रविवार, 7 नवंबर 2021
5 रूपये प्रति लीटर की कटौती, घोषणा की
1 करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिएं: केंद्र
अफगान व बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई किया
फुटबॉल टूर्नामेंट में 3 मैचों के बाद जीत दर्ज की
मिलान। स्थानापन्न खिलाड़ी युआन कुआड्रेडो के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत यूवेंटस ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे फायोरेंटिना को 1-0 से हराकर सिरी-ए-फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन मैचों के बाद जीत दर्ज की। कुआड्रेडो ने मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पहले मिनट में किया।
इस जीत के बावजूद यूवेंटस की टीम 12 मैचों में 18 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर चल रही है। फायोरेंटिना के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह सातवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में डुआन जापटा के लगातार चौथे मैच में गोल की बदौलत अटलांटा ने अंतिम स्थान पर चल रहे कैगलियारी को 2-1 से हराया।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शनिवार, 6 नवंबर 2021
यूपी: यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। मेरठ ने गाज़ियाबाद में ऑरेंज काउंटी इंदिरापुरम में बहुप्रतीक्षित अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के चुनावों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इन चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 5 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। इन चुनावों के लिए इलैक्शन ऑब्जर्वर के रूप में फ़ैडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक आलोक कुमार की नियुक्ति की गई है। चुनाव समिति में एम.के रैना, जे.एल. महेश्वरी, पियूष अग्रवाल, मनीष यादव और रवि शर्मा शामिल है।
आपको बता दें कि ऑरेंज काउन्टी के एओए का चुनाव कई साल से लंबित था। कई बार चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी लेकिन किन्हीं कारणों से हर बार चुनाव स्थगित हो जाते थे। उम्मीद की जा रही कि इस बार चुनाव पर्यवेक्षक आलोक कुमार की निगरानी में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाएंगे।
डिप्टी रजिस्ट्रार के इस आदेश के पैरा 3 के अनुसार इलेक्शन आब्जर्वर का यह दायित्व होगा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर ध्यान रखे एवं नियमों के प्रतिकूल किसी कार्यवाही की दशा में निर्वाचन अधिकारी अथवा निर्वाचन कमिटी को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करें। इलेक्शन आब्जर्वर द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पर अपनी व्याख्या डिप्टी रजिस्ट्रार को निर्वाचन समाप्ति के अधिकतम एक सप्ताह के अंतर्गत प्रस्तुत करनी है।
अनुठा गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा देखा गया
बृजेश केसरवानी प्रयागराज। पंचदीप पर्व के शुभ अवसर पर भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भईया दूज पर्व पर संगम नगरी प्रयागराज मे अनुठा गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा देखा गया। लगभग चार वर्षों से इस अनुठी परम्परा की मिसाल बने सै. मो. अस्करी अपनी मुँह बोली बहन रजनी हाण्डा से जहाँ रक्षाबंधन पर राखी बन्धवाते चले आ रहे हैं। वहीं भईया दूज पर माथे पर तिलक कढ़वाना नहीं भूलते। इस वर्ष भी अस्करी अपनी मुँह बोली बहन रजनी के सिविल लाईन्स आवास पहुँचे। जहाँ बहन रजनी ने हिन्दू रीति रिवाज से मुस्लिम भाई अस्करी के माथे पर तिलक काढ़ा। भाई ने बहन को तोहफा भी दिया तो बहन ने भाई को भोजन कराने के उपरान्त ही विदा किया। रजनी ने जहाँ गगवान से भाई के दिर्घायु की कामना की वही भाई ने बहन के स्नेह को नज़र न लगने और आपसी सदभाव बरक़रार रहने की अल्लाह से दुआ मांगी।
मुआवजा: आगामी कैबिनेट बैठक में घोषणा की
मुआवजा: आगामी कैबिनेट बैठक में घोषणा की
राणा ओबरॉय सोनीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि से जिन गांवों के किसानों की फसल खराब हुई हैं। उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। जो वर्तमान में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जा रहे मुआवजे से कहीं ज्यादा होगा। आगामी कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। खट्टर शनिवार को सोनीपत के गांव झरोठी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा “मैं स्वयं एक किसान के बेटा हूँ। पूरा हरियाणा उनके परिवार के समान है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अंत्योदय की भावना से काम किया जा रहा है। पूर्व की सरकारों में किसानों को दो, चार और 10 रुपए तक के चेक भी दिए गए। जब उन्होंने सत्ता संभाली तो यह तय किया गया कि 500 रुपये से कम किसी भी किसान का चेक नहीं बनेगा। पूर्व की सरकारों में खराब फसलों के मुआवजे के लिए प्रति एकड़ 7500 रुपए तय दिए गए। मगर उनकी सरकार में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा तय किया गया।
राज्यपाल अनुसुईया को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपीं
दुष्यंत टीकम रायपुर। झीरम घाटी जांच आयोग ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। आयोग के सचिव व छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार संतोष कुमार तिवारी ने रिपोर्ट सौंपी। यह प्रतिवेदन 10 वाल्यूम और 4184 पेज में तैयार किया गया है। झीरम घाटी की घटना 25 मई 2013 को हुई थी. इस घटना की जांच के लिए जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 28 मई 2013 को आयोग का गठन किया गया था। जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और वर्तमान में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश है।
टैंक की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की मौंत
अहमदाबाद। गुजरात के गांधीनगर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कलोल स्थित खटराज गांव में केमिकल कंपनी के वेस्ट वाटर टैंक की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट वाटर टैंक की सफाई के दौरान मजदूरों के पांव फिसल गए और जब तक कोई यह बात जान पाता और मजदूरों को निकालने की कोशिश करता, तब तक डूबकर उनकी मौत हो चुकी है।
फिलहाल इस घटना पर केमिकल कंपनी की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 1. अंक-10, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, जनवरी 10, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...