गुरुवार, 11 नवंबर 2021

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-24 (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, नवंबर 12, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 10 नवंबर 2021

खल्लाबाद में युवा संवाद का कार्यक्रम किया

खल्लाबाद में युवा संवाद का कार्यक्रम किया
सुशील केसरवानी        
कौशाम्बी। भरवारी कस्बे में युवा संवाद में चायल विधायक ने कहा कि सरकार के सहयोग से बैंक युवाओं के लिए तमाम सुनहरे अवसर खोल रक्खी हैं।
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को भरवारी कस्बे के खल्लाबाद में युवा संवाद का कार्यक्रम किया। बैंकों को बिजनेस पार्टनर बनाकर युवा रोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपना व्यवसाय स्थापित कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि कोई काम छोटा या बड़ा नही होता उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश से बैंक से लोन तमाम तरह की योजनाओं में मिलता है। बैंक को अपना बिजनेस पार्टनर बना कर सहयोग लेना चाहिए। 
आत्म निर्भर व स्वालंबी बने। जिससे आप जीवन मे नई ऊंचाइयों तक पहुच सके। उपस्थित सभी लोगो से विधायक ने उनके ब्यवसाय के बारे में जानकारी लिया सभी ने अपने बारे बताया विधायक ने उपस्थित लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि बैंक को अपना बिजनेस पार्टनर बनाकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने का व्यापारियों के पास सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि कोई भी ई-रिक्शा लेना चाहता है तो सरकार की योजना चल रही है। इस मौके पर सौरभ श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता,मुरली पटेल,संतोष पटेल, मिथलेश कुमार,रामसागर विशवकर्मा,सागर साहू,अमित श्रीवास्तव, नरेश चंद,चिरंजीव,कमलेश कुमार मौर्या,प्रशांत मिश्रा,प्रदीप पटेल,शिव कुमार,राजकुमार गुप्ता,संजय कुमार आदि युवा मौजूद रहे।

स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता का आयोजन होगा
बृजेश केसरवानी       प्रयागराज। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम संजय गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय स्क्वैश सर्किट प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर तक अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (मेयोहॉल) में आयोजित की जायेगी।
एक लाख पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता को बालक एवं बालिका वर्ग में पांच भागों में बांटा गया है। इसमें अंडर-11, 13, 15, 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में मुकाबले होंगे। इसके अलावा पुरुष एवं महिला ओपन के भी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें सतीश चतुर्वेदी को अध्यक्ष, विकास तलवार को निदेशक मो. साबिर को समन्वयक बनाया गया है। प्रतियोगिता स्क्वाश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है।


छठ पूजा के अवसर पर संगम व अरैल घाट का निरिक्षण


यूपी: हथियारों से गोली चलाएं जाने की पुष्टि हुईं
आदर्श श्रीवास्तव       लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की राइफल तथा दो अन्य हथियारों से गोली चलाए जाने की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। एक अन्य घटनाक्रम में लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन ने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
पिछले तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और इस दौरान गोलियां चलाई गईं। पिछले नौ अक्टूबर को आशीष और उसके बाद गिरफ्तार किए गए अंकित दास, सत्य प्रकाश तथा लतीफ काले के पास से लाइसेंसी राइफल, पिस्तौल, रिवाल्वर तथा रिपीटर गन बरामद की गई थी। इन हथियारों को 15 अक्टूबर को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चारों हथियारों की फॉरेंसिक जांच से इस बात की पुष्टि हुई है कि आशीष की राइफल समेत तीन हथियारों से गोली चलाई गई थीं। हालांकि रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गोली किस वक्त चलाई गई। अंकित दास के सहयोगी सत्य प्रकाश की रिवाल्वर की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बरामद की गई राइफल आशीष की थी वहीं, पिस्तौल अंकित दास की और रिपीटर गन उसके सुरक्षाकर्मी लतीफ की थी और इन सभी से गोली चलने की पुष्टि हुई है। हालांकि इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से मना किया है।
इस बीच, लखीमपुर वारदात में मारे गए स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन ने मंगलवार को जिला अदालत में एक वाद दायर कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र और उनके बेटे आशीष समेत 14 लोगों के खिलाफ अपने भाई की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह किया है। इस याचिका पर 15 नवंबर को सुनवाई होगी। पवन ने आरोप लगाया है कि उनके भाई रमन तीन अक्टूबर को तिकोनिया में किसानों के प्रदर्शन की कवरेज कर रहे थे, इसी दौरान अपराह्न करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनके भाई को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पवन का आरोप है कि गृह राज्य मंत्री अजय कुमार को छोड़कर बाकी सभी अभियुक्त उस थार जीप तथा दो अन्य वाहनों में सवार थे जिनसे किसानों को कुचला गया।
पवन ने दावा किया कि एसआईटी की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि उनके भाई की मौत किसानों द्वारा पीटे जाने से नहीं बल्कि गाड़ी से कुचले जाने के कारण हुई, ऐसे में सभी 14 आरोपी रमन की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। पवन ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
तिकोनिया इलाके में पिछले तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में बहराइच के निवासी जगजीत सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि यह पूरा मामला केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष की सुनियोजित साजिश का परिणाम है। मुकदमे में कहा गया है कि किसान तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पैतृक गांव में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिए महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्र हुए थे। अपराह्न लगभग तीन बजे आशीष मिश्रा अपने 15-20 सशस्त्र लोगों के साथ तेज रफ्तार दोपहिया गाड़ियों से आए और प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आशीष ने फायरिंग की। वह अपनी गाड़ी में बैठे थे। जिससे आगे जाकर किसानों को रौंदा गया। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि गोली चलाई जाने से बहराइच के नानपारा निवासी किसान गुरविंदर सिंह के बेटे सुखविंदर की मौत हो गई। हालांकि, सुखविंदर केशव के दो बार हुए पोस्टमार्टम में उसे गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई। इस मामले में आशीष समेत अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह उस वक्त मौका-ए-वारदात पर नहीं थे।

