रविवार, 7 नवंबर 2021

दिनेश ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराईं

दिनेश ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराईं
दुष्यंत टीकम      
रायपुर। प्रार्थी दिनेश साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह धनगर मोहल्ला टिकरापारा में रहता है तथा मजदुरी का काम करता है। दिनांक 05.11.2021 की दोपहर 01ः00 बजे मोहल्ले से जुलूस निकला था। प्रार्थी व उसका बडा भाई लोकेश साहू, चाचा मनोज कुमार साहू एवं मोहल्ले के अन्य लोग शामिल थे एवं सभी धुमाल पार्टी में नाचते हुए जा रहे थे, आर.डी.ए. कालोनी गेट के सामने मठपारा में पहुंचे थे।
उसी समय शाम 05ः30 बजे संजय नगर का शिबू, राहुल एवं अन्य 02 लड़के आकर नाचने लगे। जिस पर प्रार्थी उन्हें बोला तुम दूसरे मोहल्ले के हो हमारे जुलूस में क्यों नाच रहे हो इतना सुनते ही लड़के चाकू निकालकर प्रार्थी पर वार किये, प्रार्थी नीचे झुक गया तो बच गया। यह देख कर प्रार्थी का बडा भाई लोकेश साहू व रवि निर्मलकर उन लड़कों को मना किये कि चाकू क्यों चला रहे हो तो राहुल शिब्बू एवं अन्य दो लड़के हत्या करने के नियत से प्रार्थी के भाई लोकेश साहू के सीने में तथा रवि निर्मलकर के पेट में चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर भाग गये, जिससे प्रार्थी का भाई लोकेश साहू बेहोश होकर गिर गया जिसे उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर गये तो डाक्टर द्वारा चेक करने पर लोकेश साहू की मृत्यु होना बताया गया तथा रवि निर्मलकर को उपचार हेतु रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चचेरे भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार लिया
विजय भाटी      
गौतमबुद्ध नगर। दिल्ली से सटे नोएडा की फेज-दो पुलिस ने दिवाली की रात हुई युवक संतोष यादव की हत्या के मामले में मृतक के चचेरे भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। संतोष देवर-भाभी के अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था, इसलिए उसकी पत्नी ने अपने देवर संग मिलकर कर पति की हत्या कर दी थी।
डीसीपी (सेंट्रल जोन) हरीश चंदर ने बताया कि बदायूं निवासी संतोष भंगेल में पत्नी के साथ रहता था। संतोष का चचेरा भाई रिकेंद्र भी भंगेल में ही रहता था और उसका संतोष के घर आना-जाना भी था। संतोष गाड़ी चलाता था। इसी दौरान रिकेंद्र और मृतक संतोष की पत्नी के बीच अवैध संबंध हो गए।
जब इस बात की जानकारी संतोष को हो गई तो उसने इसका विरोध किया और रिकेंद्र का घर पर आना-जाना बंद कर दिया था। इस पर संतोष की पत्नी ने रिकेंद्र संग मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रच डाली। दिवाली की रात रिकेंद्र ने संतोष को शराब पार्टी के लिए सेक्टर-88 के पार्क में बुलाया। रिकेंद्र का दोस्त पिंटू पहले से ही वहां पर मौजूद था। उन्होंने संतोष को अधिक शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने रस्सी से उसका गला घोंटकर संतोष की हत्या कर दी।
गौरतलब है कि दिवाली की रात पुलिस को संतोष का शव बी ब्लॉक सेक्टर-88 के पार्क में पड़ा मिला था। पुलिस जांच में पता चला है कि संतोष की ईंट से पीट-पीटकर हत्या की गई है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे संतोष की पत्नी और उसके चचेरे भाई की भूमिका का पता चला था।

