रविवार, 7 नवंबर 2021

5 रूपये प्रति लीटर की कटौती, घोषणा की

5 रूपये प्रति लीटर की कटौती, घोषणा की
राणा ओबराय      
चंडीगढ़। केंद्र और अन्य पड़ोसी राज्यों का अनुसरण करते हुये पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल और डीज़ल पर वैट में क्रमश: दस रूपये और पांच रूपये प्रति लीटर की कटौती करने की आज घोषणा की। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनकी अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी। ये कीमतें रविवार आधी रात से प्रभावी होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकार ने जनता को राहत देने का फैसला लिया है। उन्होंने लेकिन साथ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल से उत्पाद शुल्क में कटौती की है जिसमें 42 प्रतिशत हिस्सा राज्यों का होता है। केंद्र के इस फैसले से राज्यों को राजस्व का ज्यादा नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उत्पाद शुल्क घटाने के वजाय अधिभार या शुल्क कम करना चाहिये जो उसने समय समय पर बढ़ाया है। उन्होंने दावा किया कि पंजाव में पेट्रोल उत्तर भारत में सबसे सस्ता होगा। इस मौके पर राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कमी को सरकार की ओर से राज्य की जनता को दिवाली का तोहफा ही समझा जाना चाहिये।

वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाएं
कविता गर्ग     
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को आरोप लगाया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ”अगवा” करने की साजिश का हिस्सा थे। मलिक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित भारतीय इस साजिश के ”मास्टरमाइंड” थे।
उन्होंने दावा किया कि वानखेड़े ने ओशिवारा में एक कब्रिस्तान में भारतीय से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि वानखेड़े द्वारा की गई छापेमारी के बाद आर्यन खान को क्रूज पोत से गिरफ्तार किया गया था और पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद किया गया था। मलिक ने अनेक बार कहा कि मादक पदार्थ जब्ती का यह मामला ”फर्जी” है और उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

कार्यकारिणी की बैठक केसरिया रंग से आच्छादित 
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की आज यहां आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थल को केसरिया रंग से आच्छादित किया गया है।
ऐतिहासिक जंतर मंतर के ठीक सामने बने नयी दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) प्रेक्षागृह के प्रवेश द्वार पर एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पोस्टर आकार के चित्र लगे हैं। इन चित्रों के साथ जनसंघ के संस्थापको श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र हैं। मुख्य द्वार के ऊपर लिखा है- "राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम।" इसके नीचे लिखा है- "जन सामर्थ्य से देश रच रहा है इतिहास।बैठक स्थल पर कुछ पोस्टर भी लगे हैं जिन पर 100 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि ,प्रधानमंत्री मोदी के स्थानीय सामान खरीदने के आह्वान- 'वोकल पर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' के पोस्टर लगे हैं। इन सभी पोस्टरों पर मोदी के चित्र हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्यकारिणी की बैठक में सीमित संख्या में सदस्य आमंत्रित किए गए हैं। बाकी सदस्य बैठक में वर्चुअल शामिल होंगे। बैठक में उपस्थिति पुस्तिका पर हस्ताक्षर की औपचारिकता के लिए डिजिटल हस्ताक्षर की प्रणाली स्थापित की गई है।कोरोना के चलते यह बैठक लंबे अंतराल के बाद हो रही है। बैठक में अन्य प्रस्तावों के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा होनी है।