3 वर्षों में जमीनी हकीकत नापने के आदेश

3 वर्षों में जमीनी हकीकत नापने के आदेश

पंकज कपूर      देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायलय ने एक पर्यावरण संरक्षण संबंधी जनहित याचिका में मुख्य सचिव से पर्यावरण संरक्षण के लिए हर तीन वर्षों में जमीनी हकीकत नापने के लिए कहा है। न्यायालय ने ये भी कहा कि, सकरकर बताए कि उसने कितने समय में क्या कदम उठाये? मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होनी तय हुई है।

अधिवक्ता अभिजय नेगी ने बताया कि, उच्च न्यायालय ने देहरादून के समाज सेवी अजय नारायण शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए एक ऐतिहासिक आदेश पारित किया है। आदेश में मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि, वह हर तीन वर्षों में उत्तराखंड के पर्यावरण संरक्षण की जमीनी हकीकत बयां करती एक विस्तृत रिपोर्ट सर्वे ऑफ़ इंडिया से बनवाएं। 

25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगला

श्रीराम मौर्य     ऊना। हिमाचल में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऊना थाना के तहत भड़ोलिया खुर्द में 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान रामजी कुमार पुत्र साधू राम निवासी भड़ोलिया खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात में रामजी कुमार ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले कर गए। जहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन परिजन युवक को चंडीगढ़ सेक्टर 16 ले गए, जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, जहर निगलने के कारण का पता किया जा रहा है। 


सीजी: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुईं

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी पूरे दो साल बाकी है। लेकिन सूबे में सरकार चला रही कांग्रेस इसके लिए अभी से कमर कसकर तैयार हो गई है। इसी कड़ी में आज दुर्ग में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने जिला कांग्रेस प्रभारियों को विधायकों-जिलाध्यक्षों के बीच सामंजस्य बनाने के निर्देश दिए। बैठक में ये भी फैसला हुआ कि 14 नवंबर को भिलाई से जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरी झंडी दिखाएंगे। अभियान का समापन 29 नवंबर को कोंडागांव में होगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में संगठन चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। 

पार्टी सदस्यता अभियान में विधायक भी सक्रिय होंगे। इस बार 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी लक्ष्य को लेकर बैठक में सीएम भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया समेत सरकार के कई मंत्री और पार्टी पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। दुर्ग के राजीव भवन में हुई बैठक में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। 


