शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

अतिरिक्त राफेल युद्धक विमान देने को तैयार 'फ्रांस'

अतिरिक्त राफेल युद्धक विमान देने को तैयार 'फ्रांस'
अखिलेश पांडेय          
पेरिस। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश भारत को आवाश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त राफेल युद्धक विमान देने को तैयार है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि एक ही तरह का विमान रणनीतिक साझेदारों द्वारा उपयोग करना उनके संबंधों की ”वास्तविक परिसंपत्ति और मजबूती’ को दिखाता है। भारत की यात्रा पर आईं पार्ले ने यह टिप्पणी अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से विस्तृत मुद्दों पर होने वाली वार्ता से पहले थिंकटैंक में की।
फ्रांसीसी दूतावास ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी थी कि कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत को निर्धारित समय पर 33 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की जा चुकी है। भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ करीब 59 हजार करोड़ रुपये में 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए अंतर सरकारी स्तर पर समझौता किया था।
पार्ले ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं खुश हूं कि भारतीय वायुसेना राफेल विमानों से संतुष्ट है और हमें गर्व है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हमने करार के तहत समय पर 36 विमानों की आपूर्ति की…यह उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि एक ही तरह के विमान का उपयोग करना वास्तविक परिसंपत्ति और ताकत है। मैं निश्चिंत हूं कि नयी संभावनाओं की गुंजाइश है। यदि भारत की अतिरिक्त आवश्यकता व्यक्त की गयी तो हम उसका जवाब देने को तैयार हैं।
फ्रांसीसी रक्षामंत्री ने भारतीय नौसेना के बेड़े में दूसरे विमानवाहक पोत के शामिल करने की योजना को रेखांकित करते हुए संकेत दिया कि फ्रांस की पोत आधारित लड़ाकू जेट की आपूर्ति करने में रुचि है। उन्होंने कहा कि हम जानते है कि विमानवाहक पोत जल्द सेवा में होगा…उसके लिए विमानों की जरूरत होगी।
अगर भारत फैसला करता है तो हम कोई और राफेल (संस्करण) देने को तैयार हैं। गौरतलब है कि भारत के स्वदेश में निर्मित पहले विमान वाहक पोत विक्रांत को अगले साल अगस्त में भारतीय नौसना में शामिल करने की योजना है। फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमानों की पहली खेप की आपूर्ति भारत को पिछले साल 29 जुलाई को की गई थी। माना जा रहा है कि फ्रांस भारत के साथ 36 और राफेल विमानों की खरीददारी के लिए वार्ता की इच्छा जता रहा है।

अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं आतंकी: एंटनी

सुनील श्रीवास्तव      वाशिंगटन डीसी। भारत को निशाना बना रहे आतंकवादी समूहों ने पाकिस्तानी सरजमीं से अपनी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा है। पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर तथा 2008 मुंबई हमले के ”प्रोजेक्ट मैनेजर” साजिद मीर समेत अन्य आतंकवादियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की है। अमेरिका के विदेश विभाग द्वारा आतंकवाद पर जारी एक नयी रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को आतंकवाद पर जारी देश की रिपोर्ट 2020 में कहा कि क्षेत्रीय रूप से आतंकवादी समूह पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार कि अफगान तालिबान और उससे जुड़े हक्कानी नेटवर्क समेत अफगानिस्तान को निशाना बना रहे समूहों के साथ ही भारत को निशाना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा और उससे जुड़े संगठन तथा जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) समेत अन्य आतंकवादी समूहों ने पाकिस्तानी सरजमीं से अपना काम जारी रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने जेईएम संस्थापक और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी अजहर और 2008 मुंबई हमले के ‘प्रोजेक्ट मैनेजर’ मीर जैसे अन्य वांछित आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसा माना जाता है कि अजहर और मीर दोनों पाकिस्तान में निर्बाध घूम रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि फरवरी और फिर नवंबर में लाहौर की एक आतंकवादी रोधी अदालत ने लैश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद को आतंकवाद के वित्त पोषण के कई आरोपों में दोषी ठहराया और उसे साढ़े पांच साल के कारावास की सजा सुनाई। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की कार्य योजना को पूरा करने की दिशा में 2020 में अतिरिक्त प्रगति की लेकिन कार्य योजना के सभी कामों को पूरा नहीं किया और वह एफटीएफ की ‘ग्रे सूची’ में बना हुआ है।

ओसाका: इमारत में लगीं आग, 27 लोगों की मौंत

अखिलेश पांडेय          टोक्यो। जापान के ओसाका शहर में एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों के मारे जाने की आशंका है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ओसाका शहर के दमकल विभाग के अधिकारी अकीरा किशिमोटो ने बताया कि बाजार में आठ मंजिला इमारत की चौथी या पांचवी मंजिल पर आग लग गई। घटना में 28 लोगों के हताहत होने की आशंका है, जिनमें से 27 लोगों को दिल को दौरा पड़ा है और अभी तक 23 लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जापान के प्रसारक एनएचके ने बताया कि इमारत में एक क्लिनिक, एक अंग्रेजी भाषा का स्कूल और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान थे।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। ओसाका की पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग की 70 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

पीएम मोदी को 'सर्वोच्च नागरिक' सम्मान देने की घोषणा

थिम्पू। भूटान ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने की घोषणा की। भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि सर्वोच्च नागरिक अलंकरण ‘नगदग पेल जी खोरलो’ के लिए नरेंद्र मोदी जी के नाम की घोषणा की गई है।

शेरिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी शर्त के मित्रता निभाई है और इन वर्षों में विशेष रूप से महामारी के दौरान काफी मदद की है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान में कहा कि वह इस सम्मान के हकदार हैं।

28 नए संक्रमित मिले, ओमिक्रोन का संदेह बढ़ा

28 नए संक्रमित मिले, ओमिक्रोन का संदेह बढ़ा     

कविता देवी      चेन्नई। तमिलनाडु के मंत्री एम सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि ‘उच्च-जोखिम’ और ‘गैर-जोखिम’ दोनों तरह के देशों से आये 28 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाये गए और उनमें एस-जीन ड्रॉप है। जिससे उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने का संदेह बढ़ गया है। तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा कि 28 यात्रियों के नमूने जीनोमिक अनुक्रमण विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह ‘गैर-जोखिम’ वाले देशों से आने वाले यात्रियों की सात दिनों के घर पर पृथकवास की अवधि पूरी होने पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच कराने के लिए केंद्र की मंजूरी मांगेंगे। वर्तमान समय में ‘उच्च-जोखिम’ वाले देशों से आने वाले यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना पड़ता है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ‘गैर-जोखिम’ वाले देशों से आने वाले 2 प्रतिशत यात्रियों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए लेता है।

सुब्रमण्यम ने कहा कि वह इस संबंध में केंद्र को एक पत्र लिखेंगे जिसमें कहा जाएगा कि यात्रियों को अनिवार्य रूप से घर पर पृथकवास की अवधि पूरी होने पर आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना चाहिए और उसके बाद ही उन्हें सार्वजनिक रूप से बाहर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक 14,868 ऐसे लोगों की कोविड-19 जांच की गई है जो ‘उच्च-जोखिम’ और ‘गैर-जोखिम’ दोनों देशों से तमिलनाडु पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इनमें से 70 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित मिले और उनमें से 65 का इलाज चल रहा था जबकि पांच की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

मंत्री ने कहा कि नाइजीरिया से आया एक यात्री ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है, कांगो से आये एक यात्री सहित 28 यात्रियों में ‘एस-जीन ड्रॉप’ पाया गया है, जिससे उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने का संदेह बढ़ गया है। उन्होंने कहा, ”28 यात्रियों के नमूने जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। 10 लोगों की जांच रिपोर्ट घोषित की गई है जिनमें से आठ में डेल्टा स्वरूप, एक में ओमीक्रोन स्वरूप (15 दिसंबर) और दूसरा गैर-अनुक्रम पाया गया है। जिस यात्री का नमूना ‘गैर-अनुक्रम’ घोषित किया गया है, उसकी फिर से जांच की जाएगी।”

सुब्रमण्यम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 278 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच करने की प्रक्रिया जारी है, जो उस यात्री के संपर्क में थे जिसके नाइजीरिया से आने पर तमिलनाडु में आने पर ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

