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से अवश्य पढ़ें। जो भी 10वीं पास हैं और नौकरी तलाश कर रहे हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली सरकार दिल्ली परिवहन निगम ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो डीटीसी में नौकरी करना चाहते हैं, वे डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  भी देख सकते हैं। डीटीसी ने एक वर्ष की अवधि (1-वर्ष) के लिए अल्पकालिक और संविदा के आधार पर इन पदों के लिए भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2021 उम्मीदवारों को किसी भी स्कूल बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही 3 साल पुराना हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।


4,614 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य तय, वृद्धि
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। बेहतरीन और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों की मांग में वृद्धि के साथ भारत के उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के 2022 में दोहरे अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। इस उद्योग का कुल आकार इस समय करीब 75,000 करोड़ रुपये है और सेमीकंडक्टर की कमी और ओमीक्रोन संक्रमण की आशंका के बावजूद नया साल उद्योग के लिए मंगलमय दिख रहा है। कच्चे माल की कीमतों में बीते दिनों तेज बढ़ोतरी के बाद अब नरमी आने की उम्मीद के चलते भी उद्योग को मदद मिलेगी।
इसके अलावा उपभोक्ता भावनाएं सकारात्मक रहने, मांग बढ़ने और आर्थिक दशाओं में सुधार से भी तेजी आएगी। उपभोक्ता अब अच्छी गुणवत्ता वाले तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों की मांग कर रहे हैं और घरेलू इस्तेमाल वाले स्वचालित उत्पादों की मांग बढ़ी है। सरकार ने व्हाइट गुड्स के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 4,614 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य तय किया है। कई विनिर्माता इस मौके का अधिकतम फायदा उठाने की तैयारी कर रहे हैं।
सैमसंग, एलजी और पैनासोनिक जैसी प्रमुख कंपनियों ने कृत्रिम मेधा (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सक्षम उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद है कि ये रुझान अगले साल और तेज होंगे। बड़े स्क्रीन वाले टीवी, उच्च क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन तथा विशेष रूप से आईओटी और एआई सक्षम उत्पादों की मांग न केवल विकसित मेट्रो बाजारों में बल्कि छोटे टियर- 2 शहरों में भी देखी गई।
गौरतलब है कि 75,000 करोड़ रुपये के टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार में फोन और आईटी उपकरण शामिल नहीं हैं। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (सीईएएमए) के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा ने 2022 में उद्योग की संभावनाओं के बारे में कहा कि दोहरे अंकों में वृद्धि की उम्मीद है, लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करेगा, जिसमें मूल्य सुधार और कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका शामिल है।
पैनासोनिक इंडिया के चेयरमैन और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि हम 2022 को लेकर आशावादी हैं। हम अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ते रहेंगे, और लचीलेपन के साथ अपनी क्षमताओं का अधिकतम इस्तेमाल करेंगे।” उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अब तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों को पसंद कर रहे हैं।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कारोबार) राजू पुलन ने कहा कि वह ”मजबूत वृद्धि” को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि इस साल टियर-2 शहरों में बड़ी वृद्धि देखी गई, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने गृहनगर में लौट आए हैं और घर से ही काम कर रहे हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट योजना) दीपक बंसल ने कहा कि उपभोक्ता प्रौद्योगिकी को पहले से अधिक पसंद कर रहे हैं और एआई तथा आईओटी-सक्षम उपभोक्ता टिकाऊ उत्पादों के लिए जागरूकता बढ़ रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-64, (वर्ष-05)
2. बुधवार, दिसंबर 22, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै., अधिकतम-19+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

यूके: कोरोना वायरस के 11 नए मामलें सामने आए

यूके: कोरोना वायरस के 11 नए मामलें सामने आए

पंकज कपूर         देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर फिलहाल, राहत बनी हुई है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। राज्य के 3 जनपदों में आज कोरोना वायरस के नये मामले सामने आए है। जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को कोरोना के कुल 11 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344602 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 08 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,30,828 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जिनमें देहरादून जिले से 7 ,हरिद्वार से 3 , नैनीताल जिले से 0, उधमसिंह नगर से 1 , पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,44,602 मरीजों में से 3,30,828 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6,188 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 7,414 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 170 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