कोरोना की वजह से कम हुईं रौनक फिर से लौटीं
राणा ओबराय       चंडीगढ़। प्रदेश के स्कूलो में कोरोना की वजह से कम हुई रौनक फिर से लौट आएगी। सभी स्कूलों में बच्चों के शोर-शराबे की आवाजें सुनने को मिल सकती है। यह विशेष जानकारी हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महाबीर सिंह ने राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय के फोन पर हुई वार्तालाप में दी। उन्होंने बताया प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूल 1 दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ और पूरे समय के लिए खुलेंगे। 
उन्होंने बताया दीवाली त्योहार के कारण हम अभी नजर बनाए हुए हैं कि कोई परेशानी न आ जायें। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर 2 सप्ताह के लिए हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया यदि सब ठीक रहा तो 1 दिसम्बर से स्कूल जरूर खुलेंगे।इसके लिए विभाग अलग से गाइडलाइन भी जारी करेगा। फिलहाल स्कूल 50% हाजिरी के साथ तीन घंटे के लिए ही खोले जा रहे हैं। विद्यार्थियों को मास्क लगाना जरूरी होगा। विद्यार्थियों व अध्यापकों का तापमान प्रतिदिन नापकर राज्य मुख्यालय भी भेजा जाएगा। काबिलेगौर है कि वर्ष 2020 में कोरोना के चलते स्कूलों को बंद किया गया था। इस साल जुलाई में स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। 

धर्मपरिवर्तन के मामलें में 5 लोग गिरफ्तार किए

धर्मपरिवर्तन के मामलें में 5 लोग गिरफ्तार किए
दुष्यंत टीकम     
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में कथित रुप से धर्मपरिवर्तन के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
उप पुलिस अधीक्षक अलिम खान ने पत्रकारों को बताया कि समीप के कटंगजोर गांव कथित रुप से धर्म परिवर्तन का कल मामला सामने आने से विवाद की स्थिति निर्मित हुआ था। इस पर समझा बुझाकर तनाव पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि धर्म विशेष का अनर्गल दुष्प्रचार करते के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सिमोन खेस्स, कुलदीप केरकेट्टा, समल तिरकी,अमित लकड़ा व परविंद लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।

धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाये जाने की धमकी
सत्येंद्र पंवार              
मेरठ। बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर छह दिसम्बर को मेरठ समेत नौ रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाये जाने के धमकी भरे पत्र से हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
उन तमाम स्टेशनों पर से गुजरने वाली हर एक गाड़ी की सघन चैकिंग की जाने लगी है। जिनके नाम पत्र में दिये गये है। साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवम्बर और छह दिसम्बर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है।
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम पत्र में दिये गये है। उन्होंने बताया कि संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चैकिंग करवाई जा रही है।

'एक पौलोके तोमाय देखे' को रिलीज किया

'एक पौलोके तोमाय देखे' को रिलीज किया
मिनाक्षी लोढी      
कोलकाता। देश के जाने-माने पार्श्वगायक कुमार सानू के नए बंगाली एल्बम 'नाचबो आमी गाइबे तुमि' के म्यूजिक वीडियो 'एक पौलोके तोमाय देखे' को कोलकाता में आधिकारिक तौर पर रिलीज किया है।
सृष्टि डांस ट्रूप द्वारा प्रस्तुत इस गाने को देवप्रसाद चक्रवर्ती ने लिखा है। अशोक भद्र ने इसकी धुन बनाई है और इसे कुमार सानू ने गाया है। म्यूजिक वीडियो के लिए कोरियोग्राफी श्रृला चटर्जी ने किया है।
गाने को रिलीज किए जाने के मौके पर कुमार सानू ने कहा, "मैं पिछले तीन दशक से अधिक समय से अशोक भद्र के संपर्क में रहा हूँ। मैंने उनके साथ काम करने के लिए कभी ना नहीं कहा है। मैंने अधिकतर उन्हीं की धुन पर तैयार किए गए बंगाली गानों को अपनी आवाज दी है। यह भी काफी अच्छा और मेरे लिए कुछ नया है।"
अशोक भद्र इसे लेकर कहते हैं, '''नाचबो आमी गाइबे तुमि' एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका ख्याल मेरे दिमाग में काफी लंबे समय से चल रहा था। मैं श्रृला को काफी लंबे समय से जानता हूँ। काफी वक्त पहले उन्होंने एक नृत्य प्रतियोगिता जीती थी, जहां मैं उन निर्णायकों में से एक था। हमारे बीच लंबे वक्त तक कोई संपर्क नहीं हुआ। फिर मैंने ही सोशल मीडिया के जरिए उनसे बात की। श्रृला और उनकी पूरी टीम ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है।
शाहरुख के गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल
कविता गर्ग     मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोशल मीडिया पर दीपोत्सव से अपने तस्वीरें या वीडियोज शेयर कर रही है। दीपावली का ही एक वीडियो प्रियंका का शाहरूख खान के गाने पर डांस करते हुए वायरल हो रहा है। प्रियंका के इस डांस को देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान उनकी विदेशी फ्रेंड भी उनके साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही है। 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में प्रियंका चोपड़ा वाइट लहंगा पहने हुए है। इस दौरान वह हाथ में ड्रिंक लिये हुए है। उनकी इस डीजे पार्टी में उनकी विदेशी दोस्त भी उनके साथ डांस करते दिखाई दे रही है। प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। वह दीपावली से पहले ही तस्वीर शेयर कर रही है। प्रियंका ने दिवाली के इस अवसर पर निक के संग कई फोटो शेयर किये थे। इस पोस्ट को शेयर करते वक्त उन्होंने केप्सन में लिखा था कि हमारे पहले घर में हमारी पहली दिवाली, यह हमेशा विशेष रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि हमारे घर आये और न केवल कपड़ों में बल्कि डांसिंग से भी मेरे कल्चर का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि वहां मौजूदा सब लोगों ने मुझे घर जैसा महसूस कराया। इस दौरान प्रियंका ने निक जोनस को बेस्ट हसबैंड और पार्टनर भी बताया था।

