रविवार, 21 नवंबर 2021

हेरोइन की तस्करी करने के जुर्म में 8 साल की कैद

हेरोइन की तस्करी करने के जुर्म में 8 साल की कैद
सुनील श्रीवास्तव       
लाहौर। पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हेरोइन की तस्करी करने के जुर्म में आठ साल कैद की सजा पाने वाली चेक गणराज्य की एक मॉडल को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। मॉडल को 2019 में सजा सुनाई गई थी और उसे इसी माह बरी किया गया। मॉडल के वकील सैफुल मलूक ने यह जानकारी दी।
मलूक ने बताया कि मॉडल देर शाम तेरेजा हलुस्कोवा लाहौर के जेल से बाहर आई और उसे चेक दूतावास के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद वे राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए। चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जाकुब कुल्हानेक ने मॉडल की रिहाई के संबंध में ट्वीट किया और कहा कि इस्लामाबाद स्थित दूतावास उसकी चेक गणराज्य वापसी की यात्रा का प्रबंध करेगा।
मॉडल (24) के पास से 8.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद किए जाने के बाद उसे लाहौर हवाई अड्डे से जनवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वह दुबई के रास्ते आयलैंड जा रही थी। उस पर आठ सौ डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। लाहौर की अपीलीय अदालत ने उसे नवंबर माह की शुरुआत में बरी कर दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान हलुस्कोवा ने खुद को बेगुनाह बताया था और कहा था कि किसी और ने उसके सामान में मादक पदार्थ रख दिया था। वह मॉडलिंग करने पाकिस्तान आई थी।

पूर्व प्रेमिका ने मुकदमा दायर कर अनुरोध किया
अखिलेश पांडेय          
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका नैशविले में पिछले साल क्रिसमस के अवसर पर विस्फोट करने वाले व्यक्ति की पूर्व प्रेमिका ने मुकदमा दायर करके अनुरोध किया है कि उसे हमलावर की जानकारी देने के लिए पुरस्कार स्वरूप 2,84,000 डॉलर दिए जाने चाहिए।
मीडिया संस्थानों ने बताया कि पामेला पेरी ने शुक्रवार को डेविडसन काउंटी चांसरी कोर्ट में मामला दर्ज करके कहा कि वह हमलावर के रूप में एंटनी वार्नर की पहचान करने के लिए अत्यधिक व्यक्तिगत जोखिम पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करने के लिए आगे आई।
वार्नर ने नैशविले में 25 दिसंबर को आत्मघाती हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे और कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। विस्फोट के बाद ‘कैम्पिंग वर्ल्ड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्कस लेमोनिस ने हमलावर की जानकारी देने वाले को दो लाख 50 हजार डॉलर और नैशविले कन्वेंशन एंड विजिटर्स कोर्प ने 34 हजार 500 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी।
मार्कस लेमोनिस के एक प्रवक्ता ने डब्ल्यूटीवीएफ-टीवी को बताया कि हमलावर के संबंध में ऐसी सूचना देने के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई थी, जिससे उसे पकड़ने में मदद मिले। वार्नर की विस्फोट में मौत हो गई थी, इसलिए वह पकड़ा ही नहीं गया।

सबसे बड़े 'वादक समूह' का खिताब जीता: वेनेजुएला
सुनील श्रीवास्तव     
काराकस। वेनेजुएला के हजारों संगीतकारों ने दुनिया के सबसे बड़े ऑर्केस्ट्रा (वादक समूह) का खिताब जीता है। इन संगीतकारों में ज्यादातर बच्चे और किशोर शामिल हैं। यह रिकॉर्ड 8,573 संगीतकारों ने बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर घोषणा की कि देश के युवा ऑर्केस्ट्रा के नेटवर्क से जुड़े संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुति से यह खिताब हासिल किया।
इस समूह में शामिल संगीतकारों की उम्र 12 से 77 वर्ष के बीच है और उन्होंने राजधानी काराकस में एक सैन्य अकादमी में देशभक्ति कॉन्सर्ट के दौरान रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की। इस दौरान 8,097 से अधिक संगीतकारों ने रूस के मशहूर संगीतकार चाईकोव्स्की की धुनों पर पांच मिनट तक एक सुर में वादक यंत्र बजाए।
ऑर्केस्ट्रा के इस नेटवर्क को अल सिस्तेमा और द सिस्टम के नाम से जाना जाता है और इसमें कॉन्सर्ट के लिए करीब 12,000 संगीतकार एकत्रित हुए। संगीतकारों पर नजर रखने के लिए 250 से अधिक पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था। पिछला रिकॉर्ड रूस के एक समूह के नाम था जिसने देश का राष्ट्रगान बजाया था।

