शनिवार, 4 दिसंबर 2021

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,46,24,360 हुईं

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,46,24,360 हुईं
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 8,603 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,24,360 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 99,974 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 415 लोगों की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,70,530 हो गई। पिछले 160 दिन से कोविड-19 के 50,000 से कम दैनिक मामले आ रहे हैं।
देश में अब 99,974 मरीजों का उपचार चल रहा है, यह कुल मामलों का 0.29 फीसदी है, जो कि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। देश में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.35 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में दो मामलों की कमी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 0.69 फीसदी है। पिछले 61 दिनों से यह दो फीसदी से कम है।
मंत्रालय ने बताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.81 फीसदी दर्ज की गई। पिछले 20 दिनों से यह एक फीसदी से कम है। देश में अब तक 3,40,53,856 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है। वहीं, देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक टीके की 126.53 करोड़ खुराक दी गई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
दिल्ली: 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक, 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन भर हल्की धुंध छाए रहने और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “बेहद खराब” श्रेणी में 372 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 “संतोषजनक”, 101 से 200 “मध्यम”, 201 से 300 “खराब”, 301 से 400 “बहुत खराब” और 401 से 500 तक के एक्यूआई को “गंभीर” माना जाता है।

रिटायरमेंट प्लान के लिए विचार करना प्रारंभ किया

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। मृदुल गर्ग 25 साल का नौजवान है और उसने हाल ही में एक मल्टी नेशनल कंपनी ज्वाइन की है। उसका वेतन 35 हजार रुपये महीना है। मृदुल अपना पेशेवर जीवन शुरू करने के साथ ही रिटायरमेंट प्लान के लिए विचार करना शुरू कर दिया है। मृदुल की योजना है कि जब वह 45 साल का होगा, उसे घर लेने, बच्चों की अच्छी शिक्षा और अच्छे जीवन के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। मृदुल 20 साल की नौकरी में 5 करोड़ का फंड इकट्ठा करना चाहता है। हालांकि उसने पेशेवर दुनिया में हाल ही में कदम रखा है और निवेश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए वह रिस्क भी नहीं लेना चाहता। मृदुल सीधे शेयर बाजार में निवेश करने से बचना चाहता है। पर्सनल फाइनेंस प्लानर कहते हैं कि मृदुल अभी नौजवान है और 20 साल में 5 करोड़ का फंड इकट्ठा करना चाहता है, लेकिन शेयर मार्केट के रिस्क से भी वह बचना चाहता है, इसलिए उसे म्युचूअल फंड में निवेश करना चाहिए। इक्विटी म्यूचुअल फंड मृदुल गर्ग के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 20 साल के म्यूचुअल फंड निवेश में मृदुल लगभग 15 प्रतिशत के रिटर्न की उम्मीद कर सकता है।

मृदुल गर्ग को सालाना एसआईपी स्टेप-अप का इस्तेमाल करके अपने मासिक एसआईपी में इजाफा करते रहना होगा। मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि मृदुल को फौरन एसआईपी शुरू कर देनी चाहिए और हर साल जैसे-जैसे उसके वेतन में इजाफा होगा। उसी अनुपात में उसे अपनी एसआईपी को भी बढ़ाना होगा। एसआईपी में सालाना इजाफे के साथ मृदुल 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न हासिल कर सकता है। मृदुल को अपने निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज हासिल करने के लिए म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में विस्तार करना होगा। मुदुल को अलर 20 सालों में लगभग 5 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा करना है तो उसे 15 X 15 X 15 का फार्मूला अपनाना होगा। म्यूचुअल फंड में 15 X 15 X 15 का फार्मूला बड़े फाइनेंशियल टारगेट को पूरा करने में मदद करता है।