14 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म
पंकज कपूर      
देहरादून। जिले के विकास नगर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 14 वर्षीय नाबालिग के दुष्कर्म के बाद 9 माह के गर्भ से बच्चे को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है। 
नगर के एक व्यक्ति ने विकास नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर कहा कि शाहिद पुत्र रहीसुद्दीन निवासी भट्टा रोड सराय गली विकास नगर देहरादून ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए जिससे उसकी पुत्री 9 माह की गर्भवती हो गई। उनकी पुत्री ने इस घटना के बारे में पहले परिवार के किसी सदस्य को नहीं बताया। पुत्री के 09 माह की गर्भवती होने पर स्वजन को इसकी जानकारी हुई। शुक्रवार प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसने सुरक्षित तरीके से बच्चे को जन्म दिया।
शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धारा व अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच थाना कालसी की दारोगा अंजना चौहान को सौंपी गई।
कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम में शामिल दारोगा अंजना, सिपाही सोहनलाल व त्रेपन सिंह ने आरोपित की लोकेशन ट्रेस की तो वह अपने घर पर मिला। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित शाहिद को उसके घर से दबोच लिया। कोतवाल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

'टीटू वेड्स शेरु' के लिये बेहद उत्साहित हैं कंगना

'टीटू वेड्स शेरु' के लिये बेहद उत्साहित हैं कंगना
कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'टीटू वेड्स शेरु' के लिये बेहद उत्साहित है।
कंगना रनौत अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' बना रही है। कंगना ने फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग की तैयारियां शुरू कर दी है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुये लिखा, “टीटू वेड्स शेरू की शूटिंग की स्क्रिप्ट रीडिंग की दो दिन बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली हैं। शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित हूं औऱ थोड़ी सी नर्वस भी हूं।
गौरतलब है कि 'टीकू वेड्स शेरू' के निर्देशक साई कबीर हैं। इस फिल्म में।

अपने काम के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई
कविता गर्ग         
मबंई। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है। शहंशाह, एंग्री यंग मैन, बिग बी और जाने कितने ही नाम अमिताभ को अपने करियर में मिले हैं। उन्होंने कई अलग-अलग किरदारों को निभाया। अपने काम के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। आज अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए 52 साल हो गए हैं। 7 नवंबर ही वो दिन था, जब अमिताभ की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में 52 साल पूरे करने पर अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं।अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से दो तस्वीरें शेयर कीं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 15 फरवरी 1969 को पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी, जो 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी। 52 साल आज।
शेयर की गईं ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में से एक में अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म की कास्ट के साथ देखा जा सकता है। दूसरी में वह अकेले हैं। ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बधाई हो सर जी। क्या अद्भुत शुरुआत है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शानदार, लंबा और जुझारू करियर। एक और यूजर ने लिखा, 'बधाई हो बॉलीवुड में 52 साल पूरे करने के लिए। ग्रेट अचीवमेंट।
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में टीनू आनंद कवि की भूमिका में निभाने वाले थे। शुरुआत में अमिताभ बच्चन को टीनू आनंद के दोस्त के किरदार के रूप में चुना गया था। कवि का किरदार इस फिल्म में काफी अहम था। लेकिन बाद में टीनू को ये फिल्म कुछ कारणों की वजह से छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन को कवि का लीड रोल मिला और इसी तरह अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर शुरू हुआ था।

फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' को ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखा था। इसका निर्माण और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। इस फिल्म में गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने की सात हिन्दुस्तानि‍यों की कहानी दिखाई गई थी। उस दौरान अमिताभ को इस फिल्म के लिए 5 हजार रुपये फीस के रूप में दिए गए थे।

मनीष की साड़ी में मलाइका ने फोटोशू कराया
कविता गर्ग    
मुबंई। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने दिवाली पर फैंस को अपने साड़ी लुक से क्रेजी बना दिया था। इसके बाद अब एक बार फिर से मलाइका ने साड़ी में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जिसमें वो हर किसी पर अपने हुस्न का जादू चलाती दिखाई दे रही हैं।
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी में मलाइका ने ये लेटेस्ट फोटोशू कराया है। इस सिंपल साड़ी पर मलाइका ने बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ था जो कि उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहा था। बालों को संवारते हुए मलाइका अरोड़ा ने फोटोशूट में ऐसी ऐसी अदाएं दी हैं कि हर कोई बस उनकी तस्वीरों को निहारने में लगा हुआ है। इस साड़ी लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने ब्रैस्लेट और हैवी ईयर पीस कैरी किए थे। इस बैकलेस लुक में मलाइका अरोड़ा अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। इंटरनेट पर उनका ये लुक मिनटों में वायरल हो गया है।
मलाइका अपने दिवाली लुक को लेकर सुर्खियों में थी और अभी फैंस उनके उस लुक के चर्चे करते थमे नहीं थे कि मलाइका ने एक और फोटोशूट करा कर सभी को क्रेजी कर दिया है। फैंस का मानना है अर्जुन कपूर भी मलाइका की इस तस्वीरों को देखने के बाद दीवाने हो जाएगें।

