मंगलवार, 16 नवंबर 2021

अमेरिकियों के लिए ‘लेवल वन’ नोटिस जारी किया

अमेरिकियों के लिए ‘लेवल वन’ नोटिस जारी किया
अखिलेश पांडेय       
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भारत की यात्रा करने वाले अमेरिकियों के लिए ‘लेवल वन’ नोटिस जारी किया है। सीडीसी ने कहा है कि अगर किसी का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है तो संक्रमण की जद में आने और गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम कम हो सकता है। यात्रा संबंधी स्वास्थ्य नोटिस पाकिस्तान के लिए भी जारी किया गया है।
हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के लिए दूसरे और तीसरे स्तर का यात्रा परामर्श जारी किया था। 
इसमें कहा गया था कि एक ओर जहां नागरिकों से आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया जाता है, वहीं भारत जाने वालों को अपराध और आतंकवाद के कारण अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।
सीडीसी ने अपने स्वास्थ्य यात्रा नोटिस ‘लेवल वन’ में कहा कि यदि आप एफडीए (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) अधिकृत किसी टीके की सभी खुराक ले चुके हैं, तो आपको कोविड-19 होने और गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम कम हो सकता है। भारत के लिए अपने परामर्श में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और अशांति के कारण जम्मू-कश्मीर के साथ ही सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा नहीं करने का आग्रह किया था।
इसने कहा था कि भारतीय अधिकारियों के मुताबिक बलात्कार भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। पर्यटन स्थलों और अन्य स्थानों पर यौन उत्पीड़न जैसे हिंसक अपराध हुए हैं। पाकिस्तान के लिए अपने परामर्श में मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और अपहरण के कारण बलोचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत की और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के बिल्कुल आसपास के क्षेत्र में भी यात्रा नहीं करने को कहा।

बाइडन और जिनपिंग ने चिंताओं पर चर्चा की
सुनील श्रीवास्तव       वाशिगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शिनजियांग, तिब्बत, हांगकांग के लिए चिंता प्रकट की है। बाइडन और राष्ट्रपति ने तिब्बत, हांगकांग और शिनजियांग को लेकर बातचीत की। व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया कि तीन घंटे से अधिक समय की इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग में चीनी रूख के साथ-साथ मानवाधिकारों को लेकर भी चिंता प्रकट की है। वहीं, चीन लगातार धमकी देने से बाज नहीं आ रहा है। 
चीन की तरफ से साफ कहा गया है कि अगर ताइवान की आजादी चाहने वालों ने रेड लाइन क्रॉस की तो चीन बड़े कदम उठाने को लेकर बाध्य होगा। 
भारत के लिए सोमवार को जारी अपनी एडवाइजरी में अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और अशांति के कारण जम्मू और कश्मीर की यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है और भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा से बचने की बात कही गई है। इसमें कहा गया है, 'भारतीय अधिकारियों की रिपोर्ट है कि दुष्कर्म भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। यौन उत्पीड़न जैसे हिंसक अपराध पर्यटन स्थलों और अन्य स्थानों पर हुए हैं।

जलवायु: भारत में प्रदूषण का कारण 'कोयला'

