मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

खेल: ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित किया

खेल: ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित किया
लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड और ब्रेंटफोर्ड के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है। पिछले तीन दिन में यह दूसरा मैच है। जो स्थगित किया गया है। रविवार तक 3805 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच के बाद 42 मामले सामने आये थे यानी पिछले सात दिन में 12 मामले और बढ गए हैं। नॉर्विच पर 1 . 0 से जीत के बाद युनाइटेड के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाये गए थे।
प्रीमियर लीग बोर्ड ने इस वजह से मंगलवार का मैच स्थगित करने की युनाइटेड की गुजारिश मान ली। इससे पहले टोटेनहम और ब्राइटन के बीच रविवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया था क्योंकि कम से कम आठ खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए थे। नॉर्विच और एस्टोन विला टीमों में भी संक्रमण के मामले पाये गए हैं। ब्रिटेन में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने के कारण कोरोना महामारी से जुड़े कुछ प्रतिबंध फिर लगा दिये गए हैं। जिनमें मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाये रखना शामिल है।

इम्यूनिटी शक्ति को मजबूत करता हैं सेब, जानिए
मो. रियाज        सेब खाना अच्‍छी सेहत पाने का बढ़िया तरीका है। इसे खाने के ढेरों लाभ हैं। इसमें ढेर सारा फाइबर और कई पोषक तत्‍व होते हैं। जो शरीर के कई अंगों को लाभ पहुंचाते हैं। लेकिन सेब खाने का पूरा लाभ तभी मिलता है। जब इसे सही समय पर और सही तरीके से खाया जाए। सेब इम्‍युनिटी शक्ति को मजबूत करता है और हमें कई बीमारियों से बचाता भी है।

ये हैं सेब खाने के फायदे: सेब खाना बहुत फायदेमंद है।लेकिन इसका पूरा लाभ मिले इसके लिए जरूरी है कि इसे सही समय पर और सही तरीके से खाया जाए। वैसे तो सेब को सूर्यास्‍त के पहले कभी भी खा सकते हैं। लेकिन इसे सुबह-सुबह खाना सबसे बेहतर होता है। नाश्‍ते में सेब खाना इसके फायदे को कई गुना बढ़ा देता है। वहीं रात में सेब खाने से पाचन में समस्‍या हो सकती है। क्‍योंकि सेब में ढेर सारा फाइबर होता है। जो रात में सही तरीके से पच नहीं पाता है।साथ ही ध्‍यान रखें कि बहुत देर से काटकर रखा गया सेब न खाएं।

किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया


वाहन चोरो की धर-पकड़, विशेष अभियान चलाया
मनोज सिंह ठाकुर       
भोपाल। आपको बता दें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों के नियंत्रण एवं अपराधियों और वाहन चोर की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 
सोमवार दोपहर भोपाल के तलैया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक दुबला, पतला काला-सा लड़का काली जैकेट पहना हुआ, एक बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है। जानकारी के बाद जब पुलिस पहुंची तो मुखबिर की सूचना सही पाई गई और बताए गए हुलिए के मुताबिक एक युवक वहां पर मौजूद था। पुलिस को देख युवक अचानक भागने लगा। जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर शाहजनी पार्क से पकड़ा।
जिससे मौके पर वाहन क्र मो/सा हीरो होण्डा शाईन एमपी/04/ईएम-8609 को लिये मिला जिससे कागजात पूछा जो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका और न ही कागजात पेश किया। सबब टीम के व्दारा उक्त वाहन को वीडिपी पोर्टल पर चैक करने पर थाना तलैया से चोरी का वाहन होना पता चला जो थाना तलैया के अप क्र 588/21 धाराः-379 भादवि की मशरुका होने से मय आरोपी देवेन्द्र सेन उर्फ टाईगर पिता राजू सेन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 09 नरसिंहगढ जिला राजगढ को अपराध सदर गिरफ्तार किया जाकर 75,000 रुपये का मशरुका सुमार किया गया आरोपी से अन्य प्रकरणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। 