मृदुल को 15 प्रतिशत रिटर्न के लिए 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये निवेश करने होंगे। इस तरह वह लगभग 5 करोड़ रुपये का फंड  इकट्ठा कर सकता है। अब 5 करोड़ रुपये का फंड कैसे इकट्ठा होगा और यह फार्मूला कैसे काम करता है, इसे ऐसे समझा जा सकता है। 15 प्रतिशत के सालान रिटर्न की उम्मीद करते हुए मृदुल को हर महीने 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे। और उसे 20 साल तक यह पैसा निवेश करना होगा। इस तरह उसके पास करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा हो सकता है।


'ओमिक्रोन' की वजह से अटकलों पर विराम दिया

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा हागा लेकिन कार्यक्रम में कुछ बदलाव किये गए हैं जिसके तहत टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अभी नहीं खेले जायेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कोरोना वायरस के नये वैरिएंट 'ओमिक्रोन' के आने के बाद इस दौरे को लेकर लग रही अटकलों पर विराम देते हुए शनिवार को यह घोषणा की।

भारतीय टीम अब तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी और पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में शुरू होगा। टीम को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बााद में खेले जायेंगे। शाह ने बीसीसीआई अधिकारियों की बोर्ड की सालाना आम सभा की बैठक के लिये हुई मुलाकात के बाद यह बयान दिया। शाह ने बयान में कहा ,” बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इसकी पुष्टि कर दी है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे के लिये जायेगी। चार टी20 मैच बाद में खेले जायेंगे।” कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका से ही निकला है और देश में इसके मामले बढते जा रहे हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-47, (वर्ष-05)
2. रविवार, नवंबर 5, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-26+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

विजयी दिब्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र दिया: कौशाम्बी

विजयी दिब्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र दिया: कौशाम्बी
सुशील केसरवानी          
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय दिब्यांगजन दिवस के अवसर डायट मैदान में आयोजित दिब्यांग बच्चों हेतु समेकित खेल कूद एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजयी दिब्यांग बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में दृष्टि दिब्यांगता के तहत धागा-मोती, छूकर पहचानों, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
इसी प्रकार मूक बधिर के तहत चित्रकला, चम्मच गोली रेस, र्थी लेग रेस, 100 मीटर दौड़ एवं शारीरिक दिब्यांगता के तहत 100 मीटर दौड़ (वैशाखी/ट्राई साइकिल), 50 मीटर दौड़ (कैलिपर/स्क्रॉलिंग), रस्साकसी व रंगोली तथा मानसिक दिब्यांगता के तहत फैंसी ड्रेस, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम प्राचार्य डायट स्वराज भूषण त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक स्पेशल एजूकेटरी एवं फीजियो विकास पाण्डेय उपस्थित थे।

गाजियाबाद: एसएसपी ने इंस्‍पेक्‍टर को निलंबित किया
अश्वनी उपाध्याय           
गाजियाबाद। शहर में एक चौकी में तैनात खाकी वर्दी वाले को मुफ्त का खाना खाने का चस्‍का लगा था। उसने रेस्‍त्रां में करीब 2000 रुपए का खाने का ऑर्डर किया। रेस्‍त्रां वाले ने पेमेंट मांगा तो कहा, यह खाना मेरे घर जा रहा है। भुगतान के बदले होटल में आकर तीन-चार दिन बैठ जाऊंगा। इसके बाद भुगतान ले लेना। उसका यह आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। गाजियाबाद पुलिस के एसएसपी ने आडियो की जांच कराई और तत्‍काल एक्‍शन लेते हुए सब इंस्‍पेक्‍टर को निलंबित कर दिया।
दिल्‍ली बॉर्डर के कौशांबी चौकी पर विनोद कुमार तैनात है।उसने मंगलवार रात एक रेस्‍त्रां पर खाने का आर्डर दिया। दाल मखनी, दाल तड़का, सात मिस्सी रोटी, मिक्स वेजिटेबल रोटी, दो पालक पनीर की सब्जी, चार रायता और दो शाही पनीर सब्जी व नौ तंदूरी रोटी घर पर भेजने को कहा। चौकी इंचार्ज ने कहा कि कल रात पत्‍नी की तबीयत खराब हो गई थी।
उन्हें देखने के लिए कुछ रिश्तेदार आ गए हैं, इसलिए ऑर्डर बड़ा है। रेस्‍त्रां मालिक द्वारा भुगतान मांगने पर उसने धमकी दी, मैं यहां का चौकी इंचार्ज हूं, दो-तीन दिन आकर रेस्तां पर बैठ जाऊंगा, फिर लेना भुगतान। इस तरह धमकी देकर भुगतान नहीं दिया और कहा कि ऑर्डर को एडजेस्ट कर लेना। यह उनके घर जा रहा है। किसी दूसरे के लिए नहीं कहते हैं, अगर पैसे देने पड़े तो उन्हें अच्छा नहीं होगा।
इसका आडियो वायरल हो गया। मामला एसएसपी पवन कुमार के पास पहुंचा। एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि 2030 रुपये का खाना ऑर्डर किया गया था और चौकी इंचार्ज ने भुगतान से साफ इनकार कर दिया। एसएसपी का कहना है विनोद कुमार ने पद का दुरुपयोग किया है। इसी के चलते निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

