गुरुवार, 11 नवंबर 2021

स्पेशल कोर्ट ने कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया

स्पेशल कोर्ट ने कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया 
कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया है कि वह रिया को खातों को डिफ्रीज कर दे। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में पूछताछ के दौरान जब्त किए गए उनके गैजेट्स भी लौटा दें। एनसीबी ने सालभर पहले इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी को जांच में शामिल किया गया था। तब एक के बाद एक खुलासे हुए थे। रिया समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ की गई थी।
बुधवार को हुई सुनवाई के बाद निखिल मानेशिंदे ने बताया, रिया ने एक याचिका दायर कर ऐप्पल लैपटॉप और आईफोन जैसे अपने गैजेट वापस करने और बैंक खाते बहाल करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में पिछले साल उनकी गिरफ्तारी के बाद एनसीबी द्वारा बैंक खातों को जब्त कर लिया गया था, जबकि गैजेट्स को जब्त कर लिया गया था। विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश डी.बी. माने ने एक लाख रुपये के बांड पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सशर्त जारी करने का आदेश दिया, जिसमें उन्हें मामला लंबित होने तक उन्हें बेचने या निपटाने का निर्देश नहीं दिया गया था और जब भी जांच के लिए आवश्यक हो, उन्हें पेश किया गया था।

हत्या के आरोपी ने न्यायाधीश पर जूता फेंका
कविता गर्ग    
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले की एक स्थानीय अदालत में जज पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। यहां बुधवार को एक हत्या के आरोपी ने एक न्यायाधीश पर जूता इसलिए फेंका। क्योंकि उसे सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा था।
आरोपी का नाम रोशन घोरपड़े है। उस पर अपनी पत्नी और मां की हत्या का मुकदमा चल रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल्याण की अदालत में हुई, यहां अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने विचाराधीन कैदी को तुरंत पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक घोरपड़े इस बात से नाराज था कि उसे सुनवाई की तारीखों पर कोर्ट नहीं लाया जा रहा है, इसलिए उसने जज पर जूता फेंका, हालांकि जूता जज को नहीं लगा, क्योंकि वह छुक गए थे।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 (किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ताइवान को लेकर अमेरिका की चीन को चेतावनी

ताइवान को लेकर अमेरिका की चीन को चेतावनी अखिलेश पांडेय   
वाशिंगटन डीसी। ताइवान को लेकर अमेरिका ने चीन को सख्त चेतावनी दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि अगर चीन ताइवान पर यथास्थिति को बदलने के लिए बल का उपयोग करता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। ब्लिंकन की टिप्पणी बाइडन और चीनी नेता शी जिनपिंग के बीच एक नियोजित आभासी बैठक से पहले आई है।
न्यूयार्क टाइम्स द्वारा आयोजित एक मंच पर ब्लिंकन से पूछा गया था कि क्या चीन द्वारा हमले की स्थिति में संयुक्त राज्य अमेरिका ताइवान की रक्षा के लिए कदम उठाएगा। इसपर उन्होंने अमेरिकी बयानों को दोहराते हुए कहा कि वाशिंगटन की भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि ताइवान के पास खुद की रक्षा करने के साधन हों, जैसा कि अमेरिकी कानून के तहत आवश्यक है।

मध्यमार्गी लिबरल पार्टी के साथ समझौता किया
सुनील श्रीवास्तव   
ब्रासीलिया। दो साल से बिना किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने 2022 में फिर से चुने जाने के लिए समर्थन पाने को लेकर मध्यमार्गी लिबरल पार्टी के साथ एक समझौता किया है। पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी साझा की गई। बयान में बुधवार को कहा गया कि राजधानी ब्रासीलिया में बोलसोनारो और लिबरल पार्टी के नेता वाल्देमार कोस्टा नेटो के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। पार्टी के अधिकारियों में राष्ट्रपति का औपचारिक नामांकन 22 नवंबर को होगा।
इनासियो लूला डि सिल्वा के खिलाफ लड़ने में सहायता पाने की मंशा से यह गठबंधन करना चाहते हैं। लूला, के रूप में प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति को शुरुआती चुनावों में बोलसोनारो पर अच्छी बढ़त हासिल है। तथाकथित ‘सेंट्राओ’ समूह का हिस्सा बनने वाली पार्टियों में से एक में शामिल होना भी बोलसोनारो का उनकी 2018 की अभियान रणनीति से हटने का संकेत देता है, जब उन्होंने समूह की प्राचीन राजनीतिक प्रथाओं की तीखी आलोचना की थी। स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ रियो डी जनेरियो में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मौरिसियो सैंटोरो ने कहा, यह बहुत प्रतीकात्मक है कि कैसे बोलसोनारो ने ब्राजील की राजनीति के पारंपरिक खेल खेलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा पीएल (लिबरल पार्टी) बोलसोनारो की नैया पार लगाने में मदद कर रही है।

