मंगलवार, 9 नवंबर 2021

‘कोवैक्सीन’ टीके को सूची में शामिल किया

‘कोवैक्सीन’ टीके को सूची में शामिल किया
लंदन। ब्रिटेन सरकार ने कहा कि भारत के ‘कोवैक्सीन’ टीके को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्वीकृत कोविड-19 रोधी टीकों की सूची में 22 नवंबर को शामिल किया जाएगा। इसका अर्थ यह हुआ कि जिन लोगों ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित ‘कोवैक्सीन’ की दोनों खुराक ली हैं, उन्हें ब्रिटेन आने के बाद पृथक-वास में नहीं रहना होगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) , ‘कोवैक्सीन’ को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए स्वीकृत टीकों की सूची (ईयूएल) में पहले ही शामिल कर चुका है, जिसके बाद ब्रिटेन ने यह कदम उठाया है। भारत में निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ को ब्रिटेन में स्वीकृत टीकों की सूची में पिछले महीने शामिल किया गया था। भारत के लिए ब्रितानी उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सोमवार को ट्वीट किया, ”ब्रिटेन आने वाले भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोवैक्सीन समेत डब्ल्यूएचओ की आपात सूची में शामिल कोविड-19 रोधी टीके लगवा चुके यात्रियों को 22 नंवबर से पृथक-वास में नहीं रहना होगा।” यह फैसला 22 नवंबर तड़के चार बजे से लागू होगा।
‘कोवैक्सीन’ के अलावा डब्ल्यूएचओ के ईयूएल में शामिल चीन के ‘सिनोवैक’ और ‘सिनोफार्म’ टीकों को भी ब्रिटेन सरकार के मान्यता प्राप्त टीकों की सूची में शामिल किया जाएगा। ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा, ” हम वैश्विक महामारी से उबर रहे हैं और मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय टीकों की संख्या में विस्तार कर रहे हैं।
ऐसे में आज की घोषणा अंतरराष्ट्रीय यात्रा पुन: आरंभ करने की दिशा में अगला कदम है।” ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा, ”लाल सूची (रेड लिस्ट) और पृथक-वास प्रणाली हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और जैसा कि हमने कहा है, यदि आवश्यकता हुई तो हम देशों को लाल सूची में शामिल डालने में संकोच नहीं करेंगे।
संघर्ष विराम समझौता करने पर सहमति बनाईं
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच एक महीने के लिए संघर्ष विराम समझौता करने पर सहमति बन गई है। ताकि देश में दीर्घकालिक शांति के लिए वार्ता आगे बढ़ाई जा सके। टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरसानी ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्ष इस संघर्ष विराम अवधि का सम्मान करेंगे, जो मंगलवार से शुरू हुई। इसे दोनों पक्षों की सहमति से और आगे बढ़ाया जा सकता है।
टीटीपी को पाकिस्तानी तालिबान भी कहा जाता है, जो अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। यह एक दशक से अधिक समय में पाकिस्तान में कई हमलों को अंजाम दे चुका है, जिनमें हजारों लोगों की मौत हुई है। यह कथित तौर पर अफगानिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के लिए करता है। पाकिस्तान सरकार अब अफगानिस्तान के तालिबान के प्रभाव का इस्तेमाल टीटीपी के साथ शांति समझौता करने और हिंसा को रोकने की कोशिश करने के लिए कर रही है।
बयान में कहा गया कि टीटीपी एक इस्लामिक जिहादी अभियान है, जिसमें पाकिस्तान के लोग भी शामिल हैं और उसने देश के हित को हमेशा प्राथमिकता दी है। इसमें कहा गया है कि इस तथ्य को कोई खारिज नहीं कर सकता कि वार्ताएं, युद्ध का हिस्सा हैं। टीटीपी ने वार्ता दलों के गठन पर भी सहमति व्यक्त की, जो दोनों पक्षों की मांगों के आलोक में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले महीने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि उनकी सरकार, अफगानिस्तान में तालिबान की मदद से ”सुलह” के लिए टीटीपी के साथ बातचीत कर रही है। इस बात को लेकर कई नेताओं और आतंकवाद का शिकार बने कई लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी। गृह मंत्री शेख रशीद ने सरकार के इस कदम का बचाव करते हुए कहा था कि वार्ता ”अच्छे तालिबान” के लिए है।

