शनिवार, 6 नवंबर 2021

36 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया

36 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया 
हरिओम उपाध्याय    
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना जानसठ पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 4 नवम्बर 2021 को थानाक्षेत्र जानसठ स्थित ग्राम तालड़ा में मोहित पुत्र रविन्द्र को अभियुक्त सतीश पाल द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारी थी, जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना जानसठ पुलिस ने आज उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त सतीश पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 तमंचा मय 2 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना नाम सतीश पाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम तालड़ा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर बताया है। आरोपी ने बताया कि लगभग 04 माह पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर हमारे मध्य झगडा हुआ था, जिस कारण रंजिशन इस घटना के अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

घटनास्थल पहुंचकर जुएं पर रेड की, कार्यवाही 
दुष्यंत टीकम     
खल्लारी। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम चरौदा गांधी चौक में कुछ लोग बैठकर रूपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये पुलिस स्टाफ घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ पर रेड कर कार्यवाही की। कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर आरोपियान (1) डिगेश साहू उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 04 चरौदा थाना खल्लारी (2) भानुराम साहू उम्र 57 साल साकिन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर हाल चरौदा (3) सतवन बांधे उम्र 27 साल साकिन चरौदा (4) कोमल कुर्रे उम्र 18 साल साकिन चरौदा थाना खल्लारी जिला महासमुंद के कब्जे से फड से 1440एवं पास से 460 रूपये जुमला 1900/- रूपये, एक सफेद रंग की बोरी एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया।
इसी तरह खल्लारी पुलिस को मुखबीर के सूचना पर ग्राम खल्लारी में कुछ व्यक्ति बैठकर रूपये पैसो से हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये. पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर आरोपियान (1) धमेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष (2)योगेश दीवान उम्र 28 वर्ष (3) दिनदयाल यादव उम्र 19 साल (4) कमलेश यादव उम्र 26 साल (5) मन्नु लाल निषाद उम्र 50 साकिन खल्लारी थाना खल्लारी जिला महासमुंद के कब्जे से फड से 6750एवं पास से 910रूपये जुमला 7660/- रूपये, एक पीला रंग की प्लास्टिक पाल एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया।
थाना तेन्दूकोना चौकी बुन्देली पुलिस को 06 नवम्बर 2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चौकबेड़ा में कृष्णा यादव के घर के बाजू में स्ट्रीट लाईट के नीचे आम गली में लोग रूपये पैसे की दांव लगाकर काटपत्ती जुआ खेलते पकड़े गये। पुलिस की टीम पहुंचकर दबिश दिये जहां (1) किरण यादव उम्र 38 वर्ष (2) फगनू दीवान उम्र 30 वर्ष(3) शेखर पटेल उम्र 22 वर्ष(4) बाला राम टंडन उम्र 45 वर्ष(5) बुधारू महेश्वरी उम्र 50 वर्ष(6) कृष्णा यादव उम्र 35 वर्ष सभी निवासी चौकबेड़ा चौकी बुंदेली थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद के फड़ एवं पास से जुमला 810/- रूपये, 52 पत्ती ताश एवं 01 नग सफेद प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया।
इसी तरह थाना तेन्दूकोना चौकी बुंदेली पुलिस को मुखबीर के सूचना मिली की ग्राम बोईरलामी में रामधन पटेल के घर के सामने में कुछ लोग 52 पत्ती ताश के माध्यम से रूपये पैसों को हारजीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये। पुलिस स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ने पर जुवाड़ियान (1) नंद कुमार यादव उम्र 28 वर्ष सा। बोईरलामी (2) नीलकंठ पटेल उम्र 32 वर्ष (3) राजू पटेल उम्र 30 वर्ष सा। बोईरलामी (4) लकेश्वर पटेल उम्र 32 वर्ष सा। बोईरलामी तरिया पारा चौकी बुंदेली के पकड़े गये शेष जुवाड़ियान पुलिस को देख कर भाग गये पकड़े गये जुवाड़ियान की जामातलाशी लेने पर जुवाड़ियानों के पास से 370/- रूपये तथा फड़ से 270/- रूपये कुल 640/- रूपये तथा 52 पत्ती ताश एवं घटना स्थल से जुवा खेलने में इस्तेमाल एक सफेद रंग की बोरी फट्टी जप्त किया गया।

