गुरुवार, 18 नवंबर 2021

समर्थन: पीएम मोदी ने बैंकों को प्रेरित किया

समर्थन: पीएम मोदी ने बैंकों को प्रेरित किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन-संपत्ति एवं रोजगार के अवसर पैदा करने वालों का समर्थन करने के लिए बृहस्पतिवार को बैंकों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की बैलेंस शीट सुधारने के लिए उन्हें सक्रियता से काम करना होगा। मोदी ने ‘निर्बाध ऋण प्रवाह एवं आर्थिक वृद्धि के लिए सिनर्जी का निर्माण’ विषय पर आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों को कारोबारों के फलने-फूलने में मदद के लिए अब एक भागीदारी मॉडल अपनाना होगा और कर्ज की ‘मंजूरी देने वाले’ की सोच से खुद को दूर करना होगा।
प्रधानमंत्री ने बैंकरों का आह्वान करते हुए कहा, ”बैंकों को धन-संपत्ति का सृजन करने वालों और नौकरियां पैदा करने वालों का समर्थन करना है। वक्त आ गया है कि अब बैंक अपनी बैलेंस शीट के साथ ही देश की बैलेंस शीट भी सुधारने में मदद करें।” उन्होंने बैंकरों को कारोबारों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से समाधान मुहैया कराने को भी कहा। उन्होंने कहा, ”आप ग्राहकों के बैंक आने का इंतजार न करें। आपको उनके पास जाना होगा।
प्रधानमंत्री ने पिछले पांच वर्षों में बैंकों की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सबसे कम होने और बैंकों के पास समुचित तरलता होने का जिक्र करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद बैंकिंग क्षेत्र चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मजबूत बना रहा। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने इस क्षेत्र का परिदृश्य भी सुधारा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में गठित राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) से दो लाख करोड़ रुपये मूल्य की दबावग्रस्त परिसंपत्ति के समाधान में मदद मिलेगी। मोदी ने कहा, ”पिछले छह-सात वर्षों में हुए सुधारों ने बैंकिंग क्षेत्र को आज मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। हमने बैंकों की एनपीए समस्या का समाधान निकाला है, बैंकों में नई पूंजी डाली है, दिवालियापन संहिता लेकर आए और ऋण वसूली न्यायाधिकरण को सशक्त किया है।
राज्यों के बीच परिसंपत्ति विवाद को लेकर बैठक 
पंकज कपूर      
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के लखनऊ दौरे पर है और आज उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्ति विवाद को लेकर बैठक हुई। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तर प्रदेश ने अभी तक उसे पूरी परिसंपत्तियां ट्रांसफर नहीं की है। आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री योगी ने कई लंबित मुद्दे पर चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य सचिव एसएस संधू और सचिव पुनर्गठन रंजीत सिन्हा भी लखनऊ में मौजूद हैं। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक हुई।
सीएम धामी ने कहा कि यूपी- उत्तराखंड के बीच छोटे-बड़े भाई जैसा सम्‍बन्‍ध है। उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी ने बहुत सहृदयता से धरातल की वास्‍तविकताओं को ध्‍यान में रखते हुए विवादों के निपटारे पर अपनी सहमति दी। उन्‍होंने बताया कि दोनों राज्‍यों का ज्‍वाइंट सर्वे होगा। इसके बाद यूपी के काम की सारी जमीन जिमसें 1700 मकान भी शामिल हैं, यूपी को दे दी जाएगी। जीर्ण-शीर्ण अवस्‍था में पहुंच गए उत्तराखंड के दो बैराज (वनबसा और किच्‍छा) का पुनर्निर्माण यूपी सरकार कराएगी। यूपी सरकार, उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।
आवास-विकास की देनदारियों का भुगतान को दोनों राज्‍यों द्वारा 50-50 प्रतिशत साझेदारी के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल एक महीने के अंदर उत्तराखंड को हैंडओवर हो जाएगा। किच्‍छा बस स्‍टैंड की जमीन उत्‍तराखंड को स्‍थानांतरित होगी। उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड वन विभाग को 90 करोड़ रुपए देगी। इसके अलावा थौरा बैकुंठनानक सागर गंग नहर में वॉटर स्‍पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन की भी अनुमति मिल गई है। सीएम धामी ने दावा किया कि 21 साल से दोनों राज्‍यों के बीच जितने विवाद चले आ रहे थे, उन सबका निपटारा कर लिया गया है।