बरौनी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा: बिहार

अविनाश श्रीवास्तव         बेगुसराय। बरौनी रिफाइनरी द्वारा संचालित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी को क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व क्षेत्र) के अंतर्गत “क” क्षेत्र में संघ सरकार की राजभाषा नीति के उत्कृष्ठ कार्यान्वयन हेतु वित्त वर्ष 2019-20 के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 18 दिसंबर 2021 को डिब्रूगढ़ में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में सचिव राजभाषा विभाग श्रीमती अंशुलि आर्य ने संयुक्त सचिव, राजभाषा डॉ. मीनाक्षी जौली और अन्य गणमान्य की उपस्थिति में शील्ड और सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

नराकास बरौनी की ओर से शील्ड राजेंद्र कुमार झा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एचएसई) ने और प्रशस्ति पत्र शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी सह सदस्य सचिव, नराकास-बरौनी ने ग्रहण किया। यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि नराकास, बरौनी के गठन के बाद से पहली बार बरौनी रिफाइनरी को राजभाषा कार्यान्वयन के लिए क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने पर अध्यक्ष नराकास बरौनी सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं और सभी सदस्य कार्यालयों से आगे भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की और बेगूसराय नगर में राजभाषा कार्यान्वयन को और आगे ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। वर्तमान में नराकास बरौनी में कुल 30 सदस्य कार्यालय हैं। हर वर्ष जुलाई और दिसंबर माह में इसकी बैठकें आयोजित की जाती हैं। बताते चलें कि बेगूसराय नगर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के संचालन का दायित्व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी को प्रदान किया गया है। बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख इसके पदेन अध्यक्ष हैं और बरौनी रिफाइनरी में पदस्थापित हिन्दी अधिकारी/प्रभारी इसके पदेन सदस्य सचिव हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सरकार के देश भर में फैले हुए कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन के मार्ग में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक संयुक्‍त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सभी नगरों में जहां केंद्रीय सरकार के 10 या इससे अधिक कार्यालय हों, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियों का गठन किया गया है। समिति का गठन राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालयों से प्राप्‍त प्रस्‍तावों के आधार पर भारत सरकार के सचिव(राजभाषा) की अनुमति से किया जाता है।

इन समितियों की अध्‍यक्षता नगर विशेष में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि के वरिष्‍ठतम अधिकारियों में से किसी एक के द्वारा की जाती है। अध्‍यक्ष को राजभाषा विभाग द्वारा नामित किया जाता है। समिति के सचिवालय के संचालन के लिए समिति के अध्‍यक्ष द्वारा अपने कार्यालय से अथवा किसी सदस्‍य कार्यालय से एक हिंदी विशेषज्ञ को उसकी सहमति से समिति का सदस्‍य-सचिव मनोनीत किया जाता है। इन समितियों की वर्ष में दो बैठकें आयोजित की जाती हैं। इन समितियों की बैठकों में नगर विशेष में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि के प्रशासनिक प्रधान भाग लेते हैं। राजभाषा विभाग (मुख्‍यालय) एवं इसके क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय के अधिकारी भी इन बैठकों में राजभाषा विभाग का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।


उपभोक्ता विभाग के निरीक्षक पदों पर भर्ती, मंजूरी 
श्रीराम मौर्य         शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में निरीक्षक के तीन पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को मंजूरी मिली है। यह पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। बैठक में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के पांच पदों को हिमाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के माध्यम से नियमित आधार पर भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलहन का नाम शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शहीद कल्याण सिंह के सम्मान में करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
कैबिनेट बैठक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग क्षेत्र के महोग, मंडी जिले के कामद एवं कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के गुशैनी में विज्ञान की कक्षाएं तथा सोलन जिले के अर्की क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथलंग में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। कैबिनेट ने मंडी जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों सियानजी, बग्गी, नगवैन, सेरी कोठी और तालयार में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया।

जिला उपाध्यक्ष के पद पर खलीक की नियुक्ति की

जिला उपाध्यक्ष के पद पर खलीक की नियुक्ति की
फैज अहमद          
कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देशन पर कौशांबी जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव ने जिला उपाध्यक्ष के पद पर खलीक अहमद उर्फ निक्के की नियुक्ति की है। उन्होंने आशा जताई है कि पार्टी हित में वह काम करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।
जैसे ही खालिक अहमद उर्फ निक्के को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी पार्टी नेताओं और उनके समर्थकों को हुई जोरदार तरीके से माल्यार्पण कर खालिक अहमद उर्फ निक्के का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है। इस मौके पर सपा नेताओं ने कहा कि खालिक अहमद को समाजवादी पार्टी में उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद समाजवादी संगठन को मजबूती मिलेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में इसका सीधा लाभ पार्टी प्रत्याशी को मिलेगा। नेताओं ने कहा कि खालिक अहमद के मिलनसार स्वभाव के चलते क्षेत्र की जनता के बीच उनके गहरे संबंध हैं। लोगों ने कहा कि खालिक अहमद के बेहतर स्वभाव और अच्छे ब्यवहार के चलते इलाके के लोग उनकी बातों पर भरोसा करते हैं। जिसका सीधा लाभ विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिलेगा स्वागत करने वालों में परवेज अख्तर अंसारी, पूर्व विधायक कुंडा, दयाशंकर यादव, जिला विधानसभा अध्यक्ष मान सिंह पटेल, प्रदीप चौधरी, इस्तेखार अहमद सैफी, मसूद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

गाजियाबाद: कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच जारी
अश्वनी उपाध्याय         गाजियाबाद। ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत के बीच गाज़ियाबाद में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार सक्रिय है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों के अतिरिक्त जगह-जगह कैंप लगाकर टीकाकरण के साथ संभावित कोरोना संक्रमितों की जांच जारी है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार गाज़ियाबाद में रविवार को 6,385 लोगों की जांच के बाद केवल एक नया संक्रमित मिला है। 

रविवार को मिली संक्रमित महिला क्रॉसिंग रिपब्लिक की रहने वाली हैं और अपने संक्रमित बेटे के संपर्क में आने के बाद संक्रमण का शिकार हुई हैं। इस बीच नेहरू नगर के रहने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित दंपति के स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार हो रहा है। दंपति होम आइसोलेशन में है और जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार उनके संपर्क में हैं।

स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन: यूपी

हरिओम उपाध्याय        देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुद्रपुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय जोकहा खास में छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रों ने मतदान संबंधी विभिन्न स्लोगन एवं पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। छात्रों एवं अभिभावकों को मतदाता शपथ दिलाने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका नम्रता सिंह ने सभी को विधानसभा निर्वाचन में अपने मतदान का प्रयोग करने और अपने घर, आस पास के दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ पर ले आने की बात कही। प्रतियोगिता में नंदिनी ,खुशी, गुड़िया,अभय, प्रियांशु, विनीता, दिनेश, नंदनी, प्रिंस, खुशबू अमित,सनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक कुशवाहा, सुशीला सिंह, नम्रता सिंह समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं प्रबंध समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सचिव एवं ग्राम प्रधान का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आज भटनी विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने समस्त ग्रामप्रधान, एसएमसी के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों को मतदान की शपथ दिलाई एवं आगामी विधानसभा चुनावों में सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में नागरिक और चुनाव उसकी आत्मा है। अतः हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम,बीरबल राम विशाल सिंह,अवनीश दीक्षित, मारुति नंदन मिश्र,अजय कुमार दीक्षित,मधुकर सिंह,पूजा गुप्ता,उर्मिला दीक्षित आदि उपस्थित रहे।