उत्तरी लीबिया: भूमध्यसागर में डूबें 75 शरणार्थी
अखिलेश पांडेय            
रोम। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में नौका से इटली पहुंचने की कोशिश में 75 शरणार्थी उत्तरी लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में डूब गए। ‘इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उसने बताया कि 15 लोगों को मछुआरों ने बचा लिया और उन्हें उत्तरपश्चिमी लीबिया में जुवारा बंदरगाह तक लाया गया। उसने अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
इस बीच, इटली के तटरक्षक बल ने शनिवार को नौकाओं पर सवार 420 से अधिक शरणार्थियों को भूमध्यसागर में खराब मौसम के बीच बचाया, इनमें दर्जनों नाबालिग भी शामिल रहे। तटरक्षक बल ने एक वक्तव्य में कहा कि उसकी एक मोटर चालित नौका से 70 शरणार्थियों को सिसिली के दक्षिण में इटली के लैम्पेदुसा द्वीप सुरक्षित लाया गया।
इस बीच, तटरक्षक बल का एक अन्य जहाज 350 से अधिक शरणार्थियों को लेकर शनिवार शाम को सिसिली में पोर्तो एम्पेदोस्ली बंदरगाह की ओर रवाना हुआ। इन शरणार्थियों में 40 से अधिक नाबालिग भी शामिल हैं।
उन्हें सिसिलियन तट से 115 किलोमीटर दूर मछली पकड़ने वाली एक नौका से सुरक्षित बचाया गया। तटरक्षक बल ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौका ”समुद्र में खराब मौसम और क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण खतरे में थी।” बयान में बड़ी संख्या में शरणार्थियों को बचाए जाने को ”जटिल” बताया गया। इसमें कहा गया है कि बचाव अभियान के दौरान ”हवा के असर को खत्म करने के लिए” चार मालवाहक जहाजों को काम में लगाया गया।

संपादक ने ऑनलाइन वीडियों पोस्ट किया: चीन

बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार के संपादक ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया है और उन्होंने कहा कि इसमें लापता टेनिस स्टार पेंग शुआई रविवार को एक मैच देख रही हैं। इससे सत्तारूढ़ पार्टी ने विदेश में चीन की इस शीर्ष टेनिस खिलाड़ी को लेकर पैदा हुए डर को दूर करने की कोशिश की जिन्होंने एक वरिष्ठ नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादक हु जिन ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट की है।
जिसे चीन में ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स नहीं देख सकते। इस वीडियो में दिख रहा है कि पेंग पांच अन्य लोगों के साथ खड़ी हैं, जिस पर हु जिन ने कहा कि यह बीजिंग में एक युवा चैम्पियनशिप है। इससे पहले शनिवार को शु जिन ने ट्विटर पर बयान दिया गया था कि पेंग जल्द ही सार्वजिनक रूप से दिखायी देंगी।

'यूएनसीएलओएस' गलत तरीके से परिभाषित

'यूएनसीएलओएस' गलत तरीके से परिभाषित 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम’ को रविवार को यहां सेवा में शामिल किए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्चस्ववादी प्रवृत्तियों वाले ‘कुछ गैर-जिम्मेदार देश’ अपने संकीर्ण पक्षपातपूर्ण हितों के कारण समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीएलओएस) को गलत तरीके से परिभाषित कर रहे हैं।
सिंह ने कहा कि यह चिंता की बात है कि यूएनसीएलओएस की परिभाषा की मनमानी व्याख्या कर कुछ देशों द्वारा इसे लगातार कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपना आधिपत्य जमाने और संकीर्ण पक्षपाती हितों वाले कुछ गैर-जिम्मेदार देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों की गलत व्याख्या कर रहे हैं। छिप कर वार करने में सक्षम, स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत ‘विशाखापट्टनम’ कई मिसाइल और पन्नडुब्बी रोधी रॉकेट से लैस है।
इसे नौसेना के शीर्ष कमांडरों की मौजूदगी में सेवा में शामिल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘विशाखापट्टनम’ सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, मध्यम और छोटी दूरी की बंदूकें, पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और संचार प्रणालियों सहित घातक हथियारों और सेंसर से लैस है।

डीजल खंड में वापसी की संभावना से इनकार किया
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने डीजल खंड में वापसी की संभावना से इनकार किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 2023 में उत्सर्जन मानकों के अगले चरण की शुरुआत के साथ ऐसे वाहनों की बिक्री में और कमी आएगी। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी का मानना ​​है कि उत्सर्जन मानकों के अगले चरण से डीजल वाहनों की लागत बढ़ जाएगी, जिससे बाजार में उनकी बिक्री और घटेगी।

इसी कारण से पिछले कुछ साल के दौरान पेट्रोल कारों की ओर स्थानांतरण देखा जा रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य तकनीकी अधिकारी सी वी रमन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हम डीजल क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं। हमने पहले संकेत दिया था कि हम इसका अध्ययन करेंगे और ग्राहकों की मांग होगी तो हम वापसी कर सकते हैं। लेकिन हम इसमें लौटने नहीं जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आगे सख्त उत्सर्जन नियम लागू होने जा रहे हैं। यह एक प्रमुख वजह है कि कंपनी डीजल कारों से ‘बचना’ चाह रही है। उन्होंने कहा, ”2023 में उत्सर्जन मानदंडों का नया चरण आएगा जिससे लागत बढ़ने की संभावना है। इसलिए हम मानते हैं कि डीजल वाहनों के प्रतिशत में और कमी आ सकती है। हम प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन मारुति का इसमें भाग लेने का कोई इरादा नहीं है।”

उद्योग के अनुमान के अनुसार, डीजल वाहनों की हिस्सेदारी वर्तमान में कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री में 17 प्रतिशत से भी कम है। यह 2013-14 की तुलना में भारी गिरावट है, जब कुल बिक्री में डीजल कारों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत थी। एक अप्रैल, 2020 से भारत चरण-छह (बीएस-छह) उत्सर्जन दौर की शुरुआत के साथ देश में कई वाहन विनिर्माताओं ने अपने संबंधित पोर्टफोलियो में डीजल मॉडलों को कम कर दिया है।

मारुति ने तो भारत चरण-छह मानक लागू होने के साथ अपने पोर्टफोलियो में डीजल मॉडल को बंद कर दिया था। कंपनी की संपूर्ण मॉडल श्रृंखला में अभी बीएस-छह अनुपालन वाले एक लीटर, 1.2 लीटर और 1.5 लीटर वाले पेट्रोल मॉडल हैं। इसके अलावा कंपनी अपने सात मॉडलों में सीएनजी संस्करण की भी पेशकश करती है।

रमन ने कहा कि कंपनी ईंधन दक्षता के मामले में अपने मौजूदा पेट्रोल पावरट्रेन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी और आगे चलकर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए नए इंजनों पर गौर कर सकती है। रमन ने कहा, ”हम कहते रहे हैं कि अपने मौजूदा पावरट्रेन में सुधार करेंगे। सेलेरियो में नया के10-सी इंजन इस सुधार का एक उदाहरण है। इसी तरह 1.2 लीटर के इंजन में भी कुछ बदलाव हुआ है।

रिटायर्ड कर्मचारियों को 4 महीने की बकाया पेंशन

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। केंद्र सरकार के सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ है। सरकार इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। जानकारी के अनुसार नवंबर महीने की पेंशन के साथ में रिटायर्ड कर्मचारियों को 4 महीने की बकाया पेंशन मिलेगी और साथ में बढ़ी महंगाई राहत का लाभ भी मिलेगा।