अनिल देशमुख को अदालत में पेश किया जाएगा

कविता गर्ग      मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन और जबरन वसूली मामले में 02 नवंबर को गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को शनिवार को विशेष अदालत में रिमांड बढ़ाने को लेकर पेश किया जायेगा। उनकी रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो रही है। राकांपा नेता को शनिवार सुबह सरकारी जेजे अस्पताल में चिकित्सीय जांच के लिये ले जाया गया। पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों पर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद उन्हें गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सहायक निरीक्षक सचिन वाजे के जरिये दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच कई ऑर्केस्ट्रा और बार मालिकों से जबरन लगभग 4.7 करोड़ वसूल किये थे।

ईडी ने दो नवंबर को अदालत में दावा किया था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख धन शोधन मामले में सीधे तौर पर शामिल थे। ईडी ने सह आरोपी वाजे सहित दो और पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह और विशेष लोक अभियोजक हितेन वेनेगाओकर ने न्यायालय को बताया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिल्ली की पेपर कंपनियों की मदद से इस रकम को अपने शिक्षा ट्रस्ट, श्री साईं शिक्षण संस्था को दान के रूप दिलाया था।

ईडी ने बताया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश भी इस काम में शामिल हैं। उन्होंने सुरेंद्र और वीरेंद्र जैन नामक दो लोगों से संपर्क किया था जिन्होंने हवाला के जरिये मिली नकदी के बदले उनके ट्रस्ट को दान दिया था। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट की देखरेख अनिल देशमुख का परिवार करता है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और इसका उदेश्य महा विकास अघाड़ी के नेताओं को डराना है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी के संकेत दिए

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी के संकेत दिए
दुष्यंत टीकम      
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं वाणिज्यक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी के संकेत दिए हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वैट टैक्स में कटौती की जा सकती है। इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष भेजेंगे। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि इस विषय में मुख्यमंत्री जी से चर्चा भी हुई थी।
मीडिया को दिए बयान में मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि वैट की दरें कम हो सकती हैं। क्योंकि अभी मुख्यमंत्री जी को तय करना हैं। हम लोग प्रस्ताव भेजेंगे, वैट के रेट को काम करने पर विचार हो रहा है।
 

दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में कई जगहों पर बड़े स्मॉग गन लगाए गए हैं और 114 टैंकर लगाकर पूरे दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। राय ने धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर पानी के छिड़काव के लिए आज यहाँ सचिवालय के बाहर टैंकरों को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिवाली के दिन पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ीं और कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाए गए, जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार आपातकालीन कदम उठाते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रही है।
पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की कल करीब 3500 और आज करीब 4 हजार घटनाएं सामने आई हैं। प्रदूषण को काबू करने के लिए दिल्ली में कई जगहों पर बड़े स्मॉग गन लगाए गए हैं और 114 टैंकर लगाकर पूरे दिल्ली में सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही, मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने पर 92 निर्माण साइट्स को सील करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक माह पहले दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए विंटर एक्शन प्लान लांच किए थे। तभी से दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के अंदर के प्रदूषण को नियंत्रित करने पर काम कर रही है। चाहे वह धूल से होने वाला प्रदूषण हो, चाहे वाहनों से होने वाला प्रदूषण हो, चाहे बायोमॉस से होने वाला प्रदूषण हो या फिर चाहे पराली को गलाने के लिए बायो डि-कंपोजर घोल के छिड़काव का काम हो, पूरे दिल्ली के अंदर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दिन पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं जिस तरह से बढ़ीं और दिल्ली में कुछ लोगों द्वारा पटाखे जलाए गए, उससे दिल्ली के अंदर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आज यह रिपोर्ट आई है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। कल पराली जलाने की करीब 3500 घटनाएं दर्ज की गईं और आज अभी तक की रिपोर्ट है कि पराली जलाने की घटनाएं 4 हजार पार कर गई हैं।
पराली जलने से होने वाले प्रदूषण का प्रभाव आज भी दिल्ली के उपर दिख रहा है। इसलिए तत्काल आपातकालीन कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली की सड़कों पर पानी के छिड़काव काम शुरू किया गया है। कई जगहों पर बड़ी स्मॉग गन लगाई गई हैं और टैंकर के जरिए भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसी के तहत आज दिल्ली सचिवालय के बाहर हमने पानी के छिड़काव का काम शुरू किया है। पूरे दिल्ली के अंदर इसी तरह के 114 टैंकर लगाए गए हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने कल एक बड़ा निर्णय लिया है। दिल्ली के अंदर 92 ऐसी निर्माण साइट हैं, जिनका पिछले दिनों विभाग ने औचक निरीक्षण किया था और वहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया था। उन सभी 92 निर्माण साइट को सील करने का आदेश दिया गया है। एसडीएम और डी पी सी सी को आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली के अंदर जो भी धूल प्रदूषण पैदा करने वाली निर्माण साइट्स हैं, उनको बंद करा दिया जाए।

किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन, राशनकार्ड अनिवार्य 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्‍ली। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है।
दरअसल, मोदी सरकार ने रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव कर दिए हैं। इसके तहत अब पीएम किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन के लिए राशनकार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं।
वहीं, राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही अब पंजीकरण के दौरान दस्‍तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब इन दस्‍तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इससे किसानों का समय बचेगा। साथ ही नई व्यवस्था में योजना को ज्‍यादा पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है।

एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाईं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात नवंबर को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाईं है। जिसमे अगले वर्ष की शुरुआत में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव, कोरोना टीकाकरण अभियान समेत समसामयिक मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।
भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्षों समेत तीन सौ से ज़्यादा नेता उपस्थित होंगे। सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी काल के दौरान ऐसा पहली बार होगा कि कार्यकारिणी की बैठक में सभी को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से होगी।
प्रत्यक्ष तौर पर 124 नेता बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्य इकाइयों को भेजे पत्र में कहा है कि ‘कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, राज्य के संगठन महासचिव और उस संबंधित राज्य के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अपने-अपने राज्य पार्टी कार्यालयों से डिजिटल रूप से इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक श्री नड्डा के अध्यक्षीय भाषण से शुरू होगी और प्रधानमंत्री मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त होगी।
सिंह ने कहा कि बैठक में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कोविड टीकाकरण अभियान से निपटने के तौर तरीकों को लेकर कार्यकारिणी की बैठक में सरकार की सराहना की जाएगी। कोरोना काल मे अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। नड्डा के पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद भाजपा कार्यकारिणी की यह पहली बैठक होगी। माना जा रहा है कि मोदी अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
बैठक में विकास और जनकल्याण से जुड़ी नीतियों और सफल विदेश यात्रा को लेकर मोदी की सराहना किये जाने की संभावना है। महामारी के कारण गिरावट के बाद पिछले महीने रिकार्ड जीएसटी संग्रह के साथ आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है। भाजपा का नेतृत्व इस बैठक में पश्चिम बंगाल से जुड़े सियासी मामलों की भी समीक्षा की जा सकती है, जहां 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी का प्रदर्शन नीचे गिर रहा है।

अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना 

हरिओम उपाध्याय     लखनऊ। सपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार का ये तर्क कहाँ गया कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि 7 साल में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 200 बढ़ाकर 10 घटानेवाली भाजपा सरकार का झूठा खेल जनता समझ गयी है। अब भाजपा सरकार का ये तर्क कहाँ गया कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। भाजपा सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम ज़ीरो भी कर दे तो भी जनता इन्हें चुनाव में ज़ीरो कर देगी।

बॉलीवुड: टीका लगाकर मनाया 'भैया दूज'

बॉलीवुड: टीका लगाकर मनाया 'भैया दूज'
कविता गर्ग       
मुबंई। बॉलीवुड में कई सारे ऐसे रियल भाई-बहन हैं। जो हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। जानिए ऐसे ही 5 भाई बहन की जोड़ी के बारे में। आज ‘भाई दूज’  का त्योहार है। आज के दिन बहनें भाई को टीका करती हैं और उनकी सुख समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई बहनों को गिफ्ट देते हैं। प्यार और स्नेह से भरा भाई बहन का रिश्ते का प्रतीक ये त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड  के उन भाई बहनों के बारे में बताते हैं जो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अभिषेक बच्चन की बड़ी बहन श्वेता नंदा है। ये दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। यहां तक कि कई इंटरव्यू में ये दोनों सितारे अपनी बॉन्डिंग का भी जिक्र कर चुके हैं।
रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर भी बॉलीवुड की मशहूर भाई बहन की जोड़ी है। कई बार ये दोनों एक साथ रेस्टोरेंट तो कभी पार्टी में दिखाई दिए। जिसे देखकर इतना तो कहा जा सकता है भाई बहन की बॉन्डिंग जबरदस्त है।
अर्जुन कपूर अपनी तीनों बहनों का बहुत ध्यान रखते हैं। कई बार अर्जुन को अपनी तीनों बहनों के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करते तो कई बार रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। यहां तक कि कई बार अर्जुन ने अपनी बहनों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की जिससे इतना तो तय है अर्जुन के दिल के करीब उनकी तीनों बहनें हैं।

ग्लैमरस फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में उर्फी
कविता गर्ग 
मुबंई। टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद इन दिनों अपने ग्लैमरस फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। उर्फी जावेद ने भले ही 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में ज्यादा दिन न बिताए हों। वह पहले ही हफ्ते एलीमिनेट हो गई हों, लेकिन अपने छोटे से सफर में ही इन्होंने एक लॉन्ग-लास्टिंग इंप्रेशन छोड़ा।
 लोगों के दिलों पर अपना इंप्रेशन जमाने में सबसे बड़ा हाथ रहा है उर्फी के आउटफिट्स का। 
उर्फी, रियल लाइफ में काफी रिस्की और बोल्ड ड्रेसेस कैरी करती नजर आती हैं। इनका फैशन सेंस हटकर है। उर्फी ट्रोलर्स की बातों पर बिल्कुल भी गौर नहीं करती हैं। सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, उर्फी के देसी लुक्स भी कुछ कम नहीं हैं और हमें लगता है कि उर्फी जो देसी लुक्स कैरी करती हैं उन्हें पहनना सिर्फ उन्हीं के बस की बात है। 
 
अथिया के लिए प्यार का खुल्ला इजहार किया
कविता गर्ग       
मुंबई। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी दोस्त और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के लिए अपने प्यार का खुल्लम खुल्ला इजहार किया है। सोशल मीडिया पर एक रोेमांटिक पोस्ट वायरल हो रही है, जो कि फैंस को बहुत पसंद आ रही है। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं। इसे राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रखा हैं। केएल राहुल ने अथिया के जन्मदिन पर इस रोमांटिक फोटो को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने प्यार का इजहार किया हैं। इस पोस्ट में अथिया के प्रति उनका प्रेम साफ झलक रहा हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं 'हेप्पी बर्थडे माई लव।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात खेले गये वर्ल्ड टी-20 कप के मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ राहुल ने अपनी ताबडतोड बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया है। उन्होनें महज 18 गेंदो पर अर्धशतक बनाया, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके भी शमिल थे। राहुल ने जीत की खुशी मनाने के बाद ही अपने फैंस के साथ अपनी दो बडी ही खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया हैं। राहुल ने हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन लिखा। इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा, पंखुडी शर्मा, संजना गणेशन के भी कमेंट्स देखने को मिले रहे हैं। वहीं, फैंस भी इस पोस्ट पर अपना जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

सितंबर में 3,12,000 लोगों को नौकरियां मिलीं

सितंबर में 3,12,000 लोगों को नौकरियां मिलीं
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में नौकरियों की बहार आई हुई है। सितंबर महीने में 3,12,000 नए लोगों को नौकरियां मिलीं। लेकिन अक्तूबर में यह संख्या और बढ़ गई है। पिछले महीने 5,31,000 नए लोगों को नौकरियां मिली हैं। यह जानकारी वहां के श्रम मंत्रालय ने दी है। अमरीका का श्रम मंत्रालय हर महीने नई नौकरियों और बेरोज़गारी का आंकड़ा देता है। वहां पर बेरोज़गारी लगातार घटती जा रही है। सितंबर और अक्तूबर के बीच 4.8 प्रतिशत से घट कर 4.6 प्रतिशत हो गई है। इसी के साथ पगार और मज़दूरी में भी अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है।
भारत में आपको श्रम मंत्रालय इस तरह के आंकड़े नहीं देता है। भारत में आप इस तरह की चीज़ें नहीं जानते हैं। कुछ और जानते हैं। जैसे प्रधानमंत्री किस तरह भगवान शिव की पूजा करने वाले हैं, मुख्यमंत्री किस तरह दीये जला रहे हैं, एक और मुख्यमंत्री कितने तरह के तीर्थों के दर्शक के सरकारी कार्यक्रम लांच कर रहे हैं। इन दिनों आप युवा और आपके माता-पिता राजनेताओं के ज़रिए धर्म की बातें ज़्यादा जान रहे हैं। सुबह-शाम उन्हें किसी न किसी मंदिर के कार्यक्रम में देख रहे हैं। हर नेता इस तरह से कर रहा है जैसे लोगों को पहले पूजा-अर्चना नहीं आती थी, अपने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देखकर सीख रहे हैं।
जबकि समाज में धार्मिकता पहले से व्याप्त है, उसकी विविधता और प्रचुरता असीमित है लेकिन इन नेताओं को देखकर जल्दी ही लोग यक़ीन करेंगे कि पहले कोई पूजा नहीं करने देता था, अब फलाना मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के आने के बाद से पूजा होने लगी है। नेताओं को पता चल गया है कि जनता के बीच जाना है तो रोज़गार के सवाल को लेकर जाने की ज़रूरत नहीं है। बेशक नौजवान इसी के बारे में पूछेंगे लेकिन अगर वे किसी मंदिर में पूजा करते हुए उसी नौजवान को टीवी के माध्यम से दिखाए जाएँ तो युवा बेरोज़गारी की बात भूल जाएँगे। यह सही भी है। आज भारत के युवा को नेता से नौकरी नहीं चाहिए, वह चाहता है कि नेता पूजा कर दिखाए, दो चार मंत्र बोल कर दिखाए।
रोज़गार से संबंधित किसी आँकड़े की क्या विश्वसनीयता है, किसी को परवाह नहीं है। केंद्र सरकार तो इस तरह के आँकड़े भी नहीं देती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं कि उनके कार्यकाल में साढ़े चार लाख से अधिक सरकारी नौकरियाँ दी गई हैं। यह कितना सही है यूपी के युवा ही बता सकते हैं। इस दावे की जाँच कैसे की जाए किसी को पता नहीं है। सबसे अच्छी बात है कि यूपी का युवा जानना भी नहीं चाहता है।
अगर कोई जानने की कोशिश करे तो उसे उसकी जाति के किसी महापुरुष की याद दिलाएँ, बताएँ कि मूर्ति बन रही है या बन जाएगी। फिर उसके बाद धर्म के आधार पर बन रहे स्मारकों की याद दिलाएँ। हिन्दी प्रदेश का युवा चाहे कितना भी बेरोज़गार क्यों न हो, उसका चेहरा स्वाभिमान से खिल उठेगा। यह कितनी अच्छी बात है। अगर इस तरह के युवा मिल जाएँ तो राजनीति कितनी आसान हो जाए। दिन भर सत्ता में रहकर मौज कीजिए और किसी ख़ास समय में आरती या पूजा करते हुए दिख जाइये। विज्ञापन दे दीजिए।
हिन्दी प्रदेश के युवाओं ने यही स्वीकार किया है।राजनीति को इस हालात में पहुँचाने के लिए हिन्दी प्रदेश के युवाओं ने बहुत मेहनत की है।क्या किया जा सकता है। इसलिए पूरे समाज में महंगाई के सपोर्टर खुले आम बोलते घूम रहे हैं कि लोगों की कमाई बढ़ी है, यानी लोगों को नौकरी भी मिली है और महंगाई कहां हैं। वाक़ई महंगाई नहीं है।

फ्रीटाउन में हुआ धमाका, 90 लोगों की मौंत
फ्रीटाउन। अफ्रीकी देश सियरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में हुए भीषण धमाके में 90 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह धमाका शहर से व्यस्ततम इलाके में खड़े एक तेल टैंकर में दूसरे वाहन के टकराने से हुआ है। स्थानीय मीडिया में प्रसारित फुटेज में धमाके के आसपास के इलाकों में भीषण काला धुआं और लोगों की लाशें दिख रही हैं। राहत और बचाव में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की कई टीमों को तैनात किया गया है।
सियरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने कहा कि वह इस दुखद आग और जीवन के भारी नुकसान से बहुत परेशान हैं। एक ट्वीट में, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रभावित परिवारों की सहायता करने के लिए सब कुछ करेगी। फ़्रीटाउन के मेयर यवोन अकी-सॉयर ने भी इस हादसे को बेहद दुखद बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक हमें मृतकों या घायलों की निश्चित संख्या की जानकारी नहीं मिल सकी है।
100 से ज्यादा लोगों के मौत की आशंका
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक इस संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकी है। इसके बावजूद स्थानीय न्यूज चैनलों ने घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के हवाले से 90 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। सरकारी मुर्दाघर के मैनेजर ने बताया कि अभी तक उनके पास 91 लोगों के शव पहुंच चुके हैं।
अस्पतालों में इलाज के लिए सैकड़ों लोग भर्ती
देश के उप स्वास्थ्य मंत्री अमारा जंबाई ने बताया कि राजधान के अस्पतालों और क्लीनिकों में इलाज के लिए 100 से अधिक लोगों को भर्ती कराया गया है। पीड़ितों में वे लोग शामिल थे जो टूटे हुए वाहन से ईंधन लीक करने के लिए इकट्ठा हुए थे। सियरे लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख ब्रिमा ब्यूरेह सेसे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना एक बहुत भयानक आपदा है।
माना जाता है कि विस्फोट शहर के वेलिंगटन क्षेत्र में व्यस्त चोइथराम सुपरमार्केट के बाहर शुक्रवार को लगभग रात 10 बजे पर हुआ। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस धमाके में लोगों से भरी एक बस पूरी तरह से जल गई, जबकि सड़कों पर फ्यूल लीक होने से आस-पास की दुकानें और बाजार के स्टॉल आग की चपेट में आ गए।

विजेता मेंडोंका की विमान दुर्घटना में मौंत हुईं
ब्रासिलिया। ब्राजील अपने एक युवा और प्रतिभाशाली सितारे के निधन से सदमे में है। देश की सबसे लोकप्रिय गायिकाओं में से एक, लैटिन ग्रैमी विजेता मारिलिया मेंडोंका की शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। “द क्वीन ऑफ सफरिंग” के नाम में जानी जाने वाली सिंगर केवल 26 वर्ष की थीं।
कंट्री म्यूजिक की लोकप्रिय युवा सितारों में से एक, मारिलिया मेंडोंका ब्राजील में ही अपने एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थीं। उनका विमान ब्राजील के गोइयानिया शहर से कैरेटिंगा जा रहा था। उसी दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सिंगर मारिलिया मेंडोंका के अलावा चार लोगों के मौत की पुष्टि की गई है जिसमें से एक उनके अंकल भी हैं। उनके अलावा एक प्रोड्यूसर और दो क्रू मेंबर्स भी विमान में मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश की वजह का पता लगाया जा रहा है।

40 देशों ने कोयले का इस्तेमाल खत्म किया
मोमिन मलिक      
ग्लासगो। 40 से अधिक देशों ने चरणबद्ध तरीके से कोयले का इस्तेमाल खत्म करने का संकल्प लिया है। जीवाश्म ईधनों में कोयला सबसे ज्यादा प्रदूषण उत्पन्न करता है।
ग्लासगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दौरान इसको लेकर समझौते की घोषणा की गई। इससे उत्साहित सम्मेलन के प्रमुख आलोक शर्मा ने कहा कि कोयले का अंत अब निकट दिखाई दे रहा है।
हालांकि, चीन और भारत समेत कोयले (Coal) के सबसे बड़े उपभोक्ता कई देश इस समझौते से बाहर रहे। मोटे तौर पर चीन और भारत मिलकर दुनिया के दो तिहाई कोयले का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया भी समझौते से बाहर रहा, जो दुनिया का 11 नंबर का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता और बड़ा निर्यातक है। अपनी बिजली के लगभग पांचवें हिस्से का उत्पादन कोयले  से करने वाले अमेरिका ने भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है।
नए समझौते में शामिल 23 देशों ने पहली बार किया ये वादा। नए समझौते में शामिल 23 देश ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार वादा किया है कि वे अपने यहां नए कोयला संयंत्र की अनुमति नहीं देंगे और चरणबद्ध तरीके से कोयले (Coal) का प्रयोग बंद कर देंगे। इनमें पांच देश-पोलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और यूक्रेन दुनिया के 20 सबसे ज्यादा ऊर्जा उत्पादन करने वाले देशों में शुमार हैं। माना जाता है कि घरेलू राजनीति के चलते अमेरिका ने इस समझौते से अलग रहने का फैसला किया है।

परीक्षाओं के विषयवार डेटशीट जारी की गई

परीक्षाओं के विषयवार डेटशीट जारी की गई
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के विषयवार डेटशीट जारी कर दी है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें बताया कि 12वीं के लिए 114 विषय और 10वीं कक्षा के लिए 75 विषय रखे गए हैं। सभी परीक्षाओं का आयोजन एक साथ करवाने में करीब 45 से 50 दिनों का समय लगेगा।
इसलिए सभी स्‍कूलों में परीक्षाएं डेटशीट के अनुसार होंगी। इससे पहले बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों की घोषणाा की थी। जिसके मुताबिक दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 नवंबर से और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर से शुरू होंगी।
छोटे विषयों के लिए अलग से जारी होगी डेटशीट सीबीएसई बोर्ड की ओर से इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया जाएगा। कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
डेटशीट को प्रमुख (मेजर) विषयों के लिए जारी किया गया है। इसके अलाावा छोटे विषयों की परीक्षा के लिए शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। 10वीं कक्षा के लिए इन विषयों की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर और 12वीं के लिए 16 नवंबर से होगा।
पटाखों पर लगें प्रतिबंध का उल्लंघन किया
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। पटाखों पर लगे प्रतिबंध का लोगों द्वारा उल्लंघन किये जाने और प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 36 प्रतिशत पहुंचने के बीच शुक्रवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 462 पर पहुंच गया। जो पांच साल में दिवाली के अगले दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। पड़ोस के नोएडा में 24 घंटे का औसत एक्यूआई देश में सबसे ज्यादा 475 पर पहुंच गया। फरीदाबाद (469), ग्रेटर नोएडा (464), गाजियाबाद (470), गुरुग्राम (472) में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई।दिल्ली-एनसीआर में धुंध की मोटी परत छाने और हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण लोगों को गले में खराश और आंखों से पानी आने की दिक्कतों से जूझना पड़ा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी की वायु गुणवत्ता पराली जलाने की घटनाओं और प्रतिबंध के बावजूद दीपावली पर पटाखे जलाने के कारण खराब हुई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बृहस्पतिवार को दीपोत्सव पर लोगों को पटाखे जलाने की सलाह देने का आरोप लगाया।

भारत: संक्रमितों की संख्या-3,43,44,683 हुईं
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 10,929 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,44,683 हो गई। वहीं, संक्रमण से 392 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,60,265 हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,46,950 हो गई। देश में लगातार पिछले 29 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 132 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,972 की कमी आई है, और इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 1,46,950 हो गई, जो कुल मामलों का 0.43 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.23 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर इस समय 1.35 प्रतिशत है जोकि लगातार पिछले 33 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.27 प्रतिशत है जोकि पिछले 43 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।


गैस-सिलेंडर विस्फोट में 7 लोग घायल हुएं
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। राजधानी के जाफराबाद क्षेत्र में एक दुकान में एलपीजी गैस-सिलेंडर विस्फोट में पांच दमकल कर्मियों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शनिवार को यूनीवार्ता को बताया कि शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना में पांच दमकल कर्मी और दो अन्य लोग झुलस गए। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गर्ग ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब सात बजे मिली। सूचना मिलने के बाद 10 दमकलों को तत्काल मौके पर भेजा गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 10 बजे आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि आग एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी थी। एक के बाद एक कई विस्फोट हुए और मकान में आग लग गई। अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर मकान में आग की लपटों घिरे लोगों को बाहर निकाला। इसी दौरान पांच अग्निशमन कर्मी घायल हो गए।
घायल अग्निशमन कर्मियों में सुनील , फिरोज, महावीर, सुरेश और राकेश शामिल हैं। जिनमें सुनील की हालत चिंताजनक बतायी गयी है।
सूत्रों के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी। वहां अवैध रूप से एलपीजी गैस एक से दूसरे सिलेंडर से दूसरी में भरी जा रही थी। इसी दौरान घटना घटी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं 
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कल तेजी रहने के बीच घरेलू स्तर पर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं है। जिससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार दूसरे दिन स्थिर रही।
दिवाली के अवसर केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रूपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर वैट में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों की कीमतों में और कमी आयी है। हालांकि गैर भारतीय जनता पार्टी शासित 14 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में वैट में कमी नहीं की गयी है। दिल्ली सरकार के वैट कम नहीं करने से दिल्ली में इसकी कीमत कल के स्तर पर स्थिर है। राजधानी में दिल्ली में कल पेट्रोल 6.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.75 रुपये सस्ता हो गया। इस कमी के बाद राजधानी में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कमी किये जाने से दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 5.91 रुपये सस्ता होकर 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 87.01 रुपये प्रति लीटर पर है।
अब तक भोपाल में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा बिक रहा था लेकिन राज्य सरकार द्वारा वैट में कटौती करने के बाद मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। पटना में पेट्रोल 105.92 रुपये और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास आ चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी 90 रुपये के आसपास है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को कच्चा तेल बढ़त के साथ बंद हुये । शुक्रवार काे ब्रेंट क्रूड करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.29 प्रतिशत उठकर 81.17 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।


बैश लीग में ब्रिसबेन को 15 रनों से हराया

बैश लीग में ब्रिसबेन को 15 रनों से हराया

मोहम्मद रियाज    एडीलेड। भारत की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और हमवतन जेमिमा रौद्रिगेज के अर्धशतकों की मदद से मेलबर्न रेनेगाडेस ने महिला बिग बैश लीग के मैच में ब्रिसबेन हीट को 15 रन से हरा दिया। हरमनप्रीत को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जिन्होंने 32 गेंद में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 65 रन बनाये और बाद में एक विकेट भी लिया। उन्होंने सात मैचों में तीसरी बार यह पुरस्कार जीता।

रौद्रिगेज ने 31 गेंद में 52 रन बनाये और एवलिन जोंस (62) के साथ पहले विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी की । मेलबर्न टीम ने चार विकेट पर 207 रन बनाये जो महिला बिग बैश लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में ब्रिसबेन टीम 20 ओवर में 192 रन ही बना सकी । हरमनप्रीत ने आखिरी गेंद पर नाडाइन डे क्लेर्क का विकेट लिया।

वाइपर सार्क दुनिया में जिंदा है, खोज की

दुनिया में कई तरह के जीव हैं। कुछ जंगलों में छिपे रहते हैं तो कुछ समुद्री दुनिया में। लेकिन समय-समय पर अचानक ही ये जीव सामने आते हैं और लोगों को हैरान कर देते हैं। इन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता कि ऐसे जीव सच में एक्सिस्ट करते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों रेडिट पर छाया हुआ है। इसमें एक यूजर ने अजीब से जीव की तस्वीर शेयर की, जो देखने में एलियन जैसा नजर आ रहा है। तस्वीर वायरल होने के बाद पता चला कि असल में ये वाइपर शार्क है।
वाइपर शार्क को जिन्दा जीवाश्म यानी लिविंग फॉसिल भी कहते है। इसकी एक ख़ास वजह है। करोड़ों साल के अंदर दुनिया के कई जीव खत्म हो गए। इसमें डायनासोर भी शामिल है। लेकिन वाइपर शार्क आज भी जीवित है। इसकी तस्वीर रेडिट पर शेयर की गई। इसमें ये दानव किसी एलियन मूवी के दैत्य जैसे नजर आ रहे हैं। वाइपर शार्क पैसिफिक ओशन में मिलते हैं। इनकी कुछ खासियत इन्हें बाकी से अलग करते हैं। इसमें उनका जबड़ा मुख्य है। वाइपर शार्क का जबड़ा रबर की तरह फ़ैल जाता है।  ये जीव दो फ़ीट तक लंबे होते हैं। साथ ही ये पानी में हजारों फ़ीट की गहराई में रहते है।

पैसिफिक शार्क रिसर्च सेंटर प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ डेव एबर्ट ने अर्थ टच न्यूज को बताया कि वाइपर शार्क को देखना उनकी विश लिस्ट में शामिल है। उन्होंने बताया कि ये शार्क काफी अजीब नजर आता है। उन्होंने बताया कि ये डीप सी मॉन्स्टर किसी फिल्म के एलियन कैरेक्टर जैसा दिखता है। इसकी तस्वीर जब शेयर हुई, तो लोगों ने इसपर काफी कुछ कमेंट करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने लिखा कि ये किसी एलियन के बच्चे जैसा नजर आ रहा है। वहीं एक ने बताया कि ये तो मछली, सांप का कॉम्बिनेशन लगता है।
वाइपर शार्क के बारे में कहा जाता है कि इसकी कहानियां सालों से सुनी जाती था। लोगों ने सिर्फ इसके बारे में सुना है। अभी तक किसी ने इसे देखा नहीं था। इसकी फोटोज सिर्फ मैगज़ीन में देखी गई थी। लेकिन अब इसे देखे जाने का दावा किया गया है। हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि इसे देखा कहां गया है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...