व्यवस्था के विरोध में हड़ताल पर रहें ऑटो चालक
अश्वनी उपाध्याय        गाज़ियाबाद। जनपद पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर में ऑटो रिक्शा के लिए रूट निर्धारित करने आरंभ कर दिए हैं। पुलिस की इस नई व्यवस्था के विरोध में आज गाज़ियाबाद के ऑटो चालक हड़ताल पर रहे। बिना किसी पूर्व सूचना के ऑटो चालकों के हड़ताल पर जाने से गाज़ियाबाद में दिनभर यात्री परेशान रहे। गाज़ियाबाद आटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष दिलशाद अहमद ने बताया कि आटो को लोनी, मोदीनगर और सदर तहसील का परमिट मिलता है। आटो चालक अपने क्षेत्र में कहीं की भी सवारी छोड़ सकते हैं। लेकिन हर आटो को सिर्फ एक रूट तक सीमित करने से यात्री परेशान होंगे। लोग आटो बुक कर अस्पताल, बैंक, स्कूल और आफिस जाते हैं। लेकिन रूट निर्धारण के बाद आटो चालक यात्रियों को गंतव्य तक नहीं छोड़ पाएंगे। इस योजना से आटो चालकों को आर्थिक नुकसान भी होगा।
ऑटो चालकों ने आरोप लगाया कि कलेक्ट्रेट पर धरने की सूचना के बावजूद जिलाधिकारी उनसे मिलने नहीं आए। ऑटो ट्रेड यूनियन से जुड़े राजेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगो पर विचार नहीं किया गया तो वे 23 दिसंबर को गाज़ियाबाद में चक्का जाम कर देंगे।

जिंदगी से बेहतर हैं कफन 'संपादकीय'

जिंदगी से बेहतर हैं कफ़न     'संपादकीय'

बेहतर है मौंत फिर भी कि देती तो है कफ़न,
अगर ज़िन्दगी का बस चले, कपड़े उतार लेंं।

