सोमवार, 6 दिसंबर 2021

विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम में भर्ती, आवेदन करें

विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम में भर्ती, आवेदन करें
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविल / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम / टेलीकम्युनिकेशन / सेटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम में भर्ती की जाएगी।
भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार 135 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 6 दिसंबर 2021 से 4 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना में इस कोर्स के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
(1) भारत के नागरिक, (2) नेपाल के नागरिक, (3) भारतीय मूल के व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजा़निया, जा़म्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आए हैं।

भारत: 9 लोगों में 'ओमिक्रोन' का संक्रमण, पुष्टि हुईं 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। देश में तेजी से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नौ लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनमें चार लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं और पांच उनके संपर्क में आए उनके रिश्तेदार हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक में पहले ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं।चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग से नौ लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के सभी चार सदस्यों को पहले ही आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवा दिया था।

उनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं इन्हें भी आरयूएचएस में भर्ती किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार सहित उनके संपर्क में आए 34 लोगों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से नौ लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था, उन सभी की भी जांच करायी गई है लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उन्होंने बताया की सम्पर्क में आए सभी लोगों की व्यापक स्तर पर कांटैक्ट ट्रेसिंग कर नमूने लिए जा रहे हैं।गालरिया ने बताया कि उक्त परिवार के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद से ही विभाग सक्रिय था और उनकी निगरानी की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सघन कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। वहीं राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वायरस से संक्रमित कुल 221 रोगी उपाचाराधीन हैं। देश में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 21 मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अबतक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के 6 लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। दिल्ली-गुजरात में एक-एक और कर्नाटक से 2 मालमे सामने आ चुके हैं।

 कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को ‘जोखिम वाले देशों’ की सूची में शामिल किया गया है। गाइडलाइन में बताया गया है कि ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले  यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य देशों से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी और इस जांच के लिए किसी भी यात्री के नमूने लिए जा सकते हैं।

 देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण तीसरी लहर आने की संभावना से अब इनकार नहीं किया जा सकता है। ओमिक्रॉन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक वृहद रूप से दिखाई दे सकता है। आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने नए अध्ययन में दावा किया है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रॉन का पीक होगा। हालांकि, तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में कम घातक होगी। अध्ययन के मुताबिक, तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी। प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर यह निष्कर्ष निकाले हैं। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन भारत में अब तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है।

32वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी आने के बावजूद आज लगातार 32वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव बना रहा। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। सिगांपुर में आज कारोबार की शुरूआत बढ़त के साथ हुयी। लंदन ब्रेंट क्रूड 2.06 प्रतिशत बढ़कर 71.32 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.13 प्रतिशत बढ़कर 67.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी। कल दिल्ली सरकार ने भी पेट्रोल पंप मालिकों के बढ़ते दबाव में पेट्रोल पर वैट में 30 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की जिससे आज दिल्ली में पेट्रोल 8.56 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। डीजल पर वैट में कोई कमी नहीं की गयी जिसके कारण यह पिछले दिवस के स्तर पर ही है। दिल्ली एनसीआर में उत्तर प्रदेश और हरियाणा द्वारा वैट कम किये जाने से पेट्रोल और डीजल दिल्ली से सस्ता हो गया था जिसके कारण राजधानी में इसकी बिक्री पर काफी असर पर रहा था। इसके कारण डीलरों ने सरकार पर वैट कम करने का दबाव बनाया था। घरेलू बाजार में 32 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-48, (वर्ष-05)
2. सोमवार, नवंबर 6, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-24+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 5 दिसंबर 2021

