मंगलवार, 2 नवंबर 2021

फिल्म में अर्जुन के साथ काम करेंगीं अभिनेत्री

फिल्म में अर्जुन के साथ काम करेंगीं अभिनेत्री
कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म 'द लेडी किलर' में अर्जुन कपूर के साथ काम करती नजर आयेंगी।
अर्जुन कपूर इन दिनों निर्देशक अजय बहल की फिल्म 'द लेडी किलर' को लेकर चर्चा में हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी शामिल हो गई हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म मेकर्स भूमि को फिल्म में शामिल करने के लिए बेहद उत्सुक थे और भूमि को भी स्क्रिप्ट पसंद आई है।
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है। यह पहली बार होगा जब अर्जुन और भूमि एक साथ नजर आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह और कृष्णा कुमार मिलकर बना रहे हैं।

अभिनेता सिद्धार्थ को लेकर सीरीज बना सकते हैं
कविता गर्ग       
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर वेब सीरीज बना सकते हैं।
रोहित शेट्‌टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर चर्चा में हैं। चर्चा है कि रोहित शेट्‌टी अब कॉप बेस्ड वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि रोहित, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस सीरीज को बनाने जा रहे हैं। इस सीरीज का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रोहित और सिद्धार्थ काफी दिनों से इस वेब सीरीज को लेकर चर्चा कर रहे थे। यह सीरीज अगले साल से शुरू की जाएगी और इसका निर्देशन सुशांत प्रकाश करेंगे। यह एक कॉप-बेस्ड सीरीज होगी। रोहित इस सीरीज की स्क्रिप्ट और एक्शन सीन्स पर बारीकी से काम कर रहे हैं।
फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग शुरू की
कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग शुरू कर दी है।
कंगना रनौत अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' बना रही है। कंगना ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। कंगना ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है। कंगना ने पोस्ट में फिल्म के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वह 'टीकू वेड्स शेरू' के फर्स्ट लुक की शूटिंग देखते हुए सेट पर नजर आ रही हैं। एक फोटो के कैप्शन में कंगना ने लिखा, "टीकू वेड्स शेरू के फर्स्ट लुक की शूटिंग अपने पसंदीदा जतिन कंपानी के साथ कर रही हूं।
कंगना ने अपने पोर्टफोलियो से एक पुरानी फोटो भी शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, "मेरा पहला पोर्टफोलियो, जिसे जतिन कंपानी ने क्लिक किया था। मुझे अपना पहला ब्रेक 'गैंगस्टर' से मिला, क्योंकि अनुराग बासु को यह फोटो पसंद आई थी। आज मैं बतौर निर्माता फिर से जतिन के साथ अपनी यात्रा शुरु कर रही हूं। कितना प्यारा संयोग है।
गौरतलब है कि 'टीकू वेड्स शेरू' के निर्देशक साई कबीर हैं। इस फिल्म में कंगना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आयेंगे।

सीएम गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना

सीएम गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना
नरेश राघानी       
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के लिए याद रखा जाएगा। गहलोत ने ट्वीट किया, ”आजादी के 75वें वर्ष (अमृत महोत्सव) को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।”
गहलोत ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल व सब्जियों के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने जनता को महंगाई का ‘दिवाली उपहार’ दिया है। पहले सरकारें प्रयास करती थीं कि त्योहारों पर महंगाई कम से कम हो जिससे आमजन हंसी-खुशी से त्योहार मना सकें।
उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है, ”दीवाली से सिर्फ तीन दिन पहले व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिवाली पर मिठाइयां महंगी करने का इंतजाम कर दिया है। पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 108 रुपये प्रति लीटर हो गया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर एक साल में 598 रुपये से 305 रुपये बढ़कर 903 रुपये हो गया है।” गहलोत ने कटाक्ष किया, ”राज्य सरकार ने प्रतिभाशाली छात्राओं को कॉलेज आने जाने में सुविधा के लिए स्कूटियां बांटी हैं, लेकिन बच्चियां मोदी सरकार से पूछ रहीं हैं कि इतना महंगा पेट्रोल कैसे खरीदें।
राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने लगाया आरोप 

कविता गर्ग    मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और राज्य की महा विकास आघाड़ी सरकार के नेताओं की छवि खराब करने के मकसद से की गई है।केंद्र पर निशाना साधते हुए, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर नेताओं को डराना बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “देशमुख की गिरफ्तारी की समूची कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। यह महा विकास आघाड़ी (शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन) के नेताओं को डराने के मकसद से की गई।”