देश के बदलते सियासी परिवेश में जिस विशेष ब्यवस्था का संचालन हुआ। जो भी कुछ देश को मिला, वह आजकल हास्यस्पद बनकर दुनिया के फलक पर चर्चित हो गया है। एक साल तक चलता रहा किसान आन्दोलन। जगह-जगह होता रहा धरना-प्रदर्शन। मगर, सरकार झुकने को, किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं थी। तुगलकी फरमान जारी करने वाली सरकार आखिर चारों खाने चित्त हो गयी ? अपने ही जाल में फंस कर बुरी तरह फंस गयी ? हुआ वहीं, जो अन्नदाता चाह‌ रहे थे, सरकार को अपनी जीद्द छोड़नी पडी। इस मुद्दे पर सरकार की पूरे देश में किरकीरी भी हुई। कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के क़रीब ढाई साल बाद भी कश्मीर घाटी मे बाहरी लोगों ने एक भी घर नहीं खरीदा और न बनाया। एक भी प्लाट नहीं खरीदा, कश्मीरी पंडितों की भी नहीं हुयी घर वापसी फिर भी बटोर रहे हैं वाहवाही। 
56 इंच सीना वाले साहब शाबाश। नोटबंदी से सरकार आतंकवादियों की कमर तोड़ देने के दावे कर रही थी। लेकिन आतंकवाद नहीं रूका, इतना जरुर हुआ कि पत्थरबाजों का खात्मा हो गया। जीएसटी से देश और व्यापारियों की स्थिति सुदृढ़ होने के दावे बालू की दीवार सरीखे धाराशाही हो गये। 
तबाही में देश के व्यापारी और ब्यवसाई हो गये। आस्था के प्रवाह में मोदी की चाह मेअर्थव्यवथा चौपट हो गयी। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा वित्तमंत्री आपके दावों का क्या हुआ, न खातों में पैसा आया, न काला धन वापस आया, न देश की तकदीर बदली, न सीमा पर सैनिकों की शहादत रुकी। ढपोरशंखी सरकार के संचालकों ने जिस माहौल का निर्माण किया। उसमें उसमें केवल बैमनश्यता के पौधे हर जगह लहलहाने लगे हैं। झूठ-फरेब के सहारे जनता के दुलारे बनने का सपना अब धरातल पर कदम ताल ठोकने लगा है। ऑक्सीजन और दवा के अभाव में हजरो लोग तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिए। गोमती, सरयू और गंगा के किनारे हजारों शव बगैर अंतिम क्रिया, बिना कफ़न दफन हो गये ? धारा में बहा दिए गए। दहशत के आलम मे परिजन दहाड़े मार कर रोते रहे, अपनों को आंखों के सामने खोते रहे। हजारों परिवार अपने परिजनों को तलासते रह गये, किसी का पता तक नहीं चल सका।
राष्ट्रवादी लुटेरे तब भी मौका-ए-कब्रिस्तान और श्मशान से दूरी बनाते रहे। सियासत के सिपाही घरों में दुबके पड़े थे। गरीबों के मसीहा बनने वाले लापता थे। भला हो उस स्वाभिमानी पुलिस की वर्दी का, जो आखरी समय का साथी बनी। शवों को कन्धा देने से लेकर भूखे मरते लोगों के घरों में खाना देने तक का काम जान जोखिम में डालकर बेखौफ करती रही। सियासत के शागिर्द इस दर्द की दोपहरी में बिलुप्त हो गये। 
आखिर क्यो? 
ये तमाम सवाल अब यक्ष प्रश्न बनकर लोगों के जहन में है। महंगाई, बेरोजगारी, बेकारी और महामारी ने सामाजिक संतुलन को विखन्डित कर दिया है। हर आदमी सिसक रहा है, शिक्षा-दिक्षा व परीक्षा इस सरकार में सदियों के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। झूठ की बुनियाद पर नव बिहान में तरक्की की इबारत तहरीर करने वाली मक्कार‌ सरकार। हर जगह फिजाओं में तैर रहे हैं दुख, हर आदमी मर्माहत है। आहत है, पेट्रोल से कमाए आठ लाख करोड़। बैंकों से कॉर्पोरेट के लोन राइट ऑफ कर गवाये छ: लाख करोड़। लगातार टैक्स बढ़ाकर लोगों के सर पर कर्जे चढ़ा कर भी हाथ तंग है। यह जान-सुनकर देश वासी दंग है। सब कुछ बिक रहा है, रेल बिका, भेल बिका, खेल बिका, मंहगा तेल बिका, अब जेल बिका, लाल किला बिका, कल कारखाने और मयखाने बिके। खेती किसानी के पैमाने बिके। अब सार्वजनिक बैंकों पर शनि की वक्र दृष्टी कायम है। अडानी व अम्बानी की दोस्ती का सवाल है ?
उनके सामने हर नाजायज काम जायज है। बस पूरे देश में यही बढ़ रहा बवाल है ? गजब साहब दोस्ती की मिसाल भी कमाल है। इस सदी में इतिहास रच दिया। दोस्तों का दामन इतना भर दिया है कि रस्क होने लगा है। काश कोई एक दोस्त अपना भी ऐसा होता। यह हर उद्योगपति के जहन में उठ रहा सवाल है ? देश के परिवेश में जिस तरह‌ के सियासी वातावरण का निवेश लगातार किया जा रहा है। निश्चित रुप से छांव के बाद धूप वाली बात को चरितार्थ कर रहा है। यह तो शास्वत सत्य है, बदलाव होना है। फिर जो बीज बोया है, उसे ही काटना है।
जो गड्ढा खोद रहे हो, उसे भी पाटना है।
इतिहास गवाह है, वजूद सबका मिटा है। 
चाहे तानाशाह हो या सत्यवादी शहंशाह हो। दुनिया उनके कर्मो को याद करती है। मगर हद से आगे जाकर केवल पश्चाताप ही हासिल होता है। जिसने भी सर्वे भवन्तु: सुखिन; सर्वे भवन्तु निरामय का तिरस्कार किया। उसका इतिहास भी विकृत हुआ है। बसुधैव कुटुंबकम् का सूत्र हमेशा इस समाज को प्रतिबिंबित करता रहा है। वर्तमान में हिन्दुस्तान की सियासी जमीन में दल दर-दर भटक रहा है। जिसका परिणाम आने वाले कल में काफी घातक हो सकता है। 'सबका साथ सबका विकास' तो कहीं नहीं दिखता। अब फिर नये-नये नारे बनाने का क्या फायदा ?  सर्वनाश का इतिहास इस सदी में हमेशा चटकारे लेकर पढा जायेगा।
साये की तरह बढ़ न कभी, कद से ज्यादा।
थक जायेगा अगर भागेगा, हद से ज्यादा।
जगदीश सिंह      