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कसा तंज
हरीओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि सभी राज्य आपके हैं। सभी प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम कीजिये।
कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव में तमाचा लगने पर जो चीज 50 रूपये बढ़ाई हो, भाजपा उसमें 5 रूपये कम करके कहती है तीन राज्य हमारे हैं। 27 राज्य आपके हैं, सबसे कम कीजिये। हमारे राज्य इस पर बकायदा चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार ढोल पीट रही है कि जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ है, तो हमारी दो मांगे हैं। पहली कोरोना का नाम लेकर बढ़ाई गई तेल वृद्धि को वापस लिया जाये। दूसरा गरीब कल्याण योजना को 31 मार्च 2022 तक चालू रखा जाये।
कृषि कानूनों की वापसी, आक्रोशित किसान
हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में कमी को जनता के लिए अधूरी राहत बताते हुए कहा है कि दिवाली का सही तोहफ़ा जनता को तब मिलता अगर केंद्र सरकार किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रहे तीनों कृषि क़ानूनों को भी वापस ले लेती।
मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “भाजपा का यह कहना कि 'सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास' आदि को लोग जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें जब देश के किसान 3 कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं।”
उन्होंने इन तीनों क़ानून को वापस लेने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि दिवाली के बाद ही सही, सरकार को इन क़ानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “केन्द्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दिवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है। उसी प्रकार दिवाली के बाद ही सही यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देश के किसानों को भी दिवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा।

आत्महत्या को लेकर भाजपा पर तंज कसा
हरिओम उपाध्याय     
 लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर विधान भवन के आगे की आत्महत्या को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए हमला बोला है।
भाजपा सरकार की "डबल इंजन" वाली गाड़ी का किसानों को "कुचलना" है जारी! उन्नाव में भूमि पर कब्जा हो जाने से परेशान किसान को भाजपा सरकार में नहीं मिला न्याय, मजबूरन करना पड़ा लखनऊ में विधानभवन के आगे आत्मदाह का प्रयास, दुखद! उपचार की व्यवस्था कर दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई।

1 करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिएं: केंद्र

1 करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिएं: केंद्र
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला की तीन खुराक वाले टीके ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही यह टीका राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में इस महीने शामिल हो जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में विकसित दुनिया के पहले डीएनए-आधारित कोविड-19 टीके को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए शुरुआती कदमों को हरी झंडी दिखा दी है। शुरुआत में इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। जाइकोव-डी पहला ऐसा टीका है जिसे भारत के औषधि नियामक ने 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि केंद्र जाइडस कैडिला को जाइकोव-डी टीके की एक करोड़ खुराक के लिए ऑर्डर दे चुका है, जिसकी कीमत कर को छोड़कर करीब 358 रुपये है।
इस कीमत में 93 रुपये की लागत वाले ‘जेट एप्लीकेटर’ का खर्च भी शामिल है। इसकी मदद से ही टीके की खुराक दी जाएगी। सूत्र ने बताया, ” सीमित उत्पादन क्षमता की वजह से शुरू में सिर्फ वयस्कों को ही यह टीका दिये जाने की संभावना है।”
भविष्य में अपने वाहनों के दाम तय करेगी मारुति
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जिंस कीमतों पर नजर है और इन्हीं के आधार पर वह भविष्य में अपने वाहनों के दाम तय करेगी। दूसरी तिमाही में जिंसों के दाम काफी ऊंचे हो चुके हैं और कंपनी ने इस वृद्धि का पूरा बोझ अभी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ”दूसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री अनुपात में हमारी सामग्री की लागत 80.5 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। यह काफी ऊंचा स्तर है।” कंपनी को उम्मीद है कि आगे जिंस कीमतों में कमी आएगी। कई जिंसों के दाम अपने अधिकतम स्तर पर है, इसलिए उनको नीचे आना चाहिए। मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के लिए सामग्री की लागत काफी महत्वपूर्ण होती है।
ओईएम की कुल लागत में सामान्य तौर पर सामग्री का हिस्सा 70 से 75 प्रतिशत होता है। यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी, विशेषरूप से नए साल के अवसर पर, श्रीवास्तव ने कहा, ”हम बड़ी सावधानी से इसकी निगरानी कर रहे हैं। हमने पूर्व में हुई बढ़ोतरी का बोझ भी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला है।” उन्होंने कहा कि कंपनी ने सितंबर की शुरुआत में अपने वाहनों के दाम 1.9 प्रतिशत बढ़ाए हैं।
लेकिन भविष्य की कीमतें तय करने के लिए जिंस कीमतों की दिशा पर नजर रखने की जरूरत होगी।” उन्होंने कहा कि जिंसों के दाम पहली तिमाही में उच्चस्तर पर थे लेकिन मारुति सुजुकी जैसी ओईएम पर इसका प्रभाव एक तिमाही बाद दिखता है। उन्होंने कहा कि इसका असर मारुति सुजुकी पर दूसरी तिमाही में अधिक पड़ा है।
श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान जिंसों के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस्पात के दाम 38 रुपये प्रति किलोग्राम से 72 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, ये अब कुछ नीचे आए हैं। इसी तरह तांबा 5,200 डॉलर प्रति टन से 10,400 डॉलर प्रति टन हो गया है। उन्होंने कहा कि अन्य धातुओं के दाम भी पहले की तुलना में दो/तिहाई बढ़ चुके हैं।