वेस्टलैंड कंपनी ने 'लाल सलाम' का प्रकाशन किया
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी पहली किताब ”लाल सलाम” के साथ ही अब लेखक के अवतार में भी आ गई हैं। यह किताब का प्रकाशन वेस्टलैंड नामक प्रकाशन कंपनी ने किया है। यह 29 नवंबर को बाजार में आएगी। यह पुस्तक अप्रैल 2010 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 76 जवानों की हत्या से प्रेरित है और यह देश सेवा के लिए, खासकर नक्सली इलाकों में जिंदगी खपाने वालों पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि है।
ईरानी ने अपनी इस पुस्तक के बारे में कहा, ”यह कहानी अक्सर मेरे दिमाग में घूमती रहती थी। अंततः मैं इसे लिखने से खुद को रोक नहीं सकी। मैं उम्मीद करती हूं कि पाठक इसका का लुत्फ उठाएंगे और उस चीज को समझ पाएंगे जिसके बारे में बहुत कम लिखा गया है।” ज्ञात हो कि राजनीति में आने से पहले ईरानी एक जानीमानी अभिनेत्री थीं।
लाल सलाम एक युवा अधिकारी विक्रम प्रताप सिंह की कहानी है जो अंदरखाने की राजनीति और भ्रष्टाचार में उलझे तंत्र की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुकाबला करता है। प्रकाशक के मुताबिक यह विपरीत परिस्थितियों का साहस व संयम से मुकाबला करने वालों की कहानी है। वेस्टलैंड के वी के कार्तिक ने कहा, ”इस पुस्तक में रहस्य, रोमांच, एक्शन, यादगार चरित्र सब है। लाल सलाम एक ऐसी पुस्तक है जिसे पढ़ने वाला पन्ने पलटता रहेगा और इसे पूरा पढ़कर ही रूकेगा।

रेटिंग में पहले नम्बर पर दिल्ली सरकार का स्कूल
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश भर के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में दिल्ली सरकार का स्कूल पहले नम्बर पर है। सिसोदिया ने इंडिया स्कूल रैंकिंग्स 2021-2022 की लिस्ट साझा करते हुए आज ट्वीट कर कहा ‘’देश भर के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में पहले नम्बर पर है दिल्ली सरकार का स्कूल। टॉप-10 स्कूलों में से चार सरकारी स्कूल दिल्ली के हैं।
दिल्ली की टीम एजुकेशन को भी बधाई।” उन्होंने कहा कि द्वारका स्थित सेक्टर दस की राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय रैंकिंग में पहले नम्बर पर है। वहीं रोहिणी सेक्टर 11 का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय छठे नम्बर पर, द्वारका सेक्टर पाँच की राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय आठवें स्थान पर और यमुना विहार का राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय नौवें स्थान पर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह दिल्ली के लोगों के लिए बेहद गर्व की बात है।

खेल: 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाईं

क्रिकेट: 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाईं

मोमिन मलिक       ब्रिसबेन। आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने गुरुवार को कहा कि वह अगले साल उनके देश में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। वेड ने हाल में संपन्न टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर आस्ट्रेलिया की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 17 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली थी।

एशेज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की दौड़ में वेड को एलेक्स कैरी ने पछाड़ दिया और इस विकेटकीपर का लक्ष्य अब अगले साल स्वदेश में टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा में मदद करना है। ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने वेड के हवाले से कहा, ”यह मेरी अगली प्रेरणा है- उम्मीद करता हूं कि उस विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा, खिताब का बचाव करेंगे और इसके बाद मैं संन्यास ले सकता हूं।”