एक्ट्रेस जाह्नवी ने नया फोटो शूट करवाया: मुंबई

एक्ट्रेस जाह्नवी ने नया फोटो शूट करवाया: मुंबई

कविता गर्ग       मुबंई। स्टनिंग डीवा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फैन फॉलोइंग भी देखते बनती हैं। शायद इसीलिए उनकी हर तस्वीर अपलोड होते ही ढ़ेरो लाइक्स आते हैं। टबॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में नया फोटो शूट करवाया हैं। जिसकी तस्वीरें जैसे ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फैंस उनके दीवाने हो गए। जाह्नवी कपूर की हर तस्वीर पर फैंस हमेशा से प्यार लुटाते आए हैं और जाह्नवी के नए फोटोशूट पर भी फैंस कई प्यार भरे कमेंट कर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने जाह्नवी की पोस्ट पर उनको जानलेवा कपूर ही कह डाला, साथ ही अमेजिंग, गॉरजियस, गोल्डन ब्यूटी, एक ही दिल है। कितनी बार लोगे जैसे कई कमेंट जाह्नवी को मिल रहे हैं। 

जाह्नवी कपूर ने इस फोटोशूट में गोल्डन ड्रेस पहनी हुई है, साथ ही वह खुले बालों के साथ किलर लुक देती नजर आ रही हैं। हर फोटो में जाह्नवी ने कई तरह के पोज दिए हैं और उनकी हर तस्वीर दिल लुभाने वाली है। वाकई इन तस्वीरों में जाह्नवी काफी खूबसूरत लग रही हैं। का शुरुआती दौर जाह्नवी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गोल्डन स्टेट ऑफ माइंड, कैपशन के साथ ही वह ब्यूटी ब्रांड का प्रमोशन करती भी नजर आई। जाह्नवी कपूर ने इस लुक साथ गोल्डल इयररिंग मैच करे रखे हैं। 

जिसके साथ उन्होंने गोल्डन और ग्रीन स्टोन का ब्रेसलेट भी पहना हुआ है। जाह्नवी की खास बात यह है कि वह अपने हर आउटफिट को कैरी करना जानती है इसीलिए हर आउटफिट उनपर पूरी तरह जचता भी है। डीवा जाह्नवी के लेटेस्ट फोटोशूट में उन्होंने नेचुरल ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है, जो उन पर काफी सूट कर रहा है। तस्वीरों में जाह्नवी मेकअप और आउटफिट दोनों फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उन स्टार किड्स एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अपने काम से पहचान बनाकर नाम कमाया है। साथ ही वह कंट्रोवर्सी भी कम फंसती नजर आती है। बॉडी-हगिंग शिमरी गाउन में लगी सोने की तरह चमकती, देखे हॉट तस्वीरें वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी दोस्ताना 2 में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली हैं। जाह्नवी इस फिल्म के लीड रोल में भूमिका निभाती नजर आएंगी।

कैटरीना-विक्की की शादी, नई तस्वीरें सामने आईं

एचसी ने राज्य के हालात को बहुत ‘डरावना’ बताया

राज्य के हालात को बहुत ‘डरावना’ बताया: हाईकोर्ट

तिरुवंतपुरम। केरल उच्च न्यायालय ने एक घटना के आधार पर राज्य के हालात को बहुत ‘डरावना’ बताया है। जिसमें एक शख़्स पर 12 लोगों ने हमलाकर उसका पैर काटकर सड़क पर फेंक दिया था और घटनास्थल से भाग गए थे। न्यायाधीश दीवान रामाचंद्रन ने कहा, “लोग किसी का पैर काटकर सड़क पर फेंक रहे हैं, यह डरावना है। वे (हमलावर) संभवतः नशीले पदार्थों के आदी रहे होंगे और उन्होंने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया होगा। हम किस दिशा में बढ़ रहे हैं। उच्च न्यायालय ने राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति को भूमि आवंटन से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि सरकार जब यह कह रही है कि वह इन लोगों को घर मुहैया कराएगी, तो उनकी आजीविका का श्रोत कैसे सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही इस ओर भी ध्यान दिलाया गया कि केरल में काम करने वाले 50 लाख से अधिक लोग दूसरे राज्यों से हैं, लेकिन राज्य के अपने लोगों के पास नौकरी नहीं है।

तिरुवनंतपुरम ज़िले के पोथनकोड इलाके में 11 दिसंबर को 12 हमलावरों ने एक शख़्स की हत्या कर उसका पैर काट दिया था, ये शख़्स हत्या के आरोप में वांछित था। पुलिस ने हाल ही में बताया कि इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, शनिवार (11 दिसंबर) को हमलावरों ने पोथेनकोड में पीड़ित का पीछा किया, जहां वह अपने एक दूर के रिश्तेदार के घर रह रहा था।