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से डीए और डीआर को बढ़ा दिया है। सरकार ने इसको बढ़कर 31 फीसदी कर दिया है। वह जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने का पैसा कर्मचारियों को नवंबर की पेंशन के साथ मिल सकता है। जल्दी ही इसका अधिकारिक ऐलान भी हो सकता है।

सभी सामान पर जीएसटी को बढ़ाया: सरकार
अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। 2022 में आम जनता को मंहगाई बहुत भारी पड़ने वाली है। जनवरी से ही लोगों को कपड़े और जूते-चप्पल खरीदने के लिए पहले से अधिक रुपये खर्च करने होंगे। केंद्र सरकार ने इन सभी सामान पर जीएसटी को बढ़ा दिया है।
 पहले कपड़े और जूते संबंधित सामानों पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी लगाती थी, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। जीएसटी की नई दरें जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगी। अब किसी भी कीमत के फैब्रिक पर 12 फीसदी की दर से ही जीएसटी लगेगा।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-34 (वर्ष-05)
2. सोमवार, नवंबर 22, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै., अधिकतम-27+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 20 नवंबर 2021

फिल्म स्क्रीनिंग का तीसरी बार आयोजन किया

फिल्म स्क्रीनिंग का तीसरी बार आयोजन किया

श्रीराम मौर्य          शिमला। सातवें इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की दूसरीं स्क्रीनिंग शिमला के आदर्श कंडा जेल में होगी। यहां कैदियों को चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की पुरस्कृत फिल्में दिखाई जाएंगी। ये जानकारी देते हुए इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला के फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्प राज ठाकुर ने बताया कि कंडा जेल में फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है। बता दें कि 26 से 28 नवंबर तीन दिनों तक शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ साथ कंडा जेल में भी फेस्टिवल की स्क्रीनिंग साथ साथ चलती रहेगी।

पुष्प राज ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था अपराध से नफरत करो अपराधी से नहीं। इसी को आधार मानते हुए उनकी संस्था हिमालयन वेलोसिटी जेल सुधारों पर आधारित एक फ़िल्म का निर्माण कर चुकी है। गौरतलब है कि हिमाचल की जेलों में कैदियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। कंडा जेल को आदर्श जेल का दर्जा प्राप्त है और यहां करवाई जा रही गतिविधियां में कैदियों को उनकी शिक्षा व योग्यता के अनुरूप काम पर लगाया जाता हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ शिमला के फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्प राज ठाकुर ने कहा कि कंडा जेल में कैदियों के लिए पहले भी कई तरह के मनोरंजन परक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जेल में समय बिताने के बाद बाहर निकलकर कैदी एक अच्छा इंसान बने इसके लिए उसे जेल में भी सकारात्मक माहौल मिलना चाहिए। जेल के तनाव से बाहर आने के लिए अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली अवार्ड विनिंग फिल्में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।

शालेय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज

दुष्यंत टीकम          रायपुर। राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शनिवार से शानदार आगाज हो गया। इसी के साथ बिलासपुर के खेल प्रेमियों को एक बार फिर स्कूली बच्चों के शानदार खेल का नजारा देखने का मौका मिल रहा है। पूरे राज्य के कोने-कोने से आए बच्चे भी जहां व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। वहीं खासतौर पर बहतराई के हाकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ पर खेलकर स्कूली बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने इसे लेकर खुशी जाहिर की कि उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राउंड में खेलने का मौका मिला।

बच्चों ने कहा कि वे ऐसे ग्राउंड में खेलने के लिए बार-बार बिलासपुर आना चाहेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पांचों संभाग से खिलाड़ी पहुंचे हैं और नेहरू हाकी, फ्लोरबाल, शूटबाल, टारगेट बाल और चवइक्वांडो में शिरकत कर रहे हैं।