जलवायु: भारत में प्रदूषण का कारण 'कोयला'
अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक रिपोर्ट से पता चला है कि कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्र भारत में प्रदूषण और समय से पहले होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण हैं। इसके साथ ही  आईसीएमआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने के लिए कोयले से ईंधन बनाने पर निर्भरता कम करनी होगी।
प्रदूषण और अकाल मृत्यु के अन्य कारण।
रिपोर्ट के अनुसार बिजली संयंत्रों, उद्योगों और घरों में कोयले के जलने से भारत में अकाल मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। औद्योगिक प्रदूषण भारत में प्रदूषण और समय से पहले होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, जबकि तीसरे नंबर पर वाहनों का धुआं है। अंत में, पशु प्रदूषण भारत में असामयिक मौतों का कारण है।
पीएम-2.5 से होने वाली मौतों में 9 फीसदी की बढ़ोतरी
रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2019 में कोयले से पीएम 2.5 से संबंधित मौतों की संख्या में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2019 में केवल 9 लाख 7 हजार मौतें हुई थीं। पीएम-2.5 प्रदूषण भारत में इनमें से 17 फीसदी यानी 1 लाख 57 हजार मौतें पावर प्लांट के कोयले से निकलने वाले पीएम-2.5 कणों के कारण हुईं। ये मौतें 2015 की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा हैं।
आईसीएमआर ने द लैंसेट के सहयोग से भारत में जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण को कम करने के लिए इस रिपोर्ट के आधार पर नए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। रिपोर्ट की नीतिगत अनुशंसा के अनुसार भारत को कोयले से ईंधन बनाने पर निर्भरता छोड़नी होगी। इसके अलावा वाहनों और उद्योगों से होने वाले प्रदूषण को भी नियंत्रित करना होगा। साथ ही पशुओं से होने वाले प्रदूषण के निस्तारण के लिए बेहतर तरीके अपनाने होंगे। जानवरों के काटने से होने वाला प्रदूषण कृषि में 46 प्रतिशत प्रदूषण में योगदान देता है।

टीकाकरण के प्रति लोगों की उदासीनता, निर्णय लिया

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। पूरे देश में नमकीन के लिए मशहूर रतलाम के नमकीन खाने वालों के लिए एक बुरी खबर है। अगर आपने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं तो आपको किसी भी स्टोर से नमकीन नहीं मिलेगी टीकाकरण को लेकर रतलाम की अनूठी पहल की चर्चा पूरे देश में हो रही है। यह फैसला कोरोना के टीकाकरण के प्रति लोगों की उदासीनता को देखते हुए लिया गया है। दरअसल, वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए प्रशासन ने शहर के कई व्यापारिक संगठनों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की। खासतौर पर खाने-पीने की दुकानों के कारोबारियों को सिर्फ उन्हीं ग्राहकों तक सामान पहुंचाने को कहा गया, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं। प्रशासन की अपील पर सेव-नमकीन कारोबारियों ने उन लोगों को सेव-नमकीन नहीं बेचने का फैसला किया, जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराकें नहीं मिलीं।

हालांकि इससे दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नमकीन दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन नमकीन के साथ अन्य दुकानों पर भी सख्त कार्रवाई करे। शादी समारोह को लेकर प्रशासन ने नमकीन की दुकानों के साथ ही सख्त कार्रवाई की है। विवाह समारोह में जिन लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगा है। उनके लिए विवाह समारोह स्थल पर अलग से स्टॉल लगाया जा रहा है, जहां पहले बिना वैक्सीन के लोगों को टीका लगाया जा रहा है, फिर विवाह समारोह में भाग लेने की अनुमति है। इसके अलावा प्रशासन ने शादी के निमंत्रण छापने वाले प्रिंटरों को भी हर कार्ड में यह लिखने का आदेश दिया है कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, वे शादी में न आएं। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर रतलाम शहर में भी देखने को मिल रहा है। रतलाम शहर में 76 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। बाकी 24 फीसदी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन खाने-पीने के कारोबार से जुड़े दुकानदारों के साथ-साथ व्यापारी संगठनों की भी मदद ले रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जारी नरमी के बीच घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बारहवें दिन भी टिकाव रहा। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आयी है। इसका असर आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बरकरार है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है। घरेलू बाजार में मंगलवार को 12वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। 

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,44,56,401 हुईं

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। भारत में लगातार कोविड-19 की तीसरी लहर आने का खतरा कम होता दिख रहा है ? पिछले 24 घंटों में 8,865 नए मामले हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,56,401 हो गई। पिछले 287 दिन में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,30,793 हो गई है। जो 525 दिन में सबसे कम है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 197 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,63,852 हो गई। देश में लगातार 39 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 142 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,30,793 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.38 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,303 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.27 प्रतिशत है। जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। 