संक्रमण के मामलों की संख्या-3,43,55,536 हुईं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,853 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,43,55,536 पहुंच गयी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी जो 260 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 526 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,60,791 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 30वें दिन 20,000 से कम और लगातार 133वें दिन 50,000 से कम हैं।
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है और पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.24 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,105 मामलों की कमी दर्ज की गयी। संक्रमण की दैनिक दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 34 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।
साप्ताहिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,37,49,900 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 108.21 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मंजूरी देगी सरकार
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। विमानन कंपनी एयर फ्रांस-केएलएम की भारतीय सेवाएं ‘एयर बबल’ पाबंदियों के कारण अभी सीमित हैं लेकिन एयरलाइन को उम्मीद है कि भारत सरकार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उसकी उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मंजूरी देगी। विमानन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।
‘एयर बबल’ दो देशों के बीच उड़ान सेवा को फिर से शुरू करने की अस्थायी व्यवस्था है। इसके तहत हवाई अड्डे पर और यात्रा के दौरान कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। भारत ने जुलाई 2020 के बाद से फ्रांस और नीदरलैंड समेत तकरीबन 28 देशों के साथ ‘एयर बबल’ के तहत यात्री पाबंदियों के साथ सीमित विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी है। भारत में पिछले साल 23 मार्च के बाद से ही निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं।
एयर फ्रांस-केएलएम के महाप्रबंधक (भारतीय उप महाद्वीप) जीन-नोएल रॉल्ट ने एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कोविड-19 महामारी से पहले एयरलाइन तीन भारतीय शहरों बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई से पेरिस और एम्सटर्डम तक 38 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती थी। वर्तमान में सप्ताह में इसकी केवल 17 उड़ानें संचालित हो रही हैं। यह पूछने पर कि क्या भारतीय उड़ानों के लिए मांग बढ़ रही है, इस पर रॉल्ट ने कहा कि भारत का वीएफआर (देश आने वाले दोस्त और रिश्तेदार) बाजार बहुत मजबूत है। मेरी राय में यह मांग बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक है।
हमें उम्मीद है कि सीमाएं खुलने के साथ ही हमें बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम भारत में फ्रांस दूतावास और नीदरलैंड दूतावास के साथ संबंधित प्राधिकारियों से बातचीत करते रहेंगे। अपने दूतावासों के साथ मिलकर हम भारत से उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय प्राधिकारियों के साथ अवसरों की तलाश करते रहेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सितंबर में कहा था कि केंद्र को यूरोप और दक्षिण अमेरिका जैसे स्थानों पर भारतीय एयरलाइनों की लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ाने के लिए कुछ व्यवस्था बनाने पर विचार करना होगा।

उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय जल्द नवगठित विकास वित्त संस्थान राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक (एनएबीएफआईडी) के प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा। पिछले महीने सरकार ने दिग्गज बैंकर के वी कामत को इस 20,000 करोड़ रुपये के विकास वित्त संस्थान का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। यह संस्थान कोष की कमी से जूझ रहे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय जल्द बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) को एनएबीएफआईडी के प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति करने के बारे में सूचित करेगा। ब्यूरो इसके लिए विज्ञापन निकालेगा और चयन की प्रक्रिया शुरू करेगा। बीबीबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए शीर्ष अधिकारियों की खोज करता है। बैंक के प्रबंध निदेशक अधिकतम 65 साल की उम्र तथा उप-प्रबंध निदेशक 62 साल की उम्र तक के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
एनएबीएफआईडी कानून, 2021 के तहत संस्थान में एक प्रबंध निदेशक और तीन उप-प्रबंध निदेशक हो सकते हैं। सरकार ने इसमें 20,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी के ऊंपर 5,000 करोड़ रुपये का अनुदान देने की प्रतिबद्धता जताई है। सरकार पहले वित्त वर्ष के अंत तक अनुदान देगी। सरकार बहुपक्षीय संस्थानों, सॉवरेन संपदा कोषों तथा अन्य विदेशी कोषों से कर्ज के लिए 0.1 प्रतिशत की रियायती दर पर गारंटी भी देगी। विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) की स्थापना एक सांविधिक निकाय के रूप में की गई है। यह लंबी अवधि, निचले मार्जिन तथा बुनियादी ढांचा वित्तपोषण की जोखिम वाली प्रकृति से होने वाली विफलता के समाधान में मदद करेगा।

अफगान व बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई किया

अफगान व बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई किया
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का लचर प्रदर्शन प्रशंसकों को रह-रहकर बुरी तरह से परेशान कर रहा है। खराब प्रदर्शन के बावजूद भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर यह आ रही है कि भारतीय टीम ने अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप से सुपर 12 की टॉप 8 टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली थी। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है। इस मैच के बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में सुपर 12 के लिए आठ टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए खुशी वाली बात यह रही है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले साल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 15 नवंबर तक आईसीसी मैच टी-20 रैंकिंग में अव्वल छह अन्य टीमों को भी शामिल किया जाना था। शनिवार को हुए मुकाबले के बाद टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप सिक्स में बरकरार रहेंगी। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी टॉप 8 में रहेंगी। वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमों का खराब प्रदर्शन की वजह से क्वालीफाई टीमों से पत्ता कट गया है। सुपर 12 में शामिल होने के लिए अन्य देशों की तरह इन दोनों क्रिकेट टीमों को भी क्वालीफायर मुकाबले खेल कर अगले चरण में शामिल होना होगा।

फुटबॉल टूर्नामेंट में 3 मैचों के बाद जीत दर्ज की

मिलान। स्थानापन्न खिलाड़ी युआन कुआड्रेडो के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत यूवेंटस ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे फायोरेंटिना को 1-0 से हराकर सिरी-ए-फुटबॉल टूर्नामेंट में तीन मैचों के बाद जीत दर्ज की। कुआड्रेडो ने मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पहले मिनट में किया।

इस जीत के बावजूद यूवेंटस की टीम 12 मैचों में 18 अंक के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर चल रही है। फायोरेंटिना के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह सातवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में डुआन जापटा के लगातार चौथे मैच में गोल की बदौलत अटलांटा ने अंतिम स्थान पर चल रहे कैगलियारी को 2-1 से हराया।