भ्रष्टाचार: 30 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विजय भाटी         गौतमबुद्ध नगर। सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टॉवर गिराने की मियाद पूरी हो गई। लेकिन टॉवर जस का तस खड़ा है। सुपरटेक बिल्डर ने बड़ी चतुराई के साथ 30 नवंबर यानी मंगलवार को दो एजेंसियों के नाम देर शाम नोएडा प्राधिकरण को भेजे हैं और पत्र के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण से अतिरिक्त साढ़े 6 महीने का वक्त मांगा है।
सुपरटेक ट्विन टॉवर जांच के बाद शासन के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर। एसआईटी की जांच के आधार पर 30 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सुपरटेक बिल्डर ने अतिरिक्त वक्त टॉवर गिराने के लिए मांगा है। बता दें सुपरटेक ट्विन टॉवर मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 सदस्य समिति का गठन किया। इस दौरान एसआईटी के चारों सदस्यों ने नोएडा अथॉरिटी में डेरा डाला और कई दिनों तक दस्तावेज खंगाले। दस्तावेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

इस दौरान ट्विन टॉवर का ड्रोन सर्वे भी कराया गया। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई। ट्विन टॉवर का स्थलीय निरीक्षण भी एसआईटी की टीम ने किया। शुरुआती जांच में दो अधिकारियों को निलंबित किया गया। एसआईटी ने नोएडा प्राधिकरण में साल 2004 से 14 के दौरान तैनात रहे अधिकारियों की कुंडली खंगाली और उसके आधार पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है। उत्तर प्रदेश सरकार की 4 सदस्य समिति ने जांच की। जांच में यह सामने आया कि सुपरटेक बिल्डर के द्वारा नियमों की अनदेखी की गई। इसके अलावा नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने भी अनुचित आर्थिक लाभ दिया और बिल्डर सुपरटेक के कृत्यों को नजरअंदाज करते हुए बिल्डर को अवैधानिक निर्माण कार्य को जारी रखने में सहयोग किया है।

बता दें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और 120-बी धारा और धारा 166 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें एफआईआर में 4 सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों के नाम, सुपरटेक के निदेशक के भी शामिल है।

एमपी: 24 घंटे में कोरोना के 15 मामलें सामने आएं

एमपी: 24 घंटे में कोरोना के 15 मामलें सामने आएं      

मनोज सिंह ठाकुर            भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव शामिल हैं। लगातार छठवें दिन भोपाल में सर्वाधिक केस हैं। 6 दिन में मध्यप्रदेश में कुल 88 केस मिले। इनमें अकेले भोपाल के ही 54 मामले शामिल हैं। यानी 60% से ज्यादा केस भोपाल में ही मिल रहे हैं। इससे चिंता बढ़ गई है। दूसरे नंबर पर इंदौर है। यहां पर 6 दिन में 22 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर भोपाल में 8 केस मिले। वहीं, इंदौर में 3, ग्वालियर में 2, जबलपुर और शहडोल में 1-1 केस मिले हैं।

भोपाल कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। यहां हर दिन सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच ही 54 केस मिल चुके हैं। इस कारण अब मास्क को लेकर सख्ती दिखाई जा रही है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपए तक जुर्माना लगाने को कहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जता चुके हैं। 

उत्तराखंड में 10 नए 'कोरोना' वायरस संक्रमित मिलें

देहरादून। 3 दिन से डरा रहे कोरोना के आंकड़े आज शुक्रवार को कुछ संयमित दिखे। आज प्रदेश में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि पांच ने महामारी पर विजय प्राप्त करके घर वापसी की है। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 187 हो गई है। 

आज देहरादून में 6, नैनीताल जिले में 3 और चंपावत में एक कोरोना संक्रमित सामने आया। बाकी के किसी भी जिले कोरोना का कोई केस नहीं आया है। प्रदेश में इस समय चार कंटेन्मेंट जोन सक्रिए हैं। इनमें दो देहरादून में और नैनीताल और उधमसिंह नगर में एक-एक कंटेन्मेंट जोन शामिल हैं। 

हिमाचल: विद्यालय में 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलें

ऊना। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर शुरू कर दिया है। इस कड़ी में प्रदेश के जिला ऊना में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 21 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिससे पूरा स्कूल में हड़कंप मच गया हुआ है। हालांकि इसी स्कूल में इससे पहले नौ छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी देखभाल के लिए स्कूल कैंपस में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है। 

साथ ही कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस वैरीएंट से जूझ रहे 11 देशों से भारत में आने वाले लोगों के एयरपोर्ट पर ही टेस्ट किए जाएंगे, जबकि नेगेटिव पाए जाने के बावजूद उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा। आठवें दिन ह्म्ह्ल-श्चष्ह्म् का उनका एक बार फिर से टेस्ट लिया जाएगा। वही इस वैरीअंट से बचने की भी लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है। 

तालाब निर्माण मे धोखाधड़ी, सरपंच गिरफ्तार

तालाब निर्माण मे धोखाधड़ी, सरपंच गिरफ्तार
दुष्यंत टीकम    
मुंगेली। धोखाधड़ी मामलें में लोरमी पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी ग्राम पंचायत सुकली का सरपंच नोहर सिंह राजपूत है। बता दें कि ग्राम पंचायत सुकली में 2 तालाब का निर्माण किया गया था। जिसमें गांव के ही निवासी विनोद सिंह राजपूत के द्वारा मैटेरियल सप्लाई किया गया था। जिसकी राशि पांच लाख पचास हजार रुपये का भुगतान के लिए सप्लायर के द्वारा सरपंच से लगातार कहा जाता था। लेकिन सरपंच के द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। 
जहां पर न्यायालय के द्वारा सरपंच नोहर सिंह राजपूत को मैटेरियल सप्लाई का भुगतान करने कहा गया था। लेकिन सरपंच मलनोहर सिंह के द्वारा फर्जी तरीके से नकली स्टांप पेपर बना कर सहमति पत्र बनवाया गया था। जिसकी शिकायत विनोद सिंह राजपूत के द्वारा लोरमी थाने में अक्टूबर महीने में की गई थी। जिसकी जांच लोरमी पुलिस के द्वारा की जा रही थी। जांच में लोरमी पुलिस ने पाया कि सरपंच नोहर सिंह राजपूत के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए नकली स्टांप पेपर बना कर सहमति पत्र दिया गया है। जिस पर धारा 420/467/468/471 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी सरपंच नोहर सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध शराब का कार से परिवहन, आरोपी अरेस्ट

दुष्यंत टीकम      राजनांदगांव। अंतर्राज्यीय सीमा के करीब बोरतलाव पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए इनाेवा कार को पकड़ा। कार में 30 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं एक अन्य मामले में डाेंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक कार को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। इस वाहन से 16 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सरहदी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थाई चेक पोस्ट लगाकार चेकिंग, पेट्रोलिंग और मोबाइल चेकपोस्ट चेकिंग की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर एक दिसंबर को रात के समय आकस्मिक मोबाइल चेकिंग कार्रवाई के दौरान छग-महाराष्ट्र सीमा के करीब मेन रोड पर महाराष्ट्र सीमा की ओर से छग सीमा में प्रवेश कर रही एक इनोवा कार को पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार उक्त कार में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा था। कार से पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती लगभग 1,95,000 रुपए की बरामद की एवं कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनोद साहनी उर्फ कल्लु मल्लाह पारा थाना सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