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।





खेल: मैन ऑफ द मैच को लेकर भड़के शोएब

खेल: मैन ऑफ द मैच को लेकर भड़के शोएब
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड 2021 के मैन ऑफ द मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़क गये हैं। क्योंकि उनसे ज्यादा रन इन टूर्नामेंट में महज पाकिस्तान के एक बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि बाबर आजम के साथ नाइंसाफी की गई है।
शोएब अख्तर ने कहा कि मेरी नजर थी कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिये चयनित किया जायेगा। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के लिये चुना गये प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को लेकर नाइंसाफी बताया है। शोएब अख्तर का कहना है कि डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने का निर्णय को गलत बताया हैै। उन्होंने कहा कि बाबर आजम ने छह मैचों में 60.60 की औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट से इस टूर्नामेंट में कुल 303 रन बनाये हैं। डेविड वॉर्नर ने सात मैचों में 48.17 की औसत और 146.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 289 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 53 रनों की पारी खेली थी और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रन बनाकर पारी खेली थी।

हेल्दी डाइट और वर्कआउट का परिणाम प्रभावित
मोमिन मलिक       सर्दियों के समय अक्सर कैलोरी इंटेक बढ़ जाता है। इसके साथ ही कड़कड़ाती ठंड आपको एक्सरसाइज करने से रोकती है। हाइ कैलोरी इंटेक और लो कैलोरी बर्न का यह कॉम्बो सर्दियों के मौसम में आपके बढ़ते वजन का कारण बन जाता है। इस दौरान आपके पूरे साल की हेल्दी डाइट और वर्कआउट का परिणाम प्रभावित हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको अपने डाइट को और सख्त करने की आवश्यकता है। 
इसका मतलब उबला या बेस्वाद खाने का सेवन करना नहीं है। प्राकृतिक रूप से सर्दियों में मिलने वाले विशेष खाद्य पदार्थ आपके फिटनेस गोल्स को पूरा करने में मदद करेंगे। ठंड के मौसम में पाए जाने वाले फल और सब्जियां आपके वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं। जानिए इन सुपरफूड्स के बारे में। 
1. गाजर 
गाजर ज्यादातर सर्दियों क मौसम में उपलब्ध होनेवाली सब्जी है। गाजर के सेवन से आपको विटामिन ए,सी, डी का भरपूर खुराक मिल सकता है। इसके अलावा यह फोलेट, आयरन, पोटैशियम और फ़ाइबर से भी भरपूर है। गाजर वेट लॉस के साथ आपक आंखों की रोशनी के लिय भी फायदेमंद है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ कैंसर सेल्स से भी लड़ता है। आप गाजर को सलाद, सब्जी, हलवा, आदि के रूप में खा सकते हैं।  
2. चुकंदर
चुकंदर सर्दियों में उगाई जाने वाली सेहतमंद सब्जियों में से एक है। यह आपके बॉडी डिटॉक्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वेट लॉस में मदद करने के साथ यह अपच और कब्ज जैसी परेशानियों से भी राहत देता है। चुकंदर आयरन का महत्वपूर्ण स्रोत है जिसके कारण यह खून की कमी या एनीमिया से भी लड़ता है। आप इसका  सलाद या डिटॉक्स ड्रिंक बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। 
3. पालक 
सर्दियां आते ही पालक पनीर खाने की क्रेविंग बढ़ जाती है। पालक का सेवन आपको वजन घटाने में मदद कर सकता है। यह फ़ाइबर युक्त होने की वजह से पाचन स्वस्थ रखता है और शरीर में अतिरिक्त फैट को जमने से रोकता है। पालक आयरन का महत्वपूर्ण स्रोत है। इसलिए एनीमिया से पीड़ित लोगों को इसका नियमित सेवन करना चाहिए। इसके अलावा यह स्वस्थ बालों और खूबसूरत त्वचा भी प्रदान करता है।  
फलों में सेहतमंद।
1. अमरूद 
सर्दियों के मौसम में अमरूद का सेवन बढ़ जाता है। कई जरूरी विटामिन और मिनेरल से भरपू है अमरूद। इसके वेट लॉस और अन्य स्वास्थ्य फ़ायदों के कारण इसे अपनी विंटर डाइट में जरूर शामिल करें। फ़ाइबर से भरपूर होने के कारण यह आपके मेटाबोलिस्म को मजबूत रखने में मदद करता है। हफ्ते में कम से कम एक बार अमरूद का सेवन जरूर करें। 
2. संतरा 
विटामिन सी का मुख्य स्रोत और वेट लॉस के लिए रामबाण है संतरा। यह खट्टा-मीठा फल आपके वजन घटाने की योजना का हिस्सा जरूर होना चाहिए। यह आपके शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालकर आपको हल्का महसूस करवा सकता है। यह आपकी इम्युनिटी को मजबूत करता है और आप मौसमी संक्रमनों से बच सकते हैं। 
3. नाशपाती 
नाशपाती विटामिन सी, ए और डी से भरपूर होती है। साथ ही नाशपाती में डाइटरी फाइबर होता है जो पाचन को मजबूत करता है। हेल्दी मेटाबोलिस्म आपके वजन को नियंत्रित रखने में मदद करता है। साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और हृदय रोगों के जोखिमों से भी बचाता है। अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो कम कैलोरी वाले इस फल को अपनी विंटर डाइट में स्नैक के तौर पर शामिल कर सकते हैं। 
4. अनानास 
अनानास विटामिन सी, मैंगनीज और कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरा हुआ होता है। यह आपकी हड्डियों को मजबूत करने और ब्लड शुगर को नियंत्रित रख्त है। साथ ही इसका जूस आपके शरीर को टॉक्सिक पदार्थ से दूर रखने में मदद कर सकता है। वेट लॉस के लिए आपको अनानास का सेवन जरूर करना चाहिए।
तो लेडीज, इस विंटर सीजन अपनी डाइट में ये जरूरी फल और सब्जियों को जरूर शामिल करें। यह आपके वेट लॉस जर्नी को आसान और स्वादिष्ट बना सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-29 (वर्ष-05)
2. बुधवार, नवंबर 17, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रियोदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:42, सूर्यास्त 05:27।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-26+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 15 नवंबर 2021