आईटी विभाग ने उप सीएम को झटका दिया
कविता गर्ग        
मुबंई। महाराष्ट्र में आयकार विभाग एक्शन के मूड में हैं। मंगलवार को आईटी विभाग ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को झटका दे दिया है। विभाग ने अजित पवार की एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कथित बेनामी संपत्तियां जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार संपत्तियों में दक्षिणी दिल्ली स्थित करीबन 20 करोड़ का फ्लैट शामिल है।
निर्मल हाउस स्थित पार्थ पवार ऑफिस की कीमत करीब 25 करोड़ है। जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री करीब 600 करोड़ का है। इसके अलावा गोवा में रिसोर्ट जिसका नाम निलया उसकी कीमत 250 करोड़ है। अब 90 दिन के समय में अजित पवार को साबित करना होगा कि बेनामी पैसे से नहीं खरीदी गई है।

ईरान: 1,25,000 से अधिक लोगों की मौंत हुईं

ईरान: 1,25,000 से अधिक लोगों की मौंत हुईं
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब पृथक-वास में रह रहे हैं। ईरान की सरकारी एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘इरना’ के अनुसार, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन की हालत ठीक बताई जा रही है। खबर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह के हवाले से कहा गया कि देश के शीर्ष राजनयिक कार्यलय से दूर रहकर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। ‘इरना’ ने पहले अमीर-अब्दोल्लाहियन के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की थी, इसकी जानकारी उसने बाद में दी। ईरान के कई अधिकारी पहले भी संक्रमित हो चुके हैं।
ईरान में संक्रमण के करीब 60 लाख मामले सामने आए हैं और वह पश्चिम एशिया में वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। 8.4 करोड़ की आबादी वाले देश में संक्रमण से 1,25,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ईरान के अधिकारियों ने आगाह किया है कि देश में 45 प्रतिशत से भी कम लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है और इससे संक्रमण के अधिक फैलने की आशंका बनी है।

खराब सर्विस का खामियाजा भुगतना पड़ा
मोमिन मलिक  
पेरिस। दो बार के ओलंपिक चैम्पियन एंडी मर्रे ने सात मैच प्वाइंट गंवा दिये और पेरिस मास्टर्स टेनिस के पहले ही दौर में जर्मनी के ‘लकी लूजर’ डोमिनिक कोफर से हार गए। खराब सर्विस का खामियाजा मर्रे को भुगतना पड़ा और कोफर ने उन्हें 6 . 4, 5 . 7, 7 . 6 से हराया। विश्व रैंकिंग में 144वें स्थान पर काबिज मर्रे को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड मिला था।
इस साल वह 26 मैचों में से 13 हारे और 13 जीते हैं। उन्हें पहले अमेरिकी क्वालीफायर जेंसन ब्रूक्सबी से खेलना था जो पेट में दर्द के कारण नहीं खेल पाये और उनकी जगह कोफर ने ली। ब्रिटेन के ही कैमरन नॉरी ने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6 . 2, 6 . 1 से हराया। अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा, हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स , बेलारूस के इलया इवाश्का और कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक भी अगले दौर में पहुंच गए।

त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की 
अंकित गोस्वामी        
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के सांसद एंडी लेविन ने बांग्लादेश और भारत के त्रिपुरा राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की है। सांसद लेविन ने ट्वीट किया कि मैं बांग्लादेश और भारत के त्रिपुरा राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच लगातार हिंसा की खबरों से बेहद चिंतित हूं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा संबंधी पोस्ट के वायरल होने के बाद बांग्लादेश में मध्य अक्टूबर में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ ने हिंदू मंदिरों और उनके मकानों पर हमला कर दिया था। वहीं, पड़ोसी त्रिपुरा में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के लिए न्याय की मांग करते हुए एक प्रदर्शन किया जा रहा था, इस दौरान राज्य में हिंसक झड़प हो गई थी।
लेविन ने ‘द वाशिंगगटन पोस्ट’ की इस संबंध में दी एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ सभी ताकतों द्वारा उत्तेजक एवं क्रूर उकसावे की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचें विजेता
बेलग्रेड। पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63 . 5 किलो) विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए और विश्व चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष मुक्केबाज बनने से एक जीत दूर हैं। असम के 27 वर्षीय थापा ने फ्रांस के लाउनेस हामराउइ को सोमवार की देर रात तक चले मुकाबले में 4 . 1 से हराया । थापा ने 2015 में दोहा में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
वह सोमवार को जीत दर्ज करने वाले अकेले भारतीय रहे जबकि एशियाई रजत पदक विजेता दीपक बोहरिया (51 किलो) समेत चार अनय मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए । थापा का सामना तुर्की के करीम ओजमैन से होगा । क्वार्टर फाइनल में भारत के आकाश कुमार (54 किलो) का सामना वेनेजुएला के योएल फिनोल से होगा जबकि नरेंदर बरवाल (प्लस 92 किलो) अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव से खेलेंगे । निशांत देव (71 किलो) की टक्कर रूस के वादिम मुसाएव से और एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) का सामना इटली के अजीज अब्बेस एम से होगा ।