हिमाचल: घाटी के पंचायत भवन का उद्घाटन 

श्रीराम मौर्य         केलांग। अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान केबिनेट मंत्री डॉ. मारकंडा ने मयाड घाटी के तिंगरेट में 7 लाख 59 हजार रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। पंचायत भवन को पूरी तरह बुडन फिनिशिंग की गई है। इस पंचायत भवन में कार्यालय के साथ पंचायत सचिव के लिए आवास की व्यवस्था की गई है। पंचायत भवन के उदघाटन मौके पर डा मारकंडा ने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान लाहौल स्पीति में रिकार्ड विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मयाड वैली में ही उनके कार्यकाल में 5 बडे पुलों का निर्माण कार्य हुआ है। कृषि क्षेत्रों में पिछले तीन साल के भीतर 1688 पावर टिलर आवंटित किए गए हैं।

मारकंडा ने कहा कि 1998 में जब वह पहली बार विधायक बने थे उस दौर लाहौल स्पीति का बजट 15 करोड रूपये था जो कि अब बढ 75 करोड रूपये तक पहुंच गया है। कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरा हर लाहौल स्पीति के बजट में कटौती की गई। वहीं कांग्रेस सरकारों ने पावर टिलर समेत कृषि उपकरणों पर सब्सीडी केवल 1 हेक्टियर से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों को ही दी जा रही थी। सता में आने के बाद उन्होंने इन शर्तों को हटा कर सभी किसानों के लिए सब्सीडी का प्रावधान किया। इस दौरान एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर, टीएसी मेंबर शमशेर झेग, तिंगरेट पंचायत प्रधान अनिता, चिमरेट प्रधान प्रेमदार, उपप्रधान तिंगरेट रविन्द्र, अधीशाषी अभियंता लोनिवि बीसी नेगी, एडीओ बिजली बोर्ड प्रेम ठाकुर, एसडीओ जल शक्ति अजय समेत अधिकारी मोजूद रहे।

  हरियाणा: ऐलनाबाद चुनाव को लेकर हुईं बातचीत
राणा ओबराय           चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने वीरवार को राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय से ऐलनाबाद चुनाव को लेकर हुई विशेष बातचीत में माना जीत तो जीत होती है। वह चाहे एक वोट से हो, साथ ही उन्होंने यह भी कहा हम चुनाव में अपने प्रदर्शन से पूरी तरह खुश हैं। क्योंकि हमारे प्रत्याशी ने 60 हजार वोट हासिल किए हैं। सम्पादक ने बराला से एक सवाल में पूछा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी क्यो नही होता। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा चुनाव सिर्फ जितने के लिए लड़ा जाता है। 
यदि दूसरी पार्टी से भी कोई व्यक्ति जीतने वाला मिल जाता है तो हमारी पार्टी उसको चुनाव लड़वाने में परहेज नही करती। चुनाव में रणजीत सिंह की कार्यशैली के बारे में पूछने पर बराला ने बताया ऐलनाबाद चुनाव में जेलमंत्री रणजीत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी की दिल से मदद की है। 
जब बराला से पूछा कि अब आसपास कोई चुनाव नही तो क्या करेंगे इस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। जब बराला से यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे पूछा तो उन्होंने कहा जीत निश्चित है और योगी फिर से यूपी में भारी बहुमत के साथ सरकार बनायेगे।

गंदे पानी से मच्छर और आपदा फैल सकती हैं

गंदे पानी से मच्छर और आपदा फैल सकती हैं
संदीप मिश्र          
बाराबंकी। स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से इस गंभीर मुद्दे को तत्काल जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने व बजट के दुरुपयोग की रिकवरी की मांग की है।
लोक निर्माण खंड तीन बाराबंकी के अभियंताओं ने जनता के दर्द को नजरअंदाज कर मोहारी पुरवा से दशहराबाग तक नाला निर्माण, सैंमवेल निर्माण , मानक के विपरीत कार्य को कराकर अपनी कमाई का जरिया बनाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह करते हुए बहाने बनाकर बजट से अपनी जेबे भरने का काम किया और कराएंं जा रहे काम को एन, क्रेन, प्रकरेण, अनुभवहीनता, लेबर एवं साधन विहीनता का परिचय देते हुए निर्माण कार्य को लटका कर अपना बजट बढ़ाते रहें।
जहां एक और अभियंताओं ने भी खुलकर साथ दिया और निर्माण कार्य पूर्ण करने का समय पर समय बढ़ा कर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर बजट से खेल खेला जाता रहा। वहीं दूसरी ओर दिखावे के लिए कार्य चलता रहा। 
जिसका खामियाजा बारिश होने पर कई मोहल्लों के निवासियों को घर के अंदर पानी भर जाने से लाखों का नुकसान उठाकर संतोष करना पड़ा ,जो आज भी जारी है। जिसका मुख्य कारण मोहारीपुरवा से नाला निर्माण के सभी बंघे खोल दिए गए आगे आखरी में नाला निर्माण पर बंघा लगाकर पानी रोकने दिया गया।
इतना ही नहीं नगर पालिका परिषद द्वारा पानी निकालने के कार्य में भी अभियंता व ठेकेदारों ने अपना सहयोग नहीं दिया। जिससे आज भी पानी भरा है।
ठंड को देखते हुए गंदे पानी से मच्छर एवं दैवी आपदा फैल सकती है।
अभियंताओं ने अगर इस ओर ध्यान न दिया तो कभी भी कोई आपदा से इनकार नहीं किया जा सकता।
गाजियाबाद: हिंडन एयर बेस का भ्रमण कराया
अश्वनी उपाध्याय         
गाजियाबाद। नेह नीड फाउंडेशन माधव कुंज शताब्दी नगर मेरठ द्वारा बच्चों को गाजियाबाद पुलिस द्वारा भारतीय वायु सेना के हिंडन एयर बेस का भ्रमण कराया गया। जहां उनको वायु सेना के बारे में बताया गया।ग्लोबमास्टर जैसे प्लेन एवं हेलीकॉप्टर एवं अनेक प्रकार के वायुयान दिखाए गए उसके उपरांत सभी बच्चों के साथ गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में बच्चों को भोजन कराया गया। 
बच्चों के साथ चर्चा की गई।फाउंडेशन की फाउंडर रीमा ने बताया कि वह सरस्वती विद्या मंदिर शताब्दी नगर परतापुर मेरठ में अनाथ बच्चों को पढ़ाती है एवं समय-समय पर उनको पुलिस ब्लॉक एवं अन्य स्थानों पर भ्रमण के लिए भ्रमण कर आती है।रीमा ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ सर्वागीण विकास की हमारी कल्पना है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान कराना ही हमारा उद्देश है। रीमा ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक देहात से उन्होंने वार्ता की एवं एसपी द्वारा बच्चों को भारतीय वायुसेना के अंदर एयरवेज का भ्रमण कराया गया। 
लोनी बॉर्डर थाने में एसपी, ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश उपाध्याय, लोनी बॉर्डर निरीक्षण प्रभारी सचिन कुमार, लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी, टोनिका सिटी थाना प्रभारी रविंद्र पंत एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, उप निरीक्षक ब्रजकिशोर गौतम, राघवेंद्र तोमर आदि पुलिस के अधिकारी बच्चों के साथ-साथ रहे। बच्चों के साथ चर्चा की बच्चों ने बताया कि उनको बहुत अच्छा लगा।

जंगल में प्रेमी नहीं पहुंचा, तो शिकायत दर्ज की
हरिओम उपाध्याय       
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमिका पूरी रातभर जंगल में प्रेमी का इंतजार करती रही। लेकिन जब नहीं पहुंचा तो प्रेमिका ने थाने का रूख किया और सुबह थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद प्रेमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फिलहाल, ये मामले पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि रात में जंगल में अकेले थी और वहां पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक लड़की ने अपने प्रेमी के बारे में पुलिस से शिकायत की है और कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है। यमुना किनारे स्थित एक गांव निवासी युवती ने बताया कि उसका दो साल से गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसका प्रेमी दूसरे राज्य में प्राइवेट नौकरी करता है और दिवाली के त्योहार के दौरान घर आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। प्रेमी ने 11 नवंबर की रात 11 बजे उसे फोन किया और उससे तय जगह पर पहुंचने के लिए कहा. इसके बाद लड़की उस जगह पर पहुंच गई और प्रेमी उसे यमुना के किनारे जंगल में ले गया और कुछ देर बाद आने को कहा,  लेकिन उसके बाद नहीं आया। लड़की का कहना है कि वह पूरी रात तक बैठी रही लेकिन प्रेमी वापस नहीं लौटा और वह सुबह सुबह नौ बजे तक उसका इंतजार करती रही।  
इसके बाद लापता लड़की की तलाश करते हुए रिश्तेदार जंगल पहुंचे तो लड़की के बारे में पता चला। लड़की ने जब अपने घरवालों को आपबीती सुनाई। इसके बाद शनिवार को वह पिता के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस से शिकायत की। लड़की ने इस बात से इनकार किया कि उसने प्रेमी पर कुछ भी गलत किया है और कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है। इंस्पेक्टर रामऔतार ने बताया कि युवक की तलाश जारी है। ताकि दोनों के बीच बातचीत हो सके।  
गाजियाबाद को पूरे भारत में 18वां स्थान मिला

अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। आश्चर्यजनक रूप से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गाज़ियाबाद शहर को पूरे भारत में 18वां तथा यूपी में दूसरा स्थान मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणामों की घोषणा की गई। इस समारोह में गाजियाबाद से महापौर आशा शर्मा, नगरआयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें। इसके अलावा गाजियाबाद शहर को बेस्ट बिग सिटी इन इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिस (10 लाख से 40 लाख) पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही गाजियाबाद को गार्बेज फ्री सिटी में 3 स्टार रेटिंग भी प्राप्त हुई।

आपको बता दें कि वर्ष 2019-2020 में भारत में 19वां स्थान तथा उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान। गाजियाबाद को स्वस्थ सर्वेक्षण में प्राप्त हुआ था। गार्बेज फ्री सिटी में पिछले साल 1 स्टार रैंकिंग मिली थी। इस अवसर पर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की ओर से शहर को और अधिक बेहतर बनाने तथा अगले साल बेहतर रैंकिंग लाने के लिए करने के लिए अभी से कमर कसने के निर्देश देते हुए अधिकारियों तथा सफाई कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई।

इंदौर को 5वीं बार 'स्वच्छ' शहर घोषित किया

विजय भाटी           इंदौर। इंदौर शहर को लगातार 5वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ ने दिल्ली में आज स्वच्छ पुरस्कार दिए। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर से हर दिन 1200 टन कचरा निकलता है। इसके बावजूद भी नगरपालिका और नागरिकों के सहयोग से मिली इस उपलब्धि के लिए इंदौर के सभी नागरिक बधाई के पात्र हैं।

पहली बार वर्ष 2017 में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था। उसके बाद से लगातार इंदौर ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। इस बार इंदौर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया है। इसमें स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम के तहत न केवल स्वच्छता का काम किया जाता है बल्कि इसके माध्यम से लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इंदौर को डस्ट फ्री शहर माना गया है। यहां नदी नालों के गंदे पानी को पुनः उपयोग करने लायक बनाने का काम भी किया जाता है। सर्वेक्षण ने नतीजे अभी वैबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हैं। इसलिए अभी गाज़ियाबाद की रैंकिंग के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है।

प्रयागराज: खुदकुशी मामलें में चार्जशीट दाखिल
बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि के कथित खुदकुशी मामलें में शनिवार को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई की चार्जशीट आनंद गिरी समेत आध्या तिवारी संदीप तिवारी के खिलाफ है। नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि समेत अन्य आरोपी नैनी जेल में बंद हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष  महंद नरेंद्र गिरि का शव 20 सितंबर को प्रयागराज उनके आश्रम से मिला था। उस समय कहा गया था कि नरेंद्र गिरि ने खुदकुशी की है और उनकी मौत पर कई दावे किए गए थे। बाद में जांच सीबीआई ने जांच पड़ताल शुरू की। सीबीआई ने मुख्य आरोपी आनंद गिरि समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