विंटर में अपनी स्किन की केयर करनीं जरूरी
मो. रियाज        सर्दियों में अधिकतर स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए विंटर में हमें अपनी स्किन की ज्यादा केयर करनी पड़ती है। ऐसे में जड़ी-बूटियां स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हुई हैं। जड़ी बूटियों में शक्तिशाली उपचार गुण भी होते हैं। इनमें विटामिन, मिनरल, एंजाइम और अन्य मूल्यवान तत्व भी होते हैं। जो त्वचा और बालों के स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए महत्वपूर्ण हैं। आइए जानते हैं कौन सी ऐसी जड़ी-बूटियां हैं जो स्किन केयर में काम आती हैं।
हल्दी: हल्दी प्राचीन काल से ये हमारे पारंपरिक औषधीय और सौंदर्य का एक हिस्सा है। ये त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ दर्द और सूजन को कम करने में भी काफी मददगार होती है। अगर हल्दी का नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए तो ये टैन हटाने और त्वचा पर निखार लाने में मदद कर सकती है। टैन हटाने के लिए थोड़े से दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इसे रोजाना चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे धो लें। तुलसी: तुलसी आमतौर पर घरों में कई प्रकार की बीमारियों के लिए इस्तेमाल की जाती है। ये सर्दी और खांसी का इलाज करने में मदद करती है, जो सर्दियों के दौरान काफी आम है। इसके अलावा ये त्वचा और स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद है। तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल लें और पत्तियों को ठंडा करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। ये सूजन को कम करने में मदद करेगा। इसके साथ ही ये त्वचा पर ग्लो लाता है। आंवला: ये आयुर्वेदिक उपचार में सबसे लोकप्रिय सामग्री में से एक है। ये सर्दियों के दौरान बहुत आसानी से उपलब्ध होता है और त्वचा और बालों को स्वस्थ बनाता है। इसलिए रोजाना एक गिलास पानी में एक कच्चे आंवले का रस मिलाकर पिएं। आंवला हेयर ऑयल बनाने के लिए, बस एक मुट्ठी सूखा आंवला लें, इसे दरदरा पीस लें और इसे 100 मिलीलीटर नारियल तेल में मिला लें। इस तेल को कांच की किसी एयरटाइट बोतल में भरकर करीब 15 दिन तक धूप में रखें। फिर तेल को छानकर स्टोर कर लें। जब भी मन करे इसे अपने बालों पर लगाएं।

मैगबोन: इमारत के ढहने से 4 लोगों की मौंत हुईं

मैगबोन: इमारत के ढहने से 4 लोगों की मौंत हुईं
सुनील श्रीवास्तव               
एबूजा। नाइजीरिया के मैगबोन शहर में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। लागोस अग्निशमन सेवा की निदेशक मार्गेट अदेसेए ने बताया कि इमारत से पांच लोगों को बचाया गया है और अन्य फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले नवंबर के शुरुआत में लागोस में 25 मंजिला एक इमारत के ढहने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई थी।

19 नवंबर को होगा साल का आखिरी 'चंद्र ग्रहण'
अखिलेश पांडेय            
वाशिंगटन डीसी। इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 शुक्रवार को है। इसके चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद 4 दिसंबर 2021 को एक सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण 580 साल के बाद लगने वाला है जोकि सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा। इस चंद्र ग्रहण की अवधि करीब साढ़े तीन घंटे की रहने वाली है। 
चंद्र ग्रहण की अवधि ज्‍यादा होने के बाद लोग ज्‍यादा देर तक इस अद्भुत खगोलीय घटना का अनुभव ले सकेंगे। भारत में यह चंद्र ग्रहण दोपहर को 12:48 बजे से 04:17 मिनट तक होगा। इससे पहले इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण 1440 में लगा हुआ था, वहीं 19 नवंबर 2021 के बाद अब 8 फरवरी 2669 में इतना लंबा चंद्र ग्रहण होगा। यानी कि 648 साल बाद ऐसा ग्रहण होगा।
इस ग्रहण का सूतक काल नहीं लगेगा। क्योंकि ये एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है। ज्योतिष अनुसार इस ग्रहण को ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता।
सैनिकों के साथ संघर्ष में 57 फिलिस्तीनी घायल हुए
सुनील श्रीवास्तव      
येरूशलम। यरूशलेम के समीप अल-इस्साविया में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में कम से कम 57 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सैनिकों ने आंसू गैस के गोले दागे जिससे ये फिलिस्तीनी घायल हो गये। इस बीच फिलिस्तीनियों ने गुरुवार को हड़ताल की घोषणा की है। इजरायल और फ़िलिस्तीन के बीच के संबंध दशकों से खराब चले आ रहे हैं।

कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील दीं: पीएम
इकबाल अंसारी             
सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा कि देश में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर कदम के साथ स्थिति सामान्य होती जाए। ली ने कहा, ” मैं अब पाबंदियों में थोड़ी ढील देने की कोशिश कर रहा हूं। यह सुनिश्चित किया जाए कि स्थिति सामान्य हो, फिर थोड़ी और ढील जाए और फिर स्थिति का आकलन किया जाए और फिर थोड़ी और ढील दी जाए।
” उन्होंने कहा कि इससे स्थिति पहले जैसी एकदम सामान्य तो नहीं हो पाएंगी, लेकिन उसके काफी करीब होगी। साथ ही परेशान करने वाली पाबंदियां भी फिर लगाने की जरूरत नहीं होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ” मुझे लगता है कि एक-एक करके ही कदम उठाने चाहिए। मुझे पूरा यकीन नहीं है कि मैं इसे बिना किसी गलत कदम उठाए कर सकता हूं, हो सकता है कि मुझे समय-समय पर ये कार्रवाई रोकनी पड़ी, लेकिन फिलहाल मेरी योजना यही है।
” सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बुधवार को कोविड-19 के 3,320 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 244,815 हो गई। वहीं 144 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 619 हो गई।



एससी के आदेश के विरुद्ध अपील दायर की

एससी के आदेश के विरुद्ध अपील दायर की
अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक गैर सरकारी संगठन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश के विरुद्ध अपील दायर करने की अनुमति दे दी। इस आदेश में उच्च न्यायालय ने आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जुलाई से चार दिन पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त बनाने के केन्द्र के फैसले को बरकरा रखा था।
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि गैर सरकारी संगठन की याचिका और अपील पर 26 नवंबर को सुनवाई होगी। गैर सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन’ (सीपीआईएल) की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने पीठ से कहा कि अस्थाना की नियुक्ति के विरोध में उसकी याचिका न्यायालय ने 25 अगस्त को लंबित रखी थी और उच्च न्यायालय से इसी प्रकार की एक याचिका पर जल्दी फैसला लेने का आग्रह किया था।
भूषण ने कहा कि अब जब उच्च न्यायालय ने याचिका पर फैसला दे दिया है तो इस शीर्ष अदालत को इसका लाभ लेना चाहिए। मैं न्यायालय से अनुरोध करता हूं कि वह हमारी याचिका पर फैसला दे जो अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देती है। केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तकनीकी आधार पर प्रारंभिक आपत्ति दर्ज कराई कि यह एक रिट याचिका है और अगर भूषण उच्च न्यायालय के आदेश से असंतुष्ट हैं तो उन्हें इस शीर्ष अदालत की अनुमति से एक अपील दायर करनी चाहिए।

पीठ ने कहा कि पूर्व में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें यदि कोई पक्ष उच्च न्यायालय से असंतुष्ट है तो वह न्यायालय की अनुमति से अपील दायर कर सकता है। पीठ ने कहा कि हम आपको अपील दायर करने की छूट प्रदान करते हैं और रिट याचिका तथा अपील दोनों पर एक साथ विचार करके फैसला करेंगे क्योंकि हमने ही 25 अगस्त के आदेश में आपको हस्तक्षेप करने वाले के रूप में उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा था।
अस्थाना की ओर से वरिष्ठ अधिवक्त मुकुल रोहतगी ने कहा कि अगर न्यायालय गैर सरकारी संगठन को अपील दायर करने की अनुमति दे रहा है तो उसे रिट याचिका लंबित नहीं रखनी चाहिए। पीठ ने कहा कि वह 26 नवंबर को इस पहलू पर गौर करेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 12 अक्टूबर को अपने फैसले में अस्थाना को दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का केन्द्र का फैसला सही ठहराते हुए कहा था कि उनके चयन मे कोई भी अवैधता या अनियमित्ता नहीं है।

उच्च न्यायालय ने अस्थाना के चयन को चुनौती देने वाली जनहित खारिज करते हुए कहा था कि इस नियुक्ति के बारे में केन्द्र द्वारा बताये गये कारण ठीक हैं और इसमें न्यायिक समीक्षा की आवश्यकता नहीं है। उच्च न्यायालय ने यह भी कहा था कि प्रकाश सिंह मामले में शीर्ष अदालत का फैसला दिल्ली के पुलिस आयुक्त की नियुक्ति के मामले में लागू नहीं होता है और उसका उद्देश्य राज्यों में पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के संबंध में है।

