राष्ट्रीय परियोजना का काम पूरा, कसा तंज: सपा
संदीप मिश्र लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की दशकों से लंबित पड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का काम पूरा करने का श्रेय सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा लेने पर तंज कसते हुये शनिवार को कहा कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम सपा सरकार में पूरा हो गया था। शेष बचे काम को पूरा करने में भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिये।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलरामपुर में इस परियोजना का आज दोपहर लोकार्पण करेंगे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिये। सपा अध्यक्ष ने दावा किया, “2022 में फिर सपा का नया युग आएगा, विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा। सपा का काम जनता के नाम।
सीडीएस व मधुलिका की अस्थियां विसर्जित की
पंकज कपूर देहरादून। दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित वीआईपी घाट पर शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गयी। दिल्ली से रावत दंपती की अस्थि कलश लेकर दिवंगत रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां लेकर उनकी पुत्री कृतिका और तारिणी हरिद्वार में वीआईपी घाट पहुंची, जहां सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई।
विसर्जन की प्रक्रिया मायाराम पण्डा फर्म के आदित्य वशिष्ठ और अभिनव वशिष्ट ने पूर्ण कराई। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई आदि मौजूद रहे।
रावत दंपती की अस्थि कलश लेकर दिवंगत रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां लेकर उनकी पुत्री कृतिका और तारिणी हरिद्वार में वीआईपी घाट पहुंची, जहां सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई।
हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गवाईं, 4 जवानों की पहचान
कुन्नूर। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के सभी 4 जवानों की पहचान कर ली गई है। 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी।जानकारी के मुताबिक, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है। इसी के साथ अब तक कुल 9 लोगों की पहचान हो गई है। अधिकारियों के अनुसार आज उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सभी का सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।