इंश्युरेंस कन्सलटेन्ट के 25 पदों पर होगीं भर्ती: सीजी

इंश्रेंयुस कन्सलटेन्ट के 25 पदों पर होगीं भर्ती: सीजी
दुष्यंत टीकम         
कांकेर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 6 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 65 रिक्तियों के आधार पर भर्ती किया गया जाएगा। असिस्टेंट सेल्स मैनेजर, सेल्स मैनेजर, सीनियर सेल्स मैनेजर, एजेंसी सेल्स ऑफिसर के 10-10 पद और इंश्रेंयुस कन्सलटेन्ट के 25 पदों पर भर्ती किया जाएगा।
इच्छुपंक आवेदक 6 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक निर्धारित स्थल प्रर्वतन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में उपस्थित होकर समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूलप्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। 
अधिक जानकारी के लिए उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर से संपर्क किया जा सकता है।

संस्कृति मंत्री उषा की तबियत बिगड़ीं, कार्यक्रम रद्द 

मनोज सिंह ठाकुर        भोपाल। शिवराज सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की अचानक तबियत बिगड़ गई है। इसके बाद उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। उन्हें मेडिकल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस से इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार को अपने खंडवा प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर अचानक बीमार हो गई। इसके बाद उन्हें स्थानीय सर्किट हाउस में ले जाया गया जहां वे अभी आराम कर रही है और अब उन्हें मेडिकल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस से इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय सर्किट हाउस में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वही तबियत ठीक ना होने के चलते उन्होंने मीडिया से भी बात करने से मना कर दिया। वही, मंत्री ठाकुर के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है।

उत्तराखंड: कोरोना के कुल 8 नए मामलें सामने आए
पंकज कपूर          देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बरकरार है। आज कुछ राहत सामने आई है। जहां कोरोना के मामले काम आए। वही किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में आज कोरोना के कुल 08 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,353 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 07 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,30,599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 08 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 02 ,हरिद्वार से 01, नैनीताल जिले से 03, उधमसिंह नगर से 01, पौडी से 01, टिहरी से 0, चंपावत से , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

नागालैंड: सुरक्षा बलों द्वारा 13 नागरिकों की हत्या 

कोहिमा। नागालैंड में सुरक्षा बलों द्वारा 13 नागरिकों की हत्या के कारण पूर्वोत्तर से सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम,1958 को वापस लेने की मांग रविवार को नए सिरे से जोर पकड़ने लगी है। नागरिक संस्था समूह और अधिकार कार्यकर्ता व क्षेत्र के राज नेता वर्षों से अधिनियम की आड़ में सुरक्षा बलों द्वारा ज्यादती का आरोप लगाते हुए “कठोर” कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

आफस्पा असम, नगालैंड, मणिपुर (इंफाल नगर परिषद क्षेत्र को छोड़कर), अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग, लोंगडिंग और तिरप जिलों के साथ असम की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के जिलों के आठ पुलिस थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में लागू है। क्षेत्र के छात्र संघों के एक छत्र निकाय ‘नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन’ (एनईएसओ) ने कहा कि अगर केंद्र पूर्वोत्तर के लोगों के कल्याण और कुशलता के बारे में चिंतित है तो उसे कानून को निरस्त करना चाहिए।


जनगणना के रास्‍ते में आएगा, हवा में उड़ जाएगा
अविनाश श्रीवास्तव          पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जातीय जनगणना के रास्‍ते में जो आएगा, वह हवा में उड़ जाएगा। जातिगत जनगणना करानी ही होगी। तब ही गरीब-गुरबों को उनका सही हक मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जातीय जनगणना नहीं होती है तो राजद आंदोलन करेगा। दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कर रहे राजद सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार की शराबबंदी को पूरी तरह फेल बता दिया। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का आदमी बता दिया।  
लोकसभा में जातीय जनगणना से केंद्र के इंकार की बाबत राजद सुप्रीमो ने कहा कि गरीबों का कायाकल्‍प होने वाला है। अनुसूचित जाति-जनजाति की संख्‍या बढ़ी है। उस अनुपात में उनकाे जॉब देना पड़ेगा। इसकी गहराई को वे समझते हैं। इसलिए जनगणना नहीं करवा रहे। लेकिन हमलोग आंदोलन करके भी इसे लागू करवाकर रहेंगे। क्‍या इस मुद्दे पर वे नीतीश कुमार से मिलने के जवाल पर उन्‍होंने कहा कि नीतीश से क्‍या मिलना है। हमारी आज से लड़ाई है क्‍या ? मुलायम सिंह यादव, शरद यादव के साथ हमलोगों ने आंदोलन किया। बिहार सरकार अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करवाए। इस मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि ये सब बाद की बात है।  