भारत: 259 दिनों में 10,423 नये मामलें मिलें

भारत: 259 दिनों में 10,423 नये मामलें मिलें
अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में, कोविड-19 के सबसे कम 10,423 नये मामले सामने आए। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नये मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई है। सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक 443 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,58,880 पर पहुंच गई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 25 दिनों से 20,000 से कम है और रोजाना के नये मामले अब लगातार 128 दिनों से 50,000 के आंकड़े से नीचे रह रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है।
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में से कुल 5,041 मामले घटे हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

आईपीओ के तहत कीमत का दायरा तय किया
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। केएफसी और पिज्जा हट रेस्टोरेंट चलाने वाली सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत कीमत का दायरा 1,120-1,180 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
आईपीओ का कुल आकार 2,073 करोड़ रुपए है और यह नौ नवंबर को खुलेगा। तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 11 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत कंपनी के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी।
सैफायर फूड्स को समारा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, सीएक्स पार्टनर्स और एडलवाइस जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन हासिल है। सैफायर फूड्स के 31 मार्च 2021 तक भारत और मालदीव में 204 केएफसी रेस्तरां और भारत, श्रीलंका और मालदीव में 231 पिज्जा हट रेस्तरां थे।

उम्मीदवारों की धड़कने तेज होती दिखाई दीं
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। बीते 30 अक्टूबर को 13 राज्यों की 29 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए थे। चुनाव आयोग इन सभी के रिजल्ट आज घोषित कर रहा है। विधानसभा की 29 सीटों में से बीजेपी के पास 6 और कांग्रेस की 9 सीटें थीं। बाकी सीटें क्षेत्रीय दलों के पास थीं। वोटों की काउंटिंग शुरू होते ही उम्मीदवारों की धड़कने तेज होती दिखाई दे रही हैं। हालांकि स्थिति क्या होगी यह कुछ देर बाद स्पष्ट हो जाएगा। विधानसभा की इन सीटों पर हुआ था चुनाव।
30 अक्टूबर को जिन तीन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, उसमें दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, हिमाचल की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है। वहीं, विधानसभा की 29 सीटों में असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल व मेघालय की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान व कर्नाटक की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम व तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल हैं।
एक-एक सीट पर भाजपा, कांग्रेस और शिवसेना को बढ़त
लोकसभा की तीन सीटों में से एक पर भाजपा, एक पर कांग्रेस और एक पर शिवसेना को बढ़त मिली हुई है। मध्यप्रदेश की खंडवा में भाजपा आगे चल रही है। वहीं हिमाचल की मंडी में कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है। शिवसेना को दादरा व नगर हवेली सीट पर लीड कर रही है। 15 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच में कांटे की टक्कर
29 विधानसभा सीटों में 15 पर कांग्रेस और भाजपा के बीच में कांटे की टक्कर हो रही है। चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 8 सीटों पर भाजपा लीड कर रही है तो कांग्रेस सात सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

29 में से आठ सीटों पर भाजपा को बढ़त
विधानसभा की कुल 29 में से आठ सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना ली है। जबकि बंगाल में चारों सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।

सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दीं गई

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 12 हेलीकॉप्टरों सहित 7,965 करोड़ रुपये के हथियारों और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इस मामले पर मंत्रालय की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि डीएसी ने 12 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव के अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से लिंक्स यू2 नेवल गनफायर कंट्रोल सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी, जो नौसेना के युद्धपोतों की निगरानी और संचालन क्षमताओं को बढ़ाएगा। डीएसी ने मंगलवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डोर्नियर विमान के उन्नयन को भी मंजूरी दी, जिसका मकसद नौसेना की समुद्री टोही तथा तटीय निगरानी क्षमता बढ़ाना है। बयान में कहा गया है कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 2 नवंबर, 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई अपनी बैठक में सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और परिचालन संबंधी जरूरतों के लिए 7,965 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। बयान के अनुसार, ये सभी प्रस्ताव ‘मेक इन इंडिया’ के तहत मंजूर किये गए हैं। सैन्य उपकरण ऐसे समय में खरीदे जा रहे हैं। जब भारत और चीन के सुरक्षा बल पूर्वी लद्दाख में आमने-सामने हैं और दोनों पक्षों में गतिरोध जारी है।