काफिला कार्यक्रम के लिये रवाना हुए सीएम

काफिला कार्यक्रम के लिये रवाना हुए सीएम
हरिओम उपाध्याय     
कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे और मेट्रो में सफर कर सुविधाओं का निरीक्षण भी करेंगे। आसमान में छायी धुंध के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विमान अपने पूर्व निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देरी से चकेरी हवाई अड्डे उतरा। हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री योगी का काफिला कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना हो गया।
मुख्‍यमंत्री मेट्रो कोच में उपलब्ध सुविधाओं के साथ ही प्लेटफार्मों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य की शुरुआत 15 नवंबर 2019 को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की थी। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना दो साल से भी कम समय में बन कर तैयार हुई है जो कि एक रिकार्ड है। बुधवार को 9 किलोमीटर लंबे प्राथमिक सेक्‍सन पर ट्रायल रन की शुरुआत होगी।
कानपुर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत लगभग 32.5 किमी लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं। पहला आईआईटी से नौबस्ता जो कि 23.8 किमी है। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा तक 8.6 किमी लंबा कारीडोर है। पहले कॉरिडोर के अंतर्गत आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक पहला सेक्शन बनकर तैयार हो गया है। इस सेक्शन में कुल 9 मेट्रो स्टेशन बने हैं।

विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया
हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल तक राजमहल से ट्विटर की सियासत तक सीमित रहे अखिलेश यादव अब चुनावी मौसम में बाहर निकले हैं तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार का विकास देखकर चौंधिया कर आंख पर काली पट्टी बाँध लिये हैं। काली पट्टी हटाकर अपनी अंतरआत्मा में झांक लें तो उन्हें पता चलेगा कि योगी सरकार में जनता विकास, शांति और सौहार्द के साथ आगे बढ़ रही है।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने बीते दिन कहा कि जनता अब दंगा, माफियाराज और गुंडागर्दी के चंगुल से मुक्त होकर उत्तर प्रदेश की तरक्की में भागीदार बन रही है और उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यह सब देखकर सपा अध्यक्ष अपनी हार तय मान चुके है। यूपी विधान सभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर अखिलेश पहले ही यह आभास करा चुके हैं। इसलिए अब वह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज़ पर अपनी कुंठा जाहिर करने लगे हैं। इसी हताशा में अब वह चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत फर्जी वोटरों को निकालने की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे लोग चुनाव हारने पर एक बार ईवीएम को दोषी ठहराएंगे।

51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे 'राष्ट्रपति'
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उप राज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बुधवार को बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और उप राज्यपाल के अलावा, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मेलन में भाग लेंगे।
राज्यपालों, उपराज्यपालों का यह सम्मेलन एक परंपरा है, जो 1949 से चली आ रही है। पहला सम्मेलन 1949 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था। इसकी अध्यक्षता भारत के अंतिम गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी ने की थी। अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को कोविंद की अध्यक्षता में यह चौथा सम्मेलन होगा।

