रविवार, 31 अक्तूबर 2021
हैलोवीन पार्टी के दौरान गोलीबारी, 2 की मौंत
भारत: संक्रमितों की संख्या 3,42,73,300 हुईं
शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की
शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की
मोहम्मद रियाज
रीगा। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने खराब शुरुआत से उबरते हुए यहां फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जिससे चौथे दौर के बाद उनके 2.5 अंक हैं। भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा ने शनिवार को देर रात आर्मेनिया के सर्जेई मोवसेसियान को 56 चाल में हराया। वह खिलाड़ियों के उस समूह का हिस्सा हैं जिसके 2.5 अंक हैं। इसमें ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और के शशिकिरण भी शामिल हैं। चौथे दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष खिलाड़ी सातवें वरीय हरिकृष्णा रहे। आर वैशाली महिलाओं के वर्ग में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय रहीं। फॉर्म में चल रहे निहाल सरीन ने पावेल पोनक्रातोव को बराबरी पर रोका। युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रग्नानंदा को लगातार तीन ड्रॉ के बाद सैमुअल सेवियन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
टी-20 विश्व कप मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे मार्टिन
मोमिन मलिक
दुबई। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने फिटनेस हासिल कर ली है और वह भारत के खिलाफ यहां रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के दौरान बायें पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। न्यूजीलैंड की मीडिया ने राष्ट्रीय टीम के कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा, ”उसने (गुप्टिल) कल ट्रेनिंग की और वह आज रात दोबारा ट्रेनिंग कर रहा है।इसलिए यह देखकर अच्छा लगा कि वह उपलब्ध और चयन के लिए फिट है।” स्टीड ने साथ ही कहा कि एडम मिल्ने भी भारत के खिलाफ अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं।
मिल्ने को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के चोटिल होने पर उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की स्वीकृति मिली है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों को टी20 विश्व कप में पहली जीत का इंतजार है। दोनों को अपने शरुआती मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शनिवार, 30 अक्तूबर 2021
उपचुनावः ईवीएम से मतदान, 2 को मतगणना
उपचुनावः ईवीएम से मतदान, 2 को मतगणना
अविनाश श्रीवास्तव पटना। बिहार विधानसभा की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदाता शाम के चार बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। तारापुर के नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की हुई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना दो नवंबर को होगी।
कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को तगड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच वोट डाले जाएंगे। अर्द्धसैनिक बलों की 25 कंपनियों के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र बल की कंपनियों को भी प्रतिनियुक्त की गई है। बाहर से भेजे गए सुरक्षाबलों के अतिरिक्त जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान भी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। तारापुर और कुशेश्वरस्थान के मतदाता अपना फैसला सुना देंगे। दोनों सीटों पर जेडीयू, राजद और कांग्रेस सहित तमाम दलों ने उम्मीदवार दिए हैं। ये दोनों ही सीटें पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू की झोली में गिरी थीं। निर्वाचित विधायकों के निधन के बाद यहां उप चुनाव कराने की नौबत आई है।
नाबालिग से दुष्कर्म, आजीवन कारावास की सजा
अविनाश श्रीवास्तव पटना। जहानाबाद व्यवहार न्यायालय स्थित विशेष पॉक्सो अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में दोषी करार दिए गए पंकज कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसे तीस-तीस हजार रुपए का दो फाइन भी जमा करना होगा। इतना ही नहीं, फाइन की राशि न देने पर एक-एक साल की सजा और भुगतनी होगी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 मनोज कुमार राय की अदालत ने सजा के बिंदु पर दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद सजा का एलान किया है। आरोपी को IPC की धारा 376 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत क्रमशः आजीवन कारावास एवं फाइन भुगतान करने का फैसला सुनाया है। साथ ही पॉक्सो अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया है कि पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत पीड़िता को पांच लाख रुपए की सहायता राशि भी दी जाए। पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक मुकेश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत निवासी पीड़िता ने पारस बिरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी पंकज कुमार को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 21 सितंबर 2019 की रात 10:30 बजे पंकज कुमार मुझे बहला-फुसलाकर रेलवे गुमटी से सटे एक कमरे में ले गया। वहां मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। जब मेरे भाई को यह मालूम हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। तब जाकर पुलिस ने मुझे पंकज कुमार के साथ कमरे से बरामद किया था। इस मामले में अभियोजन की ओर से डॉक्टर, अनुसंधानकर्ता एवं सूचक समेत सात गवाहों की गवाही कोर्ट के सामने कराई गई थी।
छात्रों को भूकंप-बाढ़ से बचाव प्रशिक्षण दिया
पंकज कपूर गदरपुर। एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के सेनानी सुदेश कुमार दराल के दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ के निरीक्षक पंकज कुमार और उनकी टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को भूकंप बाढ़ एवं प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी। जिसको लेकर बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के साथ साथ 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के संबंध में भी स्कूली बच्चों को भ्रष्टाचार एवं उसके निवारण के बारे में जागरुक किया और महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा एनडीआरएफ की एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के जवानों ने प्रतिभाग किया।
जनता के हित में 24 घंटे के लिए खुला रास्ता
जनता के हित में 24 घंटे के लिए खुला रास्ता
रवि चौहान नई दिल्ली। टीकरी बॉर्डर पर लगे अवरोधक हटाये जाने के बाद अधिकारियों ने शनिवार को 11 महीने बाद दिल्ली से हरियाणा जाने वाली सड़क का एक हिस्सा खोल दिया। टीकरी बॉर्डर पर हजारों किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसान संघ के नेताओं और पुलिस के बीच बैठक के बाद यह मार्ग खोला गया है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-रोहतक राजमार्ग पर टीकरी बॉर्डर पर लगाए गए अवरोधकों और कंटीले तारों को बृहस्पतिवार शाम को हटाना शुरू कर दिया था।पुलिस ने शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के एक हिस्से पर भी इसी तरह की नाकेबंदी हटा दी थी। हालांकि अभी तक इस मार्ग पर यातायात शुरू नहीं हुआ है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने कहा, ”हमने सुबह किसान नेताओं के साथ बैठक की और बाद में दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से हरियाणा की ओर जाने वाले मार्ग को खोल दिया गया और यातायात शुरू हो गया।”
उन्होंने कहा, ”नेता कह रहे थे कि एक विशेष समय के लिए यातायात की अनुमति दी जाए, हालांकि, हमने 24 घंटे के लिए सड़क खोल दी है। छोटे वाहनों वाले यात्री सड़क से गुजर सकते हैं।”सिंह ने कहा कि किसान संघ के नेताओं ने आशंका व्यक्त की है कि चूंकि उनके तंबू सड़क पर लगे हुए हैं, ऐसे में अगर भारी वाहन गुजरते हैं और प्रदर्शनकारियों में से किसी को टक्कर मार देते हैं, तो कानून-व्यवस्था का मुद्दा बन जाएगा। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ”वहां भारी वाहनों के चलने के लिए जगह नहीं है और इसलिए, हमने अब उस रास्ते पर ट्रक और बसों सहित ऐसे वाहनों को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।”
एक किसान नेता ने कहा कि शनिवार को बाइक, ऑटो-रिक्शा, कारों और एम्बुलेंस सहित हल्के वाहनों के लिए यातायात की आवाजाही की अनुमति दी गई है। टीकरी बॉर्डर पर रास्ता खुलने से बहादुरगढ़ और दिल्ली के हजारों यात्रियों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा से राजस्थान जाने वालों को भी मदद मिलेगी। एक ओर जहां पुलिस ने शुक्रवार शाम तक गाजीपुर बॉर्डर पर एनएच-9 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर) से बड़ी संख्या में अवरोधक, तार और लोहे की कीलें हटा दीं, तो दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाए गए तंबू और अन्य अस्थायी ढांचे वहां बने रहे।
केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की 26 जनवरी को दिल्ली में ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हिंसा होने के बाद, पुलिस ने वहां लोहे तथा सीमेंट के अवरोधक और कांटेदार तार लगा दिए थे।
झटकाः बसपा के 6 विधायक सपा में शामिल
संदीप मिश्रा लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए। बसपा विधायक हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी सपा में शामिल हुए। इनके अलावा सीतापुर से भाजपा विधायक राकेश राठौर भी SP में शामिल हुए। खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी 7 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य के 27 शहरों की वायु गुणवत्ता की जांच की। इसके आधार पर ही सरकार ने ये निर्णय लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इस साल जनवरी से सितंबर तक लखनऊ, कानपुर, आगरा, सोनभद्र, गजरौला, गाजियाबाद, हापुड़, वाराणसी, नोएडा, फिरोजाबाद, झांसी, खुर्जा, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, मथुरा, सहारनपुर, गोरखपुर, उन्नाव, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ और अयोध्या में हवा की गुणवत्ता मॉडरेट मिली थी। इन शहरों में केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे।
संक्रमण के चलते दिल्ली में फिर बढ़ाई सख्ती
मोहम्मद रियाज नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने एक आदेश जारी कर विवाह समारोह में 200 लोगों के शामिल होने को अनुमति दे दी है। इसके साथ ही सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को दोबारा पूरी क्षमता से संचालन की अनुमति प्रदान कर दी। यह आदेश 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू होगा।
कोविड19 प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
