रविवार, 28 नवंबर 2021

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-41 (वर्ष-05)
2. सोमवार, नवंबर 29, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-26+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शनिवार, 27 नवंबर 2021

अधीक्षक राधेश्याम ने जनसमस्याओं को सुना

अधीक्षक राधेश्याम ने जनसमस्याओं को सुना
राजकुमार      
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सराय अकिल में जनसमस्याओं को सुना। थाना सराय अकिल में कुल 08 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टीम को मौके पर जाकर शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिये।  
समाधान दिवस में प्रार्थी निर्मला देवी, निवासी-रूसहाई, चायल में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि एक व्यक्ति उन्हें स्वयं की भूमि पर मकान नहीं बनाने दे रहा है।
जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार प्रार्थी राम नरेश ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उन्हें कुछ व्यक्तियों द्वारा मेड़ नहीं बांधने दिया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल का आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

टैलेंट हंट की तीसरी प्रतियोगिता का आयोजन 
गणेश साहू       
कौशाम्बी। जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में टैलेंट हंट की तीसरी प्रतियोगिता का आयोजन सीपी पायलट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनी राम कटरा में 27 नवंबर को किया गया है। जिसमें 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता 4 चरण में की गई। प्रतियोगिता के परिणाम में बालक वर्ग में पहला स्थान शिवम कुमार को और दूसरे स्थान पर खुशबु पाल रही तीसरे स्थान पर आशुस पाल और चौथा स्थान अमन कुमार को मिला है। पांचवां स्थान अन्सुमान सिंह को मिला है।
बालिका वर्ग में पहला स्थान स्नेहा यादव को दूसरे स्थान पर श्रद्धा त्रिपाठी रही सचिव ने बताया कि टैलेंट हंट के माध्यम से जिले में नये योग्य खिलाड़ियों को जिसके प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल प्रशिक्षकों द्वारा तैयार किया जायेगा। पुरस्कार वितरण समारोह में विघालय के प्रबंधक शिव प्रकाश दुबे प्रधानाचार्य  मिथलेश मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में खेल अधिकारी राघवेंद्र शुक्ला अनुराग पाण्डेय महेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे हैं। आयोजन का संचालन आर्बिटर सुनील कुमार केसरवानी ने किया सचिव ने बताया 4 टैलेंट हंट का आयोजन सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाइस्कूल विजया चौराहा में 4 दिसम्बर किया जाएगा। 12 दिसम्बर को सी पी पायलट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शतरंज रैपिड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सभी प्रमुख मार्गों पर अवैध कटों की भरमार: यूपी

अश्वनी उपाध्याय             गाज़ियाबाद। जिलें में लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर अवैध कटों की भरमार है। कहीं किसी दुकानदार ने, कहीं गाँव वालों ने, कहीं पेट्रोल पम्प वालों और कहीं पब्लिक ने अपनी सुविधा के अनुसार सड़कों पर अवैध कट बना दिये हैं। इन अवैध कटों के बारे में, पुलिस, प्रशासन और हाईवे अथॉरिटी सभी जानते हैं। 

लेकिन कहीं पब्लिक प्रेशर के कारण तो कहीं आर्थिक कारणों से सब चुपचाप बैठे हैं। अब मोदीनगर की बात करें तो यहाँ, अंबर सिनेमा के सामने अवैध कट के चलते शुक्रवार को फिर भयंकर जाम लग गया। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क पर रही। यहां लोगों को मिनटों की दूरी को तय करने में आधा घंटे से भी ज्यादा वक्त लगा। आपको बता दें कि अंबर सिनेमा के सामने बना कट अवैध अवैध है। जबकि, उसके पास ही सड़क किनारे जल निगम सीवरेज का मैनहोल बनाने का काम भी कर रहा है। इसी के चलते सड़क पर वाहनों के निकलने के लिए कम जगह रह गई है।

यूके: कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,44,183 हुईं

यूके: कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,44,183 हुईं

पंकज कपूर         देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के के मामलों में आज कुछ बढोतरी सामने आई है। राज्य में आज कोरोना के 14 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,183 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 08 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330466 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 8 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 10 ,हरिद्वार से 0 , नैनीताल जिले से 02 , उधमसिंह नगर से 01, पौडी से 0 , टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344184 मरीजों में से 330466 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6160 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं। 7407 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 150 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