245 और कर्मचारियों को निलंबित किया: परिवहन
कविता गर्ग         मुंबई। महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने कर्मचारियों की चल रही हड़ताल में शामिल होने के आरोप में शनिवार को 245 और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। जबकि 10 कर्मचारियों को बर्खास्त किया। उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से एमएसआरटीसी की बस सेवा करीब एक महीने से प्रभावित है।

एमएसआरटीसी ने एक बयान में कहा कि वह अबतक 9,625 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। जबकि 1,990 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। उसने दावा किया कि वर्तमान में 67 डिपो से बसों का परिचालन हो रहा है और शनिवार को निगम ने 1,564 बस सेवाओं का परिचालन किया।

'जोगी' समाज के महा जनसम्मेलन का आयोजन

'जोगी' समाज के महा जनसम्मेलन का आयोजन 
भानु प्रताप उपाध्याय           
मुजफ्फरनगर। रविवार को आर्य समाज मंदिर निकट डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर में महंत श्री शिवनाथ उपाध्याय, मुख्य संरक्षक अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय, समाज रजिस्टर्ड की अध्यक्षता में उपाध्याय समाज का एक विशाल जन सम्मेलन का आयोजन हुआ। 
इस महासम्मेलन के मुख्य आयोजक श्री चमन लाल उपाध्याय अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों, केपी उपाध्याय व जिलाध्यक्ष, श्री तेजपाल सिंह उपाध्याय जिला महामंत्री, श्री सोराज उपाध्या
य जिला सचिव, मुलक राज उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष, श्री रण कुमार उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष, सचिन कपूर जिला उपाध्यक्ष आदि की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, राज्य एवं भारत सरकार के मंत्री गणों, प्रदेश कार्यकारिणी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं चेतना सम्मेलन मे उपस्थित सभी दूरदराज से आए सम्मानित आगंतुक बंधुओं एवं महिलाओं का कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी का हार्दिक अभिनंदन बहुत-बहुत आभार प्रकट किया जाता है।

कौशाम्बी: विधायक ने जनसंवाद का कार्यक्रम किया
गणेश साहू           
कौशाम्बी। विधायक संजय कुमार गुप्ता ने नवगठित नगर पंचायत चरवा के वार्ड नबर 14 सूर्यबली नगर केसी का पुरवा और काजू ग्राम सभा के हौसी में जनसंवाद का कार्यक्रम किया। जनसंवाद के दौरान विधायक ने योगी और मोदी की चल रही योजनाओं को एक-एक कर गिन वाया।विधायक ने कहा कि आज हमारी भाजपा सरकार गरीब कमजोर मजलूम जरूरतमंद परिवार को मुफ्त में राशन दे रही है। जनसंवाद कार्यक्रम में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि 16 से 18 घंटे हमारी भाजपा सरकार बिजली दे रही है। उन्होंने कहा कि योगी मोदी सरकार द्वारा सड़को का जाल चारो तरफ बिछाया गया है। गंगा नदी पर पुल और यमुना नदी पर पुल का निर्माण योगी मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।
चायल विधायक संजय गुप्ता ने जन संवाद के माध्यम से लोगों को बताया कि किसान सम्मान निधि जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को योगी मोदी सरकार ने चला कर आम जनता को राहत दी है। विधायक ने कहा आपका विधायक 24 घंटे अपने विधानसभा में उपलब्ध रहने वाला विधायक है। सप्ताह में दो दो जगह जनसुनवाई कर लोगो की समस्याओं का निस्तारण किया और अपने आवास में प्रतिदिन जनसुनवाई किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री रमेश केसरवानी मंडल अध्यक्ष राम बहादुर जयसवाल ग्राम प्रधान उदाथु महेंद्र मौर्या,बीरेंद्र फौजी, पिछला मोर्चा जिला महामंत्री,पंकज सिंह,भरत द्विवेदी,योगेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