आदेश में कहा गया कि सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स के मालिक कोरोना के स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके सख्त अनुपालन के लिए पूरी व्यवस्था करनी होगी। डीडीएमए के आधिकारिक दिशा-निर्देशों के अनुसार परिसर में कोविड-उपयुक्त व्यवहार (Covid 19 Protocol) की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
लगेंगे साप्ताहिक बाज़ार भी
डीडीएमए ने दिल्ली में सभी अधिकृत साप्ताहिक बाजारों को भी एक नवंबर से दोबारा खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। बता दें कि हाल में DDMA सार्वजनिक रूप से छठ पूजा की अनुमति दी गई थी। साथ ही सभी प्रकार के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छठ महापर्व को अनुमति दी जाएगी। वहीं एक नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए फिजिकली और ऑनलाइन क्लासेज खोलने की अनुमति दी जा रही है।
ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 की जलकर मौत
सुनील श्रीवास्तव भुज। गुजरात के कच्छ जिले में एक राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पड़धर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना भुज-भचाऊ राजमार्ग पर घनेटी गांव के पास शुक्रवार को हुई।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों वाहनों की गति बहुत तेज थी और टक्कर के बाद आग लग गई। दोनों ही वाहनों के चालक, राजेश चवड़ा और रामदयाराम यादव की जलने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि एक ट्रक एक वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था तभी विपरित दिशा से आ रहे दूसरी ट्रक से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण भुज से भचाऊ को जोड़ने वाले राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया और वाहनों की आवाजाही सामान्य करने के लिए अधिकारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची बाराबंकी से चित्रकूट
शैलेंद्र श्रीवास्तव बाराबंकी/चित्रकूट। यूपी चुनाव करीब हैं और सारी पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर रैलियां कर जनता का रुख अपनी तरफ करने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में प्रियंका गांधी वाड्रा ने 13 अक्टूबर को बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा रवाना की। वह बाराबंकी से होते हुए 27 अक्टूबर को चित्रकूट के राजापुर पहुंची। इसके बाद राजापुर से कर्वी कालूपुर गांव में प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची, जहां विधानसभा की भावी प्रत्याशी सविता पाल ने अध्यक्षता की और कहा, ‘मैं कांग्रेस को काफी समय से सपोर्ट करती हूं। लगातार कांग्रेश के लिए हमेशा खड़ी रही हूं और मैं इस बार 2022 की भावी प्रतयाशी हूं। मैं कांग्रेश को सपोर्ट इसलिए करती हूँ क्योंकि मैं देखती हूं की कांग्रेश ही ऐसी पार्टी है जो सबके लिए एक समान सोचती है, एक जैसा देखती है।’
28 अक्टूबर को कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा दिन में कर्वी के बेढी पुलिया में पहुंची, जहां पर निरू गुप्ता ( एडवोकेट) प्रदेश महिला महासचिव ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने आगे कहा कि,’ प्रियंका गांधी की 5 प्रतिज्ञा को हम जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम कर रहे हैं ताकि जो प्रियंका गांधी ने कहा है वह बात हर इंसान तक पहुंचे।’
क्या है प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा?
प्रियंका गांधी की ली हुई प्रतिज्ञा में ये मुद्दे शामिल हैं-
– महिलाओं को 40% चुनाव टिकट में हिस्सेदारी देना
– छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी देना
– किसानों का पूरा कर्ज़ा माफ करना
– बिजली बिल माफ़ करना
– कोरोना की मार झेल रहे परिवारों को आर्थिक मदद देना और युवाओं को रोज़गार देना
कोरी समाज के उपाध्याय ने बताई कांग्रेस में जुड़ने की वजह
कार्यक्रम में आए कोरी समाज के जिला उपाध्याय प्रेमचंद कोटार ने बताया, ‘मैंने अभी एक महीने पहले ही पार्टी ज्वाइन की है इसकी अच्छाइयां और उद्देश्य को देखते हुए क्योंकि कांग्रेश पार्टी जातिवाद भेदभाव नहीं करती। कांग्रेश की नजरों में सब एक बराबर है। आज कल जो भी पार्टियां हैं सब अपनी-अपनी जाति और भेदभाव करते हैं, जातिवाद चुनाव करते हैं और अब बहुत ही ज़्यादा जातिवाद फैल गया है। कांग्रेस की सरकार में यह नहीं था इसलिए मैंने कांग्रेस को ज्वाइन किया है और हमेशा इसी में रहूंगा।’
कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि ने योगी सरकार पर ताना
बेरी पुलिया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आए नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने भाषण में योगी-मोदी सरकार पर निशाना तानते हुए दिखे। उन्होंने कहा, योगी सरकार ने इतना अच्छा काम किया है कि किसान दिन भर खेत में काम करता है और रात को अन्ना जानवर सारी फसल चार जाते हैं। बेरोज़गारी बढ़ गयी है और सरकार ने इतना ज़्यादा जातिवाद फैला दिया है कि हिन्दू-मुस्लिम को अलग कर दिया है। खैर ये बात तो सिर्फ कांग्रेस की थी लेकिन इस समय सपा और भाजपा में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सपा एक तरफ चुनावी जनसभाएं कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार मुफ्त राशन और रोज़गार का वादा कर अपनी तरफ वोटों की गिनती बढ़ाने में लगी है।
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...