ट्रक की कई कारों से टक्कर, 19 लोगों की मौंत

ट्रक की कई कारों से टक्कर, 19 लोगों की मौंत
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में मेक्सिको सिटी को प्यूब्ला शहर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक ट्रक की कई कारों से टक्कर से 19 लोगों की मौत हो गयी।
संघीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यह जानकारी दी।प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को दोपहर उस समय हुई , जब राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टोल बूथ पर खड़ी कारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में ट्रक का चालक भी शामिल है।
न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके महसूस किये गये
वेलिंग्टन। प्रशांत महासागरीय द्वीप देश न्यूजीलैंड में रविवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक न्यूजीलैंड के तकाका में तड़के 03.16 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र तकाका से 77 किलोमीटर दूर 40.3332 दक्षिणी अक्षांश और 173.4144 पूर्वी देशांतर पर तथा जमीन की सतह से 231.06 किलोमीटर की गहराई में रहा।
भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्टें नहीं है।

अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की
चेन्नई। चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में रात भर भारी बारिश हुई, जो अब भी जारी है। जिससे जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इस बीच चेन्नई के दो जलाशयों से पानी छोड़े जाने की तैयारी के बीच अधिकारियों ने रविवार को लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई शहर में पीने के पानी के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में काम करने वाले चेम्बरमबक्कम और पुझल जलाशयों में भरे बारिश के अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए इन्हें खोला जाएगा।
शुरुआती बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए राज्य जल संसाधन अधिकारियों ने कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के जिलाधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सलाह दी है। चेन्नई और कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हुई और रात भर बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी हुई।
प्रधानमंत्री की हत्या के इरादे से हमला किया
बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या के इरादे से उनके आवास पर रविवार तड़के हथियारबंद ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले में प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वह सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इराक के दो अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि बगदाद के बेहद सुरक्षित ‘ग्रीन जोन’ क्षेत्र में हुए हमले में प्रधानमंत्री के सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री अल-कदीमी ने ट्वीट किया, ”देशद्रोह के रॉकेट वीर सुरक्षा बलों की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प को हिला नहीं पाएंगे।”
उन्होंने लिखा, ”मैं ठीक हूं और अपने लोगों के बीच हूं। ईश्वर का शुक्र है।” एक बयान में सरकार ने कहा कि ड्रोन से अल-कदीमी के आवास पर हमला करने की कोशिश की गई। सरकार ने बताया, ”उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह ठीक हैं।” बगदाद के निवासियों ने ‘ग्रीन जोन’ की तरफ से धमाके और गोलियों की आवाज सुनी, इस क्षेत्र में विदेशी दूतावास और सरकारी कार्यालय हैं। सरकारी मीडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हत्या के प्रयास के तहत ”विस्फोटकों से लदे ड्रोन के जरिए प्रधानमंत्री के आवास को निशाना बनाया गया।
बयान में कहा गया, ”सुरक्षा बल इस असफल प्रयास के संबंध में आवश्यक कदम उठा रहे हैं।” हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे किसका हाथ है और न ही किसी ने तत्काल इसकी जिम्मेदारी ली है। यह घटना सुरक्षा बलों और ईरान समर्थक शिया मिलिशिया के बीच गतिरोध के बीच हुई है। इराक के संसदीय चुनाव के परिणाम को शिया मिलिशिया ने खारिज कर दिया है और लगभग एक महीने से ‘ग्रीन जोन’ के बाहर डेरा डाले हुए हैं।
विरोध शुक्रवार को उस समय घातक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने ग्रीन जोन की ओर मार्च किया जिसमें सुरक्षा बलों और शिया मिलिशिया के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। दर्जनों सुरक्षा बल घायल हो गए। अल-कदीमी ने यह निर्धारित करने के लिए जांच का आदेश दिया कि झड़पों को किसने भड़काया और किसने गोलीबारी नहीं करने के आदेशों का उल्लंघन किया। अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य ने 10 अक्टूबर के चुनाव की प्रशंसा की है, जो ज्यादातर हिंसा मुक्त और बिना किसी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के संपन्न हुआ था।

ह्यूस्टन: भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौंत हुईं
ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन राज्य में एक संगीत महोत्सव में रैपर ट्रैविस स्कॉट की प्रस्तुति के दौरान अचानक भगदड़ मचने से आठ लोगों की मौत हो गयी। यह घटना शुक्रवार शाम को एनआरजी पार्क में एस्ट्रोवर्ल्ड कार्यक्रम में हुई जिसमें तकरीबन 50,000 लोग शामिल हुए थे। प्रस्तुति के दौरान इतनी भीड़ हो गयी कि लोग सांस भी नहीं ले पाए या अपना हाथ भी नहीं हिला पाए। कार्यक्रम में मौजूद नियारा गुड्स ने बताया, ”जैसे ही वह मंच से नीचे कूदे तो एकदम से जोश पैदा हो गया और सब गड़बड़ हो गया।

अचानक से लोग दबने लगे। किसी की बाजू किसी की गर्दन से लिपटी हुई थी। सांस लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सांस नहीं ले पा रहे थे।” गुड्स ने बताया कि वह बाहर निकलने के लिए इतनी बेचैन थी कि उन्होंने वहां से निकलने के लिए एक व्यक्ति के कंधे पर काट लिया। मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने बताया कि मृतकों की आयु 14 से 27 वर्ष के बीच है और 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि अभी यह कह पाना जल्दबाजी होगी कि हालात कैसे बिगड़े। संगीत कार्यक्रम में मौजूद निक जॉनसन ने कहा कि ऐसा लगा कि स्कॉट को पता चल गया है कि भीड़ में कुछ चल रहा है लेकिन वह शायद स्थिति की गंभीरता नहीं समझ सके।

सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडिया में स्कॉट को कंसर्ट को बीच में रोकते हुए और दर्शकों में से किसी की मदद के लिए कहते सुना गया। स्कॉट ने शनिवार को ट्वीट किया कि ”पिछली रात जो भी हुआ उससे वह बेहद दुखी हैं।” उन्होंने जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए ह्यूस्टन समुदाय के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
मीथेन गैस-विस्फोट में 6 श्रमिकों की मौंत हुईं
एस्टाना। कजाकिस्तान के कारागंडा क्षेत्र में एक खदान में रविवार को मीथेन गैस-विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। आपातकालीन सेवा विभाग ने यह जानकारी दी है। आपातकालीन सेवा कार्यालय ने एक बयान में बताया कि आबे शहर में एक खदान में मीथेन गैस विस्फोट में छह श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


5 रूपये प्रति लीटर की कटौती, घोषणा की

5 रूपये प्रति लीटर की कटौती, घोषणा की
राणा ओबराय      
चंडीगढ़। केंद्र और अन्य पड़ोसी राज्यों का अनुसरण करते हुये पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल और डीज़ल पर वैट में क्रमश: दस रूपये और पांच रूपये प्रति लीटर की कटौती करने की आज घोषणा की। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनकी अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी। ये कीमतें रविवार आधी रात से प्रभावी होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकार ने जनता को राहत देने का फैसला लिया है। उन्होंने लेकिन साथ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल से उत्पाद शुल्क में कटौती की है जिसमें 42 प्रतिशत हिस्सा राज्यों का होता है। केंद्र के इस फैसले से राज्यों को राजस्व का ज्यादा नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उत्पाद शुल्क घटाने के वजाय अधिभार या शुल्क कम करना चाहिये जो उसने समय समय पर बढ़ाया है। उन्होंने दावा किया कि पंजाव में पेट्रोल उत्तर भारत में सबसे सस्ता होगा। इस मौके पर राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कमी को सरकार की ओर से राज्य की जनता को दिवाली का तोहफा ही समझा जाना चाहिये।

वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाएं
कविता गर्ग     
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को आरोप लगाया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ”अगवा” करने की साजिश का हिस्सा थे। मलिक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित भारतीय इस साजिश के ”मास्टरमाइंड” थे।
उन्होंने दावा किया कि वानखेड़े ने ओशिवारा में एक कब्रिस्तान में भारतीय से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि वानखेड़े द्वारा की गई छापेमारी के बाद आर्यन खान को क्रूज पोत से गिरफ्तार किया गया था और पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद किया गया था। मलिक ने अनेक बार कहा कि मादक पदार्थ जब्ती का यह मामला ”फर्जी” है और उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

कार्यकारिणी की बैठक केसरिया रंग से आच्छादित 
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की आज यहां आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थल को केसरिया रंग से आच्छादित किया गया है।
ऐतिहासिक जंतर मंतर के ठीक सामने बने नयी दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) प्रेक्षागृह के प्रवेश द्वार पर एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पोस्टर आकार के चित्र लगे हैं। इन चित्रों के साथ जनसंघ के संस्थापको श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र हैं। मुख्य द्वार के ऊपर लिखा है- "राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम।" इसके नीचे लिखा है- "जन सामर्थ्य से देश रच रहा है इतिहास।बैठक स्थल पर कुछ पोस्टर भी लगे हैं जिन पर 100 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि ,प्रधानमंत्री मोदी के स्थानीय सामान खरीदने के आह्वान- 'वोकल पर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' के पोस्टर लगे हैं। इन सभी पोस्टरों पर मोदी के चित्र हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्यकारिणी की बैठक में सीमित संख्या में सदस्य आमंत्रित किए गए हैं। बाकी सदस्य बैठक में वर्चुअल शामिल होंगे। बैठक में उपस्थिति पुस्तिका पर हस्ताक्षर की औपचारिकता के लिए डिजिटल हस्ताक्षर की प्रणाली स्थापित की गई है।कोरोना के चलते यह बैठक लंबे अंतराल के बाद हो रही है। बैठक में अन्य प्रस्तावों के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा होनी है।

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कसा तंज
हरीओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि सभी राज्य आपके हैं। सभी प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम कीजिये।
कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव में तमाचा लगने पर जो चीज 50 रूपये बढ़ाई हो, भाजपा उसमें 5 रूपये कम करके कहती है तीन राज्य हमारे हैं। 27 राज्य आपके हैं, सबसे कम कीजिये। हमारे राज्य इस पर बकायदा चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार ढोल पीट रही है कि जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ है, तो हमारी दो मांगे हैं। पहली कोरोना का नाम लेकर बढ़ाई गई तेल वृद्धि को वापस लिया जाये। दूसरा गरीब कल्याण योजना को 31 मार्च 2022 तक चालू रखा जाये।
कृषि कानूनों की वापसी, आक्रोशित किसान
हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में कमी को जनता के लिए अधूरी राहत बताते हुए कहा है कि दिवाली का सही तोहफ़ा जनता को तब मिलता अगर केंद्र सरकार किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रहे तीनों कृषि क़ानूनों को भी वापस ले लेती।
मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “भाजपा का यह कहना कि 'सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास' आदि को लोग जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें जब देश के किसान 3 कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं।”
उन्होंने इन तीनों क़ानून को वापस लेने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि दिवाली के बाद ही सही, सरकार को इन क़ानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “केन्द्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा।

आत्महत्या को लेकर भाजपा पर तंज कसा
हरिओम उपाध्याय     
 लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर विधान भवन के आगे की आत्महत्या को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए हमला बोला है।
भाजपा सरकार की "डबल इंजन" वाली गाड़ी का किसानों को "कुचलना" है जारी! उन्नाव में भूमि पर कब्जा हो जाने से परेशान किसान को भाजपा सरकार में नहीं मिला न्याय, मजबूरन करना पड़ा लखनऊ में विधानभवन के आगे आत्मदाह का प्रयास, दुखद! उपचार की व्यवस्था कर दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई।