दिल्ली: 'ओमिक्रोन' के 10 नए मामलें सामने आए 

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए है। अब इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 20 में से 10 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 10 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। यहां ओमिक्रोन जैसे लक्षण वाले कुल 40 मरीज भर्ती हैं।

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,47,26,049 हुईं

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,447 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,26,049 हो गयी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गयी है।

संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 830 की कमी दर्ज की गयी।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय नौसेना में नौकरी, पदों पर निकलीं भर्ती

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। भारतीय नौसेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। स्पोर्ट्स कोटा के तहत नाविक के पद पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर, 2021 है।

भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, एक्वेटिक्स, क्रिकेट, बॉक्सिंग, कलात्मक जिमनास्टिक्स, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, वेटलिफटिंग, फेंसिंग, स्क्वैश, टेनिस, गोल्फ, कयाकिंग और कैनोइंग, शूटिंग, रोइंग, सेलिंग और विंड सर्फिंग खेल चुके उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य हैं, उत्तर पूर्व, अंडमान और निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप के उम्मीदवारों के लिए आखिरी तारीख एक जनवरी 2022 है।

आवेदक का 12वीं पास होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। इसके बाद डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 43,100 रुपए तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा और अन्य भत्ते मिलेंगे।

प्रदूषण: दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 श्रेणी 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 रहने से बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। इससे पहले गुरुवार को भी एक्यूआई 340 रहने से यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। मौसम विभाग ने (आईएमडी) यह जानकारी दी। आईएमडी ने आज सुबह बुलेटिन में बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार होने के बावजूद यह आज भी बेहद खराब श्रेणी में है 18 और 19 दिसंबर को यह खराब श्रेणी में रह सकता है। वायु गुणवत्ता मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे पीएम 2.5 तथा पीएम 10 क्रमशः बेहद खराब 171 तथा 283 खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी एक्यूआई खराब से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गयी है। फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 302, गाजियाबाद में 334, गुरुग्राम में 287 और नोएडा सेक्टर 62 में 331 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए आम जनता और विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक गैर जरूरी ट्रकों के राजधानी में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है। आईएमडी ने कहा राष्ट्रीय राजधानीवासियों में आज सुबह ठंड से दो-चार होना पड़ा। राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-60, (वर्ष-05)
2. शनिवार, दिसंबर 18, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -7 डी.सै., अधिकतम-20+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए निर्माण कार्य: डीएम

15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए निर्माण कार्य: डीएम 
हरिशंकर त्रिपाठी               
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आदेश दिया, कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवासो का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक पूर्ण कराए जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी तथा जिस स्तर पर कार्य अपूर्ण व शिथिलता पायी जायेगी। उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसलिए संबंधित अधिकारी इस समयबद्वता का अनिवार्य रुप से अनुपालन सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन गूगल मीट के माध्यम से डूडा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री आवास के कार्याे के निर्माण में विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होने कहा कि जिन आवासों के प्रथम किश्त दिए जा चुके है, उसकी जियो टैकिंग करते हुए द्वितीय किश्त निर्गत की जाये तथा जिसमें तृतीय किश्त दी जा चुकी है, उसके निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। उन्होने निकायवार आवासो के निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा गहनता से करते हुए कहा कि बरियारपुर, गौरा बरहज, सदर आदि में विशेष ध्यान देने की जरुरत है और जिन लाभार्थियों के द्वारा आवास निर्माण में शिथिलता बरती जा रही हो, उसका प्रभावी अनुश्रवण कर उन्हे आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु बल दिया गया, जिससे कि समयान्तर्गत सभी आवास पूर्ण हो सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र, अवर अभियंता गण व अन्य संबंधित कर्मी गण आदि जुडे रहे।

हर रोज 12 घंटे खुलेगी लाइब्रेरी, कंपनी के निर्देश जारी
अश्वनी उपाध्याय          
गाज़ियाबाद। एक ऐतिहासिक कंपनी बाग में स्थित लाइब्रेरी अब हर रोज 12 घंटे खुलेगी। इसके लिए लाइब्रेरी प्रभारी अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए है। हालांकि,  निगम ने 12 घंटे लाइब्रेरी खोलने के निर्देश तो जारी कर दिए मगर अभी स्टाफ नहीं बढ़ाया।
कंपनी बाग लाइब्रेरी में स्टाफ की बात करें तो फिलहाल यहाँ काफी कम स्टाफ है। इस लाइब्रेरी में दो बाबू, दो चपरासी और दो सफाई कर्मचारी है। यह स्टाफ केवल आठ घंटें लाइब्रेरी चलाने में सक्षम है।
नए आदेश के हिसाब से अब लाइब्रेरी सुबह सात बजे से रात सात बजे तक खोली जाएगी। आज पहला दिन होगा तब बारह घंटे लाइब्रेरी खोली जाएगी। अब इस लाइब्रेरी में दो पालियों में कार्य होगा। इसका फायदा सुबह पार्क में घूमने आने वालों को होगा। अब वह सुबह पार्क में घूमने के साथ-साथ लाइब्रेरी का भी आनंद ले सकेंगे।

'खेल दिवस' प्रतियोगिता का उद्घाटन किया: आईजीपी
बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र डॉक्टर राकेश सिंह ने आज बृहस्पतिवार को जनपद प्रयागराज के आर्य कन्या इंटर कालेज में आयोजित खेल दिवस प्रतियोगिता 2021-2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
छात्रों द्वारा भूगोल, विज्ञान तथा प्रदूषण विषय पर लगाई गयी प्रदर्शनी की सराहना करते हुये उनका उत्साह वर्धन किया गया।

 किसान 'आंदोलन' की जीत पर विजय दिवस मनाया
  बृजेश केसरवानी        प्रयागराज। अधिवक्ता मंच इलाहाबाद ने गुरूवार को उच्च न्यायालय के सामने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किसान आंदोलन की जीत पर विजय दिवस मनाया। इस दौरान हुई सभा का संचालन अधिवक्ता मोहम्मद सईद सिद्दीक़ी, सह संयोजक अधिवक्ता मंच ने किया और इसी क्रम में किसान नेता आशीष मित्तल तथा अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के. के.  राय, घनश्याम मौर्य, माता प्रसाद पाल, आर. के.  गौतम तथा अधिवक्ता मंच के संयोजक राजवेन्द्र सिंह, कपिल देव, शमसुल इस्लाम, नौशाद, सरताज सिद्दीकी, नितेश कुमार यादव, राजीव कुमार आदि लोगों ने अपने विचार प्रकट किया। 
सभी ने कहा किसान आंदोलन एक वर्ष से अधिक समय से किसानों की प्रमुख मांग तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही अन्य मांगों को लेकर चल रहा था। तमाम विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह किसानों ने धैर्य और शांति के साथ एक निरंकुश सत्ता के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला उससे दिल्ली में बैठी पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के इशारे पर तीन कृषि काले कानून पास कर  इनको कृषि क्षेत्र मे असीमित अधिकार देने वाली सरकार हिल गयी और उसे किसान आंदोलन के सामने झुकना पड़ा। आंदोलन के दौरान 700 से साधिक किसानों ने शहादत दी यही नहीं केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने विरोध कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया।
यह आंदोलन कई बार उतार चढाव के दौर से गुज़रते हुए अंततः विजयी हुआ और आगे भविष्य में लोकतांत्रिक मूल्यों मे देश के लोगों के समाप्त होती उम्मीद को जगाया।
संविधान में प्रदत विरोध प्रदर्शन के अधिकार को मजबूती प्रदान किया है। अधिवक्ताओं का यह भी मानना है कि किसानो से मज़दूरों,  युवाओ तथा अन्य लोगों को सीख लेते हुए अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। तभी लोगों के अधिकार व अस्तित्व सुरक्षित रहेगा। 
इस सभा में प्रमोद गुप्ता,  राजीव, इन्द्रदेव, कपिल देव,  शमसुल, राजीव कुमार , बुद्ध प्रकाश, नौशाद, उत्कर्ष, रमेश तिवारी, बैरिस्टर सिंह, रिपुसूदन यदाव, ज्योति भूषण , धर्मेन्द्र सिंह, सरताज अहमद सिद्दीकी, प्यारे मोहन, विकास मौर्य, सुहैल अहमद, अब्दुल मजीद, शमीमुद्दीन खान, मो.आज़म, रमेश कुमार , प्रबल प्रताप, चार्ली प्रकाश, अखिलेश तिवारी, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

मुख्य सचिव संधु ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की

मुख्य सचिव संधु ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की

पंकज कपूर           देहरादून। मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में उच्च शिक्षा का अत्यधिक महत्त्व है। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में काॅलेज तो हैं पर फैकल्टी की कमी है। इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन एक अच्छा विकल्प है। मुख्य सचिव ने कहा कि देश-विदेश और प्रदेश के बेस्ट टीचर्स के लेक्चर के वीडियोज सभी काॅलेजों और विश्वविद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएं। जिससे छात्र-छात्राओं को सबसे अच्छे अध्यापकों से ज्ञान अर्जन का अवसर मिलेगा। इसके लिए सभी कक्षाओं में टीवी या बड़ी स्क्रीन उपलब्ध करायी जाए। ऐसे क्षेत्रों में जहां नेटवर्क नहीं है, यह पाठ्य सामग्री और वीडियो पेनड्राईव के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए। यह हमारे पर्वतीय संस्थानों के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा। इससे हमारे शिक्षकों को भी विषय के बेस्ट लेक्चर सुनने का लाभ मिलेगा।

मुख्य सचिव ने प्रत्येक राजकीय काॅलेज व यूनीवर्सिटी में इन्नोवेटिव क्लब बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवाचार योजना को बढ़ावा दिया जाए, इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस मद में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, देश के बेस्ट काॅलेज के माॅडल को अपनाकर अपने राज्य में लागू किया जाए। शुरूआत में प्रत्येक जनपद के एक काॅलेज में इसे शुरू की जा सकती है। जिसका अनुपालन अन्य सरकारी और प्राईवेट काॅलेज कर सकेंगे। उन्होंने टीचर्स को भी अपडेट रखने हेतु शाॅर्ट टर्म कोर्सेज कराने जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ) में अनिवार्य रूप में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में प्रतिभाग करने के संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने कैरियर काउंसिलिंग पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि एक ऐसा पैनल तैयार किया जाए जिसमें अनुभवी लोगों को रखा जाए, जो छात्र-छात्राओं को कैरियर के सम्बन्ध में सुझाव दे सकें। मुख्य सचिव ने प्रत्येक जनपद में महिला छात्रावासों को विकसित और सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले से उपलब्ध छात्रावासों को सुदृढ़ करके ऐसी व्यवस्था की जाए, जिसमें किसी भी काॅलेज और विश्वविद्यालय की छात्राएं रह सकें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में छात्र-छात्राएं काॅलेज दूर होने या किराया अधिक होने के कारण काॅलेज नहीं जा पाते हैं। हमारे प्रदेश का युवा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। स्थानीय प्रशासन अथवा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थानीय परिवहन सुविधा में छूट उपलब्ध कराए जाने हेतु विभाग द्वारा शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।

5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती, तारीख तय की

मनोज सिंह ठाकुर       भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मार्च में होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 021-22 के लिए उम्मीदवार मंगलवार 14 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। यह 28 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। इसके तहत 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल यानि 5 मार्च 2022 को होगी और प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। फॉर्म भरे जाने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इसके तहत 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल यानि 5 मार्च 2022 को होगी और प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी।जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के खाली 5 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग ने बीते साल भेजा था। पीईबी अफसरों ने बताया कि, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च को होगी।

नए उम्मीदवार आज यानी 14 से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे, जबकि 2 जनवरी तक भरे हुए फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। लोकशिक्षण संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। पीईबी अफसरों ने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल 2020 में होना थी। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोविड के कारण इसे टाल दिया था।अफसरों ने बताया कि जिन्होंने पहले फॉर्म भर दिए थे, उन्हें फिर भरने की जरूरत नहीं है। पिछले और नए भरे गए आवेदन पत्र मान्य होंगे। परीक्षा में क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।

शिक्षक भर्ती के लिए इच्छुक व्यक्ति पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार से लेकर 28 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इस दौरान भरे गए ऑनलाइन फॉर्म  में संशोधन 2 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा। ध्यान रहे प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में बुधवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की शिनाख्त करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे।

सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षा प्रारंभ, आदेश दिए

दुुुष्यंत टीकम        रायपुर। राज्य शासन द्वारा ऑफलाइन स्कूल संचालन हेतु दिए गए आदेश के बाद से शहर के लगभग सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षा शुरू हो गई है। किंतु अधिकांश स्कूलों में नाबालिक छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाकर स्कूल आने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रहा है। नाबालिग छात्र छात्राओं का दो पहिया वाहन चलाकर स्कूल आना सुरक्षा की दृष्टि से काफी जोखिम भरा है। मोटर यान अधिनियम के तहत बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। 

छात्र-छात्राओं के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आज दिनांक को शहर के दर्जनों स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट एवं बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन में सवार होकर स्कूल आते पाए जाने पर रोका गया एवम उनके परिजनों को बुलाकर भविष्य में नाबालिग छात्र छात्राओं को वाहन देने की गलती दोबारा नहीं करने की शर्त पर वाहन सुपुर्द किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात विधिवत लाइसेंस बनवा कर ही वाहन चलाने समझाइश दिया गया। अपील: पालको से अपील है कि वे अपने नाबालिग छात्र छात्राओं को वाहन देकर उनके जीवन के लिए संकट उत्पन्न ना करें छात्र-छात्राओं के स्कूल परिवहन हेतु स्कूल वाहन में ही स्कूल भेजें जब तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण ना हो तथा लाइसेंस जारी ना हुआ हो तब तक छात्र को वाहन ना दे अन्यथा यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जाएगी।



खून की कमी को दूर करता है खजूर, जानिए फायदे

खून की कमी को दूर करता है खजूर, जानिए फायदे

मो. रियाज      डाइजेशन में सुधार से लेकर शरीर में खून की कमी को दूर करने तक में खजूर का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों के मौसम में खजूर का सेवन सेहत को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है लेकिन खजूर को अगर सही तरह से स्टोर करके नहीं रखा जाए तो यह सूख जाते हैं और इनका स्वाद भी खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप खजूर की फ्रेशनेस और स्वाद बरकरार रखते हुए उसे लंबे समय के लिए स्टोर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स।

जार में स्टोर करें खजूर: खजूर को कभी भी खुली जगह में स्टोर न करके हमेशा साफ शीशे के जार में स्टोर करें। ऐसा करते समय ध्यान रखें कि खजूर को कभी भी जार में भरकर ना रखें। ऐसा करने से यह जल्दी खराब हो जाएंगे। खजूर को स्टोर करते समय ध्यान रखें कि उसे धूप,गर्म हवा, गैस और ओवन से  दूर रखें। 

फ्रिज में ऐसे स्टोर करें खजूर: खजूर को आप जिप वाले बैग में स्टोर कर सकती हैं। आप चाहें तो कार्टन के बॉक्स में भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। रोजाना फ्रिज से निकालकर खाएं और फिर उसे वापस उसमें रख दें। नरम खजूर को अधिक समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता। उसे दो हफ्ते के अंदर ही खाकर खत्म कर दें। 

6 महीने के लिए कैसे करें स्टोर खजूर: खजूर को 6 महीने तक स्टोर करने के लिए इसे जार में भरकर ब्लोटिंग पेपर से बंद करके रखें। आप चाहें तो खजूर को स्टोर करने के लिए एयरटाइट प्लास्टिक के डिब्बे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लंबे समय तक ताजा बना रहे इसके लिए इसे फ्रिज में रखें। 

खेल: बर्नली के खिलाफ लीग फुटबॉल मैच रद्द किया

मोमीन मलिक        लंदन। कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच शुरूआत से तीन घंटे से भी कम समय पहले रद्द कर दिया गया। पिछले चार दिन में लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ है। प्रीमियर लीग ने बुधवार को कहा ,” वाटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया। 

क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी।” उधर प्रीमियर लीग ने टोटेनहम के खिलाफ गुरूवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी। लीसेस्टर के नौ खिलाड़ी कोरोना संबंधी मसलों और चोटों के कारण बाहर है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...