सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने पीएम का स्वागत किया
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड के परेड मैदान में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने किया स्वागत। दिल्ली से देहरादून तक एक्सप्रेस वे की सौगात उत्तराखंड को देंगे पीएम मोदी 18000 करोड रुपए की 18 विकास योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को देने जा रहे हैं। परेड मैदान पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम विकास कार्यों के मॉडल्स को देखा साथ ही तमाम विकास कार्यों के लिए बनी एक लघु फिल्म को भी पीएम द्वारा देखा गया।
मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , केंद्रीय राज्यय मत्री अजय भट्ट, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी , प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा देहरादून जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तमाम कैबिनेट मंत्री हे मौजूद साथ में संगठन के तमाम पदाधिकारी समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मंच पर मौजूद है।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में सात रैलियां आयोजित करेंगे। जिसकी शुरुआत आज देहरादून की रैली से हो चुकी है। इसके अलावा 24 दिसंबर को कुमाऊं क्षेत्र में एक रैली करेंगे। वही, जिसके बाद आचार संहिता लगने के बाद चारों लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मोदी की रैली आयोजित होगी। वही, आपको बता दे पीएम मोदी की रैली को सुनने के लिए आम जनता का जन सैलाब परेड मैदान में उमड़ गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोसैया का निधन हुआ
हैदराबाद। अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का शनिवार को निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। रोसैया 88 वर्ष के थे। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह रोसैया बीमार पड़े और एक निजी अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वह 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे।
रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी। वाई एस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद वह तीन सितंबर से 25 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रोसैया के निधन पर शोक व्यकिय किया।
विधानसभा चुनाव नजदीक, दल-बदल का दौर शुरू
पंकज कपूर देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही दल-बदल का दौर भी शुरू हो गया है।उत्तराखंड में कई बड़े नेता पाला बदल चुके हैं तथा साथ ही आने वाले दिनों में इस तरह की सियासी हलचल तेज होने की संभावना जताई जा रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है। भाजपा के सूत्र मोदी के दून दौरे के दौरान कुछ बड़े नेताओं के शामिल होने के संकेत भी दे रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं सियासी गलियारों में तैर रही हैं। राजनीति गलियारों की चर्चाओं और मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय भाजपा का दामन थाम सकते हैं। किशोर उपाध्याय को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो चलीं हैं। हालांकि इसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही ओर से ही चुप्पी साधी गई है।
लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के शनिवार को देहरादून दौरे के दौरान कुछ बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अब वो कौन-कौन होंगे यह तो कल ही पता चलेगा। हालांकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी में जाने की वजह कांगेस की अंतरकलह को माना जा रहा है। किशोर उपाध्याय के तेवरों से कांग्रेस हलकान है, किशोर उपाध्याय ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सोशल मीडिया में हमला बोला था, इसे देखते हुए ही किशोर उपाध्याय के भाजपा में जाने की चर्चाएं हैं।
राहुल ने सरकार के बयान पर हमला बोला: कांग्रेस
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले लोगों की जानकारी न होने के सरकार के बयान पर हमला बोला है। संसद में सरकार की ओर से दिए गए जवाब को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यदि सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है। हमारे पास सूची है कि किन किसानों की मौत हुई है। सरकार हमसे सूची ले और उन्हें मदद मुहैया कराए।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार का कहना है कि हमारे कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। हमारे पास 503 किसानों का आंकड़ा है। सरकार चाहे तो हमसे लिस्ट ले सकती है। पंजाब सरकार ने 403 किसानों के परिवानों को मुआवाजा दिया है। इसके अलावा 152 किसानों के परिजनों को पंजाब सरकार ने नौकरी दे दी है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यदि माफी मांगी है तो फिर किससे माफी मांगी है। एक तरफ वह कहते हैं कि हम माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं कि हमें नहीं पता है कि किसकी मौत हुई है। राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान मरे कुछ किसानों के नाम भी पढ़े और कहा कि सरकार हमसे पूरी लिस्ट ले ले। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है। इनके पास तो कोरोना की मौत के आंकड़े भी नहीं थे।