मुंबई: फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी हुईं

मुंबई: फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी हुई
कविता गर्ग    
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी कर ली है।
तापसी पन्नू फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कर रही थीं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है। तापसी फिल्म में मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएंगी। तापसी ने शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी कर ली है।
तापसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " 8 की थी जब किसी ने एक सपना दिखाया था, की एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिर्फ जेंटलमैन्स गेम नहीं होगा। हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी …" ब्लू में महिलाएं "आ रहे हैं हम ….जल्द ही ….शाबाश मीतू। यह एक फिल्म रैप है! विश्व कप 2022 के लिए उत्साहित होने के लिए तैयार हो जाओ।

सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड 
कविता गर्ग     
मुबंई। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को अपलोड किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर कैमरे के पीछे से अपनी मां से पूछते हैं कि आप मुझे गंजू पटेल क्यों बुलाती हो? उनकी मां दुलारी ने जवाब देते हुए कहा कि तू है ना गंजू पटेल... तू ऐसा ही था, पता नहीं ये दो-चार बाल कहां से आ गये। मैं हैरान हूं। दुलारी ने कहा कि वह पैदा ही गंजे हुए थे और अनुपम के लिये उन्होंने ईश्वर से खूब प्रार्थना की थी। इस वीडियो को शेयर करते दौरान अनुपम खेर ने केप्सन में लिखा है कि माँ मुझे गंजू पटेल (गंजे यार) बुलाती रहती है। अंत में दृढ़ स्वर में उससे कारण पूछा!! उसने कहा कि मैं गंजा पैदा हुआ था और फिर समानता को सही ठहराने के लिए अपनी हथेली की ओर इशारा किया। इसके बाद हर तरह की प्रफुल्लित करने वाली कहानियाँ थीं।

सपा के द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन

सपा के द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन 
हरिओम उपाध्याय      
मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढ़ाना विधानसभा के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में समाजवादी पार्टी द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मलेन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो दिन याद करो, जब एक बार मुख्यमंत्री कह रहे थे कि हमारे पास नौकरी तो बहुत है लेकिन हमारे नौजवानों में टेलेंट नहीं है। अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण, कानून व्यवस्था महंगाई, तीन कृषि बिलों और रोजगार को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी का उत्तराखंड से पलायन नहीं होता हमारे पांच साल खराब ना होते।

शिक्षा क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने की संभावनाएं 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में और दोनों देशों के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। प्रधान ने बुधवार को ‘एडवांसिंग इंडिया-यूएस एजुकेशन पार्टनरशिप’ में अपने संबोधन में यह बात कही। 
यह गोलमेज बैठक भारतीय दूतावास ने न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन और अटलांटा के वाणिज्य दूतावास के सहयोग से आयोजित की थी। प्रधान ने कहा,” भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं,खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में। भारत और अमेरिका के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। इनमें उद्योगों, शिक्षा और नीतिनिर्मातों को आपस में जोड़ना(इंटरलिंकिंग) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 ने शिक्षकों और छात्रों की दुनिया में कहीं भी जाने भी राह आसान की है और यह साझेदारी तथा आपसी लाभकारी शिक्षा समन्वय को भी प्रोत्साहन देती है। उन्होंने कहा, ”ग्लासगो में सीओपी26 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के साथ समन्वय के लिए, भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक आकांक्षाओं के साथ तालमेल बैठाने वाला होना चाहिए और एनईपी2020 इस तरह के तालमेल को मंजूरी देता है।”
इस गोलमेज सम्मेलन में 20 अमेरिकी विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष, कुलपतियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें कोलोराडो विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, राइस विश्वविद्यालय और इलिनोइस विश्वविद्यालय आदि शामिल थे।

