सोमवार, 1 नवंबर 2021
गैस-सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की बढ़ोतरी
दिपावली से 2 दिन पहले धनतेरस का पर्व मनेंगा
दिपावली से 2 दिन पहले धनतेरस का पर्व मनेंगा
दिपावली इस वर्ष 4 नवंबर को मनाई जाएगी। दिपावली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। कल यानि कि 2 नवंबर को दिपावली है। लोग सालभर इंतजार करते हैं कि कब धन तेरस का त्यौहार आएगा और लोग इस दिन अपने घर सामान खरीदेंगे। इस दिन सामान खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि जब देवताओं और राक्षसों के बीच समुद्र मंथन हुआ था। तब भगवान धनवंतरी अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे, तो इसी दिन-दिन धनतेरस के रूप में पूरे देशभर में मनाया जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि इस वर्ष राशि के हिसाब से आपको क्या चीजें खरीदनी चाहिए। जिससे आपके लिए होंगी वो चीजें शुभ।
मेष राशि: इस धनतेरस पर मेष राशि वालों को सोने-चांदी के आभूषण खरीदने चाहिए। इसके साथ ही आपके लिए प्रोपर्टी में निवेश करना भी आपके लिए शुभ रहेगा।
वृषभ राशि: धनतेरस के मौके पर चांदी, हीरे और वाहन का आभूषण ले सकते हैं।
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक यदि लाभ पाना चाहते हैं तो सोने-चांदी की वस्तु अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक इस धनतेरस पर चांदी के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं। आपके लिए शेयर बाजार में निवेश करना भी लाभप्रद रहेगा।
सिंह राशि: सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि के लिए सोना अथवा चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ रह सकती है।
कन्या राशि: इस धनतेरस पर शुभता पाने के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी से भी लाभ होगा।
तुला राशि: तुला राशि के लोगों को चांदी के आभूषण अथवा कोई अन्य चीज खरीदने से लाभ मिल सकता है। शेयर मार्किट में निवेश से भी फायदा मिल सकता है।
वृश्चिक राशि: इस राशि के लोगों को प्रोपर्टी में निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सोने-चांदी की खरीदारी भी फलदायी रह सकती है।
धनु राशि: धनु राशि के लोगों को सोने के आभूषण खरीदने से फायदा हो सकता है। जमीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो धनतेरस की तिथि आपके लिए शुभ रहेगी।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को चांदी के आभूषण अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स धनतेरस के दिन खरीदना चाहिए।
कुंभ राशि: इस राशि के लोग चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश करके भी आप लाभ कमा सकते हैं।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
रविवार, 31 अक्तूबर 2021
पूर्व सीएम भूपेंद्र की गुटबाजी जगजाहिर हुईं
चंडीगढ़। ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की गुटबाजी जगजाहिर हो गई है। कांग्रेस के एक गुट द्वारा यह कहा जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में सिर्फ अपनी हाजिरी दर्ज करवाई है, न की कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के कार्य किये है। यह भी कहा जा रहा है। ऐलनाबाद उपचुनाव मैं सिर्फ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व उसके विधायकों ने दिन रात मेहनत की है।
पुलिस द्वारा कत्ल में लोहे की रॉड बरामद की
सोतीगंज के 175 कबाडियों की सूची तैयार की
सोतीगंज के 175 कबाडियों की सूची तैयार की
सत्येंद्र पंवार मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात वाहन चोरों के सरगना नईम उर्फ हाज़ी गल्ला की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त करने के बाद पुलिस अब बाकी बचे कबाडियों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है। पुलिस की स्पेशल टीम ने पुराने वाहन काटकर ठिकाने लगाने के लिए विख्यात सोतीगंज के 175 ऐसे कबाडियों की सूची तैयार की है। जो करोड़पतिओं की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने अवैध तरीके से इकट्ठा की गई संपत्ति और उसकी फोटोग्राफी समेत चोरी और लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले कबाडियों का पूरा डाटा जीएसटी अधिकारियों के हाथों में सौंप दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अब जीएसटी अधिकारी किसी भी समय कबाडियों के ऊपर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस लाइन में तैनात स्पेशल 75 की टीम लगाई गई थी। चोरी व लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाकर करोडों की संपंत्ति अर्जित करने वाले सोतीगंज के कबाडियों को चिन्हित करने के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत टीम की ओर से सोतीगंज में पुराने वाहनों के पार्ट्स बेचकर करोड़पति बने कबाडियों का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
जिसके चलते 175 कबाडियों की सूची बनाई गई है। यह सभी कबाड़ी पुराने स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करते हुए महानगर के करोड़पति लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं। एसएसपी मेरठ की माने तो पुलिस टीम ने 175 कबाडियों की समूची कुंडली वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में किस व्यक्ति के खिलाफ कहा और कितने मुकदमे दर्ज हैं और चोरी एवं लूट के वाहन काटकर संबंधित द्वारा कितनी संपत्ति अर्जित की गई है, इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है। एसएसपी ने कहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से महानगर समेत जनपद में चलने वाले अवैध वाहन कटान के मामलों में कमी आएगी।
विभिन्न धाराओं के तहत युवक गिरफ्तार किया
हरिओम उपाध्याय रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के मिलक क्षेत्र में फेसबुक पर स्टेटस लगाकर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाले युवक को जेल की हवा खानी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मिलक क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद निवासी दानिश अली ने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे।जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की। जांच में पुष्टि होने पर युवक को आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक युवक धार्मिक उन्माद, समाज में वैमनस्य फैला रहा था। जिसके चलते उसे जेल भेजा गया है। उसके पास से फेसबुक पोस्ट करने वाले मोबाइल को भी ज़ब्त किया गया है।
युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया
युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया सुनील श्रीवास्तव मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...