शनिवार, 27 नवंबर 2021

अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में अभिनेता अनिल

अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में अभिनेता अनिल
कविता गर्ग      
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इन-दिनों एक्टर जर्मनी में है, जहां से इस टूर से अपना आखिरी वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो फैंस की चिंता बढ़ा रहा है।
शेयर किए इस वीडियो में अनिल ने अपनी एक बीमारी के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, बर्फ के बीच जर्मनी में आखिरी दिन। स्नो पर एक परफेक्ट वॉक। जर्मनी में लास्ट डे। मैं अपने लास्ट ट्रीटमेंट के लिए डॉ. मुलर से मिलने जा रहा हूं। उनका और उनके मैजिकल टच का शुक्रगुजार हूं।
अनिल कपूर जर्मनी की बर्फबारी में स्नो का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने लंबे काले कोट के साथ काली टोपी पहन रखी है। उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वह फोटो में जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि एक्टर को क्या बीमारी है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
बैकग्राउंड में ‘फिर से उड़ चला’ गाजा बज रहा है और अनिल अपने झक्कास स्टाइल में बर्फिली हवाओं में चलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर उनकी बेटी सोनम कपूर की दोस्त मसाबा ने ऑल द बेस्ट कहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा, कल शाम और थी, आज शाम और है। कल ठिकाने और थे, आज मंजिल और है।
फैंस उनकी तबीयत का सुनकर चितिंत भी हो गए. एक फैन ने पूछा, आपको क्या हो गया. वहीं दूसरे यूजर ने पूछा, ‘सर पिछले साल तो आपने बोला था कि डॉक्टर मुलर ने आपको पूरी तरह ठीक कर दिया है, मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको किसी चिकित्सा सहायता की आवश्यकता नहीं है मेरे सुंदर और ऊर्जावान दोस्त बहुत अच्छे लग रहे हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन का नाम सामने आया
कविता गर्ग     
मुबंई। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आ रहा हैं। अब इस मामले में बड़ा एविडेंस हाथ लगा है। जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के बीच नजदीकियों की बात सामने आई थी। अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है। ये तस्वीरे गवाही देने के लिए काफी है कि कैसे सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को अपने जाल में फंसाकर उससे दोस्ती की थी। ये तस्वीर जांच एजेंसियों के हाथ लगी है जिसमें जैकलीन और महाठग सुकेश चंद्रशेखर नजर आ रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि तस्वीर उस वक्त की है। जब सुकेश अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था और उसके बाद वो बकायदा फ़्लाइट से चेन्नई पहुंचता है। ये तस्वीरे चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल की है। इजरायल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया गया था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जमानत के दौरान भी सुकेश यही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। एजेंसी के लिए ये तस्वीरें इसलिए भी अहम है। 
क्योंकि इसमें फिल्म एक्ट्रस जैकलीन को सुकेश के साथ साफ देखा जा सकता है। बता दें कि सुकेश ने खुद को चेन्नई का एक बड़ा बिजनेसमैन बताकर जैकलीन से दोस्ती की और फिर जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स भी सुकेश ने दिए थे। यही वजह थी कि जैकलीन को ईडी ने समन किया था और बकायदा उन्हें अपने बैंक डीटेल्स तमाम क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन डीटेल्स भी ईडी पूछताछ में शामिल होते वक्त साथ लाने का कहा था। महत्वपूर्ण चार्जशीट दिल्ली की कोर्ट में दाखिल करने भी जा रही है जिसमें सुकेश और जैकलीन के कनेक्शन का भी पूरा जिक्र किया गया है। ये तस्वीर अप्रैल से जून के बीच की है। जिसमें करीब 4 बार जैकलीन और सुकेश की चेन्नई में मुलाकात हुई। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के लिए इन मुलाकात के लिए बाकायदा प्राइवेट जेट का बंदोबस्त भी किया था। सुकेश इस दौरान अंतरिम जमानत पर करीब डेढ़ महीने के लिए जेल से बाहर आया था।



ठंड में अमरूद खाना बेहद फायदेमंद, जानिए

ठंड में अमरूद खाना बेहद फायदेमंद, जानिए
मो. रियाज        
अमरूद स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि फायदेमंद भी है। मगर क्या आप जानती हैं कि यह प्रजनन क्षमता को भी बढ़ा सकता है ? चलिये इनके बारे में और जानें।
आमरूद को फलों में बहुत खास जगह रखता है। यह स्वादिष्ट मीठा और खट्टा फल, प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों से भरपूर हैं। इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर डिस्ट्रेसिंग, डायबिटीज से लड़ने से लेकर वजन घटाने को बढ़ावा देने तक, अमरूद खाने के ढेरों फायदे हैं। मगर चलिए हम आपको एक ऐसी बात बताते हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। यह सुपरफूड आपकी प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाने में भी अद्भुत काम कर सकता है।
क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, पंचकुला, की न्यूट्रिशनिस्ट, हरप्रीत कौर हेल्थशॉट्स को बताती हैं, “अमरूद प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। अमरूद का सेवन महिलाओं में ओव्यूलेशन और प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है और आपके गर्भवती होने की संभावना को बढ़ा सकता है। अमरूद के फल को अक्सर नाश्ते के रूप में खाया जाता है और पत्तियों को आमतौर पर हर्बल चाय में इस्तेमाल किया जाता है, जिसका सेवन सप्ताह में एक या दो बार किया जा सकता है।
यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करता है। यह प्रकृति में विटामिन-सी के सबसे समृद्ध स्रोतों में से एक है।

स्टेडियम: दो मैचों की सीरीज, पहला टेस्ट खेला गया 
नई दिल्ली/ वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। तीसरे दिन शनिवार को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर कई बार अंपायर से बहस करते दिखे। खराब अंपायरिंग से गुस्साए अश्विन अंपायरों से उलझ बैठे। मैच के तीसरे दिन अंपायर नितिन मेनन और अश्विन के बीच काफी बातचीत हुई। 
दरअसल, इसकी वजह उनका गेंदबाजी फॉलो थ्रू रहा। अश्विन जब गेंदबाजी खत्म करने के बाद जब उनके सामने से निकल कहे थे तो नितिन के परेशानी हो रही थी। अश्विन ने कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम को राउंड दा विकेट गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान अश्विन फॉलो थ्रू में सीधा न जाते हुए अंपायर के सामने से क्रॉस कर रहे थे। इससे मैदानी अंपायर को शिकायत हुई और नितिन मेनन ने इसे लेकर अश्विन से बातचीत करने लगे।

सपा की पिछली सरकार का अनुसरण: बसपा

सपा की सरकार का अनुसरण कर रही भाजपा
संदीप मिश्र       
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था दर्शाती है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार का अनुसरण कर रही है। मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम की गई हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है। ”
उन्होने कहा “ इस घटना के बाद सबसे पहले श्री बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग। 
गौरतलब है कि पिछली बुधवार और गुरूवार की रात दबंगो ने प्रयागराज में दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। कांग्रेस और सपा ने घटना की भर्त्सना करते हुये योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को प्रयागराज जाकर पीड़ित परिवार से मिली थी और उन्हे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।

नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक, कई देश सतर्क 
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दुनिया के कई देश सतर्क हो गए हैं। इस बीच ओमिक्रोन की आहट को देखते हुए भारत की ओर से भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए देश में कोरोना को लेकर मौजूदा हालात और वैक्सीनेश की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। 
इस बैठक में बड़े अधिकारियों के साथ वैक्सीनेश को लेकर चर्चा की जा रही है। बीच नोकझोंक, बहस के बाद राहुल द्रविड़ ने उठाया ये कदम नए कोरोना वैरिएंट पर मोदी की इमरजेंसी मीटिंग। बेहद तेज रफ्तार वाले साउथ अफ्रीकन वैरिएंट पर अफसरों के साथ बैठक, वैक्सीनेशन-टेस्टिंग पर भी चर्चा संभव इस बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस के खिलाफ तैयारियों का भी जायजा लेंगे। मौजूदा समय में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़े हैं ऐसे में पीएम मोदी की यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी कोरोना से उपजे अन्य हालात पर भी चर्चा करेंगे। देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के मामले ज्यादा न बढ़ जाएं इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम मोदी इस बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दे सकते हैं।

यूपी के लाखों कर्मचारियों को सीएम की सौगात

संदीप मिश्र         लखनऊ। यूपी के लाखों कर्मचारियों को योगी सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों में महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव सार्वजनिक उद्यम अरविंद कुमार ने इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है। महंगाई की मार झेल रहे राज्य के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों के लिए ये अच्छी खबर है। राज्य सरकार का एक आदेश उनकी जेब पर राहत की बारिश कर सकता है। खबर यह है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और निगम के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की सौगात लाने के संबंध में एक ऑर्डर जारी किया है। विगत गुरुवार को इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं बता दें, महंगाई भत्ते की मांग राज्य के कर्मचारी बहुत लंबे समय से कर रहे थे। 

अब इस लाभ को पाने का गणित भी समझ लेते हैं, तो इसकी गणना के अनुसार जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतन मैट्रिक्स मिला हुआ है। वह 1 जुलाई 2021 से अपने अपनी बेसिक सैलरी का 28 % डीए पाएंगे। इसके साथ 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के पीरियड में बेसिक सैलरी का 17 % उन्हें डीए मिलेगा। जिन अधिकारी कर्मचारियों की पेए स्केल 1 जनवरी 2016 के बाद से संशोधित नहीं की गई है उनके लिए प्रावधान यह हुआ है कि 1 जुलाई 2021 से बेसिक सैलरी का 189% डीए उन्हें देय होगा। इसके अलावा 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक के पीरियड के लिए महंगाई भत्ते की रेट बेसिक सैलरी का 164% होगी।