1 करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिएं: केंद्र

1 करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिएं: केंद्र
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला की तीन खुराक वाले टीके ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही यह टीका राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में इस महीने शामिल हो जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में विकसित दुनिया के पहले डीएनए-आधारित कोविड-19 टीके को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए शुरुआती कदमों को हरी झंडी दिखा दी है। शुरुआत में इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। जाइकोव-डी पहला ऐसा टीका है जिसे भारत के औषधि नियामक ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि केंद्र जाइडस कैडिला को जाइकोव-डी टीके की एक करोड़ खुराक के लिए ऑर्डर दे चुका है, जिसकी कीमत कर को छोड़कर करीब 358 रुपये है।
इस कीमत में 93 रुपये की लागत वाले ‘जेट एप्लीकेटर’ का खर्च भी शामिल है। इसकी मदद से ही टीके की खुराक दी जाएगी। सूत्र ने बताया, ” सीमित उत्पादन क्षमता की वजह से शुरू में सिर्फ वयस्कों को ही यह टीका दिये जाने की संभावना है।”
भविष्य में अपने वाहनों के दाम तय करेगी मारुति
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जिंस कीमतों पर नजर है और इन्हीं के आधार पर वह भविष्य में अपने वाहनों के दाम तय करेगी। दूसरी तिमाही में जिंसों के दाम काफी ऊंचे हो चुके हैं और कंपनी ने इस वृद्धि का पूरा बोझ अभी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ”दूसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री अनुपात में हमारी सामग्री की लागत 80.5 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। यह काफी ऊंचा स्तर है।” कंपनी को उम्मीद है कि आगे जिंस कीमतों में कमी आएगी। कई जिंसों के दाम अपने अधिकतम स्तर पर है, इसलिए उनको नीचे आना चाहिए। मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के लिए सामग्री की लागत काफी महत्वपूर्ण होती है।
ओईएम की कुल लागत में सामान्य तौर पर सामग्री का हिस्सा 70 से 75 प्रतिशत होता है। यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी, विशेषरूप से नए साल के अवसर पर, श्रीवास्तव ने कहा, ”हम बड़ी सावधानी से इसकी निगरानी कर रहे हैं। हमने पूर्व में हुई बढ़ोतरी का बोझ भी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला है।” उन्होंने कहा कि कंपनी ने सितंबर की शुरुआत में अपने वाहनों के दाम 1.9 प्रतिशत बढ़ाए हैं।
लेकिन भविष्य की कीमतें तय करने के लिए जिंस कीमतों की दिशा पर नजर रखने की जरूरत होगी।” उन्होंने कहा कि जिंसों के दाम पहली तिमाही में उच्चस्तर पर थे लेकिन मारुति सुजुकी जैसी ओईएम पर इसका प्रभाव एक तिमाही बाद दिखता है। उन्होंने कहा कि इसका असर मारुति सुजुकी पर दूसरी तिमाही में अधिक पड़ा है।
श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान जिंसों के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस्पात के दाम 38 रुपये प्रति किलोग्राम से 72 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, ये अब कुछ नीचे आए हैं। इसी तरह तांबा 5,200 डॉलर प्रति टन से 10,400 डॉलर प्रति टन हो गया है। उन्होंने कहा कि अन्य धातुओं के दाम भी पहले की तुलना में दो/तिहाई बढ़ चुके हैं।