नरेंद्र गिरि की मौत मामले में सीबीआई ने आनंद गिरि के अलावा संदीप तिवारी और उसके बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने दो महीने तक चली लंबी सुनवाई के बाद शनिवार को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए 25 नवंबर की तारीख तय की है।
सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। कुछ दिन पहले कोर्ट ने आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। 
नरेंद्र गिरि की मौत मामले में सीबीआई ने बाघंबरी गद्दी से जुड़े तमाम कर्मचारियों और मठ के साधु-संतों के बयान दर्ज किए है। इस मामले में एफआईआर की तहरीर देने वाले अमर गिरि, महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी बलबीर गिरि समेत नरेंद्र गिरि के वसीयत को तैयार करने वाले वकील, नरेंद्र गिरि के डॉक्टर्स, प्रॉपर्टी डीलर्स के बयान दर्ज किए हैं।

समाधान दिवस पर जनसमस्याएं सुनीं: कौशाम्बी
विजय कुमार         कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं राधेश्याम विश्वकर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील चायल में जनसमस्याएं सुनीं एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 82 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतें-भूमि विवाद, अवैध कब्जा, विद्युत, कृषि एवं पैमाइश आदि से संबंधित थी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राम दरस राम चायल क्षेत्राधिकारी श्यामा कांत, तहसीलदार दीपिका सिंह, नायब तहसीलदार मोहिब अहमद
 सहित तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

यूके: फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया

यूके: फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया
पंकज कपूर        
रुड़की। रूड़की की पिरान कलियर पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत चार युवको को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति को अपने चुंगल में फंसाया और तय प्लानिंग के मुताबिक़ पीड़ित के परिजनों से फिरौती की मांग की, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई तो सारा मामला खुलकर सामने आया।
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि करीब तीन दिन पूर्व मुजफ्फरनगर निवासी अब्दुल जब्बार पिरान कलियर आया था, और वापस अपने घर नही लौटा, तभी जब्बार के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को कॉल आई और जब्बार के अपहरण की जानकारी देते हुए दो लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई, पैसे ना देने के एवज में बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। अपहरण और फिरौती की खबर सुनते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए, तभी परिजनों ने कलियर पुलिस को पूरा माजरा बताया, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्लांनिग के साथ परिजनों को रकम देने की बात कही और फोन नम्बरों को ट्रेस किया, तभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस ने एक महिला समेत नईम पुत्र नसीम निवासी बेलड़ा, समीर पुत्र सुल्तान निवासी रुड़की, आमिर पुत्र नसीम अहमद निवासी ग्राम बेलड़ा और आशिफ पुत्र फरहत निवासी महमूदपुर को गिरफ्तार किया है, साथ ही जब्बार को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद हुए है।

लापरवाही: घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया
हरिओम उपाध्याय    
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में डॉक्टर्स की लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बदा उसे मोर्चरी में रख दिया गया। अलगे दिन सुबह घायल व्यक्ति को मोर्चरी में सांस लेते देखा गया।  जैसे ही इस बात की जानकारी डॉक्टर्स को मिली पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में दोबारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसका इलाज फिर से शुरू किया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।  
हैरान करने वाली ये घटना संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना इलाक के पोटा बराही गांव की है। यहां रहने वाले श्रीकेश गौतम को गुरुवार रात मंडी समिति के बाइक बाइक ने तेज टक्कर मार दी थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 
जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रोड पाकबड़ा के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। शुरुआती इलाज के बाद उन्हें मुरादाबाद के ब्राइट स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब वहां भी उनकी हालत नहीं सुधरी तो उन्हें मझोला के साईं अस्पताल और इसके बाद कांठ रोड के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित श्रीकेश गौतम के रिश्तेदार ने बताया कि विवेकानंद अस्पताल ने परिवार को बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है।  यह बात सुनते ही उनके परिवार वाले बेसुध होगए। मृत घोषित किए जाने के बाद श्रीकेश का परिवार पूरी तरह से टूट चुका था।  
जिसके बाद शव समझकर उनको पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया। श्रीकेश के परिवार की मौजूदगी में जैसे ही अवधेश ने चोट के निशान नोट करने केलिए श्रीकेश की चादर उठाई तो उनके शरीर में उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। सच का पता चलते ही श्रीकेश के परिवार ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया साथ ही अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया।


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...