घर के मालिक ने मीडिया को बताया कि जब पीड़ित ने देखा एक गिरोह उसका पीछा कर रहा है तो वह उसके घर में भागा, लेकिन हमलावर भी उस घर में घुस गए और उस पर कई बार हमला किया और कई लोगों के सामने उसका पैर काट दिया। इस घटना के समय वहां बच्चे भी मौजूद थे।

आरक्षण की सुविधा खत्म, कानून बनाने की जरुरत

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भाजपा के दो सांसदों मितेश रमेशभाई पटेल और चंद्रसेन जादोन ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि धर्म परिवर्तन करने वाले अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के आरक्षण की सुविधा खत्म करने के लिए कानून बनाने की जरूरत है। पटेल और जादोन ने सदन में शून्यकाल के दौरान धर्म परिवर्तन का विषय उठाया। उन्होंने कहा, ”ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के बाद अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलता है।

धर्म परिवर्तन करने वाले लोग अल्पसंख्यक और अनुसूचित जनजाति दोनों श्रेणियों को मिलने वाले लाभ लेते हैं। इसके साथ ही इनको ईसाई मिशनरियों से भी लाभ मिलता है।” पटेल ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के लोगों के धर्म परिवर्तन पर उन्हें आरक्षण और दूसरे लाभ नहीं मिलें, इसको लेकर कानून बनाने की जरूरत है। जादोन ने भी कहा कि आदिवासी समुदाय के लोगों को धर्म परिवर्तन करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए और इसके लिए जरूरी कानूनी प्रावधान होना चाहिए। भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार का विषय शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा ”सोशल मीडिया पर आज गलत सूचनाओं के प्रसार से नुकसान हो रहा है। यह मानवीय संवेदनाओं को खत्म कर रहा है। सामाजिक सरोकार खत्म हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि वह सदन को अपनी चिंता से अवगत करा रहे हैं ताकि सदन से कुछ संदेश भेजा जाए। भाजपा के ही प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को एक-एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था। मदद के लिए 300 आवेदन आए थे, लेकिन दिल्ली सरकार ने सिर्फ पांच परिवारों को मदद दी।दिल्ली सरकार की ओर से सबको मदद मिलनी चाहिए। भाजपा के बी वाई राघवेंद्र, संगमलाल गुप्ता, जुगल किशोर शर्मा एवं रमाकांत भार्गव, समाजवादी पार्टी के शफीकुर्रहमान बर्क, जनता दल (यूनाइटेड) के कौशलेंद्र कुमार, एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील और कई अन्य सदस्यों ने भी लोक महत्व के अलग अलग विषय उठाए।

मंदी से उबरती अर्थव्यवस्था विकास की ओर लौट रही

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड महामारी के कारण आयी मंदी से तेजी से उबर रही है और तीव्र गति से विकास की ओर लौट रही है। उन्होंने कहा कि देश के व्यापार के आंकड़े आशाजनक हैं और मौजूदा वित्त वर्ष में देश में कुल 81.72 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हुआ है, जो अब तक की सबसे अधिक राशि है।

श्रृंगला ने सोमवार को ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2021-22 के लिए 400 अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया गया है और “विभिन्न देशों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत के लिए अभूतपूर्व जोर दिया गया है।” उन्होंने कहा कि अभी संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, इजराइल सहित कई अन्य देशों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत की जा रही है। विदेश सचिव ने आर्थिक खुलापन, सुशासन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा पिछले कुछ वर्षों में शुरू किए गए विभिन्न महत्वाकांक्षी ढांचागत सुधारों का भी जिक्र किया। श्रृंगला ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमताओं के साथ एक प्रमुख हरित ऊर्जा केंद्र के रूप में भी सामने आया है।

उन्होंने दुबई में आयोजित कार्यक्रम में कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के कारण आयी मंदी से तेजी से उबर रही है और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में वापस लौट रही है।” विदेश सचिव ने कहा “आरबीआई के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही में भारतीय जीडीपी (सकल घरेलू उत्पादन) में साल दर साल आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है। आईएमएफ ने इस साल के लिए 9.5 प्रतिशत वृद्धि दर रहने का अनुमान लगाया है, जो दोहरे अंकों के करीब है।”