साथ ही योगी सरकार ने इसमें यह भी जोड़ा है कि डीए का यह लाभ केवल उन उद्यमों के लिए अप्लाई होगा जिन की आंतरिक क्षमता ऐसी है कि वे अतिरिक्त खर्चा वहन कर सकते हैं। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों को डीए का लाभ देने की बात कही गई थी, लेकिन कुछ दस्तावेजों में उल्लेख था कि डीए के लाभ का यह आदेश पीएसयू और निगम में काम करने वाले कर्मियों को नहीं मिल पाएगा। अब राज्य सरकार ने इसमें आगे बढ़ते हुए पीएसयू और निगमों के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में 28 पर्सेंट की बड़ी दर देने का आर्डर जारी किया है।

10वीं किस्त का इंतजार, खाते में दो हजार की राशि

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। लंबे समय से 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में दिसंबर में 2,000 रुपये आएंगे। अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 9 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। 15 दिसंबर तक सरकार 10वीं किस्त के पैसे भेज सकती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और उनकी आमदनी के लिए सालाना 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजती है। अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 9 किस्तों का पैसा आ चुका है। 

अब अगली यानी 10वीं किस्त का पैसा अगले महीने में आने वाला है। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों के आय को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद करना है। अगली किस्त के लिए इंतजार कर रहे किसानों को अगले माह में फिर से खुशखबरी मिलने वाली है। अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो अपना नाम इस तरह से लिस्ट में चेक कर सकते हैं।


मेक्सिको: ब्रेक खराब, पलटीं बस, 19 की मौत

मेक्सिको: ब्रेक खराब, पलटीं बस, 19 की मौत
अखिलेश पांडेय      
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में ब्रेक खराब होने के कारण बस के एक घर से टकरा जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी है। आपातकालीन प्रबंधन अधिकारी सैमुअल गुटिरेज़ ने शुक्रवार को बताया कि राजमार्ग पर जा रही बस का ब्रेक खराब होने से दुर्घटना यह हुई और बस पड़ोसी राज्य मिचाओकन राज्य से मेक्सिको राज्य में एक धार्मिक मंदिर की ओर जा रही थी।
गुटिरेज ने कहा कि सभी घायलों को अस्पतालों में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना एक जांच की जा रही है। रेड क्रॉस ने ट्वीट कहा कि उसने घटनास्थल पर 10 एम्बुलेंस भेजीं। खोज और बचाव समूह ग्रुपो रिलैम्पगोस ने घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए दो हेलीकॉप्टर भेजे।

नए वेरिएंट के खिलाफ टीका विकसित करेंगे: फाइजर
सुनील श्रीवास्तव             
वाशिंगटन डीसी। फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि वह 100 दिनों के भीतर कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खिलाफ नया टीका विकसित कर लेंगे। दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा है कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि कोरोना वायरस का वैरिएंट ओमीक्रोन से बचने में उसका टीका सक्षम है या नहीं, लेकिन वह करीब 100 दिनों में वेरिएंट के खिलाफ एक नया टीका विकसित कर लेंगे।
इससे पहले दिन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में पहचाने गये कोरोना वायरस बी.1.1.529 के नए स्ट्रेन को चिंताजनक है और इसका नाम ओमीक्रोन ग्रीक वर्णमामला से रखा गया है। बयान के अनुसार फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि वे आगामी दो सप्ताह में ओमीक्रोन पर अधिक डाटा की उम्मीद करते हैं और ऐसा देखा गया है कि यह पहले पाए गए वेरिएंट से काफी अलग है।

बाहरी मरीज की सेवाएं निलंबित करने का आह्वान

बाहरी मरीज की सेवाएं निलंबित करने का आह्वान
अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। ‘फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (फोरडा) ने नीट-पीजी 2021 काउंसिलिंग कराने में कथित देरी के विरोध में शनिवार से अस्पतालों में बाहरी मरीज विभाग की सेवाएं निलंबित करने का देशव्यापी आह्वान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखे पत्र में फोरडा ने कहा कि ”पहले से काम का अत्यधिक बोझ” झेल रहे देश के रेजीडेंट डॉक्टर्स कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे हैं और उन्होंने नीट-पीजी काउंसिलिंग को लेकर उच्चतम न्यायालय में चल रही सुनवाई का कुछ सकारात्मक नतीजा आने की उम्मीद में 25 नवंबर तक धैर्यपूर्वक इंतजार किया।
उसने कहा, ”बहरहाल, उनको शारीरिक और मानसिक कष्टों से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है और अदालत की अगली सुनवाई छह जनवरी 2022 को होगी। देशभर के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशंस (आरडीए) के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद काउंसिलिंग में बार-बार देरी और उसे स्थगित करने के विरोध में हमने शनिवार 27 नवंबर से बाहरी मरीज विभाग (ओपीडी) सेवाएं निलंबित करने का फैसला लिया है।” राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ अन्य अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने प्रदर्शन के तौर पर 27 नवंबर से ओपीडी सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है।