भारत: 24 घंटों में 11,919 नए केस दर्ज किए 
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 11,919 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं 470 मरीजों ने इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाई है। पिछले 24 घंटों में 11,242 मरीज रिकवर भी हुए हैं। वहीं इस दौरान एक्टिव केसलोड 1,28,762 है। ये कुल मामलों का 1% से भी कम है। इस वक्त ये 0.37% दर्ज किया गया है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
वहीं, दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने गुरुवार को कहा है कि देश की टेस्टिंग कैपिसिटी को बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया है। 
देश में अब तक 62,82,48,841 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं। अब तक किए गए कुल टेस्ट में से पिछले 24 घंटों में 12,32,505 सैंपल्स को टेस्ट किया गया है। वहीं बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटों में 10,197 नए कोरोना​​ मामले सामने आए थे। राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 113.68 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
पिछले दिनों देश ने एक के बाद एक कई त्योहार मनाए हैं और उनमें घनघोर लापरवाही बरती गई। अब फिक्र ये उठ रही है कि हमने दिवाली और छठ तो धूमधाम से मना लिया, लेकिन क्या अब क्रिसमस भी वैसे ही मना पाएंगे? नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक एंड सोशल रिसर्च की एक रिपोर्ट में भारत में तेजी से संक्रमण बढ़ने का खतरा जताया गया है। रिपोर्ट में आर-वैल्यू को आधार बनाया गया है। जिससे ये पता चलता है कि एक संक्रमित से कितने व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं और इस लिहाज से चार राज्य ऐसे पाए गए हैं। जहां आर-वैल्यू पूरे देश के औसत से ज्यादा है।

एयर फोर्स का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को एयर फोर्स का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर में 2 पायलट और 3 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहंची। सभी सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था, तभी ये हादसा हुआ। एयरफोर्स सूत्रों का कहना है कि हादसे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे। 
2017 में भी एमआई-17 हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश
इससे पहले 2017 में अरुणाचल प्रदेश में एमआई-17-वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 7 जवान शहीद हो गए थे। हादसे का वीडियो भी सामने आया था।
6 अक्टूबर 2017 को भारतीय वायुसेना का एमआई-17-वी5 हेलिकॉप्टर अपने रूटीन मिशन पर उड़ान भर रहा था, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास यांगस्ते पोस्ट से बहुत दूर ईंधन ड्रॉप कर रहा था।
। बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा ही भारत और चीन के बीच सीमा मानी जाती है। हेलिकॉप्टर का पिछला पंखा ईंधन गिराए जाने के वक्त कंटेनर से टकरा गया है। क्षतिग्रस्त होने के बाद हेलिकॉप्टर का पिछला पंखा तुरंत टूटकर अलग हो जाता है और हेलिकॉप्टर क्रैश हो जाता है।
पेटीएम में पैसा लगाने वालों का मूड खराब 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। बड़ी उम्मीद के साथ पेटीएम में पैसा लगाने वालों का आज मूड खराब है। देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97  की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। कंपनी का शेयर डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ।पेटीएम के आईपीओ की लिस्टिंग कल या 19 नवंबर को हो सकती है और सभी निवेशकों की निगाहें इसकी तरफ लगी हुई हैं कि यहां पर लिस्टिंग गेन होता है या नहीं। देश का अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली पेटीएम के शेयरों का अलॉटमेंट बीते कल यानी 16 नवंबर को हो चुका है। हालांकि पेटीएम के शेयरों की लिस्टिंग अभी नहीं हुई है और इसके इसी कारोबारी हफ्ते में 18 नवंबर को होने की पूरी उम्मीद है। पेटीएम के आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर) की बात करें तो इसकी कीमत 18300 करोड़ रुपये थी। आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसको 1.89 गुना बोलियां मिली थीं। पेटीएम के आईपीओ के समय इसका जीएमपी 150 रुपये के करीब था जो घटकर 30 रुपये के आसपास आ चुका था और कल की बात करें तो ये जीरो पर था। इसको देखते हुए कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके साथ निवेशकों को ज्यादा लिस्टिंग गेन नहीं मिल पाएगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-31 (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, नवंबर 19, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:42, सूर्यास्त 05:27।
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै., अधिकतम-26+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 17 नवंबर 2021

पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक आयोजित

पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरिक्षण किया: गोयल

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियोें से चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि जो भी लोग 01 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है। ऐसे युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में सहयोग करें।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम में यदि कोई भी सम्बंधित विद्यालय या संस्था बंद पायी गयी तो, सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी बीएलओ के पास अनिवार्य रूप से वोटर लिस्ट की सूची उपलब्ध रहे, इसकी सुनिश्चितता के लिए सभी एआरओ को निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने सर्वे कराकर 01 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने जेण्डर रेसियों को भी बढ़ाये जाने के लिए कहा है।
आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में यदि कोई त्रुटि दृष्टिगोचर हो रही हो, तो बी.एल.ए एवं बी.एल.ओ की बैठक कराकर संशोधनों एवं अपमार्जनों की नियमानुसार कार्यवाही में सहयोग करें। आयोग की अपेक्षा के अनुसार राजनैतिक दल अपने पदाधिकारियों एवं समर्थकों की सक्रिय भागीदारी के लिए आयोग द्वारा विकसित वोटर हेल्प लाइन एप को अधिक से अधिक डाउनलोड करायें। 
यह एप पुनरीक्षण एवं निर्वाचन सम्बंधी बहुत से कार्यों में अत्यंत उपयोगी है। इसके द्वारा आनलाइन फार्मों का आवेदन, निर्वाचक के विवरण की जानकारी तथा आयोग द्वारा दिये जा रहे नवीनतम दिशा-निर्देशों आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुनरीक्षण अवधि में कोई भी व्यक्ति प्रारूप-6, 7, 8, 8 में अपना आवेदन पत्र मतदेय स्थल पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी, बी.एल.ओ, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, अपर आयुक्त श्री एम.पी सिंह, एडीएम प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय, सभी विधानसभाओं के ए.आर.ओ सहित राजनैतिक दलों से श्री कुंज बिहारी मिश्र, सै. इस्तेखार हुसैन, श्री योगेश यादव, श्री रईस अहमद, श्री ज्ञान सिंह पटेल, मो. नसीम अंसारी के साथ-साथ सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कौशाम्बी: प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया

सुशील केसरवानी         
कौशाम्बी। बेटियों के सम्मान में चायल विधायक द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 40 बेटियों को विधायक द्वारा उपहार में स्कूटी प्रदान की जाएगी। रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट द्वारा मनाया जा रहा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई सम्मान प्रतिभा खोज परीक्षा का चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा अपने विधानसभा चायल के 6 परीक्षा केंद्रों में समय 11 बजे से 1 बजे तक प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष और विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अवगत कराया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
इसी महोत्सव के अंतर्गत मेरी विधानसभा चायल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान की धारणा को मजबूत करते हुए रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभा खोज परीक्षा के माध्यम से कक्षा 12 व स्नातक, परस्नातक की छात्राओं व आत्मनिर्भरता व स्वालंबन हेतु प्रेरणात्मक इस कार्यक्रम के द्वारा सभी प्रतिभागी बेटियों को सम्मानित करते हुए सभी को उपहार व ब्लॉक स्तर पर बनाई गई। मेरिट के अनुसार 40 विजेताओं को स्कूटी का पुरस्कार प्रदान करते हुए उन सभी बेटियों के सम्मान में सहभोज का आयोजन होगा। विधायक श्री गुप्ता ने बताया कि 21 नवंबर दिन रविवार को परीक्षाएं संपन्न होने के 10 दिनों बाद सम्मान समारोह आयोजित होगा।जिसमें नारी शक्ति के प्रतीक देश प्रदेश की कई विभूतियों का आगमन होगा। 
यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से ओत प्रोत होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की आजादी से लेकर अब तक की तमाम मात्र शक्तियों को एक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए बेटियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत अवसर प्रदान करेगा।कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती सीमा पवार ने बताया कि 21 नवंबर को 11:00 बजे से शुरू होने वाली यह प्रतिभा खोज परीक्षा सराय अकिल के आदर्श इंटर कॉलेज, पंडित बनवारी लाल गौतम बालिका इंटर कॉलेज तिल्हापुर के कौशांबी डिग्री कॉलेज, मनौरी के दयानंद बालिका इंटर कॉलेज, चरवा में हरी राज कृष्णा महाविद्यालय सहित भरवारी के एन डी कॉन्वेंट व केपीएस विद्यालय में संपन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों से फार्म प्राप्त व वहीं पर जमा किए जा सकेंगे इस प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के सह संयोजक मयंक मिश्रा, ऋषि कुमार, प्रदुमन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

 सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद किए

अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा एनसीआर में आने वाले जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद दिल्‍ली और हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में प्रशासन ने स्‍कूलों का बंद नहीं किया गया है। 

यहां बच्‍चे रोजाना की तरह भयंकर वायु प्रदूषण के बीच स्कूल जा रहे हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि शासन स्‍तर से आदेश आने के बाद स्‍कूल बंद किए जाएंगे। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह का कहना है कि प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है। 

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...