मलिक के खिलाफ लगाएं आरोपों का विरोध किया 
कविता गर्ग     
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे में मलिक के खिलाफ लगाए गए आरोपों का विरोध किया है।
मलिक ने न्यायमूर्ति माधव जे जामदार की एकल अवकाशकालीन पीठ के सोमवार के निर्देश के अनुसार जवाबी हलफनामा दायर किया। मलिक ने अपने जवाब में कहा कि ध्यानदेव वानखेड़े यह साबित करने में विफल रहे हैं कि मेरा बयान कैसे मानहानिकारक, बदनाम करने वाला या अपमानजनक था।
उन्होंने आरोप लगाया कि मानहानि का मुकदमा और कुछ नहीं बल्कि उनके बेटे के अवैध कार्यों को कवर करने का प्रयास है। बॉम्बे हाईकोर्ट में ध्यानदेव वानखेड़े द्वारा दायर मुकदमे में श्री मलिक से 1.25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गयी है। राकांपा नेता ने कहा कि याचिका में दम नहीं है क्योंकि वादी अदालत की अनुमति के बिना अपने परिवार के सदस्यों की ओर से प्रतिनिधि मुकदमा दायर नहीं कर सकता है।
मलिक ने अक्टूबर में कथित तौर पर समीर वानखेड़े का एक जन्म प्रमाण पत्र साझा किया था, जिसमें उनके पिता की दाऊद वानखेड़े का नाम अंकित था। राकांपा नेता ने कहा था कि इस जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर उन्हें आरक्षण का अधिकार नहीं था। श्री समीर वानखेड़े ने तब एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनके पिता हिंदू हैं जबकि उनकी मां मुस्लिम थीं।
याचिका में दावा किया गया है कि श्री मलिक ने दामाद समीर खान को जनवरी में एनसीबी द्वारा प्रतिबंधित पदार्थों के व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किये जाने की पृष्ठभूमि में श्री वानखेड़े के खिलाफ आरोप लगाने शुरू किये हैं।

हैरतअंगेज: पूंछ वाले नवजात ने लिया जन्म

हैरतअंगेज: पूंछ वाले नवजात ने लिया जन्म
ब्रासीलिया। प्रतिदिन नये-नये मामले सामने आते रहते है। एक ब्राजील में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चिकिसाल्य में जब एक बच्चे ने जन्म लिया तो डॉक्टर देखकर हैरान रह गये। क्योंकि बच्चे के पूंछ थी। लेकिन बाद में डॉक्टरों ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है।
ब्राजील के अल्बर्ट चिकित्सालय में एक बच्चे का जब जन्म हुआ तो उस बच्चे के पूंछ निकली हुई थी। यह कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गये। इस बात को लेकर बच्चे के परिजन भी काफी परेशान नजर आ रहे थे। इस दौरान किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाये। डॉक्टरों ने बच्चे की पूछ की लंबाई करीब चार इंच बताई और साथ ही यह भी बताया कि पूंछ का अंतिम हिस्सा गेदनुमा गोल था। अल्ट्रासाउंड स्कैन के पश्चात डॉक्टारों ने कहा कि पूंछ में कॉटिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं है और पूंछ उसके तंत्रिका से जुड़ी हुई नहीं है। डॉक्टरों ने परिजनों परामर्श दिया कि बच्चे की पूंछ को ऑपरेशन के माध्यम से हटाया जा सकता है। परिजनों की हां के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे की इस पूंछ को सफलतापूर्वक निकाल लिया।