जहर: अन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं सांप

मोहम्मद रियाज     दुनिया में कई जहरीले जीव होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंसानों और अन्य जीवों को नुकसान पहुंचाते हैं सांप। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल दुनिया में सांप 54 लाख लोगों को काटते हैं। जिनमें से 81 हजार से लेकर 1.38 लाख लोग मारे जाते हैं। क्योंकि इनके पास इतना समय भी नहीं होता कि वो पानी तो क्या हवा भी मांग सके। दर्द, जलन, भ्रम और जहर के असर से तड़प-तड़प कर मर जाता है।दुनियाभर के जहरीले सांप ऐसे टॉक्सिक यानी विष का उपयोग करते हैं जो किसी भी जीव को कुछ सेकेंड्स में मौत की नींद सुला देता है। सांपों में ये जहर लाखों सालों में विकसित हुए है।ताकि वो अपनी रक्षा कर सकें। आइए जानते हैं दुनिया के 10 उन जहरीले सांपों के बारे में जिनके काटने पर इंसान कुछ मिनटों में खत्म हो जाता है।
अफ्रीका का सबसे जानलेवा सांप है ब्लैक मांबा। वैज्ञानिक भाषा में इसे डेंड्रोआप्सिस पॉलीलेप्सिस कहते हैं। इसके दो बूंद जहर से इंसान की मौत तय है, अगर सही समय पर इलाज न मिले तो इसका जहर शरीर में जाते ही नर्वस सिस्टम और मासंपेशियों के जोड़ को निष्क्रिय कर देता है। जिससे इंसान लकवाग्रस्त हो जाता है। इसका जहर कार्डियोटॉक्सिक होता है। इससे दिल का दौरा पड़ता है। हालांकि, 20 मिनट के अंदर इलाज मिल जाए, तो भी इसका जहर खत्म नहीं होता और इंसान कुछ दिन में मारा जाता है। यह सांप 8 फीट लंबा होता है। इसके मुंह के अंदर का रंग स्याही जैसा होता है। यह 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भाग सकता है। फर-डे-लांस को वैज्ञानिक भाषा में बोथ्रोप्स एस्पर कहते हैं। इसका जहर इंसान के शरीर में घुसते ही शरीर को काला करना शुरु कर देता है। ये आमतौर पर पिट वाइपर्स होते हैं। मध्य और दक्षिण अमेरिका में बहुतायत में पाए जाते हैं। इनकी लंबाई 3.9 से 8.2 फीट तक हो सकती है। वजह अधिकतम 6 किलोग्राम। मध्य अमेरिका में सांपों के काटने के आधे मामले इनके होते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-20 (वर्ष-05)
2. सोमवार, नवंबर 8, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 6 नवंबर 2021

यूपी: यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया

यूपी: यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया
संतलाल मौर्य       
कौशाम्बी। यातायात माह के दौरान शनिवार को यातायात पुलिस और सैनी कोतवाली पुलिस ने आम जनमानस वाहन चालकों के बीच पहुंचकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया है। आम जनता वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह सुरक्षित रहें और बेवजह सड़कों पर बच्चों को ना आने दे।
यातायात माह नवंबर 2021 के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शनिवार दिनांक 6 नवम्बर को जनपद के नेशनल हाईवे नंबर-2 एवं सैनी से लेहदरी पुल तथा मंझनपुर से सिराथ मार्ग पर निवास करने वाले स्थानीय लोगों को यातायात पुलिस टीम एवं थाना सैनी की महिला आरक्षियों द्वारा संयुक्त रुप से यातायात के नियमों से जागरूक किया गया। 
साथ ही दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताते हुए नियमों की जानकारी विषयक पम्पलेट्स का वितरण पुलिस द्वारा किया गया। स्थानीय लोगों से पुलिस द्वारा अपील की गई कि वह सड़क पर बच्चों को न खेलने दे और न ही जानवर आदि बांधें। अपने वाहन या अन्य सामान सड़क से दूर रखें तथा दुर्घटना के समय घायलों की मदद अवश्य करें।यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही संपादित की गई। साथ ही जनपद भ्रमण में आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वीआइपी कार्यक्रम एवम रोड व्यवस्था डियूटी को कुशलता पूर्वक यातायात और सैनी कोतवाली पुलिस द्वारा सम्पन्न कराया गया है।

यूपी: 5 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया

अश्वनी उपाध्याय      गाजियाबाद। मेरठ ने गाज़ियाबाद में ऑरेंज काउंटी इंदिरापुरम में बहुप्रतीक्षित अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के चुनावों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इन चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 5 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। इन चुनावों के लिए इलैक्शन ऑब्जर्वर के रूप में फ़ैडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक आलोक कुमार की नियुक्ति की गई है। चुनाव समिति में एम.के रैना, जे.एल. महेश्वरी, पियूष अग्रवाल, मनीष यादव और रवि शर्मा शामिल है।

आपको बता दें कि ऑरेंज काउन्टी के एओए का चुनाव कई साल से लंबित था। कई बार चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी लेकिन किन्हीं कारणों से हर बार चुनाव स्थगित हो जाते थे। उम्मीद की जा रही कि इस बार चुनाव पर्यवेक्षक आलोक कुमार की निगरानी में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जाएंगे।

