अमिताभ ने थ्रो बैक तस्वीरों को अपलोड किया
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड में अभिनय की कलां से महानायक के रूप में जाने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने एकाउंट पर एक थ्रो बैक तस्वीरों को अपलोड किया है। इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड किया है। इसमें दो फोटो जोडकर एक फ्रेम में शेयर किये हैं। इन तस्वीरों में कोट पेंट में नजर आ रहा है लेकिन लुक अलग दिखाई दे रहा है। एक फोटो में उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है, हाथ में घड़ी पहनी हुई है और स्माइल देते हुए पोज दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में भी वह अलग अंदाज में फोटो खिंचवाई हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने केप्सन में लिखा है कि जाने कहां गये ये दिन... उनकी यह तस्वीरें जवानी के वक्त की है। इस फोटो को देखकर यूजर्स ने लिखा कि चले गये है अब वापस लाकर दिखाओ सर।, आज भी हमारी यादो में जिंदा है... वो दिन।, आपके दिन तो अभी भी है सर।, सर इतनी रात में मच्छर मार रहे हो क्या।
मुंबई: जल्द रिलीज होगी 'आर्या सीजन 2' मूवी
कविता गर्ग
मुबंई। राम माधवानी द्वारा निर्देशित आर्या सीजन 2 जल्द ही डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी। सुष्मिता सेन स्टारर इस एक्शन ड्रामा के पहले सीजन के लिए बहुत अच्छी समीक्षा मिली थी और हाल ही में, निर्माताओं द्वारा दूसरे सीजन 2 का शानदार और दमदार टीजर रिली किया गया है। सुष्मिता ने मुख्य भूमिका में एक बार फिर वापसी कर ली है और अब, एक्ट्रेस ने आर्या से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की है।
सुष्मिता सेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आर्या से पहले, मैं एक अभिनेता की तरह थी, व्यक्तिगत मोर्चे पर भी, मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और साथ ही एक चुनौतीपूर्ण 5 साल की अवधि का सामना करना पड़ा।
मुझे लगा कि यूनिवर्स को मुझे रिवॉर्ड देना था क्योंकि मैंने वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और मैं आर्या को वह रिवॉर्ड कह सकती हूँ।’
सुष्मिता ने आगे कहा, ‘यह सिर्फ प्रोफेशनल लेवल पर नहीं, बल्कि सही समय पर आया है। आर्या की भूमिका निभाना एक बढ़िया अनुभव रहा है और इसे सफलतापूर्वक करने के लिए, एक मां और एक महिला के रिश्ते को प्रदर्शित करना, जो परिवार को एक साथ रख सकती है, भले ही परिवार अंडरवर्ल्ड और ड्रग माफिया का हो, आप सभी को एक साथ जोड़ते हैं।’
सुष्मिता आगे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि आर्या ने कई लेवल पर मेरी जिंदगी बदल दी है। एक अभिनेता के रूप में इसका हिस्सा बनना एक रोमांचक अनुभव था और यह प्यारी सीरीज है। मुझे लगता है कि यह एक ऑल-राउंड अनुभव था जिसने निश्चित रूप से मेरे जीवन को बेहतर के लिए बदल दिया है।
याद दिला दें कि हाल ही में मेकर्स द्वारा आर्या 2 का टीजर जारी किया गया था जिसमें दर्शकों को सुष्मिता के गुस्सैल लुक को करीब से देखने का मौका मिला जिसके बाद अब सभी को सीरीज़ के रिलीज़ होने का इंतजार है। बता दें कि अभी तक डिज़्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होने वाले ‘आर्या 2’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।