दिसंबर में एलपीजी सिलेंडर की बदलेगी कीमत
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। नवंबर महीना समाप्त होने वाला है, इसके साथ ही आम लोगों के जीवन से जुड़े कुछ नियम भी बदल जाने वाले हैं। अगले महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बदल सकती हैं। इसके अलावा बैंकिंग और पेंशन से संबंधित कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं। डीजल-पेट्रोल की खुदरा बिक्री करने वाली सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट सामने आने के बाद क्रूड ऑयल के दाम में बड़ी गिरावट आई है। इस शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड के दाम में 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई, जो अप्रैल 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे में उम्मीद है कि एक दिसंबर की समीक्षा में एलपीजी सिलेंडर के दाम कम किए जाएं। 
सुजुकी ने तीसरी जनरेशन एस-क्रॉस ने पहली फोटो शेयर कर दी जानकारी ईपीएफओ ने यूएएन और आधार को लिंक करने की समयसीमा बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी थी। अब इसमें और विस्तार की उम्मीद नहीं है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक यह नहीं किया है, उन्हें तीन दिन में यह काम निपटा लेना होगा, वर्ना बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। समयसीमा के भीतर लिंक नहीं करा पाने पर अंशधारकों के खाते में पीएफ जमा नहीं हो पाएगा। ऐसे अंशधारक पीएफ खाते से निकासी भी नहीं कर सकेंगे। 30 नवंबर तक लिंक नहीं कराने पर एक और बड़ा नुकसान हो सकता है। लिंकिंग को अनिवार्य बना दिया है। ऐसा नहीं करने पर कर्मचारी का प्रीमियम जमा नहीं हो सकेगा और सात लाख रुपये तक के बीमा कवर के लाभ से वह वंचित हो जाएगा।
नए वेरिएंट ने कई देशों की चिंताओं में इजाफा किया
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत समेत कई अन्य देशों की चिंताओं में इजाफा कर दिया है। भारत की ओर से 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। उधर अमेरिका भी दक्षिण अफ्रीका के 8 देशों से आने वाले यात्रियों के ऊपर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। कोविड टीकाकरण में 121 करोड़ टीके लगे शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट पर अपनी चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह उन देशों से आने और जाने वाली उड़ाने बंद करें जो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से प्रभावित है। उन्होंने कहा है कि बड़ी मुश्किलों के बाद हमारा देश कोरोना की पहली और दूसरी लहर से उबर पाया है। भारत को नए संस्करण को अपने देश में रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी, मोजाम्बिक और मलावी पर लागू होंगे और दक्षिणी अफ्रीका में फैल रहे एक नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे से बचने को सावधानी के लिए लागू किए जा रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में काेरोना के नये वेरिएंट के पाये जाने के साथ ही भारत और अमेरिका सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के अपने रणनीतिक भंडार से तेजी जारी करने की घोषणा के दबाव में सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल औंधे मुंह लुढ़क गया। इसबीच घरेलू स्तर पर आज लगातार 23वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
भारत और अमेरिका सहित अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा रणनीतिक तेल भंडार से तेल जारी करने की घोषणा के असर के साथ ही कोरोना के नये वेरिएंट के तेजी से कई देशों के फैलने से एकबार फिर से व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाये जाने की आशंका प्रबल हो गयी है। इससे मांग में कमी आने की आशंका में कल सप्ताहांत पर अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर कच्चे तेल में 13 फीसदी तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। ब्रेट क्रूड 10 फीसद से अधिक की गिरावट लेकर 72.72 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 13.046 प्रतिशत उतरकर 70 डॉलर से नीचे 68.17 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
तेल उत्पादक देशों द्वारा उत्पादन नहीं बढ़ाने के बाद भारत और अमेरिका ने अपने रणनीतिक भंडार से कच्चे तेल को जारी करने की घोषणा की है। चीन , जापान और दक्षिण कोरिया से भी रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने की अपील की गयी है। भारत 50 लाख बैरल तेल जारी करेगा। भारत का रणनीतिक तेल भंडार 3.8 करोड़ बैरल का है और यह देश के पूर्वी एवं दक्षिण तट पर स्थित है।
केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आयी है।
घरेलू बाजार में 23 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-40 (वर्ष-05)
2. रविवार, नवंबर 28, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-26+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...