महामारी: मुद्रा व नोटों की मांग में वृद्धि हुईं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितताओं की वजह से न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में मुद्रा नोटों यानी नकदी की मांग में वृद्धि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने हालांकि उस आलोचना को खारिज कर दिया कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था में नकदी को कम करने में विफल रही है।
सरकारी सूत्रों ने कहा कि नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान प्रणाली के विकास से अंततः नकदी पर निर्भरता पर अंकुश लगेगा। आधिकारिक आँकड़े प्लास्टिक कार्ड, नेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सहित विभिन्न तरीकों से डिजिटल भुगतान में उछाल की ओर इशारा करता है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का यूपीआई प्रणाली देश में भुगतान के एक प्रमुख माध्यम के रूप में तेजी से उभर रहा है। यूपीआई को 2016 में लॉन्च किया गया था और इसके जरिये लेन-देन महीने-दर-महीने बढ़ रहा है। अक्टूबर 2021 में, मूल्य के संदर्भ में लेनदेन 7.71 लाख करोड़ रुपये या 100 अरब डॉलर से अधिक था।
अक्टूबर में यूपीआई के जरिए कुल 421 करोड़ लेनदेन किए गए। सूत्रों ने यह भी बताया कि अमेरिका में भी, कुल नकदी लेनदेन 2020 के अंत तक 2.07 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो एक साल पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है और यह 1945 के बाद से एक साल की सबसे बड़ी प्रतिशत वृद्धि भी है।
सूत्रों ने बताया कि आर्थिक अनिश्चितता की अवधि के दौरान नकदी की मांग हमेशा बढ़ती है और चूंकि नकदी संपत्ति का सबसे तरल रूप है, इसलिए भारी अनिश्चितता की अवधि के दौरान नकदी में वृद्धि की उम्मीद रहती है। महामारी के दौरान नकदी की मांग में वृद्धि एक विश्वव्यापी घटना रही है।

5जी स्मार्टफोन पेश किया, पहला ब्रांड बना लावा

5जी स्मार्टफोन पेश किया, पहला ब्रांड बना लावा
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5जी स्मार्टफोन पेश करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है। स्मार्टफोन को नामक ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन भारत में लावा द्वारा विकसित किया गया है और इसका निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित कंपनी के कारखाने में किया जा रहा है।
लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और व्यापार प्रमुख सुनील रैना ने लॉन्च के मौके पर कहा कि अग्नि को लॉन्च करने का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को एक भारतीय कंपनी द्वारा भारत में बने 5जी स्मार्टफोन का विकल्प देना है। हम लोगों के सामने यह साबित करना चाहते थे कि एक भारतीय ब्रांड हो सकता है जो प्रौद्योगिकी उन्मुख हो।
रैना ने कहा कि हम मीडियाटेक डाइमेंशिटी 810 चिपसेट पर 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले दुनिया की दूसरी कंपनी है। अग्नि की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है जो वर्तमान में भारतीय बाजार पर हावी चीनी ब्रांडों की तुलना में कम है।

राफेल सौदे में कमीशन लेने का आरोप लगाया 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे मामले में फ्रांस की पत्रिका ‘मीडियापार्ट’ की ओर से हुए खुलासों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए राफेल सौदे में कमीशन लेने का आरोप लगाया है। मंगलवार को यहाँ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता  संबित पात्रा ने ‘मीडियापार्ट’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बिचौलिए सुषेन गुप्ता के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि जिस बिचौलिए का नाम ‘अगस्ता वेस्टलैंड’ घोटाले में सामने आया था, उसी का नाम राफेल सौदे में भी आया है।
उन्होंने कहा, “राफेल का विषय कमीशन की कहानी थी, बहुत बड़े घोटाले की साजिश थी। यह पूरा मामला 2007 से 2012 के बीच हुआ। यह भ्रष्टाचार तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कालखंड में हुआ। फ्रांस के एक मीडिया संस्थान ने कुछ वक्त पहले यह खुलासा किया कि राफेल में भ्रष्टाचार हुआ था।
पात्रा ने कहा, “2007 से 2012 के बीच में राफेल में ये कमीशनखोरी हुई है, जिसमें बिचौलिया कोई नया खिलाड़ी नहीं है। यह पुराना खिलाड़ी है, जिसे ‘अगस्ता वेस्टलैंड’ मामले का ‘किंगपिन’ माना जाता है। सुषेन गुप्ता अगस्ता वेस्टलैंड में बिचौलिया था, वह 2007 से 2012 के बीच राफेल सौदे के घूस में भी शामिल था, ऐसा इत्तेफाक हमेशा हकीकत होता है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शायद हिंदुस्तान में नहीं है। वह इटली में हैं।
इटली से वह इस भ्रष्टाचार के बारे में जवाब दें। कांग्रेस ने भ्रम फैलाकर 2019 के आम चुनावों से पहले देश को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन अब सच सबके सामने आ गया है इस सौदे में भ्रष्टाचार उन्ही की सरकार के कालखंड में हुआ।” भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 10 ववर्षों तक भारतीय वायुसेना के पास लड़ाकू विमान नहीं थे।
इतने वर्षों तक सिर्फ समझौता किया गया और सौदे को
अटकाए रखा गया। यह समझौता सिर्फ कमीशन के लिए अटकाए रखा गया। ये समझौता विमान के लिए नहीं हो रहा था। बल्कि कमीशन के लिए हो रहा था। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के कालखंड में ‘एग्रीमेंट ऑफ पर्चेज’ तो हमने देखा नहीं, लेकिन एक ‘एग्रीमेंट ऑफ कमीशन’ जरूर हमारे सामने आ गया। यह कमीशन कोई दो से चार फीसदी की नहीं थी। कांग्रेस ने विश्व में कमीशन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इस सौदे में 40 फीसदी की दर से कमीशन लिया गया।

भारत: संक्रमण के मामलें 3,43,77,113 हुएं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,126 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,77,113 हो गए। ये पिछले 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 332 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई। देश में लगातार 32 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 135 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,40,638 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,188 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
3.15 लाख से अधिक लोगों पर लगाया जुर्माना 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए 19 अप्रैल से 8 नवंबर के बीच 3.15 लाख से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया। जिनमें से सबसे अधिक मामले मास्क नहीं पहनने से संबंधित थे। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक इस दौरान इस तरह के उल्लंघन के लिए 3,15,772 चालान किए गए। 
आंकड़े से पता चला है कि 2,79,198 लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया गया, इसके बाद 30,379 लोगों पर सामाजिक दूरी के मानदंड का पालन नहीं करने और 3,046 लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान और तंबाकू के सेवन के लिए जुर्माना लगाया गया।
आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए 1,685 और बड़ी सार्वजनिक सभाओं के आयोजन के लिए 1,464 चालान किए गए। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर अप्रैल में दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया था। सरकार ने चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया शुरू की थी और 31 मई से निर्माण और उत्पादन गतिविधियों की अनुमति दी गई थी। बाद के हफ्तों में, बाजारों, मॉल, मेट्रो ट्रेनों, रेस्तरां और बार और कई अन्य गतिविधियों की अनुमति दी गई।



सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-22 (वर्ष-05)
2. बुधवार, नवंबर 10, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 8 नवंबर 2021

भाजपा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं

 भाजपा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं
विजय कुमार         
कौशाम्बी। जिला पंचायत सदस्य पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा मीनू योगेश साहू ने अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए उन्होंने अधिकारियों को पत्र भेजकर निस्तारण के लिए आग्रह किया प्रतिदिन की भांति आज भी अपने तेराह मील काजीपुर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल कार्यालय में आम जनता से मुलाकात की उनकी समस्याओं को सुना। जन सुनवाई के दौरान 40 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराते हुए मदद मांगी ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद ,प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रही हैं 15 शिकायतों को जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू ने सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया। शेष बची शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भेज कर अभिलंब निष्पक्ष निस्तारण करने का आग्रह किया एवं शिकायतों से सम्बन्धित अधिकारियों से फोन के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया कि मेरे द्वारा भेजे गए सभी पत्रो को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करे।
शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया 
बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने रविन्द्र कुमार सिंह यादव को शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। हंडिया विधानसभा क्षेत्र के अढ़ीनी गांव निवासी रविन्द्र यादव अम्बेडकर नगर जिले के नरेन्द्र देव इंटर कालेज जलालपुर में बतौर प्रवक्ता कार्यरत हैं।
इनके मनोनयन पर तमाम सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर करते हुए आज बालसन पार्क में फूल मालाओं से लाद कर अभिनन्दन किया है।
स्वागत करने वालों में डॉ सुरेश यादव,महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, संतलाल वर्मा, सचिन श्रीवास्तव,संतोष यादव, अरुण एडवोकेट, रविन्द्र यादव,कुशल सिंह पटेल,नवीन यादव, सै.मो.अस्करी ,विनोद यादव, अर्जुन यादव,जितेंद्र यादव,दीपक दुबे, अखिलेश यादव,आदि हैं।

यूपी: सीएम योगी ने पीएससी का उद्घाटन किया
गोपीचंद         
शामली। जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना के गांव में हैं। पीएससी का उद्घाटन करने आए हुए हैं। किसान कहीं उनसे पिछले वादे ना पूछने लगे कि 14 दिन में गन्ने का भुगतान आप इसी जिले में करके गए थे। इसलिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक को उनके घर पर सुबह से ही नजर बंद किया हुआ है। यह लोग वादे तो कर लेते हैं।लेकिन पूरे नहीं कर पाते इसलिए आवाज उठाने वाले को नजरबंद कर देते हैं। 
पिछले साढे 4 वर्ष में उन्होंने क्या किया यह नहीं बताएंगे अब जब चुनाव आ गया है तो यह तमाम घोषणाएं करने के लिए जिलों में आ रहे हैं। हम जानना चाहते हैं योगी। आप का 14 दिन में गन्ना भुगतान का वादा था आप के कार्यकाल में वह पूरा क्यों नहीं हो पाया आज आप शामली जनपद में आए हो।350 करोड़ से ज्यादा शामली जिले का गन्ना किसानों का पेमेंट अभी बाकी है। नया पेराई सत्र शुरू हो गया है, उसका भी बकाया शुरू हो गया है आप नई-नई घोषणाएं तो करते हैं। लेकिन पुराने वादे सब भूल जाते हैं। 2022 सर पर है, आप शामली में यह भी बता कर जाना कि कैसे किसान की आय दोगुनी होगी आपने किसान को आय दोगुनी करने का भरोसा देकर ठगने का काम किया है ?

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया 
हरिओम उपाध्याय       देवरिया। जनपद देवरिया के विकासखंड पथरदेवा स्थित देवता देवी महिला महाविद्यालय अहिरौली बघौचघाट के छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गौरी बाजार ब्लाक में राजकीय हाई स्कूल सवना लक्ष्मण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अशुतोष ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सबका अधिकार है। 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराए। 
उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 13 नवंबर, 21 नवंबर तथा 27 नवंबर को प्रत्येक बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तथा निर्वाचन नामावली में नाम अंकित नहीं है। वह अपने आधार कार्ड की छाया प्रति कक्षा 10 के अंकपत्र की छाया प्रति तथा एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ के साथ आवेदन कर लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बने। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक नीलेशर राय, गिरिजेश कुशवाहा ,ए. आर. पी पथरदेवा, मनोज कुमार राय, दिनेश कुशवाहा, सोचिन्द्र कुशवाहा, रामप्रीत कुशवाहा, मुकेश राय, सत्येंद्र राय, रेनु राय आदि सहित समस्त शिक्षक गण एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगोली एवं निबंध प्रतोयोगिता के माध्यम से लोगों से मतदान में अपनी सहभागिता करने की अपील की। 
एक अन्य कार्यक्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र के द्वारा प्रधानाध्यापकों की बैठक ली गई तथा बैठक में स्वीप कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि 13 नवंबर 2021 को सभी बूथ पर नियत समय से बैठेंगे तथा इसे 1 दिन पूर्व 12 नवंबर को ब्लाक के सभी न्याय पंचायतों में मतदान शपथ, मतदाता जागरूकता रैली तथा चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाएगा उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार गौतम, जितेंद्र यादव, आनंद सिंह, रामबालक सिंह, कमलेश तिवारी, सुनील तिवारी, शफीक अहमद खान, नरेंद्र सिंह, अशरफ अली, अजय यादव, उमाशंकर तिवारी, योगेंद्र कुशवाहा, राकेश मणि, ओमप्रकाश जायसवाल, आशीष कुमार, रमेश प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

ग्रुप-डी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

ग्रुप-डी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुईं
मनोज सिंह ठाकुर         
भोपाल। नौकरी तलाश कर रहे युवकों के लिए गोल्डन मौका। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ग्रुप-डी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जिसमें 708 पदों पर भर्ती की जाएंगी। वहीं, इसमें ड्राइवर के 69, वॉचमैन/वाटर कैरियर के 475, स्वीपर के 113 और माली के 51 पद शामिल हैं। अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होगी। 
वहीं, एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2021 है। साथ ही जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुछ पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा, तो कुछ पदों पर इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

संवेदनशील इलाकों में बिजली की आपूर्ति रोकीं

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई और उत्तरी जिलों समेत अन्य क्षेत्रों में सोमवार को भी बारिश जारी है और इसी बीच अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाते हुए संवेदनशील इलाकों में बिजली की आपूर्ति रोक दी। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और वेल्लोर समेत अन्य उत्तरी जिलों के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही हल्की से मध्यम और रूक-रूक कर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में और पड़ोसी दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और आसपास के हिस्से में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है।

हिमाचल में पहली बार धान की खरीद शुरू हुईं

श्रीराम मौर्य       शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली बार धान की खरीद शुरू की गई है। जिसके लिए सिरमौर जिला के पांवटा साहिब और कालाअंब में मंडियां खोली गई है। जिसमें एफसीआई द्वारा धान की खरीद की जा रही है। विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंडियों के निर्माण के लिए और सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। सिरमौर ज़िला के किसानों की मांग को देखते हुए एक और मंडी खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा विधायक के आग्रह पर लिया गया है।विधायक बिंदल ने कहा कि यह मंडी माजरा उपतहसील के गांव क्यारदा में नोटिफाई कर दी गई है। अति शीघ्र धान की खरीद यहां शुरू की जाएगी। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं और एफसीआई के खरीद अधिकारी का इंतजार रहेगा। जो कांगड़ा से आने वाले हैं। विधायक ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस मंडी के खुलने से सिरमौर के किसानों को राहत मिलेगी।


जौनपुर: जमीनी विवाद हत्या में तब्दील हुआ

जौनपुर: जमीनी विवाद हत्या में तब्दील हुआ
हरिओम उपाध्याय     
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा इलाके के एक गांव में एक मां-बाप से जन्म लेने वाले दो भाईयों में जमीनी विवाद हत्या में तब्दील हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरायख्वाजा के अंतर्गत ग्राम नेवादा में दो सगे भाई के बीच जमीन पर मिट्टी डालने पर मारपीट हो गई थी। इसमें एक व्यक्ति डंडा लगने से घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई। जमीन विवाद में हुई व्यक्ति की हत्या से इलाके में हडकंप मच गया।

यूपी: बीयर पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया
संदीप मिश्र
बरेली। खुद को अविवाहित बताते हुए दूसरे संप्रदाय के युवक ने युवती के साथ प्रेम-प्रसंग बढ़ाया और फिर जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए उसे होटल में बुलाते हुए बीयर पिलाकर नशे में कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ नशे की हालत में दुष्कर्म किया। युवती ने जब विरोध किया तो उससे शादी करने का हवाला देते हुए उसे चुप करा दिया। बाद में युवती के अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बनाया। युवक के बारे में जब सच्चाई पता चली तो युवती के पैरों तले की जमीन खिसक गई।
नवाबों की नगरी रामपुर में दूसरे संप्रदाय के एक युवक ने वर्ष 2018 में खुद को अविवाहित बताते हुए एक युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाई। धीरे धीरे प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा और युवक एवं युवती आपस में समय बे समय मिलने लगे। आरोपी ने जन्मदिन पार्टी का हवाला देते हुए युवती को पटेल चौक स्थित एक होटल में बुलाया। वहां से युवती को अपने साथ लेकर युवक अपने दोस्त के घर पहुंचा। वहां पर जमकर बियर पार्टी हुई। जब युवती नशे में हो गई तो उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। युवती के विरोध पर शादी का झांसा देते हुए युवक प्रेम जाल में फंसी युवती को अपने दोस्त की मदद से रुद्रपुर, दिल्ली और मेरठ के होटलों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने प्रेम जाल में फंसी युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में जब युवती ने युवक के साथ शादी करने के इरादे से उसकी बैकग्राउंड का पता किया तो वह विवाहित ही नहीं बल्कि एक बच्चे का बाप निकला। सच्चाई का पता चलने से हैरान रह गई युवती ने जब युवक से शादीशुदा होने की बात को लेकर सवाल किया तो उसे जवाब मिला कि वह पत्नी को तलाक देकर उसके साथ शादी कर लेगा। युवती ने युवक द्वारा खींचे गए अश्लील फोटो एवं वीडियो के वायरल किए जाने की आशंका के चलते युवक और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया है कि युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...