संक्रमण के मामलों की संख्या-3,43,55,536 हुईं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,853 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,43,55,536 पहुंच गयी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी जो 260 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 526 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,60,791 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 30वें दिन 20,000 से कम और लगातार 133वें दिन 50,000 से कम हैं।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है और पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.24 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,105 मामलों की कमी दर्ज की गयी। संक्रमण की दैनिक दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 34 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।
साप्ताहिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,37,49,900 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 108.21 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मंजूरी देगी सरकार
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। विमानन कंपनी एयर फ्रांस-केएलएम की भारतीय सेवाएं ‘एयर बबल’ पाबंदियों के कारण अभी सीमित हैं लेकिन एयरलाइन को उम्मीद है कि भारत सरकार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उसकी उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मंजूरी देगी। विमानन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।
‘एयर बबल’ दो देशों के बीच उड़ान सेवा को फिर से शुरू करने की अस्थायी व्यवस्था है। इसके तहत हवाई अड्डे पर और यात्रा के दौरान कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। भारत ने जुलाई 2020 के बाद से फ्रांस और नीदरलैंड समेत तकरीबन 28 देशों के साथ ‘एयर बबल’ के तहत यात्री पाबंदियों के साथ सीमित विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी है। भारत में पिछले साल 23 मार्च के बाद से ही निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं।
एयर फ्रांस-केएलएम के महाप्रबंधक (भारतीय उप महाद्वीप) जीन-नोएल रॉल्ट ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कोविड-19 महामारी से पहले एयरलाइन तीन भारतीय शहरों बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई से पेरिस और एम्सटर्डम तक 38 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती थी। वर्तमान में सप्ताह में इसकी केवल 17 उड़ानें संचालित हो रही हैं। यह पूछने पर कि क्या भारतीय उड़ानों के लिए मांग बढ़ रही है, इस पर रॉल्ट ने कहा कि भारत का वीएफआर (देश आने वाले दोस्त और रिश्तेदार) बाजार बहुत मजबूत है। मेरी राय में यह मांग बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक है।
हमें उम्मीद है कि सीमाएं खुलने के साथ ही हमें बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम भारत में फ्रांस दूतावास और नीदरलैंड दूतावास के साथ संबंधित प्राधिकारियों से बातचीत करते रहेंगे। अपने दूतावासों के साथ मिलकर हम भारत से उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय प्राधिकारियों के साथ अवसरों की तलाश करते रहेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सितंबर में कहा था कि केंद्र को यूरोप और दक्षिण अमेरिका जैसे स्थानों पर भारतीय एयरलाइनों की लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ाने के लिए कुछ व्यवस्था बनाने पर विचार करना होगा।

उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय जल्द नवगठित विकास वित्त संस्थान राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक (एनएबीएफआईडी) के प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा। पिछले महीने सरकार ने दिग्गज बैंकर के वी कामत को इस 20,000 करोड़ रुपये के विकास वित्त संस्थान का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। यह संस्थान कोष की कमी से जूझ रहे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय जल्द बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) को एनएबीएफआईडी के प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति करने के बारे में सूचित करेगा। ब्यूरो इसके लिए विज्ञापन निकालेगा और चयन की प्रक्रिया शुरू करेगा। बीबीबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए शीर्ष अधिकारियों की खोज करता है। बैंक के प्रबंध निदेशक अधिकतम 65 साल की उम्र तथा उप-प्रबंध निदेशक 62 साल की उम्र तक के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
एनएबीएफआईडी कानून, 2021 के तहत संस्थान में एक प्रबंध निदेशक और तीन उप-प्रबंध निदेशक हो सकते हैं। सरकार ने इसमें 20,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी के ऊंपर 5,000 करोड़ रुपये का अनुदान देने की प्रतिबद्धता जताई है। सरकार पहले वित्त वर्ष के अंत तक अनुदान देगी। सरकार बहुपक्षीय संस्थानों, सॉवरेन संपदा कोषों तथा अन्य विदेशी कोषों से कर्ज के लिए 0.1 प्रतिशत की रियायती दर पर गारंटी भी देगी। विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) की स्थापना एक सांविधिक निकाय के रूप में की गई है। यह लंबी अवधि, निचले मार्जिन तथा बुनियादी ढांचा वित्तपोषण की जोखिम वाली प्रकृति से होने वाली विफलता के समाधान में मदद करेगा।