राशन का लाभांश 50 रुपये प्रति कुन्तल किया 
पंकज कपूर     
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रूपये से बढाकर 50 रुपये प्रति कुन्तल करने की घोषणा की। इसी तरह राज्य कर्मचारियों की भांति निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी उनके बोर्ड के अनुमोदन के उपरान्त 17 से 28 प्रतिशत करने, मिशन ब्लैकटाप के अन्तर्गत प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मिशन मोड मे कार्य करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस मिशन की घोषणा की।
हल्द्वानी में आईटी अकादमी प्रारम्भ करने की घोषणा की जिसकी स्थापना उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय मे होगी साथ ही मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे दर्शक दीर्घा में टीन शेड लगाने व बलूटी गांव सड़क मार्ग स्व. पं नारायण दत्त तिवारी के नाम रखने की घोषणा की।
उत्तराखंड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में विकसित करेंगे। सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक है। मोदी जी के विजन 2025 को लेकर हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है कि इस दशक की शुरुआत मे जो विकास की रफ्तार हमने पकडी है उसको हम पूर्ण रूप से गतिमान रखेंगे और उत्तराखण्ड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा जब में जीवन के 21 वे वर्ष मे था और अपने भविष्य और राष्ट्र के लिए सपने देखता था उसी तरह आज में इस प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में हम सभी के 21 वर्ष के युवा उत्तराखण्ड के लिए सपने देख रहे हैं। श्री धामी ने कहा मैं एक ऐसे उत्तराखण्ड का सपना देख रहा हूं जहां सभी लोग सुखी हों, स्वस्थ हों और मंगल के साक्षी बनें और किसी को भी दुख का भागी ना बनना पडे। उन्होने कहा इस प्रदेश को बनाने में हमारी मातृशक्ति की कितनी बडी भूमिका रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है। मैं अपने इस प्रदेश की मातृशक्ति को भी प्रणाम करता हूं। श्री धामी ने कहा हमने आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को मजबूती के लिए 118 करोड का कोविड राहत पैकेज जारी कर दिया है जिससे 7.5 लाख महिलाओं को सीधा लाभ पहुचेगा। उन्होने कहा कार्बेट पार्क में अब तक युवा ही सफारी के दौरान पर्यटकों को गाइड करते थे लेकिन अब पार्क मे महिलायें भी पर्यटकों को सफारी कराते दिख रही हैं। वर्तमान में 8 महिला गाइड व 25 महिला ड्राइवर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश मे और अधिक से अधिक महिलाओं को पर्यटन गतिविधियों से जोडा जाए। महिलाओ को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा, मान सम्मान करने की प्रधानमंत्री की सोच और महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम लगातार काम कर रहे है। उन्होने कहा हमने विधवा, निशक्त, दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगारी बनाने हेतु मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना शुरू की है। उन्होने कहा हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ किया है, तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार की राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया गया है साथ ही नन्दा गौरा योजना के तहत 2015 से 17 तक के वंचित रह गई 30 हजार बेटियों को योजना का लाभ देने के लिए 49 करोड की स्वीकृति हमारी सरकार ने दे दी है।
आकर्षक पुरस्कारों के साथ लकी ड्रॉ की घोषणा  
कविता गर्ग      
चंद्रपुर। कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर नगर निगम ने एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे आकर्षक पुरस्कारों के साथ बंपर लकी ड्रॉ की घोषणा की है। नगर निगम की ओर से बुधवार शाम जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि निकाय केंद्रों में 12 से 24 नवंबर के बीच जो लोग टीके की खुराक लेने आएंगे, वे इन पुरस्कारों को जीतने के लिए भाग्य आजमा सकते हैं।
महापौर राखी संजय कंचरलावर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में नागरिकों को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद निकाय आयुक्त राजेश मोहिते और अन्य अधिकारियों ने लोगों से निकटतम निकाय केंद्र जाकर टीके की खुराक लेने की अपील की। 12 से 24 नवंबर के बीच टीके की खुराक लेने वाले लोग लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। इसमें रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और एलईडी टीवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।
निकाय के अनुसार इसके अलावा 10 नागारिकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिक्सर-ग्राइंडर दिया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार चंद्रपुर शहर में अब तक 1,93,581 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है, जबकि 99,620 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। टीका लेने के कुल पात्र लोगों की संख्या के मुकाबले टीकाकरण अब भी कम है।
मोहिते ने कहा कि सरकार ने शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। रेहड़ी-पटरीवालों, सब्जी विक्रेताओं और लगातार लोगों के संपर्क में आनेवाले सेवा प्रदाताओं के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। बुधवार को चंद्रपुर जिले में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88,823 हो गई। वहीं संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,542 बनी हुई है।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल

इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला सेमीफाइनल

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ये मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने नाबाद 72 रन और डेवोन कॉनवे ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट 166 रन बनाए। टीम की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रन और डेविड मलान ने 42 और बनाए। कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी, ईश सोढी और एडम मिल्ने ने विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।


ठंड के मौसम में अमरूद खाना बेहद फायदेमंद
ठंड के मौसम में अमरूद खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। अमरूद में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, पोटैशियम और भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है। यह वज़न को कंट्रोल करने में बेहद अच्छा होता है। 
इस फल के सेवन से शुगर भी कंट्रोल में रहती है। अमरूद बॉडी में खून की कमी को पूरा करता है, साथ ही सर्दी में होने वाली सर्दी-खांसी से भी निजात दिलाता है। सर्दी में अमरूद ठंड से बचाता है।
अमरूद में मौजूद पोटैशियम और फाइबर के कारण यह दिल की सेहत के लिए फायेदमंद है। अमरूद विटामिन सी और फ्रुक्टोज से भरपूर होता है। दोनों में से किसी की भी अधिक खुराक आपको फूला हुआ ब्लोटिंग महसूस करा सकती है। पानी में घुलनशील विटामिन होने के कारण हमारे शरीर को बहुत अधिक विटामिन सी को ऑब्जर्ब करने में कठिनाई होती है, इसलिए ओवरलोडिंग अक्सर ब्लोटिंग को ट्रिगर करती है।

इसी तरह फ्रुक्टोज को भी ब्लोटिंग के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसमें नेचुरल शुगर शरीर द्वारा अवशोषित नहीं होती, बल्कि हमारे पेट में रह जाती है जिससे ब्लोटिंग हो जाती है।

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,44,01,670 हुईं

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,44,01,670 हुईं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,091 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,01,670 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,38,556 हुई, जो 266 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 340 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,62,189 हो गई।
देश में लगातार 34 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 137 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,38,556 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.40 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,127 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
बवाना गिरोह के 1 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बवाना में बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद राजेश बवाना गिरोह के एक शार्प शूटर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मनबीर उर्फ रैंचो (24) को मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि वह राजेश बवाना गिरोह से संबद्ध है। पूठ खुर्द गांव के निवासी मनबीर को बवाना पुलिस थाना ने “कुख्यात” घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक मनबीर, नरेश (42) और मदन (36) एक प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की साजिश से आए थे लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम बनाई और जाल बिछााया गया।
जब तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से इलाके में आए तो मुखबिर ने उन्हें देखा और पुलिस टीम को संकेत दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनबीर ने तो जान से मारने की नीयत से पुलिस दल पर गोली भी चलाई।
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोली चलाई और फिर कुछ देर चली मुठभेड़ में तीनों पकड़े गए। मनबीर के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अत्याधुनिक पिस्तौल, दो देशी कट्टे और चोरी की एक बाइक जब्त की। पुलिस ने बताया कि मनबीर गैंगस्टर राजेश बवाना के लिए तब से काम कर रहा है जब वह किशोर था । दिल्ली और हरियाणा में हत्या, डकैती, चोरी और कारें चुराने सहित कई मामलों में वह वांछित है।

फार्मासिस्ट सहित 2328 पदों पर भर्ती निकालीं
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यतधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास राज्य के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, चौकीदार , भृत्य , सफाईकर्मी , सुपरवाइजर , सहायक ग्रेड , फार्मासिस्ट सहित अन्य 2328 पदों पर भर्ती हेतु मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 29 अक्टूबर 2021 के अनुसार संचालनालय चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शासकीय चकित्सा महाविद्यालय समबद्ध चिकित्सालय कांकेर , कोरबा , महासमुंद के लिए प्रत्येक महाविद्यालय 545 पद के मान से 1635 और चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सालय के लिए 147 और सम्बंन्ध चिकित्सालय हेतु 546 पदों में भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। 
ग्रुप-सी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी चाहिए तो आवेदन करने का सही मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप-सी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती खासतौर पर स्पोर्ट्स पर्सन के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्वी रेलवे की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप सी लेवल-2 व 3 पर कुल 16 रिक्तियां और लेवल-4 व 5 पर कुल 05 रिक्तियां भरी जाएंगी। रेलवे में इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोगके तहत वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी जैसे वैकेंसी डीटेल्स, योग्यता, पात्रता आदि को ध्यान से पढ़ें। रेलवे जॉब का नोटिफिकेशन नीचे लिंक नीचे दिया गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...