राइजिंग उत्तराखण्ड कार्यक्रम में शामिल सीएम

पंकज कपूर            देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को देर सांय जीएमएस रोड स्थित वेडिंग प्वाईंट में आयोजित राइजिंग उत्तराखण्ड कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गायक जुबिन नौटियाल को सम्मानित करते हुए उन्हें पूरे उत्तराखण्ड की शान बताया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जुबिन के साथ बेडू पाको बारामास लोक गीत भी गाया। इस अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्राण प्रण से प्रदेश की जनता की भलाई तथा प्रदेश के समग्र विकास के लिये कार्य कर रहे हैं। मुख्य सेवक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राज्य हित में उनके द्वारा 400 से अधिक घोषणाये की हैं तथा उनके क्रियान्वयन से सम्बन्धित शासनादेश एवं आवश्यक धनराशि भी जारी की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना के दो दशक के बाद अब उत्तराखण्ड युवा राज्य बन चुका है। पिछले दो दशकों में राज्य के विकास के लिये सतत् प्रयत्न किये गये हैं, जिनका असर धरातल पर दिखाई भी दे रहा है। इन दशकों में राज्य के विकास का आधारभूत ढ़ांचा बनाने के लिये भी कई पहलुओं पर प्रयोग हुए हैं। प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिये एक दूरगामी योजना बनाने के लिये समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों एवं विषय विशेषज्ञों को सहयोगी बनाने का हमारा प्रयास है। इसके लिये आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बोधिसत्व विचार श्रृंखला के माध्यम से राज्य के सर्वागीण विकास की रूपरेखा के निर्धारण में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों एवं प्रबुद्धजनों को सहयोगी बनाये जाने का हमारा प्रयास है। इसके लिये इस विचार श्रृंखला की शुरूआत की गई है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2025 तक सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महानुभावों के जो भी सुझाव प्राप्त होंगे, उनको ध्यान में रखते हुए आगे के लिए रोडमैप तैयार किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में ऐसे बहुत से काम हुए हैं, जो पहले नामुमकिन लग रहे थे। पिछले साढ़े चार वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा करीब एक लाख करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं प्रदेश के लिये स्वीकृत हुई है। जिनमें से बहुत सी योजनाएं पूर्ण हो चुकी है और अन्य पर कार्य चल रहा है। हम पहाड़ में रेल का सपना देखते थे। मोदी जी ने इस सपने को साकार किया है। आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना तथा सामरिक दृष्टि एवं भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसी प्रकार चार धाम ऑल वेदर रोड, भारत माला प्रोजेक्ट पर भी तीव्र गति से काम किया जा रहा है। चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड के लिए लाइफ लाईन है और ये परियोजनाएं जहां चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी वहीं हमारी अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाएगी।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के मध्य परिसम्पितियों के निस्तारण में सहयोग के लिये उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि पिछले 21 सालों से उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही थी परंतु समाधान तक नहीं पहुंच पा रही थी। 

लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ मुख्यमंत्री स्तर की बैठक में एक-एक करके परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर एक-एक बिंदु पर सहमति बन गई।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में हाल ही में लखनऊ में हुई अहम बैठक में  किच्छा में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की बस स्टैंड की भूमि को उत्तराखण्ड को 15 दिन के अन्दर हस्तांतरित किया जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा वन विभाग के अवशेष 90 करोड़ के देयकों का भुगतान भी तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को दिए जाने का निर्णय हुआ है। जनपद उधमसिंह नगर स्थित धौरा, बैगुल, नानक सागर जलाशय में पर्यटन एवं वाटर स्पोर्ट की अनुमति दी गई। ऊपरी गंग नहर में वाटर स्पोर्ट की अनुमति भी दी गई। हरिद्वार स्थित अलकनंदा पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण दिसम्बर  2021 में किया जाएगा और तत्समय पूर्व पर्यटक आवास गृह उत्तराखंड को हस्तांतरित किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सिंचाई विभाग की 5700 हेक्टेयर भूमि और 1700 आवासों में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के उपयोग हेतु आवश्यक भूमि एवं भवन के आकलन के लिये संयुक्त सर्वे कर शीघ्र चिन्हीकरण किया जायेगा। दोनों राज्यों के मध्य सहमति बनी कि न्यायालयों में लम्बित विभिन्न वादों को वापस लिया जायेगा और आपसी सहमति से मामलों को हल किया जायेगा। दो बैराज भारत नेपाल सीमा पर बनबसा बैराज तथा किच्छा का बैराज जो आपदा से नुकसान के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, इन बैराजों का निर्माण उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा किया जायेगा। 

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा उत्तराखण्ड परिवहन निगम को 205 करोड़ का भुगतान करने पर सहमति बनी। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद् की उत्तराखण्ड में अवस्थित परिसम्पतियों के निस्तारण से होने वाली आय एवं देनदारियों का दोनों राज्यों को 50-50 प्रतिशत के अनुपात में बंटवारा होगा। उन्होंने इसे राज्य के लिये बड़ी उपलब्धि बताया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गैरसैंण हम सबकी भावनाओं का केन्द्र है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विकास के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ने के लिये हमारे प्रयास जारी है।

देश के रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद की

दुष्यंत टीकम          रायपुर। मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश के लिये होने वाली नीट परीक्षाओं व काउंसलिंग तथा कोर्ट के स्टे के कारण लगातार सत्र शुरू होने में देर के चलते देश समेत प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर आज ओपीडी सेवाओ को बंद कर हड़ताल करेंगे। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ऐसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हडताल में प्रदेश के लगभग 400 डॉक्टरों समेत देश भर के 10,000 हजार डॉक्टर शामिल हो रहे हैं। इस दौरान आज ओपीडी सेवाओ को पूरी तरह बन्द रखा गया है। ओपीडी बन्द होने से प्रदेश के रायपुर,बिलासपुर व जगदलपुर के मेडिकल कालेजों में ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी। देश भर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध स्वरूप कल रात केंडल मार्च भी निकाला था।

मेडिकल में एमबीबीएस करने के बाद छात्रों को किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिये उस विषय मे पीजी करनी पड़ती है। पीजी के लिए नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा क्वालिफाई करनी होती है। परीक्षा तिथि पहले 5 जनवरी 2021 को तय की गई थी। जिसे आगे बढ़ा कर 18 अप्रैल कर दी गयी पर कोरोना के चलते तब भी कोरोना के चलते परीक्षा नही आयोजित की गई और 11 सितम्बर की तिथि तय की गई। 11 सितम्बर को परीक्षा संपन्न हुई तथा अक्टूबर माह में रिजल्ट घोषित किये गए। रिजल्ट घोषित होने के बाद नवम्बर माह से काउंसलिंग आयोजित की गई थी। काउंसलिंग के शुरुवात के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग में स्टे दे दिया। 

3 व्यक्तियों ने अपने दोस्त को चाकू मारा, मौंत

3 व्यक्तियों ने अपने दोस्त को चाकू मारा, मौंत
दुष्यंत टीकम    
रायपुर। रायपुर में फिर एक बार चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बार तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को चाकू मारा है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गये है। बीती रात हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पराग बरछा और उसके तीन दोस्तों ने अजय तम्बोली को चाकू मारा है। जिसके बाद अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है उसे तुंरत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला डीडीनगर थाना के डीमार्ट के पास की है। डीडीनगर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को ढूंढ रही है।

आरोपी विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कांग्रेस के दो बार रहे ओखला के पूर्व विधायक और केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के छोटे भाई आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
ओखला के कांग्रेस आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने एमसीडी के लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज के मामले में गिरफ्तार किया है‌।आसिफ मोहम्मद खान पर एमसीडी के लोगों को मुर्गा बनाने का भी आरोप है। एमसीडी अधिकारी की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के इंस्पेक्टर राम किशोर ने दिल्ली के शाहीनबाग थाने की पुलिस को तहरीर देकर आसिफ मोहम्मद खान पर सरकारी काम में दख़ल अंदाजी का इल्ज़ाम लगाया था। एमसीडी इंस्पेक्टर की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक़ पर शाहीनबाग थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
एमसीडी के इंस्पेक्टर की तहरीर में आसिफ मोहम्मद खान पर एमसीडी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने, उन्हें मुर्गा बनाने के आरोप लगाए गए हैं। आसिफ खान की ओर से एमसीडी के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज किए जाने और मुर्गा बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में अभिनेता अनिल

अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में अभिनेता अनिल
कविता गर्ग      
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इन-दिनों एक्टर जर्मनी में है, जहां से इस टूर से अपना आखिरी वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो फैंस की चिंता बढ़ा रहा है।
शेयर किए इस वीडियो में अनिल ने अपनी एक बीमारी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, बर्फ के बीच जर्मनी में आखिरी दिन। स्नो पर एक परफेक्ट वॉक। जर्मनी में लास्ट डे। मैं अपने लास्ट ट्रीटमेंट के लिए डॉ. मुलर से मिलने जा रहा हूं। उनका और उनके मैजिकल टच का शुक्रगुजार हूं।
अनिल कपूर जर्मनी की बर्फबारी में स्नो का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने लंबे काले कोट के साथ काली टोपी पहन रखी है। उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वह फोटो में जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि एक्टर को क्या बीमारी है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
बैकग्राउंड में ‘फिर से उड़ चला’ गाजा बज रहा है और अनिल अपने झक्कास स्टाइल में बर्फिली हवाओं में चलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर उनकी बेटी सोनम कपूर की दोस्त मसाबा ने ऑल द बेस्ट कहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा, कल शाम और थी, आज शाम और है। कल ठिकाने और थे, आज मंजिल और है।
फैंस उनकी तबीयत का सुनकर चितिंत भी हो गए. एक फैन ने पूछा, आपको क्या हो गया. वहीं दूसरे यूजर ने पूछा, ‘सर पिछले साल तो आपने बोला था कि डॉक्टर मुलर ने आपको पूरी तरह ठीक कर दिया है, मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको किसी चिकित्सा सहायता की आवश्यकता नहीं है मेरे सुंदर और ऊर्जावान दोस्त बहुत अच्छे लग रहे हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन का नाम सामने आया
कविता गर्ग     
मुबंई। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आ रहा हैं। अब इस मामले में बड़ा एविडेंस हाथ लगा है। जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के बीच नजदीकियों की बात सामने आई थी। अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है। ये तस्वीरे गवाही देने के लिए काफी है कि कैसे सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को अपने जाल में फंसाकर उससे दोस्ती की थी। ये तस्वीर जांच एजेंसियों के हाथ लगी है जिसमें जैकलीन और महाठग सुकेश चंद्रशेखर नजर आ रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि तस्वीर उस वक्त की है। जब सुकेश अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था और उसके बाद वो बकायदा फ़्लाइट से चेन्नई पहुंचता है। ये तस्वीरे चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल की है। इजरायल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया गया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जमानत के दौरान भी सुकेश यही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। एजेंसी के लिए ये तस्वीरें इसलिए भी अहम है। 
क्योंकि इसमें फिल्म एक्ट्रस जैकलीन को सुकेश के साथ साफ देखा जा सकता है। बता दें कि सुकेश ने खुद को चेन्नई का एक बड़ा बिजनेसमैन बताकर जैकलीन से दोस्ती की और फिर जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स भी सुकेश ने दिए थे। यही वजह थी कि जैकलीन को ईडी ने समन किया था और बकायदा उन्हें अपने बैंक डीटेल्स तमाम क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन डीटेल्स भी ईडी पूछताछ में शामिल होते वक्त साथ लाने का कहा था। महत्वपूर्ण चार्जशीट दिल्ली की कोर्ट में दाखिल करने भी जा रही है जिसमें सुकेश और जैकलीन के कनेक्शन का भी पूरा जिक्र किया गया है। ये तस्वीर अप्रैल से जून के बीच की है। जिसमें करीब 4 बार जैकलीन और सुकेश की चेन्नई में मुलाकात हुई। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के लिए इन मुलाकात के लिए बाकायदा प्राइवेट जेट का बंदोबस्त भी किया था। सुकेश इस दौरान अंतरिम जमानत पर करीब डेढ़ महीने के लिए जेल से बाहर आया था।



ठंड में अमरूद खाना बेहद फायदेमंद, जानिए

ठंड में अमरूद खाना बेहद फायदेमंद, जानिए
मो. रियाज        
अमरूद स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि फायदेमंद भी है। मगर क्या आप जानती हैं कि यह प्रजनन क्षमता को भी बढ़ा सकता है ? चलिये इनके बारे में और जानें।
आमरूद को फलों में बहुत खास जगह रखता है। यह स्वादिष्ट मीठा और खट्टा फल, प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों से भरपूर हैं। इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर डिस्ट्रेसिंग, डायबिटीज से लड़ने से लेकर वजन घटाने को बढ़ावा देने तक, अमरूद खाने के ढेरों फायदे हैं। मगर चलिए हम आपको एक ऐसी बात बताते हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। यह सुपरफूड आपकी प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाने में भी अद्भुत काम कर सकता है।
क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, पंचकुला, की न्यूट्रिशनिस्ट, हरप्रीत कौर हेल्थशॉट्स को बताती हैं, “अमरूद प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। अमरूद का सेवन महिलाओं में ओव्यूलेशन और प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है और आपके गर्भवती होने की संभावना को बढ़ा सकता है। अमरूद के फल को अक्सर नाश्ते के रूप में खाया जाता है और पत्तियों को आमतौर पर हर्बल चाय में इस्तेमाल किया जाता है, जिसका सेवन सप्ताह में एक या दो बार किया जा सकता है।
यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करता है। यह प्रकृति में विटामिन-सी के सबसे समृद्ध स्रोतों में से एक है।

स्टेडियम: दो मैचों की सीरीज, पहला टेस्ट खेला गया 
नई दिल्ली/ वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। तीसरे दिन शनिवार को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर कई बार अंपायर से बहस करते दिखे। खराब अंपायरिंग से गुस्साए अश्विन अंपायरों से उलझ बैठे। मैच के तीसरे दिन अंपायर नितिन मेनन और अश्विन के बीच काफी बातचीत हुई। 
दरअसल, इसकी वजह उनका गेंदबाजी फॉलो थ्रू रहा। अश्विन जब गेंदबाजी खत्म करने के बाद जब उनके सामने से निकल कहे थे तो नितिन के परेशानी हो रही थी। अश्विन ने कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम को राउंड दा विकेट गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान अश्विन फॉलो थ्रू में सीधा न जाते हुए अंपायर के सामने से क्रॉस कर रहे थे। इससे मैदानी अंपायर को शिकायत हुई और नितिन मेनन ने इसे लेकर अश्विन से बातचीत करने लगे।

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...