सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे रक्षामंत्री
संदीप मिश्र
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंच गये। इस दौरान वह विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के एक आधिकारिक बयान में दी गयी जानकारी के अनुसार लखनऊ में रक्षा मंत्री का पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की बैठक में हिस्सा लेने का है। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में रक्षा उपकरणों का उत्पादन करने वाली देश की दिग्गज कंपनियों के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार प्रदेश में छह नोड (आगरा, अलीगढ़, झांसी कानपुर, चित्रकूट और लखनऊ) तक विस्तृत है। इसमें 11207.63 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इससे करीब ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होने की उम्मीद जताई गई है।
इसके लिए 1482 हेक्टेयर का लैंड बैंक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की छह यूनिटों के तहत अब तक 24 कंपनियों को 337 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है। इस परियोजना के तहत लखनऊ और झांसी में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए राजधानी में 80 हेक्टेयर और झांसी में भारत डायनामिक्स को 183 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। शुक्रवार को बैठक में इन योजनाओं पर चल रहे काम की प्रगति की समीक्षा भी की जानी है।
रक्षा मंत्री शाम को करीब चार बजे बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय डा.अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। फिर शाम को साढ़े पांच बजे सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी में द सेंट्रम का उद्घाटन करके दिलकुशा में अपने आवास पर चले जाएंगे।
अगले दिन शनिवार को पीटीसी इंडस्ट्रीज परिसर, कानपुर रोड में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन शाम को चार बजे सीएमएस गोमती नगर विस्तार में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे। शाम को ही रुचि खंड -1, शारदा नगर में निजी स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपने आवास वापस होंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह 11:30 बजे पूर्व सैनिक कल्याण निगम परिसर, तलीबाग में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के रजत जयंती समारोह फिर कृष्णा नगर में दोपहर तीन बजे ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को 4:30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
वित्तबाजार को तकनीक के अनुरूप रखने का आह्वान
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) को भारत के वित्तबाजार की नियमन व्यवस्थाओं को उभरती नयी वित्तीय तकनीकों के अनुरूप विश्वस्तरीय रखने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि आज देश की स्टार्टअप कंपनियां फिनटेक के क्षेत्र में विश्व चैम्पियन बन कर उभर रही है और उन्हें अनुकूल नियामकीय परिवेश मिलना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने हाल के कठिन दौर में अर्थव्यवस्था को संभालने में सरकार की मदद के लिए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और उनकी टीम को बधाई भी दी।
श्री मोदी ने आज भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव सुविधाओं का उद्घाटन किया जिनमें एक के जरिए अब आम आदमी भी केंद्रीय बैंक से सीधे सरकारी बांड खरीद कर अपना पैसा उसमें निवेश कर सकेगा। दूसरी सुविधा पूरे देश के लिए आरबीआई की एकीकृत लोकपाल योजना है। इसके तहत ग्राहक कहीं से एक ही स्थान पर डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के बारे में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इन योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले सात वर्ष में भारत में डिजिटल लेनदेन में 19 गुना उछाल आया है। उन्होंने वित्तीय बाजार के विनियामक से भारत को दुनिया में निवेश के सबसे अच्छे और भरोसे मंद स्थान के रूप में विकसित करने के यत्न करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “आज फिनटेक के क्षेत्र में भारतीय स्टार्टअप कंपनियां विश्व चैम्पियन बन रही है। उन्हें अनुकूल नियामकीय व्यवस्था का समर्थन मिलना चाहिए। भारत को दुनिया निवेश के लिए दुनिया के सबसे भारोमंद स्थान के रूप में विकसित करने के कदम उठाए जाने चाहिए। रिजर्व बैंक इस दिशा में पहले से काम करता रहा है और मुझे विश्वावस है कि आगे यह इस दिशा में और भी कदम उठाएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा , “मुझे बताया गया है कि रिजर्व बैंक की एकीकृत लोकपाल योजना में बड़े स्तर पर डिजिटल निगरानी तंत्र का इस्तेमाल किया जाएगा, ऑनलाइन धोखाधड़ी की तेजी से जांच करने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा कि आरबीआई की रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना के मध्यम वर्ग, व्यापार करने वाले, सेवानिवृत्त लोगों तथा छोटी छोटी बचन करने वालों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों में सुरक्षित और भरोसेमंद प्रतिफल वाले निवेश का सीधा अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें अभी पेंशन फंड या म्युवलफंड योजनाओं का सहारा लेना पड़ता था। यह सुविधा ऑनलाइन है। इससे लोगों को आसानी होगी।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और श्री दास भी उपस्थित रहें। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि आरबीआई खुदरा सुविधा से सरकारी बांड के बाजार का विस्तार होगा।
आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना का उद्देश्य है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच बढ़ायी जाये। इसके तहत खुदरा निवेशकों के लिये केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश करने का रास्ता खुल जायेगा। निवेशक आरबीआई के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रख-रखाव कर सकते हैं। यह सेवा नि:शुल्क होगी।
आरबीआई- एकीकृत लोकपाल योजना का उद्देश्य है कि शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और सुधार लाया जाये, ताकि संस्थाओं के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिये आरबीआई नियम बना सके। इस योजना की केंद्रीय विषयवस्तु ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल’ की अवधारणा पर आधारित है। इसके तहत एक पोर्टल, एक ई-मेल और एक पता होगा, जहां ग्राहक अपनी शिकायतें दायर कर सकते हैं। ग्राहक एक ही स्थान पर अपनी शिकायतें दे सकते हैं, दस्तावेज जमा कर सकते हैं, अपनी शिकायतों-दस्तावेजों की स्थिति जान सकते हैं और फीडबैक दे सकते हैं। बहुभाषी टोल-फ्री नंबर भी दिया जायेगा, जो शिकायतों का समाधान करने तथा शिकायतें दायर करने के बारे में सभी जरूरी जानकारियां प्रदान करेंगे।
चुनाव आचार संहिता से वितरण खत्म करेंगी सरकार
संदीप मिश्र
लखनऊ। यूपी में फ्री में टैबलेट या स्मार्टफोन पाने वाले युवाओं का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। योगी सरकार इसी महीने युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन देना शुरू कर देगी और चुनाव आचार संहिता से वितरण खत्म कर देगी। इसके लिए लिस्ट तेजी से तैयार हो रही है। इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एक कमेटी बनी है। इसमें छह सदस्य होंगे। जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी।बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं जहां अध्ययनरत हैं उसी यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड करना होगा। डाटा फीडिंग के बाद योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी।
योजना का लाभ अन्य लोगों को भी मिलेगा
आपको बता दें कि योगी सरकार की फ्री टैबलेट या स्मार्ट फोन बांटने की योजना का लाभ छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी मिलेगा। प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक आदि को भी टैबलेट/स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे वे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी जीविका भी चला सकें। योजना के तहत प्रस्तावित लाभार्थी वर्ग में अन्य वर्ग के युवाओं को भी समय-समय पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन से सम्मिलित किया सकेगा।
किस लाभार्थी वर्ग को टैबलेट प्रदान किया जाना है तथा किसे स्मार्ट फोन दिए जाने हैं, इसका निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। टैबलेट-स्मार्ट फोन के वितरण के लिए लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण और चरणबद्ध क्रय के संबंध में भी निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। भविष्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए योजना के तहत किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।
उप मुख्यमंत्री सचिन को मिलने के लिए बुलाया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राजस्थान में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। एक दिन पहले ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को सचिन पायलट और भूपेश बघेल को बैठक के लिए बुलाया।
देश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव और राजस्थान में जारी सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस कुछ बड़े बदलावों पर विचार कर रही है। इसे लेकर जल्द ही पार्टी आलाकमान की ओर से एलान होने की संभावना है। बताया गया है कि इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया है।
