सचल पुस्तक परिक्रमा-2021 का आयोजन किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों में उत्तर प्रदेश सचल पुस्तक परिक्रमा-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम जनपद प्रयागराज में दो दिवसीय सचल पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 23 व 24 नवम्बर 2021 तक किया जा रहा है। इस पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री के कर-कमलों से 23 नवम्बर, 2021 को किया गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सचल पुस्तक प्रदर्शनी प्रयागराज के विभिन्न स्थानों जैसे- इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, आनंद भवन, कलेक्टेªट परिसर आदि पर उपस्थित रहेगी।
इस पुस्तक परिक्रमा में स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले महापुरूषों के जीवनचरित के अतिरिक्त ज्ञान-विज्ञान एवं साहित्य की रोचक पुस्तकें उपलब्ध है। इन पुस्तकों से आमजन मानस के साथ-साथ बच्चे, विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षाविद आदि लाभान्वित होंगे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी पुस्तकों का विशिष्ट संकलन प्रदर्शित किया गया है। एन.बी.टी. के उत्तर प्रदेश पुस्तक प्रोन्नयन केन्द्र, लखनऊ से जुड़े अधिकारी व्यापार प्रतिनिधि/सहयोगी/वितरक/पुस्तकालयाध्यक्षों से मुलाकात/चर्चा हेतु उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कुछ पुस्तकें भी खरीदी। नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पुस्तक प्रोन्नयन एवं प्रकाशन के क्षेत्र में कार्यरत है।
नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया 51 भारतीय भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों का प्रकाशन एवं वितरण करता है। ट्रस्ट विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से देशभर में सचल पुस्तक प्रदर्शनी सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक पुस्तकों को सुलभ करने में कार्यरत है।
माघ मेला की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में माघ मेला-2022 की तैयारियों की प्रगति के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला-2022 कोे दिव्य, भव्य तथा सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मेला प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि कार्य को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। बैठक में मेले की तैयारियों की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने विस्तार से जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बंध में भी व्यवस्थित कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने के लिए कहा है।
उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। माघ मेला क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बाटा गया है। इस अवसर पर डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, अपर आयुक्त श्री एम.पी सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
'बौद्ध धर्म सभ्यता', बिटिया की शादी: दिनेश
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। हिंदू धर्म को धता बताकर भारत में लगातार एससी एसटी ओबीसी समाज के लोग बोद्धिष्ट समाज तरीके से जीवन यापन कर रहे है। बामसेफ के कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने अपनी बिटिया की शादी 'बौद्ध धर्म' तरीके से की।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी इस कार्यक्रम में देर रात से पहुंचे और देखकर चकित रह गए कि चारों और अरोमा गार्डन गढ रोड पर महापुरुषों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हुई थी और बढ़ी चहल-पहल बनी हुई थी। क्रांतिकारी बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे के पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
आर डी गादरे ने कहां की आज हमारे भारत देश में सांप्रदायिक माहौल लड़ाई दंगे करा कर कुछ षड्यंत्रकारी देश पर कब्जा किए हुए हैं और लगातार आगे भी करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। मूल निवासियों के हक अधिकार लोकतंत्र आज खतरे में है। भारत देश में जहां मुस्लिम समाज का उत्पीड़न उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार लगातार कर रही है। वहीं दूसरी ओर एससी एसटी ओबीसी के लोग हिंदू धर्म को कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भी और पुराने ग्रंथों के अनुसार भी हिंदू कोई धर्म नहीं है। लेकिन आज केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार तमाम भारत में हिंदूवादी संगठनों ने आतंक मचा के रखा है।
चाहे एसी समाज हो एस टी समाज हो या मुस्लिम समाज हो या ओबीसी समाज हो माइनॉरिटी पर भी अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। आज समाज में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। बेरोजगारी महंगाई उत्पीड़न से समाज दुखी है। आज धर्म की लड़ाई में जातियों में उलझा कर केंद्र और राज्य सरकार अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहती है। लेकिन आज समाज के हर व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा और अपने हक अधिकार के लिए भारतीय संविधान को लोकतंत्र को बचाने के लिए जागना होगा अन्यथा वह दिन दूर नहीं है। जब चारों और गुलामी की जंजीरों में हम लोग जकड़े जाएंगे। (एक और जहां कुछ असामाजिक तत्व देश में हिंदू मुस्लिम की लड़ाई झगड़े कराए जा रहे हैं। वही इस कार्यक्रम में मुस्लिम और गैर मुस्लिम का प्रेम भाव देखने की मिसाल बन गया।
कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला संयोजक डॉक्टर इरशाद, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा से डॉक्टर फारुख बहुजन, मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कारी मोहम्मद इरफान, संजय कुमार, मनोज कुमार एड अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन, काज़िम अहमद, रामकुमार बौद्ध, कमल देव यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम शरण गौतम, सुनील सैनी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश सचिव एड राहुल कुमार, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, बहुजन माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा. एस पी सिंह मास्टर, प्रमोद कुमार गौतम एड ब्रज मोहन सिंह इण्डियन लायर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।
कौशाम्बी: यातायात माह-2021 का आयोजन
राजकुमार कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय, कौशांबी में मंगलवार को यातायात पुलिस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में यातायात माह-2021 का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा " सड़क सुरक्षा एवं उपाय" के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनय कुमार सिंह प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र त्रिपाठी यातायात प्रभारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राधा सिंह, विभा पांडे प्रीति, कल्पना ,विकास , शिवम ,गुंजन ,उपासना आदि छात्र-छात्राओं द्वारा "सड़क सुरक्षा एवं उपाय " के विषय पर महाविद्यालय परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गुंजन बी ए द्वितीय वर्ष द्वितीय पुरस्कार शिवम कुमार बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय पुरस्कार विभा पांडे बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।
तदुपरांत जन जागरूकता रैली के अंतर्गत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ विनय कुमार सिंह ,प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र त्रिपाठी , यातायात प्रभारी ,द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ओसा चौराहा एवं ओसा चौराहे से महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई है।
कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस आरक्षी अनिल यादव एवं सुश्री शिवानी शर्मा एवं महाविद्यालय के डॉ. अरविंद कुमार , डॉ. अजय कुमार ,डॉ. भावना केसरवानी ,डॉ. रीता दयाल, डॉ. पवन कुमार,डॉ. नीरज कुमार ,डॉ. रमेश चंद्र, डॉ. अमित शुक्ल ,डॉ. संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।