मीडिया: पीएम जैसिंडा की वीडियो वायरल हुईं
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की पीएम हैं जैसिंडा अर्डर्न। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल है। हुआ ये कि वह न्यूजीलैंड के लोगों से कोरोना वायरस प्रतिबंधों को लेकर 8 नवंबर की देर रात फेसबुक पर लाइव वीडियो पर जानकारी साझा कर रही थीं। इसी दौरान उनकी बेटी की आवाज आती, मम्मी ? इसके बाद जैसिंडा ने लोगों से माफी मांगते हुए बेटी से कहा कि तुम्हें अब तक तो सो जाना चाहिए था। इस पर उनकी बेटी नीव ने नहीं में जवाब दिया। फिर जैसिंडा ने कहा कि यह सोने का वक्त है बेटी, आप बिस्तर पर वापस जाओ। मैं कुछ देर में आई। एक मिनट में आपके पास आई।
इसके बाद जैसिंडा ने एक बार फिर मुस्कुराते हुए लोगों से माफी मांगी। फिर कहा कि वह बीच में उठ गई। मुझे लगा था कि यह फेसबुक लाइव के लिए एक बेहतर वक्त होगा। क्या किसी और के बच्चे सोने के बाद तीन-चार बार जग जाते हैं? शुक्र है मेरी मां मेरे साथ हैं, ऐसे में वह मदद करती हैं। इसके बाद जैसिंडा फिर से कोविड को लेकर बातचीत शुरू करती है कि फिर से नीव टोकती है कि इसमें इतना वक्त क्यों लग रहा है?
अबकी जैसिंडा ने नीव से माफी मांगते हुए कहा कि मुझे माफ कर दो बेटी। इसमें थोड़ा वक्त लग रहा है। इसके बाद जैसिंडा ने फेसबुक लाइव से जुड़े लोगों से भी माफी मांगी और कहा कि मुझे लगता है कि मैंने सभी महत्वपूर्ण बातें आप लोगों से साझा की हैं। मुझे अब जाना होगा। उसके सोने का वक्त है। फिर से मिलती हूं।आप सभी लोगों का जुड़ने के लिए शुक्रिया।
जैसिंडा अर्डर्न ने 21 जून 2018 को अपनी बेटी नीव को जन्म दिया था। पीएम पद पर रहते अपने हुए ऑफिस में बच्चे को जन्म देने वाली जैसिंडा 1990 में पाकिस्तान की पीएम रहीं बेनज़ीर भुट्टो के बाद पहली महिला हैं।
नीलसन ने अभियान में देरी के संबंध में घोषणा की
मोमिन मलिक       
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के अपने अभियान के समय को आगे बढ़ा कर इसे 2025 कर दिया है। अंतरिक्ष एजेंसी की, इससे पहले 2024 तक अंतरिक्षयात्रियों को चंद्रमा पर भेजने की योजना थी। नासा के प्रशासक बिल नीलसन ने मंगलवार को इस अभियान में देरी के संबंध में घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके चंद्रमा के लिए अभियान में ”लैंडिग सिस्टम” विकसित करने के वास्ते पर्याप्त धन मुहैया नहीं कराया। इसके अलावा जेफ बेजोस की रॉकेट कंपनी ‘ब्ल्यू ओरिजिन’ की ओर से कानूनी चुनौतियों के कारण भी कार्य में व्यवधान हुआ।
नीलसन ने कहा कि नासा का अगले वर्ष फरवरी में अपने चंद्रमा रॉकेट ‘स्पेस लॉन्च सिस्टम’ या एसएलएस की पहली परीक्षण उड़ान का लक्ष्य है। इसमें कोई भी सवार नहीं होगा। अंतरिक्ष यात्री दूसरी आर्टेमिस उड़ान में जाएंगे जो चंद्रमा से आगे उड़ान भरेगी, लेकिन चंद्रमा की सतह पर उतरेगी नहीं। चंद्रमा पर उतरने का काम 2025 तक हो पाएगा।

वैक्सीन: अतिरिक्त खुराक देने की अनुमति मांगी
मोहम्मद रियाज        
वाशिंगटन डीसी। ‘फाइज़र’ ने अमेरिका के नियामकों से 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को उसके कोविड-19 रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक देने की मंगलवार को अनुमति मांगी। बुजुर्गों और अन्य किसी ऐसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग, जिनके संक्रमण की चपेट में आने का खतरा अधिक है, उन्हें सितंबर से फाइज़र और बायोएनटेक के कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी खुराक देनी शुरू कर दी गई थी।
लेकिन खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वह युवाओं को भी तीसरी खुराक दिए जाने की अनुमति दे देगा। फाइज़र ने 10,000 लोगों को दी गई अतिरिक्त खुराक के शुरुआती परिणामों की जानकारी देते हुए इस अभियान को विस्तार देने का अनुरोध किया है। अमेरिका में लगाए जा रहे सभी तीन टीके वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ मजबूत सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन समय के साथ मामूली संक्रमण के खिलाफ भी इनकी खुराकों की प्रभावशीलता कम हो सकती है।
फाइज़र के नए अध्ययन में पाया गया है कि अतिरिक्त खुराक संक्रमण के खिलाफ लगभग 95 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है, यहां तक की कोविड-19 के ‘डेल्टा’ स्वरूप के खिलाफ भी। वहीं, तीसरी खुराक के प्रतिकूल प्रभाव पहली दो खुराक से बिल्कुल भी अलग नहीं है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने सभी व्यस्कों को अतिरिक्त खुराक दिए जाने का अनुरोध किया था, लेकिन एफडीए के वैज्ञानिक सलाहकारों ने इसे खारिज कर दिया था और केवल बुजुर्गों तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही अतिरिक्त खुराक देने की अनुमति दी थी। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 19.4 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। एफडीए की प्रवक्ता एलिसन हंट ने कहा कि एजेंसी, फाइज़र के आवेदन पर जितनी जल्दी हो सकेगा उतनी जल्दी विचार करेगी, लेकिन इस पर निर्णय करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...