छत्तीसगढ़ में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। इसके अलावा यूपीसीसी के वरिष्ठ प्रेक्षक भूपेश बघेल अगले साल होने वाले यूपी चुनाव के लिए सोनिया गांधी से बात करेंगे। उन्होंने शुक्रवार सुबह ही 10 जनपथ पहुंचकर सबसे पहले कांग्रेस महासचिव और यूपी में पार्टी का चेहरा बनकर उभरीं प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। इसके बाद वे सोनिया गांधी से भी मिलेंगे। दूसरी ओर राजस्थान में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। एक दिन पहले ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया है। इस बैठक में राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के साथ कैबिनेट में बदलावों को लेकर बात हो सकती है।
तीन साल से नहीं हुआ गहलोत मंत्रिमंडल में बदलाव
माना जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर भी निर्णय लिया जाएगा। इसी साल 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। इन तीन वर्षों में पार्टी की खींचतान के कारण कोई फेरबदल नहीं हो पाया है। इससे विधायकों का एक गुट नाराज भी रहा है। ऐसे में कांग्रेस इस अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए पायलट समर्थित विधायकों को कैबिनेट में जगह देना चाहेगी।
यूपी: 'लोकतंत्र' बचाओ यात्रा का स्वागत किया
संदीप मिश्र वाराणसी। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती द्वारा संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ यात्रा आज वाराणसी पहुंचीं। इस यात्रा का स्वागत समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से किया। इस यात्रा का उद्देश्य भाजपा की जनविरोधी, किसान विरोधी, दलित, पिछड़ा विरोधी, व आरक्षण विरोधी नीतियों को उजागर करने व समाजवादी विचारधारा एवम संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों के प्रति आम जन मानस जागृत करना है और किस तरह भाजपा सरकार द्वारा भारतीय संविधान को नष्ट किया जा रहा है। उसे जनता को बताना है, आज दोपहर 12 बजे संस्कार वाटिका मंडुआडीह वाराणसी में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के वाराणसी एवं मिर्ज़ापुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ संगोष्ठी बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दोनों मंडलों से उपस्थित थे उन्हें बाबा साहब वाहिनी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री मिठाई लाल भारती थे।
संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मिठाई लाल भारती ने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 का चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि चुनौती है। आज हमारा संविधान खतरे में है। आज हम लोगों को जो भी हक व अधिकार मिला हुआ है वह संविधान द्वारा प्राप्त हुआ है लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लगातार संविधान में संशोधन करके संविधान को ही खत्म करने का कुचक्र रचा जा रहा है। आज लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों भाई है और एक सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा साँपनाथ है तो कांग्रेस नागनाथ है। दोनों आरक्षण विरोधी है। 1978 में वी पी मंडल आयोग बना इस आयोग ने 1980 में अपना रिपोर्ट सरकार को दिया उस समय देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस ने मंडल आयोग के रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने एक नया नारा दिया ” बाबा साहब का मिशन अधूरा-अखिलेश यादव करेंगे पूरा।” उन्होंने बताया कि पिछले 15 अक्टूबर 2021 को लखनऊ में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की घोषणा स्वयम मा0 अखिलेश यादव ने ही किया और मुझे इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।
इन्होंने आगे कहा कि चारों ओर महंगाई भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन से हाहाकार मचा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ही इंसाफ करेगी और भाजपा को साफ करेगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व संचालन जिला सचिव अवधेश चमार व धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती को महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव प्रियांशु यादव ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। आज संगोष्ठी मे बबीता भारती के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ता एवं महिलाओ ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया।
संगोष्ठी मे मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनंद मौर्य, प्रेम सिंह कुशवाहा, डॉक्टर ओपी सिंह, आर के प्रसाद, राजेश यादव नत्थू, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, संतोष यादव बबलू एडवोकेट, महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव प्रियांशु यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव वरुण सिंह, विवेक यादव, सत्य प्रकाश सोनकर, मनीष सिंह, ओम प्रकाश पटेल ओपी, उमेश प्रधान, अजय प्रकाश राजू, प्रियाराज अग्रवाल, नत्थू सोनकर, व धर्मेंद्र कन्नौजिया, बबीता भारती, दिलीप कश्यप, शशि यादव, जैन पासी, अंकित पटेल, डिंपल भारती, आकाश पटेल, सविता पाल, अंजली पटेल, प्रदीप भारती, चंद्रजीत पटेल, पूजा यादव आदि लोग उपस्थित थे।