राज्य के कई वित्तीय मामलों पर चर्चा की: भूपेश

राज्य के कई वित्तीय मामलों पर चर्चा की: भूपेश
दुष्यंत टीकम         
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय से केंद्रीय वित्तमंत्री डॉ. निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित देश के सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों की बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री से राज्य के कई वित्तीय मामलों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम एवं द्वितीय तिमाही में निर्धारित पूंजीगत व्यय के 35 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य धान का कटोरा कहा जाता है, यहां विपुल मात्रा में धान का उत्पादन होता है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दो-तीन वर्षों से राज्य सरकार द्वारा धान से बॉयो एथेनॉल निर्माण की अनुमति देने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया कि यदि केन्द्र सरकार अनुमति दे दे तो राज्य सरकार सरप्लस धान का उपयोग एथेनॉल बनाने में कर सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य को और किसानों को लाभ होने के साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों के आयात पर भारत सरकार द्वारा खर्च की जाने वाली विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।

जनता की समस्याओं का निपटारा, निर्देश दियें

श्रीराम मौर्य       धर्मशाला। उपायुक्त ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला में राजस्व कार्यों के तुरंत निपटारे हेतु 145 पटवारियों के पद भरे गये हैं। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों के उपरांत जिला में लोगों को अपने राजस्व सम्बन्धी कार्यों को करवाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिला राजस्व सम्बन्धी अधिकारियों को जनता की समस्याओं के तुरंत निपटान के निर्देश दिये गये हैं। 

डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि अधिकारी पटवार सर्किलों के निरीक्षण तथा फील्ड में जाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें तथा भू-संबंधी लंबित मामलों को त्वरित निपटाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें।


'एससीएफ' के एक-दूसरे हिस्से की शुरुआत की
हरिओम उपाध्याय         लखनऊ। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास में संलग्न शीर्ष वित्तीय संस्थान, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने स्वावलंबन चैलेंज फंड (एससीएफ) के एक-दूसरे हिस्से की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य लाभ का लक्ष्य न रखने वाले संगठनों , शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक स्टार्टअप को विकास कार्यों के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान करना है। 
इसके माध्यम से हरित/स्वच्छ/कुशल जलवायु परिवर्तन को समर्थन देने वाली नवीन परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। स्थायी आजीविका, वित्तीय समावेशन व वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना इस पहल के अन्य कारक हैं।  

यूपी: प्रतीक चिन्ह भेट कर भव्य स्वागत किया

यूपी: प्रतीक चिन्ह भेट कर भव्य स्वागत किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सोमवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फूलपुर सांसद श्री मती केशरी देवी पटेल शामिल हुई। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारियों द्वारा सांसद केशरी देवी पटेल का अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेट कर भव्य स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल ने अपने सम्बोधन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में गोहरी रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने, प्रयागराज से लखनऊ तक एक नई ट्रेन चलाने,सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज रेलवे स्टेशन करने, दयालपुर के बन्द रेलवे स्टेशन को फिर से चालू करने तथा प्रयागराज रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर-6 को आम जनता के लिए खोले जाने तथा प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर अलग अलग छोटी छोटी दुकानें खुलवाने की मांग की। जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने जल्द सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने दी।

आईपीसी: धारा-294 के तहत मुकदमा दर्ज किया
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सेक्स रैकेट की सूचना पर सिविल लाइंस में स्पा सेंटर पर छापामारी करके पुलिस ने तीन युवती, एक कस्टमर और स्पा मैनेजर को पकड़ा था। सेंटर के अंदर से कंडोम भी बरामद हुआ। ऐसे में पुलिस को लगा कि सूचना सही है। लेकिन जब पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो सेक्स रैकेट की पुष्टि नहीं हो सकी। आखिर में पुलिस ने अश्लील हरकत करने यानी आईपीसी की धारा-294 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जमानती अपराध होने के कारण सभी को रिहा कर दिया गया।
सिविल लाइंस पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि ताशकंद मार्ग पर स्थित स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। यहां स्पा के नाम पर काम करने वाली लड़कियां देह व्यापार करती हैं। इसी सूचना पर शनिवार रात महिला पुलिस के साथ सिविल लाइंस पुलिस ने छापामारी की। सीओ सिविल लाइंस संतोष सिंह भी पहुंच गए। वहां काम करने वाली तीन लड़कियां मिलीं। एक युवक मसाज करा रहा था। उनका कहना था कि वह 10 से 12 हजार रुपये महीने पर मसाज करने का काम करती हैं। छानबीन के लिए पुलिस सभी लड़कियों को महिला थाने ले गई और रात में उनसे पूछताछ की। पुलिस ने डायरी भी चेक की लेकिन सेक्स रैकेट की पुष्टि नहीं हो सकी।

यात्री बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
विजय कुमार        कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कृषक/एफपीओ/एसएचजी सदस्यों के प्रशिक्षण एवं भ्रमण यात्रा बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कैपेसिटी बिल्डंग फॉर एडॉप्शन ऑफ टेक्नोलॉजी योजना के अन्तर्गत जनपद के 04 ब्लॉकों के 14 गांव से 25 कृषक/एफपीओ/एसएचजी सदस्यां को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नवसारी-गुजरात में केला अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण एवं यात्रा कार्यक्रम का आयोजन सद्भावना सेवा एवं शिक्षा संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के सचिव श्री वस्मी रकवी एवं डॉक्टर एस.एम एचजैदी, सुनीता तिवारी, जनार्दन प्रसाद, शकील अब्बास एवं अन्य लोगों द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर जिला सहायक महाप्रबन्धक नाबार्ड श्री अनिल कुमार र्श्मा, एल.डी.एम बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...