गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

मुख्य सचिव संधु ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की

मुख्य सचिव संधु ने शिक्षा विभाग की समीक्षा की

पंकज कपूर           देहरादून। मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में उच्च शिक्षा का अत्यधिक महत्त्व है। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में काॅलेज तो हैं पर फैकल्टी की कमी है। इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन एक अच्छा विकल्प है। मुख्य सचिव ने कहा कि देश-विदेश और प्रदेश के बेस्ट टीचर्स के लेक्चर के वीडियोज सभी काॅलेजों और विश्वविद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएं। जिससे छात्र-छात्राओं को सबसे अच्छे अध्यापकों से ज्ञान अर्जन का अवसर मिलेगा। इसके लिए सभी कक्षाओं में टीवी या बड़ी स्क्रीन उपलब्ध करायी जाए। ऐसे क्षेत्रों में जहां नेटवर्क नहीं है, यह पाठ्य सामग्री और वीडियो पेनड्राईव के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए। यह हमारे पर्वतीय संस्थानों के लिए अत्यधिक उपयोगी होगा। इससे हमारे शिक्षकों को भी विषय के बेस्ट लेक्चर सुनने का लाभ मिलेगा।

मुख्य सचिव ने प्रत्येक राजकीय काॅलेज व यूनीवर्सिटी में इन्नोवेटिव क्लब बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवाचार योजना को बढ़ावा दिया जाए, इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस मद में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, देश के बेस्ट काॅलेज के माॅडल को अपनाकर अपने राज्य में लागू किया जाए। शुरूआत में प्रत्येक जनपद के एक काॅलेज में इसे शुरू की जा सकती है। जिसका अनुपालन अन्य सरकारी और प्राईवेट काॅलेज कर सकेंगे। उन्होंने टीचर्स को भी अपडेट रखने हेतु शाॅर्ट टर्म कोर्सेज कराने जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ) में अनिवार्य रूप में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में प्रतिभाग करने के संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने कैरियर काउंसिलिंग पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि एक ऐसा पैनल तैयार किया जाए जिसमें अनुभवी लोगों को रखा जाए, जो छात्र-छात्राओं को कैरियर के सम्बन्ध में सुझाव दे सकें। मुख्य सचिव ने प्रत्येक जनपद में महिला छात्रावासों को विकसित और सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले से उपलब्ध छात्रावासों को सुदृढ़ करके ऐसी व्यवस्था की जाए, जिसमें किसी भी काॅलेज और विश्वविद्यालय की छात्राएं रह सकें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में छात्र-छात्राएं काॅलेज दूर होने या किराया अधिक होने के कारण काॅलेज नहीं जा पाते हैं। हमारे प्रदेश का युवा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। स्थानीय प्रशासन अथवा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थानीय परिवहन सुविधा में छूट उपलब्ध कराए जाने हेतु विभाग द्वारा शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।

5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती, तारीख तय की

मनोज सिंह ठाकुर       भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मार्च में होने वाली प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 021-22 के लिए उम्मीदवार मंगलवार 14 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। यह 28 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। इसके तहत 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल यानि 5 मार्च 2022 को होगी और प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। फॉर्म भरे जाने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इसके तहत 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले साल यानि 5 मार्च 2022 को होगी और प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी।जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के खाली 5 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग ने बीते साल भेजा था। पीईबी अफसरों ने बताया कि, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च को होगी।

नए उम्मीदवार आज यानी 14 से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे, जबकि 2 जनवरी तक भरे हुए फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। लोकशिक्षण संचालनालय के अफसरों ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। पीईबी अफसरों ने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल 2020 में होना थी। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोविड के कारण इसे टाल दिया था।अफसरों ने बताया कि जिन्होंने पहले फॉर्म भर दिए थे, उन्हें फिर भरने की जरूरत नहीं है। पिछले और नए भरे गए आवेदन पत्र मान्य होंगे। परीक्षा में क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।

शिक्षक भर्ती के लिए इच्छुक व्यक्ति पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार से लेकर 28 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इस दौरान भरे गए ऑनलाइन फॉर्म  में संशोधन 2 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा। ध्यान रहे प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में बुधवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की शिनाख्त करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे।

सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षा प्रारंभ, आदेश दिए

दुुुष्यंत टीकम        रायपुर। राज्य शासन द्वारा ऑफलाइन स्कूल संचालन हेतु दिए गए आदेश के बाद से शहर के लगभग सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षा शुरू हो गई है। किंतु अधिकांश स्कूलों में नाबालिक छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाकर स्कूल आने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रहा है। नाबालिग छात्र छात्राओं का दो पहिया वाहन चलाकर स्कूल आना सुरक्षा की दृष्टि से काफी जोखिम भरा है। मोटर यान अधिनियम के तहत बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। 

छात्र-छात्राओं के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा आज दिनांक को शहर के दर्जनों स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट एवं बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन में सवार होकर स्कूल आते पाए जाने पर रोका गया एवम उनके परिजनों को बुलाकर भविष्य में नाबालिग छात्र छात्राओं को वाहन देने की गलती दोबारा नहीं करने की शर्त पर वाहन सुपुर्द किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात विधिवत लाइसेंस बनवा कर ही वाहन चलाने समझाइश दिया गया। अपील: पालको से अपील है कि वे अपने नाबालिग छात्र छात्राओं को वाहन देकर उनके जीवन के लिए संकट उत्पन्न ना करें छात्र-छात्राओं के स्कूल परिवहन हेतु स्कूल वाहन में ही स्कूल भेजें जब तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण ना हो तथा लाइसेंस जारी ना हुआ हो तब तक छात्र को वाहन ना दे अन्यथा यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जाएगी।



खून की कमी को दूर करता है खजूर, जानिए फायदे

खून की कमी को दूर करता है खजूर, जानिए फायदे

मो. रियाज      डाइजेशन में सुधार से लेकर शरीर में खून की कमी को दूर करने तक में खजूर का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। सर्दियों के मौसम में खजूर का सेवन सेहत को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है लेकिन खजूर को अगर सही तरह से स्टोर करके नहीं रखा जाए तो यह सूख जाते हैं और इनका स्वाद भी खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आप खजूर की फ्रेशनेस और स्वाद बरकरार रखते हुए उसे लंबे समय के लिए स्टोर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स।

जार में स्टोर करें खजूर: खजूर को कभी भी खुली जगह में स्टोर न करके हमेशा साफ शीशे के जार में स्टोर करें। ऐसा करते समय ध्यान रखें कि खजूर को कभी भी जार में भरकर ना रखें। ऐसा करने से यह जल्दी खराब हो जाएंगे। खजूर को स्टोर करते समय ध्यान रखें कि उसे धूप,गर्म हवा, गैस और ओवन से  दूर रखें। 

फ्रिज में ऐसे स्टोर करें खजूर: खजूर को आप जिप वाले बैग में स्टोर कर सकती हैं। आप चाहें तो कार्टन के बॉक्स में भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। रोजाना फ्रिज से निकालकर खाएं और फिर उसे वापस उसमें रख दें। नरम खजूर को अधिक समय तक स्टोर नहीं किया जा सकता। उसे दो हफ्ते के अंदर ही खाकर खत्म कर दें। 

6 महीने के लिए कैसे करें स्टोर खजूर: खजूर को 6 महीने तक स्टोर करने के लिए इसे जार में भरकर ब्लोटिंग पेपर से बंद करके रखें। आप चाहें तो खजूर को स्टोर करने के लिए एयरटाइट प्लास्टिक के डिब्बे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लंबे समय तक ताजा बना रहे इसके लिए इसे फ्रिज में रखें। 

खेल: बर्नली के खिलाफ लीग फुटबॉल मैच रद्द किया

मोमीन मलिक        लंदन। कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद वाटफोर्ड का बर्नली के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच शुरूआत से तीन घंटे से भी कम समय पहले रद्द कर दिया गया। पिछले चार दिन में लीग का तीसरा मैच रद्द हुआ है। प्रीमियर लीग ने बुधवार को कहा ,” वाटफोर्ड टीम में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर यह फैसला लिया गया। 

क्लब के पास उतारने के लिये पूरी टीम ही नहीं थी।” उधर प्रीमियर लीग ने टोटेनहम के खिलाफ गुरूवार का मैच स्थगित करने की लीसेस्टर की अपील ठुकरा दी। लीसेस्टर के नौ खिलाड़ी कोरोना संबंधी मसलों और चोटों के कारण बाहर है।


अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की: मुंबई

अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की: मुंबई
कविता गर्ग       
मुबंई। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर से अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं। तस्वीरों में मलाइका शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस अदाएं दिखा रही हैं। मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट फोटोशूट में गोल्डन कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसमें उनकी अदाएं बेहद कातिलाना लग रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। जो किसी को भी क्रेजी करने के लिए काफी हैं।
मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट फोटोशूट में गोल्डन कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसमें उनकी अदाएं बेहद कातिलाना लग रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। जो किसी को भी क्रेजी करने के लिए काफी हैं। पहनी सिर्फ जालीदार नेट, वीडियो में किया ऐसा गंदा इशारा देखकर बुरी तरह भड़के फैंस मलाइका का हर अंदाज फैंस को खूब भाता है फिर चाहे वो वेस्टर्न हो या इंडियन। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। मलाइका ने कुछ देर पहले ही अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की है। इतनी देर में ही 46 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 48 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा अपनी दिलकश अदाओं से न्यू कमर्स को मात देती हुई नजर आती हैं।

अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का टीजर रिलीज हुआ

कविता गर्ग        मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म अटैक का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अटैक को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म अटैक का ऑफिसियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें जॉन जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीस और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं। टीजर की शुरुआत गाने से होती है। इसके बाद जॉन का एक्शन अवतार देखने को मिलता है।

गौरतलब है कि एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म अटैक एक एक्शन ओरिएंटेड वेंचर है। फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर आधारित है। यह फिल्म 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। वहीं फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर के साथ मिलकर को- प्रोड्यूस किया है।

महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप किया

महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप किया      

पंकज कपूर       हल्द्वानी। प्रदेश में दुष्कर्म को लेकर मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें ज्यादातर लोग महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे देते हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि किच्छा की रहने वाली एक युवती को देहरादून में नौकरी दिलवाने के नाम पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसे बदहवास हालत में उसके घर के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। दुष्कर्म पीड़िता युवती को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक है। जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र निवासी इस युवती को गत 12 दिसंबर को सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पीड़ित युवती की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मेडिकल चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित युवती के परिजनों को युवती के मेडिकल परीक्षण की जानकारी दी तो यह मामला खुलकर सामने आया। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऐसे मामले में युवती के बयान दर्ज करना अनिवार्य है, लेकिन आईसीयू में भर्ती होने के कारण युवती बयान देने की हालत में नहीं है। मामले में तीन युवक और एक महिला पर पीड़ित युवतत के परिजनों ने आरोप लगाए हैं।

उन्होंने बताया कि किच्छा के रहने वाले एक युवक उनकी पुत्री को एक कंपनी में नौकरी दिलवाने के बहाने देहरादून ले गया था। वहां से करीब एक सप्ताह पहले उसे किच्छा छोड़कर गया था। घर पर बस युवती रो रही थी और अपने साथ धोखा देने की बात कह रह थी। युवती बार बार तीन युवकों और एक महिला पर धोखा देकर अपने साथ दुष्कर्म करने की बात कह रही थी। पुलिस से शिकायतय की गई, लेकिन रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई।किच्छा पुलिस मामले का संज्ञान न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है। हल्द्वानी पुलिस का कहना है कि अभी तक युवती के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। युवती बयान देने की स्थिति में नहीं है। युवती के पिता बोले मेरी बेटी के साथ गलत काम हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चार लोगों का जिक्र कर रही है। उनका कहना है कि वो काफी डरे हुए हैं। लेकिन, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

20 हजार रुपए की रिश्वत, दरोगा का वीडियो बनाया

सत्येंद्र पवांंर      मेरठ। व्यापारियों से हफ्ता वसूली करते हुए अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले नटवरलाल दरोगा को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। एक कारोबारी से 20 हजार रुपए की नगदी लेते हुए नटवरलाल दरोगा का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है। नटवरलाल के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा की वर्दी, स्टार, शूज और बेल्ट आदि पुलिस का साजो सामान भी बरामद किया गया है। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को शिकायत मिली थी कि महानगर के लिसाड़ी गेट इलाके में राजकरण नामक नटवरलाल दरोगा लोगों से हफ्ता वसूली कर रहा है। एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट द्वारा जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में दरोगा हफ्ता वसूली के लिए जाता है और लोगों से अवैध वसूली करता है। 

पुलिस के पास एक दुकानदार से नटवरलाल दरोगा जी द्वारा 20,000 रुपए की वसूली करते हुए वीडियो भी हाथ लगी, जिसमें जयकरण एक युवक से हफ्ता वसूली के 20000 रूपये ले रहा है। पैसे देने वाला युवक नटवरलाल दरोगा को पांच 500 के नोट दे रहा है। तभी जयकरण बोलता है कि पैसे कभी कम नहीं होते, इसलिए गिनकर नहीं देने चाहिए। सीओ ने बताया है कि जयकरण पिलोखडी क्षेत्र में स्कॉर्पियो से वसूली करने पहुंचा तो उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी जयकरण से पूछताछ कर रही है। इस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

नरवणे ने सीडीएस कमेटी चेयरमैन का पद संभाला

दिल्ली: 24 घंटे में 'ओमिक्रोन' के 4 नए संक्रमित मिलें

दिल्ली: 24 घंटे में 'ओमिक्रोन' के 4 नए संक्रमित मिलें
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रोन के 4 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है। दिल्ली के अलावा गुजरात में भी ओमिक्रॉन का एक नया केस सामने आया है। भारत में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में आया था। तब से अब तक देश के 11 राज्यों तक ये पहुंच चुका है। देशभर में ओमिक्रॉन के अब तक 78 केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र (32), राजस्थान (17) के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है, जहां सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस मिले हैं। गुजरात में भी ओमिक्रॉन का एक और नया केस आया है। 
इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। ओमिक्रॉन का ये केस वीजापुर में आया है, जहां एक महिला नए वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। इस महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन हाल ही में महिला के रिश्तेदार एक परिजन के निधन में शामिल होने के लिए जिम्बाब्वे से लौटे थे। इनके संपर्क में आने से ही महिला के संक्रमित होने का अंदेशा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। एक मरीज ठीक हो चुका है। 
ये वो मरीज हैं, जिनमें ओमिक्रॉन संक्रमण होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि संक्रमण बढ़ने के बाद अब एनएलजेपी के ओमिक्रॉन वार्ड में बेड्स की संख्या 40 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि एयरपोर्ट्स से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद वहां पाबंदियां लगा दी गईं हैं। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने नए साल और क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए। 31 दिसंबर तक पाबंदियां लगा दी गईं हैं, जिसके बाद बार, रेस्टोरेंज और सांस्कृतिक समारोहों में 50% लोगों को ही बैठने की इजाजत होगी।

स्मॉल फाइनेंस बैंक को बिजनेस करने की मंजूरी दीं
अकांंशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। आरबीआई ने शेड्यूल्ड पेमेंट्स बैंकऔर शेड्यूल्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक को अब सरकारी बिजनेस करने की मंजूरी दे दी है। आरबीआई के इस फैसले से पेटीएम पेमेंट्स बैंक फिनो पेमेंट्स बैंक जैसी कंपनियों को फायदा मिलने वाला है। रिजर्व बैंक ने 15 दिसंबर को जारी एक नोटिफिकेशन में बताया कि वित्त मंत्रालय के परामर्श के आधार पर यह फैसला लिया गया है। वित्तीय सेवा विभाग के साथ चर्चा करने के बाद शेड्यूल्ड पेमेंट्स बैंक और शेड्यूल्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक को सरकारी बिजनेस करने की मंजूरी देने का निर्णय लिया गया है। जो भी पेमेंट्स बैंक या स्मॉल फाइनेंस बैंक सरकारी बिजनेस करना चाहेंगे, उन्हें आरबीआई के साथ एक एग्रीमेंट करना होगा। अगर वे ऐसे बैंकों के लिए तय नियामकीय खांचे में फिट पाए गए तो उन्हें सरकारी बिजनेस करने के लिए आरबीआई का एजेंट बनाया जा सकता है। 
कारों के दाम आरबीआई ने कहा कि अब ऐसे बैंक सरकार अथवा अन्य बड़े निगमों के रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल आरईपी, प्राइमरी ऑक्शन फिक्स्ड रेट एंड वैरिएबल रेट रेपो रिवर्स रेपोआदि में भाग ले सकते हैं। ये मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी एमएसएफ में भी भागीदार बन सकते हैं। ये बैंक अब सरकारी वित्तीय समावेशी योजनाओं में पार्टनर बनने के भी पात्र होंगे। केंद्रीय बैंक के इस निर्णय से पेटीएम पेमेंट्स बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी कंपनियों को फायदा होने वाला है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इसी महीने आरबीआई एक्ट के सेकंड शेड्यूलमें शामिल किया गया है। शेड्यूल्ड बैंक का दर्जा मिलने से ऐसी फाइनेंस कंपनियां आरबीआई से बैंक रेट पर फाइनेंस पाने के लायक हो जाती हैं। हालांकि इसके बाद भी इन्हें क्रेडिट कार्ड आदि इश्यू करने की मंजूरी नहीं मिलती है।

42वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनीं

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद लगातार 42वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.51 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.04 प्रतिशत बढ़कर 71.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा।

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी। घरेलू बाजार में 42 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।

सस्ता आईफोन को लांच करने की तैयारी: एप्पल

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। आईफोन इस कंपनी का नाम सुनने के साथ ही एक प्रीमियम क्वालिटी का फोन के साथ हाई प्राइस सबके दिमाग में चलने शुरू हो जाते हैं और आज के दौर में भी आई फोन की टक्कर किसी भी फोन में नहीं है। क्योंकि यह हर कोई जानता है कि आई फोन अपने आप में एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन है और एप्पल की सिक्योरिटी इसे बाकी फोनों से अलग बनाती है। हम आपको बता दें कि 2022 की शुरुआत में एप्पल कंपनी अपने अब तक की सबसे सस्ता आईफोन को लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है और जिसकी तैयारी कंपनी ने शुरू कर दी है। सबसे सस्ते है। फोन को लेकर कई अफवाहें सामने आई हैं। जेपी मॉर्गन के कुछ विश्लेषकों ने कहा है कि इसमें एक अरब से अधिक यूजर्स को खींचने की क्षमता है।

फोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और प्रतिद्वंद्वी सैमसंग और बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ बेहतर कॉम्पिटीशन करने के लिए मिड रेंज के बाजार को टारगेट करेगा, जिनमें से दोनों स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी का लगभग आधा हिस्सा रखते हैं। आएगा मिड रेंज में जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि आने वाला स्मार्टफोन मिड-रेंज एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए लगभग 1.4 बिलियन कम और लगभग 300 मिलियन पुराने आईफोन मॉडल यूजर्स (रायटर के माध्यम से) को आकर्षित कर सकता है।

विश्लेषक समिक चटर्जी ने कहा, “गैर-आईफ़ोन के लिए ऐप्पल का ट्रेड-इन प्रोग्राम, आईफोन ट्रेड-इन मूल्यों के रूप में आकर्षक नहीं है, फिर भी यह 5जी आईफोन एसई के लिए 269 डॉलर (20,458 रुपये) से 399 डॉलर (30,347 रुपये) की औसत शुरुआती कीमत सीमा तक ले जा सकता है, जो अभी भी बहुत प्रतिस्पर्धी है।

आईफोन सी 5G की आएंगी ज्यादा यूनिट
इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2022 आईफोन की बिक्री के लिए अपने अनुमान को बढ़ाकर 30 मिलियन यूनिट और वार्षिक आईफोन शिपमेंट की उम्मीदों को 250 मिलियन यूनिट तक बढ़ा दिया, जो कि इस वर्ष की तुलना में 10 मिलियन अधिक है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में भी एप्पल 3 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंचने की उम्मीद है। 2022 के आईफोन सी की एकमात्र चुनौती सप्लाई चेन है। आईफोन सी 2022 एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वर्तमान में, की कीमत 399 डॉलर (30,347 रुपये) से शुरू होती है। 

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,47,18,602 हुईं

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,18,602 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 343 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,76,478 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 49 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 317 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