डिप्टी रजिस्ट्रार के इस आदेश के पैरा 3 के अनुसार इलेक्शन आब्जर्वर का यह दायित्व होगा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर ध्यान रखे एवं नियमों के प्रतिकूल किसी कार्यवाही की दशा में निर्वाचन अधिकारी अथवा निर्वाचन कमिटी को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करें। इलेक्शन आब्जर्वर द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पर अपनी व्याख्या डिप्टी रजिस्ट्रार को निर्वाचन समाप्ति के अधिकतम एक सप्ताह के अंतर्गत प्रस्तुत करनी है।

अनुठा गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा देखा गया

बृजेश केसरवानी        प्रयागराज। पंचदीप पर्व के शुभ अवसर पर भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भईया दूज पर्व पर संगम नगरी प्रयागराज मे अनुठा गंगा जमुनी तहज़ीब का नज़ारा देखा गया। लगभग चार वर्षों से इस अनुठी परम्परा की मिसाल बने सै. मो. अस्करी अपनी मुँह बोली बहन रजनी हाण्डा से जहाँ रक्षाबंधन पर राखी बन्धवाते चले आ रहे हैं। वहीं भईया दूज पर माथे पर तिलक कढ़वाना नहीं भूलते। इस वर्ष भी अस्करी अपनी मुँह बोली बहन रजनी के सिविल लाईन्स आवास पहुँचे। जहाँ बहन रजनी ने हिन्दू रीति रिवाज से मुस्लिम भाई अस्करी के माथे पर तिलक काढ़ा। भाई ने बहन को तोहफा भी दिया तो बहन ने भाई को भोजन कराने के उपरान्त ही विदा किया। रजनी ने जहाँ गगवान से भाई के दिर्घायु की कामना की वही भाई ने बहन के स्नेह को नज़र न लगने और आपसी सदभाव बरक़रार रहने की अल्लाह से दुआ मांगी।


मुआवजा: आगामी कैबिनेट बैठक में घोषणा की

मुआवजा: आगामी कैबिनेट बैठक में घोषणा की

राणा ओबरॉय      सोनीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि से जिन गांवों के किसानों की फसल खराब हुई हैं। उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। जो वर्तमान में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जा रहे मुआवजे से कहीं ज्यादा होगा। आगामी कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। खट्टर शनिवार को सोनीपत के गांव झरोठी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा “मैं स्वयं एक किसान के बेटा हूँ। पूरा हरियाणा उनके परिवार के समान है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अंत्योदय की भावना से काम किया जा रहा है। पूर्व की सरकारों में किसानों को दो, चार और 10 रुपए तक के चेक भी दिए गए। जब उन्होंने सत्ता संभाली तो यह तय किया गया कि 500 रुपये से कम किसी भी किसान का चेक नहीं बनेगा। पूर्व की सरकारों में खराब फसलों के मुआवजे के लिए प्रति एकड़ 7500 रुपए तय दिए गए। मगर उनकी सरकार में 12 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा तय किया गया।


राज्यपाल अनुसुईया को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपीं

दुष्यंत टीकम     रायपुर। झीरम घाटी जांच आयोग ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। आयोग के सचिव व छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार संतोष कुमार तिवारी ने रिपोर्ट सौंपी। यह प्रतिवेदन 10 वाल्यूम और 4184 पेज में तैयार किया गया है। झीरम घाटी की घटना 25 मई 2013 को हुई थी. इस घटना की जांच के लिए जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 28 मई 2013 को आयोग का गठन किया गया था। जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और वर्तमान में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश है।

टैंक की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की मौंत 

अहमदाबाद। गुजरात के गांधीनगर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कलोल स्थित खटराज गांव में केमिकल कंपनी के वेस्ट वाटर टैंक की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट वाटर टैंक की सफाई के दौरान मजदूरों के पांव फिसल गए और जब तक कोई यह बात जान पाता और मजदूरों को निकालने की कोशिश करता, तब तक डूबकर उनकी मौत हो चुकी है। 

फिलहाल इस घटना पर केमिकल कंपनी की ओर से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-10, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, जनवरी 10, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथ...