शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया

फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया
अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। शेयर्ड मोबिलिटी की बढ़ती मांग के बीच वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी के साथ दिल्ली-एनसीआर में ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट का विस्तार करने के लिए समझौता किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके लिए उसको 3500 एक्सप्रेस टी ईवी के आपूर्ति का आर्डर मिला है। यह आर्डर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की महत्वूर्ण उपलब्धि है क्योंकि अब ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता पर्यावरण-हितैषी वाहनों में सफर को प्राथमिकता देने लगे हैं।
टाटा मोटर्स में इलेक्ट्रिक वाहन (कॉमर्शियल) के प्रमुख रमेश दोराईराजन ने कहा, "एक्सप्रेस-टी ईवी के साथ टाटा मोटर्स ने अपने फ्लीट ग्राहकों के लिए विशेष रूप से इलेक्ट्रिक सेडान का विकास किया है। दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को विकसित करने के लिए उनके निरंतर प्रयास के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते है। एक्सप्रेस-टी-ईवी वाहन आदर्श आकार की बैटरी के साथ आता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सोल्यूशन दिया गया है, जो वाहनों के स्वामित्व की कम लागत को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक वाहनों में यूजर्स को पूरा आराम और सुरक्षा मिलती है, जो इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के मालिकों और संचालकों के लिए एक आकर्षक ऑफर बनाता है। हमने हाल ही में सड़क पर 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की महत्वकपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि हमारे नए इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ताओं को काफी पसंद आ रहे हैं और वह इन्हें अपनाने की दिशा में जबर्दस्त रेस्पॉन्स दे रहे हैं। यह ऑर्डर इलेट्रिक वाहनों को मेन स्ट्रीम में लाने की हमारी योजना को और मजबूती प्रदान करेगा।"
इलेक्ट्रिक वाहनों के अतिरिक्त बेड़े से अपने बिजनेस का विस्तार करते हुए ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, "हाल ही में 2.5 करोड़ डॉलर की सीरीज ए फंडिग के साथ ब्लूस्टार मोबिलिटी के पास पूंजी की पर्याप्त व्यवस्था है और दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में हम स्थिरता से विकास कर रहे हैं। टाटा मोटर्स हमारे जैसे युवा स्टार्टअप के लिए बेहतरीन पार्टनर है। दुनिया भर में सप्लाई चेन के संकट के समय टाटा मोटर्स ने प्रमुख रूप से हमारे विकास की रफ्तार को समर्थन प्रदान किया। टाटा मोटर्स के साथ इस समझौते ने इलेक्ट्रिक वाहनों में सफर के हमारे विश्वास को और मजबूत किया है। इस साझेदारी ने हमें तेजी से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया है।"
और 16.5 किलो वॉट बैटरी से लैस हैं। यह दो रेंज, 213 किलोमीटर और 165 किलोमीटर की माइलेज देती है। एक्सप्रेस टी-ईवी जीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी के साथ मिलते हैं। एक्सप्रेस–टी ईवी की 16.5 किलोवॉट और 21.5 किलोवॉट की बैटरी को क्रमशः 90 मिनट और 110 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जहां इसे फास्ट चार्जिंग का उपयोग करते हुए तेजी से चार्ज किया जा सकता है, वहीं किसी भी 15 ए प्लग पॉइंट से सामान्य रूप से चार्ज किया जा सकता है।
 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी 
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर पर बने रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाताार चौथे दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोंनों की कीमतों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की। जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 117.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.13 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 112.76 रुपये और डीजल 104.35 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 112.79 रुपये और डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 109.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 11 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 103.20 रुपये और डीजल 103.09 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.12 रुपये और डीजल 98.38 रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा रहा है। इस महीने में अब तक 30 दिनों में से 23 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल तक ब्रेंट क्रूड के 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने की रिपोर्ट के बाद कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल में तेजी रही। शुक्रवार को अमेरिका में कच्चे तेल में कारोबार बढ़त में रहा। ब्रेंट क्रूड 83.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा जबकि अमेरिकी क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.22 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
कैस्ट्रोल इंडिया का शुद्ध लाभ ₹185.9 करोड़ 
अकांशु उपाध्याय     नई दिल्ली। कैस्ट्रॉल इंडिया का सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 185.9 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में ल्यूब्स बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया ने 204.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,073.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 883.1 करोड़ रुपये थी। चालू साल के पहले नौ माह में कंपनी का शुद्ध लाभ 569.5 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 395.2 करोड़ रुपये था।

सेना की 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। भारतीय सेना ने 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन दिया है। शुक्रवार को सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने सेना से इन अधिकारियों को एक नवंबर तक स्थायी कमीशन देने का निर्देश दिया था। इससे पहले सेना की महिला अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और शीर्ष न्यायालय से अपील की थी कि वो इस संबंध में सेना को आदेश दें कि उन्हें स्थायी कमीशन दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल, 2021 को अपना एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा था कि जिन महिलाओं को स्पेशल सेलेक्शन बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं और जिनके खिलाफ अनुशासनहीनता और विजिलेंस के मामले नहीं हैं !

उन महिला अधिकारियों को सेना परमानेंट कमीशन दे। लेकिन इसके बावजूद किसी ना किसी वजह से महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद 10 अगस्त को इन महिलाओं ने रक्षा मंत्रालय और सेना को कानूनी नोटिस भी भेजा था। हालांकि, जब उन्हें इसका जवाब नहीं मिला तब उन्होंने शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। 

सु्प्रीम कोर्ट में सेना की महिला अधिकारियों की तरफ से दायर याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस बीवी नगरत्ना की बेंच ने अहम सुनवाई की थी। अदालत में केंद्र की ओर से कहा गया था कि 39 महिला अफसरों को स्थायी कमीशन दिया जा सकता है। इसके बाद सुप्रीम अदालत ने अपने फैसले में सेना से कहा था कि आप अपने स्तर पर यह मामला सुलझाएं। ऐसा ना करें कि हमें फिर कोई आदेश देना पड़े।

सुप्रीम कोर्ट  में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद सेना की 39 महिला अफसरों को इसी महीने 22 अक्टूबर को स्थायी कमीशन मिला था। सुप्रीम कोर्ट ने सेना से उन्हें 1 नवंबर तक स्थायी कमीशन देने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ये सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि सात कार्य दिवसों के भीतर इन महिला अफसरों को नई सेवा का दर्जा दिया जाए।


1 नवंबर से बदल जाएंगे नियम, जेब पर पड़ेगा असर

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कल यानी 1 नवंबर से कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है। जिनका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा। आइए नज़र डालते हैं ।इन बदलावों पर
रसोई गैस की बढ़ेंगी कीमतें।
केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार 1 नवंबर से रसोई गैस की कीमत कुछ और बढ़ सकती हैं। दरअसल कोविड 19 वैक्सीनेशान अभियान और रसोई गैस (एलपीजी) की बिक्री पर तेल कंपनियों को हो रहे लगातार नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार कुछ कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर है।
बैंक में पैसा जमा करवाने और निकालने पर देना होगा चार्ज।
अब अपने ही खाते में एक निश्चित सीमा से अधिक पैसा जमा कराने या निकालने के लिए बैंक को चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौद ने इसकी शुरुआत कर दी है। 1 नवंबर 2021 से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 रुपये चुकाने होंगे। खाताधारकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना मुफ्त होगा, लेकिन अगर ग्राहक चौथी बार पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 40 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जनधन खाताधारकों को इसमें कुछ राहत मिली है, उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, बल्कि निकासी पर 100 रुपये देने होंगे।

कटहल में होतें हैं पोष्टिक तत्व, जानें फायदें

कटहल में होतें हैं पोष्टिक तत्व, फायदें

कटहल पेड़ से मिलने वाला दुनिया में आकार में सबसे बड़ा फल है। कटहल के अंदर कई पौष्टिक तत्‍व मौजूद होते हैं। इसे कई तरह से बनाकर खाया जाता है। इसकी सब्जी बनाई जाती है। कटहल से अचार, पकौड़े भी बनाते हैं। पका हुआ कटहल फल के रूप में लोग काफी चाव से खाते हैं। जानकारी के मुताबिक, विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक जैसे तत्व कटहल में भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें फाइबर का एक बहुत बड़ा स्रोत है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है। ऐसे में ये हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों में भी फायेमंद है।

कटहल में पाया जाने वाला पोटैशियम हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों से बचाता है। इसमें आयरन का बहुत अच्छा स्रोत है, जिसकी वजह से एनीमिया से बचाव होता है। इन सब कारणों से ये कई बीमारियों में दवा की तरह काम करता है और इसलिए इसे सुपरफूड कहा जाता है।

एक कप कटहल की सब्जी में मौजूद पोषक तत्व

कैलोरी 157।
फैट 2 ग्राम।
कार्बोहाइड्रेट 38 ग्राम।
प्रोटीन 3 ग्राम।
कैल्शियम 40 मिलीग्राम।

कटहल के फायदे 

  • कटहल में कैरोटोनॉएड्स एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो कोशिकाओं की क्षति होने से बचाता है। यह शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है।
  • कटहल में सबसे ज्यादा फाइबर होता है। इसलिए यह कंस्टीपेशन को दूर करता है। इससे पेट की क्रिया सही ढंग से होती है। चूंकि इसमें फाइबर ज्यादा होता है, इसलिए यह भूख का एहसास कम दिलाता है। ऐसे में वजन कम करने के लिए ये काफी फायदेमंद है।
  • कटहल में मौजूद रसायन पेट के अंदर फोड़ा-फुंसी नहीं होने देता है। इससे पेट के अंदर अल्सर नहीं बनता।
  • डायबिटीज मरीजों के लिए यह फल बहुत फायदेमंद है। ज्यादा फाइबर होने के कारण इसका डाइजेशन बहुत देर से होता है। इसका मतलब यह हुआ कि खून में शुगर की मात्रा उतनी तेजी से नहीं बढ़ेगी। जितनी तेजी से अन्य फ्रूट को खाने से बढ़ती है।
  • कटहल में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर के स्तर को कम करने में मददगार साबित होता है। इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक और बोन लॉस का जोखिम भी कम हो जाता है।
अफगानिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी 

मोमिन मलिक       दुबई। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में अपने शीर्ष गेंदबाज राशिद खान को 10वें ओवर के बाद आक्रमण पर लाने के फैसले का बचाव किया। अफगानिस्तान को शुक्रवार को खेले गए इस मैच में पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
जीत के लिए पाकिस्तान को 148 रन से कम स्कोर पर रोकने की चुनौती के साथ गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी अफगानिस्तान की टीम ने राशिद को 11वें ओवर में गेंद थमाई। इस समय पाकिस्तान को 60 गेंद में जीत के लिए 76 रन की जरूरत थी। नबी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि 10 ओवर के बाद बहुत देर नहीं हुई थी।उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और पाकिस्तान के रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि मैच के आखिर में पाकिस्तान के जीत के लिए 12 गेंद में 24 रन चाहिए थे। इसका मतलब है कि वह उनके बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहे। राशिद ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाये।

उन्होंने अनुभवी मोहम्मद हफीज (10) को पवेलियन भेजने के बाद  के मैच के अहम मोड़ पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (51) को बोल्ड किया। आसिफ अली ने हालांकि 19वें ओवर में चार छक्के लगा कर पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी। नबी ने कहा कि पाकिस्तान ने मैच को अच्छे से खत्म किया।

मैच से पहले कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
मोमिन मलिक      
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान से हार के बाद मोहम्मद शमी की हुई ऑनलाइन ट्रोलिंग के मुद्दे पर विराट कोहली यहां भड़के हुए नज़र आए। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारा ध्यान बाहर के ड्रामे पर नहीं है, हम पूरी तरह से मैच पर फोकस कर रहे हैं।
कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर हैं जो अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं, आज के वक्त में ये रेगुलर हो गया हैं। ये इनकी जिंदगी का सबसे निचला स्तर है, जब वो किसी को इस तरह से परेशान करते हैं। हम अपने ड्रेसिंग रूम में माहौल को सही रखते हैं और अपने खिलाड़ियों को साथ रखते हैं।बाहर जो भी ड्रामा खड़ा किया गया, वो पूरी तरह से उनकी गलतियों को दिखाता है।

पत्रकार को फंसाने का आरोप, वीडियो वायरल
बिजनौर। केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी एवं राष्ट्रीय सचिव इमरान उस्मानी ने संपूर्ण पत्रकारों की उठाई आवाज पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार उनकी हत्याएं फर्जी केस में फंसा कर जेल भेज ना उस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं अपर प्रमुख सचिव गृह विभाग श्री अवनीश कुमार अवस्थी भगवान स्वरूप को ज्ञापन सौंपा।
जिला बिजनोंर क्षेत्र ग्राम फैजुल्लापुर स्योहारा प्रार्थी इमरान उसमानी, पत्रकार जिनके विरुद्ध रचा गया पुलिस का निराला खेल। पत्रकार को सच लिखना व बोलना पड़ा भारी।जानकारी के अनुसार जिला बिजनोंर क्षेत्र नजीबाबाद की अहम घटना तारीख18/10/2021रात 9 बजे करीब कुछ जुआरी खेल रहे थे जुआ उक्त स्थान पर खबर कवरेज करने पहुचे 2 पत्रकार अराफ़ात व अंकित के द्वारा की गई कवरेज परन्तु आरोपियों ने किया पत्रकारो पर हमला। घटना के बाद आरोपियों ने पुलिस से हमसाज़ होकर पीड़ित पत्रकारो पर लिखा दिया संगीन धाराओं में मुकदमा घटना के बाद पत्रकारो को पुलिस ने 19 दिसंबर 2021 में भेजा जेल। जिसकी जानकरी से पत्रकारो में रोष फैला पत्रकार ने कि आरोपियों की वीडयो वायरल जिसका संज्ञान स्योहारा के वरिष्ठ पत्रकार इमरान उस्मानी ने लिया और वीडियो  को शोशल मीडिया व न्यूज़ पेपर एवं ग्रुप पर लिखकर  मामला से शासन-प्रशासन को अवगत कराया। जिससे जिला बिजनोंर एस पी और थाना अध्यक्ष स्योहारा चिढ़ गए और अपने स्टाफ की पैरवी करते हुए पुलिस ने रचा एक बड़ा षणयंत्र इमरान उस्मानी पत्रकार के विरुद्ध और कराया इमरान के विरुद्ध एक चरित्रहीन महिला से झूठा मुकदमा पंजिकर्त 376 धारा  में। जानकारी के अनुसार महिला दूसरे जिले की है। तब भी पुलिस ने बिना देर किए लिख दिया संगीन मामले में पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा।जानकारी के अनुसार पुलिस अपने क्षेत्र का छोटा मामला किसी भी पीड़ित महिला का लिखने में 1000 बार सोचती है वही पुलिस ने इस मामले में देर नही करते हुए दूसरे जिले की महिला का किया मामला दर्ज वही पीड़ित का कहना है हमारे विरुद्ध पुलिस ने झूठा मुकदमा पंजिकर्त किया। वही पुलिस महिला से हमसाज़ हुई ताकि पत्रकार को जेल भेजा जा सके और इस घटना से दूसरे सभी पत्रकारो में भय का माहौल बना रहे। वही पीड़ित पत्रकार ने अपने संगठन केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन संगठन के द्वारा लेटर के माध्यम से शासन प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यलय पर निस्पक्ष जांच की प्रति दिया गया प्रार्थना पत्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दिया पीड़ित पत्रकार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-12 (वर्ष-05)
2. रविवार, अक्टूबर 31, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -17 डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

पालिका मे सम्पन्न हुईं कांग्रेस कमेटी की बैठक

पालिका मे सम्पन्न हुईं कांग्रेस कमेटी की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय        
शामली। नगर पालिका सभागार मे सम्पन्न हुई जिला शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक। जिला कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारीगण फ्रन्टल संगठनो के अध्यक्षगण प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण पूर्व अक्ष्यक्षगण मोजूद रहे। मुख्य अतिथि डा. संजीव शर्मा जी प्रदेश महासचिव उ. प्र. कांग्रेस कमेटी व मंडल प्रभारी एवं इंजीनियर सत्यम संयम भूर्यान सैनी प्रदेश सचिव उ. प्र कांग्रेस कमेटी व जिला प्रभारी बैठक मे संगठन की व पूर्व मे संगठन को सौपे गये कार्यो की समीक्षा की गई। जिला कमेटी के पदाधिकारी से संगठन की मजबूती के लिए सुझाव लिए गये व अगामी चुनाव को लेकर एकजुट होकर मजबूती से चुनाव की तैयारियो मे जुटने के लिए रायशुमारी हुई। मुख्य अतिथि डा. संजीव शर्मा ने कहा जिला नेतृव्व को समय को मध्यनजर रखते हुए संगठन को न्याय पंचायत व ग्राम सभा स्तर पर पहुँचाना व प्राथमिकता रहनी चाहिए। जिले के नेतृव्व मे विश्वास रखते हुए संगठन को आगे बढाने का कार्य करे दो चार कदम चलने को चलना नही कहते। जो रास्ता मंजिल तक ना पहुचे उसको रास्ता नही कहते। प्रदेश सचिव व प्रभारी जनपद शामली ने कहा कार्यकर्ता ग्रामो मे घूमकर पार्टी की नीतियो का प्रचार करे व बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने का कार्य करे व मजबूती से चुनाव मे उतरने का काम करें। मंडल प्रभारी डा. संजीव शर्मा जी ने सभी ब्लाक अक्ष्यक्षो व जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस फ्रन्टल संगठनो से अलग अलग बात कर संगठन की समीक्षा की जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसजनो वरिष्ठ नेताओ व पुराने कार्यक्रताओ से चर्चा कर संगठन मजबूती व आगामी चुनाव पर सुझाव के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि जिले के लोग किसी नेता के पार्टी से चले जाने पर मन छोटा ना करे व एकजुट होकर पार्टी को मजबूत रखे। मैं कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूँ व कांग्रेसी रहुंगा। पूरे जिले के कार्यकर्ता मेरे पर विश्वास करे कंधे से कंधा मिलाकर चले पार्टी मजबूत थी मजबूत रहेगी हमारी नेता त्रीमति प्रियंका गाँधी है और हमे उ.प्र में उन्ही के नेतृव्व मे लड़ना है। शहर अध्यक्ष अनुज गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता मेहनत कर पार्टी को सत्ता मे पहुचाने का काम करे सबको हिस्सेदारी मिलेगी। सबको मोका मिलेगा हर कार्यकर्ता मजबूत होगा पूर्व जिलाध्यक्ष अय्यूब जंग ने कहा कि जिलाध्यक्ष पार्टी की रीढ है।सबको साथ मिलाकर चलना जिलाध्यक्ष का काम है।जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पर मौजूद व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी श्यामलाल शर्मा ने की। प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष डा. चयनसिंह पुण्डीर जिला महासचिव देवदत्त शर्मा ब्लाक अध्यक्ष थानाभवन शेखर पाल प्रदेश महासचिव पिछडा वर्ग, मुनेश देवी जिला महासचिव , राकेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष , कांग्रेस सेवादल , सीमा जाटव जिला उपाध्यक्ष ,नफीस अली जिला चेयरमेन अल्पसंख्यक ,अब्दुल हफीज जिला उपाध्यक्ष , महावीर सैनी , जबरसिंह पाल जिला सचिव, विनोद सैन ,आजमखाँन, हारून अंसारी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक,सत्यम सैनी, वैभव गर्ग प्रदेश महासचिव सेवादल प्रभारी शामली सुरेश सैनी ब्लाक अध्यक्ष ऊन अरविन्द झंझोट प्रदेश सचिव , पंकज शर्मा भभीसा, विनोद अत्री, अंकित राणा वि. सभा उपाध्यक्ष शामली।
महीपाल शर्मा ,सुरेन्द्र सरोहा, सुभाषचन्द शर्मा, राहुल शर्मा, गय्यूर चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष शामली,प्रवेश मलिक, इन्तजार, प्रविन्द्र मलिक, प्रदुमन तोमर, रमेशचन्द्र , अकबर अन्सारी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक गयुर कुडाना, जिला सचिव जबरसिह पाल, जिला सचिव  सचिन गोयल, इजहारुल हक, महाबीर सैनी, सुरेश सैनी ऊन ब्लाक अध्यक्ष आदि मोजूद रहें।
मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश 
कौशाम्बी। कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई बेठक में बताया गया कि जांच के पश्चात 307 के सापेक्ष 300 कैटल शेड में कमी पायी गयी।जिस पर सांसद ने जांच कर कार्यवाही करने एवं मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कुल गठित समूह की संख्या, सक्रिय समूह की संख्या, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्य एवं उन्हें प्रशिक्षण आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्हांने कहा कि ग्राम पंचायतों में बनाये गये सामुदायिक शौचालयों को साफ-सुथरा रखा जाय, गन्दगी मिलने की शिकायत न आने पाये। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो.नि.वि को दुर्गा देवी इंटर कालेज की इमारत का निरीक्षण कर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण के तहत ऐसे सभी पात्र लोगो की सूची उपलब्ध करायी जाय जिनके पास भूमि नही है, ताकि उन्हें भूमि उपलब्ध कराकर आवास बनाने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के तहत प्राप्त सभी आवेदन पत्रां का शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगां को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि गत बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जिन ग्राम पंचायतों की जाचं हेतु अधिकारी नामित किये गये थे। उनमें से कुछ अधिकारियों द्वारा जांच आख्या उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिस पर सासंद ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्या को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
ससुर खदेरी नदी को सरवाइब किये जाने हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युंत से जनपद में विद्युत व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में ट्रासफार्मर, खम्भा, पावर हाउस, तार एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग शासन से कर लिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जनपद के सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों की विद्युत भूमिगत किये जाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने अविद्युतकृत मजरों को चिन्हित कर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में जहां भी बिजली के तार घरों के ऊपर हैं। उन्हें चिहिन्त कर शिफ्टिंग करने की कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि बिजली दुर्घटना के तहत आर्थिक सहायता से संबंधित सभी प्रकरणों की विस्तृत आख्या एक सप्ताह के अन्दर उन्हें उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि अगर 12 घण्टे से अधिक बिजली की तार टूटी होने की शिकायत आती है तो अधिशासी अभियंता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायें।
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को उपलब्ध करायी गयी धनराशि की जानकारी बीमा कर्मचारी से प्राप्त करते हुए निर्देश दिये है कि शासन को पत्र प्रेषित किया जाय कि बिना किसान की सहमति से उसका बीमा किस्त न काटा जाय। उन्होंने कहा कि जितने भी निर्माणाधीन प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन सभी को तत्काल हैण्डओवर करते हुए लोकार्पण कराया जाय। उन्होंने आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत किन-किन बीमारियां का इलाज किया जाता है। इसकी होर्डिग जनपद के सभी तहसीलों एंव विकास खण्डों में लगायी जाय, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो सके इस अवसर पर अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर विधायकगण लाल बहादुर एंव शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 
कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित

हरिओम उपाध्याय        
लखीमपुर खीरी। जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया का कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक विजय दुल, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत सभी अधिकारी कर्मचारियों ने निवर्तमान डीएम को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, बुके एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
निवर्तमान डीएम ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले उन लोगों के प्रति आभार जताया। जिन्होंने उनके साथ टीम भावना के साथ काम किया। उन्होंने अपने कार्यकाल की कुछ यादों को साझा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जिलें में कार्यो का संचालन किया। आगे कहा कि सभी उपलब्धियों का पूरा श्रेय उन अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है।
जिन्होंने मेरे नेतृत्व में मेहनत से अपना काम किया। विकास योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने में जिले के हर नागरिकों का जो सहयोग मिला, वो हमेशा याद रहेगा। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अफसरों के बेहतरीन कामकाज को गिनाया और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति से कोई काम असंभव नहीं है। अफसर आगे भी बेहतरीन काम करके अच्छा प्रदर्शन करें। सभी लोग मेहनत से आगे बढ़े, उनकी यही कामना है।
एसपी विजय दुल ने कहा कि निवर्तमान डीएम आदर्श व्यक्तित्व के धनी व कुशल प्रशासक है। मेरा परम सौभाग्य है कि सर के मार्गदर्शन में काम किया। इस दौरान उन्हें पूरा सहयोग मिला। उन्होंने संयम और सूझबूझ के साथ पूरी टीम भावना के साथ जिले को बेहतरीन नेतृत्व प्रदान किया। जिले में घटित तिकुनिया की समस्या पर जिस प्रकार से काबू पाया, पूरे वातावरण को सामान्य किया, वह काबिले तारीफ है। अपने कार्यों से उन्होंने सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। वह जिले के लिए मिसाल एवं प्रेरणा स्रोत है।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि डीएम से उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक दक्षताओं व विधाओं को सीखा है। वह मेहनती, कर्मठ, जुझारू प्रवृत्ति के अधिकारी है, उनके पास प्रशासनिक व सामाजिक अनुभवों का अपार भंडार है। उनका कार्यकाल सकारात्मक दृष्टिकोण व यादगार पारी के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने बाढ़ की समस्या से सूझबूझ, कठिन परिश्रम से फील्ड में बेहतर नेतृत्व से निपटा। उनके नेतृत्व में जिले की रैंकिंग में कई पायदान की छलांग लगाई। सीडीओ ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि जो दिशा निर्देश एवं लाइन आफ एक्शन उन्होंने दिया है उस पर काम करते रहेंगे।
एडीएम ने डीएम के कार्यकाल की ना केवल सराहना की बल्कि बताया कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। डीएम ने दक्षता कुशलता एवं प्रशासनिक सूझबूझ से बड़ी से बड़ी समस्याओं को अपने बेहतरीन नेतृत्व से परास्त किया। पूरा जिला उनके कार्यकाल को स्वर्णिम नेतृत्व के रूप में याद रखेगा। कार्यक्रम को सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर, डीसी मनरेगा, पीडी केके पांडेय, एसडीएम पलिया डॉ अमरेश कुमार मौर्य ने भी डीएम के बेहतरीन नेतृत्व एवं कार्यकाल को रेखांकित किया। कार्यक्रम में सभी एसडीएम, सभी खंड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रीन पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति

ग्रीन पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति

श्रीराम मौर्य          
धर्मशाला। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला कांगड़ा के सभी शहरों तथा कस्बों में ग्रीन पटाखों के ही भंडारन, बिक्री व इस्तेमाल की अनुमति होगी।
जिला मजिस्टेट कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 33 तथा 34 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए और बड़्रे पैमाने पर जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के हित में आदेश जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के सभी शहरों तथा कस्बों में केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति होगी। दीवाली व गुरूपर्व जैसे त्योहारों पर रात आठ बजे से रात 10 बजे के बीच, छटपूजा के दौरान प्रातः छः बजे से प्रातः आठ बजे तक, क्रिसमस व नववर्ष के दौरान रात 11.55 से रात 12.30 बजे के बीच ही पटाखों के प्रयोग की अनुमति रहेगी।
उपायुक्त ने बताया कि उपमंडल मजिस्टेªट कोविड-19 के बढ़ने की सम्भावना को देेखते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में सभी स्त्रोतों से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू करेंगे।
उन्होंने बताया कि पटाखों की खुदरा या थोक बिक्री के लिए सम्बन्धित उपमंडल मजिस्टेªट द्वारा पूर्व निर्धारित या निर्दिष्ट अस्थायी, खुले और सुरक्षित स्थानों में उनकी पूर्व अनुमति लेने के बाद ही सम्भव होगी।
उन्होंने बताया की बाजारों, सरकारी कार्यालयों, साइलेंस जोन और हेरिटेज भवनों के आस-पास पटाखे फोड़ने की सख्त मनाही है। उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पंचायत पटाखों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्टेट डॉ.निपुण जिंदल ने जिला कांगड़ा के समस्त उपमंडलाधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षकों एवं कार्यकारी दंड़ाधिकारियों को आदेशों की अनुपालना करने तथा निर्देशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश देते हुए उन्हें प्राधिकृत किया है।


सभापति अंकित ने निर्माण के लिए पूजन किया
दुष्यंत टीकम          
बिलासपुर। ग्राम पंचायत ढेका में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान और सभापति अंकित गौरहा ने निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। दोनों नेताओं ने ग्राम वासियों की उपस्थिति में ग्राम ढेंका स्थित प्रायमरी स्कूल मैदान को सुरक्षित रखने 4 लाख रुपए से बाउंड्री वाल बनाए जाने की बात कही। ग्रामीणों की उपस्थिति में दोनों नेताओं ने विधि विधान से पूजा पाठ किया। अंकित गौरहा ने कहा कि गांव के समग्र विकास के बिना विकास की परिभाषा अधूरी है। जिला पंचायत गांव के  विकास कार्य को लेकर कभी भी पीछे हटने वाला नहीं है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव गरीब और नौजवान के विकास को लेकर दृढ संकल्पित है। छात्रों,गरीबों समेत गांव की बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए कभी भी राशि की कमी नहीं होगी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान ने कहा कि गांव में भारत की आत्मा बसती है। गांव से ही प्रतिभावान बच्चों का उदय होता है। ग्राम ढेका स्थित प्रायमरी स्कूल की बाउन्ड्रीवाल का निर्माण में कुल 4 लाख रूपए खर्च होंगे। बाउन्ड्रीवाल बन जाने से ना केवल स्कूल सुरक्षित होगा। यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा भी होगी। खेलकूद की गतिविधियों में भी इजाफा होगा। उन्होने कहा जब भी गांव के विकास के लिए सहयोग की मांग की जाएगी। अंकित गौरहा समेत पूरा जिला पंचायत ग्रामीणों के साथ है। 

इस दौरान मस्तूरी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष दुबे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। दोनों नेताओं ने गांव के विकास को लेकर हरसंभव मदद की बात कही। जनपद पंचायत सदस्य नारद रजक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश मौर्य ने आभार जाहिर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश मौर्य, उपसरपंच मनीष घोरे,महमंद सरपंच अनिल निषाद, भुनेश धीरज,केसरी साहू,नरेंद्र सिंह,रेखा सिंह, अभिषेक साहू,राजेश साहु,नंद किशोर ठाकुर,रमेश बघेल,नंदू भोई,कपिल कश्यप,लाले कश्यप, मुकेश मिश्रा,ग्राम पंचायत सचिव प्रफुल्ल तिवारी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।

राजस्थान बॉर्डर तक स्टेट हाईवे मंजूर किया 

राणा ओबरॉय        चंडीगढ़। हरियाणा में एक स्टेट हाईवे को मंजूरी दी गई है। यह स्टेट हाईवे 185 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा। यह स्टेट हाईवे पंजाब बॉर्डर से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक बनेगा। 

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रतिया विधानसभा के गांव ब्राह्मणवाला पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर तक स्टेट हाईवे मंजूर किया है। यह स्टेट हाइवे फ‍तेहाबाद के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए राजस्थान बॉर्डर तक होगा। इस स्टेट हाईवे के निर्माण पर 185 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत आएगी। 

रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि स्टेट हाईवे बनने से यहां यातायात सुगम होगा और तीन राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिवीटी विकसित होगी। उन्होंने बताया कि गांव ब्राह्मणवाला के पंजाब बॉर्डर से राजस्थान बॉर्डर के 65 किलोमीटर के इस स्टेट हाईवे के निर्माण पर 185 करोड़ 48 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 

पत्नी को जलाकर मारा, 'उम्रकैद' सजा सुनाईं

पत्नी को जलाकर मारा, 'उम्रकैद' सजा सुनाईं

मनोज सिंह ठाकुर      

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की एक अदालत ने पत्नी को जलाकर मार डालने के आरोप में पति को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार गत 17 अक्टूबर 2017 को ग्राम सुजरमा निवासी रूबी रजक (22) ने जली हुई हालत में कैलारस में मजिस्ट्रेट सहित पुलिस को बयान दिया कि दहेज में मोटर सायकिल नहीं मिलने से नाराज उसके पति भी कम रजक ने उसे केरोसिन डालकर जलाया। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया गया था।

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश आरोपी को दोषी ठहराये जाने पर आजीवन कारावास से कल दण्डित किया। अदालत ने मृतका के ससुर व उसकी सास के खिलाफ साक्ष्य नहीं होने के कारण दोनों को दोष मुक्त कर दिया।

जांच टीम ने कर्मभूमि एक्सप्रेस पर छापा मारा

राणा ओबरॉय         अंबाला। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब संयुक्त जांच टीम ने कर्मभूमि एक्सप्रेस पर अचानक छापा मारा। टीम ने मानव तस्करी के जरिए पंजाब ले जाए जा रहे 17 बच्चे एक ट्रेन से जब्त किए। बाल मजदूरी के लिए इन बच्चों को बिहार व उत्तरप्रदेश से लाया जा रहा था। इनको ले जाने वाले आठ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब इन बच्चों के आधारकार्ड व दूसरे दस्तावेजों के जरिए उनकी उम्र का पता लगाया जा रहा है। अभी बाल कल्याण परिषद की ओर से इन सभी बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर जांच की जाएगी। पूरी जांच के बाद ही इन बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वीरवार को बचपन बचाओ आंदोलन के पदाधिकारियों को सिक्किम से अमृतसर के लिए निकली कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में बड़े स्तर पर बाल मजदूरी के लिए बच्चों की तस्करी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे मामले से रेलवे अधिकारियों के साथ एसएचओ जीआरपी, प्रभारी आरपीएफ, हेल्पलाइन व मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाली संस्था के पदाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया। कार्रवाई के लिए एक संयुक्त जांच टीम भी बनाई गई। तब छावनी रेलवे स्टेशन पर आने वाली इस ट्रेन में सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। ट्रेन के स्टेशन पर आने से पहले ही जीआरपी व आरपीएफ के साथ दूसरी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया। अचानक प्लेटफोर्म नंबर 6 पर बढ़ी हलचल से दूसरे यात्री भी घबरा गए। ट्रेन के स्टेशन पर आते ही इसके हर डिब्बे को खंगाला गया। तब जांच टीम को ट्रेन से एक के बाद एक 17 बच्चे मिले। शुरूआती जांच के बाद यह पता चला कि इन बच्चों को बाल मजदूरी के लिए पंजाब के लुधियाना, जालंधर व अमृतसर समेत कई जिलों में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इन्हें साथ ले जा रहे आठ लोगों को भी हिरासत में लिया है।

ट्रेन से जब्त किए गए सभी बच्चों की असल उम्र का पता लगाने के लिए अब पुलिस इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। आधारकार्ड के साथ इन बच्चों के शक्षिा व दूसरे दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इनके परिजनों से भी बच्चों को लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में सभी बच्चों की उम्र 13 साल या फिर उससे कम है। हालांकि अभी पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर यह बात सामने आई है कि लगभग सभी बच्चे 15 साल से कम उम्र के हैं। इन बच्चों को पंजाब लेकर जाने वाले लोगों से भी गहन पूछताछ चल रही है। पूरी कार्रवाई के बाद ही इनके खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

चाइल्ड लाइन टीम को-ओडिनेटर राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें हेडक्वाटर से सूचना मिली थी कि कुछ बच्चे बिहार की ट्रेन से पंजाब ले जाए जा रहे हैं। जिसमें टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए ट्रेन में रेड की और रेड के दौरान 17  नाबालिग मिले थे। इनके साथ 2 व्यक्ति भी मिले है जिनके साथ बच्चे हैं। फिलहाल डीडीआर काट दी गई है और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। उधर, जीआरपी थाना इंचार्ज विलायती राम ने बताया कि अन्य विभागों के साथ गाड़ी के अंबाला पहुंचने पर उसमें छापेमारी की गई थी। रेलवे स्टेशन पर कर्मभूमि में नाबालिगों के मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी करीब पांच बार ट्रेन में छापेमारी की गई है और कई बार नाबालिग भी मिले है। हर बार की तरह परिजनों से संपर्क कर दोबारा उन्हें सौंप दिया जाता है। रेलवे सुरक्षा एजेंसियां इसको रोक नहीं पा रही है। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से संयुक्त जांच टीम अभी तक दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को जब्त कर चुकी है। इससे पहले भी जांच टीम की ओर से दो ट्रेनों में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया था। सूचना के बाद हुई इस कार्रवाई के दौरान कई बच्चे जब्त किए गए थे। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में बिहार व उत्तरप्रदेश से बच्चों को तस्करी के जरिए पंजाब ले जाया जाता है। इसके बाद वहां उनसे बाल मजदूरी करवाई जाती है। चोरीछुपे लंबे समय से यह कारोबार चल रहा है।

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...