इंडोनेशिया: भूकंप के बाद सुनामी आने की आशंका

इंडोनेशिया: भूकंप के बाद सुनामी आने की आशंका
अखिलेश पांडेय        
जकार्ता। इंडोनेशिया इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए सुनामी की आशंका जताई है। वहीं यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्‍मोलॉजी सेंटर ने इस आकलन किया है कि यह भूंकप 7.7 तीव्रता का था।
इंडोनेशिया में एक बार फिर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। यह चेातवनी यहां के पूर्वी नूसा तेनगारा क्षेत्र में 7.5 तीव्रता के भूकंप के आने के बाद जारी की गई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए सुनामी की आशंका जताई है। वहीं यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्‍मोलॉजी सेंटर ने इस आकलन किया है कि यह भूंकप 7.7 तीव्रता का था। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस भूकंप में किसी भी जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है। वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बाद में जानकारी दी है कि रिक्‍टर स्‍केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 है।  फ्लोरेस आइलैंड के मौमेरे टाउन के एक व्‍यक्ति ने बताया है कि भूकंप के आने के बाद लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र फ्लोरेस आइलैंड के पूर्वी हिस्‍से लारानतुका के उत्‍तर पश्चिम में 112 किमी दूर 12 किमी की गहराई में था। इसके आने के बाद से मालुका, पूर्वी नूसा तेनगारा, पश्चिमी नूसा तेनगारा, दक्षिणपूर्वी और दक्षिण सुलावेसी के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.जानकारी के अनुसार लारानतुका में पहले भूकंप के झटके के बाद ऑफ्टर शॉक भी महसूस किए गए. यह आफ्टरशॉक 5.6 तीव्रता के थे। इस भूकंप के बाद किसी भी रूप की क्षति होने की कोई सूचना नहीं है।

प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता के मुद्दे पर चर्चा: अमेरिका

सुनील श्रीवास्तव      वाशिंगटन डीसी। अमेरिका और न्यूजीलैंड के रक्षा विभाग के अधिकारियों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता के मुद्दे पर चर्चा की है। अमेरिका के रक्षा विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। रक्षा विभाग ने बताया कि दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों की यह बैठक वर्जुअली तरीके से हुई और इस दौरान दोनों देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा, " अमेरिका के भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा सचिव, डॉ. एली रैटनर, और न्यूजीलैंड के रक्षा नीति एवं योजना विभाग के उप सचिव, माइकल स्वैन ने वर्चुअली तरीके अमेरिका-न्यूजीलैंड रक्षा नीति के आठवें वार्षिक बैठक में चर्चा की।"

अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सरोकार के मुद्दों के समाधान के लिए सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहरायी। साथ ही प्रशांत क्षेत्र में अपनी रक्षा रणनीतियों के बारे में भी जानकारी साझा की और प्रशांत द्वीप समूह के भागीदारों के साथ सुरक्षा मामलों पर सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कोरोना टीके की 10 लाख खुराक देगा इजरायल

अखिलेश पांडेय      येरुशलम। इजराइल की सरकार ने बुधवार को कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र समर्थित ‘कोवैक्स पहल’ के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 10 लाख खुराक दान में देगी। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि आगामी सप्ताह में एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक भेजी जाएगी। यह निर्णय अफ्रीकी देशों के साथ इजराइल के मजबूत हो रहे संबंधों को दर्शाता है।इजराइल के विदेश मंत्री याइर लापिड ने कहा, ”मुझे खुशी है कि इजराइल दुनिया भर में महामारी को खत्म करने में योगदान दे सकता है और भागीदार बन सकता है।” घोषणा में कहा गया है कि टीके करीब एक चौथाई अफ्रीकी देशों तक पहुंचेंगे, हालांकि इसने कोई सूची प्रदान नहीं की।

इजराइल के केन्या, युगांडा और रवांडा सहित कई अफ्रीकी देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। कोवैक्स एक वैश्विक पहल है जिसका उद्देश्य गरीब देशों को कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराना है। धनी देशों ने दुनिया के अधिकांश टीकों की आपूर्ति हासिल कर ली है, जिससे टीके तक पहुंच में भारी असमानता है। इजराइल अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण करने वाले पहले देशों में से एक था। इस साल की शुरुआत में, फिलिस्तीनियों को पर्याप्त आपूर्ति नहीं करने के लिए इसकी आलोचना हुई थी। इसके बाद से, इजराइल ने उन हजारों फिलिस्तीनियों का टीकाकरण किया है जो इजराइल और उसकी बस्तियों में काम करते हैं और फिलिस्तीनियों ने कोवैक्स और अन्य स्रोतों से टीके खरीदे हैं।


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...