राहुल गांधी ने कहा कि एक साल लंबे चले आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिजनों को सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए। गलत कानूनों को लागू करने की वजह से ही इन 700 किसानों की मौत हुई है। खुद पीएम ने जब माफी मांग ली है तो फिर यह एक तरह से गलती मांगने जैसा है और उस गलती के लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब पूंजीपति दोस्तों की बात होती है तो फिर सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं होती। लेकिन जब गरीब या किसान की मदद करने की बात आती है तो फिर पैसों की कमी की बात की जाती है।
नेहरू भवन पर 'कांग्रेस' की सदस्यता ग्रहण की
संदीप मिश्र लखनऊ। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा - कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के जनप्रिय नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते देवरिया, बाराबंकी और सीतापुर से विभिन्न पार्टी के नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रवक्ता संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव के नेतृत्व में जनपद देवरिया के हिन्दू युवा वाहिनी के नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल चौरसिया, बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी आनंद प्रकाश भारती, बसपा के विधानसभा अध्यक्ष हरिप्रसाद, मछुआरा समिति के नेता पारसनाथ निषाद, बसपा नेता राजेश कुमार मौर्य, संजय कुशवाहा दलित मानवाधिकार नेता अशोक प्रसाद , रमेश यादव , हरिराम यादव प्रधान , सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव , अख्तर हुसैन सपा नेता, सुनील कुमार गुप्ता ,दिलीप कुमार गुप्ता ,संजय प्रसाद, शांतनु निषाद, शैलेश कुमार सांसी, रश्मि सांसी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
देवरिया के विभिन्न दलों से आये नेताओं ने युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मुलाकात की और पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की। जनपद सीतापुर और बाराबंकी के विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश चौहान के नेतृत्व में प्रधान सुरेश चंद चौहान, प्रधान दिनेश निषाद , प्रधान कैलाश चौहान, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी पवन चौहान, राम कुमार चौहान , अंकित चौहान , विनोद गौतम ,देशराज, कल्लू गौतम, राकेश वर्मा, रामबचन, सुकाई, सत्यवान वर्मा, अनिरुद्ध सिंह चौहान, राममूर्ति सिंह चौहान, सर्वेश भार्गव, संदीप भार्गव,अमर सिंह भार्गव,रामचंद्र सिंह चौहान, भगत सिंह चौहान, रामकिशन,भग्गल सिंह चौहान,टेक चन्द्र निषाद, प्रमोद कुमार , सलीम अंसारी ,अभय सिंह चौहान के साथ आये सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदेश में जनता के मुद्दों को उठा रही है और सड़क पर उतर कर लडाई लड रही है,सभी दलों की सरकारों को प्रदेश की जनता ने देखा सपा, बसपा और भाजपा सरकारों ने प्रदेश में रोजगार, उद्योग चौपट कर दिए बेरोजगारी बढ़ गयी अब जनता प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में 2022 में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस पार्टी में शामिल नेताओं ने भी अपने विचार रखे और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया,सदस्यता कार्यकम के अवसर पर कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (प्रभारी प्रशासन) योगेश दीक्षित, अखिलेश वर्मा मौजूद रहे।
आवेदन की अनुमति देगी 'किसान कर्ज माफी' योजना
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। किसानों को अपना ऋण चुकाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, यूपी किसान कर्ज माफी योजना उन किसानों को आवेदन की अनुमति देगी। जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है। उत्तर प्रदेसग सरकार ने उत्तर प्रदेश किसान ऋण राहत योजना के तहत ऋण राहत सूची की घोषणा की है, जिसकी सहायता से आप सूची में अपना नाम देख सकते हैं। यदि आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और यूपी किसान कर्ज माफी योजना सूची में अपने नाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हुह।
वे सभी किसान जिन्होंने उत्तर प्रदेश किसान कर्ज राहत योजना के लिए अपना ऋण माफ करने के लिए आवेदन किया था, वे किसान ऋण माफी योजना की लाभार्थी सूची के तहत अपने नाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूपी किसान कर्ज माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप सूची से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सूची में अपना नाम जांच सकते हैं।उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश के तहत किसानों की सूची तैयार कर रही है। उत्तर प्रदेश राज्य के वे सभी किसान जिन्होंने यूपी कर्ज मुक्ति योजना के तहत आवेदन किया था, वे यूपी किसान कर्ज माफी योजना की सूची में अपने नाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप उत्तर प्रदेश ऋण मोचन योजना सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वे सभी लोग जिनका नाम किसान ऋण मोचन योजना की सूची में आया है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी किसानों का ऋण माफ किया जाएगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उत्तर प्रदेश किसान ऋण राहत योजना 9 जुलाई 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को कर्ज के खिलाफ राहत प्रदान करना है। यूपी किसान कर्ज माफी योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी छोटे और सीमांत किसान जो अपनी खुद की दुकान लेने में सक्षम हैं, उन्हें सरकार की ओर से ₹100000 तक की कर्जमाफी दी जाएगी।
इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के कुल 800,000 किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा और उनका ऋण माफ किया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं कि छोटे और सीमांत किसानों को अपना ऋण चुकाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, यूपी किसान कर्ज माफी योजना उन किसानों को आवेदन की अनुमति देगी जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है। उत्तर प्रदेश राज्य के सभी किसान जो यूपी किसान कर्ज माफी योजना की सूची में अपने नाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।
एमपी: पंचायत 'चुनावों' का इंतजार खत्म
मनोज सिंह ठाकुर भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों का इंतजार खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रथम चरण 13 दिसंबर को नामाकंन और वापसी 23 दिसंबरको वापसी होगा। 6 जनवरी को होगा मतदान 2022 द्वितीय चरण 13 दिसंबर, नामाकंन, वापसी, 23 दिसंबर, मतदान, 28 जनवरी पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे। पहले चरण में 9 जिले, दूसरे चरण में 7 जिले शामिल होंगे।पहले चरण मे 85 जनपद पंचायतों में, दूसरे में 110 जनपद पंचायत तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे। पहले चरण मे 8, दूसरे चरण में 7 पहले चरण में लो और तीसरे चरण में 36 जिले लिए जाएंगे। मतदान का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा।
मतदान का समय सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। पंच एवं सरपंच की मतगणना वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना स्थल पर जनपद पंचायत की विकासखंड और जिला पंचायत की जिला स्तर पर होगी। मतदाताओं को पर्ची के साथ कोई एक पहचान पत्र अनिवार्य रखना होगा। जनपद और जिला सदस्यों के लिए ईवीएम से होगा मतदान जिला केंद्र पर होगी मतगणना। 55000 ईवीएम का होगा ग्राम पंचायत चुनाव में इस्तेमाल। हर एक पंचायत के लिए एक ईवीएम एक्स्ट्रा रिजर्व में होगी।नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ दो लोग ही जा सकेंगे। ऑनलाइन नॉमिनेशन भी कर सकेंगे प्रत्याशी।जिला सदस्य के लिए 8000 जनपद सदस्य के लिए 4000 ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2000 पंच के लिए ₹400 रुपये। आरक्षित वर्ग के लिए आधी राशि की जमानत राशी। अति संवेदनशील मतदान केंद्र पंचायत चुनावों पर एक नजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित कराए जाएंगे।
इसमें सरपंच और पंचों को ऑनलाइन नामांकन नहीं बल्कि निर्वाचन कार्यालय में जाकर ही फॉर्म भरकर जमा कराने होंगे, लेकिन जिला पंचायत के लिए ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा। जिला और जनपद में ईवीएम से वोटिंग होगी और ग्राम स्तर पर मतपत्र के जरिए वोटिंग कराई जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को अपने नाम-निर्देशन पत्र के साथ पंचायत को देय समस्त शोध्यों का अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने वाले नाम-निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। अदेय प्रमाण पत्र निर्वाचन घोषणा के पूर्व के वित्तीय वर्ष तक का प्रस्तुत करना होगा। अर्थात यदि माह दिसंबर 2014 में निर्वाचन की घोषणा होती है तो 31 मार्च 2014 की स्थिति में अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित प्रारूप में अदेय प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत के लिए सचिव द्वारा, जनपद पंचायत के लिए सीईओ जनपद पंचायत द्वारा और जिला पंचायत के लिए सीईओ जिला पंचायत द्वारा जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा जिस पंचायत के लिए नाम-निर्देशन पत्र भरा जा रहा है।
उस पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र, नाम-निर्देशन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। ऑनलाईन नाम निर्देशन भरते समय अभ्यर्थी के पास मोबाईल फोन, चल-अचल संपत्ति का विवरण, आपराधिक प्रकरणों के सबंध में अभ्यर्थी का शपथ पत्र, अभ्यर्थी और प्रस्तावक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से संबंधित जानकारी अर्थात ग्राम पंचायत एवं खण्ड का नाम, वार्ड क्रमांक और मतदाता सूची का क्रमांक तथा प्रतिभूति निक्षेप राशि जमा करने की रसीद इत्यादि होना चाहिए। एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर तथा लोक सेवा केन्द्रों पर सेवा शुल्क 35 रूपये प्रति नॉमीनेशन फार्म संलग्नक सहित एवं 5 रूपये प्रति प्रिंट आऊट पर कर सकते हैं तथा आरओ कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर यह निःशुल्क किया जा सकता हैं। नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए निजी कम्प्यूटर या लेपटॉप पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोकसेवा केन्द्र और रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर जमा किए जा सकेंगे।