अपनी बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं निया

अपनी बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं निया

कविता गर्ग       मुबंई। निया शर्मा टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। इसके साथ वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं। उन्होंने कई हिट सीरियल्स दिए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त निया के पास कोई काम नहीं है। यह उन्होंने खुद बताया है। वह आखिरी बार 2020 में टीवी पर नजर आई थीं तब से उनका कोई प्रोजेक्ट नहीं आया है। हालांकि बीच-बीच में उनके म्यूजिक वीडियोज आते रहे हैं। लेकिन लंबे समय तक चलने वाले सीरियल अभी निया के पास नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें किसी ने अप्रोच ही नहीं किया ऐसे में टीवी से दूर रहने का फैसला उनका खुद का नहीं है। बल्कि उनकी मजबूरी भी है।

निया का मानना है कि ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है, वह खुद को व्यस्त रखे हुए हैं। लेकिन अगर टीवी सीरियल जैसे लगातार चलने वाले काम ना तो तो उन्हें सोचना पड़ जाता है कि अब आगे क्या। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए निया ने कहा कि 'ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास अभी कोई काम नहीं है। मैं जानबूझकर इससे दूर नहीं हूं, इस साल मुझे कोई ऐसा काम नहीं मिला। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है। किसी ने मुझे अप्रोच नहीं किया।' वह आगे कहती हैं, 'काम ना होना अच्छा महसूस नहीं कराता है। मैं काम से एकदम बाहर हूं, ऐसा नहीं है लेकिन जब आप लंबे समय तक घर बैठते हैं तो यह दिमाग में चलने लगता है, आप सोचने लगते हैं कि आगे क्या? दिन में एक बार यह आपको हिट करता है।'
निया आगे कहती हैं कि 'मैं खुद को सकारात्मक रखने की कोशिश करती हूं और खुद को व्यस्त रखती हूं। मैंने इतने लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है ऐसे में अगर कुछ समय तक मैं बैठी हूं तो इसका मतलब यह नहीं हैं कि मैं अपनी जिंदगी में बुरे दौर में हूं।' उन्होंने आगे कहा कि 'मैं बॉस लेडी बनना चाहती हूं। मैं बड़े प्रोजेक्ट करना चाहती हं। मैं चाहती हूं कि मेरे काम पर बात हो। मैं बिजनेस में उतरना चाहती हूं और ऐसी महिला बनना चाहती हूं जो बहुत सारा पैसा कमाए।'
बता दें कि निया आखिरी बार टीवी पर 2020 में 'फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' में दिख थीं। इसके अलावा 'बिग बॉस ओटीटी' में अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।

उर्फी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया: मुंबई

कविता गर्ग       मुबंई। उर्फी जावेद का कहना है कि जब उनकी तस्वीरें एक अडल्ट साइट पर अपलोड कर दी गईं थी, उस वक्त उनको परिवार का भी साथ नहीं मिला था। उन्होंने कहा, मुझे उस वक्त दोषी माना जा रहा था और लोगों को लग रहा था मैं गुप्त रूप से एक पोर्न स्टार हूं। उर्फी ने ये बातें एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मेरे पिता ने भी मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। रिश्तेदार मेरे बैंक खाते की जांच करना चाहते थे, ताकि छिपे हुए पैसों का पता लगाया जा सके। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने अपने पिता और रिश्तेदारों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके रिश्तेदार उर्फी को ‘पोर्न स्टार’ कहकर बुलाते थे।

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस उर्फी जावेद रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी हाउस से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं। उन्होंने घर से बेघर होने के लिए कंटेस्टेंट जीशान खान को जिम्मेदार ठहराया। बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी जावेद कई कारणों से सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने अपने बचपन के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके रिश्तेदार उर्फी को ‘पोर्न स्टार’ कहते थे। यही नहीं उर्फी ने अपने पिता पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्फी जावेद हाल ही में बिग बॉस ओटीटी से बाहर हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दो साल तक मुझे मानसिक रूप से प्र’ता’ड़ित होना पड़ा। रिश्तेदार मुझे पो’र्ट स्टार समझने लगे थे।

उन्होंने कहा कि लोग मेरे बारे में ऐसी-ऐसी गंदी बातें करते थे कि मुझे अपना नाम भी याद नहीं आता था। किसी लड़की को मेरे साथ नहीं जाने दिया जाता था। इस अनुभव के बाद मैंने खुद पर भरोसा किया। मेरे पिता जब मुझे पी’ड़ित-दोषी ठहराते थे, मैं कुछ नहीं कहती थी। इस यातना को झेलना के अलावा, मैं कुछ नहीं कर सकती थी। आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि जब वह स्कूल में थी, तब उनकी फोटो एक एडल्ट वेबसाइट पर पोस्ट की गई थीं। उर्फी की फैमिली ने भी उनका सपोर्ट नहीं किया था। उर्फी ने साझा किया, ‘मैं कॉलेज में भी नहीं थी, मैं ग्यारहवीं क्लास में थी। यह मेरे लिए काफी मुश्किल समय था क्योंकि मेरे पास फैमिली सपोर्ट नहीं था। मेरे परिवार ने मुझे दोषी ठहराया, मुझे पीड़ित किया गया। मेरे रिश्तेदारों ने फोन किया। मैं एक पोर्न स्टार हूं। उन सभी ने मेरे बैंक अकाउंट इस उम्मीद में चेक किए कि कहीं उसमें करोड़ो रुपये तो नहीं है।

उर्फी जावेद ने आगे कहा कि उनके पिता ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और लगभग 2 साल तक टा’र्च’र किया। उर्फी जावेद ने कहा, ‘मुझे अपना नाम याद नहीं आ रहा था, लोगों ने मेरे बारे में ऐसी गंदी बातें कही थीं। किसी भी लड़की को उस दौर से गुजरना नहीं चाहिए, जिससे मैं गुजरी हूं।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘यहां तक कि मेरे पिता ने भी मुझे दोषी ठहराया, मुझे कुछ भी कहने की अनुमति नहीं थी, मैं केवल उनका टार्च’र सह सकती थी, मुझे हमेशा कहा जाता था कि लड़कियों की आवाज नहीं होती है, केवल पुरुष को निर्णय लेने की अनुमति होती है। मुझे नहीं पता था कि मेरे पास आवाज है। लेकिन जब मैंने अपना घर छोड़ा, तो मुझे खुद को संभालने में काफी समय लगा।

उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा कहा जाता था कि लड़कियों की आवाज नहीं होती है, केवल पुरुषों को ही निर्णय लेने की अनुमति होती है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेरे पास आवाज है, लेकिन जब मैंने अपना घर छोड़ा, तो मुझे सर्वाइव करने में काफी वक्त लगा। अब मेरा व्यक्तित्व सामने आ रहा है और मैं रुकने वाला नहीं हूं।इससे पहले के अपने एक इंटरव्यू में उर्फी का कहना था कि घर से भागने के बाद उनको कुछ दिन पार्क में रहना पड़ा था। उनका कहना था, मैं अपनी मां और दो अन्य भाई-बहनों को छोड़कर अपनी दो बहनों के साथ घर से भाग गई थीं और दिल्ली में एक हफ्ते तक एक पार्क में रही थी। फिर हम तीनों ने नौकरी की तलाश शुरू की और एक कॉ’ल सेंटर में मुझे नौकरी मिली। मेरे पिता ने उस वक्त दूसरी शादी कर ली थी और परिवार की सारी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई थी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...