वार्षिक परिक्षाओं को 2 चरणों मे बांटा, प्रावधान
श्रीराम मौर्य धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं को दो चरणों में प्रवेश करने का प्रावधान किया है। शिक्षा बोर्ड ने यह प्रावधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किया है। कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों की परीक्षा बाद में ली जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 9वीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू हुई हैं। 20 नवंबर से मैट्रिक की परीक्षा आरंभ होगी। टर्म-1 परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 2113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
नवमीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 92075 परीक्षार्थी, मैट्रिक कक्षा की परीक्षा में 90635 परीक्षार्थी, जमा-1 की परीक्षा में लगभग 114402 परीक्षार्थी और जमा-2 परीक्षा में लगभग 87872 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबिक कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों की परीक्षा बाद में ली जाएगी। उन्होंने बताया कि नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो कि आग्रहपूर्वक परीक्षा केंद्रों में जाएंगे। हर परीक्षा केंद्र में सिर्फ दो उड़नदस्ते जाएंगे, तीसरा उड़नदस्ता नहीं जाएगा।
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड में एक इलेक्ट्रॉनिक वॉल क्रिएट की जाती है, जिसके माध्यम से एग्जामिनेशन की ऑनलाइन सर्विलांस की जाती है ताकि पता चल सके कि परीक्षा किस तरह से चल रही है। उन्होंमे कहा कि प्रशासन व शिक्षा विभाग का भी उड़नदस्तों में सहयोग मिल रहा है। हर स्कूल में एक टेक्निकल इनविजीलेटर की व्यवस्था की गई है, जोकि पूरी परीक्षा व्यवस्था को देखेंगे और उसका पूरा रिकॉर्ड रखेंगे।
बलौदाबाजार: एसपी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया
बलौदाबाजार। हथबंद पुलिस चौकी में तीन युवकों द्वारा खुद को पुलिस कर्मी बता कर चौकी प्रभारी के सामने दो मजदूरों की जमकर पिटाई की। और उनसे 20 हजार रुपए छीन लिए। मजदूरों ने विरोध किया तो दोनों को हथबंद पुलिस चौकी ले गए। वहां प्रभारी के सामने ही बेल्ट से पीटा। मामला सामने आने के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना 16 नवंबर की रात करीब 11 बजे की है। हरियाणा निवासी हार्वेस्टर संचालक इंद्रजीत सिंह अपने दोस्त पर्छदीप के साथ काम से लौट रहा था। इसी दौरान हथबंद के तिगड्डा चौक पर तीन युवकों सत्य प्रकाश देवांगन, तरुण पांसे और गिरीश वर्मा ने उन्हें रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए तीनों ने कहा कि तुम लोग बाइक चोरी करते हो। फिर पुलिस कार्रवाई का डर दिखाते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी।
हिमाचल: लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट किया
श्रीराम मौर्य हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने एक पोस्ट कोड का फाइनल और दो की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट किया है। जूनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड 816 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। ये पांच पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। इन पदों को भरने के लिए 22 दिसंबर 2020 को लिखित परिक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 19 छात्रों को मूल्याकंन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 1 जुलाई को आयोजित की थी।
वहीं, ट्रेफिक इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 819 की लिखित परीक्षा का भी परिणाम घोषित किया है। इसमें 22 सफल रहे हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 23 दिसंबर को आयोग के कार्यालय में होगा। ये 6 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। पदों को भरने के लिए 22 अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा हुई थी। 14,640 ने परीक्षा दी थी। आज आयोग ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया।