मंगलवार, 2 नवंबर 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
सोमवार, 1 नवंबर 2021
यूपी: रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
गाज़ियाबाद: वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि हुईं
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। पटाखों पर प्रतिबंध, प्रदूषण कर रही इकाइयों पर भारी जुर्माने और ग्रैप लागू होने के बाद भी गाज़ियाबाद में वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले में 4 मॉनिटरिंग सेंटर हैं। जिनमें से एक खराब पड़ा है। शेष तीनों स्थानों पर वायु प्रदूषण का स्तर रेड ज़ोन में है।
रविवार को गाज़ियाबाद का एक्यूआई 342 दर्ज हुआ। इसके परिणाम स्वरूप हॉट सिटी गाजियाबाद देश में तीसरा और एनसीआर में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। शहर में संजय नगर और लोनी की हवा सबसे खराब रही। इनका एक्यूआई क्रमश, 351 और 387 दर्ज हुआ था।
आंदोलन स्थलों की किलेबंदी करेंगे 'किसान'
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। पिछले लगभग 1 साल से कामकाज के सिलसिले में दिल्ली जाने वाले गाज़ियाबाद के निवासियों के लिए परेशानी का कारण बने किसानों ने तय किया है कि वे अब आंदोलन स्थलों की पक्की किलेबंदी करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज एक चेतावनी भरे ट्वीट में कहा, ”केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है। उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आंदोलन स्थल पर तंबुओं को मजबूत करेगा।”
गाज़ियाबाद: स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती शुरू की
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों और त्योहारों को देखते हुए गाज़ियाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसे राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति आज से कोरोना टेस्ट कराने होंगे। जहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है। ऐसे यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही कैंप लगाकर जांच की जाएगी।
सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आने वाली ट्रेनों से गाजियाबाद में उतरने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए गाजियाबाद स्टेशन पर दो टीमें तैनात की गई हैं। ट्रेनों के प्लेटफार्म पहुंचने से पहले टीम पहुंच जाएगी और ट्रेन से उतरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी। ट्रेन जाने के बाद यह टीम निकास गेट पर आकर यात्रियों की रैंडम जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोडवेज बस अड्डों पर भी मोबाइल टेस्टिंग द्वारा यात्रियों रैंडम कोरोना की जांच की जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। त्यौहारी सीजन में कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रित रहे। इसको ध्यान में रखते हुए जांच बढ़ा दी गई है।
देशमुख की अगुवाई में महाभियान की शुरुआत
देशमुख की अगुवाई में महाभियान की शुरुआत
दुष्यंत टीकम दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी सचिव जयंत देशमुख की अगुवाई में रखवार महाभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार के निर्देश पर आरम्भ किया गया है। अभियान की शुरुआत पुलगांव चौक पर ममतामयी मिनीमाता की मूर्ति के आस पास साफ सफाई कर किया गया। इस दौरान जनपद स्थित दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार की मूर्ति में माल्यार्पण भी किया।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुर्ग जिले में स्थापित अन्य छत्तीसगढिया नेताओं के मूर्ति को संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम जयंत देशमुख सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व व अहमद चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें दीपांशु यादव, हेमंत साहू, आकाश सेन, यशवंत देशमुख, देवा चन्द्राकार , धर्मेश देशमुख, कमल नारायण देशमुख, पुष्पकांत चन्द्राकार, सौरभ चंद्राकर, सिद्धार्थ देशमुख, तुषार वर्मा, रितेश निषाद, मुकेश विश्वकर्मा, डेविड साहू, योगेश निर्मलकर, राहुल निषाद, लकी वर्मा, शशिकांत देशलहरे, मनीष विश्वकर्मा, भूपेश डहरिया, दीपक डहरिया, प्रवीण डहरिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
यूके: 8 दिनों बाद 1 संक्रमित की मौंत हुईं
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 8 दिन के बाद एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7401 हो गई है। वहीं आज 8 नए कोरोना संक्रमित आए, जबकि 6 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। गौरतलब है कि आज राज्य में 11 हजार 158 लोगों की ही कोरोना की जांच की गई।
राज्य के ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल व पिथौरागढ़ में 2-2 तथा हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में 1-1 नए मामले आए। जबकि शेष आठ जिलों में कोई नया मामला नहीं आया। वहीं आज पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। इससे 24 अक्टूबर को किसी कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी।
सीजी: प्रतिमा स्थल के कार्य का लोकार्पण किया
दुष्यंत टीकम रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने यहां स्थापित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कराया गया है। 40 दिन में कार्य पूरा किया गया है। यहां पर ग्रेनाइट, म्यूरल आर्ट से प्रतिमा स्थल को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। थीमेटिक लाइट, स्टेचू शेड से इस प्रतिमा को भव्य स्वरूप दिया गया है। यहां लगे 6 पिलर्स पूरी प्रतिमा को नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा इस चौक पर एक डेकोरेटिव बाउंड्रीवॉल और लैंडस्कैपिंग का कार्य भी इस प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर एजाज ढेबर, विधायक धरसींवा अनिता योगेन्द्र शर्मा, सभापति नगर पालिक निगम रायपुर प्रमोद दुबे, जिला कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल, सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग एवं विकास तिवारी आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
यूपी: मासूम की धारदार हथियार से हत्या की
ऐश्वर्या ने इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
घोषणा-पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगाईं
घोषणा-पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगाईं
हरिओम उपाध्याय लखनऊ। महिला मतदाताओं के भरोसे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव की नैया को पार लगाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को महिलाओं के लिये एक अलग घोषणा-पत्र जारी कर लुभावने वादों की झड़ी लगा दी है। प्रियंका ने एक ट्वीट के जरिये घोषणा पत्र साझा करते हुये कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार महिलाओं को सरकारी नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी बसों में महिलाओं के लिये मुफ्त यात्रा की सुविधा, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हर माह दस हजार रूपये मानदेय, हर साल तीन मुफ्त सिलेंडर दिये जायेंगे।
उन्होने ट्वीट किया " मेरी प्रिय बहनों, आपका हर दिन संघर्षों से भरा है। कांग्रेस पार्टी ने उसको समझते हुए आपके लिए अलग से एक महिला घोषणा पत्र तैयार किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सालाना भरे हुए 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे। प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त। आशा और आंगनबाड़ी की मेरी बहनों को प्रतिमाह 10,000 रू का मानदेय मिलेगा।
कांग्रेस महासचिव ने कहा " नए सरकारी पदों पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति। एक हजार रूपये प्रतिमाह वृद्धा-विधवा पेंशन, उप्र की धरती की वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेशभर में 75 दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे। उन्होने कहा कि इससे पहले कुल विधानसभा सीटो में से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने और छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी देने का ऐलान कर चुकी हैं।
सेलिसबरी में 2 ट्रेन की टक्कर, 17 घायल
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...