अफगान व बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई किया

अफगान व बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई किया
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का लचर प्रदर्शन प्रशंसकों को रह-रहकर बुरी तरह से परेशान कर रहा है। खराब प्रदर्शन के बावजूद भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर यह आ रही है कि भारतीय टीम ने अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप से सुपर 12 की टॉप 8 टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली थी। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है। इस मैच के बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में सुपर 12 के लिए आठ टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए खुशी वाली बात यह रही है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले साल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 15 नवंबर तक आईसीसी मैच टी-20 रैंकिंग में अव्वल छह अन्य टीमों को भी शामिल किया जाना था। शनिवार को हुए मुकाबले के बाद टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप सिक्स में बरकरार रहेंगी। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी टॉप 8 में रहेंगी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमों का खराब प्रदर्शन की वजह से क्वालीफाई टीमों से पत्ता कट गया है। सुपर 12 में शामिल होने के लिए अन्य देशों की तरह इन दोनों क्रिकेट टीमों को भी क्वालीफायर मुकाबले खेल कर अगले चरण में शामिल होना होगा।

फुटबॉल टूर्नामेंट में 3 मैचों के बाद जीत दर्ज की

मिलान। स्थानापन्न खिलाड़ी युआन कुआड्रेडो के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत यूवेंटस ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे फायोरेंटिना को 1-0 से हराकर सिरी-ए-फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन मैचों के बाद जीत दर्ज की। कुआड्रेडो ने मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पहले मिनट में किया।

इस जीत के बावजूद यूवेंटस की टीम 12 मैचों में 18 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर चल रही है। फायोरेंटिना के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह सातवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में डुआन जापटा के लगातार चौथे मैच में गोल की बदौलत अटलांटा ने अंतिम स्थान पर चल रहे कैगलियारी को 2-1 से हराया।


जहर: अन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं सांप

मोहम्मद रियाज     दुनिया में कई जहरीले जीव होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंसानों और अन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं सांप। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल दुनिया में सांप 54 लाख लोगों को काटते हैं। जिनमें से 81 हजार से लेकर 1.38 लाख लोग मारे जाते हैं। क्योंकि इनके पास इतना समय भी नहीं होता कि वो पानी तो क्या हवा भी मांग सके। दर्द, जलन, भ्रम और जहर के असर से तड़प-तड़प कर मर जाता है।दुनियाभर के जहरीले सांप ऐसे टॉक्सिक यानी विष का उपयोग करते हैं जो किसी भी जीव को कुछ सेकेंड्स में मौत की नींद सुला देता है। सांपों में ये जहर लाखों सालों में विकसित हुए है।ताकि वो अपनी रक्षा कर सकें। आइए जानते हैं दुनिया के 10 उन जहरीले सांपों के बारे में जिनके काटने पर इंसान कुछ मिनटों में खत्म हो जाता है।
अफ्रीका का सबसे जानलेवा सांप है ब्लैक मांबा। वैज्ञानिक भाषा में इसे डेंड्रोआप्सिस पॉलीलेप्सिस कहते हैं। इसके दो बूंद जहर से इंसान की मौत तय है, अगर सही समय पर इलाज न मिले तो इसका जहर शरीर में जाते ही नर्वस सिस्टम और मासंपेशियों के जोड़ को निष्क्रिय कर देता है। जिससे इंसान लकवाग्रस्त हो जाता है। इसका जहर कार्डियोटॉक्सिक होता है। इससे दिल का दौरा पड़ता है। हालांकि, 20 मिनट के अंदर इलाज मिल जाए, तो भी इसका जहर खत्म नहीं होता और इंसान कुछ दिन में मारा जाता है। यह सांप 8 फीट लंबा होता है। इसके मुंह के अंदर का रंग स्याही जैसा होता है। यह 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकता है। फर-डे-लांस को वैज्ञानिक भाषा में बोथ्रोप्स एस्पर कहते हैं। इसका जहर इंसान के शरीर में घुसते ही शरीर को काला करना शुरु कर देता है। ये आमतौर पर पिट वाइपर्स होते हैं। मध्य और दक्षिण अमेरिका में बहुतायत में पाए जाते हैं। इनकी लंबाई 3.9 से 8.2 फीट तक हो सकती है। वजह अधिकतम 6 किलोग्राम। मध्य अमेरिका में सांपों के काटने के आधे मामले इनके होते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...