श्रृंगला ने कहा कि भारत को एक विश्वसनीय वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला केंद्र बनाने के लिए आत्मानिर्भर भारत अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लगे आर्थिक झटके का मुकाबला करने के लिए बड़े पैमाने पर राजकोषीय और मौद्रिक सहायता पैकेज जारी किया। करीब 408.7 अरब अमेरिकी डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज के जरिए तरलता को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने कहा, “यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद के करीब 15 प्रतिशत के बराबर है जो इसे दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक पैकेज में से एक बनाता है। एमएसएमई जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।”

आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किए गए विभिन्न उपायों का जिक्र करते हुए श्रृंगला ने कहा कि आठ क्षेत्रों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को जोर दिया गया है। इन क्षेत्रों में कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, नागरिक उड्डयन, बिजली वितरण, सामाजिक बुनियादी ढांचा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापारिक संबंध तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।


24 को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे 'पीएम'

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। इस संबंध में जनपद के प्रभारी मंत्री यतिस्वरानंद, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा के संगठन महामंत्री अजय कुमार, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री यतिस्वरानंद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 24 दिसंबर को गौलापार के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फाइनल किया गया है। 

जिसको लेकर अब तैयार यहां शुरू कर दी गई हैं और इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को कुमाऊ के लिए बड़ी परियोजना का शुभारंभ के साथ ही कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

12 सदस्यों का निलंबन, फैसला वापस लेने की मांग

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। 12 सदस्यों के निलंबन का फैसला वापस लेने की मांग पर अड़े विपक्षी सदस्यों नें हंगामा किया। इसके चलते व्यवधान की वजह से मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही करीब 12 बजे शून्यकाल के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सुबह, राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने जैसे ही शून्यकाल शुरू कराया, कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कथित अशोभनीय आचरण के लिए शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए गए बारह सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग की। सभापति ने सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों से शांत रहने और शून्यकाल चलने देने की अपील की।

इसी बीच, हंगामा कर रहे कुछ विपक्षी सदस्य आसन के निकट आ गए और सरकार विरोधी नारेबाजी तथा निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे। सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि आज शून्यकाल में 60 मुद्दों को उठाने का नोटिस मिला था, जिनमें से 26 को स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दे आम जन से संबंधित हैं, लिहाजा इन मुद्दों को उठाने वाले सदस्यों को उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ”कुछ सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित नहीं की जा सकती।” हंगामे के बीच ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरनाथ सिंह यादव ने धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने का मुद्दा उठाया। तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर रॉय, मनोनीत सदस्य नरेंद्र जाधव, बहुजन समाज पार्टी के राम जी, बीजू जनता दल (बीजद) की ममता मोहंता, भाजपा के सुशील कुमार मोदी, डी पी वत्स, छत्रपति संभाजी, मनोनीत राकेश सिन्हा सहित कुछ अन्य सदस्यों ने हंगामे के बीच ही अपने-अपने मुद्दे उठाए।

इस दौरान भाजपा के किरोड़ी लाल मीणा, महेश पोद्दार, बीजद के सस्मित पात्रा सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने विशेष उल्लेख के जरिए अलग-अलग मुद्दे उठाए। सभापति नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से बार-बार अपने स्थानों पर लौटने तथा सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करने की अपील की। हंगामे के बीच ही शून्यकाल पूरा हुआ। प्रश्नकाल आरंभ होने से पहले ही विपक्षी सदस्यों ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी बात रखने की अनुमति देने की अपील की लेकिन नायडू ने कहा कि सभी सदस्य अपने स्थानों की ओर लौट जाएं और व्यवस्था बनाएं तो वह उन्हें बोलने की अनुमति दे सकते हैं। हंगामा कर रहे सदस्यों के आचरण पर नाराजगी जाहिर करते हुए नायडू ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेता से बात की और कहा था कि यदि निलंबित सदस्य अपने आचरण पर माफी मांग लेते हैं तो उनका निलंबन वापस हो सकता है।

हंगामे के बीच ही खड़गे ने कुछ कहा लेकिन उनकी आवाज सुनी नहीं जा सकी। नायडू ने इस दौरान आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को अपने स्थान पर लौट जाने की चेतावनी दी। उन्होंने मार्शलों से संजय सिंह को सदन से बाहर करने को भी कहा। हालांकि इसके बाद भी हंगामा जारी रखा। अपनी अपील का कोई असर नहीं होते देख नायडू ने कार्यवाही करीब 12 बजे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

 
रथ यात्रा के छठवें चरण की अगुवाई करेंगे यादव

संदीप मिश्र       लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार से जौनपुर में पार्टी की विजय रथ यात्रा के छठवें चरण की अगुवाई करेंगे। सपा की ओर से जारी यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश दो दिन तक जौनपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन दौरें पर रहेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश मंगलवार को सुबह 11 बजे जौनपुर पहुंचेंगे। जौनपुर जिले में छह स्थानों पर उनकी जनसभायें आयोजित की गयी हैं। ज़िले में विभिन्न स्थानों पर उनके स्वागत कार्यक्रम भी हैं।

अखिलेश मंगलवार को 11:00 बजे जफराबाद विधानसभा के धर्मापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:00 बजे जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में कुतुबपुर चौराहे पर उनकी जनसभा प्रस्तावित है। इसके बाद दोपहर 01:00 बजे अखिलेश गुलालपुर स्थित मल्हनी बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश की अगली जनसभा दोपहर 03:00 बजे जमुनियां में होगी। इसके बाद जौनपुर में वह पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। उनका जौनपुर में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

अगले दिन 15 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे अखिलेश विजय रथ यात्रा के साथ बदलापुर विधानसभा क्षेत्र जायेंगे। जहां कैडेरेपुर के मैदान में उनकी जनसभा है। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे सुजानगंज और 01:00 बजे मछली शहर के जमालपुर में स्थित बीएम मेमोरियल स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के अंतिम चरण में 03:00 बजे मडियाहू स्थित विवेकानंद रामलीला मैदान जनसभा में अखिलेश की जनसभा होगी।
 

2.37 लाख मकानों का निर्माण अधूरा, कार्रवाई स्थगित

दुष्यंत टीकम       रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों की वित्तीय और भौतिक स्थिति के बारे में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्र की राशि उपलब्ध नहीं कराई इसके कारण इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण भी इसका टारगेट कम किया गया था, लेकिन केंद्र के द्वारा राज्य को 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि नहीं दिए जाने के कारण प्रदेश में 2.37 लाख मकानों का निर्माण अधूरा है। 

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राज्य की राशि उपलब्ध नहीं कराई इसके कारण इन आवासों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। विपक्ष ने पूरे मामले में सदन की कमेटी बनाकर जांच की मांग करते हुए विधानसभा के बेल में प्रवेश कर नारेबाजी की। विधानसभा कार्य संचालन नियम के तहत बेल में आए सभी भाजपा के विधायक स्वमेव निलंबित हो गए। विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी।

प्रश्नकाल में यह मामला भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया। उन्होंने पूछा कि पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष 2019-20 ओर 2020-21 की कितनी किश्त दी गई। हितग्राहियों को यह राशि राज्य सरकार ने क्यों उपलब्ध नहीं कराई। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि यह योजना वर्ष 2016-17 से शुरू की गई थी। योजना के अंतर्गत राज्य को जो टारगेट दिए गए थे उसमें 7 लाख 81 हजार 999 हितग्राहियों को आवास आबंटित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे भारत सरकार के द्वारा वापस ले लिया गया। राज्य सरकार के द्वारा लक्ष्य का निर्णय विचाराधीन होने के कारण केंद्र एवं राज्य की आवश्यकता का आंकलन करना संभव नहीं है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पास राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण राज्य की राशि उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2021 की स्थिति में वर्ष 2019-20 मेें राज्य के 762 करोड़ ओर केंद्र की 1144 करोड़ की राशि की आवश्यकता थी। 

इसके विरूद्ध राज्य अप्राप्त है और केंद्र की राशि लगभग 843 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। वर्ष 2020-21 में 800 करोड़ और केंद्र की राशि करीब 1200 करोड़ की आवश्यकता थी। दोनों की राशि अप्राप्त होने के कारण आवास निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 का लक्ष्य केंद्र सरकार के द्वारा वापस ले लिया गया। जिसके कारण केंद्र और राज्य की राशि का गणना करना संभव नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस मामले कहा कि ढाई लाख से अधिक मकान अधूरे बने हैं जो जर्जर हो रहे हैं। हितग्राहियों के शेष किश्त कब तक देंगे। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेेश में लगभग 2 लाख 74 हजार मकान अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि पूराना बैकलॉक भी था। फंड के कमी के कारण हितग्राहियों को किश्त जारी नहीं हो सके। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि रोकी है, अगर वह मिल जाए तो योजना पर कार्य पूरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपनी तरफ से 761 करोड़ का लोन लेने पर विचार जिसकी प्रक्रिया पूरी होने को है।

विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार से फंड नहीं मिलने पर राज्य सरकार उसकी सभी योजनाओं को वापस कर देगी। चंद्राकर का कहना था कि देश भर में ऐसा पहली बार हो रहा है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और विधायक मोहन मरकाम ने इसका आक्रामक जवाब दिया। उनका कहना था, भाजपा विधायक को यह सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए। मंत्री रविंद्र चौबे ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है।

बहुजन समाज पार्टी के विधायक केशव चंद्रा ने कहा, जनता को इससे क्या मतलब कि पैसा कौन देगा। केंद्र सरकार देगी कि राज्य सरकार देगी। या फिर दोनों मिलकर देंगे। उनका घर बनना है। फंड की कमी के नाम पर उनका घर नहीं बन रहा है। जिन लोगों ने कर्ज लेकर घर बनवा लिया उनको बकाया किश्त नहीं मिल रही है। इसमें उनकी क्या गलती है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार से फंड की व्यवस्था करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और उसे वह पूरा करना चाहिए।अगले साल से 14 दिसंबर को विधानसभा में छुट्टी।

दूसरे दिन का कामकाज शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा की विधिवत स्थापना हुई थी। दूसरे राज्यों में स्थापना दिवस पर अवकाश और उत्सव आदि का प्रावधान है। इस साल तो नहीं हो पाया। अगले साल से 14 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय में अवकाश घोषित किया जाता है। दूसरे कार्यक्रमों के लिए चर्चा कर तय किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस व सरकार को अलर्ट जारी, आंदोलन

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस और सरकार को अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि किसान आंदोलन की सफलता को देखते हुए दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन शाहीनबाग प्रदर्शन फिर से खड़ा हो सकता है। कुछ लोग प्रदर्शन करने की सोच रहे हैं। इसके बाद से ही जामिया नगर व शाहीनबाग में जहां प्रदर्शन हुए थे, उन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि जिला डीसीपी का कहना है कि बढ़ते हुए अपराध को काबू करने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है। सीएए व एनआरसी के विरोध में शाहीनबाग में सरिता विहार व कालिंदी कुंज रोड पर प्रदर्शन हुआ था। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में कई जगह प्रदर्शन हुए थे, मगर शाहीनबाग में सबसे ज्यादा दिनों तक जारी रहने वाला बड़ा प्रदर्शन हुआ था। महिलाओं की अगुवाई में चलने वाला शाहीन बाग प्रदर्शन 101 दिन चला था। किसान आंदोनल के बाद ये दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग से इनपुट मिले हैं कि जिस तरीके से किसान आंदोलन को सफलता मिली है, उसे देखते हुए शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों में आंदोलन फिर से शुरू करने की सुगबुहाट शुरू हो गई है। इस इनपुट के बाद शाहीनबाग और जामिया नगर में मौलाना मोहम्मद अली जोहर मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जामिया नगर में रविवार को 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात करए गए थे। यहां पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। जामिया यूनिवर्सिटी के सामने भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस शाहीनबाग के प्रदर्शन स्थल पर कड़ी नजर रखे हुए है और खुफिया विभाग जोर-शोर से सक्रिय हो गया है।

दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी ईशा पांडेय का कहना है कि शाहीनबाग व जामिया नगर में अपराध खासकर झपटमारी की वारदातों बढ़ रही है्। इन वारदातों को रोकने के लिए वहां सुरक्षा बढ़ाई गई है।

'मास्क' पहनने के नियम को लागू करने की तैयारी

'मास्क' पहनने के नियम को लागू करने की तैयारी
अखिलेश पांडेय      
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन लोगों के अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को दोबारा लागू करने की तैयारी कर रहा है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम के प्रशासन ने घोषणा की है कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का नया नियम बुधवार से 15 जनवरी तक लागू रहेगा।
यह नियम ऐसे समय लागू किया जा रहा जब छुट्टियों का सत्र शुरू होने वाला हैं और लोगों का आवागमन बढ़ने से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने की आंशका काफी बढ़ गई है। कैलिफोर्निया में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की दर में 47 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
अमेरिका में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, हजारों घरों में बिजली-पानी बाधित, कई लोगों की मौत।
कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य सेवा सचिव डॉ. मार्क गैली ने सोमवार को कहा कि हम जानते हैं कि लोग काफी लंबे समय से परिस्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। सच कहूं, तो मैं भी ऐसा ही चाहता हूं। यह बहुत ही जटिल समय है जब हमें ऐसे कड़े फैसले लेने होंगे।

संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया

सुनील श्रीवास्तव       नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया। 

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”रक्षा मंत्री ने आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य सभी भारतीय सेना के सदस्यों की मौत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।” किर्बी ने कहा, ”उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने और हमारी रक्षा भागीदारी को सुदृढ़ बनाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता भी दोहरायी।

'ओमिक्रोन' वैरिएंट से पहले मामलें की पुष्टि, लक्षण 
अखिलेश पांडेय      
बीजिंग। कोरोना वायरस की जन्मस्थली चीन में इसके ओमिक्रोन वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है। दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के उत्तरी प्रांत अधिकारियों ने बताया कि यहां विदेश से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन से ग्रसित पाया गया है। 
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मरीज में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह व्यक्ति गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब जांच की गयी कि यह ओमिक्रोन से ग्रसित या नहीं, तो उसमें यह ओमिक्रोन पीड़ित पाया गया। इसे अस्पताल में आइसोलेट करके जांच की जा रही है।
'मानवाधिकारों की गंभीर स्थिति' पर चर्चा, आह्वान  
सुनील श्रीवास्तव      जिनेवा। स्विजरलैंड संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार संस्था ने कहा कि वह इथियोपिया में ”मानवाधिकारों की गंभीर स्थिति” पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को एक विशेष सत्र आयोजित करेगी तथा इस पर निगरानी के लिए विशेषज्ञों का एक अंतरराष्ट्रीय आयोग गठित करने का आह्वान करेगी।
मानवाधिकार परिषद यूरोपीय संघ के अनुरोध के बाद विशेष सत्र आयोजित करने पर राजी हो गयी है। यूरोपीय संघ ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय और इथियोपियाई मानवाधिकार आयोग की पिछले महीने एक संयुक्त रिपोर्ट के मद्देनजर काम किया, जिसमें इथियोपिया के टिग्रे क्षेत्र में ”नागरिकों की हत्या” और सभी पक्षों द्वारा मानवाधिकार उल्लंघनों और दुर्व्यवहारों की निंदा की गयी।

यूरोपीय संघ ने सोमवार को कहा कि वह इथियोपिया में एकता का समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर अत्याचारों को रोकने की कोशिश करने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का ”नैतिक दायित्व” है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में इथियोपियाई बलों और टिग्रे बलों के बीच हुई लड़ाई में हजारों लोग मारे गए।

गणराज्य की सरकार को शपथ दिलाएंगे 'राष्ट्रपति'

सुनील श्रीवास्तव        प्राग। चेक गणराज्य के राष्ट्रपति शुक्रवार को देश की नई सरकार को शपथ दिलाएंगे। प्राग के पश्चिम में स्थित लैनी में राष्ट्रपति आवास ‘शैटॉ’ में राष्ट्रपति मिलोस जमैन से मुलाकात करने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने सोमवार को जमैन के उनके 18-सदस्यीय मंत्रिमंडल को नियुक्त करने के निर्णय की घोषणा की। आठ-नौ अक्टूबर को हुए मतदान में बहुमत हासिल करने वाले दो गठबंधनों ने प्रधानमंत्री के रूप में फियाला के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और फियाला ने 28 नवंबर को शपथ ली थी। तीन दलों सिविक डेमोक्रेटिक पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और टॉप 09 पार्टी के उदारवादी रूढ़िवादी गठबंधन जिसे ‘टुगेदर’ के नाम से जाना जाता है, को चुनाव में 27.8 प्रतिशत मत मिले।

पाइरेट पार्टी और महापौरों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के एक समूह स्टैन से बना मध्यमार्गी-वामपंथी उदारवादी गठबंधन 15.6 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहा। नए गठबंधन को संसद के 200 सीटों वाले निचले सदन में 108 सीटें मिली हैं, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री एंड्रेज बाबिस और उनके मध्यमार्गी एएनओ (यस) आंदोलन को सत्ता से दूर विपक्ष में बैठा दिया हैं। बाबिस 27.1 प्रतिशत मत के साथ चुनाव हार गए। भविष्य की यह गठबंधन सरकार बाबिस की तुलना में यूरोपीय संघ के अधिक निकट है।


ऑफिसर पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी किया

ऑफिसर पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी किया

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में टेक्निकल ऑफिसर के कुल 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल में 25000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, दूसरे साल में 28000 रुपए और तीसरे साल से पांचवें साल तक 31,000 रुपए का वेतन मिलेगा।

 भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंजीनियरिंग डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी, जिसे 5 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। सभी इच्छुक उम्मीदवार ECIL  के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कम से कम एक साल काम का भी अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

12 से 18 साल तक के बच्चों को टीका लगाया

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को कुछ सदस्यों ने देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए देश में सभी लोगों को कोविड टीके की बूस्टर खुराक दिये जाने और 12 साल से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों को भी टीका लगाये जाने की अपनी मांग दोहराई। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विषय को शून्यकाल में उठाते हुए कहा कि देश में ओमीक्रोन वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और अभी तक 41 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस लिहाज से सजग रहना चाहिए और हर तरह की तैयारी रखनी चाहिए। चौधरी ने यह भी कहा कि यूरोप के देशों में बच्चों के लिए टीकाकरण चालू हो गया है और सरकार को हमारे देश में भी बच्चों और किशोरों को टीका लगाने के बारे में नये सिरे से सोचना चाहिए। चौधरी ने इस बाबत सरकार की तैयारी के बारे में भी पूछा। तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने भी इस विषय को उठाते हुए कहा कि सरकार ने इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए क्या कदम उठाये हैं। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि सरकार को पूरे देश में बूस्टर खुराक लगाना शुरू करना चाहिए जिसे विशेषज्ञों में कुछ असहमति की वजह से शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाया जाना चाहिए।

सड़कों को ‘डबल लेन’ चौड़ा करने की अनुमति दी 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर चारधाम परियोजना के तहत बन रही सड़कों को ‘डबल लेन’ तक चौड़ा करने की अनुमति दे दी है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को यह फैसला सुनाते हुए चारधाम परियोजना के बारे में सीधे जानकारी प्राप्त करने के लिए पूर्व न्यायमूर्ति के सीकरी की अध्यक्षता में एक निरीक्षण समिति का भी गठन किया है।
शीर्ष अदालत ने कहा कि निगरानी समिति को रक्षा मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार और सभी जिलाधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। करीब 900 किलोमीटर लंबी चारधाम सड़क परियोजना रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है, जिसकी लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान है।
इस रणनीतिक परियोजना का उद्देश्य उत्तराखंड के चार पवित्र शहरों- यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को हर मौसम में संपर्क प्रदान करना है। शीर्ष अदालत आठ सितंबर, 2020 के आदेश में संशोधन का अनुरोध करने वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को महत्वाकांक्षी चारधाम राजमार्ग परियोजना को लेकर जारी 2018 के परिपत्र में निर्धारित सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर का पालन करने को कहा गया था।

रिलायंस ने सस्ता प्लान प्रीपेड रिचार्ज पेश किया

अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने कम कीमत वाला प्लान प्रीपेड रिचार्ज पेश किया है। जियो ग्राहकों को खुश करने के लिए नये प्लान्स लेकर आई है। जो सस्ते होने के साथ आपके लिए काम के भी साबित होने वाले हैं। जियो के प्लान में आपको रोजना 1.5 जीबी डेटा के साथ कई बेनेफिट्स मिल रहे हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 119 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री एसएमएस का विकल्प भी मिलता है।

रिलायंस जियो के 119 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। 209 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है, यानी यूजर्स को रोजाना 21 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 300 एसएमएस मिलेंगे। जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 
रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद, लोगों को धन्यवाद दिया  
सरस्वती उपाध्याय         नई दिल्ली। भारतीय सेना ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने और 14 में से 13 यात्रियों के निधन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया है। सेना ने कहा कि पीड़ितों के लिए ग्रामीण ‘भगवान’ की तरह हैं।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने कहा, “आप में से कई लोगों ने मदद की। ग्रामीणों की मदद के बिना 14 लोगों को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था। वायु सेना के एक अधिकारी जीवित हैं और बेंगलुरू के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अगर वह जीवित हैं तो आप इसकी वजह हैं।” सेना ने कहा, “आप उन 14 लोगों के लिए भगवान की तरह थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...