प्रयागराज: ट्राईसाइकिल रैली का आयोजन कराया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री नन्द किशोर याज्ञिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मतदाता पंजीकरण जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को 50 दिव्यांगजनों द्वारा राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास, सी.पी.आई कैम्पस, प्रयागराज से सुभाष चैराहा सिविल लाइन, प्रयागराज तक ट्राईसाइकिल रैली का आयोजन कराया गया।
दिव्यांगजनों द्वारा पोस्टर/बैनर के माध्यम से रैली निकाल कर जनसामान्य को मतदाता पंजीकरण एवं मतदान के प्रति जागरूक किया गया। रैली में राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास के अन्तःवासी छात्र, जनपद के अन्य दिव्यांगजन एवं दिव्यांगजन सषक्तीकरण विभाग, प्रयागराज के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।
यूपी: सांसद खेल प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का समापन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा एवं मंत्री जलशक्ति डाॅ. महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कालेज नैनी में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा एवं जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इलाहाबाद सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में खेल गांव पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा जिम्नास्टिक का प्रदर्शन एवं सरदार पटेल इण्टर कालेज कोरांव के छात्रों द्वारा ड्रम पर योगा व जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया गया। खेलो इंडिया के अन्तर्गत 10 से 30 नवम्बर, 2021 के बीच उ.प्र के सभी सांसदों द्वारा खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने खेल का प्रारम्भ 16 नवम्बर, 2021 को किया। जिसका 26 नवम्बर, 2021 को समापन दिवस था। इस स्पर्धा में कबड्डी खेल का चयन किया गया था। कबड्डी एसोशिएशन तथा प्रशासन के सहयोग से पूरी निष्पक्षता के साथ सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कबड्डी एसोशिएशन के द्वारा बनाये गये नियम के अनुसार आयोजित किया गया, जो कि न्याय पंचायत/वार्ड से विधान सभा, विधान सभा से लोक सभा स्तर पर की गयी। पुरूष कबड्डी खेल प्रतियोगिता में जसरा विकास खण्ड प्रथम, द्वितीय कौंधियारा एवं महिला वर्ग में शहर दक्षिणी प्रथम एवं विकास खण्ड करछना द्वितीय विजयी घोषित हुआ। विजयी खिलाड़ियों को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इलाहाबाद सांसद प्रो. रीता बहुगुणा के अथक परिश्रम से तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया, जिससे बच्चों में खेल के प्रति रूचि बढ़े एवं उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो। इसी के दृष्टिगत भारत सरकार एवं उ.प्र सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारम्भ की है। उन्होंने कहा कि खेल-कूद एक स्पर्धा है, प्रतियोगिता है। जो लोग विजयी हुए है तथा जो लोग नहीं जीत पाये है। दोनों ही बधायी के पात्र है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बचपन से आती है तथा खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चों आप आगे बढ़ो और देश का नाम रोशन करो तथा उच्च स्तर के खिलाड़ी बनें, यही मेरी शुभकामानांए है। उन्होंने कहा कि सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी एवं विधायकगण एवं महापौर अभिलाषा गुप्ता के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण बधाई के पात्र है।
जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलो इंडिया के अन्तर्गत खूब खेलो, खूद पढ़ों तथा जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करों। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की है।
बच्चे उनका लाभ उठायें और आगे बढ़े, मेरी यही शुभकामनांए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केशरवानी, विधायक बारा डाॅ. अजय भारतीय, विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, जनप्रतिनिधि श्री उत्पल राय, अजय राय, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव श्री पी.के पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि उपस्थित रहे।
कौशाम्बी: मंत्री ने मूरतगंज ब्लॉक में जनसंवाद किया
सुशील केसरवानी
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी ने मूरतगंज ब्लॉक के अंतर्गत बडगांव में जनसंवाद किया। जनसंवाद के दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि आज मोदी योगी की सरकार उत्तर प्रदेश में गरीबों केेेेे लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों की हित में काम किया है।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब हम सबके बीच वोट की राजनीती करने वाले बहुरूपिया आपका हितेषी अपने को बताएंगे। उन्होंने कहा कि यह वही बहरूपिया है।
जो कोरोना काल में दिखाई नहीं पड़े आपका दुख सुख पूछने नहीं आए और आज वोट की राजनीति करने आपके बीच भेष बदल कर आएंगे। राज्य मंत्री सुरेश पासी ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया विकास कार्य पर चर्चा करतेे हुए उन्होंने कहां कि आप लोगों का सौभाग्य है, कि आप के विधायक संजय कुमार गुप्ता आपकी विधानसभा चायल में 5 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी किसी विधायक ने नहीं किया यह आप सब का सौभाग्य है कि आपको ऐसे कर्मठ व ईमानदार व जुझारू विधायक मिले हैं।
जो गरीब किसान मजदूर के लिए सदैव विधानसभा में आवाज उठातेेे रहते हैं। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से विधायक चायल का स्वागत करते हुए दोनों हाथ उठाकर गगनचुंबी नारों के बीच अपने लाडलेेेेेे विधायक संजय को पुनः विधायक बनानेे का संकल्प लिया। उपस्थित भीड़ ने संजय गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाए।
मेरी तरफ कोशिश रही है कि आपके क्षेत्र का विकास कर आप सभी की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करा सकूं।चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सड़को का जाल बिछाते हुए हमने शिक्षा चिकित्सा और बिजली पर काम किया है। हमने आप सभी की मान सम्मान की रक्षा करने का सदैव प्रयास किया व हमेशा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अगर 12:00 बजे रात को मेरे पास फोन आया है तो मैंने कभी भी आपका सर झुकने नहीं दिया आपका बेटा बनकर सदैव काम किया हूं।
आज पुनः आप सब से आशीर्वाद की कामना करता हूं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनरेश पासी जिला पंचायत सदस्य ,अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्ञान सरोज, ओमप्रकाश पासी, मंडल अध्यक्ष काजू राममिलन चौधरी, वीरेंद्र फौजी, ब्रह्मानंद पासी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक करुणेश त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा पुष्पराज सिंह पटेल, रामचंद्र पासी, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा सूरज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।