2023 को पाकिस्तान लौटेगी 'न्यूजीलैंड' क्रिकेट टीम

2023 को पाकिस्तान लौटेगी 'न्यूजीलैंड' क्रिकेट टीम    

मोमीन मलिक        इस्लमाबाद। इस साल दौरा रद्द करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अप्रैल 2023 में सीमित ओवरों के दस मैचों के लिये पाकिस्तान लौटेगी। न्यूजीलैंड ने इस साल रावलपिंडी में पहले वनडे के लिये टॉस होने से ठीक पहले सुरक्षा कारणों से सीमित ओवरों का दौरा रद्द कर दिया था।

इसके बाद टी20 विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड ने भी संक्षिप्त दौरा रद्द कर दिया। अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर पांच वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। तारीखों और वेन्यू को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम दिसंबर 2022 में पाकिस्तान दौरा करके दो टेस्ट खेलेगी। जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।

कच्ची हल्दी का सेवन करना फायदेमंद, जानिए

मो. रियाज        कच्ची हल्दी का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है। हल्दी में कई पोषक तत्व होते हैं। कच्ची हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व पाया जाता है। इसके अलावा हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जिससे इंफेक्शन और सूजन में भी आराम मिलता है। इसके अलावा हल्दी में मैंगनीज, आयरन, पोटैशियम और विटामिन सी भी पाए जाते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। लेकिन कच्ची हल्दी के उपयोग की कुछ सावधानियां भी हैं। कच्ची हल्दी के उपयोगा और सावधानियों के बारे में बता रहे हैं आयुर्वेदाचार्य डॉ राहुल चतुर्वेदी। 

1. सूजन कम करने में फायदेमंद: कच्ची हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। कच्ची हल्दी का इस्तेमाल घाव होने पर या जोड़ों में दर्द होनेे पर भी किया जाता है। कच्ची हल्दी फ्री रेडिक्लस को कम कर नैचुरल सेल्स को बढ़ावा देता है, जिससे गाठिया के दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा सर्दियों में अन्य किसी सामान्य दर्द में भी लोग कच्ची हल्दी का सेवन कर सकते हैं या उसे दर्द वाले हिस्से में लगा सकते हैं।

2. डायबिटीज रोगियों के लिए असरदार: सर्दियों में कच्ची हल्दी डायबिटीज रोगियों के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है। इसकी मदद से खून में इंसुलिन और शुगर के स्तर को नियंत्रित रखता है। लेकिन अगर आपको शुगर लेवल अधिक बढ़ा हुआ है या आप हाई डोज ले रहे हैं तो कच्ची हल्दी खाने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि उस स्थिति में इसके नुकसान भी हो सकते हैं।

3. इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत: हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर को रोग से लड़ने के लिए सक्षम बनाता है। इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी अच्छी रहती है। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन होने पर या वायरल फीवर होने पर भी कच्ची हल्दी का सेवन कर सकते हैं। 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...