खेल: क्रिकेट पिच पर लौटने का ऐलान किया

खेल: क्रिकेट पिच पर लौटने का ऐलान किया

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। युवराज सिंह का शुमार भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होता है। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप में वह विश्व विजेता भारतीय टीम के अहम अंग रहे थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दोनों ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था। 39 साल के युवराज ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब उन्होंने फैंस को चौंकाते क्रिकेट पिच पर लौटने का ऐलान कर दिया है।युवराज ने बताया कि वह अगले साल फरवरी में मैदान पर वापसी करेंगे। साथ ही, इस ऑलराउंडर ने फैंस से मुश्किल वक्त में भी भारतीय टीम का साथ नहीं छोड़ने की अपील की।


'धनतेरस' के दिन स्वास्थ्य का भी बड़ा महत्व
मोहम्मद रियाज     आज के समय में धनतेरस के त्यौहार को सिर्फ सोना-चांदी और बर्तन की खरीदारी तक ही सीमित कर दिया गया है। लेकिन धनतेरस के दिन का स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बड़ा महत्व है। इस दिन आयुर्वेद के जनक माने जाने वाले भगवान धन्वंतरि का भी जन्मदिन मनाया जाता है। भगवान धन्वंतरि की पूजा कर बेहतर स्वास्थ्य और निरोगी काया का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। अंग्रेजी की भी कहावत है- हेल्थ इज वेल्थ यानी अच्छा स्वास्थ्य ही सच्ची धन-संपदा है।
आयुर्वेद के संबंध में कहा जाता है कि सर्वप्रथम ब्रह्मा ने एक लाख श्लोक वाले आयुर्वेद की रचना की जिसे अश्विनी कुमारों ने सीखा और इंद्र को सिखाया। इंद्र ने इससे धन्वंतरि को कुशल बनाया।
भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति सामुद्र मंथन के समय हुई थी। भगवान धन्वंतरि देवताओं के वैद्य अश्विनी कुमारों का ही अवतार हैं। प्राकट्य के समय धन्वंतरि के चार हाथों में अमृत कलश, जौंक, शंख और चक्र थे। प्रकट होते ही उन्होंने आयुर्वेद का परिचय कराया। ये प्राणियों को आरोग्य प्रदान करते हैं, इसलिए धनतेरस पर सिर्फ धन प्राप्ति की कामना की पूजा करने की बजाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वंतरि की भी पूजा करें।आज के समय में धनतेरस के त्यौहार को सिर्फ सोना-चांदी और बर्तन की खरीदारी तक ही सीमित कर दिया गया है। लेकिन धनतेरस के दिन का स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बड़ा महत्व है। इस दिन आयुर्वेद के जनक माने जाने वाले भगवान धन्वंतरि का भी जन्मदिन मनाया जाता है। भगवान धन्वंतरि की पूजा कर बेहतर स्वास्थ्य और निरोगी काया का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। अंग्रेजी की भी कहावत है- हेल्थ इज वेल्थ यानी अच्छा स्वास्थ्य ही सच्ची धन-संपदा है।
आयुर्वेद के संबंध में कहा जाता है कि सर्वप्रथम ब्रह्मा ने एक लाख श्लोक वाले आयुर्वेद की रचना की जिसे अश्विनी कुमारों ने सीखा और इंद्र को सिखाया। इंद्र ने इससे धन्वंतरि को कुशल बनाया।
भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति सामुद्र मंथन के समय हुई थी। भगवान धन्वंतरि देवताओं के वैद्य अश्विनी कुमारों का ही अवतार हैं। प्राकट्य के समय धन्वंतरि के चार हाथों में अमृत कलश, जौंक, शंख और चक्र थे। प्रकट होते ही उन्होंने आयुर्वेद का परिचय कराया। ये प्राणियों को आरोग्य प्रदान करते हैं, इसलिए धनतेरस पर सिर्फ धन प्राप्ति की कामना की पूजा करने की बजाए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वंतरि की भी पूजा करें।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-15 (वर्ष-05)
2. बुधवार, नवंबर 3, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- त्रियोदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -15 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...