पार्षद द्वारा सड़क सुधार कार्य का शुभारंभ किया गया
अश्वनी उपाध्याय        
गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा सेक्टर 2 पुलिया नाले के साथ-साथ क्लाउड नाइन एक्सप्रेस ग्रीन अंसल माल होते हुए डाबर रोड तक सड़क सुधार कार्य का शुभारंभ किया गया।
क्षेत्रीय निवासी तिलक मानिक समाजसेवी के एल शर्मा द्वारा  नारियल तोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्लाउडनाइन के उपाध्यक्ष राकेश जैन, एक्सप्रेस ग्रीन टावर से प्रवीण महेश्वरी, महानगर कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कटिहार, मंडल मंत्री शुभम सिंह, महिला मोर्चा में मंडल मंत्री ममता त्रिपाठी, एससी तिवारी, श्याम सुंदर सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, दिनेश जैन, मंगल सिंह क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।

जंगल में मिलीं युवती की लाश, मचा हड़कंप: यूपी

जंगल में मिलीं युवती की लाश, मचा हड़कंप: यूपी
सत्येंद्र पांंवार    
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार सुबह खरखौदा के जंगल में एक युवती की लाश बक्से में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के हाथ पैर बंधे हुए है और गर्दन पर चोट के निशान होने के कारण हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार अतराड़ा के जंगल में काली नदी के किनारे एक संदूक में युवती का शव होने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वहां से हटाकर शव को अपने कब्जे में लिया। मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात भी पहुंचे हैं।
पुलिस के अनुसार शव एक दो दिन पुराना लग रहा है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। हत्या की पुष्टि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पाएगी। शिनाख्त होने के साथ ही जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टिया लड़की की हत्या करके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है।

पिता ने 4 साल के बच्चे को उतारा 'मौंत' के घाट

दुष्यंत टीकम      अमलीपदर। मानसिक रोगी पिता ने पहले अपने चार साल के बच्चे को बेरहमी से मौत के घाट उतारा।उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। इस हृदयविदारक घटना की जांच में जुटी पुलिस कारणों की तलाश कर रही है। घटना दो दिन पहले की है। अमलीपदर थाना के भेजीपदर पंचायत के नदीपारा में रहने वाला 26 वर्षीय चन्द्रशेखर ध्रुवा साल भर से मानसिक बीमारी से ग्रसित है। 1 दिसम्बर को सुबह से ही चन्द्रशेखर पर पागलपन सवार था। वह कुल्हाड़ी-तलवार लेकर पूरे परिवार को मारने पर तुला था। पत्नी चंम्पा ध्रुवा बेटे प्रेमलाल, बेटी रायमनी व टिकेश्वरी को लेकर बगल में जेठ के घर शरण ले ली।

उस वक्त घर के अन्य बड़े सदस्य मजदूरी करने बाहर गए थे। लगभग 2 बजे चंद्रशेखर हथियार लेकर बाजू के घर में भी घुस गया, और अपने 4 साल के बेटे प्रेम को झपटते हुए अपने घर लेकर कमरे में बन्द कर दिया। पीछे-पीछे परिवार के अन्य सदस्य छुड़ाने की नाकाम कोशिश करते रहे। हथियार के डर से कोई भी सामने जाने का साहस नहीं जुटा पाया। इस दौरान उसने अपने बेटे पहले जमीन पर पटका, फिर कुल्हाड़ी व छुरे से दो तीन वार कर मासूम को मौत के घाट उतार दिया।


रासुका के तहत गिरफ्तारी पर महापंचायत आयोजित
अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। धौलाना विधायक असलम चौधरी की रासुका के तहत गिरफ्तारी को लेकर लोनी में आयोजित हुई महापंचायत। हजारों लोगों ने एसपी देहात पर लगाये गंभीर आरोप। कहा, कि धौलाना विधायक, आईएसआई, गौतस्कर और आतंकी संगठन लोनी में बलवा करवाकर कराना चाहते है। लोनी विधायक की हत्या, सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन। मांग पूरी नहीं होने पर लाखों लोगों के साथ 22 दिसंबर को किया जाएगा अल्टीमेटम। एसएसपी कार्यालय का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना, रोड़ जाम करने और महापंचायत खत्म नहीं करने की जिद्द पर अड़े लोगों को एसडीएम की उपस्थिति में विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा फ़ोन पर कड़ी कार्यवाही के लिए आश्वस्त करने पर खत्म हुई महापंचायत। 
लोनी में पिछले दिनों हुई गौतस्करी की घटना और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके परिवार को धौलाना विधायक द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी पर रविवार को लोनी की जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लोनी के शिव मंदिर में प्रशासन की चौकसी के बावजूद 36 बिरादरी के लोगों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर महापंचायत में क्षेत्र में घटित हो रही गौकशी की घटनाओं पर आक्रोश जताया। 
इस दौरान महापंचायत में असलम चौधरी, वृंदा करात की रासुका के तहत और फरार गौतस्करों की तत्काल गिरफ्तारी, लोनी एन्काउंटर की उच्च स्तरीय जांच, थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी की वापसी समेत एसपी देहात पर गौतस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इस दौरान महापंचायत में पुलिस प्रशासन और महापंचायत में आये लोगों के बीच नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान लोनी के व्यापारियों ने असलम की गिरफ्तारी न होने और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थन में बाज़ार भी बंद रखे। एसडीएम लोनी और सीओ को ज्ञापन देने और विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा फ़ोन से संबोधन के बाद और आश्वस्त किये जाने पर महापंचायत खत्म हुई। इस दौरान महापंचायत की सूचना पर प्रशासनिक अमला अलर्ट दिखा, सभी थानों के सिपाही, पीएससी, बज्र वाहन और वाटर कैनन की गाड़ी को संभावित गड़बड़ी के मद्देनजर तैनात किया गया था। सख्ती के बावजूद सैकड़ों की संख्या में गौभक्त महापंचायत में पहुंचने में कामयाब रहें। इस दौरान महापंचायत को दर्जनों समाजसेवी, 36 बिरादरी के प्रमुख लोगों ने संबोधित किया।
महापंचायत की सूचना पर सुबह से ही लोनी रोड़ पर बेरिकेडिंग करके सभी वहनों पर नजर रखी जा रही थी। प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट दिखा। सभी थानों के सिपाही, पीएससी, बज्र वाहन और वाटर कैनन की गाड़ी को संभावित  गड़बड़ी के मद्देनजर तैनात किया गया था। प्रशासन की चौकसी के बाद भी हज़ारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचने में कामयाब हुए। महापंचायत में पहुंचे लोगों ने बताया कि काफी दिनों से यह घटनाक्रम चल रहा था पहले थाना प्रभारी के साथ अन्याय किया गया। एसपी देहात गौतस्करों वे संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे है। उसके बाद हमारे स्वाभिमान लोनी विधायक और उनके पिता को मारने की धमकी दी गई। जो अब बर्दाश्त से बाहर था। इसलिए सर्वसमाज ने तय करके महापंचायत बुलाई थी और हमने एसडीएम को ज्ञापन सौंप दिया है और 22 दिसंबर का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर प्रशासन द्वारा मांगे और विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तरफ उंगली भी उठी तो  तो 22 तारीख को लोनी का बच्चा-बच्चा उनके स्वाभिमान में गाजियाबाद होगा। वहीं एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा हमारे यहां से आ रही बस को रोक दिया गया। लेकिन गौरक्षा के लिए फिर भी हम आये है।
महापंचायत में पहुंचे गौरक्षा हिन्दू दल के अध्यक्ष वेद नागर ने प्रशासन द्वारा भेजे गए एसडीएम लोनी, सीओ को महापंचायत में पास किये गए पांच बिंदुओं का ज्ञापन देते हुए कहा अगर प्रशासन ने 22 तारीख तक महापंचायत की मांगों पर कार्यवाही नहीं की और गौतस्कर धौलाना विधायक असलम समेत अन्य  दोषी गौतस्करों की गिरफ्तारी, दोषी पुलिसकर्मीयों पर कार्यवाही नहीं की गई तो लाखों लोगों के साथ गाजियाबाद एसएसपी का घेराव और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान लोगों द्वारा सड़क जाम और पंचायत न खत्म करने की जिद्द पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फ़ोन पर वार्ता कर लोगों को ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने पर स्वंय मुख्यमंत्री से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही कराने की बात कहीं।
1. गौतस्करों के सरगना और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले असलम को तत्काल रासुका के तहत गिरफ्तार किया जाए।
2. लोनी के गौतस्कर सरगना और गोदाम मालिक सलीम पहलवान और उसके पुत्रों पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर इसकी संपत्ति को ढहाया जाए, जिसे एसपी देहात द्वारा लोनी एनकाउंटर के बाद बचाने का भरसक प्रयास किया और अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया।
3. अधिकरियों द्वारा गौतस्करों और कट्टरपंथी ताकतों के इशारे पर साजिश कर किये गए थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी के निलंबन को रद्द कर ससम्मान बहाली और साजिश में शामिल पुलिसकर्मियों और एसपी देहात की भूमिका की जांच हेतु लोनी एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनकर की जाए।
4. लोनी समेत गाजियाबाद के सभी थानों में दर्ज पिछली सभी गौकशी के मामले में फरार गौतस्करों को 1 सफ्ताह में गिरफ्तार कर उनके मकान ढहाकर कठोर कार्यवाही की जाए।
5. आईएसआई, आतंकी संगठनों और धौलाना विधायक से मिलकर लोनी में बलवा कराने का प्रयास करने वाली भाकपा नेता वृंदा करात को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान सदुल्लाबाद बच्चू प्रधान, अरविंद गोयल, चौधरी करतार सिंह, आरती मिश्रा, महेश प्रधान, सुशील श्रीवास्तव, अजय खारी, कुलवीर चौहान, अनूप भड़ाना, मामराज प्रधान, कैलाश शर्मा, सुनील फैजी, जितेंद्र काशयप, देवेश दीक्षित, राजकुमार चौधरी, अरुण मिश्रा समेत दर्जनों की संख्या में प्रधान, सभासद, गौरव तंवर, आरडब्ल्यूए, बीडीसी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहें।

थाना शिकारपुर पर गुमशुदगी दर्ज कराईं, मुकदमा
शिकारपुर। थाना शिकारपुर क्षेत्र के मौहल्ला शिव कालोनी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा, द्वारा अपने पुत्र अजय कुमार शर्मा उम्र करीब-25 वर्ष, के घर से बुलन्दशहर जाने की बात कह कर गायब होने के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तथा वादी द्वारा दिनांक 01/12/21 को थाना शिकारपुर पर मुअसं-445/21 धारा 365 भादवि बनाम गोल्डी उर्फ दीपांशु ,पुत्र विजय शर्मा निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार, लोकेश उर्फ भाटी पुत्र टीटू निवासी ग्राम तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, शिवम पुत्र नामालूम निवासी खुर्जा बस स्टैण्ड मौहल्ला मुफ्तीवाडा थाना शिकारपुर, सागर ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी हाथरस, सागर ठाकुर पुत्र नामालूम निवासी फरीदाबाद हरियाणा, सुमित पुत्र पप्पू निवासी तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, हनी शर्मा, पुत्र नामालूम निवासी नामालूम के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। 
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, के कुशल नेतृत्व में शिकारपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे सलिप्त चार अभियुक्तों उनके घरों से प्रातः गिरफ्तार किया गया है।
शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने अजय हत्याकांड में संलित्त उर्फ दीपाशुं पुत्र विजय शर्मा निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार कस्बा व थाना शिकारपुर, शिवम उर्फ विवेक पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला खुर्जा बस स्टैण्ड मौहल्ला मुफ्तीबाडा कस्बा व थाना शिकारपुर, सुमित पुत्र नरेन्द्र उर्फ पप्पू निवासी ग्राम तैय्यबपुर थाना शिकारपुर, हनी पुत्र सतीश शर्मा निवासी ग्राम सरगाँव थाना शिकारपुर, चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया शिकारपुर पुलिस ने आलाकत्ल ब्लेड, मृतक का अर्धजला आधार कार्ड व अर्ध जले कपड़े के टुकडे बरामद कर लिए है। 
गिरफ्तार अभियुक्तों से हुई पूछताछ एवं विवेचना कार्यवाही में ज्ञात हुआ कि दिनाँक 29/11/21 को अपहृत अजय कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मौहल्ला मूर्ति विहार कस्वा व थाना शिकारपुर, को उसके दोस्त गोल्डी उर्फ दीपान्शू शर्मा, द्वारा अपनी शादी की पार्टी देने हेतु घर से बुला कर जंगल ग्राम तैयबपुर स्थित अभियुक्त सुमित की ट्यूबवेल के पास ले जा कर शादी की पार्टी के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी होने पर अभियुक्त गोल्डी, शिवम, सुमित, व हनी, द्वारा अन्य साथियों के साथ मिल कर बदला लेने के लिए ब्लेड से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से अजय शर्मा के शव को कपडे उतार कर नग्न अवस्था मे काली नदी के पुल से नदी मे फैक दिया था।अभियुक्तों की निशांदेही पर मृतक अजय शर्मा, के शव को निरन्तर तलाश किया जा रहा है। पंजीकृत अभियोग में धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि की वृद्धि की गयी है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकापुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अजय हत्याकांड के चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई सन्तोष कुमार रावत, एस आई सुखपाल सिंह, मौहम्मद आजाद, राहुल वाशिष्ठ, सुनील मावी, शामिल रहे।

अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की: मुंबई

अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की: मुंबई
कविता गर्ग     
मुबंई। सारा अली ख़ान सोशल मीडिया में काफ़ी बिंदास हैं। सारा की तस्वीरें जितनी दिलचस्प होती हैं। उतने ही मज़ेदार होते हैं उन तस्वीरों के कैप्शन। सारा ने अब अपने नये फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में जहां सारा का बोल्ड अंदाज़ सामने आ रहा है, वहीं इनके साथ लिखा कैप्शन उनके फनी स्वभाव और सेंस ऑफ ह्यूमर सामने ला रहा है। सारा ने सफेद रंग की कमीज़ पहनी हुई है, जिसके बटन खुले हैं और अंदर उन्होंने काले रंग का इनर पहना है। बाल बिखरे हुए हैं।
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- इक बेवफ़ा के ज़ख़्मों पर, मरहम लगाने हम गये। मरहम की कसम, मरहम ना लगा। मरहम की जगह, मर हम गये। सारा ने इस कैप्शन में ब्रेकअप वाली इमोजी का इस्तेमाल भी किया है। हालांकि बाद में सारा ने इस कैप्शन को एडिट करके फायर इमोजी बना दीं। सारा के फोटोशूट की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं और फैंस इन्हें जमकर लाइक कर रहे हैं।
इससे पहले सारा ने साड़ी में फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो बेहद ट्रेडिश्नल और ख़ूबसूरत दिख रही थीं। सारा की नई तस्वीरें पुरानी फोटो के मिज़ाज से बिल्कुल अलग हैं। इन तस्वीरों में सारा ने गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना था और माथे पर एक बिंदी लगायी। इसके साथ कैप्शन में लिखा- बिंदिया चमकेगी। सारा की इन तस्वीरों को 9 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया था।
एक्ट्रेस जाह्नवी ने कटरीना की बात पर साधा निशाना
कविता गर्ग      
मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर अपने कपड़ो को लेकर चर्चा में घिर जाती हैं और अगर किसी चीज के उपर कुछ बोल दे तो वह एक कॉन्ट्रोवर्सी में भी बदल सकती है। एसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के जिम शार्ट्स को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है। एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने उन लोगों के बारे में बात की जिन्हें उनके जिम के कपड़ो से दिक्कत है। जाह्नवी ने कहा जिम जाते वक्त उन्हें जो मीडिया से फैंस से प्यार मिलता है। उससे वह काफी खुश हो जाती हैं। लेकिन जिन लोगों को इससे दिक्कत है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें समझाना मेरा काम नहीं है। इंटव्यू के दौरान जाह्नवी ने कटरीना की बात पर निशाना साधते हुए यह बात कही है। 
जानवी ने कहा कई लोगों ने मुझसे बोला है कि हमने आपके जिम लुक की सभी तस्वीरें देखी हैं तो उन्हें में बताना चाहती हूं कि मैं लाइफ में और भी कई चीजें करती हूं। आपको थोड़ी और जानकारी की जरूरत है। एक किस से अरबपति बानी काइली जेनर, जानिए क्या है मामला फैंस ही नहीं ब्लकि बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ भी जाह्नवी के जिम लुक को लेकर कमेंट कर चुकी हैं। नेहा धूपिया द्वारा होस्ट किए गए एक चैट शो के दौरान, कैटरीना से एक सेलिब्रिटी का नाम लेने के लिए कहा गया, जो अपने जिम और वर्कआउट लुक के साथ ओवर-द-टॉप जाती है। इसपर, कटरीना ने जाह्नवी के जिम लुक पर निशाना साधा और कहा जाह्नवी के शॉर्ट्स बहुत छोटे होते हैं। वह मेरे जिम में भी आती है, इसलिए हम अक्सर जिम में एक साथ होते हैं, मैं बस कभी-कभी उनकी चिंता करती हूं। हालांकि कटरीना ने बात जाह्नवी के अच्छे के लिए कही थी लेकिन इस चक्कर में जाह्नवी के फैंस द्वारा कटरीना को इस बात पर आलोचना का सामना करना पड़ा। है। इसको लेकर जाह्नवी ने कहा कपूर परिवार को अब इसकी आदत पड़ चुकी है। सोशल मीडिया काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है, जिसकी बातें लोगों की बहुमत पर निर्भर करती हैं।

'केबीसी' ने शानदार प्रोमो वीडियो शेयर किया
कविता गर्ग          मुंबई। 'कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा शो है। जिसे देखकर आपका ज्ञान तो बढ़ता ही है। साथ ही आपका भरपूर मनोरंजन भी हो जाता है। हर शुक्रवार शो पर सेलेब्स आते हैं और दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट होता है। हाल ही में शो से शानदार शुक्रवार का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम अमिताभ बच्चन के शो पर दिखाई दे रही है।

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘केबीसी 13’ का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस बार ‘टीएमकेओसी’ के जेठालाल, पोपटलाल और निर्माता असित कुमार मोदी के साथ गेम खेलते हुए दिखाई देंगे। शो पर इस बार तारक मेहता की पूरी कास्ट दिखाई देगी। जिसमें कुछ गेम खेल रहे हैं तो कुछ ऑडियंस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...